आपके लिए जानकारी
एचडीएफसी एर्गो के 1.6 करोड़ से अधिक संतुष्ट ग्राहक
#1.6 करोड़+

संतुष्ट कस्टमर

₹10 करोड़ तक की कीमत वाली प्रॉपर्टी को कवर करता है
होम स्ट्रक्चर कवर

₹10 करोड़ तक की कीमत के

 आकर्षक डिस्काउंट 45%* तक की छूट
आकर्षक डिस्काउंट

45%* तक की छूट

₹25 लाख तक की कीमत के घर के सामान को कवर करता है
घर के सामान को कवर करता है

₹25 लाख तक की कीमत के

होम / होम इंश्योरेंस

होम इंश्योरेंस

होम इंश्योरेंस

होम इंश्योरेंस में बाढ़, आग, भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाओं और चोरी, सेंधमारी व दुर्भावनापूर्ण गतिविधियों जैसी मानव-निर्मित आपदाओं के कारण आपके घर के स्ट्रक्चर या सामान को होने वाले किसी भी प्रकार के फाइनेंशियल नुकसान के लिए आपको कवर किया जाता है. एक्सीडेंटल फायर कवरेज से लेकर अप्रत्याशित घटनाओं से सुरक्षा तक, होम इंश्योरेंस प्लान मन की शांति प्रदान करते हैं, ताकि आप हर समय सहज महसूस कर सकें. आपके घर या उसमें मौजूद सामान को कोई भी नुकसान फाइनेंशियल संकट का कारण बन सकता है, जिससे आपको अपनी बचत का एक बड़ा हिस्सा मरम्मत और रेनोवेशन पर खर्च करना पड़ सकता है. सही होम इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ अपने सपनों के घर को सुरक्षित करने पर आप ऐसे संकट के दौरान सुरक्षित रह सकते हैं.
एचडीएफसी एर्गो होम इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत होम स्ट्रक्चर और सामान के लिए ₹10 करोड़ तक का कवरेज प्रदान किया जाता है, जिसमें लॉस ऑफ रेंट, वैकल्पिक आवास आदि जैसे उपयोगी ऐड-ऑन कवर भी लिए जा सकते हैं. इसके अलावा, एचडीएफसी एर्गो होम शील्ड इंश्योरेंस पोर्टेबल इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के लिए ऑल-रिस्क कवर भी प्रदान करता है.

क्या आप जानते हैं
सहायता चाहिए? तुरंत हमारे एक्सपर्ट से
022-6242 6242
पर बात करेंअभी कॉल करें

एचडीएफसी एर्गो की 3 प्रकार की होम इंश्योरेंस

1

भारत गृह रक्षा

भारत गृह रक्षा एक स्टैंडर्ड होम इंश्योरेंस पॉलिसी है, जिसे इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) द्वारा प्रत्येक इंश्योरर के लिए 1 अप्रैल, 2021 से प्रदान करना अनिवार्य कर दिया गया है. भारत गृह रक्षा मूल रूप से एक होम इंश्योरेंस कवर है, जो आग, भूकंप, बाढ़ और अन्य संबंधित खतरों के जोखिम से घर की बिल्डिंग और उसके सामान के नुकसान, क्षति या टूट-फूट के लिए कवरेज प्रदान करता है. इसके अलावा, घर की कीमती वस्तुओं को भी भारत गृह रक्षा के तहत 5 लाख तक के सम इंश्योर्ड के साथ कवर किया जा सकता है. इसे भी पढ़ें : भारती गृह रक्षा के बारे में सब कुछ

भारत गृह रक्षा

प्रमुख विशेषताएं

• आपकी प्रॉपर्टी और उसके सामान को 10 वर्ष की अवधि तक कवर करता है

• अंडर-इंश्योरेंस वेवर

• हर वर्ष @10% का ऑटो एस्कलेशन

• बेसिक कवर में आतंकवादी घटनाएं शामिल

• बिल्डिंग या समान की मार्केट वैल्यू पर इंश्योरेंस प्राप्त करने की अनुमति नहीं दी गई है

भारत गृह रक्षा में शामिल ऐड-ऑन

इन बिल्ट ऐड-ऑन

• आतंकवाद

• वैकल्पिक आवास के लिए किराया

• क्लेम राशि का 5% तक आर्किटेक्ट, सर्वेक्षक और कंसलटेंट इंजीनियर शुल्क

• डेब्री रिमूवल क्लियरेंस - क्लेम राशि के 2% तक

2

होम शील्ड इंश्योरेंस

होम शील्ड इंश्योरेंस लगभग सभी आकस्मिक घटनाओं के लिए, आपकी संपत्ति को 5 साल तक के लिए कॉम्प्रिहेंसिव कवर प्रदान करता है, जिनसे आपके मन की शांति भंग हो सकती है. एचडीएफसी एर्गो होम शील्ड इंश्योरेंस, प्रॉपर्टी के रजिस्टर्ड एग्रीमेंट में दर्ज प्रॉपर्टी की वास्तविक वैल्यू को कवर करता है और यह आपकी विशिष्ट ज़रूरतों को पूरा करने के लिए प्लान को पर्सनलाइज़ करने का वैकल्पिक कवर भी प्रदान करता है.

होम शील्ड इंश्योरेंस
वैकल्पिक कवर

बिल्डिंग के लिए एस्केलेशन विकल्प – पॉलिसी की पूरी अवधि के दौरान बेस सम इंश्योर्ड पर 10% तक ऑटोमैटिक एस्केलेशन.

वैकल्पिक आवास में शिफ्ट करने के खर्च – यह इंश्योर्ड व्यक्ति द्वारा वैकल्पिक आवास में पैकिंग, अनपैकिंग, इंश्योर्ड पजेशन/घर के समान के ट्रांसपोर्टेशन में होने वाले खर्चों को कवर करता है.

एमरजेंसी खरीदारी – यह इंश्योर्ड व्यक्ति द्वारा एमरजेंसी खरीदारी में किए गए ₹ 20,000 तक के खर्चों को कवर करता है.

होटल स्टे कवर – यह होटल में रहने के लिए किए गए खर्चों के लिए कवरेज प्रदान करेगा.

इलेक्ट्रिकल मैकेनिकल ब्रेकडाउन – शॉर्ट सर्किट से संबंधित नुकसान के जोखिम के लिए भुगतान पाएं.

पोर्टेबल इक्विपमेंट कवर – एचडीएफसी एर्गो का पोर्टेबल इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट कवर आपके मूल्यवान इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए कवरेज प्रदान करता है, अगर वे यात्रा के दौरान खो जाते हैं या क्षतिग्रस्त हो जाते हैं.

ज्वेलरी और कीमती वस्तुएं – एचडीएफसी एर्गो आपकी ज्वेलरी और अन्य कीमती वस्तुओं जैसे मूर्तियां, घड़ियां, पेंटिंग आदि के लिए इंश्योरेंस कवर प्रदान करता है.

पब्लिक लायबिलिटी – एचडीएफसी एर्गो का पब्लिक लायबिलिटी कवर आपके घर के कारण थर्ड पार्टी को आने वाली चोट/नुकसान के मामले में कवरेज प्रदान करता है.

पेडल साइकिल – एचडीएफसी एर्गो की पेडल साइकिल ऐड-ऑन इंश्योरेंस कवर पॉलिसी आपकी साइकिल या आपकी एक्सरसाइज़ बाइक को चोरी, आग, दुर्घटना या प्राकृतिक आपदाओं के कारण होने वाले किसी भी नुकसान या क्षति के विरुद्ध कवरेज प्रदान करती है.

3

होम इंश्योरेंस

किराएदार हो या मालिक, घर के हर व्यक्ति को होम इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदनी चाहिए क्योंकि यह आपकी प्रॉपर्टी की सुरक्षा करती है और स्ट्रक्चर और इसकी चीज़ों के लिए कवरेज प्रदान करती है. होम इंश्योरेंस पॉलिसी बाढ़, चोरी, आग आदि जैसी अप्रत्याशित परिस्थितियों की वजह से होने वाले फाइनेंशियल खर्चों से आपको बचाती है. हमारे देश के अधिकांश लोगों के लिए घर खरीदना एक बहुत बड़ी उपलब्धि होती है, जिसमें लोग आवासीय प्रॉपर्टी खरीदने के लिए अपनी वर्षों की इनकम का इन्वेस्टमेंट करते हैं. लेकिन, एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना की वजह से इसमें अपरिवर्तनीय नुकसान हो सकता है, जिससे कुछ ही सेकेंड में आपकी इसमें लगी इनकम बर्बाद हो सकती है. इसीलिए, होम इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने की सलाह दी जाती है, और खासकर भारत में, जहाँ कई जगहों पर प्राकृतिक आपदाओं और आग लगने की संभावना ज़्यादा होती है.

