कार इंश्योरेंस अप्रत्याशित घटनाओं के कारण वाहन को होने वाले नुकसान पर आने वाले आपके खर्चों को सुरक्षित करता है. ये प्राकृतिक आपदाएं या मानव निर्मित आपदाएं हो सकती हैं. चोरी, सेंधमारी, तोड़फोड़, आतंकवाद, आग, भूकंप, बाढ़ आदि जैसी अप्रत्याशित परिस्थितियां आपकी कार को भारी नुकसान पहुंचा सकती हैं, जिससे आपकी जेब पर बोझ पड़ सकता है. हालांकि, अगर आपके पास एक ऐक्टिव कार इंश्योरेंस पॉलिसी है, तो आप उपरोक्त परिस्थितियों के कारण मरम्मत पर लगने वाले भारी-भरकम खर्च से बच सकते हैं. इसके अलावा, भारत में सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या के साथ, कार इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदना और अपने वाहन को आवश्यक सुरक्षा देना समझदारी है. हम साल के अंत तक पहुंच रहे हैं, इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि कार इंश्योरेंस ऑनलाइन खरीदें और साल 2025 की शुरुआत सुरक्षित ड्राइव के साथ करें. इसके अलावा, अपनी कार इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ संबंधित राइडर चुनना न भूलें.
अपनी आवश्यकताओं के अनुसार, आप हमारे स्टैंडअलोन ओन-डैमेज कवर या थर्ड पार्टी इंश्योरेंस कवर का विकल्प चुन सकते हैं, जो मोटर वाहन अधिनियम 1988 के तहत अनिवार्य है. लेकिन, कॉम्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस का विकल्प चुनने की सलाह दी जाती है, जो वाहन की पूरी सुरक्षा प्रदान करता है, खुद के नुकसान और थर्ड-पार्टी लायबिलिटी को भी कवर करता है. आप इंजन गियरबॉक्स प्रोटेक्शन, नो क्लेम बोनस, ज़ीरो डेप्रिसिएशन आदि जैसे ऐड-ऑन राइडर चुनकर, अपने कार इंश्योरेंस की कवरेज को और बढ़ा सकते हैं. इसलिए, किफायती प्रीमियम पर एचडीएफसी एर्गो का सर्वश्रेष्ठ कार इंश्योरेंस खरीदें और 8000+ कैशलेस गैरेज के नेटवर्क का एक्सेस पाएं.
एचडीएफसी एर्गो की तरफ से इलेक्ट्रिक वाहन (EV) के मालिकों के लिए अच्छी खबर है! हम अपने इलेक्ट्रिक कार इंश्योरेंस के साथ नए ऐड-ऑन कवर शुरू कर रहे हैं, जो विशेष रूप से EVs के लिए बनाए गए हैं. इन ऐड-ऑन में आपके बैटरी चार्जर और एक्सेसरीज़ के लिए सुरक्षा, आपके इलेक्ट्रिक मोटर के लिए कवरेज और बैटरी चार्जर के लिए यूनीक ज़ीरो डेप्रिसिएशन क्लेम शामिल हैं. अपनी इलेक्ट्रिक कार इंश्योरेंस पॉलिसी में इन कवर को जोड़कर, बाढ़ या आग जैसी अप्रत्याशित घटनाओं के कारण होने वाले संभावित बैटरी के नुकसान से अपनी EV को सुरक्षित किया जा सकता है. आपकी EV के मुख्य पार्टस के रूप में, अपनी बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर की सुरक्षा करना एक स्मार्ट उपाय है. इन तीन ऐड-ऑन को आपके कॉम्प्रिहेंसिव या स्टैंडअलोन ओन डैमेज कवर में आसानी से जोड़ा जा सकता है. बैटरी चार्जर एक्सेसरीज़ ऐड-ऑन आग और भूकंप या बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं के कारण होने वाले नुकसान से सुरक्षा प्रदान करता है. इलेक्ट्रिक मोटर कवर आपके EV के मोटर और इसके पार्ट्स को होने वाले किसी भी नुकसान के लिए कवरेज सुनिश्चित करता है. बैटरी चार्जर के लिए ज़ीरो डेप्रिसिएशन क्लेम के साथ, आपको डिटैचेबल बैटरी, चार्जर और एक्सेसरीज़ सहित बैटरी को बदलते समय किसी भी डेप्रिसिएशन के लिए क्षतिपूर्ति दी जाएगी. अपनी इलेक्ट्रिक कार इंश्योरेंस पॉलिसी को कस्टमाइज़ करने से न चूकें – इन ऐड-ऑन कवर का विकल्प चुनें और मन की शांति के साथ ड्राइव करें.
कॉम्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस
थर्ड पार्टी कार इंश्योरेंस
स्टैंडअलोन ओन डैमेज कवर
ब्रांड न्यू कार के लिए कवर
कॉम्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस पॉलिसी आपके वाहन को ओन डैमेज और थर्ड पार्टी लायबिलिटी से पूरी तरह से कवरेज प्रदान करती है, जिसमें थर्ड पार्टी प्रॉपर्टी/व्यक्ति को डैमेज, व्यक्ति के साथ मृत्यु और स्थायी विकलांगता की घटना शामिल है. अगर आप कार इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आप कॉम्प्रिहेंसिव कवर चुन सकते हैं, क्योंकि यह आपके वाहन को अप्रत्याशित घटनाओं से सुरक्षित रखता है. इसमें चोरी, टूट-फूट, दंगे और बाढ़, भूकंप आदि जैसी प्राकृतिक आपदाएं शामिल हैं. आप एक वर्ष या तीन वर्षों के लिए कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस पॉलिसी ले सकते हैं.
दुर्घटना
पर्सनल एक्सीडेंट कवर
प्राकृतिक आपदा
थर्ड पार्टी लायबिलिटी
ऐड-ऑन का विकल्प
चोरी
आपकी कार इंश्योरेंस पॉलिसी का कवरेज आपके द्वारा चुनी गई पॉलिसी के प्रकार पर निर्भर करता है.
