कार इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदें
मोटर इंश्योरेंस
100% क्लेम सेटलमेंट अनुपात^

100% क्लेम

सेटलमेंट रेशियो^
8000+ कैशलेस गैराज

8000+ कैशलेस

गैरेजˇ
ओवरनाइट कार व्हीकल सर्विसेज़¯

ओवर नाइट

व्हीकल रिपेयर
4.4 कस्टमर रेटिंग्स ^

4.4

कस्टमर रेटिंग्स
-
होम / मोटर इंश्योरेंस / कार इंश्योरेंस
आपके कार इंश्योरेंस के लिए तुरंत कोटेशन

मैं एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस को 10pm से पहले मुझसे संपर्क करने के लिए अधिकृत करता/करती हूं. मैं समझता/समझती हूं कि यह सहमति मेरे NDNC रजिस्ट्रेशन को ओवरराइड करेगी.

कॉल आइकॉन
सहायता चाहिए? हमारे एक्सपर्ट से 022-62426242 पर बात करें

कार इंश्योरेंस

कार इंश्योरेंस

कार इंश्योरेंस अप्रत्याशित घटनाओं के कारण वाहन को होने वाले नुकसान पर आने वाले आपके खर्चों को सुरक्षित करता है. ये प्राकृतिक आपदाएं या मानव निर्मित आपदाएं हो सकती हैं. चोरी, सेंधमारी, तोड़फोड़, आतंकवाद, आग, भूकंप, बाढ़ आदि जैसी अप्रत्याशित परिस्थितियां आपकी कार को भारी नुकसान पहुंचा सकती हैं, जिससे आपकी जेब पर बोझ पड़ सकता है. हालांकि, अगर आपके पास एक ऐक्टिव कार इंश्योरेंस पॉलिसी है, तो आप उपरोक्त परिस्थितियों के कारण मरम्मत पर लगने वाले भारी-भरकम खर्च से बच सकते हैं. इसके अलावा, भारत में सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या के साथ, कार इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदना और अपने वाहन को आवश्यक सुरक्षा देना समझदारी है. हम साल के अंत तक पहुंच रहे हैं, इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि कार इंश्योरेंस ऑनलाइन खरीदें और साल 2025 की शुरुआत सुरक्षित ड्राइव के साथ करें. इसके अलावा, अपनी कार इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ संबंधित राइडर चुनना न भूलें.

अपनी आवश्यकताओं के अनुसार, आप हमारे स्टैंडअलोन ओन-डैमेज कवर या थर्ड पार्टी इंश्योरेंस कवर का विकल्प चुन सकते हैं, जो मोटर वाहन अधिनियम 1988 के तहत अनिवार्य है. लेकिन, कॉम्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस का विकल्प चुनने की सलाह दी जाती है, जो वाहन की पूरी सुरक्षा प्रदान करता है, खुद के नुकसान और थर्ड-पार्टी लायबिलिटी को भी कवर करता है. आप इंजन गियरबॉक्स प्रोटेक्शन, नो क्लेम बोनस, ज़ीरो डेप्रिसिएशन आदि जैसे ऐड-ऑन राइडर चुनकर, अपने कार इंश्योरेंस की कवरेज को और बढ़ा सकते हैं. इसलिए, किफायती प्रीमियम पर एचडीएफसी एर्गो का सर्वश्रेष्ठ कार इंश्योरेंस खरीदें और 8000+ कैशलेस गैरेज के नेटवर्क का एक्सेस पाएं.

क्या आप जानते हैं
As per the data by the Union Ministry of Road Transport and Highways, over 15.3 lakh fatalities were recorded in road crashes over the past decade (2014-2023)

एचडीएफसी एर्गो के EV ऐड-ऑन्स के साथ अब भविष्य होगा EV स्मार्ट

कार इंश्योरेंस के लिए इलेक्ट्रिक वाहन ऐड-ऑन

एचडीएफसी एर्गो की तरफ से इलेक्ट्रिक वाहन (EV) के मालिकों के लिए अच्छी खबर है! हम अपने इलेक्ट्रिक कार इंश्योरेंस के साथ नए ऐड-ऑन कवर शुरू कर रहे हैं, जो विशेष रूप से EVs के लिए बनाए गए हैं. इन ऐड-ऑन में आपके बैटरी चार्जर और एक्सेसरीज़ के लिए सुरक्षा, आपके इलेक्ट्रिक मोटर के लिए कवरेज और बैटरी चार्जर के लिए यूनीक ज़ीरो डेप्रिसिएशन क्लेम शामिल हैं. अपनी इलेक्ट्रिक कार इंश्योरेंस पॉलिसी में इन कवर को जोड़कर, बाढ़ या आग जैसी अप्रत्याशित घटनाओं के कारण होने वाले संभावित बैटरी के नुकसान से अपनी EV को सुरक्षित किया जा सकता है. आपकी EV के मुख्य पार्टस के रूप में, अपनी बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर की सुरक्षा करना एक स्मार्ट उपाय है. इन तीन ऐड-ऑन को आपके कॉम्प्रिहेंसिव या स्टैंडअलोन ओन डैमेज कवर में आसानी से जोड़ा जा सकता है. बैटरी चार्जर एक्सेसरीज़ ऐड-ऑन आग और भूकंप या बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं के कारण होने वाले नुकसान से सुरक्षा प्रदान करता है. इलेक्ट्रिक मोटर कवर आपके EV के मोटर और इसके पार्ट्स को होने वाले किसी भी नुकसान के लिए कवरेज सुनिश्चित करता है. बैटरी चार्जर के लिए ज़ीरो डेप्रिसिएशन क्लेम के साथ, आपको डिटैचेबल बैटरी, चार्जर और एक्सेसरीज़ सहित बैटरी को बदलते समय किसी भी डेप्रिसिएशन के लिए क्षतिपूर्ति दी जाएगी. अपनी इलेक्ट्रिक कार इंश्योरेंस पॉलिसी को कस्टमाइज़ करने से न चूकें – इन ऐड-ऑन कवर का विकल्प चुनें और मन की शांति के साथ ड्राइव करें.

क्या आप जानते हैं
बैटरी को इलेक्ट्रिक वाहन का दिल कहा जाता है, जिसकी हमेशा सुरक्षा की जानी चाहिए!
संपूर्ण सुरक्षा के लिए EV ऐड-ऑन के साथ कार इंश्योरेंस खरीदें.

कार इंश्योरेंस प्लान्स के प्रकार

  • सिंगल कॉम्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस

    कॉम्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस

  • थर्ड पार्टी कार इंश्योरेंस

    थर्ड पार्टी कार इंश्योरेंस

  • नया स्टैंडअलोन ओन डैमेज कवर

    स्टैंडअलोन ओन डैमेज कवर

  • स्टैंड न्यू कार इंश्योरेंस

    ब्रांड न्यू कार के लिए कवर

सिंगल कॉम्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस
कॉम्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस

कॉम्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस पॉलिसी आपके वाहन को ओन डैमेज और थर्ड पार्टी लायबिलिटी से पूरी तरह से कवरेज प्रदान करती है, जिसमें थर्ड पार्टी प्रॉपर्टी/व्यक्ति को डैमेज, व्यक्ति के साथ मृत्यु और स्थायी विकलांगता की घटना शामिल है. अगर आप कार इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आप कॉम्प्रिहेंसिव कवर चुन सकते हैं, क्योंकि यह आपके वाहन को अप्रत्याशित घटनाओं से सुरक्षित रखता है. इसमें चोरी, टूट-फूट, दंगे और बाढ़, भूकंप आदि जैसी प्राकृतिक आपदाएं शामिल हैं. आप एक वर्ष या तीन वर्षों के लिए कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस पॉलिसी ले सकते हैं.

X
सभी प्रकार की सुरक्षा चाहने वाले कार प्रेमियों के लिए उपयुक्त यह प्लान निम्न को कवर करता है:
दुर्घटनाएं

दुर्घटना

पर्सनल एक्सीडेंट कवर

प्राकृतिक आपदा

थर्ड पार्टी लायबिलिटी

ऐड-ऑन का विकल्प

चोरी

चोरी

और अधिक जानें

कार इंश्योरेंस कवरेज

आपकी कार इंश्योरेंस पॉलिसी का कवरेज आपके द्वारा चुनी गई पॉलिसी के प्रकार पर निर्भर करता है.

थर्ड पार्टी कार इंश्योरेंस प्लान आपकी कार से होने वाली दुर्घटनाओं के कारण उत्पन्न होने वाली, निम्नलिखित प्रकार की फाइनेंशियल लायबिलिटी को कवर करते हैं–

शारीरिक चोट

शारीरिक चोट

क्या कार ड्राइव करते समय दुर्घटनावश किसी थर्ड-पार्टी व्यक्ति को चोट लग गई? चिंता न करें; हम मेडिकल खर्चों को कवर करते हैं
किसी व्यक्ति की मृत्यु

किसी व्यक्ति की मृत्यु

अगर आपकी कार से होने वाली दुर्घटना के कारण किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है, तो हम फाइनेंशियल नुकसान को कवर करते हैं.
प्रॉपर्टी को नुकसान

प्रॉपर्टी को नुकसान

आपकी कार के कारण थर्ड पार्टी की प्रॉपर्टी को हुए नुकसान को इस प्लान के तहत कवर किया जाता है.

आपके वाहन को थर्ड पार्टी लायबिलिटी के लिए कवर करने के अलावा, कॉम्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस पॉलिसी निम्नलिखित के लिए कवरेज प्रदान करती है -

एक्सीडेंटल कवर

दुर्घटनाएं

क्या दुर्घटना में आपकी कार क्षतिग्रस्त हो गई? चिंता न करें; हमारे कार इंश्योरेंस प्लान के तहत ये नुकसान कवर किए जाएंगे.
आग और विस्फोट

आग और विस्फोट

अगर आपकी कार में आग लग जाती है या विस्फोट होता है, तो इसके कारण होने वाले नुकसान हमारे द्वारा कवर किए जाएंगे.
चोरी

चोरी

कार की चोरी या नुकसान की चिंता क्यों करना जब हम आपको उससे सुरक्षित करने के लिए यहां हैं. अगर आपकी कार चोरी हो जाती है, तो फाइनेंशियल नुकसान के लिए क्षतिपूर्ति पाएं.
प्राकृतिक आपदा

प्राकृतिक/मानव जनित आपदाएं

कॉम्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस पॉलिसी प्राकृतिक आपदाओं और दंगों और हड़तालों जैसे मानव-निर्मित जोखिमों से होने वाले नुकसान को कवर करेगी.
ट्रांजिट में हुए नुकसान

ट्रांजिट में हुए नुकसान

मान लें कि यात्रा के दौरान आपकी कार क्षतिग्रस्त हो जाती है. हमारी कॉम्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस पॉलिसी उस नुकसान को कवर करेगी.
पर्सनल एक्सीडेंट कवर

पर्सनल एक्सीडेंट कवर

अगर आपको इंश्योर्ड कार दुर्घटना के समय चोट लगती है, तो आपकी कार इंश्योरेंस पॉलिसी इसके लिए कवरेज प्रदान करेगी.

तुलना करें और चुनें सर्वश्रेष्ठ कार इंश्योरेंस पॉलिसी

सितारा  80% कस्टमर
इसे चुनते हैं
यह
कार इंश्योरेंस के तहत कवर करता है
कॉम्प्रिहेंसिव
कवर
थर्ड पार्टी
लायबिलिटी ओनली कवर
प्राकृतिक आपदाओं के कारण होने वाले नुकसान - भूकंप, चक्रवात, बाढ़ आदि.शामिलशामिल नहीं
आग, चोरी, विध्वंस जैसी घटनाओं के कारण नुकसान.शामिलशामिल नहीं
ऐड-ऑन का विकल्प – ज़ीरो डेप्रिसिएशन, NCB प्रोटेक्ट आदि.शामिल शामिल नहीं
कार मूल्य का कस्टमाइज़ेशनशामिलशामिल नहीं
₹ 15 लाख का पर्सनल एक्सीडेंट कवर~*शामिलशामिल
थर्ड पार्टी वाहन/प्रॉपर्टी को नुकसानशामिल शामिल
थर्ड पार्टी व्यक्ति को चोटशामिलशामिल
अगर मान्य थर्ड पार्टी कार इंश्योरेंस पॉलिसी होती है, तो कोई भारी जुर्माना नहीं लगाया जाता हैशामिलशामिल

 

अभी खरीदें
क्या आप जानते हैं
अपने वाइपर को कुछ पुराने सॉक्स से कवर करके अपने विंडशील्ड को फ्रीज होने से बचाएं.

एचडीएफसी एर्गो कार इंश्योरेंस ऐड-ऑन

कवरेज जितना कॉम्प्रिहेंसिव होगा, आपको क्लेम उतना ही ज़्यादा मिलेगा. इसके लिए, एचडीएफसी एर्गो अपने कॉम्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस प्लान के साथ चुनिंदा ऐड-ऑन प्रदान करता है. एक नजर डालें –

अपना कवरेज बढ़ाएं
कार इंश्योरेंस में ज़ीरो डेप्रिसिएशन कवर

जब आप कार का उपयोग करते हैं, तो पार्ट्स में सामान्य टूट-फूट होती है और वैल्यू में डेप्रिसिएशन होता है. क्योंकि इंश्योरेंस क्लेम में डेप्रिसिएशन को कवर नहीं किया जाता है, इसलिए इससे संबंधित खर्च आपको अपनी जेब से करने पड़ते हैं. ज़ीरो डेप्रिसिएशन कवर के साथ, आपको मरम्मत या रिप्लेस किए गए पार्ट्स की पूरी वैल्यू मिलती है.

कार इंश्योरेंस में नो क्लेम बोनस

क्लेम करने के बाद अपने NCB छूट के बारे में चिंतित हैं? चिंता न करें; यह ऐड-ऑन कवर सुरक्षित रखता है आपके नो क्लेम बोनस अब तक अर्जित किया गया. इसके अलावा, यह कमाए NCB को अगले स्लैब में भी ले जाता है.

कार इंश्योरेंस में एमरजेंसी असिस्टेंस कवर

हमारी कार इंश्योरेंस पॉलिसी आपके वाहन की किसी भी मैकेनिकल ब्रेकडाउन समस्या से निपटने के लिए चौबीस घंटे सहायता प्रदान करती है.

कार इंश्योरेंस में कॉस्ट ऑफ कंज्यूमेबल्स कवर

कंज्यूमेबल्स की लागत

कार इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत यह ऐड-ऑन कवर लुब्रिकेंट, इंजन ऑयल, ब्रेक ऑयल आदि जैसी कंज्यूमेबल आइटम के लिए कवरेज प्रदान करता है.

कार इंश्योरेंस में टायर सिक्योर कवर

टायर सिक्योर कवर

टायर सिक्योर कवर के साथ, आपको इंश्योर्ड वाहन के टायरों व ट्यूब्स को बदलने से संबंधित खर्चों के लिए कवरेज मिलती है. दुर्घटना के दौरान अगर इंश्योर्ड वाहन टायर फटते हैं, बल्ज होते हैं, पंक्चर या कट होते हैं, तो यह कवरेज प्रदान की जाती है.

