Pradhan Mantri

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना- मध्य प्रदेश
फसल की सुरक्षा - हर पाल आप के साथ

योजना सम्बंधित जानकारी

  • योजना अवलोकन
  • योजना की विशेषताएं
  • सामान्य प्रश्न
  • दावा प्रक्रिया
  • संपर्क करें
  • चित्र प्रदर्शनी
  • विवरणिका

पीएमएफबीवाई योजना सूखा, बाढ़, लम्बी सूखा अवधि, भूस्खलन, चक्रवात, तूफान, कीट और बीमारियों जैसे कई बाहरी जोखिमों से उत्पन्न होने वाली फसल पैदावार में किसी भी नुकसान के खिलाफ किसानों को बीमा आच्छादन प्रदान करती है। उपज में नुकसान का निर्धारण करने के उद्देश्य से, राज्य सरकार इस योजना के लिए अधिसूचित क्षेत्रों में अधिसूचित फसलों पर फसल कटाई प्रयोग (सीसीई) की प्रक्रिया का संचालन करेगी।यदि सीसीई के आधार पर उपज के आंकड़ों में कमी होती है, तो किसानो को दावो का भुगतान किया जायेगा |

यह योजना फसल चक्र के सभी चरणों के लिए बीमा आच्छादन प्रदान करती है जिसमें बुवाई के पूर्व से फसल कटाई तक और फसल कटाई के बाद के जोखिम शामिल है। पीएमएफबीवाई योजना के तहत सभी उत्पादों को कृषि विभाग, मध्यप्रदेश सरकार द्वारा अनुमोदित किया गया है। अशोकनगर, छतरपुर, दमोह, दतिया, गुना, ग्वालियर, पन्ना, सागर, शिवपुरी, टीकमगढ़ जिलों के किसान अपनी संबंधित बैंकों, जनसेवा केंद्रों (सीएससी) या एचडीएफसी एर्गो के अधिकृत एजेंटों से संपर्क करके ऊपर सूची बद्ध फसलों के लिए पीएमएफबीवाई योजना के तहत बीमा आच्छादन प्राप्त कर सकते हैं। किसानों के लिए बीमा आच्छादन प्राप्त करने के लिए वैधता अवधिका विवरण कृषि विभाग की वेबसाइट पर उबलब्ध होगा।

फसल के चरण और फसल नुकसान के लिए होने वाले जोखिमों को इस योजना के तहत आच्छादित किया जाता है |

अ) बाधित / निष्फल बुवाई : कम वर्षा या प्रतिकूल मौसमी स्थितियों के कारण बीमाकृत क्षेत्र में बुवाई नहीं होने की स्थिति में |

ब ) खड़ी फसल ( बुवाई से फसल कटाई ): गैर-रोक थाम वाले जोखिमों के कारण उपज हानि को आच्छादित करने के लिए व्यापक जोखिम बीमा प्रदान किया जाता है , जैसे: सूखा अवधि, बाढ़, जलभराव, कीट और रोग, भूस्खलन, प्राकृतिक आग और बिजली का गिरना, तूफ़ान, ओलावृष्टि, चक्रवात, बवंडर, आंधी, और समुद्री तूफ़ान |

स) फसल कटाई उपरांत नुकसान: आच्छादन, फसलों के लिए कटाई से केवल दो सप्ताह तक उपलब्ध है, जो चक्रवात, चक्रवाती बारिश और असामयिक बारिश के विशिष्ट खतरों के खिलाफ कटाई के उपरांत सूखने के लिए खेत में फैला कर छोड़ी गयी हो, की स्थिति ही मान्य है |

द ) स्थानीय आपदाएं : अधिसूचित क्षेत्र के आंशिक कृषि भूमि क्षेत्र में ओलावृष्टि, भूस्खलन, एवं जलभराव के द्वारा पृथक रूप से होने वाली हानि / क्षति |

इस योजना को प्रभावी ढंग से कार्यान्वित करने और किसान तक पहुंचने के लिए निम्नलिखित पहलों के माध्यम से हमारी कंपनी द्वारा व्यापक विपणन प्रयास आयोजित किए गए:

प्रस्ताव पत्र डाउनलोड करें

  • प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना क्या है?
    प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना अनिश्चितता और प्रतिकूल मौसम की अनियमितताओं के परिणामस्वरुप क्षेत्र में होने वाले नुकसान के लिए किसानों को सुरक्षा प्रदान करती है।
  • किस कारण से फसल प्रभावित होती है और जोखिम शामिल होते हैं?
    प्राकृतिक आपदा, कीट के हमले और मौसम की अनियंत्रित अतिरिक्त या घाटे की वर्षा, अतिरिक्त या घाटे का तापमान, नमी, तुषार, हवा की गति इत्यादि।
  • दावा का आकलन कैसे किया जाता है?
    यदि बीमाकृत अवधि में बीमा इकाई के लिए बीमाकृत फसलों के प्रति हेक्टेयर वास्तविक उपज (सीसीई की अपेक्षित संख्या के आधार पर की गई गणना) निर्दिष्ट थ्रेसहोल्ड उपज से कम हो जाती है तो उस परिभाषित क्षेत्र और फसल में सभी बीमाकृत किसान को उपज में कमी का सामना करना पड़ता है।