थर्ड पार्टी कार इंश्योरेंस प्लान आपकी कार से होने वाली दुर्घटनाओं के कारण उत्पन्न होने वाली, निम्नलिखित प्रकार की फाइनेंशियल लायबिलिटी को कवर करते हैं–
आपके वाहन को थर्ड पार्टी लायबिलिटी के लिए कवर करने के अलावा, कॉम्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस पॉलिसी निम्नलिखित के लिए कवरेज प्रदान करती है -
प्रमुख विशेषताएं | लाभ |
थर्ड पार्टी के नुकसान | पर्सनल एक्सीडेंट, थर्ड पार्टी को आई चोट और प्रॉपर्टी के नुकसान को कवर करता है |
ओन डैमेज कवर | दुर्घटनाओं, आग और विस्फोट, चोरी और आपदाओं को कवर करता है |
नो क्लेम बोनस | 50% तक |
कार इंश्योरेंस प्रीमियम | ₹2,094 से शुरू* |
पर्सनल एक्सीडेंट कवर | ₹15 लाख तक~* |
कैशलैस गैरेज | पूरे भारत में 8000+ ˇ |
ऐड-ऑन कवर | 8+ ऐड-ऑन कवर |
80% कस्टमर इसे चुनते हैं | ||
---|---|---|
यह कार इंश्योरेंस के तहत कवर करता है | कॉम्प्रिहेंसिव कवर | थर्ड पार्टी लायबिलिटी ओनली कवर |
प्राकृतिक आपदाओं के कारण होने वाले नुकसान - भूकंप, चक्रवात, बाढ़ आदि. | शामिल | शामिल नहीं |
आग, चोरी, विध्वंस जैसी घटनाओं के कारण नुकसान. | शामिल | शामिल नहीं |
ऐड-ऑन का विकल्प – ज़ीरो डेप्रिसिएशन, NCB प्रोटेक्ट आदि. | शामिल | शामिल नहीं |
कार मूल्य का कस्टमाइज़ेशन | शामिल | शामिल नहीं |
₹ 15 लाख का पर्सनल एक्सीडेंट कवर~* | शामिल | शामिल |
थर्ड पार्टी वाहन/प्रॉपर्टी को नुकसान | शामिल | शामिल |
थर्ड पार्टी व्यक्ति को चोट | शामिल | शामिल |
अगर मान्य थर्ड पार्टी कार इंश्योरेंस पॉलिसी होती है, तो कोई भारी जुर्माना नहीं लगाया जाता है | शामिल | शामिल |
कवरेज जितना कॉम्प्रिहेंसिव होगा, आपको क्लेम उतना ही ज़्यादा मिलेगा. इसके लिए, एचडीएफसी एर्गो अपने कॉम्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस प्लान के साथ चुनिंदा ऐड-ऑन प्रदान करता है. एक नजर डालें –
जब आप कार का उपयोग करते हैं, तो पार्ट्स में सामान्य टूट-फूट होती है और वैल्यू में डेप्रिसिएशन होता है. क्योंकि इंश्योरेंस क्लेम में डेप्रिसिएशन को कवर नहीं किया जाता है, इसलिए इससे संबंधित खर्च आपको अपनी जेब से करने पड़ते हैं. ज़ीरो डेप्रिसिएशन कवर के साथ, आपको मरम्मत या रिप्लेस किए गए पार्ट्स की पूरी वैल्यू मिलती है.
क्लेम करने के बाद अपने NCB छूट के बारे में चिंतित हैं? चिंता न करें; यह ऐड-ऑन कवर सुरक्षित रखता है आपके नो क्लेम बोनस अब तक अर्जित किया गया. इसके अलावा, यह कमाए NCB को अगले स्लैब में भी ले जाता है.
हमारी कार इंश्योरेंस पॉलिसी आपके वाहन की किसी भी मैकेनिकल ब्रेकडाउन समस्या से निपटने के लिए चौबीस घंटे सहायता प्रदान करती है.
कार इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत यह ऐड-ऑन कवर लुब्रिकेंट, इंजन ऑयल, ब्रेक ऑयल आदि जैसी कंज्यूमेबल आइटम के लिए कवरेज प्रदान करता है.
टायर सिक्योर कवर के साथ, आपको इंश्योर्ड वाहन के टायरों व ट्यूब्स को बदलने से संबंधित खर्चों के लिए कवरेज मिलती है. दुर्घटना के दौरान अगर इंश्योर्ड वाहन टायर फटते हैं, बल्ज होते हैं, पंक्चर या कट होते हैं, तो यह कवरेज प्रदान की जाती है.
EMI प्रोटेक्टर के साथ, इंश्योरेंस कंपनी इंश्योर्ड व्यक्ति को पॉलिसी के अनुसार समान मासिक किश्तों (EMI) का भुगतान करेगी. अगर इंश्योर्ड व्यक्ति की कार को एक्सीडेंट के कारण रिपेयर के लिए 30 दिनों से अधिक समय तक गैरेज में रखा जाता है, तो इंश्योरेंस प्रदाता, वाहन की EMI का भी भुगतान करेगा.
क्या आपको अपनी कार से बहुत प्यार है? अपनी कार इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ इस ऐड-ऑन कवर को खरीदें और अपने वाहन की चोरी या कुल नुकसान के मामले में अपनी इनवॉइस वैल्यू प्राप्त करें.
इंजन आपकी कार का दिल है, और इसलिए इसकी सुरक्षा सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है. यह कवर आपको अपनी कार के इंजन में आई खराबी के कारण हुए फाइनेंशियल नुकसान से बचाता है.
कार गैरेज में है? यह कवर आपकी कार की मरम्मत के दौरान आपके द्वारा अपनी दैनिक यात्रा के लिए कैब पर किए गए खर्च को वहन करने में मदद करेगा.
यह ऐड-ऑन आपके सामान के नुकसान, जैसे कपड़े, लैपटॉप, मोबाइल और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट आदि को कवर करता है.
पे एज यू ड्राइव ऐड-ऑन कवर के साथ, आप पॉलिसी वर्ष के अंत में ओन-डैमेज प्रीमियम पर लाभ प्राप्त कर सकते हैं. इस कवर के तहत, अगर आप 10,000km से कम ड्राइव करते हैं, तो आप पॉलिसी अवधि के अंत में बेसिक ओन-डैमेज प्रीमियम के 25% तक लाभ क्लेम कर सकते हैं.
इस कवर के साथ, अगर वाहन के रिपेयर में 6 से 15 दिन लगते हैं, तो इंश्योरेंस प्रदाता 1st EMI के 50% का भुगतान कर सकता है. अगर यह अवधि 15 दिनों से ज़्यादा होती है, तो इंश्योरेंस प्रदाता 1st EMI के बाकी के 50% या पूरी EMI का भुगतान करेगा. इसके अलावा, अगर वाहन को गैरेज में क्रमशः 30 दिनों और 60 दिनों से अधिक समय तक रखा जाता है, तो इंश्योरेंस प्रदाता 2nd और 3rd EMI का भी भुगतान करेगा.