EMI प्रोटेक्टर

EMI प्रोटेक्टर

EMI प्रोटेक्टर के साथ, इंश्योरेंस कंपनी इंश्योर्ड व्यक्ति को पॉलिसी के अनुसार समान मासिक किश्तों (EMI) का भुगतान करेगी. अगर इंश्योर्ड व्यक्ति की कार को एक्सीडेंट के कारण रिपेयर के लिए 30 दिनों से अधिक समय तक गैरेज में रखा जाता है, तो इंश्योरेंस प्रदाता, वाहन की EMI का भी भुगतान करेगा.

कार इंश्योरेंस ऐड-ऑन कवरेज
कार इंश्योरेंस में रिटर्न टू इनवॉइस कवर

क्या आपको अपनी कार से बहुत प्यार है? अपनी कार इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ इस ऐड-ऑन कवर को खरीदें और अपने वाहन की चोरी या कुल नुकसान के मामले में अपनी इनवॉइस वैल्यू प्राप्त करें.

कार इंश्योरेंस में इंजन एंड गियरबॉक्स प्रोटेक्टर कवर

इंजन आपकी कार का दिल है, और इसलिए इसकी सुरक्षा सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है. यह कवर आपको अपनी कार के इंजन में आई खराबी के कारण हुए फाइनेंशियल नुकसान से बचाता है.

कार इंश्योरेंस में डाउनटाइम प्रोटेक्शन कवर

कार गैरेज में है? यह कवर आपकी कार की मरम्मत के दौरान आपके द्वारा अपनी दैनिक यात्रा के लिए कैब पर किए गए खर्च को वहन करने में मदद करेगा.

निजी सामान का नुकसान - भारत का सर्वश्रेष्ठ कार इंश्योरेंस

पर्सनल सामान का नुकसान

यह ऐड-ऑन आपके सामान के नुकसान, जैसे कपड़े, लैपटॉप, मोबाइल और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट आदि को कवर करता है.

पे एज़ यू ड्राइव कवर

पे एज़ यू ड्राइव कवर

पे एज यू ड्राइव ऐड-ऑन कवर के साथ, आप पॉलिसी वर्ष के अंत में ओन-डैमेज प्रीमियम पर लाभ प्राप्त कर सकते हैं. इस कवर के तहत, अगर आप 10,000km से कम ड्राइव करते हैं, तो आप पॉलिसी अवधि के अंत में बेसिक ओन-डैमेज प्रीमियम के 25% तक लाभ क्लेम कर सकते हैं.

EMI प्रोटेक्टर प्लस

EMI प्रोटेक्टर प्लस

इस कवर के साथ, अगर वाहन के रिपेयर में 6 से 15 दिन लगते हैं, तो इंश्योरेंस प्रदाता 1st EMI के 50% का भुगतान कर सकता है. अगर यह अवधि 15 दिनों से ज़्यादा होती है, तो इंश्योरेंस प्रदाता 1st EMI के बाकी के 50% या पूरी EMI का भुगतान करेगा. इसके अलावा, अगर वाहन को गैरेज में क्रमशः 30 दिनों और 60 दिनों से अधिक समय तक रखा जाता है, तो इंश्योरेंस प्रदाता 2nd और 3rd EMI का भी भुगतान करेगा.

पे एज़ यू ड्राइव ऐड-ऑन कवर

पे एज़ यू ड्राइव ऐड-ऑन कवर

अगर आप अपनी कार को कम चलाते हैं या कम इस्तेमाल करते हैं, तो भारी कार इंश्योरेंस प्रीमियम का भुगतान करना आपके लिए बोझ हो सकता है. इसे आपके लिए आसान बनाने और अधिक लाभ प्रदान करने के लिए, एचडीएफसी एर्गो लाया है - पे एज़ यू ड्राइव - किलोमीटर बेनिफिट ऐड-ऑन कवर. PAYD के साथ, पॉलिसीधारक पॉलिसी की समाप्ति के बाद 25% तक का लाभ प्राप्त कर सकते हैं.  

आप पॉलिसी रिन्यूअल के दौरान अपने ओन डैमेज प्रीमियम पर 25% तक का लाभ क्लेम कर सकते हैं. पॉलिसी समाप्त होने पर, आप किसी दूसरे इंश्योरर से भी यह लाभ प्राप्त कर सकते हैं, बशर्ते कि आपने उसे तय की गई दूरी की जानकारी दी हो. लेकिन, अगर आप हमारे साथ अपनी पॉलिसी रिन्यू करते हैं और अगर आपने पिछली पॉलिसी में कोई क्लेम नहीं किया है, तो आपको प्रीमियम पर 5% का अतिरिक्त डिस्काउंट मिल सकता है.
पे एज़ यू ड्राइव

कार इंश्योरेंस पॉलिसी ऑनलाइन खरीदें
अपनी कार इंश्योरेंस पॉलिसी को नियमित रूप से रिव्यू करें, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि यह आपकी वर्तमान आवश्यकताओं को पूरा करती है. चिंतामुक्त होकर ड्राइव करने के लिए कार इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदें या रिन्यू करें!

कैसे गणना करें कार इंश्योरेंस प्रीमियम

कार इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदते समय या रिन्यूअल के समय, यह जानना आवश्यक है कि इसके प्रीमियम की गणना कैसे की जाती है. कार इंश्योरेंस प्रीमियम की गणना करने के लिए, चरण-दर-चरण गाइड यहां दी गई है

  • चरण 1: एचडीएफसी एर्गो की वेबसाइट पर जाएं और कार इंश्योरेंस पर क्लिक करें. पेज के ऊपरी हिस्से में, बॉक्स में वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें और 'कोटेशन प्राप्त करें' पर क्लिक करके आगे बढ़ें. अगर आपकी मौजूदा एचडीएफसी एर्गो पॉलिसी समाप्त हो गई है, तो आप कार का नंबर दर्ज किए बिना भी आगे बढ़ सकते हैं या 'एचडीएफसी एर्गो कार इंश्योरेंस पॉलिसी रिन्यू करें' पर क्लिक कर सकते हैं.

  • चरण 2: 'कोटेशन पाएं' या 'कार नंबर के बिना आगे बढ़ें' पर क्लिक करने के बाद, आपको अपनी कार का मेक और मॉडल दर्ज करना होगा.

  • चरण 3:आपको थर्ड पार्टी कार इंश्योरेंस और कॉम्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस प्लान में से पसंद का विकल्प चुनना होगा

  • चरण 4: अपनी पिछली इंश्योरेंस पॉलिसी के बारे में जानकारी दें, जैसे- पॉलिसी की समाप्ति तिथि, अर्जित किया गया नो क्लेम बोनस और किए गए क्लेमों की संख्या. अपना मोबाइल नंबर और ईमेल ID दर्ज करें.

  • चरण 5: अब आप अपने कार इंश्योरेंस का प्रीमियम देख सकते हैं. अगर आपने कॉम्प्रिहेंसिव प्लान चुना है, तो आप ज़ीरो डेप्रिसिएशन, एमरजेंसी असिस्टेंस, रिटर्न टू इनवॉइस और अन्य ऐड-ऑन चुनकर अपने प्लान को कस्टमाइज़ कर सकते हैं.

एचडीएफसी एर्गो की वेबसाइट पर कार इंश्योरेंस प्रीमियम की गणना करना बहुत आसान है. आप अपनी सुविधा के लिए हमारे कार इंश्योरेंस प्रीमियम कैलकुलेटर का भी उपयोग कर सकते हैं.

कारक जो प्रभावित करते हैं कार इंश्योरेंस प्रीमियम

1

वाहन कितना पुराना है

जैसे-जैसे वाहन पुराना हो जाता है, वाहन के टूट-फूट के कारण उसकी वैल्यू कम हो जाती है. आमतौर पर, पुरानी कार में अधिक डेप्रिसिएशन होगा और कम IDV होगा. इसका मतलब है कि पुराने वाहन को इंश्योर करने में कम लागत और नए वाहन को इंश्योर करने में अधिक लागत आएगी.
2

वाहन का IDV (इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड
वैल्यू)

मार्केट रेट के अनुसार वर्तमान वैल्यू आपकी IDV है, और जितनी अधिक IDV होगा, प्रीमियम उतना ही अधिक होगा. आप स्वैच्छिक कटौती योग्य राशि को बढ़ाकर या आसान भाषा में कहा जाए, तो क्लेम के मामले में आपके द्वारा दी जाने वाली राशि को बढ़ाकर मदद प्राप्त कर सकते हैं. बाकी भुगतान इंश्योरर द्वारा किया जाता है, जो प्रीमियम राशि को महत्वपूर्ण रूप से कम करता है.
3

आपका लोकेशन

जहां आप रहते हैं और पार्क करते हैं, वह भी आपकी कार इंश्योरेंस प्रीमियम को प्रभावित करता है. अगर आप किसी ऐसे क्षेत्र में रहते हैं जहां विध्वंस या चोरी की संभावना रहती है, तो किसी भी संभावित नुकसान की भरपाई के लिए आपकी प्रीमियम राशि अधिक हो सकती है.
4

आपकी कार का मॉडल

आपकी कार जितनी महंगी होगी आपका प्रीमियम उतना ही मंहगा होगा. लग्जरी सेडान और SUV जैसी उच्च इंजन क्षमता (1500cc से अधिक) वाली महंगी कारों का प्रीमियम अधिक होगा. दूसरी तरफ, कम इंजन क्षमता (1500cc से कम) के बेस कार मॉडल का प्रीमियम कम होगा.
5

फ्यूल का प्रकार

डीजल और सीएनजी से चलने वाली कारों का इंश्योरेंस प्रीमियम पेट्रोल से चलने वाली कारों के प्रीमियम से अधिक होता है. ऑनलाइन कार इंश्योरेंस खरीदते समय आप आसानी से अपनी कार की प्रीमियम राशि और इसके फ्यूल के प्रकार के बार में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
6

कवर का प्रकार

आपकी कार के कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस की कीमत अधिक होगी, क्योंकि यह ओन डैमेज और थर्ड पार्टी लायबिलिटी के लिए कवरेज प्रदान करता है. इसके विपरीत, अनिवार्य थर्ड पार्टी कवर का प्रीमियम कम होगा, क्योंकि यह केवल थर्ड पार्टी वाहन/व्यक्ति को हुए नुकसान के लिए कवरेज प्रदान करता है.
7

पिछले क्लेम

अगर आपने पिछली पॉलिसी अवधि के दौरान कोई क्लेम नहीं किया है, तो आपको इंश्योरेंस प्रदाता द्वारा अगले वर्ष के आपके कार इंश्योरेंस की कीमत पर डिस्काउंट दिया जाता है. इस लाभ को NCB या नो क्लेम बोनस कहा जाता है.
8

डिडक्टिबल

आप अपने फोर व्हीलर इंश्योरेंस प्रीमियम को कम करने के लिए स्वैच्छिक कटौती का विकल्प चुन सकते हैं. इससे आपको क्लेम के दौरान कुल राशि में से पूर्वनिर्धारित राशि का योगदान करना होगा. इसके कारण, इंश्योरर को क्लेम सेटल करते समय कम भुगतान करना होता है और इसलिए कम प्रीमियम हो जाता है.
8

ऐड-ऑन्स

ऐड-ऑन अतिरिक्त कवरेज प्रदान करते हैं और इसलिए, पॉलिसीधारक को प्रीमियम के लिए अतिरिक्त राशि का भुगतान करना होता है. ज़ीरो डेप्रिसिएशन, एमरजेंसी रोडसाइड असिस्टेंस आदि जैसे ऐड-ऑन आपकी कार इंश्योरेंस की कीमत को बढ़ाएंगे. इसलिए, आपको केवल उन ऐड-ऑन का विकल्प चुनने की सलाह दी जाती है, जिन्हें आप पूरी तरह से आवश्यक समझते हैं.

आप कार इंश्योरेंस प्रीमियम पर कैसे बचत कर सकते हैं?

हर व्यक्ति अपनी कार इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए कम प्रीमियम का भुगतान करना चाहता है. यहां अलग-अलग तरीके दिए गए हैं, जिनसे आप अपना कार इंश्योरेंस प्रीमियम कम कर सकते हैं:

1

पे एज़ यू ड्राइव कवर खरीदें

पे एज़ यू ड्राइव इंश्योरेंस कवर में, अगर पॉलिसीधारक ने अपना वाहन 10,000 किलोमीटर से कम चलाया है, तो इंश्योरर द्वारा पॉलिसी की अवधि के अंत में इंश्योर्ड व्यक्ति को लाभ प्रदान किया जाता है. लाभ, पॉलिसी अवधि के दौरान चलाए गए कुल किलोमीटर पर आधारित होते हैं. पे एज़ यू ड्राइव में दिया जाने वाला कवरेज रेगुलर कार इंश्योरेंस पॉलिसी के समान ही होता है.
2

नो क्लेम बोनस प्रोटेक्शन ऐड-ऑन कवर खरीदें

नो क्लेम बोनस (NCB) प्रोटेक्शन ऐड-ऑन कवर यह सुनिश्चित करेगा कि पॉलिसी अवधि के दौरान क्लेम करने के बावजूद आप कोई भी NCB लाभ खत्म न हो. इस ऐड-ऑन कवर के साथ, आप जमा किए हुए NCB को खोए बिना एक पॉलिसी वर्ष में दो क्लेम कर सकते हैं.
3

कार इंश्योरेंस क्लेम करने से बचें

छोटे नुकसान के लिए क्लेम करने से बचना बुद्धिमानी है. उदाहरण के लिए, अगर किसी दुर्घटना के कारण वाहन को मामूली नुकसान होता है, तो बेहतर होगा कि खर्चों का भुगतान खुद से करें. अपनी जेब से खर्चों का भुगतान करने पर, आप अपने NCB लाभ को बनाए रख सकेंगे और इस प्रकार कार इंश्योरेंस प्रीमियम पर डिस्काउंट पाएंगे.
4

सेफ्टी डिवाइस इंस्टॉल करें

अपने वाहन में सेफ्टी डिवाइस इंस्टॉल करके आप अपने कार इंश्योरेंस प्रीमियम को कम करवा सकते हैं. एंटी-थेफ्ट डिवाइस और एंटी-लॉक सिस्टम वाले वाहनों को इंश्योरर कम जोखिम वाले वाहन मानते हैं और इसलिए अन्य सामान्य वाहनों की तुलना में इनपर कम प्रीमियम लेते हैं.
5

पर्याप्त कवरेज चुनें

अगर आप कार इंश्योरेंस प्रीमियम पर बचत करना चाहते हैं, तो यह महत्वपूर्ण है कि आप अपनी कवरेज आवश्यकताओं का विश्लेषण करें. इसलिए, अपने वाहन की आवश्यकता के अनुसार ऐड-ऑन कवर चुनें और अनावश्यक कवर खरीदने से बचें, ऐसा करने पर आप कार इंश्योरेंस प्रीमियम पर बचत कर सकेंगे.
6

समाप्ति से पहले रिन्यू करें

अगर आप समाप्ति से पहले कार इंश्योरेंस को रिन्यू करते हैं, तो आप अपना नो क्लेम बोनस (NCB) बनाए रख सकते हैं और इसलिए अपनी कार इंश्योरेंस की कीमत कम हो जाती है. अगर आप पॉलिसी की समाप्ति के 90 दिनों के भीतर रिन्यू नहीं करते हैं, तो NCB लाभ समाप्त हो जाते हैं.