4

भारत गृह रक्षा प्लस - लॉन्ग टर्म

यह पॉलिसी लंबे समय तक आपके घर की बिल्डिंग और/या सामान/व्यक्तिगत सामान के खोने-टूटने या क्षति अथवा नष्ट होने को कवर करती है. यह इंश्योर्ड प्रॉपर्टी को आग, भूकंप; चक्रवात, तूफान, हरिकेन, बाढ़, जलप्रलय, बिजली गिरने, भूस्खलन, रॉकस्लाइड, हिमस्खलन; आतंकवाद और पॉलिसी नियमावली में निर्दिष्ट अन्य नामित जोखिमों के कारण होने वाले नुकसान के लिए भी कवर करती है. इसके अलावा, आप ऐड-ऑन चुनकर या प्लान में किसी एक को हटाकर, प्लान को अपनी ज़रूरतों के अनुसार कस्टमाइज़ कर सकते हैं. आप केवल फायर कवर का विकल्प चुन सकते हैं, जो हमारा बेस ऑफर है (न्यूनतम आवश्यक कवरेज) अधिक जानें . विकल्प के साथ तुलना करें

होम इंश्योरेंस के फायदे

लाभ विवरण
कॉम्प्रिहेंसिव सुरक्षा होम इंश्योरेंस न केवल घर को इंश्योर करता है, बल्कि अन्य स्ट्रक्चर (ढांचों) के लिए भी अतिरिक्त कवर प्रदान करता है, जैसे कि गैरेज, शेड यहां तक की बाउंड्री वॉल के लिए भी और आपके कीमतों सामान जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स, फर्नीचर और उपकरणों के लिए कवरेज प्रदान करता है.
बदलने और मरम्मत करने की लागत आपकी प्रॉपर्टी को हुए नुकसान या चोरी के मामले में होम इंश्योरेंस आपकी किसी भी तरह की खरीदारी या मरम्मत के खर्च को कवर करता है. इस तरह से, ऐसा कोई भी नुकसान होने पर आपको, अपने जमा फंड से किसी तरह का खर्च करने की ज़रूरत नहीं पड़ती है.
निरंतर कवरेज जब किसी दुर्घटना या आपदा के कारण आपका घर रहने लायक नहीं रह जाता है, तब होम इंश्योरेंस काम में आता है. अगर आपका घर, आग या ऐसी ही किसी अन्य आपदा में आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो जाता है, तब आप होम इंश्योरेंस से अपने किराए या होटल के बिल जैसे अस्थायी खर्चों का भुगतान कर सकते हैं, ताकि आपके सिर पर छत बनी रहे.
देयता से सुरक्षा अगर आप घर के मालिक हैं, तो यह विशेष रूप से उपयोगी है. आपकी प्रॉपर्टी की दुर्घटना के मामले में, किसी को भी चोट लग सकती है ; आपका होम इंश्योरेंस होने वाले मुकदमे और नुकसान की देखभाल करेगा.
आग दुर्घटनाएं आग लगने से घर को बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है. होम इंश्योरेंस से आपको घर को फिर से बनाने में और उसकी मरम्मत करने में मदद मिल सकती है, ताकि आपको हर खर्च का पूरा बोझ खुद ही न उठाना पड़े.
चोरी और लूट कोई भी यह नहीं चाहेगा कि उसके साथ लूटपाट हो, लेकिन फिर भी यह घटना तो किसी के भी साथ हो सकती है. अगर आप चोरी या सेंधमारी का शिकार होते हैं, तो होम इंश्योरेंस आपको फाइनेंशियल नुकसान से सुरक्षा प्रदान करेगा.
इलेक्ट्रिकल ब्रेकडाउन इलेक्ट्रॉनिक गैजेट और उपकरण संवेदनशील होते हैं और कभी-कभी बिना किसी स्पष्ट कारण के भी खराब हो जाते हैं. होम इंश्योरेंस, मरम्मत या रिप्लेसमेंट से जुड़े अप्रत्याशित खर्चों को कवर करने में आपकी मदद करेगा.
प्राकृतिक आपदा भारत जैसे देश में, जहां बार-बार बाढ़ और भूकंप जैसी आपदाएं आती रहती हैं, होम इंश्योरेंस का महत्व बहुत तेज़ी से बढ़ रहा है. यह इस तरह की घटनाओं से आपके घर और सामान को कवर कर सकता है.
वैकल्पिक निवास अगर किसी ऐसी घटना की वजह से, जिसके लिए आपका घर इंश्योर्ड हो, आपका घर रहने योग्य नहीं रह जाता है, तो आपकी पॉलिसी के तहत आपके रहने की अस्थायी जगह के किराए का भुगतान किया जाएगा.
दुर्घटनावश नुकसान दुर्घटनाएं तो होती रहती हैं और जब ऐसा होता है, तब होम इंश्योरेंस से आपके घर में लगी महंगी फिटिंग और फिक्सचर को होने वाले किसी भी नुकसान की लागत को कवर करने में मदद मिल सकती है.
मानव निर्मित आपदा मनुष्यों की वजह से होने वाली घटनाओं जैसे दंगे या आतंकवादी हमलों से प्रॉपर्टी को काफी नुकसान हो सकता है. होम इंश्योरेंस आपको इन घटनाओं से होने वाले फाइनेंशियल नुकसान के बोझ से बचा सकता है.

एचडीएफसी एर्गो के सर्वश्रेष्ठ होम इंश्योरेंस प्लान

किरायेदारों के लिए होम इंश्योरेंस

खुशहाल किराएदारों के लिए

जो किराए के घर की देखभाल अपने घर की तरह करते हैं. भले ही यह आपका अपना घर नहीं हो, लेकिन आप इसे अपने घर जैसा मानते हैं और इसका ध्यान रखते हैं. आपने इस घर को व्यवस्थित करके खुद का आशियाना बनाया है. आप बेशक यहां कुछ दिनों के लिए ही रहेंगे, लेकिन इसकी यादें हमेशा आपके साथ रहेंगी. इसलिए, घर के सामान को सुरक्षित करना आपका कर्त्तव्य है.

घर के मालिकों के लिए होम इंश्योरेंस

घर के मालिकों के लिए

जिन्होंने अपने सपने पर इन्वेस्ट किया है. अपना घर खरीदना एक बड़ी उपलब्धि है. कई लोगों के लिए, यह उनके सपने के सच होने जैसा है. आपको इस साकार हुए सपने का ध्यान रखना चाहिए. इसके लिए हम आपकी मदद करेंगे और आपके घर और उसके सामान को किसी भी संभावित हानि से सुरक्षित करेंगे.

होम इंश्योरेंस पॉलिसी क्या कवर करती है?

आग दुर्घटनाएं

आग दुर्घटनाएं

आग लगने की दुर्घटना काफी घातक और दर्दनाक होती है. लेकिन आप अपने घर को फिर से बनाने और पहले जैसा करने में मदद करने के लिए हम पर भरोसा कर सकते हैं.

चोरी और लूट

चोरी और लूट

चोर और सेंधमार बिन बुलाए मेहमान होते हैं. इसलिए, फाइनेंशियल नुकसान से बचने के लिए होम इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ अपने घर को सुरक्षित करना बेहतर है. हम चोरी से होने वाले नुकसान को कवर करते हैं और आपके कठिन समय में आपकी मदद करने की कोशिश करते हैं.

इलेक्ट्रिकल ब्रेकडाउन

इलेक्ट्रिकल ब्रेकडाउन

आप जितना हो सके अपने इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों और गैजेट्स की देखभाल कर सकते हैं. लेकिन कभी-कभी ये टूट भी सकते हैं. चिंता न करें, हम इलेक्ट्रिकल खराबी के मामले में होने वाले अचानक के खर्चों को कवर करते हैं.

प्राकृतिक आपदा

प्राकृतिक आपदा

बाढ़ और भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाएं किसी के नियंत्रण से परे हैं और बहुत कम समय में इससे घर और इसके सामान को बड़ा नुकसान हो सकता है. हालांकि, हमारी होम इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ आपके घर और घर के सामान को संभावित नुकसान से बचाना हमारे नियंत्रण में है.

Alternative-Accommodation

वैकल्पिक निवास

जब आप इंश्योर्ड जोखिम के कारण आपका घर रहने के योग्‍य नहीं होता है और आप अपने सिर पर अस्थायी छत की तलाश में होते हैं, तो हम आपकी मदद करने के लिए मौजूद हैं. हमारे वैकल्पिक आवास खंड** के साथ, हम यह सुनिश्चित करते हैं कि जब तक आपका घर फिर से रहने के लिए तैयार नहीं हो जाता, तब तक आपके पास आराम से रहने का एक अस्थायी आवास हो.

दुर्घटनावश नुकसान

दुर्घटनावश नुकसान

हमारे होम इंश्योरेंस प्लान के साथ महंगे फिटिंग और फिक्सचर पर सुरक्षा की मुहर लगाएं. हम वास्तव में यह स्मृति बनाए रखने में विश्वास करते हैं कि आपको अपने कीमती सामान की रक्षा करने की आवश्यकता है चाहे आप एक मालिक हों या किरायेदार हों.