अगर आप अपनी कार को कम चलाते हैं या कम इस्तेमाल करते हैं, तो भारी कार इंश्योरेंस प्रीमियम का भुगतान करना आपके लिए बोझ हो सकता है. इसे आपके लिए आसान बनाने और अधिक लाभ प्रदान करने के लिए, एचडीएफसी एर्गो लाया है - पे एज़ यू ड्राइव - किलोमीटर बेनिफिट ऐड-ऑन कवर. PAYD के साथ, पॉलिसीधारक पॉलिसी की समाप्ति के बाद 25% तक का लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
आप पॉलिसी रिन्यूअल के दौरान अपने ओन डैमेज प्रीमियम पर 25% तक का लाभ क्लेम कर सकते हैं. पॉलिसी समाप्त होने पर, आप किसी दूसरे इंश्योरर से भी यह लाभ प्राप्त कर सकते हैं, बशर्ते कि आपने उसे तय की गई दूरी की जानकारी दी हो. लेकिन, अगर आप हमारे साथ अपनी पॉलिसी रिन्यू करते हैं और अगर आपने पिछली पॉलिसी में कोई क्लेम नहीं किया है, तो आपको प्रीमियम पर 5% का अतिरिक्त डिस्काउंट मिल सकता है.
पे एज़ यू ड्राइव
कार इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदते समय या रिन्यूअल के समय, यह जानना आवश्यक है कि इसके प्रीमियम की गणना कैसे की जाती है. कार इंश्योरेंस प्रीमियम की गणना करने के लिए, चरण-दर-चरण गाइड यहां दी गई है
चरण 1: एचडीएफसी एर्गो की वेबसाइट पर जाएं और कार इंश्योरेंस पर क्लिक करें. पेज के ऊपरी हिस्से में, बॉक्स में वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें और 'कोटेशन प्राप्त करें' पर क्लिक करके आगे बढ़ें. अगर आपकी मौजूदा एचडीएफसी एर्गो पॉलिसी समाप्त हो गई है, तो आप कार का नंबर दर्ज किए बिना भी आगे बढ़ सकते हैं या 'एचडीएफसी एर्गो कार इंश्योरेंस पॉलिसी रिन्यू करें' पर क्लिक कर सकते हैं.
चरण 2: 'कोटेशन पाएं' या 'कार नंबर के बिना आगे बढ़ें' पर क्लिक करने के बाद, आपको अपनी कार का मेक और मॉडल दर्ज करना होगा.
चरण 3:आपको थर्ड पार्टी कार इंश्योरेंस और कॉम्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस प्लान में से पसंद का विकल्प चुनना होगा
चरण 4: अपनी पिछली इंश्योरेंस पॉलिसी के बारे में जानकारी दें, जैसे- पॉलिसी की समाप्ति तिथि, अर्जित किया गया नो क्लेम बोनस और किए गए क्लेमों की संख्या. अपना मोबाइल नंबर और ईमेल ID दर्ज करें.
चरण 5: अब आप अपने कार इंश्योरेंस का प्रीमियम देख सकते हैं. अगर आपने कॉम्प्रिहेंसिव प्लान चुना है, तो आप ज़ीरो डेप्रिसिएशन, एमरजेंसी असिस्टेंस, रिटर्न टू इनवॉइस और अन्य ऐड-ऑन चुनकर अपने प्लान को कस्टमाइज़ कर सकते हैं.
एचडीएफसी एर्गो की वेबसाइट पर कार इंश्योरेंस प्रीमियम की गणना करना बहुत आसान है. आप अपनी सुविधा के लिए हमारे कार इंश्योरेंस प्रीमियम कैलकुलेटर का भी उपयोग कर सकते हैं.
हर व्यक्ति अपनी कार इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए कम प्रीमियम का भुगतान करना चाहता है. यहां अलग-अलग तरीके दिए गए हैं, जिनसे आप अपना कार इंश्योरेंस प्रीमियम कम कर सकते हैं:
महाराष्ट्र हाईवे पुलिस द्वारा महाराष्ट्र रोड क्रैश रिपोर्ट 2022 में प्रकाशित डेटा के अनुसार, सड़क दुर्घटना विश्व में सभी आयु वर्ग के लोगों में मृत्यु का आठवां सबसे बड़ा कारण है और पूरे विश्व से सबसे ज़्यादा सड़क दुर्घटनाएं भारत में होती हैं. भारत में हर वर्ष होने वाली 4.5 लाख सड़क दुर्घटनाओं में, 1.5 लोगों की मृत्यु हो जाती है और 4.5 लाख से ज़्यादा लोग विकलांग हो जाते हैं. महाराष्ट्र में 2022 में 33,383 दुर्घटनाएं हुई थीं.
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की भारत में सड़क दुर्घटनाएं, 2022 रिपोर्ट के अनुसार, पिछले वर्ष सड़क दुर्घटनाओं में भारत में एक दिन में 462 लोगों की मृत्यु हुई और हर घंटे 19 लोगों की जान गई. देश में, सड़क दुर्घटनाओं में 443,000 लोगों को चोट लगी और 2021 से 2022 में दुर्घटनाओं की संख्या में 11.9% की बढ़ोतरी हुई.
नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो द्वारा जारी किए गए डेटा के अनुसार, 2021 में भारत में 17490 कम वज़न के मोटर वाहन चोरी की रिपोर्ट की गई है, जिसमें ऑटोमोबाइल और जीप शामिल हैं. हालांकि, इसी अवधि में केवल 4407 यूनिट का पता लग पाया था.
भारत के पूर्वी, मध्य और उत्तरी क्षेत्रों में तीन गुना बारिश और जलभराव की घटनाएं देखी गई हैं. भारत में सबसे अधिक बाढ़ प्रभावित राज्य गंगा और ब्रह्मपुत्र नदी बेसिन के अंतर्गत आता है. NRSC के अध्ययन के अनुसार, उत्तर और पूर्वोत्तर भारत में सिंधु-गंगा-ब्रह्मपुत्र के मैदानों का भारत के कुल नदी प्रवाह में लगभग 60% का योगदान है, जिसकी वजह से इन क्षेत्रों में बाढ़ आने की संभावना अधिक रहती है. बाढ़ के कारण कार के पार्ट्स गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो जाते हैं. कुछ परिस्थितियों में, कारें बह जाती हैं या पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो जाती हैं, इसलिए रिटर्न टू इनवॉइस (RTI) जैसे उपयुक्त ऐड-ऑन कवर वाली कार इंश्योरेंस पॉलिसी लेना बुद्धिमानी है.