कार इंश्योरेंस में इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू (IDV) को कौन से कारक प्रभावित करते हैं

1

कार का प्रकार

कार की कीमत उसके प्रकार पर निर्भर करती है मार्केट में तीन तरह की कारें मिलती हैं - हैचबैक, सेडान और SUV (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) आमतौर पर सेडान या SUV की तुलना में एक हैचबैक कार सस्ती होती है इसलिए, IDV कार के अनुसार अलग-अलग होगी.
2

कार का मॉडल

एक ही कार के अलग-अलग मॉडल के लिए अलग-अलग IDV हो सकती है यह कार के ब्रांड, जैसे निर्माता और कार के संबंधित मॉडल में दिए गए फीचर पर निर्भर करता है.
3

खरीदने की लोकेशन

कार को खरीदने की लोकेशन के आधार पर कीमतों में मामूली अंतर देखा जा सकता है उदाहरण के लिए, कार के किसी समान मॉडल की शोरूम कीमत मुंबई और दिल्ली में अलग-अलग हो सकती है.
4

डेप्रिसिएशन

कार की आयु बढ़ने के कारण उसकी कीमत में आने वाली कमी को डेप्रिसिएशन कहा जाता है जैसे-जैसे कार पुरानी होती जाती है, वैसे-वैसे उसका डेप्रिसिएशन भी बढ़ता जाता है उदाहरण के तौर पर, एक ही मॉडल की दो कारों के लिए IDV अलग-अलग होगी क्योंकि वे अलग-अलग वर्षों में बनी हैं.
5

एक्सेसरीज़

IDV की राशि की गणना करते समय एक्सेसरीज़ के डेप्रिसिएशन की गणना भी की जाती है इसलिए, इसकी कीमत अतिरिक्त एक्सेसरीज़ के काम करने की स्थिति और कार की आयु के हिसाब से बदलती रहती है.

कार इंश्योरेंस में इन्वेस्ट क्यों करें?

भारत में सड़क दुर्घटनाएं

भारत में सबसे अधिक सड़क दुर्घटनाएं होती हैं

महाराष्ट्र हाईवे पुलिस द्वारा महाराष्ट्र रोड क्रैश रिपोर्ट 2022 में प्रकाशित डेटा के अनुसार, सड़क दुर्घटना विश्व में सभी आयु वर्ग के लोगों में मृत्यु का आठवां सबसे बड़ा कारण है और पूरे विश्व से सबसे ज़्यादा सड़क दुर्घटनाएं भारत में होती हैं. भारत में हर वर्ष होने वाली 4.5 लाख सड़क दुर्घटनाओं में, 1.5 लोगों की मृत्यु हो जाती है और 4.5 लाख से ज़्यादा लोग विकलांग हो जाते हैं. महाराष्ट्र में 2022 में 33,383 दुर्घटनाएं हुई थीं.

कार दुर्घटनाओं में मृत्यु

भारत में कार दुर्घटनाओं में मृत्यु

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की भारत में सड़क दुर्घटनाएं, 2022 रिपोर्ट के अनुसार, पिछले वर्ष सड़क दुर्घटनाओं में भारत में एक दिन में 462 लोगों की मृत्यु हुई और हर घंटे 19 लोगों की जान गई. देश में, सड़क दुर्घटनाओं में 443,000 लोगों को चोट लगी और 2021 से 2022 में दुर्घटनाओं की संख्या में 11.9% की बढ़ोतरी हुई.

कम वज़न के मोटर वाहनों की चोरी

भारत में कम वज़न के मोटर वाहन की चोरी

नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो द्वारा जारी किए गए डेटा के अनुसार, 2021 में भारत में 17490 कम वज़न के मोटर वाहन चोरी की रिपोर्ट की गई है, जिसमें ऑटोमोबाइल और जीप शामिल हैं. हालांकि, इसी अवधि में केवल 4407 यूनिट का पता लग पाया था.

भारत में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र

भारत में बाढ़ से प्रभावित अधिकतम क्षेत्र

भारत के पूर्वी, मध्य और उत्तरी क्षेत्रों में तीन गुना बारिश और जलभराव की घटनाएं देखी गई हैं. भारत में सबसे अधिक बाढ़ प्रभावित राज्य गंगा और ब्रह्मपुत्र नदी बेसिन के अंतर्गत आता है. NRSC के अध्ययन के अनुसार, उत्तर और पूर्वोत्तर भारत में सिंधु-गंगा-ब्रह्मपुत्र के मैदानों का भारत के कुल नदी प्रवाह में लगभग 60% का योगदान है, जिसकी वजह से इन क्षेत्रों में बाढ़ आने की संभावना अधिक रहती है. बाढ़ के कारण कार के पार्ट्स गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो जाते हैं. कुछ परिस्थितियों में, कारें बह जाती हैं या पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो जाती हैं, इसलिए रिटर्न टू इनवॉइस (RTI) जैसे उपयुक्त ऐड-ऑन कवर वाली कार इंश्योरेंस पॉलिसी लेना बुद्धिमानी है.

आपको एचडीएफसी एर्गो की कार इंश्योरेंस पॉलिसी क्यों खरीदनी चाहिए

आपकी जेब पर आसान

आपकी जेब पर आसान

आपकी जेब पर आसान

कई विकल्पों के साथ, हमारा प्रीमियम ₹2094 से शुरू होता है*. हम अधिकतम लाभों सहित किफायती प्रीमियम प्रदान करते हैं. उदाहरण के लिए, कॉम्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस पॉलिसी चुनने से आपको अतिरिक्त 50% तक का नो-क्लेम बोनस लाभ मिलता है. और हमारे कार इंश्योरेंस प्रीमियम कैलकुलेटर से आपकी कार इंश्योरेंस प्रीमियम की राशि को कैलकुलेट करना आसान है.

कैशलेस सहायता

कैशलेस सहायता

यात्रा में रूकावट? आप रास्ते में कहीं भी फंस जाएं, अब अपनी कार को ठीक करने के लिए कैश के बारे में चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. हमारे 8000+ कैशलेस गैरेज के कारण पूरे भारत में मदद अब बहुत दूर नहीं है ; हमारे कैशलेस गैरेज का विस्तृत नेटवर्क ज़रूरत के समय आपके लिए मददगार होगा. इसके अलावा, हमारी 24x7 रोडसाइड असिस्टेंस सुविधा यह सुनिश्चित करती है कि केवल एक फोन कॉल करने पर मदद मिल जाए, और आपकी कार की किसी भी समय देखभाल की जाए.

हर रात चैन की नींद

हर रात चैन की नींद

कार को मरम्मत की आवश्यकता है लेकिन आप चिंतित हैं कि अगली सुबह ऑफिस कैसे जाएंगे? एचडीएफसी एर्गो की ओवर नाइट वाहन रिपेयर्स¯ आपका दिन खराब होने से बचाने के लिए है! जब आप सो रहे होते हैं, तब हम आपकी कार में दुर्घटना से होने वाले मामूली नुकसान या खराबी की मरम्मत करते हैं और सुबह तक आपकी कार को ठीक कर देते हैं. क्या यह सुविधाजनक नहीं है?

तुरंत और आसान क्लेम सेटलमेंट प्रोसेस

तुरंत और आसान क्लेम सेटलमेंट प्रोसेस

एचडीएफसी एर्गो कार इंश्योरेंस क्लेम प्रोसेस आसान है और आप हमारी वेबसाइट के ज़रिए तेज़ी से क्लेम फाइल कर सकते हैं. आप हमारी वेबसाइट से क्लेम फॉर्म डाउनलोड भी कर सकते हैं. साथ ही, आप हमारी वेबसाइट पर अपने कार इंश्योरेंस क्लेम का स्टेटस भी ट्रैक कर सकते हैं. हमारा 100% का क्लेम सेटलमेंट रेशियो रिकॉर्ड है, यानी आपको क्लेम की चिंता करने की कोई ज़रूरत नहीं!

संतुष्ट कस्टमर्स का बढ़ता परिवार

संतुष्ट कस्टमर्स का बढ़ता परिवार

1.6 करोड़ से अधिक संतुष्ट कस्टमर्स के साथ, हमें यह कहते हुए गर्व है कि हम लाखों चेहरों पर मुस्कान लाए हैं और यह गिनती अभी भी लगातार बढ़ रही है. हमारे कस्टमर्स के निरंतर बढ़ते हुए परिवार द्वारा दिए गए टेस्टिमोनियल देखकर हमें बहुत खुशी होती है. इसलिए अपनी कार इंश्योरेंस से संबंधित चिंताओं को भूल जाएं और हमारे खुशहाल कस्टमर्स के क्लब में शामिल हो जाएं!

ऑनलाइन सर्वोत्तम कार इंश्योरेंस पॉलिसी कैसे चुनें?

कार इंश्योरेंस ऑनलाइन खरीदना आसान है. कार इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदते समय आपको कुछ बातों को ध्यान में रखना चाहिए.

कार इंश्योरेंस पॉलिसी के प्रकार

पॉलिसी का प्रकार

सबसे पहले, अपनी कार के लिए आवश्यक पॉलिसी का प्रकार चुनें. कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस सर्वश्रेष्ठ कार इंश्योरेंस प्लान साबित होता है, क्योंकि यह इंश्योरेबल जोखिम के कारण सभी प्रकार के वाहनों के नुकसान के लिए आपके वाहन को पूरी सुरक्षा प्रदान करता है. हालांकि, अगर आपकी कार बहुत पुरानी है, तो आप अपनी कार चलाने के कानूनी आदेश को पूरा करने के लिए थर्ड पार्टी इंश्योरेंस का विकल्प चुन सकते हैं.

इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू

इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू

कार की इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू, कार की आयु के आधार पर डेप्रिसिएशन घटाने के बाद प्राप्त उसकी मार्केट वैल्यू होती है. IDV इंश्योरर द्वारा प्रदान की जाने वाली अधिकतम कवरेज देयता को भी दर्शाती है. इंश्योर्ड जोखिम के कारण वाहन को कुल नुकसान होने पर, पॉलिसी की IDV ही अधिकतम क्लेम राशि होगी. इसलिए, सर्वश्रेष्ठ कार इंश्योरेंस प्लान खरीदते समय, IDV पर विशेष ध्यान दें. वह IDV चुनें, जो आपकी कार की मार्केट वैल्यू के अनुसार हो, ताकि ज़्यादा क्लेम राशि मिले.

कार इंश्योरेंस ऐड-ऑन कवर

आवश्यक ऐड-ऑन

कॉम्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस प्लान के साथ, आप विभिन्न ऐड-ऑन का विकल्प चुन सकते हैं. सबसे उपयुक्त ऐड-ऑन चुनने से, आपको सम्पूर्ण कवरेज प्राप्त करने में मदद मिलती है. उदाहरण के तौर पर, 5 वर्ष तक पुरानी कारों के लिए ज़ीरो डेप्रिसिएशन ऐड-ऑन आवश्यक है. यह ऐड-ऑन आपको क्लेम की पूरी राशि प्राप्त करने में मदद करता है, क्योंकि इसमें इंश्योरर अंतिम सेटलमेंट के दौरान डेप्रिसिएशन वैल्यू की कटौती नहीं करता है. इसलिए, उपलब्ध ऐड-ऑन का आकलन करें और अपने लिए सबसे बेहतर ऐड-ऑन चुनें. याद रखें, जोड़े गए प्रत्येक ऐड-ऑन के लिए आपको अतिरिक्त प्रीमियम देना होगा.

प्लान की तुलना करें

प्लान की तुलना करें

सर्वश्रेष्ठ कार इंश्योरेंस पॉलिसी लेते समय हमेशा प्रीमियम और कवरेज की तुलना करें. एचडीएफसी एर्गो की कार इंश्योरेंस पॉलिसी की तरह सबसे कम प्रीमियम दर पर व्यापक कवरेज प्रदान करने वाला प्लान सबसे अच्छा होगा. इसलिए, ऑफर किए गए कवरेज के साथ हमेशा कार इंश्योरेंस की कीमत की तुलना करना बुद्धिमानी होती है.

इंश्योरर का क्लेम सेटलमेंट रेशियो

इंश्योरर का क्लेम सेटलमेंट रेशियो

क्लेम सेटलमेंट रेशियो (CSR) किसी इंश्योरेंस कंपनी द्वारा एक फाइनेंशियल वर्ष में सेटल किए गए क्लेम का प्रतिशत दर्शाता है. CSR जितना उच्च होगा, क्लेम सेटलमेंट के मामले में कंपनी उतनी ही बढ़िया होगी. इसलिए, CSR की तुलना करें और उच्च CSR वाला इंश्योरर ही चुनें.

भारत में कैशलेस गैरेज का नेटवर्क

भारत में कैशलेस गैरेज का नेटवर्क

कैशलेस गैरेज का नेटवर्क एक महत्वपूर्ण पैरामीटर है, जिससे क्लेम के कैशलेस सेटलमेंट की संभावना बढ़ जाती है. अगर कंपनी के पास कैशलेस गैरेज का विशाल नेटवर्क है, तो आप तुरंत इसे खोज सकते हैं. आप यहां खर्चों का भुगतान किए बिना अपनी कार की रिपेयरिंग कर सकते हैं. इसलिए, कैशलेस गैरेज के विशाल नेटवर्क वाले इंश्योरर की तलाश करें. उदाहरण के लिए, एचडीएफसी एर्गो कार इंश्योरेंस पॉलिसी के पास आपकी कार की सर्विस करने के लिए पूरे भारत में 8000+ से अधिक कैशलेस गैरेज की सुविधा है.

कार इंश्योरेंस क्लेम सेटलमेंट प्रोसेस

क्लेम सेटलमेंट प्रोसेस

क्लेम सेटलमेंट प्रोसेस को अवश्य चेक करना चाहिए, ताकि आप समझ सकें कि आपके क्लेम को सेटल होने में कितना समय लगेगा. सर्वश्रेष्ठ कार इंश्योरेंस पॉलिसी वह है, जहां क्लेम सेटलमेंट प्रोसेस सरल और आसान है. उदाहरण के लिए, एचडीएफसी एर्गो कार इंश्योरेंस पॉलिसी ओवर नाइट वाहन रिपेयर्स¯ सुविधा प्रदान करती है, जिसमें आपको अपने वाहन की रिपेयरिंग के लिए लंबे समय तक प्रतीक्षा नहीं करनी पड़ती है..

क्या आप जानते हैं
अपनी कार पर चिप्ड पेंट को ठीक करने का सबसे अच्छा तरीका है
नेल पॉलिश.