मानव निर्मित आपदा

मानव निर्मित आपदा

दंगे और आतंकवाद जैसे मानव निर्मित खतरे प्राकृतिक आपदा की तरह ही नुकसानदायक हो सकते हैं. इसलिए हम आपको इसके बाद के फाइनेंशियल बोझ से बचाने में मदद करने के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

युद्ध

युद्ध

युद्ध, आक्रमण, विदेशी शत्रु के कार्य, हमले से हुई हानि या नुकसान को कवर नहीं किया जाता है.

मूल्यवान वस्तुओं का संग्रह

मूल्यवान वस्तुओं का संग्रह

बुलियन, टिकटों, कलाकृतियों, सिक्कों आदि के नुकसान से उत्पन्न होने वाले खर्च को कवर नहीं किया जाएगा.

पुराना सामान

पुराना सामान

हम जानते हैं कि आपका सामान आपके लिए बहुमूल्य है, लेकिन होम इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत 10 वर्ष से अधिक कोई भी पुरानी वस्तु कवर नहीं की जाएगी.

परिणामी नुकसान

परिणामी नुकसान

परिणामी नुकसान वे नुकसान होते हैं जो पॉलिसी में दी सामान्य दुर्घटनाओं के कारण नहीं होते हैं, ऐसे नुकसान कवर नहीं किए जाते हैं.

जानबूझकर किया गया नुकसान

जानबूझकर किया गया नुकसान

हम सुनिश्चित करते हैं कि आपके अप्रत्याशित नुकसान को कवर किया जाए, हालांकि अगर नुकसान जानबूझ कर किया गया हो, तो इसे कवर नहीं किया जाएगा.

थर्ड पार्टी कंस्ट्रक्शन लॉस

थर्ड पार्टी कंस्ट्रक्शन लॉस

थर्ड पार्टी कंस्ट्रक्शन के कारण आपकी प्रॉपर्टी को हुआ कोई नुकसान कवर नहीं किया जाता है.

टूट-फूट

टूट-फूट

आपके होम इंश्योरेंस में सामान्य टूट-फूट या मेंटेनेंस/रिन्यूअल को कवर नहीं किया जाता है.

भूमि की कीमत

भूमि की कीमत

इन परिस्थितियों में, इस होम इंश्योरेंस पॉलिसी में भूमि की लागत को कवर नहीं किया जाएगा.

निर्माणाधीन

निर्माणाधीन

होम इंश्योरेंस कवर आपके घर के लिए है जहां आप रहते हैं, इसमें किसी भी निर्माणाधीन प्रॉपर्टी को कवर नहीं किया जाएगा.

एचडीएफसी एर्गो होम इंश्योरेंस पॉलिसी की प्रमुख विशेषताएं

प्रमुख विशेषताएं लाभ
होम स्ट्रक्चर कवर ₹ 10 करोड़ तक.
सामान के लिए कवरेज ₹ 25 लाख तक.
डिस्काउंट अधिकतम 45%*
अतिरिक्त कवरेज 15 प्रकार के सामान और जोखिमों के लिए कवरेज
ऐड-ऑन कवर 5 ऐड-ऑन कवर
अस्वीकरण - हो सकता है कि ऊपर बताए गए कवरेज हमारी कुछ होम इंश्योरेंस प्लान में उपलब्ध न हों. हमारे होम इंश्योरेंस प्लान के बारे में अधिक जानने के लिए कृपया पॉलिसी की नियमावली, ब्रोशर और प्रॉस्पेक्टस को पढ़ें.

होम इंश्योरेंस प्लान के तहत ऐड-ऑन कवरेज

बड़ी तस्वीर को देखना महत्वपूर्ण है. लेकिन छोटे विवरणों का ध्यान रखना - वह भी एक सुपरपावर है. और अब, हमारे द्वारा प्रदान की जाने वाली विभिन्न प्रकार के होम इंश्योरेंस प्लान के साथ, आप यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि आपके घर की हर छोटी चीज़ सुरक्षित रहे. इस तरह, ऐसा कुछ भी नहीं है जो आपके घर से उस #HappyFeel वाली वाइब को हिला सके.

हो सकता है कि ऊपर बताए गए कवरेज हमारी कुछ होम इंश्योरेंस प्लान में उपलब्ध न हों. हमारे होम इंश्योरेंस प्लान के बारे में अधिक जानने के लिए कृपया पॉलिसी की नियमावली, ब्रोशर और प्रॉस्पेक्टस को पढ़ें.

होम इंश्योरेंस एक आवश्यकता है और कोई विकल्प नहीं

प्राकृतिक आपदाएं जीवन और आजीविका को बुरी तरह से प्रभावित कर सकती हैं

प्राकृतिक आपदाएं जीवन और आजीविका को बुरी तरह से प्रभावित कर सकती हैं

भारत में बाढ़ विनाशकारी हो सकती है. रिपोर्ट के अनुसार, 2024 में त्रिपुरा में बाढ़ से 3,243 घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए और 17,046 आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए. इसके अलावा गुजरात में 20,000 लोग प्रकृति के प्रकोप के कारण बेघर हो गए.
अधिक पढ़ें

चोरी और सेंधमारी फाइनेंशियल संकट का कारण बन सकते हैं

चोरी और सेंधमारी फाइनेंशियल संकट का कारण बन सकते हैं

2022 में, पूरे भारत में 652 हजार से अधिक चोरी के मामले रिपोर्ट किए गए. 2022 में, दिल्ली में प्रति 100,000 लोगों पर 979 से अधिक चोरी के मामले दर्ज किए गए, जिसके बाद मिज़ोरम और चंडीगढ़ का स्थान रहा. सामान का नुकसान किसी परिवार के लिए एक बड़ा फाइनेंशियल नुकसान हो सकता है.
अधिक पढ़ें

भारत में होम इंश्योरेंस की आवश्यकता क्यों है?

भारत में होम इंश्योरेंस

भारत में होम इंश्योरेंस अनिवार्य नहीं है, लेकिन आपको भारत में जोखिम कारकों के आधार पर होम इंश्योरेंस प्लान प्राप्त करने पर विचार करना चाहिए. उदाहरण के लिए, कई क्षेत्र बाढ़, भूकंप और चक्रवात जैसी प्राकृतिक आपदाओं का सामना करते हैं; और उन आग की घटनाओं और चोरी/सेंधमारी को न भूलें जो भारत के लगभग हर शहर में कई बार होती हैं. इसलिए, निम्नलिखित परिस्थितियों में कवरेज प्राप्त करने के लिए होम इंश्योरेंस प्लान खरीदें:

आग दुर्घटनाओं के लिए एचडीएफसी एर्गो होम इंश्योरेंस
आग दुर्घटनाएं
चोरी के लिए एचडीएफसी एर्गो होम इंश्योरेंस
चोरी और लूट
प्राकृतिक आपदाओं के लिए एचडीएफसी एर्गो होम इंश्योरेंस
प्राकृतिक आपदा
मानव निर्मित आपदाओं के लिए एचडीएफसी एर्गो होम इंश्योरेंस
मानव निर्मित आपदा
सामान को नुकसान के लिए एचडीएफसी एर्गो होम इंश्योरेंस
सामान को नुकसान

क्यों खरीदें एचडीएफसी एर्गो होम इंश्योरेंस ?

होम इंश्योरेंस प्रीमियम

किफायती प्रीमियम

घर खरीदना (या इसे किराए पर लेना) महंगा हो सकता है. लेकिन इसे सुरक्षित करना महंगा नहीं है. उचित प्रीमियम और 45%^ तक के डिस्काउंट के साथ, हर तरह के बजट के लिए किफायती सुरक्षा उपलब्ध है.

एचडीएफसी एर्गो होम इंश्योरेंस द्वारा ऑल-इनक्लूसिव होम प्रोटेक्शन

ऑल-इनक्लूसिव होम प्रोटेक्शन

हमारे घरों पर प्राकृतिक आपदाओं और विभिन्न अपराधों की चपेट में आने का खतरा बना रहता है. भूकंप और बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाएं और चोरी व सेंधमारी जैसी घटनाएं कभी भी हो सकती हैं. होम इंश्योरेंस इन सभी परिस्थितियों के साथ-साथ अन्य को भी कवर करता है.

एचडीएफसी एर्गो होम इंश्योरेंस द्वारा आपके सामान की सुरक्षा

आपके सामान की सुरक्षा

अगर आपको ये लगता है कि होम इंश्योरेंस केवल आपके घर के स्ट्रक्चर को सुरक्षित करता है, तो हमारे पास एक अच्छी खबर है. ये प्लान आपके सामान को भी कवर करते हैं, जिनमें महंगे इलेक्ट्रॉनिक्स, ज्वेलरी और अन्य सामान शामिल हैं.