आपकी जेब पर आसान
कई विकल्पों के साथ, हमारा प्रीमियम ₹2094 से शुरू होता है*. हम अधिकतम लाभों सहित किफायती प्रीमियम प्रदान करते हैं. उदाहरण के लिए, कॉम्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस पॉलिसी चुनने से आपको अतिरिक्त 50% तक का नो-क्लेम बोनस लाभ मिलता है. और हमारे कार इंश्योरेंस प्रीमियम कैलकुलेटर से आपकी कार इंश्योरेंस प्रीमियम की राशि को कैलकुलेट करना आसान है.
यात्रा में रूकावट? आप रास्ते में कहीं भी फंस जाएं, अब अपनी कार को ठीक करने के लिए कैश के बारे में चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. हमारे 8000+ कैशलेस गैरेज के कारण पूरे भारत में मदद अब बहुत दूर नहीं है ; हमारे कैशलेस गैरेज का विस्तृत नेटवर्क ज़रूरत के समय आपके लिए मददगार होगा. इसके अलावा, हमारी 24x7 रोडसाइड असिस्टेंस सुविधा यह सुनिश्चित करती है कि केवल एक फोन कॉल करने पर मदद मिल जाए, और आपकी कार की किसी भी समय देखभाल की जाए.
कार को मरम्मत की आवश्यकता है लेकिन आप चिंतित हैं कि अगली सुबह ऑफिस कैसे जाएंगे? एचडीएफसी एर्गो की ओवर नाइट वाहन रिपेयर्स¯ आपका दिन खराब होने से बचाने के लिए है! जब आप सो रहे होते हैं, तब हम आपकी कार में दुर्घटना से होने वाले मामूली नुकसान या खराबी की मरम्मत करते हैं और सुबह तक आपकी कार को ठीक कर देते हैं. क्या यह सुविधाजनक नहीं है?
एचडीएफसी एर्गो कार इंश्योरेंस क्लेम प्रोसेस आसान है और आप हमारी वेबसाइट के ज़रिए तेज़ी से क्लेम फाइल कर सकते हैं. आप हमारी वेबसाइट से क्लेम फॉर्म डाउनलोड भी कर सकते हैं. साथ ही, आप हमारी वेबसाइट पर अपने कार इंश्योरेंस क्लेम का स्टेटस भी ट्रैक कर सकते हैं. हमारा 100% का क्लेम सेटलमेंट रेशियो रिकॉर्ड है, यानी आपको क्लेम की चिंता करने की कोई ज़रूरत नहीं!
1.6 करोड़ से अधिक संतुष्ट कस्टमर्स के साथ, हमें यह कहते हुए गर्व है कि हम लाखों चेहरों पर मुस्कान लाए हैं और यह गिनती अभी भी लगातार बढ़ रही है. हमारे कस्टमर्स के निरंतर बढ़ते हुए परिवार द्वारा दिए गए टेस्टिमोनियल देखकर हमें बहुत खुशी होती है. इसलिए अपनी कार इंश्योरेंस से संबंधित चिंताओं को भूल जाएं और हमारे खुशहाल कस्टमर्स के क्लब में शामिल हो जाएं!
कार इंश्योरेंस ऑनलाइन खरीदना आसान है. कार इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदते समय आपको कुछ बातों को ध्यान में रखना चाहिए.
सबसे पहले, अपनी कार के लिए आवश्यक पॉलिसी का प्रकार चुनें. कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस सर्वश्रेष्ठ कार इंश्योरेंस प्लान साबित होता है, क्योंकि यह इंश्योरेबल जोखिम के कारण सभी प्रकार के वाहनों के नुकसान के लिए आपके वाहन को पूरी सुरक्षा प्रदान करता है. हालांकि, अगर आपकी कार बहुत पुरानी है, तो आप अपनी कार चलाने के कानूनी आदेश को पूरा करने के लिए थर्ड पार्टी इंश्योरेंस का विकल्प चुन सकते हैं.
कार की इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू, कार की आयु के आधार पर डेप्रिसिएशन घटाने के बाद प्राप्त उसकी मार्केट वैल्यू होती है. IDV इंश्योरर द्वारा प्रदान की जाने वाली अधिकतम कवरेज देयता को भी दर्शाती है. इंश्योर्ड जोखिम के कारण वाहन को कुल नुकसान होने पर, पॉलिसी की IDV ही अधिकतम क्लेम राशि होगी. इसलिए, सर्वश्रेष्ठ कार इंश्योरेंस प्लान खरीदते समय, IDV पर विशेष ध्यान दें. वह IDV चुनें, जो आपकी कार की मार्केट वैल्यू के अनुसार हो, ताकि ज़्यादा क्लेम राशि मिले.
कॉम्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस प्लान के साथ, आप विभिन्न ऐड-ऑन का विकल्प चुन सकते हैं. सबसे उपयुक्त ऐड-ऑन चुनने से, आपको सम्पूर्ण कवरेज प्राप्त करने में मदद मिलती है. उदाहरण के तौर पर, 5 वर्ष तक पुरानी कारों के लिए ज़ीरो डेप्रिसिएशन ऐड-ऑन आवश्यक है. यह ऐड-ऑन आपको क्लेम की पूरी राशि प्राप्त करने में मदद करता है, क्योंकि इसमें इंश्योरर अंतिम सेटलमेंट के दौरान डेप्रिसिएशन वैल्यू की कटौती नहीं करता है. इसलिए, उपलब्ध ऐड-ऑन का आकलन करें और अपने लिए सबसे बेहतर ऐड-ऑन चुनें. याद रखें, जोड़े गए प्रत्येक ऐड-ऑन के लिए आपको अतिरिक्त प्रीमियम देना होगा.
सर्वश्रेष्ठ कार इंश्योरेंस पॉलिसी लेते समय हमेशा प्रीमियम और कवरेज की तुलना करें. एचडीएफसी एर्गो की कार इंश्योरेंस पॉलिसी की तरह सबसे कम प्रीमियम दर पर व्यापक कवरेज प्रदान करने वाला प्लान सबसे अच्छा होगा. इसलिए, ऑफर किए गए कवरेज के साथ हमेशा कार इंश्योरेंस की कीमत की तुलना करना बुद्धिमानी होती है.