कार इंश्योरेंस को ऑनलाइन खरीदने/रिन्यू करने के लाभ

अगर आप कार इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो हम आपको एचडीएफसी एर्गो वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन कार इंश्योरेंस खरीदने या रिन्यू करने की सलाह देंगे. नीचे इसके कुछ लाभ दिए गए हैं:

1

कोई पेपरवर्क नहीं

इंश्योरेंस पॉलिसी ऑनलाइन खरीदकर आप पेपरवर्क की परेशानी से बचते हैं क्योंकि सब कुछ डिजिटल होता है.
2

इंश्योरर की विश्वसनीयता चेक करना आसान है

कार इंश्योरेंस ऑनलाइन खरीदते समय इंश्योरर की विश्वसनीयता चेक करना आसान है. कार इंश्योरेंस पॉलिसी ऑनलाइन खरीदने से पहले, आप कंपनी की वेबसाइट पर जाकर क्लेम सेटलमेंट रेशियो, क्लेम प्रोसेस और क्लेम सेटलमेंट की समय-सीमा के बारे में जान सकते हैं.
3

कोई ब्रोकरेज नहीं

जब आप सीधे ऑनलाइन पॉलिसी खरीदते हैं तो इसमें कोई भी बिचौलिया शामिल नहीं होता है. इसलिए, आपका ब्रोकरेज शुल्क बचता है.
4

तुरंत तुलना

मुफ्त कोटेशन और वेबसाइट के आसान एक्सेस से तुरंत फोर व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी की तुलना की जा सकती है.
5

डिस्काउंट

ऑनलाइन पॉलिसी खरीदते समय, आप इंश्योरेंस प्रदाता के पास उपलब्ध विभिन्न डिस्काउंट भी देख सकते हैं.
6

इंश्योरेंस प्रदाता और कवर बदलें

कार इंश्योरेंस रिन्यूअल के समय, आप एक अलग इंश्योरेंस प्रदाता का विकल्प चुन सकते हैं और अलग-अलग कवरेज भी चुन सकते हैं. आप विभिन्न प्लान्स देखकर सही निर्णय ले सकते हैं.
7

तत्काल पॉलिसी जारी करना

जब आप कार इंश्योरेंस ऑनलाइन खरीदते या रिन्यू करते हैं, तो आपकी पॉलिसी आपके रजिस्टर्ड ईमेल ID पर लगभग तुरंत ही आपको भेज दी जाती है. आपको अपने पॉलिसी डॉक्यूमेंट प्राप्त करने के लिए कई दिनों तक प्रतीक्षा करने की आवश्यकता नहीं होती.
8

आसान कस्टमाइज़ेशन

कॉम्प्रिहेंसिव कवर या ओन डैमेज कवर ऑनलाइन खरीदते समय, आप अपनी आवश्यकताओं के अनुसार संबंधित ऐड-ऑन जोड़कर अपनी कार इंश्योरेंस पॉलिसी को कस्टमाइज़ कर सकते हैं.

कैसे खरीदें/रिन्यू करें कार इंश्योरेंस ऑनलाइन

नई कार इंश्योरेंस पॉलिसी ऑनलाइन खरीदने के लिए

1 अपने इंश्योरेंस प्रदाता की वेबसाइट पर जाएं और अपनी कार के रजिस्ट्रेशन नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस सहित अन्य विवरण भरें.

1 पॉलिसी के विवरण के साथ आप जिस ऐड-ऑन कवर का विकल्प चुनना चाहते हैं, उसे दर्ज करें.

1 ऑनलाइन भुगतान के माध्यम से प्रीमियम की राशि का भुगतान करके प्रोसेस पूरा करें.

पॉलिसी के साथ कन्फर्मेशन मेल आपको मेल कर दिया जाएगा.

मौजूदा कार इंश्योरेंस पॉलिसी को ऑनलाइन रिन्यू करने के लिए

1 इंश्योरेंस प्रदाता की वेबसाइट पर जाएं और पॉलिसी को रिन्यू करें चुनें.

1 विवरण दर्ज करें, ऐड-ऑन कवर को शामिल करें/हटाएं और प्रीमियम का ऑनलाइन भुगतान करके प्रोसेस पूरा करें.

1 रिन्यू की गई पॉलिसी आपकी रजिस्टर्ड ईमेल ID पर मेल कर दी जाएगी.

क्यों करें समाप्त हो चुकी कार इंश्योरेंस को रिन्यू?

1

कानूनी समस्या का कारण बन सकता है

समाप्त हो चुकी कार इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ ड्राइविंग करने पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है. जब कोई ट्रैफिक पुलिस आपको रोकती है और पता चलता है कि आपकी कार इंश्योरेंस पॉलिसी समाप्त हो गई है, तो आप पर ₹2000 तक का जुर्माना लगाया जा सकता है.
2

फाइनेंशियल लायबिलिटी का कारण बन सकता है

फोर व्हीलर इंश्योरेंस के समाप्त होने के बाद अगर कार से दुर्घटना हो जाती है और थर्ड पार्टी को नुकसान पहुंचाता है, तो आपको कार इंश्योरेंस प्लान की थर्ड पार्टी लायबिलिटी का लाभ नहीं मिलेगा. ऐसे मामले में, इंश्योरर नुकसान के लिए भुगतान करने के लिए उत्तरदायी नहीं होगा, क्योंकि पॉलिसी रिन्यू नहीं की गई है.
3

कार की जांच की जा सकती है

अगर इंश्योरेंस पॉलिसी को कुछ सप्ताह तक रिन्यू नहीं किया जाता है, तो इंश्योरर आपकी इंश्योरेंस पॉलिसी को रिन्यू करने से पहले वाहन की जांच कर सकते हैं. यह वाहन की वर्तमान स्थिति का पता लगाने और पहले से मौजूद किसी भी नुकसान के बारे में जानने के लिए की जाती है.
4

NCB रीसेट हो सकता है

NCB (नो क्लेम बोनस) रीसेट का अर्थ है पॉलिसी अवधि के दौरान क्लेम न करने पर जमा हुए NCB का समाप्त होना, जो शून्य किया जा सकता है. अगर लगातार पांच वर्ष की अवधि तक क्लेम नहीं किया गया, तो यह रिन्यूअल डिस्काउंट 50% तक हो सकता है. अगर आप पॉलिसी की समाप्ति तिथि के 90 दिनों से पहले कार इंश्योरेंस पॉलिसी को रिन्यू नहीं करते हैं, तो रिन्यू नहीं करने पर NCB रीसेट हो सकता है.
5

ज़्यादा खर्चे हो सकते हैं

अगर आप कार इंश्योरेंस के ओन डैमेज भाग, जो कि कॉम्प्रिहेंसिव प्लान का हिस्सा होता है, को रिन्यू नहीं करते, तो कार को रिपेयर की आवश्यकता होने पर आपको बड़े खर्चों का सामना करना पड़ सकता है. कार का कवर समाप्त होने के कारण आपको इंश्योरेंस प्रदाता की मदद के बिना ही, अपनी जेब से गैरेज के बिल का भुगतान करना होगा.

पुरानी/सेकेंड हैंड कार के लिए कार इंश्योरेंस खरीदने से पहले इन बातों पर करें विचार

प्री-ओन्ड कार को वाहन के नुकसान से कवरेज प्राप्त करने के लिए उचित कार इंश्योरेंस पॉलिसी की भी आवश्यकता होती है. लेकिन इसके लिए कई बातों पर ध्यान देने की आवश्यकता है, क्योंकि आपकी कार के पिछले मालिक के पास पहले से ही मान्य कार इंश्योरेंस ऑनलाइन होगा. अगर ऐसा कोई इंश्योरेंस मौजूद है, तो इसे अपने नाम पर ट्रांसफर करें.

इसलिए, जब आप सेकेंड हैंड कार के लिए ऑनलाइन कार इंश्योरेंस खरीदना चाहते हों, तो निम्नलिखित कारकों पर ज़रूर गौर करें.

• अपनी प्री-ओन्ड कार की क्लेम हिस्ट्री चेक करें क्योंकि इससे आपको पिछले क्लेम के बारे में जानकारी मिलेगी. पॉलिसी आपके नाम पर ट्रांसफर होने के बाद, आप बस इंश्योरेंस प्रदाता की वेबसाइट पर अपना पॉलिसी नंबर दर्ज करके अपना विवरण प्राप्त कर सकते हैं.

• लाभ प्राप्त करने के लिए सुनिश्चित करें कि आप अपनी NCB को अपने कार इंश्योरेंस में ट्रांसफर करें.

• अगर आपका सेकेंड हैंड कार इंश्योरेंस समाप्त हो गया है या पिछले मालिक ने नहीं खरीदा है, तो आप तुरंत अपनी सेकेंड हैंड कार के लिए नया इंश्योरेंस ले सकते हैं.

• कार इंश्योरेंस पॉलिसी ट्रांसफर होने के बाद, इसकी समाप्ति तिथि ज़रूर चेक करें. अगर आपके पुराने कार इंश्योरेंस की वैधता जल्द ही समाप्त होने वाली है, तो इसे समय पर रिन्यू करें.

एचडीएफसी एर्गो कार इंश्योरेंस के क्लेम कितनी जल्दी सेटल किए जाते हैं

अगर दुर्घटना बड़ी है और मरम्मत में आने वाली लागत इंश्योर्ड राशि के 75% से अधिक है, तो क्लेम के सेटलमेंट में 30 दिन तक का समय लग सकता है.
इंश्योर्ड वाहन की चोरी के मामले में, इंश्योरेंस कंपनी वाहन की खोज के लिए एक प्राइवेट इन्वेस्टीगेटर को नियुक्त करेगी और इस काम के लिए सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट पुलिस से प्राप्त किए जाएंगे. क्लेम सेटलमेंट की इस प्रोसेस में 60 दिन तक का समय लग सकता है.

कार इंश्योरेंस क्लेम कैसे फाइल करें

• चोरी या किसी दुर्घटना के मामले में नज़दीकी पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज करें. अगर बड़ा नुकसान हुआ है, तो दुर्घटना स्थल से वाहन हटाने से पहले दुर्घटना की सूचना दी जा सकती है ताकि बीमाकर्ता नुकसान के स्थान पर निरीक्षण की व्यवस्था कर सकें.

• हमारी वेबसाइट पर हमारे कैशलेस नेटवर्क गैरेज खोजें.

• अपने वाहन को चला कर या खिंचवा कर नज़दीकी नेटवर्क गैरेज तक लाएं.

• सभी सर्वेक्षण और मूल्यांकन हमारे सर्वेक्षक द्वारा किए जाएंगे.

• क्लेम फॉर्म भरें और फॉर्म में उल्लिखित संबंधित डॉक्यूमेंट प्रदान करें.

• क्लेम के प्रत्येक चरण पर आपको SMS/ईमेल के माध्यम से सूचित किया जाएगा.

• वाहन तैयार हो जाने के बाद, गैरेज को अनिवार्य डिडक्टिबल, डेप्रिसिएशन आदि सहित क्लेम के अपने शेयर का भुगतान करें. बाकी का बैलेंस इंश्योरेंस प्रदाता द्वारा सीधे नेटवर्क गैरेज के साथ सेटल किया जाएगा

• अपने तैयार रिकॉर्ड के लिए पूरे ब्रेकअप के साथ क्लेम कंप्यूटेशन शीट प्राप्त करें.

कार इंश्योरेंस क्लेम फाइल करने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

कार इंश्योरेंस क्लेम ऑनलाइन भरने के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है:

• क्लेम फॉर्म पूरा हो गया है

• रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) की कॉपी. 3 महीने से कम वाले नए वाहन के मामले में अगर RC उपलब्ध नहीं है, तो टैक्स रसीद और वाहन खरीदने का बिल सबमिट किया जा सकता है).

• आधार कार्ड

रीइम्बर्समेंट क्लेम के मामले में

• NEFT मैंडेट फॉर्म के साथ ओरिजिनल क्लेम फॉर्म (NEFT फॉर्म केवल नॉन-कैशलेस मामलों के लिए आवश्यक है)

• कैंसल चेक

• रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की कॉपी (RC) (3 महीने से कम पुराने, नए वाहन के मामले में, और जिसमें RC उपलब्ध नहीं है, टैक्स रसीद और वाहन खरीदने का बिल लिया जाता है)

• गैरेज का अनुमानित बिल

• रिपेयर का बिल

• दुर्घटना के समय वाहन चलाने वाले व्यक्ति के ड्राइविंग लाइसेंस की कॉपी

• कार इंश्योरेंस पॉलिसी की कॉपी

• एक आधिकारिक रूप से मान्य डॉक्यूमेंट और पैन कार्ड/फॉर्म 60 की प्रमाणित कॉपी

• एफआईआर या पुलिस रिपोर्ट

टोटल लॉस के मामले में

• आधार कार्ड और पैन कार्ड सहित सभी बुनियादी डॉक्यूमेंट.

• ओरिजिनल RC

• ओरिजिनल कार इंश्योरेंस पॉलिसी

• फॉर्म 28, 29 और 30 (तीन कॉपी), इंश्योर्ड व्यक्ति द्वारा विधिवत हस्ताक्षरित

• क्षतिपूर्ति बांड

• FIR (जहां भी आवश्यक हो)

• NEFT फॉर्म और कैंसल चेक

• अगर वाहन लोन पर लिया गया था, तो नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट और फॉर्म 16.








अपनी कार इंश्योरेंस पॉलिसी ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें

अपनी कार इंश्योरेंस पॉलिसी ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए इन चरणों का पालन करें:

चरण 1: हमारी वेबसाइट पर जाएं.

चरण 2: होमपेज पर सहायता के आइकन पर क्लिक करें. फिर "पॉलिसी की कॉपी ईमेल/ डाउनलोड करें" पर क्लिक करें.

चरण 3: अपना पॉलिसी विवरण दर्ज करें, जैसे पॉलिसी नंबर, मोबाइल नंबर आदि.

चरण 4: फिर, प्राप्त OTP दर्ज करें. इसके अलावा, अगर पूछा जाए तो अपनी प्रोफाइल सत्यापित करें.

चरण 5: सत्यापन के बाद, अपनी कार इंश्योरेंस पॉलिसी देखें, प्रिंट करें या डाउनलोड करें.

कार इंश्योरेंस से संबंधित शब्द जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए

  • 1. ड्राइविंग लाइसेंस
    ड्राइविंग लाइसेंस एक कानूनी डॉक्यूमेंट है, जिससे आपको भारतीय सड़कों पर अपने वाहन को चलाने की अनुमति मिलती है. विभिन्न RTO (रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस) द्वारा विभिन्न प्रकार के ड्राइविंग लाइसेंस जारी किए जाते हैं, जो किसी व्यक्ति को भारतीय सड़कों पर टू व्हीलर, फोर व्हीलर या कमर्शियल वाहन चलाने का अधिकार देते हैं. आपको बेसिक ड्राइविंग नियमों और ट्रैफिक नियमों का पालन करना होगा और मान्य लाइसेंस प्राप्त करने के लिए ड्राइविंग टेस्ट पास करना होगा

  • 2. RTO
    रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस या RTO एक आधिकारिक सरकारी संस्था है, जो भारतीय उपमहाद्वीप में सभी वाहनों को रजिस्टर करता है और ड्राइविंग लाइसेंस जारी करता है. RTO के अधिकारी भारत में चल रहे सभी रजिस्टर्ड वाहनों के डेटाबेस और सभी मान्य ड्राइविंग लाइसेंस के रिकॉर्ड के रखरखाव का काम करते हैं.