एचडीएफसी एर्गो होम इंश्योरेंस द्वारा घर के मालिकों और किराएदारों के लिए सुरक्षा

सुविधाजनक अवधि के विकल्प

एचडीएफसी एर्गो सुविधाजनक अवधि के विकल्प के साथ होम इंश्योरेंस प्लान प्रदान करता है. आप कई वर्षों तक इस पॉलिसी का लाभ उठा सकते हैं और इस प्रकार इसे वार्षिक रूप से रिन्यू करने की परेशानी से बच सकते हैं.

एचडीएफसी एर्गो होम इंश्योरेंस द्वारा सामान के लिए कॉम्प्रिहेंसिव कवरेज

सामान के लिए कॉम्प्रिहेंसिव कवरेज

कोई भी आपके सामान की सही वैल्यू को आपके जितना नहीं जानता है. सामान के लिए ₹25 लाख तक की कॉम्प्रिहेंसिव कवरेज के साथ, आप अपने किसी भी सामान को सुरक्षित कर सकते हैं - वो भी बिना किसी स्पेसिफिकेशन या शर्तों के.

एचडीएफसी एर्गो होम इंश्योरेंस द्वारा सुविधाजनक अवधि के विकल्प

घर के मालिकों और किराएदारों के लिए सुरक्षा

आपदाएं बता कर नहीं आती हैं. सौभाग्य से, होम इंश्योरेंस आपको किसी भी स्थिति के लिए तैयार रखता है. आप चाहे घर के मालिक हों या किराएदार, होम इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ अपने आशियाने को सुरक्षित कर सकते हैं.

डिस्काउंट नियम और शर्तों के अनुसार अलग-अलग हो सकते हैं. पॉलिसी एक्सक्लूज़न के लिए पॉलिसी नियमावली देखें.

सर्वश्रेष्ठ होम इंश्योरेंस पॉलिसी
जलवायु परिवर्तन के कारण, भारत अचानक आने वाली बाढ़ और भूस्खलन के दुष्परिणामों को झेलता रहा है. इसलिए, आपको सचेत हो जाना चाहिए और प्राकृतिक आपदाओं से अपने घर को सुरक्षित करना चाहिए.

होम इंश्योरेंस पॉलिसी: पात्रता मानदंड

आप एचडीएफसी एर्गो होम इंश्योरेंस पॉलिसी खरीद सकते हैं, अगर आप हैं:

1

किसी अपार्टमेंट या स्वतंत्र बिल्डिंग का मालिक स्ट्रक्चर और/या इसके सामान, ज्वेलरी, कीमती सामान और पोर्टेबल इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का इंश्योरेंस कर सकता है.

2

फ्लैट या अपार्टमेंट का मालिक कार्पेट एरिया और पुनर्निर्माण की लागत के अनुसार अपनी प्रॉपर्टी के स्ट्रक्चर को इंश्योर कर सकते हैं.

3

किराएदार या गैर-मालिक, जिस मामले में आप घर के सामान, ज्‍वेलरी और कीमती सामान, क्यूरियो, पेंटिंग, कलात्‍मक कार्य और पोर्टेबल इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का इंश्योरेंस कर सकते हैं

होम इंश्योरेंस किसे खरीदना चाहिए?

हाउस इंश्योरेंस

घर का मालिक

जीवन में कुछ ही चीजें किसी दरवाजे को खोलने और उस घर में पहला कदम रखने के आनंद से मेल खाती हैं जिसे आप अपना कहते हैं. लेकिन उस आनंद के साथ एक परेशान करने वाली चिंता भी जुड़ जाती है कि "क्या होगा अगर मेरे घर को कुछ हो जाए?"

एचडीएफसी एर्गो लेकर आया है घर के मालिकों के लिए होम शील्ड इंश्योरेंस. इसके साथ अपनी सभी चिंताएं दूर करें. हम प्राकृतिक आपदाओं, मानव जनित खतरों, आग, चोरी आदि की स्थिति में आपके घर और आपके सामान को सुरक्षित करते हैं.

हाउस इंश्योरेंस पॉलिसी

प्रसन्न किरायेदार

सबसे पहले, आपको बधाई हो, अगर आपको अपने शहर में किराए का सही घर मिल गया है. यह आपको बिना किसी अतिरिक्त जिम्मेदारी के एक शानदार घर के सारे फायदे देता है, है ना? यह सच हो सकता है, लेकिन सुरक्षा की आवश्यकता सार्वभौमिक है, भले ही आप किरायेदार क्‍यों न हों.

हमारी टेनेंट इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ, अपने सभी सामान को सुरक्षित करें और प्राकृतिक आपदाओं, सेंधमारी या दुर्घटनाओं की स्थिति में खुद को फाइनेंशियल नुकसान से बचाएं

BGR और होम शील्ड इंश्योरेंस के बीच अंतर

भारत गृह रक्षा कवर एक पॉलिसी है, जिसे IRDAI ने 1st अप्रैल 2021 से हर इंश्योरेंस प्रदाता के लिए लागू करना अनिवार्य कर दिया है. एचडीएफसी एर्गो का होम शील्ड कई तरह की कवरेज देने वाला इंश्योरेंस है, जो प्राकृतिक आपदाओं और आग लगने के कारण होने वाले नुकसान को कवर करता है.

विशेषताएं भारत गृह रक्षा पॉलिसी होम शील्ड इंश्योरेंस पॉलिसी
प्रीमियम राशि यह एक स्टैंडर्ड होम इंश्योरेंस है जो किफायती, कम प्रीमियम के साथ आवासीय घरों को कवर करता है. घर के मालिक और किराएदार सिक्योरिटी डिपॉजिट, सैलरीड डिस्काउंट और लॉन्ग-टर्म डिस्काउंट के लिए अपने प्रीमियम पर 30% का डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं.
अवधि यह प्रॉपर्टी और सामान के नुकसान को 10 वर्षों की अवधि तक के लिए कवर करता है. यह आपके घर और इसके इंटीरियर को 5 वर्ष तक कवर कर सकता है.
सम इंश्योर्ड सम इंश्योर्ड में ऑटोमेटिक वार्षिक रूप से 10% की वृद्धि होती है. यह होम शील्ड में वैकल्पिक कवर है.
कवरेज इसमें इंश्योरेंस के तहत छूट दी जाती है. यह कवर किए गए आइटम को बदलने के लिए क्षतिपूर्ति करती है न कि उनकी मार्केट लागत के लिए. कवरेज केवल कंपनी द्वारा जारी किए गए सम इंश्योर्ड की वैल्यू पर है.
सामान के लिए कवरेज की राशि घर के कीमती सामान को 5 लाख तक के सम इंश्योर्ड तक कवर किया जाता है. सामान की सुरक्षा के लिए ₹25 लाख का कवरेज प्रदान किया जाता है, जिसमें सामान की कोई विशेष लिस्ट शेयर नहीं करने की आवश्यकता नहीं होती है.
क्या शामिल है? इनबिल्ट ऐड-ऑन में दंगों और आतंकवाद के कारण होने वाले नुकसान, वैकल्पिक आवास के लिए किराया और मलबा हटाने की क्षतिपूर्ति शामिल हैं. यह आग, प्राकृतिक और मानव-निर्मित खतरों, चोरी, आपकी मशीनों के इलेक्ट्रिकल ब्रेकडाउन और फिक्स्चर तथा फिटिंग को पहुंचने वाली आकस्मिक क्षति के कारण होने वाले नुकसान को कवर करता है.
वैकल्पिक कवर इसमें भी, ज्वेलरी, पेंटिंग, कलाकृतियों आदि जैसी मूल्यवान वस्तुओं के लिए वैकल्पिक कवर उपलब्ध हैं. इसके अलावा, क्षतिग्रस्त बिल्डिंग या सामान के कारण होने वाली मृत्यु के लिए आपको और आपके जीवनसाथी को पर्सनल एक्सीडेंट कवर भी प्राप्त होगा. यहां, वैकल्पिक कवर में 10% सम इंश्योर्ड की वृद्धि होती है, जो नए निवास, होटल आवास में शिफ्टिंग व पोर्टेबल गैजेट और ज्वेलरी संबंधी खर्चों के लिए दी जाती है.
क्या शामिल नहीं है? इस पॉलिसी के तहत नहीं आते हैं- मूल्यवान रत्नों, या पांडुलिपि का नुकसान, किसी भी इलेक्ट्रिकल वस्तु का नुकसान, युद्ध या जानबूझकर की गई लापरवाही. होम शील्ड युद्ध, कचरे, परमाणु ईंधन से संदूषण, इमारतों के संरचनात्मक दोषों, इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट के मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट्स आदि के कारण होने वाले प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष नुकसान को कवर नहीं करता है.

होम इंश्योरेंस प्रीमियम को प्रभावित करने वाले कारक

कवरेज की राशि और होम इंश्योरेंस प्रीमियम

कवरेज की सीमा

अतिरिक्त कवरेज के साथ, प्रीमियम के साथ-साथ आपके घर की सुरक्षा की सीमा भी बढ़ जाएगी.