क्लेम सेटलमेंट रेशियो (CSR) किसी इंश्योरेंस कंपनी द्वारा एक फाइनेंशियल वर्ष में सेटल किए गए क्लेम का प्रतिशत दर्शाता है. CSR जितना उच्च होगा, क्लेम सेटलमेंट के मामले में कंपनी उतनी ही बढ़िया होगी. इसलिए, CSR की तुलना करें और उच्च CSR वाला इंश्योरर ही चुनें.
कैशलेस गैरेज का नेटवर्क एक महत्वपूर्ण पैरामीटर है, जिससे क्लेम के कैशलेस सेटलमेंट की संभावना बढ़ जाती है. अगर कंपनी के पास कैशलेस गैरेज का विशाल नेटवर्क है, तो आप तुरंत इसे खोज सकते हैं. आप यहां खर्चों का भुगतान किए बिना अपनी कार की रिपेयरिंग कर सकते हैं. इसलिए, कैशलेस गैरेज के विशाल नेटवर्क वाले इंश्योरर की तलाश करें. उदाहरण के लिए, एचडीएफसी एर्गो कार इंश्योरेंस पॉलिसी के पास आपकी कार की सर्विस करने के लिए पूरे भारत में 8000+ से अधिक कैशलेस गैरेज की सुविधा है.
क्लेम सेटलमेंट प्रोसेस को अवश्य चेक करना चाहिए, ताकि आप समझ सकें कि आपके क्लेम को सेटल होने में कितना समय लगेगा. सर्वश्रेष्ठ कार इंश्योरेंस पॉलिसी वह है, जहां क्लेम सेटलमेंट प्रोसेस सरल और आसान है. उदाहरण के लिए, एचडीएफसी एर्गो कार इंश्योरेंस पॉलिसी ओवर नाइट वाहन रिपेयर्स¯ सुविधा प्रदान करती है, जिसमें आपको अपने वाहन की रिपेयरिंग के लिए लंबे समय तक प्रतीक्षा नहीं करनी पड़ती है..
अगर आप कार इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो हम आपको एचडीएफसी एर्गो वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन कार इंश्योरेंस खरीदने या रिन्यू करने की सलाह देंगे. नीचे इसके कुछ लाभ दिए गए हैं:
1 अपने इंश्योरेंस प्रदाता की वेबसाइट पर जाएं और अपनी कार के रजिस्ट्रेशन नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस सहित अन्य विवरण भरें.
1 पॉलिसी के विवरण के साथ आप जिस ऐड-ऑन कवर का विकल्प चुनना चाहते हैं, उसे दर्ज करें.
1 ऑनलाइन भुगतान के माध्यम से प्रीमियम की राशि का भुगतान करके प्रोसेस पूरा करें.
पॉलिसी के साथ कन्फर्मेशन मेल आपको मेल कर दिया जाएगा.
1 इंश्योरेंस प्रदाता की वेबसाइट पर जाएं और पॉलिसी को रिन्यू करें चुनें.
1 विवरण दर्ज करें, ऐड-ऑन कवर को शामिल करें/हटाएं और प्रीमियम का ऑनलाइन भुगतान करके प्रोसेस पूरा करें.
1 रिन्यू की गई पॉलिसी आपकी रजिस्टर्ड ईमेल ID पर मेल कर दी जाएगी.
प्री-ओन्ड कार को वाहन के नुकसान से कवरेज प्राप्त करने के लिए उचित कार इंश्योरेंस पॉलिसी की भी आवश्यकता होती है. लेकिन इसके लिए कई बातों पर ध्यान देने की आवश्यकता है, क्योंकि आपकी कार के पिछले मालिक के पास पहले से ही मान्य कार इंश्योरेंस ऑनलाइन होगा. अगर ऐसा कोई इंश्योरेंस मौजूद है, तो इसे अपने नाम पर ट्रांसफर करें.
इसलिए, जब आप सेकेंड हैंड कार के लिए ऑनलाइन कार इंश्योरेंस खरीदना चाहते हों, तो निम्नलिखित कारकों पर ज़रूर गौर करें.
• अपनी प्री-ओन्ड कार की क्लेम हिस्ट्री चेक करें क्योंकि इससे आपको पिछले क्लेम के बारे में जानकारी मिलेगी. पॉलिसी आपके नाम पर ट्रांसफर होने के बाद, आप बस इंश्योरेंस प्रदाता की वेबसाइट पर अपना पॉलिसी नंबर दर्ज करके अपना विवरण प्राप्त कर सकते हैं.
• लाभ प्राप्त करने के लिए सुनिश्चित करें कि आप अपनी NCB को अपने कार इंश्योरेंस में ट्रांसफर करें.
• अगर आपका सेकेंड हैंड कार इंश्योरेंस समाप्त हो गया है या पिछले मालिक ने नहीं खरीदा है, तो आप तुरंत अपनी सेकेंड हैंड कार के लिए नया इंश्योरेंस ले सकते हैं.
• कार इंश्योरेंस पॉलिसी ट्रांसफर होने के बाद, इसकी समाप्ति तिथि ज़रूर चेक करें. अगर आपके पुराने कार इंश्योरेंस की वैधता जल्द ही समाप्त होने वाली है, तो इसे समय पर रिन्यू करें.
अगर दुर्घटना बड़ी है और मरम्मत में आने वाली लागत इंश्योर्ड राशि के 75% से अधिक है, तो क्लेम के सेटलमेंट में 30 दिन तक का समय लग सकता है.
इंश्योर्ड वाहन की चोरी के मामले में, इंश्योरेंस कंपनी वाहन की खोज के लिए एक प्राइवेट इन्वेस्टीगेटर को नियुक्त करेगी और इस काम के लिए सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट पुलिस से प्राप्त किए जाएंगे. क्लेम सेटलमेंट की इस प्रोसेस में 60 दिन तक का समय लग सकता है.
• चोरी या किसी दुर्घटना के मामले में नज़दीकी पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज करें. अगर बड़ा नुकसान हुआ है, तो दुर्घटना स्थल से वाहन हटाने से पहले दुर्घटना की सूचना दी जा सकती है ताकि बीमाकर्ता नुकसान के स्थान पर निरीक्षण की व्यवस्था कर सकें.
• हमारी वेबसाइट पर हमारे कैशलेस नेटवर्क गैरेज खोजें.
• अपने वाहन को चला कर या खिंचवा कर नज़दीकी नेटवर्क गैरेज तक लाएं.
• सभी सर्वेक्षण और मूल्यांकन हमारे सर्वेक्षक द्वारा किए जाएंगे.