  • 3. थर्ड पार्टी लायबिलिटी कवरेज
     थर्ड पार्टी ओनली मोटर इंश्योरेंस प्लान, एक ऐसी अनिवार्य इंश्योरेंस पॉलिसी है, जो भारतीय सड़कों पर अपना वाहन चलाने के लिए आवश्यक है. यह प्लान, ऐसी सभी कानूनी लायबिलिटी के लिए कवरेज प्रदान करता है, जो इंश्योर्ड कार से होने वाली किसी दुर्घटना के चलते, किसी भी थर्ड पार्टी व्यक्ति, प्रॉपर्टी, या वाहन को पहुंचे नुकसान से उत्पन्न होती हैं. किसी थर्ड पार्टी व्यक्ति को चोट लगने या उसकी मृत्यु होने पर प्रदान किए जाने वाले कवरेज की कोई लिमिट नहीं है. थर्ड पार्टी प्रॉपर्टी और वाहन को हुए नुकसान के मामले में, अधिकतम ₹7.5 लाख तक का कवरेज दिया जा सकता है. इस तरह, भारतीय सड़कों पर अपने वाहन को चलाने के लिए, थर्ड पार्टी मोटर इंश्योरेंस पॉलिसी होना अनिवार्य है. .

  • 4. व्यापक कवरेज
     कॉम्प्रिहेंसिव मोटर इंश्योरेंस प्लान, आपके वाहन के नुकसान के साथ-साथ थर्ड पार्टी लायबिलिटी के लिए भी कवरेज प्रदान करते हैं. कॉम्प्रिहेंसिव प्लान का विकल्प चुनना अनिवार्य तो नहीं है, लेकिन यह सलाह दी जाती है कि आप थर्ड पार्टी इंश्योरेंस पॉलिसी के बजाय कॉम्प्रिहेंसिव प्लान लें, ताकि किसी भी दुर्घटना में पहुंचने वाले नुकसान के मामले में आपको, अपने वाहन की रिपेयरिंग के लिए पैसे खर्च न करने पड़ें. यह प्लान आग, बाढ़ आदि जैसी किसी भी प्राकृतिक आपदा, साथ ही सभी मनुष्य निर्मित आपदा, जैसे चोरी के साथ-साथ सड़क दुर्घटनाओं के कारण होने वाले नुकसान के लिए पर्याप्त कवरेज करता है. इसलिए, अगर आप अपने वाहन को पूरी तरह सुरक्षित करना चाहते हैं, तो आपको कॉम्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस प्लान चुनना चाहिए. इसके अलावा, आप अतिरिक्त राइडर लाभ भी चुनकर अपने प्लान के कवरेज को बढ़ा सकते हैं.

  • 5. कार इंश्योरेंस प्रीमियम
    "कार इंश्योरेंस प्रीमियम वह राशि है, जो आप अपने वाहन से संबंधित सभी जोखिमों से सुरक्षा पाने के लिए इंश्योरर को भुगतान करते हैं और उससे निर्धारित अवधि के लिए इंश्योरेंस पाते हैं. यह राशि अन्य पहलुओं के साथ आपकी कार की IDV (इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड) वैल्यू के आधार पर निर्धारित की जाती है और निर्धारित अवधि के लिए होती है, जिससे आपको दुर्घटना के कारण होने वाले नुकसान के लिए कवरेज मिलता है.
    प्रीमियम की राशि आपके वाहन के मेक और मॉडल, भौगोलिक स्थान और कार की आयु जैसे कई कारकों के आधार पर अलग-अलग होती है. यह आपके ड्राइविंग अनुभव और जमा किए गए नो-क्लेम बोनस की राशि पर भी निर्भर करती है. इसलिए, प्लान चुनने से पहले प्रीमियम और इससे जुड़े लाभों को चेक कर लेना अच्छा रहता है."

  • 6. इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू
    कार इंश्योरेंस प्लान चुनने से पहले आपकी कार की IDV या इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू आपके लिए एक महत्वपूर्ण पहलू है. इंश्योरर दुर्घटना या चोरी के कारण होने वाले नुकसान या क्षति के मामले में क्लेम करने पर इस अधिकतम राशि का भुगतान करेगा. IDV के आधार पर अन्य सभी क्लेम राशियों की गणना की जाती है, मतलब जब नुकसान को कुल या पूर्ण क्षति नहीं माना जाता है, तब IDV के प्रतिशत के रूप में नुकसान की गणना की जाती है. कार की IDV हर साल वाहन की वैल्यू के साथ कम होती जाती है और नियामक द्वारा प्रदान की गई स्टैंडर्ड डेप्रिसिएशन टेबल के अनुसार इसकी गणना की जाती है. वर्ष के मध्य में क्लेम के मामले में, डेप्रिसिएशन की गणना पॉलिसी वर्ष की शुरुआत में कार की IDV से की जाती है. इसलिए, अपने कार इंश्योरेंस प्लान को रिन्यू करते समय IDV का ध्यान रखना महत्वपूर्ण है, ताकि यह कार की मार्केट वैल्यू के समान हो.

  • 7. डिडक्टिबल
    मोटर इंश्योरेंस में, डिडक्टिबल क्लेम राशि का एक हिस्सा होते हैं, जिसका भुगतान इंश्योर्ड व्यक्ति को क्लेम सेटलमेंट के दौरान करना होता है. इंश्योरर शेष क्लेम राशि का भुगतान करता है. डिडक्टिबल दो प्रकार के होते हैं: स्वैच्छिक और अनिवार्य. अनिवार्य डिडक्टिबल वह राशि है, जिसका भुगतान आपको क्लेम रजिस्टर होने पर अनिवार्य रूप से करना होता है. दूसरी ओर, स्वैच्छिक डिडक्टिबल क्लेम राशि का वह हिस्सा है, जिसका इंश्योर्ड व्यक्ति स्वेच्छा से भुगतान करने का विकल्प चुनता है ताकि वह कार इंश्योरेंस के रिन्यूअल प्रीमियम पर बचत कर सके.

  • 8. नो क्लेम बोनस
    अगर आप किसी विशेष पॉलिसी वर्ष में कोई क्लेम फाइल नहीं करते हैं, तो इंश्योरेंस कंपनी नो-क्लेम बोनस या NCB नामक प्रीमियम में डिस्काउंट प्रदान करती है. यह एक अच्छा ड्राइवर होने के लिए प्रदान की गई छूट है और आपके कार इंश्योरेंस प्रीमियम की गणना करते समय ध्यान में रखे जाने वाला एक महत्वपूर्ण कारक है. रिन्यूअल के समय पॉलिसीधारक को यह रिवॉर्ड प्रदान किया जाता है. अगर आप 1 वर्ष के लिए क्लेम नहीं करते हैं, तो आप 20% नो-क्लेम बोनस प्राप्त कर सकते हैं और लगातार 5 क्लेम-फ्री वर्षों में अधिकतम 50% तक नो-क्लेम बोनस प्राप्त कर सकते हैं. ध्यान दें कि पॉलिसीधारक, यानी कार मालिक और कार को नो-क्लेम बोनस प्रदान किया जाता है. इसलिए, अगर आप अपनी कार बेचने का विकल्प चुनते हैं, तो NCB को कार के नए मालिक को ट्रांसफर नहीं किया जा सकता है. इसके बजाय, आप अपनी पुरानी कार के नो-क्लेम बोनस को अपनी नई कार में भी ट्रांसफर कर सकते हैं.

  • 9. कैशलैस गैरेज
     कैशलेस गैरेज, इंश्योरेंस कंपनी के पैनल में शामिल गैरेज के नेटवर्क में से एक अधिकृत गैरेज है, जहां वाहन के कैशलेस क्लेम सेटल किए जाते हैं. इसलिए, अगर आप अपनी कार की रिपेयरिंग के लिए कैशलेस क्लेम का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आपको कैशलेस गैरेज में जाना होगा. यहां इंश्योरर सर्वे करते हैं और अप्रूव्ड रिपेयरिंग के लिए भुगतान सीधे गैरेज को किया जाता है. आपको कटौतियों और क्लेम की गैर-अधिकृत राशि को छोड़कर कोई भुगतान नहीं करना होता है. इस प्रकार, कैशलेस गैरेज आपके वाहन की किसी भी रिपेयरिंग के लिए क्लेम सेटलमेंट को आसान बनाते हैं.

  • 10 ऐड-ऑन कवर
     ऐड-ऑन कवर ऐसे अतिरिक्त लाभ हैं, जो आप अपने कुल लाभ को बढ़ाने और कार के कवरेज को व्यापक बनाने के लिए कॉम्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ प्राप्त कर सकते हैं. आपकी मौजूदा बेस कार इंश्योरेंस पॉलिसी में कई राइडर जोड़े जा सकते हैं, जैसे ज़ीरो डेप्रिसिएशन कवरेज, इंजन और गियर-बॉक्स प्रोटेक्शन, रिटर्न टू इनवॉइस, NCB प्रोटेक्शन, एमरजेंसी असिस्टेंस, कंज्यूमेबल कवर, डाउनटाइम प्रोटेक्शन, लॉस ऑफ पर्सनल बिलोंगिंग आदि. प्लान के कुल कवरेज को बढ़ाने के लिए, आपको अपने बेस प्रीमियम के साथ प्रत्येक राइडर के लिए अतिरिक्त प्रीमियम राशि का भुगतान करना होगा. इसलिए, आपको अपनी कार इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदते और रिन्यू करते समय अपनी आवश्यकता के अनुसार ऐड-ऑन चुनना होगा.

  • 11. पर्सनल एक्सीडेंट कवर
    पर्सनल एक्सीडेंट पॉलिसी एक फिक्स्ड बेनिफिट इंश्योरेंस प्लान है, जो इंश्योर्ड व्यक्ति को आकस्मिक नुकसान के लिए निर्धारित राशि का भुगतान करता है. IRDAI ने भारतीय सड़कों पर अपने वाहन को चलाने के लिए, इंश्योर्ड कार के सभी मालिक/ड्राइवर के लिए न्यूनतम ₹15 लाख की पर्सनल एक्सीडेंट पॉलिसी को अनिवार्य बना दिया है. यह मृत्यु, दिव्यांगता, अंग-भंग के साथ-साथ दुर्घटनावश चोटों के लिए कवरेज प्रदान करता है. कार इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ पर्सनल एक्सीडेंट कवरेज भी लिया जा सकता है.

पूरे भारत में 8000+ कैशलेस गैरेज

जानें कि एक्सपर्ट कार इंश्योरेंस प्लान्स के बारे में क्या कहते हैं

मोटर इंश्योरेंस एक्सपर्ट
मुकेश कुमार | मोटर इंश्योरेंस एक्सपर्ट | इंश्योरेंस इंडस्ट्री में 30+ वर्षों का अनुभव
मेरा सुझाव है कि आप एचडीएफसी एर्गो से अपनी कार इंश्योर्ड करवाएं, यह एक ऐसा ब्रांड है, जो ओवर नाइट वाहन रिपेयर¯ सुविधा और 8000+ कैशलेस गैरेजˇ के साथ 1.6 करोड़+ कस्टमर को संतोषजनक सर्विसेज़ प्रदान कर रहा है, अपने वाहन में किसी भी नुकसान की स्थिति में आप मदद मिलने का भरोसा कर सकते हैं. इसके अलावा हर व्यक्ति को अपने वाहन को इंश्योर करना चाहिए और हाल ही में लागू किये गए मोटर वाहन संशोधन अधिनियम 2019 के तहत लगने वाले भारी जुर्माने से बचना चाहिए.

कार इंश्योरेंस रिव्यू और रेटिंग

4.4 स्टार

कार इंश्योरेंस रिव्यू और रेटिंग

हमारे कस्टमर्स ने हमें रेटिंग दी है

सभी 1,58,678 रिव्यू देखें
कोटेशन आइकॉन
आपकी कस्टमर केयर टीम द्वारा बेहतरीन सर्विस.
कोटेशन आइकॉन
मुझे लगता है कि एचडीएफसी एर्गो का सिस्टम कुशलता से काम करता है और उन्होंने क्लाइंट की समस्याओं का समाधान करने के लिए अच्छी तरह से प्रशिक्षित स्टाफ को नियुक्त किया है. मेरी समस्या का समाधान मात्र 2-3 मिनट में ही कर दिया गया था.
कोटेशन आइकॉन
आपके कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव ने मुझे आसानी से यह जानने में मदद की कि ekyc मेरी पॉलिसी से लिंक है या नहीं. मैं उनके हेल्पिंग नेचर की तारीफ करना चाहूंगा.
कोटेशन आइकॉन
चेन्नई की आपकी गिंडी ब्रांच के कस्टमर सर्विस ऑफिसर के साथ मेरा अनुभव काफी अच्छा रहा.
कोटेशन आइकॉन
तुरंत जवाब देने के लिए एचडीएफसी एर्गो की कस्टमर केयर टीम का शुक्रिया.
कोटेशन आइकॉन
एचडीएफसी एर्गो का प्रोसेस आसान है और मेरे मेल पर हर बार आपकी टीम तुरंत ज़वाब देती है.
कोटेशन आइकॉन
एचडीएफसी एर्गो कस्टमर सपोर्ट की सर्विस बेहतरीन है.
कोटेशन आइकॉन
कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव बहुत ही विनम्र और सौम्य थे. आपकी टीम के सदस्य टेलीफोन पर बात करते समय सर्वश्रेष्ठ शिष्टाचार अपनाते हैं और उनकी आवाज़ और बातचीत का लहज़ा प्रभावी है.
कोटेशन आइकॉन
एचडीएफसी एर्गो के साथ मेरा अनुभव बेहतरीन रहा है.
कोटेशन आइकॉन
एचडीएफसी एर्गो की टीम कस्टमर को बेहतरीन सहयोग देती है.
कोटेशन आइकॉन
मुझे कहना है कि एचडीएफसी एर्गो अपने कस्टमर को सर्वश्रेष्ठ सर्विसेज़ प्रदान करता है.
कोटेशन आइकॉन
एचडीएफसी एर्गो सर्वश्रेष्ठ कस्टमर कार सर्विस प्रदान करता है. मुझे उनकी यह आदत पसंद है कि वे समस्या उठाए जाने पर तुरंत जवाब देते हैं और फौरन उस पर काम शुरू कर देते हैं.
कोटेशन आइकॉन
मेरी कॉल अटैंड करने वाले कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव अत्यंत विनम्र थे, और उन्होंने मेरी समस्या का समाधान करने के लिए मुझे तीन बार कॉल की. बेहतरीन कस्टमर केयर रवैये के लिए कस्टमर केयर टीम को पूरे अंक मिलने चाहिए.
कोटेशन आइकॉन
आपके सेल्स मैनेजर ने काफी मदद की और उन्होंने पॉलिसी रिन्यू करवाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई.
कोटेशन आइकॉन
एचडीएफसी एर्गो घर पर सेवाएं प्रदान करता है और अपने कार्य में उत्कृष्ट है. जब भी मैंने आपकी टीम से संपर्क किया है, तो उन्होंने मेरी समस्या का तुरंत समाधान किया है.
कोटेशन आइकॉन
मैंने अपने फोर-व्हीलर के लिए पहली बार एचडीएफसी एर्गो को चुना है और मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि वे वाकई बहुत अच्छी सेवा प्रदान करते हैं. कस्टमर का कीमती समय बचाने के लिए सेल्फ-इंस्पेक्शन बहुत अच्छा विकल्प है. हमेशा अच्छा कस्टमर अनुभव प्रदान करने के लिए एचडीएफसी एर्गो टीम को मेरा धन्यवाद.
कोटेशन आइकॉन
हम किसी भी समय एचडीएफसी एर्गो कार इंश्योरेंस पॉलिसी का विवरण आसानी से देख सकते हैं. आपके कस्टमर केयर प्रतिनिधियों का स्वभाव बहुत अच्छा है.
कोटेशन आइकॉन
एचडीएफसी एर्गो की कस्टमर केयर टीम उच्च क्वालिटी की सेवा प्रदान करने में विश्वास रखती है.
कोटेशन आइकॉन
एचडीएफसी एर्गो झंझट-मुक्त सेवाएं प्रदान करता है. मैं इनकी तुरंत कार्रवाई और कस्टमर की समस्या का समाधान करने की प्रोसेस से बहुत खुश हूं.
कोटेशन आइकॉन
एचडीएफसी एर्गो की कस्टमर सर्विस टीम का स्टाफ बहुत अच्छा है. मुझे उम्मीद है कि वे अपने पॉलिसीधारकों को बेहतरीन सेवाएं प्रदान करते रहेंगे.
राइट
लेफ्ट

ताज़ा खबरें कार इंश्योरेंस

चीन पूरे विश्व में EV सेल्स में अव्वल बना हुआ है, लगातार तीसरी बार रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ2 मिनट का आर्टिकल

चीन पूरे विश्व में EV सेल्स में अव्वल बना हुआ है, लगातार तीसरी बार रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ

China continues to lead sales growth, accounting for almost 70 per cent of total EV sales in the month, while registrations in Europe showed a marginal decline. Global sales of fully electric and plug-in hybrid vehicles rose for a seventh consecutive month in November, jumping 32% year on year for a third consecutive record high, data from market research firm Rho Motion showed on Friday.