आपके घर की लोकेशन और होम इंश्योरेंस प्रीमियम

आपके घर की लोकेशन और साइज

सुरक्षित क्षेत्र में स्थित घर, उस घर की तुलना में इंश्योरेंस के लिए अधिक किफायती होता है जो बाढ़ या भूकंप की संभावना वाले स्थान पर स्थित है, या जहां चोरी की दर अधिक है. और, बड़े कार्पेट एरिया के साथ, प्रीमियम भी बढ़ जाता है.

आपके सामान की वैल्यू और होम इंश्योरेंस प्रीमियम

आपके सामान की वैल्यू

अगर आप महंगी ज्वेलरी या कीमती वस्तुओं जैसी उच्च-मूल्य की संपत्ति को इंश्योर कर रहे हैं, तो देय प्रीमियम भी इसी तरह बढ़ जाता है.

स्थान पर सुरक्षा उपाय और होम इंश्योरेंस प्रीमियम

स्थान पर सुरक्षा उपाय

जिस घर में सुरक्षा उपायों की अच्छी डील होती है, व‍हां उस घर की तुलना में इंश्योर करने की लागत कम होती है जहां कोई सुरक्षा या सुरक्षा उपाय नहीं होता है. उदाहरण के लिए: जिस घर में अग्निशमन उपकरण हों, वहां दूसरों की तुलना में कम खर्च लगेगा.

खरीद का तरीका और होम इंश्योरेंस प्रीमियम

खरीद का तरीका

अपना होम इंश्योरेंस ऑनलाइन खरीदना वास्तव में अधिक किफायती हो सकता है, क्योंकि आप हमसे डिस्काउंट और ऑफ़र का लाभ उठा सकते हैं.

आपके व्यवसाय की प्रकृति और होम इंश्योरेंस प्रीमियम

आपके व्यवसाय की प्रकृति

क्या आप एक वेतनभोगी कर्मचारी हैं? अच्‍छा, अगर आप हैं, तो हमारे पास अच्छी खबर है. एचडीएफसी एर्गो वेतनभोगी लोगों के लिए होम इंश्योरेंस प्रीमियम पर कुछ आकर्षक छूट प्रदान करता है.

4 आसान चरणों में होम इंश्योरेंस प्रीमियम की गणना कैसे करें?

अपने होम इंश्योरेंस प्रीमियम की गणना करना इतना आसान कभी नहीं रहा. इसके लिए केवल 4 तेज़ चरणों का पालन करना होगा.

phone-frame
चरण 1 : आप क्या कवर कर रहे हैं?

चरण 1

हमें बताएं कि आप किसे
इंश्योर करना चाहते हैं

phone-frame
चरण 2: प्रॉपर्टी का विवरण दर्ज करें

चरण 2

प्रॉपर्टी का विवरण भरें

phone-frame
चरण 3: अवधि चुनें

चरण 3

सम इंश्योर्ड चुनें

phone-frame
चरण 4: होम इंश्योरेंस प्लान चुनें

चरण 4

प्रीमियम की गणना करें

slider-right
slider-left

होम इंश्योरेंस पॉलिसी ऑनलाइन क्यों खरीदें?

सुविधा

सुविधा

ऑनलाइन खरीदारी अधिक सुविधाजनक होती है. आप घर बैठे आराम से इंश्योरेंस खरीद सकते हैं और अपना समय, एनर्जी और मेहनत बचा सकते हैं. है न शानदार?!

सुरक्षित भुगतान विकल्प

सुरक्षित भुगतान विकल्प

कई सुरक्षित भुगतान विधियां हैं जिनमें से आप चुन सकते हैं. अपनी खरीदारी निपटाने के लिए अपने डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और यहां तक कि वॉलेट और UPI का उपयोग करें.

तत्काल पॉलिसी जारी करना

तत्काल पॉलिसी जारी करना

भुगतान हो गया? इसका मतलब है कि पॉलिसी डॉक्यूमेंट का इंतज़ार अब खत्म हुआ. बस अपना ईमेल इनबॉक्स चेक करें, जहां भुगतान करने के कुछ ही सेकंड के भीतर आपके पॉलिसी डॉक्यूमेंट भेज दिए जाते हैं.

यूज़र-फ्रेंडली विशेषताएं

यूज़र-फ्रेंडली विशेषताएं

ऑनलाइन यूज़र-फ्रेंडली सुविधाओं की कोई कमी नहीं है. प्रीमियम की तुरंत गणना करें, अपने प्लान को कस्टमाइज़ करें, कुछ ही क्लिक में अपना कवरेज चेक करें, और बिना किसी परेशानी के अपनी पॉलिसी से सदस्यों को जोड़ें या हटाएं.

अपने एचडीएफसी एर्गो होम इंश्योरेंस के लिए क्लेम कैसे करें

एचडीएफसी एर्गो होम इंश्योरेंस का क्लेम करें

क्लेम रजिस्टर करने या सूचित करने के लिए, आप हेल्पलाइन नंबर 022 6158 2020 पर कॉल कर सकते हैं या हमारे कस्टमर सर्विस डेस्क को इस ईमेल आईडी पर ईमेल कर सकते हैंः care@hdfcergo.com क्लेम रजिस्ट्रेशन के बाद, हमारी टीम आपको हर एक कदम पर गाइड करेगी और बिना किसी परेशानी के अपने क्लेम को सेटल करने में आपकी मदद करेगी.
होम इंश्योरेंस क्लेम करने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट:
क्लेम की प्रोसेसिंग के लिए निम्नलिखित स्टैंडर्ड डॉक्यूमेंट आवश्यक हैं:

- पॉलिसी या अंडरराइटिंग बुकलेट
- नुकसान की फोटो
- भरा हुआ क्लेम फॉर्म
- लॉगबुक, या एसेट रजिस्टर या आइटम लिस्ट (जो भी शेयर किया गया हो)
- भुगतान रसीद के साथ मरम्मत और रिप्लेसमेंट की लागत के लिए इनवॉयस
- सभी सर्टिफिकेट (जो लागू हैं)
- फर्स्ट इन्फॉर्मेशन रिपोर्ट की कॉपी (जहां भी लागू हो)

होम इंश्योरेंस के तहत वैकल्पिक कवर

  • एचडीएफसी एर्गो होम इंश्योरेंस द्वारा पोर्टेबल इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट कवर

    पोर्टेबल इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट कवर

  • एचडीएफसी एर्गो होम इंश्योरेंस का ज्वेलरी और वैल्यूएबल्‍स कवर

    ज्वेलरी एंड वैल्यूएबल

  •  एचडीएफसी एर्गो होम इंश्योरेंस द्वारा पब्लिक लायबिलिटी कवर

    पब्लिक लायबिलिटी

  • एचडीएफसी एर्गो होम इंश्योरेंस का पेडल साइकिल कवर

    पैडल साइकल

  • एचडीएफसी एर्गो होम इंश्योरेंस द्वारा आतंकवाद कवर

    टेररिज्म कवर

 पोर्टेबल इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट कवर
पोर्टेबल इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट कवर

सुनिश्चित करें कि हर बार यात्रा करते समय आपके गैजेट सुरक्षित रहें.

यह एक डिजिटल दुनिया है, और बिना किसी ऐसे डिवाइस के जीवन की कल्पना करना मुश्किल है जो हमें कनेक्ट, कम्युनिकेट और कैप्चर करने में मदद करती है. साथ ही, आधुनिक दुनिया में यात्रा अपरिहार्य है, चाहे वह बिज़नेस, अवकाश या काम के लिए ही हो. यही कारण है कि आपको एचडीएफसी एर्गो के पोर्टेबल इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट कवर के साथ लैपटॉप, कैमरा, म्यूजिकल इक्विपमेंट आदि जैसे मूल्यवान इलेक्ट्रॉनिक्स को सुरक्षित करने की आवश्यकता है. यह कवर सुनिश्चित करता है कि आप अपने मूल्यवान इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षतिग्रस्त होने या यात्रा में खो जाने की चिंता किए बिना अपनी यात्रा का आनंद ले सकते हैं.

मान लीजिए कि यात्रा के दौरान आपके लैपटॉप को नुकसान पहुंचता है या य‍ह खो जाता है. यह ऐड-ऑन पॉलिसी आपके लैपटॉप की रिपेयर /रिप्लेसमेंट की लागत को कवर करती है, जो अधिकतम सम अश्योर्ड के अधीन है. हालांकि, नुकसान जानबूझकर नहीं होना चाहिए, और डिवाइस 10 वर्ष से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए. इस मामले में पॉलिसी अतिरिक्त और कटौती लागू होती है, जैसा कि वे अन्य मामलों में करते हैं.

ज्वेलरी एंड वैल्यूएबल
ज्वेलरी एंड वैल्यूएबल

हमारा आभूषण वह संपत्ति होती है जो हमें विरासत में मिलती है और आने वाली पीढ़ियों को दी जाती है.