• क्लेम फॉर्म भरें और फॉर्म में उल्लिखित संबंधित डॉक्यूमेंट प्रदान करें.
• क्लेम के प्रत्येक चरण पर आपको SMS/ईमेल के माध्यम से सूचित किया जाएगा.
• वाहन तैयार हो जाने के बाद, गैरेज को अनिवार्य डिडक्टिबल, डेप्रिसिएशन आदि सहित क्लेम के अपने शेयर का भुगतान करें. बाकी का बैलेंस इंश्योरेंस प्रदाता द्वारा सीधे नेटवर्क गैरेज के साथ सेटल किया जाएगा
• अपने तैयार रिकॉर्ड के लिए पूरे ब्रेकअप के साथ क्लेम कंप्यूटेशन शीट प्राप्त करें.
कार इंश्योरेंस क्लेम ऑनलाइन भरने के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है:
• क्लेम फॉर्म पूरा हो गया है
• रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) की कॉपी. 3 महीने से कम वाले नए वाहन के मामले में अगर RC उपलब्ध नहीं है, तो टैक्स रसीद और वाहन खरीदने का बिल सबमिट किया जा सकता है).
• आधार कार्ड
• NEFT मैंडेट फॉर्म के साथ ओरिजिनल क्लेम फॉर्म (NEFT फॉर्म केवल नॉन-कैशलेस मामलों के लिए आवश्यक है)
• कैंसल चेक
• रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की कॉपी (RC) (3 महीने से कम पुराने, नए वाहन के मामले में, और जिसमें RC उपलब्ध नहीं है, टैक्स रसीद और वाहन खरीदने का बिल लिया जाता है)
• गैरेज का अनुमानित बिल
• रिपेयर का बिल
• दुर्घटना के समय वाहन चलाने वाले व्यक्ति के ड्राइविंग लाइसेंस की कॉपी
• कार इंश्योरेंस पॉलिसी की कॉपी
• एक आधिकारिक रूप से मान्य डॉक्यूमेंट और पैन कार्ड/फॉर्म 60 की प्रमाणित कॉपी
• एफआईआर या पुलिस रिपोर्ट
• आधार कार्ड और पैन कार्ड सहित सभी बुनियादी डॉक्यूमेंट.
• ओरिजिनल RC
• ओरिजिनल कार इंश्योरेंस पॉलिसी
• फॉर्म 28, 29 और 30 (तीन कॉपी), इंश्योर्ड व्यक्ति द्वारा विधिवत हस्ताक्षरित
• क्षतिपूर्ति बांड
• FIR (जहां भी आवश्यक हो)
• NEFT फॉर्म और कैंसल चेक
• अगर वाहन लोन पर लिया गया था, तो नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट और फॉर्म 16.
अपनी कार इंश्योरेंस पॉलिसी ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए इन चरणों का पालन करें:
• चरण 1: हमारी वेबसाइट पर जाएं.
• चरण 2: होमपेज पर सहायता के आइकन पर क्लिक करें. फिर "पॉलिसी की कॉपी ईमेल/ डाउनलोड करें" पर क्लिक करें.
• चरण 3: अपना पॉलिसी विवरण दर्ज करें, जैसे पॉलिसी नंबर, मोबाइल नंबर आदि.
• चरण 4: फिर, प्राप्त OTP दर्ज करें. इसके अलावा, अगर पूछा जाए तो अपनी प्रोफाइल सत्यापित करें.
• चरण 5: सत्यापन के बाद, अपनी कार इंश्योरेंस पॉलिसी देखें, प्रिंट करें या डाउनलोड करें.
ब्रोशर | क्लेम फॉर्म | पॉलिसी नियमावली |
ब्रोशर में कार इंश्योरेंस पॉलिसी के मुख्य लाभ, कवरेज और एक्सक्लूज़न के बारे में जानें. हमारा कार इंश्योरेंस ब्रोशर आपको हमारी पॉलिसी के बारे में जानने और जानने में मदद करेगा. हमारे ब्रोशर की मदद से, आप एचडीएफसी एर्गो कार इंश्योरेंस पॉलिसी के उचित नियम और शर्तों को समझ सकेंगे. | क्लेम फॉर्म प्राप्त करके अपनी कार इंश्योरेंस क्लेम प्रोसेस को आसान बनाएं, जहां आप आवश्यक जानकारी भर सकते हैं. हमारा कार इंश्योरेंस क्लेम फॉर्म आपकी क्लेम प्रोसेस को आसान बनाएगा. | कार इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत नुकसान के लिए कवरेज प्राप्त करने की शर्तों को जानना आवश्यक है. कृपया नियम व शर्तों के लिए कार इंश्योरेंस पॉलिसी की शब्दावली देखें. |
1. ड्राइविंग लाइसेंस
ड्राइविंग लाइसेंस एक कानूनी डॉक्यूमेंट है, जिससे आपको भारतीय सड़कों पर अपने वाहन को चलाने की अनुमति मिलती है. विभिन्न RTO (रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस) द्वारा विभिन्न प्रकार के ड्राइविंग लाइसेंस जारी किए जाते हैं, जो किसी व्यक्ति को भारतीय सड़कों पर टू व्हीलर, फोर व्हीलर या कमर्शियल वाहन चलाने का अधिकार देते हैं. आपको बेसिक ड्राइविंग नियमों और ट्रैफिक नियमों का पालन करना होगा और मान्य लाइसेंस प्राप्त करने के लिए ड्राइविंग टेस्ट पास करना होगा
2. RTO
रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस या RTO एक आधिकारिक सरकारी संस्था है, जो भारतीय उपमहाद्वीप में सभी वाहनों को रजिस्टर करता है और ड्राइविंग लाइसेंस जारी करता है. RTO के अधिकारी भारत में चल रहे सभी रजिस्टर्ड वाहनों के डेटाबेस और सभी मान्य ड्राइविंग लाइसेंस के रिकॉर्ड के रखरखाव का काम करते हैं.