अधिक पढ़ें
16 दिसंबर, 2024 को प्रकाशित
नवंबर में इलेक्ट्रिक कारों और SUV की बिक्री में 14% की वृद्धि हुई2 मिनट का आर्टिकल

नवंबर में इलेक्ट्रिक कारों और SUV की बिक्री में 14% की वृद्धि हुई

अक्टूबर 2024 के त्योहारों के बाद, नवंबर 2024 में इलेक्ट्रिक कारों और SUV की 8,596 यूनिट की बिक्री हुई (जो वर्ष दर वर्ष के हिसाब से 14% अधिक थी). वाहन रिटेल सेल्स डेटा (1 दिसंबर, 2024) के अनुसार, जनवरी-नवंबर 2024 इलेक्ट्रिक कारों, SUV और MPV की कुल बिक्री 89,557 इकाई हुई, जो पिछले साल की समान अवधि में 75,051 इकाइयों की बिक्री से 19% अधिक है. लग्ज़री EV की पिछले माह बिक्री तेज़ी से घटी, लेकिन 11-महीनों की रिटेल बिक्री वर्ष दर वर्ष के हिसाब से कुल मिलाकर 12% बढ़ी.

अधिक पढ़ें
05 दिसंबर, 2024 को प्रकाशित
एक सर्वे के अनुसार जीवन भर के लिए इलेक्ट्रिक कारों के साथ जुड़ना चाहते हैं अधिकतर भारतीय EV मालिक2 मिनट का आर्टिकल

एक सर्वे के अनुसार जीवन भर के लिए इलेक्ट्रिक कारों के साथ जुड़ना चाहते हैं अधिकतर भारतीय EV मालिक

पार्क+ रिसर्च लैब द्वारा भारत के 1,330 नए इलेक्ट्रिक वाहन मालिकों पर करवाए गए सर्वे में पता चला है कि भारत के तीन चौथाई EV मालिक जीवन भर के लिए इलेक्ट्रिक कारों से जुड़े रहना चाहते हैं. यह पर्यावरण के अनुकूल परिवहन की दिशा में एक मजबूत बदलाव का संकेत देता है. यह सर्वे 1 जनवरी, 2024 के बाद अपना वाहन खरीदने वाले EV मालिकों पर किया गया है, यह दर्शाता है कि लोग पैसे बचाने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर जा रहे हैं, और सर्वे में शामिल 29% लोगों ने बताया कि सस्ते में वाहन का मालिक बनना उनकी पहली प्रेरणा रही.

अधिक पढ़ें
नवंबर 27, 2024 को प्रकाशित
विलप्पिलसाला में अपना पहला EV इंडस्ट्रियल पार्क स्थापित करेगा केरल2 मिनट का आर्टिकल

विलप्पिलसाला में अपना पहला EV इंडस्ट्रियल पार्क स्थापित करेगा केरल

केरल सरकार तिरुवनंतपुरम जिले के विलप्पिलसाला में इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) रिसर्च और इंडस्ट्रियल पार्क की स्थापना करेगी. इस पार्क को, इलेक्ट्रिक कार के पुर्जों और डिजाइनों के अनुसंधान और निर्माण पर केंद्रित राज्य की पहली समर्पित कंपनी बनाने के लिए तैयार किया गया है, जो राज्य सरकार के संस्थान त्रिवेंद्रम इंजीनियरिंग साइंस एंड टेक्नोलॉजी रिसर्च पार्क (TrEST) के स्वामित्व वाली 23-एकड़ की साइट पर स्थित होगा.

अधिक पढ़ें
नवंबर 15, 2024 को प्रकाशित
त्योहार के मौसम के कारण अक्टूबर में कार की बिक्री में वृद्धि2 मिनट का आर्टिकल

त्योहार के मौसम के कारण अक्टूबर में कार की बिक्री में वृद्धि

अक्टूबर में नवरात्रि और दीवाली जैसे त्योहारों के साथ, भारतीय कार बाजार में त्योहारों की खुशियां छाई रहीं. रिटेल बिक्री अक्टूबर में वर्ष-दर-वर्ष (y-o-y) में 32% और माह-दर-माह (m-o-m) में 75% बढ़ गई. हालांकि, डीलरों के पास अधिक स्टॉक अभी भी एक बड़ी चिंता है. इंडस्ट्री बॉडी फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन्स (FADA) के डेटा के अनुसार, अक्टूबर में पैसेंजर व्हीकल (PV) की रिटेल बिक्री साल दर साल (y-o-y) के हिसाब से 32.38% बढ़कर 483,159 यूनिट्स रही, जो पिछले साल इसी महीने में 364,991 यूनिट्स थी.

अधिक पढ़ें
नवंबर 07, 2024 को प्रकाशित
AQI में बढ़ोतरी के चलते, NDMC ने दिल्ली में कार पार्किंग का शुल्क बढ़ाया2 मिनट का आर्टिकल

AQI में बढ़ोतरी के चलते, NDMC ने दिल्ली में कार पार्किंग का शुल्क बढ़ाया

दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) में बढ़ोतरी के चलते, नई दिल्ली नगर निगम (NDMC) ने राजधानी की सड़कों पर वाहनों के अनावश्यक इस्तेमाल को रोकने के लिए कार पार्किंग शुल्क बढ़ाने का फैसला किया. नई दिल्ली नगर निगम (NDMC), जो रोड और फुटपाथ जैसी कई तरह की नागरिक सेवाएं प्रदान करती है, ने बुधवार को शहर के कई इलाकों में पार्किंग शुल्क को ₹20 से बढ़ाकर ₹40 करने की घोषणा की.

अधिक पढ़ें
24 अक्टूबर, 2024 को प्रकाशित
slider-right
slider-left

देखें हमारे लेटेस्ट कार इंश्योरेंस ब्लॉग

PUC in Rajasthan

PUC Rajasthan: Car Pollution Certificate Download

पूरा आर्टिकल देखें
18 दिसंबर, 2024 को प्रकाशित
PUC in Gujarat

PUC Gujarat: How to Get Pollution Certificate

पूरा आर्टिकल देखें
18 दिसंबर, 2024 को प्रकाशित
HSRP Number Plate In Maharashtra

High Security Registration Plates in Maharashtra

पूरा आर्टिकल देखें
18 दिसंबर, 2024 को प्रकाशित
PUC in Telangana

How to Get a PUC Certificate for your Vehicle in Telangana

पूरा आर्टिकल देखें
17 दिसंबर, 2024 को प्रकाशित
PUC in West Bengal

How to Get a PUC Certificate for your Vehicle in West Bengal

पूरा आर्टिकल देखें
16 दिसंबर, 2024 को प्रकाशित
राइट
लेफ्ट
और ब्लॉग देखें
अभी मुफ्त में कोटेशन पाएं
हमारे यहां कार इंश्योरेंस की क्लेम प्रोसेस बहुत आसान है. कार इंश्योरेंस प्लान खरीदने के लिए तैयार हैं?

कार इंश्योरेंस FAQ

इसमें बस कुछ ही मिनट लगते हैं. आपको बस विवरण भरना होगा और भुगतान करना होगा. आपकी कार इंश्योरेंस पॉलिसी तुरंत आपके ईमेल एड्रेस पर भेजी जाती है.
हां, आपके पास अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए मान्य थर्ड पार्टी कार इंश्योरेंस पॉलिसी होनी चाहिए. एक TP (थर्ड पार्टी) कार इंश्योरेंस पॉलिसी भी RTO में वाहन के रजिस्ट्रेशन में मदद करती है.
हां, दोनों एक ही हैं. फर्क सिर्फ इतना है कि ऑनलाइन में, एक बार भुगतान हो जाने के बाद, हम आपको आपके रजिस्टर्ड ईमेल पते और आवासीय पते पर पॉलिसी भेजते हैं.
लोकेशन बदलने के मामले में, पॉलिसी में मोटे तौर पर कोई बदलाव नहीं होगा. लेकिन, आप जिस शहर में शिफ्ट हो रहे हैं, उसके आधार पर प्रीमियम में बदलाव हो सकता है. ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि इंश्योरेंस की कीमतें कार के रजिस्ट्रेशन ज़ोन के आधार पर अलग-अलग होती हैं. नई लोकेशन पर शिफ्ट होने के बाद, आपको अपना नया पता अपडेट करना होगा, जिसे आप इंश्योरर की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन कर सकते हैं.
इंश्योरेंस पॉलिसी को आपके नाम से नए मालिक के नाम पर ट्रांसफर करना होगा. इसके लिए सेल डीड / विक्रेता से फॉर्म 29/30/NOC / NCB रिकवरी राशि आदि जैसे डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी. हालांकि, आप अपनी पॉलिसी में संचित नो क्लेम बोनस को अपने नाम पर ट्रांसफर कर सकते हैं जिसका उपयोग आपके नए वाहन के लिए किया जा सकता है. बिक्री के समय आपके पास मौजूदा पॉलिसी को कैंसल करने का विकल्प भी होता है.
आप निम्नलिखित चरणों का पालन करके अपनी कार इंश्योरेंस पॉलिसी की कॉपी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं:
चरण 1- एचडीएफसी एर्गो की वेबसाइट पर जाएं और अपनी पॉलिसी की ई-कॉपी डाउनलोड करने का विकल्प चुनें.
चरण 2 - अपना पॉलिसी नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें. सत्यापन के लिए उस नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा.
चरण 3 - OTP दर्ज करें और अपनी रजिस्टर्ड ईमेल ID दर्ज करें.
चरण 4 - आपकी कार इंश्योरेंस पॉलिसी की एक कॉपी PDF फॉर्मेट में आपके मेल ID पर भेजी जाएगी. आप पॉलिसी को डाउनलोड कर सकते हैं और इसे प्रिंट कर सकते हैं.
आप पॉलिसी की सॉफ्ट कॉपी के प्रिंटआउट का इस्तेमाल ओरिजिनल डॉक्यूमेंट के रूप में कर सकते हैं. "
आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग सुविधा के माध्यम से प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं. प्रीमियम का भुगतान लंपसम में करना होगा. किश्त में भुगतान की स्कीम उपलब्ध नहीं है.
हां. अगर आप अतिरिक्त सुरक्षा चाहते हैं, तो यह चोरी के मामले में इंश्योरर के लिए जोखिम को कम करेगा, और इसलिए, आपको डिस्काउंट के साथ रिवॉर्ड दिया जाएगा.
'बंपर टू बंपर इंश्योरेंस' कार इंश्योरेंस में एक ऐड-ऑन कवर है जो वाहन पर डेप्रिसिएशन वैल्यू लागू नहीं होने देता. आप अपनी कॉम्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ इस कवर का विकल्प चुन सकते हैं. इस ऐड-ऑन कवर की मदद से, आप डेप्रिसिएशन की कटौती के बिना इंश्योरर से क्लेम की पूरी राशि प्राप्त कर सकते हैं.
अगर आपके पास हमारी कार इंश्योरेंस पॉलिसी है, तो आप एचडीएफसी एर्गो के कस्टमर केयर नंबर-18002700700 पर कॉल कर सकते हैं. हमारे कॉल सेंटर एग्ज़ीक्यूटिव, आपको अपनी कार इंश्योरेंस पॉलिसी के विवरणों में बदलाव या अपडेट करने में मदद करेंगे.
एचडीएफसी के साथ क्लेम दर्ज करने की सूचना देते समय, आपके पास निम्नलिखित 3 डॉक्यूमेंट होने चाहिए:

• RC बुक

• ड्राइविंग लाइसेंस

• पॉलिसी की कॉपी के साथ पॉलिसी नंबर

दुर्घटना के समय दूसरी कार का नंबर नोट करें और दुर्घटना में शामिल कार और वस्तुओं के साथ, दुर्घटनास्थल की पर्याप्त फोटो और वीडियो लेने की कोशिश करें. ऐसा करने से आपको क्लेम करते समय घटना को समझाने और पुलिस स्टेशन में FIR फाइल करने में भी मदद मिलेगी.

शुरुआती चरणों को पूरा करने के बाद, बस आसानी से एचडीएफसी एर्गो के कस्टमर केयर नंबर 18002700700 पर कॉल करें या यहां लॉग-इन करेंः www.hdfcergo.com अपना क्लेम रजिस्टर करने के लिए. क्लेम दर्ज करने के बाद आपको SMS के माध्यम से क्लेम नंबर प्राप्त होगा और कॉल सेंटर की सूचना के मामले में एग्जीक्यूटिव आपको रेफरेंस क्लेम नंबर प्रदान करेंगे. इंश्योर्ड वाहन के चोरी होने की स्थिति में, कंपनी एक प्राइवेट इन्वेस्टीगेटर को दुर्घटना की जांच करने के लिए नियुक्त करेगी और इसके लिए पुलिस से सभी संबंधित डॉक्यूमेंट इकट्ठे किए जाएंगे. क्लेम सेटलमेंट की इस प्रोसेस में 60 दिन तक का समय लग सकता है.
हमारे अधिकतर एसेट, जैसे-कार में समय के साथ पुराने होने के कारण कोई न कोई टूट-फूट हो जाती है, जिसकी वजह से उसकी कुल कीमत कम हो जाती है. इसे डेप्रिसिएशन कहा जाता है. वाहन को हुए नुकसान के लिए क्लेम के मामले में, इंश्योरर अंतिम भुगतान करते समय डेप्रिसिएशन वैल्यू को भी ध्यान में रखता है. इसलिए, आपको सुझाव दिया जाता है कि आप ज़ीरो डेप्रिसिएशन पॉलिसी लें.