एक भारतीय घर में, आभूषण 'सिर्फ गहनों' से अधिक होता है. यह परंपरा, वंशागत वस्तु और विरासत है, जो पीढ़ियों से से चली आ रही है, ताकि हम इसे उन लोगों को दे सकें जो हमारे बाद आते हैं. यही कारण है कि एचडीएफसी एर्गो आपको अपनी ज्वेलरी और कीमती वस्तुओं के ऐड-ऑन कवर प्रदान करता है जो आपके आभूषणों और मूल्यवान वस्तुओं जैसे मूर्तियों, घड़ियों, पेंटिंग आदि को इंश्योरेंस कवर प्रदान करता है.

यह कवर आपकी कीमती ज्वेलरी या कीमती वस्तुओं के नुकसान या चोरी के मामले में सामान के मूल्य के 20% तक का सम अश्योर्ड प्रदान करता है. इस मामले में, ज्वेलरी या मूल्यवान वस्तुओं की कीमत की गणना एसेट के प्रचलित बाजार मूल्य के आधार पर की जाती है.

पब्लिक लायबिलिटी
पब्लिक लायबिलिटी

आपका घर आपकी सबसे बेशकीमती संपत्ति है. इसे जीवन के उतार-चढ़ाव से बचा कर रखें.

जीवन अप्रत्याशित है, और हम हमेशा अनहोनी दुर्घटनाओं की भविष्यवाणी नहीं कर सकते. हालांकि, हम दुर्घटनाओं से उत्पन्न होने वाली फाइनेंशियल लायबिलिटी के लिए तैयार रह सकते हैं. एचडीएफसी एर्गो की पब्लिक लायबिलिटी कवर आपके घर के कारण थर्ड पार्टी को चोट/नुकसान के मामले में ₹ 50 लाख तक का सम इंश्योर्ड प्रदान करता है. उदाहरण के लिए, अगर आपके घर पर रिनोवेशन के कारण किसी पड़ोसी या किसी अन्‍य देखने वाले को चोट लगती है, तो यह ऐड-ऑन फाइनेंशियल खर्चों को कवर करता है. इसी प्रकार, इंश्योर्ड व्यक्ति के घर में और उसके आसपास में थर्ड पार्टी की प्रॉपर्टी को हुआ कोई नुकसान.

 पैडल साइकल
पैडल साइकल

चार पहिए शरीर को गति देते हैं, दो पहिए आत्मा को गति देते हैं.

हम जानते हैं कि आप फिटनेस के लिए पैडल चलाना पसंद करते हैं, यही वजह है कि आपने सबसे अच्छी साइकिल चुनने और खरीदने में समय और पैसे इन्वेस्ट किए हैं. आधुनिक साइकिल अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ परिष्कृत मशीनें हैं, और सस्ते में नहीं आती हैं. इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि आप अपनी कीमती साइकिल को पर्याप्त बीमा कवर के साथ सुरक्षित रखें.

हमारी पेडल साइकिल ऐड-ऑन इंश्योरेंस कवर पॉलिसी चोरी, आग, दुर्घटना, या प्राकृतिक आपदाओं के कारण होने वाले किसी भी नुकसान या क्षति से आपकी साइकिल या आपकी व्यायाम बाइक को कवर करती है. इसके अलावा, दुर्घटना के मामले में आपकी इंश्योर्ड साइकिल से थर्ड पार्टी को चोट/नुकसान से उत्पन्न होने वाली किसी भी देनदारी के मामले में हम आपको भी कवर करते हैं. यह पॉलिसी ₹ 5 लाख तक का कवर प्रदान करती है, टायर को हुए नुकसान/हानि को छोड़कर, जिसे कवर नहीं किया जाता है.

टेररिज्म कवर
टेररिज्म कवर

एक जिम्मेदार नागरिक बनें और आतंकवादी हमले की स्थिति में अपने घर की सुरक्षा करें.

हम जिस दुनिया में रहते हैं उसमें आतंकवाद एक निरंतर खतरा बन गया है. जिम्मेदार नागरिकों के रूप में, यह हमारा कर्तव्य बन जाता है कि हम इसका सामना करने के लिए तैयार रहें. एक तरीका जिससे आम नागरिक मदद कर सकते हैं, यह सुनिश्चित करना है कि उनके घर और अन्य परिसर आतंकवादी हमले की स्थिति में आर्थिक रूप से सुरक्षित हैं. यह कवर आपके घर को या तो प्रत्यक्ष आतंकवादी हमले से या सुरक्षा बलों द्वारा रक्षात्मक कार्यवाही के कारण होने वाले नुकसान को कवर करता है.

हो सकता है कि ऊपर बताए गए कवरेज हमारी कुछ होम इंश्योरेंस प्लान में उपलब्ध न हों. हमारे होम इंश्योरेंस प्लान के बारे में अधिक जानने के लिए कृपया पॉलिसी की नियमावली, ब्रोशर और प्रॉस्पेक्टस को पढ़ें.

भारत में होम इंश्योरेंस प्लान चुनने के लिए उपयोगी सुझाव

क्या आप नए घर के मालिक हैं? क्या आपको अपनी बहुत मेहनत से बनाई गई सभी चीजों की रक्षा करने की तीव्र इच्छा महसूस होती है ? आइए पढ़कर जानते हैं कि होम इंश्योरेंस पॉलिसी में आपको क्या देखना चाहिए :

1

फिज़िकल स्ट्रक्चर के लिए कवरेज

यह किसी भी होम इंश्योरेंस में प्रदान किया जाने वाला बेसिक कवरेज है. इसमें इलेक्ट्रिकल वायरिंग, प्लंबिंग, हीटिंग या एयर कंडीशनिंग के साथ केवल फिजिकल स्ट्रक्चर शामिल होता है. इसमें उस भूमि को शामिल नहीं किया जाता है जिस पर इमारत बनी होती है.

2

आवास परिसर के भीतर के स्ट्रक्चर्स

आपमें से कुछ लोगों के बहुमूल्य घरों के आस-पास अटैच्ड पूल, गैरेज, फेंसिंग, गार्डन, कोई शेड या बैकयार्ड होंगे. आस-पास मौजूद इन स्ट्रक्चर को होने वाले किसी नुकसान को भी होम इंश्योरेंस के तहत कवर किया जाता है.

3

कंटेंट कवरेज

आपके घर में मौजूद आपका व्यक्तिगत सामान, फिर चाहे टेलीविजन सेट हो, लैपटॉप, वॉशिंग मशीन, फर्निशिंग हो या ज्वेलरी, हर एक सामान महंगा और उच्च कीमत वाला होता है और यह नुकसान आपको बहुत भारी पड़ सकता है. होम इंश्योरेंस के तहत इन सामान को नुकसान, चोरी या अन्य किसी भी प्रकार के नुकसान से सुरक्षित करें.

4

वैकल्पिक आवास

कभी-कभी ऐसा भी हो सकता है जब आपकी बिल्डिंग को इतना गंभीर नुकसान हो जाए कि आपको अस्थायी निवास की आवश्यकता पड़े. ऐसे में इंश्योरेंस पॉलिसी किराया, भोजन, ट्रांसपोर्टेशन और होटल रूम के खर्चों को कवर करती है. यह लाभ आपको तभी प्राप्त होगा, जब आपके मूविंग का कारण इंश्योरेंस प्लान के तहत कवर होगा.

5

थर्ड-पार्टी लायबिलिटी कवरेज

इस लाभ की बात अक्सर नहीं की जाती है, लेकिन यह होम इंश्योरेंस की एक रोचक विशेषता है. इसमें आपका इंश्योरेंस आपकी प्रॉपर्टी के भीतर या उसके आसपास किसी भी थर्ड पार्टी के साथ हुई दुर्घटना या क्षति को कवर करेगा. उदाहरण के लिए, अगर आपकी पड़ोसी की बिल्ली को गलती से आपकी फेंस से करंट लग जाता है, तो मेडिकल खर्च इस सुविधा के तहत वहन किए जाएंगे.

6

लैंडलॉर्ड और टेनेंट इंश्योरेंस

लैंडलॉर्ड इंश्योरेंस, मकान मालिक की प्रॉपर्टी के घर के स्ट्रक्चर और उसके अंदर के सामान की सुरक्षा करता है. अगर किराएदार ने रेंटर इंश्योरेंस लिया हो, तो यह किराएदार के सामान की भी सुरक्षा करता है.

होम इंश्योरेंस और होम लोन इंश्योरेंस के बीच अंतर

होम इंश्योरेंस और होम लोन इंश्योरेंस को समझने में अक्सर गड़बड़ी हो जाती है. ये दोनों सुनने में तो एक जैसे लगते हैं, लेकिन दोनों के लाभ एक दूसरे से बहुत अलग हैं. आइए, दोनों के बारे में समझते हैं, ताकि आप अपने घर की सुरक्षा और फाइनेंशियल बेहतरी के लिए सही निर्णय ले सकें.