3. थर्ड पार्टी लायबिलिटी कवरेज
थर्ड पार्टी ओनली मोटर इंश्योरेंस प्लान, एक ऐसी अनिवार्य इंश्योरेंस पॉलिसी है, जो भारतीय सड़कों पर अपना वाहन चलाने के लिए आवश्यक है. यह प्लान, ऐसी सभी कानूनी लायबिलिटी के लिए कवरेज प्रदान करता है, जो इंश्योर्ड कार से होने वाली किसी दुर्घटना के चलते, किसी भी थर्ड पार्टी व्यक्ति, प्रॉपर्टी, या वाहन को पहुंचे नुकसान से उत्पन्न होती हैं. किसी थर्ड पार्टी व्यक्ति को चोट लगने या उसकी मृत्यु होने पर प्रदान किए जाने वाले कवरेज की कोई लिमिट नहीं है. थर्ड पार्टी प्रॉपर्टी और वाहन को हुए नुकसान के मामले में, अधिकतम ₹7.5 लाख तक का कवरेज दिया जा सकता है. इस तरह, भारतीय सड़कों पर अपने वाहन को चलाने के लिए, थर्ड पार्टी मोटर इंश्योरेंस पॉलिसी होना अनिवार्य है. .
4. व्यापक कवरेज
कॉम्प्रिहेंसिव मोटर इंश्योरेंस प्लान, आपके वाहन के नुकसान के साथ-साथ थर्ड पार्टी लायबिलिटी के लिए भी कवरेज प्रदान करते हैं. कॉम्प्रिहेंसिव प्लान का विकल्प चुनना अनिवार्य तो नहीं है, लेकिन यह सलाह दी जाती है कि आप थर्ड पार्टी इंश्योरेंस पॉलिसी के बजाय कॉम्प्रिहेंसिव प्लान लें, ताकि किसी भी दुर्घटना में पहुंचने वाले नुकसान के मामले में आपको, अपने वाहन की रिपेयरिंग के लिए पैसे खर्च न करने पड़ें. यह प्लान आग, बाढ़ आदि जैसी किसी भी प्राकृतिक आपदा, साथ ही सभी मनुष्य निर्मित आपदा, जैसे चोरी के साथ-साथ सड़क दुर्घटनाओं के कारण होने वाले नुकसान के लिए पर्याप्त कवरेज करता है. इसलिए, अगर आप अपने वाहन को पूरी तरह सुरक्षित करना चाहते हैं, तो आपको कॉम्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस प्लान चुनना चाहिए. इसके अलावा, आप अतिरिक्त राइडर लाभ भी चुनकर अपने प्लान के कवरेज को बढ़ा सकते हैं.
5. कार इंश्योरेंस प्रीमियम
"कार इंश्योरेंस प्रीमियम वह राशि है, जो आप अपने वाहन से संबंधित सभी जोखिमों से सुरक्षा पाने के लिए इंश्योरर को भुगतान करते हैं और उससे निर्धारित अवधि के लिए इंश्योरेंस पाते हैं. यह राशि अन्य पहलुओं के साथ आपकी कार की IDV (इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड) वैल्यू के आधार पर निर्धारित की जाती है और निर्धारित अवधि के लिए होती है, जिससे आपको दुर्घटना के कारण होने वाले नुकसान के लिए कवरेज मिलता है.
प्रीमियम की राशि आपके वाहन के मेक और मॉडल, भौगोलिक स्थान और कार की आयु जैसे कई कारकों के आधार पर अलग-अलग होती है. यह आपके ड्राइविंग अनुभव और जमा किए गए नो-क्लेम बोनस की राशि पर भी निर्भर करती है. इसलिए, प्लान चुनने से पहले प्रीमियम और इससे जुड़े लाभों को चेक कर लेना अच्छा रहता है."
6. इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू
कार इंश्योरेंस प्लान चुनने से पहले आपकी कार की IDV या इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू आपके लिए एक महत्वपूर्ण पहलू है. इंश्योरर दुर्घटना या चोरी के कारण होने वाले नुकसान या क्षति के मामले में क्लेम करने पर इस अधिकतम राशि का भुगतान करेगा. IDV के आधार पर अन्य सभी क्लेम राशियों की गणना की जाती है, मतलब जब नुकसान को कुल या पूर्ण क्षति नहीं माना जाता है, तब IDV के प्रतिशत के रूप में नुकसान की गणना की जाती है. कार की IDV हर साल वाहन की वैल्यू के साथ कम होती जाती है और नियामक द्वारा प्रदान की गई स्टैंडर्ड डेप्रिसिएशन टेबल के अनुसार इसकी गणना की जाती है. वर्ष के मध्य में क्लेम के मामले में, डेप्रिसिएशन की गणना पॉलिसी वर्ष की शुरुआत में कार की IDV से की जाती है. इसलिए, अपने कार इंश्योरेंस प्लान को रिन्यू करते समय IDV का ध्यान रखना महत्वपूर्ण है, ताकि यह कार की मार्केट वैल्यू के समान हो.
7. डिडक्टिबल
मोटर इंश्योरेंस में, डिडक्टिबल क्लेम राशि का एक हिस्सा होते हैं, जिसका भुगतान इंश्योर्ड व्यक्ति को क्लेम सेटलमेंट के दौरान करना होता है. इंश्योरर शेष क्लेम राशि का भुगतान करता है. डिडक्टिबल दो प्रकार के होते हैं: स्वैच्छिक और अनिवार्य. अनिवार्य डिडक्टिबल वह राशि है, जिसका भुगतान आपको क्लेम रजिस्टर होने पर अनिवार्य रूप से करना होता है. दूसरी ओर, स्वैच्छिक डिडक्टिबल क्लेम राशि का वह हिस्सा है, जिसका इंश्योर्ड व्यक्ति स्वेच्छा से भुगतान करने का विकल्प चुनता है ताकि वह कार इंश्योरेंस के रिन्यूअल प्रीमियम पर बचत कर सके.
8. नो क्लेम बोनस
अगर आप किसी विशेष पॉलिसी वर्ष में कोई क्लेम फाइल नहीं करते हैं, तो इंश्योरेंस कंपनी नो-क्लेम बोनस या NCB नामक प्रीमियम में डिस्काउंट प्रदान करती है. यह एक अच्छा ड्राइवर होने के लिए प्रदान की गई छूट है और आपके कार इंश्योरेंस प्रीमियम की गणना करते समय ध्यान में रखे जाने वाला एक महत्वपूर्ण कारक है. रिन्यूअल के समय पॉलिसीधारक को यह रिवॉर्ड प्रदान किया जाता है. अगर आप 1 वर्ष के लिए क्लेम नहीं करते हैं, तो आप 20% नो-क्लेम बोनस प्राप्त कर सकते हैं और लगातार 5 क्लेम-फ्री वर्षों में अधिकतम 50% तक नो-क्लेम बोनस प्राप्त कर सकते हैं. ध्यान दें कि पॉलिसीधारक, यानी कार मालिक और कार को नो-क्लेम बोनस प्रदान किया जाता है. इसलिए, अगर आप अपनी कार बेचने का विकल्प चुनते हैं, तो NCB को कार के नए मालिक को ट्रांसफर नहीं किया जा सकता है. इसके बजाय, आप अपनी पुरानी कार के नो-क्लेम बोनस को अपनी नई कार में भी ट्रांसफर कर सकते हैं.