ज़ीरो डेप्रिसिएशन इंश्योरेंस का मतलब है कि समय के साथ आपकी कार के घटते मूल्य के बावजूद, आपको नुकसान के मामले में किए गए खर्चों पर पूरा कवरेज मिलता है. ज़ीरो डेप्रिसिएशन कार इंश्योरेंस प्लान लें, या बम्पर-टू-बम्पर एचडीएफसी एर्गो ऐड-ऑन के साथ अपने कॉम्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस प्लान को टॉप-अप करें!
यह इंश्योरर पर निर्भर करता है. आपको एक या दो दिन में प्राप्त हो सकता है या प्रोसेस में एक सप्ताह लग सकता है.
हां. अगर पॉलिसीधारक भारतीय ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन (ARAI) का सदस्य है, तो भारत की अधिकांश कार इंश्योरेंस कंपनियां प्रीमियम पर अच्छा डिस्काउंट ऑफर करती हैं.
कार की इलेक्ट्रिकल एक्सेसरीज़ में आमतौर पर म्यूजिक सिस्टम, AC, लाइट आदि शामिल होती हैं. नॉन-इलेक्ट्रिकल एक्सेसरीज़ में कार की इंटीरियर फिटिंग आती है, जैसे कि सीट कवर और एलॉय व्हील्स आदि. उनके मूल्य की गणना उनके प्रारंभिक मार्केट मूल्य के अनुसार की जाती है और फिर डेप्रिसिएशन दर लागू की जाती है.
इसका मतलब है कि अगर कार के मालिक ने ड्राइवर रखा है और आपकी कार चलाते समय दुर्घटनाग्रस्त हो जाती है, तो इंश्योरेंस कंपनी ड्राइवर की चोट/ मृत्यु के लिए क्षतिपूर्ति प्रदान करेगी.
आमतौर पर, यह लिस्ट इंश्योरर की वेबसाइट पर उपलब्ध होती है. यदि आपको यह नहीं मिलती है तो आप अपने इंश्योरेंस एजेंट से संपर्क कर सकते हैं या कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर सकते हैं.  
हाई-एंड लॉक से लेकर अलार्म तक और एंटी-थेफ्ट डिवाइस ऐसे गैजेट हैं, जो आपकी कार की सुरक्षा करते हैं. अगर आप कार इंश्योरेंस प्रीमियम पर एंटी-थेफ्ट डिस्काउंट का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आपको ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) द्वारा सर्टिफाइड होना पड़ेगा.
मोटर वाहन अधिनियम 2019 के अनुसार, इंश्योरेंस के बिना ड्राइविंग के पहले अपराध के लिए ₹ 2,000 का जुर्माना लगाया जा सकता है और/या 3 महीनों तक के कारावास की सजा हो सकती है. इसके बाद के अपराधों के लिए, ₹ 4,000 का जुर्माना और/या 3 महीनों तक के कारावास की सजा हो सकती है.
कार इंश्योरेंस पॉलिसी तीन प्रमुख प्रकार की होती हैं. पहली पॉलिसी कॉम्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस पॉलिसी है जो खुद के नुकसान (ओन डैमेज) के साथ-साथ थर्ड पार्टी लायबिलिटी के लिए कवरेज प्रदान करती है. बाढ़, आग, चोरी आदि जैसी अप्रत्याशित घटनाओं के कारण वाहन को होने वाली क्षति में रिपेयर के खर्च इंश्योरेंस प्रदाता द्वारा दिए जाते हैं. दूसरी पॉलिसी है-थर्ड पार्टी कार इंश्योरेंस, जो मोटर वाहन अधिनियम 1988 के अनुसार अनिवार्य है. इसमें, इंश्योरेंस प्रदाता केवल थर्ड पार्टी व्यक्ति/संपत्ति को हुए नुकसान के लिए खर्च उठाती है. तीसरी पॉलिसी है- स्टैंडअलोन ओन डैमेज कवर, जो वाहन के ओन डैमेज के लिए कवरेज प्रदान करती है और अगर आपके पास पहले से ही थर्ड पार्टी इंश्योरेंस पॉलिसी है, तो आप इस पॉलिसी को साथ जोड़ सकते हैं.
अगर पॉलिसी अवधि के दौरान कोई क्लेम नहीं होता है, तो आपको नो क्लेम बोनस मिलता है. इंश्योरेंस प्रीमियम पर छूट के अलावा, पॉलिसी रिन्यू कराने के समय आपको इंश्योरर द्वारा अतिरिक्त लाभ प्राप्त होने की संभावना रहती है. इन रिवॉर्ड्स के तहत कटौती में कमी या एक्सीडेंट फॉर्गिवनेस (दुर्घटना क्षमा) विकल्प शामिल हो सकते हैं, जिसका अर्थ होता है दुर्घटना के बाद भी प्रीमियम में शून्य वृद्धि.
टोटल लॉस: जब वाहन चोरी हो जाता है और रिकवर नहीं किया जा सकता या अगर इसे रिपेयर नहीं किया जा सकता है या मरम्मत की लागत इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू (IDV) से अधिक होती है, तो टोटल लॉस माना जाता है
कंस्ट्रक्टिव टोटल लॉस: कंस्ट्रक्टिव टोटल लॉस वह होता है जब वाहन को पहले जैसी स्थिति में लाने और/या मरम्मत करवाने की कुल लागत IDV के 75% से अधिक होती है.**
सेटलमेंट प्रक्रिया: वाहन की चोरी होने की स्थिति में, कंपनी हर तरह के डिडक्टिबल को कम करके IDV का भुगतान करेगी.
अगर कोई मोटर वाहन क्षतिग्रस्त हो जाता है और इसका मूल्यांकन 'टोटल लॉस' या "कंस्ट्रक्टिव टोटल लॉस" या कैश लॉस के रूप में किया जाता है; तो कंपनी पॉलिसीधारक को वैसी ही स्थिति में वाहन को अपने पास रखने और 'कैश लॉस' सेटलमेंट स्वीकार करने का विकल्प प्रदान करेगी (यह राशि IDV में से डिडक्टिबल और पुनर्विक्रय का मूल्य घटाकर बनाई जाएगी जो इंश्योरेंस कंपनी द्वारा प्राप्त किए गए प्रतिस्पर्धी कोटेशन पर आधारित होगी, जिसमें पॉलिसीधारक द्वारा या उसके माध्यम से प्रस्तुत किसी भी कोटेशन को शामिल किया जाएगा.
नई कार की IDV का अनुमान उसकी आयु के अनुसार वाहन की डेप्रिसिएशन लागत को घटाकर उसकी एक्स-शोरूम कीमत के रूप में लगाया जा सकता है. वाहन की आयु के अनुसार डेप्रिसिएशन टेबल नीचे दी गई है:
वाहन कितना पुराना है IDV तय करने के लिए डेप्रिसिएशन का % (वाहन एक्स-शोरूम कीमत पर लागू %)
6 महीने से कम 5%
6 महीने से अधिक लेकिन 1 वर्ष से कम 15%
1 वर्ष से अधिक लेकिन 2 वर्ष से कम 20%
2 वर्ष से अधिक लेकिन 3 वर्ष से कम 30%
3 वर्ष से अधिक लेकिन 4 वर्ष से कम 40%
4 वर्ष से अधिक लेकिन 5 वर्ष से कम 50%
5 वर्ष से अधिक लेकिन 6 वर्ष से कम 60%
6 वर्ष से अधिक लेकिन 7 वर्ष से कम 65%
7 वर्ष से अधिक लेकिन 8 वर्ष से कम 70%
8 वर्ष से अधिक लेकिन 9 वर्ष से कम 75%
9 वर्ष से अधिक लेकिन 10 वर्ष से कम 80%
10 वर्ष से अधिक, लेकिन RTA द्वारा अनुमत आयु से अधिक नहीं 85%

इसके अलावा, हम कस्टमर को प्राप्त मूल्य पर -25% / + 50% कम या ज़्यादा करने की सुविधा प्रदान करते हैं.

गतिविधि टर्न अराउंड टाइमलाइन (TAT)
प्रपोज़ल की स्वीकृति प्रपोज़ल प्राप्त होने की तिथि से 7 दिन
पॉलिसी जारी करना प्रपोज़ल स्वीकार होने की तिथि से 4 दिन
एंडोर्समेंट पारित करना अनुरोध प्राप्त होने की तिथि से 6 दिन
पॉलिसी संबंधी सेवाएं  
प्रपोज़ल फॉर्म और पॉलिसी डॉक्यूमेंट
की कॉपी प्रदान करना
प्रपोज़ल स्वीकार करने की तिथि से 30 दिन.
प्रपोज़ल प्रोसेस होने और निर्णय आने का कम्युनिकेशन
4 वर्षों से अधिक, लेकिन 5 वर्षों से कम या
प्रपोज़ल प्राप्त होने की तिथि से 7 दिन
के प्राप्त होने की तारीख तक, जो भी बाद में हो.
जमा प्रीमियम का रिफंड अंडरराइटिंग निर्णय की तिथि से 7 दिनों के भीतर.
पॉलिसी जारी होने के बाद के सर्विस अनुरोध जो कि
गलतियों और नॉन-क्लेम सर्विस अनुरोधों से संबंधित हैं
अनुरोध की तिथि से 7 दिन
सर्वेक्षक की नियुक्ति क्लेम की सूचना की तिथि से 24 घंटे
सर्वेयर रिपोर्ट की प्राप्ति 8 वर्षों से अधिक
लेकिन 9 वर्षों से अधिक नहीं
सर्वेयर की नियुक्ति की तिथि से 5 दिन
क्लेम का सेटलमेंट सर्वेयर की रिपोर्ट प्राप्त होने की तिथि से 7 दिन
अपने कार इंश्योरेंस को ऑनलाइन रिन्यू करना आसान है. आपको बस इंश्योरर की वेबसाइट पर जाना होगा, अपनी कार का सेल्फ-सर्वे करना होगा और आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे. एक बार डॉक्यूमेंट अप्रूव हो जाने के बाद, आपको भुगतान के लिए लिंक भेजा जाएगा. भुगतान पूरा होने के बाद, आपकी पॉलिसी रिन्यू हो जाएगी.
अगर आप अपनी मौजूदा पॉलिसी में कोई बदलाव करना चाहते हैं, तो इसे एन्डोर्समेंट के माध्यम से किया जा सकता है. ओरिजिनल पॉलिसी में संशोधन/बदलाव नहीं किए जाते हैं, बल्कि एन्डोर्समेंट सर्टिफिकेट में किए जाते हैं. इनमें स्वामित्व, कवरेज, वाहन आदि में बदलाव शामिल हो सकते हैं. एन्डोर्समेंट प्रकार के होते हैं - प्रीमियम-आधारित एन्डोर्समेंट और नॉन-प्रीमियम आधारित एन्डोर्समेंट.