यह योजना संबधित राज्य / केंद्र शासित राज्य क्षेत्र के फसल बीमा पर राज्य स्तरीय समन्वय समितियों में किये गए निर्णय के अनुसार चयनित परिभाषित क्षेत्रों में " क्षेत्र दृष्टिकोण " के सिद्धांत पर संचालित होती है जिसे बीमा इकाई (आईयु), आधार फसल और परिभाषित क्षेत्र कहा जाता है। इन इकाइयों को प्रमुख फसलों के लिए ग्राम / ग्राम पंचायत या किसी अन्य समकक्ष इकाई पर लागु बीमा इकाई के रूप में अधिसूचित किया जाता है। अन्य सभी फसलों के लिए यह ग्राम / ग्राम पंचायत के स्तर से ऊपर आकार की इकाई हो सकती है।

मुख्य दावों का भुगतान क्षेत्र के दृष्टिकोण के आधार पर निम्नलिखित के अधीन किया जाएगा:
  • राज्य को अधिसूचित बीमा इकाई क्षेत्र के स्तर पर फसल कटाई प्रयोग (सीसीई) की आवश्यक संख्या आयोजित करना है।
  • सीसीई आधारित उपज के आंकड़े बीमा कंपनी को संबधित समय सीमा के भीतर संबधित अधिसूचित बीमा इकाई क्षेत्र के दावों की गणना करने के लिए जमा किया जायेगा।

दावा फॉर्म डाउनलोड करें

राज्य स्तरीय जिला समन्वयक:

राज्यअधिसूचित जिलासंपर्क व्यक्तिसंपर्क का पतासंपर्क नंबर
मध्यप्रदेशअशोक नगरसचिन कुशवाहाग्राउंडफ्लोर बिलाला मिलरोड, रेलवे स्टेशन, नियर सुनील स्टोर, अशोकनगर, म. प्र.- 4733319893230872
मध्यप्रदेशछतरपुरदिलीप सेनद्वितीय तल, सर्किट हाउसतिराहा, जवाहर रोड, आईसीआईसीआईबैंक के सामने, छतरपुर, म. प्र. - 471001 8828002460
मध्यप्रदेशदमोहअमित सिंहसन्मति पैलेस, शॉप नं-2, स्टेशन रोड, मनगंज वार्ड नं-3, दमोह, म.प्र. - 4706619926979306
मध्यप्रदेशदतियामनीष परमारशॉप नं-12, हाउसिंग बोर्ड काम्प्लेक्स, झॉंसी रोड, दतिया, म. प्र. – 4756618720012011
मध्यप्रदेशगुनाकुमार शाश्वतगुरुकृपा काम्प्लेक्स, आगरा बॉम्बे रोड, तसंहटावर, नियर बड़ापल, गुना, म. प्र. – 4730019826900549
मध्यप्रदेशग्वालियरसुनील सिहारेबी 1/18, ब्लूलोटस कॉलोनी, न्यू कलक्ट्रेट के पीछे, न्यू सिटी सेण्टर, ग्वालियर, म. प्र. – 4740029926202828
मध्यप्रदेशइंदौरप्रकाश श्रीवास्तवडी एम टावर, फ्लैटनं. 205-206, द्वितीय तल, न्यू पलासिआ रोड, इंदौर, म. प्र. – 452001741122336
मध्यप्रदेशपन्नाविकास कुशवाहातृतीय तल, गुप्ता जी बिल्डिंग, एम पी इलेक्ट्रिक बोर्ड के सामने, रेस्ट हाउस, पुराना आर टी ओ ऑफिस, सतनारोड, पन्ना, म. प्र. – 4880017355578324
मध्यप्रदेशसागरराजेश जायसवालद्वितीय तल, श्रेया मेडिकल के ऊपर, बैंक ऑफ़ बड़ौदा के पास, झॉंसी रोड, मकरोनिया, सागर, म. प्र. – 4700049755491944
मध्यप्रदेशशिवपुरीसुशील तिवारीग्वालियर बाईपास, सोन चिरैया होटल के सामने, गौरीटॉवर, शिवपुरी, म. प्र - 475501 8795680777
मध्यप्रदेशटीकमगढ़विनय यादवशॉप नं.-3, बिदुआ मार्किट, निधि गारमेंट्स, पुष्पा स्कूल के सामने, झॉंसीरोड, टीकमगढ़, म. प्र. – 4720018795684777

उच्चस्तरीय:

प्रबंधकभोपालचिन्मय उपासनीद्वितीय तल, वी एन वी प्लाजा, बिल्डिंगनं. 6, एमपीनगर, जोननं. 2, भोपाल- 462 0019993925165
प्रबंधकभोपालसचिन पाटीदारद्वितीयतल, वीएनवीप्लाजा, बिल्डिंगनं. 6, एमपीनगर, जोननं. 2, भोपाल- 462 0019200000455
क्षेत्रीयप्रबंधकभोपालउमेश सोनीद्वितीयतल, वीएनवीप्लाजा, बिल्डिंगनं. 6, एमपीनगर, जोननं. 2, भोपाल- 462 0019893473192

विपणन विज्ञापन

  • +
  • +
  • +
  • +

प्रेस विज्ञप्ति

  • +
  • +
  • +
  • +
  • +

योजना एवं अधिसूचित फसलों के प्रीमियम विवरण के बारे में अधिक जानकारी के लिए ग्राहक सूचना पत्र देखें :

राज्य स्तरीय जिला समन्वयक

राज्यअधिसूचित जिलासंपर्क व्यक्तिसंपर्क का पतासंपर्क नंबर
मध्यप्रदेशअशोक नगरसचिन कुशवाहाग्राउंडफ्लोर बिलाला मिलरोड, रेलवे स्टेशन, नियर सुनील स्टोर, अशोकनगर, म. प्र.- 4733319893230872
मध्यप्रदेशछतरपुरदिलीप सेनद्वितीय तल, सर्किट हाउसतिराहा, जवाहर रोड, आईसीआईसीआईबैंक के सामने, छतरपुर, म. प्र. - 471001 8828002460
मध्यप्रदेशदमोहअमित सिंहसन्मति पैलेस, शॉप नं-2, स्टेशन रोड, मनगंज वार्ड नं-3, दमोह, म.प्र. - 4706619926979306
मध्यप्रदेशदतियामनीष परमारशॉप नं-12, हाउसिंग बोर्ड काम्प्लेक्स, झॉंसी रोड, दतिया, म. प्र. – 4756618720012011
मध्यप्रदेशगुनाकुमार शाश्वतगुरुकृपा काम्प्लेक्स, आगरा बॉम्बे रोड, तसंहटावर, नियर बड़ापल, गुना, म. प्र. – 4730019826900549
मध्यप्रदेशग्वालियरसुनील सिहारेबी 1/18, ब्लूलोटस कॉलोनी, न्यू कलक्ट्रेट के पीछे, न्यू सिटी सेण्टर, ग्वालियर, म. प्र. – 4740029926202828
मध्यप्रदेशइंदौरप्रकाश श्रीवास्तवडी एम टावर, फ्लैटनं. 205-206, द्वितीय तल, न्यू पलासिआ रोड, इंदौर, म. प्र. – 452001741122336
मध्यप्रदेशपन्नाविकास कुशवाहातृतीय तल, गुप्ता जी बिल्डिंग, एम पी इलेक्ट्रिक बोर्ड के सामने, रेस्ट हाउस, पुराना आर टी ओ ऑफिस, सतनारोड, पन्ना, म. प्र. – 4880017355578324
मध्यप्रदेशसागरराजेश जायसवालद्वितीय तल, श्रेया मेडिकल के ऊपर, बैंक ऑफ़ बड़ौदा के पास, झॉंसी रोड, मकरोनिया, सागर, म. प्र. – 4700049755491944
मध्यप्रदेशशिवपुरीसुशील तिवारीग्वालियर बाईपास, सोन चिरैया होटल के सामने, गौरीटॉवर, शिवपुरी, म. प्र - 475501 8795680777
मध्यप्रदेशटीकमगढ़विनय यादवशॉप नं.-3, बिदुआ मार्किट, निधि गारमेंट्स, पुष्पा स्कूल के सामने, झॉंसीरोड, टीकमगढ़, म. प्र. – 4720018795684777

उच्चस्तरीय:

प्रबंधकभोपालचिन्मय उपासनीद्वितीय तल, वी एन वी प्लाजा, बिल्डिंगनं. 6, एमपीनगर, जोननं. 2, भोपाल- 462 0019993925165
प्रबंधकभोपालसचिन पाटीदारद्वितीयतल, वीएनवीप्लाजा, बिल्डिंगनं. 6, एमपीनगर, जोननं. 2, भोपाल- 462 0019200000455
क्षेत्रीयप्रबंधकभोपालउमेश सोनीद्वितीयतल, वीएनवीप्लाजा, बिल्डिंगनं. 6, एमपीनगर, जोननं. 2, भोपाल- 462 0019893473192

दावों की प्रक्रिया के बारे में अधिक जानकारी के लिए:

किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए हमारे समर्पित कॉल सेंटर नंबर @ 1800 266 0700 अथवा ऊपर दिए गए राज्य स्तरीय जिला समन्वयक से संपर्क करें।

Videos

x
Awards & Recognition
x
x