होम इंश्योरेंस होम लोन इंश्योरेंस
होम इंश्योरेंस, अप्रत्याशित कारणों जैसे आग, चोरी, बाढ़, भूकंप या अन्य आपदाओं से आपके घर और सामान को होने वाले नुकसान को कवर करता है. होम लोन इंश्योरेंस को इस तरह से तैयार किया गया है कि अगर आपके साथ कोई अप्रिय घटना घटित हो जाती है जैसे कि मृत्यु, गंभीर बीमारी या नौकरी चले जाना आदि और आप लोन का भुगतान नहीं कर पाते हैं, तो उस स्थिति में बकाया राशि का भुगतान होम लोन इंश्योरेंस की मदद से किया जा सकता है.
इस प्रकार के इंश्योरेंस में घर के स्ट्रक्चर (ढांचे) और उसके अंदर रखे सामान जैसे कि फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक्स और उपकरणों जैसी सामग्री को हुए नुकसान को कवर किया जाता है. इसमें दुर्घटना के कारण प्रॉपर्टी को होने वाले नुकसान के लिए देयताएं भी शामिल हो सकती हैं. अगर उधारकर्ता किसी अप्रत्याशित कारण से लोन का रीपेमेंट करना जारी नहीं रख पाते हैं, तो होम लोन इंश्योरेंस, शेष बैलेंस का भुगतान करता है और यह सुनिश्चित करता है कि लोन पूरा हो जाए.
घर के मालिक और किराएदार, दोनों ही होम इंश्योरेंस ले सकते हैं, हालांकि किराएदारों के मामले में, केवल घर के अंदर के सामान को कवर किया जाएगा न कि घर के स्ट्रक्चर को. होम लोन इंश्योरेंस, उन निजी मकान मालिकों के लिए है, जिन्होंने लोन के ज़रिए घर खरीदा है और यह विकल्प उन लोगों के लिए नहीं है, जिन्होंने घर खरीदने के लिए होम लोन नहीं लिया है.
होम लोन इंश्योरेंस इतना बढ़िया विकल्प है कि अगर कभी प्राकृतिक आपदाओं या मानव-निर्मित दुर्घटनाओं के चलते भी आपकी प्रॉपर्टी को कोई नुकसान होता है, तो आप इस बात को लेकर निश्चिंत रहते हैं कि आप पर कोई आर्थिक बोझ नहीं पड़ेगा. जब कोई उधारकर्ता नौकरी चले जाने या गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं जैसी किसी अप्रत्याशित समस्या में फंस जाते हैं कि लोन का रीपेमेंट करना असंभव हो जाता है, तब अपने परिवार को इस तरह के फाइनेंशियल तनाव से बचाने के लिए होम लोन इंश्योरेंस बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है.
आमतौर पर इंश्योरेंस के लिए लिया जाने वाला प्रीमियम कम होता है, क्योंकि घर के लिए इंश्योरेंस को सीधे स्ट्रक्चर और उसके सामान की कीमत पर रेटिंग दी जाती है, इस प्रकार इसे होम प्रोटेक्शन का एक बहुत ही किफायती तरीका माना जाता है. इसके विपरीत, होम लोन इंश्योरेंस के प्रीमियम आमतौर पर अधिक होते हैं, क्योंकि यह आपके होम लोन की राशि और रीपेमेंट के संभावित जोखिमों से जुड़े होते हैं.
होम इंश्योरेंस के लिए भुगतान किए जाने वाले प्रीमियम, डिडक्टिबल नहीं हैं, इसका मतलब है कि ये आपके खर्चों को तो कवर करते हैं, लेकिन इससे आपको टैक्स में किसी भी प्रकार का लाभ नहीं मिलता है. हालांकि, इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत होम लोन इंश्योरेंस के लिए भुगतान किए गए प्रीमियम में छूट मिलती है और इस प्रकार आपकी टैक्स देयताओं में कुछ राहत मिलती है.
होम इंश्योरेंस से पूरा कवरेज मिलता है और आपका घर रहने लायक न रहने जैसी सबसे बुरी स्थिति में भी वैकल्पिक आवास की सुविधा दे सकता है, ताकि आपके घर की मरम्मत होने तक आपको रहने की जगह मिलने की गारंटी दी जा सके. होम लोन इंश्योरेंस से आपके मन को इस बात का सुकून मिलता है कि अगर आपके साथ कोई अप्रिय घटना हो जाती है, तो लोन के रीपेमेंट की ज़िम्मेदारी आपके परिवार के कंधों पर नहीं आएगी और इससे यह सुनिश्चित होता है कि उनका भविष्य और प्रॉपर्टी सबकुछ सुरक्षित है.

होम इंश्योरेंस की शब्दावली समझें

होम इंश्योरेंस थोड़ा जटिल लग सकता है, लेकिन यह केवल तब तक है जब तक आप सभी शब्दजाल का पता नहीं लगा लेते. यहां, आइए कुछ आमतौर पर इस्तेमाल की जाने वाली होम इंश्योरेंस शर्तों को डीकोड करके आपकी मदद करें.

होम इंश्योरेंस में सम इंश्योर्ड क्या है?

सम इंश्योर्ड

सम इंश्योर्ड वह अधिकतम राशि है जो इंश्योरेंस कंपनी परिभाषित जोखिम के कारण होने वाले नुकसान के मामले में आपको भुगतान करेगी. दूसरे शब्दों में, यह अधिकतम कवरेज है जिसे आपने अपने होम इंश्योरेंस प्लान के तहत चुना है.

होम इंश्योरेंस में थर्ड-पार्टी लायबिलिटी कवर क्या है?

थर्ड-पार्टी लायबिलिटी कवर

इंश्योर्ड की प्रॉपर्टी में और उसके बारे में किसी थर्ड पार्टी (चाहे वह व्यक्ति या संपत्ति हो) को होने वाली क्षति, हानि, या चोटों के लिए आपको उत्तरदायी ठहराया जाता है, तो इस प्रकार का कवर आपकी सुरक्षा करता है. ऐसी हानि, क्षति या चोट इंश्योर्ड प्रॉपर्टी या सामान से संबंधित होने का परिणाम होना चाहिए.

होम इंश्योरेंस में डिडक्टिबल क्या है?

डिडक्टेबल

कुछ मामलों में, इंश्योर किए गए इवेंट (घटना) के घटित होने पर, आपको कुछ खर्चों का भुगतान अपनी जेब से करना पड़ सकता है. इस राशि को डिडक्टिबल के नाम से जाना जाता है. बाकी के खर्चों या नुकसान का भुगतान इंश्योरेंस कंपनी करती है.

होम इंश्योरेंस में क्लेम क्या है?

क्लेम करें

इंश्योरेंस क्लेम पॉलिसीधारकों से इंश्योरर के लिए औपचारिक अनुरोध हैं, जो होम इंश्योरेंस प्लान की शर्तों के तहत देय कवरेज या क्षतिपूर्ति का क्लेम करने के लिए किए गए हैं. इंश्योर्ड घटनाओं में से कोई भी घटित होने पर क्लेम किया जाता है.

होम इंश्योरेंस में वैकल्पिक निवास क्या है?

वैकल्पिक निवास

यह कुछ होम इंश्योरेंस पॉलिसी में एक अतिरिक्त खंड/कवर है, जहां इंश्योरर इंश्योर्ड व्यक्ति के लिए अस्थायी वैकल्पिक आवास की व्यवस्था करता है, अगर उनका घर क्षतिग्रस्त हो जाता है और इंश्योरेबल जोखिम के कारण रहने के लिए अनुपयुक्त समझा जाता है.

होम इंश्योरेंस में पॉलिसी लैप्स क्या है?

पॉलिसी लैप्स

जब आपका इंश्योरेंस ऐक्टिव होना बंद हो जाता है, तो पॉलिसी लैप्स हो जाती है. दूसरे शब्दों में, आपके होम इंश्योरेंस प्लान द्वारा प्रदान किए जाने वाले लाभ और कवरेज अब लागू नहीं रहते हैं. अगर आप समय पर अपने प्रीमियम का भुगतान नहीं कर पाते हैं, तो पॉलिसी लैप्स हो सकती है.

होम इंश्योरेंस पॉलिसी डॉक्यूमेंट

ब्रोशर क्लेम फॉर्म पॉलिसी नियमावली
प्रमुख विशेषताओं और लाभों के साथ विभिन्न होम इंश्योरेंस प्लान की पूरी जानकारी पाएं. एचडीएफसी एर्गो होम इंश्योरेंस पॉलिसी कवर के बारे में अधिक जानने के लिए यहां क्लिक करें और होम कैटेगरी में जाएं. क्या अपने होम इंश्योरेंस पर क्लेम करना चाहते हैं? होम पॉलिसी क्लेम फॉर्म डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें और होम कैटेगरी में जाएं और आसान क्लेम सेटलमेंट के लिए आवश्यक विवरण भरें. लागू नियम और शर्तों के बारे में अधिक जानने के लिए कृपया होम इंश्योरेंस कैटेगरी के तहत पॉलिसी नियमावली देखें. एचडीएफसी एर्गो के होम इंश्योरेंस प्लान द्वारा प्रदान की जाने वाली कवरेज और विशेषताओं के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करें.