प्रीमियम-आधारित एंडोर्समेंट में आपको अतिरिक्त प्रीमियम का भुगतान करना होगा. जैसे, स्वामित्व का ट्रांसफर, LPG/ CNG किट जोड़ना, RTO लोकेशन में बदलाव आदि. दूसरी तरफ, अगर आप नॉन-प्रीमियम आधारित एंडोर्समेंट का विकल्प चुनते हैं, तो कोई अतिरिक्त प्रीमियम नहीं लिया जाता है. जैसे, संपर्क विवरण में बदलाव, इंजन/चेसिस नंबर में सुधार, हाइपोथेकेशन को जोड़ना आदि.
यदि रिन्युअल के दौरान आपके इंश्योरेंस प्रीमियम में अच्छी-खासी बढ़ोत्तरी हो गई है तो संभव है कि ऐसा लोडिंग के कारण हुआ हो. साधारण शब्दों में, यह इंश्योरर के अनुमान से उच्च नुकसान वाले मामलों को कवर करने के लिए पॉलिसी में जोड़ी जाने वाली राशि होती है. यह उस स्थिति में किया जाता है जब पॉलिसीधारक को किसी विशेष प्रकार के जोखिम की संभावना अधिक होती है या वह बार-बार क्लेम करता है. लोडिंग, उच्च जोखिम वाले व्यक्तियों से इंश्योरेंस कंपनियों की सुरक्षा करने का साधन है.
हां. अगर पॉलिसीधारक किसी अन्य इंश्योरर से इंश्योरेंस खरीदने का फैसला करता है, तो पॉलिसी अवधि के दौरान कोई क्लेम न करने पर मिलने वाला लाभ आसानी से एक इंश्योरर से दूसरे इंश्योरर के पास ट्रांसफर किया जा सकता है. इसी प्रकार, अगर कार मालिक अपने वाहन को बदलता है, तो NCB को नई कार में ट्रांसफर किया जा सकता है. NCB ट्रांसफर करने के लिए, आपको इंश्योरेंस कंपनी से NCB सर्टिफिकेट जारी करने का अनुरोध करना होगा. इस सर्टिफिकेट में NCB की वह राशि लिखी होती है, जिसके लिए आप पात्र हैं और इसे ही NCB ट्रांसफर का प्रमाण माना जाता है.
रोड साइड असिस्टेंस कवर आपको उस समय आवश्यक सहायता प्रदान करता है जब कार के खराब होने के कारण आपका वाहन बीच सड़क पर फंस जाता है. इसमें आमतौर पर टोइंग, फ्लैट टायर बदलना और जंप स्टार्ट और कई अन्य चीजें शामिल हैं. सुनिश्चित करें कि आपने इस कवर के नियमों और शर्तों को समझने के लिए पॉलिसी नियमावली को पढ़ा है.
हां, इलेक्ट्रिक कार मालिकों को वैध कार इंश्योरेंस के साथ अपनी कीमती कार को कवर करने की आवश्यकता है.
नहीं, कॉम्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस अनिवार्य नहीं है लेकिन थर्ड पार्टी कार इंश्योरेंस अनिवार्य है. हमेशा सलाह दी जाती है कि आप थर्ड पार्टी की तुलना में कॉम्प्रिहेंसिव चुनें क्योंकि आप अपनी कार के लिए 360 डिग्री सुरक्षा प्राप्त कर सकते हैं.
नहीं, आप थर्ड पार्टी कार इंश्योरेंस के साथ कोई भी ऐड-ऑन कवर नहीं खरीद सकते हैं. लेकिन अगर आप कॉम्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस खरीदते हैं, तो आप कई ऐड-ऑन खरीद सकते हैं.
ज़ीरो डेप्रिसिएशन टायर और ट्यूब को छोड़कर, आपकी कार के हर हिस्से को कवरेज प्रदान करता है.
नो क्लेम बोनस वह लाभ है, जो आपकी इंश्योरेंस कंपनी आपको पिछली पॉलिसी अवधि में कोई क्लेम न करने पर देती है. यह केवल दूसरे पॉलिसी वर्ष से लागू होता है, और इसमें प्रीमियम पर मिलने वाली छूट 20%-50% तक होती है.
ज़ीरो डेप्रिसिएशन एक ऐड-ऑन कवर है, जिसे आप कॉम्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ ले सकते हैं. इस कवर की मदद से, आपको क्लेम की पूरी राशि मिलती है. ज़ीरो डेप्रिसिएशन कार इंश्योरेंस कवर में, इंश्योरर क्लेम सेटलमेंट के दौरान कार के विभिन्न पार्ट्स पर डेप्रिसिएशन के लिए कोई कटौती नहीं करता है. इसलिए, यह कवर पॉलिसीधारक को क्लेम की राशि में वृद्धि करने में मदद करता है.
यह ऐड-ऑन कवर बाहरी प्रभाव या बाढ़, आग आदि जैसी किसी आपदा के कारण आपके पार्क किए गए वाहन को हुए नुकसान के लिए क्लेम करने के बाद भी आपके नो क्लेम बोनस को बनाए रखता है. यह कवर न केवल आपके अभी तक के NCB को सुरक्षित रखता है, बल्कि इसे अगले NCB स्लैब में भी ले जाता है. इसे प्रति पॉलिसी के दौरान अधिकतम 3 बार क्लेम किया जा सकता है.
नहीं, यह कवर नहीं किया जाएगा, क्योंकि क्लेम करते समय आपकी इंश्योरेंस पॉलिसी से संबंधित इन्फॉर्मेशन कार के विवरण से मैच होनी चाहिए. जब आप LPG या CNG में स्विच करते हैं, तो आपकी कार के ईंधन के प्रकार में बदलाव होता है, और इसलिए आपका क्लेम अनुरोध अस्वीकृत हो सकता है. इसलिए, आपको इस बदलाव के बारे में जल्द से जल्द इंश्योरर को सूचित करना होगा.
हां, आप कवरेज प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए, आपको अपनी कार में जोड़ी गई एक्सेसरीज़ के बारे में इंश्योरेंस कंपनी को सूचित करना होगा. इंश्योरेंस कंपनी एक्सेसरीज़ को कवर करने के लिए प्रो-रेटेड आधार पर अतिरिक्त प्रीमियम लेगी. प्रीमियम का भुगतान करें और बीच अवधि से ही एक्सेसरीज़ के लिए कवरेज प्राप्त करें.
ज़ीरो डेप्रिसिएशन कवर एक ऐड-ऑन कवर है जो डेप्रिसिएशन किए के बिना, आपकी कार को पूर्ण कवरेज प्रदान करता है. किसी भी नुकसान की स्थिति में, पूरी क्लेम राशि का भुगतान बीमाकर्ता द्वारा किया जाएगा. हालांकि, ज़ीरो डेप्रिसिएशन कार इंश्योरेंस कवर के तहत क्लेम फाइल करते समय इंश्योर्ड व्यक्ति को स्टैंडर्ड डिडक्टिबल राशि का भुगतान करना होगा. इसके अलावा, पॉलिसीधारक वर्ष में केवल दो बार ही क्लेम फाइल कर सकता है.
इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू (IDV), वाहन की वर्तमान मार्केट वैल्यू के अनुसार इंश्योरेंस कंपनी द्वारा निर्धारित सम अश्योर्ड की अधिकतम राशि है. कभी-कभी, रिपेयर में आने वाली कुल लागत, वाहन की IDV के 75% से अधिक हो जाती है, और फिर, इंश्योर्ड कार को कंस्ट्रक्टिव टोटल लॉस क्लेम मान लिया जाता है.
रोडसाइड असिस्टेंस एक ऐड-ऑन कवर है जो बीच रास्ते पर मैकेनिकल ब्रेकडाउन हो जाने पर आपकी मदद करता है. आपको यह कवर अतिरिक्त प्रीमियम का भुगतान करके खरीदना होगा. आप कस्टमर केयर से संपर्क करके ब्रेकडाउन, टायर रिप्लेसमेंट, टोइंग, फ्यूल रिप्लेसमेंट आदि के लिए 24*7 रोड साइड असिस्टेंस का लाभ उठा सकते हैं.
जब तक आपके पास ज़ीरो डेप्रिसिएशन कवर नहीं है, तब तक इंश्योरर डेप्रिसिएटेड वैल्यू पर कार पार्ट्स की रिपेयर या रिप्लेसमेंट के लिए भुगतान करता है. वर्ष के बीतने के साथ कार और उसके पार्ट्स की कीमत में कमी आ जाती है. 'डेप्रिसिएशन के लिए कटौती' से यह निर्णय होता है कि पॉलिसी होल्डर को अपनी जेब से कितना भुगतान करना है.
अगर आपके कार इंश्योरेंस की अवधि समाप्त हो जाती है, तो आपको निम्नलिखित का सामना करना पड़ेगा:

• दुर्घटनाओं के मामले में फाइनेंशियल नुकसान-दुर्घटनाएं कभी भी और कहीं भी हो सकती हैं, और अब क्योंकि आपके कार इंश्योरेंस की समय सीमा समाप्त हो चुकी है इसलिए ये आपकी जेब पर भारी पड़ सकती हैं. नुकसान की मरम्मत करने के लिए, आपको अपनी बचत में से भुगतान करना होगा क्योंकि आपके कार इंश्योरेंस की समय सीमा समाप्त हो चुकी है.

● इंश्योरेंस से मिलने वाली सुरक्षा का नुकसान - कार इंश्योरेंस पॉलिसी आपको व्यापक कवरेज प्रदान करती है, जो कार से संबंधित किसी भी एमरजेंसी स्थिति में आपकी सुरक्षा कर सकती है. अगर आप अपनी इंश्योरेंस पॉलिसी समाप्त होने देते हैं, तो आप इंश्योरेंस कवर के लाभ खोने का जोखिम लेते हैं और नई कार इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने से पहले आपको मरम्मत के लिए अपनी जेब से भुगतान करना पड़ सकता है.

● समाप्त हो चुके इंश्योरेंस के साथ ड्राइविंग करना गैर-कानूनी है - मोटर वाहन अधिनियम के तहत भारत में बिना मान्य कार इंश्योरेंस के ड्राइविंग करना एक दंडनीय अपराध है और इसके लिए ₹ 2000 के जुर्माने और 3 महीनों तक जेल की सज़ा हो सकती है. अब, इस प्रकार से आप खुद बिना बुलाई मुसीबत मोल लेते हैं.
आप निम्नलिखित तरीकों से अपनी कार इंश्योरेंस पॉलिसी रिन्यूअल का स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं:

विकल्प 1: इंश्योरेंस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो

आपकी इंश्योरेंस पॉलिसी का स्टेटस ऑनलाइन चेक करने का एक तरीका IIB (इंश्योरेंस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो) की वेबसाइट के माध्यम से चेक करना है. ऐसा करने के लिए निम्न चरणों का पालन करें:

• चरण 1: IIB की वेबसाइट पर जाएं.
• चरण 2: अपने वाहन की जानकारी दर्ज करें.
• चरण 3: "सबमिट करें" बटन पर क्लिक करें.
• चरण 4: पॉलिसी का विवरण देखें.
• चरण 5: अगर आप कोई जानकारी नहीं देख पा रहे हैं, तो वाहन इंजन नंबर या वाहन चेसी नंबर से खोजने की कोशिश करें.

विकल्प 2: वाहन ई-सर्विसेज़

आप IIB के स्थान पर वाहन ई-सर्विसेज़ की मदद से भी अपनी कार इंश्योरेंस पॉलिसी की स्टेटस चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए निम्न चरणों का पालन करें:

• चरण 1: वाहन ई-सर्विसेज़ वेब पेज पर जाएं.
• चरण 2: "अपने वाहन को जानें" पर क्लिक करें.
• चरण 3: वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ-साथ वेरिफिकेशन कोड दर्ज करें.
• चरण 4: "वाहन खोजें" बटन पर क्लिक करें.
• चरण 5: इंश्योरेंस समाप्ति तिथि और वाहन के अन्य विवरण देखें.
कार इंश्योरेंस रिन्यूअल के लाभ इस प्रकार हैं

थर्ड पार्टी लायबिलिटीज़

अगर आपकी कार का एक्सीडेंट होता है, जिसके परिणामस्वरूप किसी थर्ड पार्टी की प्रॉपर्टी को नुकसान या हानि होती है, तो इस नुकसान को कार इंश्योरेंस के तहत कवर किया जाता है. इसके अलावा, अगर आप पर किसी थर्ड पार्टी की शारीरिक चोट या मृत्यु के मामले में कोई कानूनी देनदारी होती है, तो आपकी कार इंश्योरेंस आपको इसके खिलाफ सुरक्षित करती है.

नो क्लेम बोनस

कार इंश्योरेंस के मुख्य लाभों में से एक नो क्लेम बोनस (NCB) है. कस्टमर प्रत्येक क्लेम-मुक्त वर्ष के लिए इस लाभ के लिए पात्र होता है. यह प्रीमियम पर डिस्काउंट के रूप में उपलब्ध हो सकता है, जो कार इंश्योरेंस को और अधिक किफायती बनाता है.

इंश्योर्ड वाहन को नुकसान या हानि

अगर आपका वाहन दुर्घटना, आग या सेल्फ इग्निशन के कारण क्षतिग्रस्त हो जाता है, तो भी आप सुरक्षित होते हैं. इसके अलावा, अगर कार को चोरी या सेंधमारी, हड़ताल, दंगे या आतंकवाद के कारण नुकसान होता है, तो आपकी इंश्योरेंस पॉलिसी इस नुकसान को कवर करती है. कार इंश्योरेंस का एक अन्य लाभ यह भी है कि रेल, अंतर्देशीय जलमार्ग, वायुमार्ग, सड़क या लिफ्ट के माध्यम से परिवहन के दौरान होने वाले नुकसान या क्षति को भी कवर किया जाता है.

पर्सनल एक्सीडेंट कवर

कार इंश्योरेंस का एक और लाभ यह है कि यह एक पूर्व-निर्धारित राशि के भुगतान पर पर्सनल एक्सीडेंट कवर प्रदान करती है. पर्सनल एक्सीडेंट कवर एक्सीडेंट के कारण स्थायी पूर्ण विकलांगता, मृत्यु आदि से सुरक्षा प्रदान करता है. इसके अलावा, कार इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत एक पूर्व-निर्धारित राशि के भुगतान पर, यह कवर बेनामी आधार पर वाहन में सवार अन्य यात्रियों के लिए भी लिया जा सकता है (अधिकतम वाहन की सीटिंग क्षमता के अनुसार).
आपको बस इन आसान चरणों का पालन करना है:

1. हमारी वेबसाइट पर जाएं–एचडीएफसी एर्गो कार इंश्योरेंस पेज https://hdfcergo.com/car-insurance पर जाएं

2. उपयुक्त कैटेगरी चुनें

a. अगर आप मौजूदा कस्टमर हैं, तो कृपया जारी रखने के लिए अपना पॉलिसी नंबर दर्ज करें,
b. अगर आप नए कस्टमर हैं, तो कृपया अपनी कार का विवरण दर्ज करें और नई पॉलिसी खरीदने के चरणों का पालन करें.

3. अपना विवरण वेरिफाई करें - अपना नाम, ईमेल ID, मोबाइल नंबर, वाहन का विवरण और शहर दर्ज करें.

4. समाप्ति का विवरण चुनें - अपने समाप्त हो चुके कार इंश्योरेंस के लिए उपयुक्त समय-सीमा पर क्लिक करें.

5. कोटेशन देखें - आपको अपने कार इंश्योरेंस के लिए सर्वश्रेष्ठ कोटेशन मिलेगा.

जब पॉलिसीधारक पॉलिसी अवधि के दौरान कोई क्लेम नहीं करते हैं, तो उन्हें नो क्लेम बोनस (NCB) का लाभ दिया जाता है. क्लेम न करने के आपके ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर, यह डिस्काउंट 20% से 50% तक हो सकता है. इसलिए, अगर आप मामूली नुकसान के लिए क्लेम नहीं करते हैं, तो आप NCB के रूप में एक अच्छे-खासे डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं और इस तरह कार इंश्योरेंस रिन्यूअल के दौरान प्रीमियम पर बचत कर सकते हैं.
कई बार ड्राइवर क्लेम को कैंसल करना चाहते हैं, क्योंकि वे डिडक्टिबल का भुगतान नहीं करना चाहते हैं. ऐसे में, इंश्योरेंस प्रोवाइडर्स क्लेम फाइल करने के बाद आपको क्लेम कैंसल करने की अनुमति देते हैं, और ऐसा करने के लिए, आपको सिर्फ प्रतिनिधि से संपर्क करना होगा.
आमतौर पर, अगर आप पॉलिसी अवधि के दौरान क्लेम करते हैं, तो यह स्वीकार किया जाता है. लेकिन, अगर आप क्लेम फाइल करने में देरी करते हैं और आपकी पॉलिसी समाप्त हो जाती है, तो इंश्योरर क्लेम को अस्वीकार कर सकता है. इसलिए, क्लेम के मामले में इंश्योरर को तुरंत सूचना देना समझदारी भरा काम है. जब आप ऐसा करते हैं, तो पॉलिसी अवधि के दौरान क्लेम रजिस्टर हो जाता है. इस स्थिति में, पॉलिसी समाप्त होने के बाद भी आप सेटलमेंट प्राप्त कर सकते हैं.
पॉलिसी अवधि के दौरान रजिस्टर किए जाने वाले क्लेम नंबर की कोई लिमिट नहीं है. पॉलिसी होल्डर तब तक क्लेम कर सकता है, जब तक कंसोलिडेटेड क्लेम राशि कार के इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू (IDV) तक नहीं पहुंच जाती. इसके अलावा, रिन्यूअल के समय क्लेम का आपके प्रीमियम पर प्रभाव पड़ता है.
स्वैच्छिक डिडक्टिबल क्लेम का एक हिस्सा होता है, जिसका भुगतान इंश्योर्ड व्यक्ति को इंश्योरेंस प्रदाता के पास क्लेम दर्ज करने से पहले अपनी जेब से करना पड़ता है. यह आपके पॉलिसी प्रीमियम को कम करने का एक बेहतरीन तरीका है. उदाहरण के तौर पर, मान लीजिए कि आपकी कार क्षतिग्रस्त हो गई है और क्लेम की कुल राशि ₹ 10,000 है. अब, अगर आपने स्वैच्छिक डिडक्टिबल के रूप में अपनी जेब से ₹2,000 का भुगतान करने के लिए सहमति दी थी, तो इंश्योरर शेष ₹8,000 का भुगतान ही आपको करेगा. साथ ही, याद रखें कि आपकी कार इंश्योरेंस पॉलिसी में एक अनिवार्य डिडक्टिबल भी शामिल होता है. यह वह राशि है, जिसका आपको हर क्लेम के मामले में अनिवार्य रूप से भुगतान करना होगा, चाहे आप स्वैच्छिक डिडक्टिबल का भुगतान कर रहे हों या नहीं.
क्या आप जानते हैं
अब अपना फेवरेट गाना खत्म होने से पहले अपनी गाड़ी को सेक्योर करें बस 3 मिनट में!

अवॉर्ड और सम्मान

slider-right
slider-left
सभी अवॉर्ड देखें