9. कैशलैस गैरेज
कैशलेस गैरेज, इंश्योरेंस कंपनी के पैनल में शामिल गैरेज के नेटवर्क में से एक अधिकृत गैरेज है, जहां वाहन के कैशलेस क्लेम सेटल किए जाते हैं. इसलिए, अगर आप अपनी कार की रिपेयरिंग के लिए कैशलेस क्लेम का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आपको कैशलेस गैरेज में जाना होगा. यहां इंश्योरर सर्वे करते हैं और अप्रूव्ड रिपेयरिंग के लिए भुगतान सीधे गैरेज को किया जाता है. आपको कटौतियों और क्लेम की गैर-अधिकृत राशि को छोड़कर कोई भुगतान नहीं करना होता है. इस प्रकार, कैशलेस गैरेज आपके वाहन की किसी भी रिपेयरिंग के लिए क्लेम सेटलमेंट को आसान बनाते हैं.
10 ऐड-ऑन कवर
ऐड-ऑन कवर ऐसे अतिरिक्त लाभ हैं, जो आप अपने कुल लाभ को बढ़ाने और कार के कवरेज को व्यापक बनाने के लिए कॉम्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ प्राप्त कर सकते हैं. आपकी मौजूदा बेस कार इंश्योरेंस पॉलिसी में कई राइडर जोड़े जा सकते हैं, जैसे ज़ीरो डेप्रिसिएशन कवरेज, इंजन और गियर-बॉक्स प्रोटेक्शन, रिटर्न टू इनवॉइस, NCB प्रोटेक्शन, एमरजेंसी असिस्टेंस, कंज्यूमेबल कवर, डाउनटाइम प्रोटेक्शन, लॉस ऑफ पर्सनल बिलोंगिंग आदि. प्लान के कुल कवरेज को बढ़ाने के लिए, आपको अपने बेस प्रीमियम के साथ प्रत्येक राइडर के लिए अतिरिक्त प्रीमियम राशि का भुगतान करना होगा. इसलिए, आपको अपनी कार इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदते और रिन्यू करते समय अपनी आवश्यकता के अनुसार ऐड-ऑन चुनना होगा.
11. पर्सनल एक्सीडेंट कवर
पर्सनल एक्सीडेंट पॉलिसी एक फिक्स्ड बेनिफिट इंश्योरेंस प्लान है, जो इंश्योर्ड व्यक्ति को आकस्मिक नुकसान के लिए निर्धारित राशि का भुगतान करता है. IRDAI ने भारतीय सड़कों पर अपने वाहन को चलाने के लिए, इंश्योर्ड कार के सभी मालिक/ड्राइवर के लिए न्यूनतम ₹15 लाख की पर्सनल एक्सीडेंट पॉलिसी को अनिवार्य बना दिया है. यह मृत्यु, दिव्यांगता, अंग-भंग के साथ-साथ दुर्घटनावश चोटों के लिए कवरेज प्रदान करता है. कार इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ पर्सनल एक्सीडेंट कवरेज भी लिया जा सकता है.
वाहन कितना पुराना है | IDV तय करने के लिए डेप्रिसिएशन का % (वाहन एक्स-शोरूम कीमत पर लागू %) |
6 महीने से कम | 5% |
6 महीने से अधिक लेकिन 1 वर्ष से कम | 15% |
1 वर्ष से अधिक लेकिन 2 वर्ष से कम | 20% |
2 वर्ष से अधिक लेकिन 3 वर्ष से कम | 30% |
3 वर्ष से अधिक लेकिन 4 वर्ष से कम | 40% |
4 वर्ष से अधिक लेकिन 5 वर्ष से कम | 50% |
5 वर्ष से अधिक लेकिन 6 वर्ष से कम | 60% |
6 वर्ष से अधिक लेकिन 7 वर्ष से कम | 65% |
7 वर्ष से अधिक लेकिन 8 वर्ष से कम | 70% |
8 वर्ष से अधिक लेकिन 9 वर्ष से कम | 75% |
9 वर्ष से अधिक लेकिन 10 वर्ष से कम | 80% |
10 वर्ष से अधिक, लेकिन RTA द्वारा अनुमत आयु से अधिक नहीं | 85% |
इसके अलावा, हम कस्टमर को प्राप्त मूल्य पर -25% / + 50% कम या ज़्यादा करने की सुविधा प्रदान करते हैं.
गतिविधि | टर्न अराउंड टाइमलाइन (TAT) |
प्रपोज़ल की स्वीकृति | प्रपोज़ल प्राप्त होने की तिथि से 7 दिन |
पॉलिसी जारी करना | प्रपोज़ल स्वीकार होने की तिथि से 4 दिन |
एंडोर्समेंट पारित करना | अनुरोध प्राप्त होने की तिथि से 6 दिन |
पॉलिसी संबंधी सेवाएं | |
प्रपोज़ल फॉर्म और पॉलिसी डॉक्यूमेंट की कॉपी प्रदान करना | प्रपोज़ल स्वीकार करने की तिथि से 30 दिन. |
प्रपोज़ल प्रोसेस होने और निर्णय आने का कम्युनिकेशन 4 वर्षों से अधिक, लेकिन 5 वर्षों से कम या | प्रपोज़ल प्राप्त होने की तिथि से 7 दिन के प्राप्त होने की तारीख तक, जो भी बाद में हो. |
जमा प्रीमियम का रिफंड | अंडरराइटिंग निर्णय की तिथि से 7 दिनों के भीतर. |
पॉलिसी जारी होने के बाद के सर्विस अनुरोध जो कि गलतियों और नॉन-क्लेम सर्विस अनुरोधों से संबंधित हैं | अनुरोध की तिथि से 7 दिन |
सर्वेक्षक की नियुक्ति | क्लेम की सूचना की तिथि से 24 घंटे |
सर्वेयर रिपोर्ट की प्राप्ति 8 वर्षों से अधिक लेकिन 9 वर्षों से अधिक नहीं | सर्वेयर की नियुक्ति की तिथि से 5 दिन |
क्लेम का सेटलमेंट | सर्वेयर की रिपोर्ट प्राप्त होने की तिथि से 7 दिन |