हमारे संतुष्ट ग्राहकों की राय जानें

4.4/5 स्टार
सितारा

हमारे कस्टमर्स ने हमें रेटिंग दी है

slider-right
कोटेशन-आइकॉन
बालन बिलिन
बालन बिलिन

होम सुरक्षा प्लस

18 मई 2024

पॉलिसी जारी करने का प्रोसेस बहुत तेज़ और आसान है.

कोटेशन-आइकॉन
समर सिरकार
समर सिरकार

होम शील्ड

10 मई 2024

एचडीएफसी एर्गो की पॉलिसी प्रोसेसिंग और पॉलिसी खरीदने के चरण काफी आसान और तेज़ हैं.

कोटेशन-आइकॉन
आकाश सेठी
आकाश सेठी

एचडीएफसी एर्गो - भारत गृह रक्षा प्लस - लॉन्ग टर्म

13 मार्च 2024

मैं आपकी सेवाओं से बहुत खुश और संतुष्ट हूं. अच्छा काम करते रहें.

कोटेशन-आइकॉन
द्यानेश्वर एस. घोड़के
द्यानेश्वर एस. घोड़के

होम सुरक्षा प्लस

08 मार्च 2024

मुझे अपने रिलेशनशिप मैनेजर से तुरंत सर्विस और मार्गदर्शन मिला, जिससे मैं बहुत खुश और संतुष्ट हूं. उन्होंने टेली सेल्सपर्सन के मुकाबले मुझे प्रधानमंत्री आवास योजना के नियम व शर्तों के बारे में बहुत बेहतर रूप से समझाया, जिसके कारण अपनी खरीद के बारे में सूचित निर्णय लेने में मुझे मदद मिली.

कोटेशन-आइकॉन
अजाज चंदसो देसाई
अजाज चंदसो देसाई

होम इंश्योरेंस पॉलिसी

3 अगस्त 2021

बढ़िया. मैं आपके घर के लिए इस पॉलिसी की सलाह देता हूं

कोटेशन-आइकॉन
चंद्रन चित्रा
चंद्रन चित्रा

होम शील्ड (ग्रुप)

16 जुलाई 2021

अच्छा. सर्विस, प्रोसेस और होम इंश्योरेंस पॉलिसी से खुश हूं. एचडीएफसी एर्गो का धन्यवाद

कोटेशन-आइकॉन
लोगनाथन पी
लोगनाथन पी

होम शील्ड इंश्योरेंस

2 जुलाई 2021

अच्छी सेवा. अपने प्रश्नों और अनुरोधों के लिए तुरंत टर्नअराउंड समय से प्रभावित हूं. निश्चित रूप से मैं इसकी सलाह दूंगा!

slider-left

होम इंश्योरेंस न्यूज़

slider-right
Top 30 Tier II Cities See up to 65% Surge in Housing Prices, Jaipur Takes The Lead2 मिनट का आर्टिकल

Top 30 Tier II Cities See up to 65% Surge in Housing Prices, Jaipur Takes The Lead

According to NSE-listed data analytics firm PropEquity, the weighted average price of the newly launched residential projects in top 30 Tier-II cities surged up to 65 percent in the one year to October 2024. In North India, Jaipur saw the highest rise in weighted average price of newly launched projects at 65 percent from Rs 4,240 per square feet (sqft) to Rs 6,979 per sqft in the last one year.

अधिक पढ़ें
23 दिसंबर, 2024 को प्रकाशित
सर्वे के अनुसार किराए के अपार्टमेंट की अपेक्षा घर का मालिक बनने को प्राथमिकता देते हैं मिलेनियल्स2 मिनट का आर्टिकल

सर्वे के अनुसार किराए के अपार्टमेंट की अपेक्षा घर का मालिक बनने को प्राथमिकता देते हैं मिलेनियल्स

प्रॉपर्टी कंसल्टेंट सैविल्स इंडिया ने अपने द्वारा किए गए एक सर्वे में बताया है कि भारत में मिलेनियल्स (1981 से 1996 के बीच पैदा हुए लोग) का झुकाव घर का मालिक बनने की ओर है, जबकि जेन एक्स और बुजुर्ग (1965 से 1980 के बीच जन्मे लोग) बड़े घरों के मालिक बनने के बारे में सोचते हैं.

अधिक पढ़ें
23 दिसंबर, 2024 को प्रकाशित
The Aditya Birla Real Estate acquires 71 acre land parcel near Mumbai for over Rs 104 crore2 मिनट का आर्टिकल

The Aditya Birla Real Estate acquires 71 acre land parcel near Mumbai for over Rs 104 crore

According to a company filing on stock exchanges on December 17, Aditya Birla Real Estate (formerly Century Textiles) has acquired a 70.92 acre land parcel in Boisar, near Mumbai, for Rs 104.3 crore. Boisar is the largest industrial suburb in the Mumbai Metropolitan Region, falling under the Palghar district of Maharashtra.

अधिक पढ़ें
23 दिसंबर, 2024 को प्रकाशित
विशेषज्ञों के अनुसार भारत के कमर्शियल और रेजिडेंशियल लैंडस्केप में आ रहा है बड़ा बदलाव2 मिनट का आर्टिकल

विशेषज्ञों के अनुसार भारत के कमर्शियल और रेजिडेंशियल लैंडस्केप में आ रहा है बड़ा बदलाव

हाल ही की रियल एस्टेट रिपोर्ट के अनुसार, 2024 में भारत के प्रमुख शहरों में ऑफिस लीजिंग गतिविधि के 45 मिलियन वर्ग फुट से अधिक पहुंचने की संभावना है और उम्मीद है कि 2024 में मध्य से लग्ज़री सेगमेंट की मांग बनी रहेगी क्योंकि मांग एकीकृत टाउनशिप की ओर बढ़ रही है.

अधिक पढ़ें
नवंबर 18, 2024 को प्रकाशित
रियल एस्टेट मार्केट में युवा खरीदार बन रहे हैं घर के मालिक2 मिनट का आर्टिकल

रियल एस्टेट मार्केट में युवा खरीदार बन रहे हैं घर के मालिक

विशेषज्ञों का कहना है, रियल एस्टेट कंसल्टेंसी नाइट फ्रैंक इंडिया द्वारा 1,629 भारतीय शहरी घर खरीदारों पर करवाए गए सर्वे में खुलासा हुआ है कि 36% से अधिक जेन्ज़ी (12-28 वर्ष की आयु के लोग) घर खरीदने की कोशिश कर रहे हैं, जो होम लोन की आसान उपलब्धता पर निर्भर हैं.

अधिक पढ़ें
नवंबर 18, 2024 को प्रकाशित
महा रेरा ने गोदरेज प्रॉपर्टीज़ को दिया प्री-रेरा प्रोजेक्ट के लिए बुकिंग राशि वापस करने का आदेश2 मिनट का आर्टिकल

महा रेरा ने गोदरेज प्रॉपर्टीज़ को दिया प्री-रेरा प्रोजेक्ट के लिए बुकिंग राशि वापस करने का आदेश

घर खरीदारों द्वारा, जिनमें सीनियर सिटीज़न भी हैं, बुकिंग के 10 दिनों के भीतर बुकिंग कैंसल कर देने के बाद, महाराष्ट्र रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (महा रेरा) ने गोदरेज प्रॉपर्टीज़ को मुंबई के कुर्ला में ₹4.3 करोड़ के लग्ज़री प्रोजेक्ट के लिए पूरी बुकिंग राशि वापस करने का आदेश दिया है.

अधिक पढ़ें
नवंबर 18, 2024 को प्रकाशित
slider-left

पढ़ें लेटेस्ट होम इंश्योरेंस ब्लॉग

slider-right
क्या फ्रिज के लिए इंश्योरेंस कवरेज प्लान में शामिल होती है?

क्या फ्रिज के लिए इंश्योरेंस कवरेज प्लान में शामिल होती है?

अधिक पढ़ें
29 नवंबर, 2024 को प्रकाशित
होम इंश्योरेंस में एक्ट ऑफ गॉड (दैवीय घटना) क्या है?

होम इंश्योरेंस में एक्ट ऑफ गॉड (दैवीय घटना) क्या है?

अधिक पढ़ें
29 नवंबर, 2024 को प्रकाशित
मॉरगेज इंश्योरेंस बनाम होम इंश्योरेंस के बारे में जानें

मॉरगेज इंश्योरेंस बनाम होम इंश्योरेंस के बारे में जानें

अधिक पढ़ें
29 नवंबर, 2024 को प्रकाशित
ज्वेलरी इंश्योरेंस का उद्देश्य क्या है?

ज्वेलरी इंश्योरेंस का उद्देश्य क्या है?

अधिक पढ़ें
29 नवंबर, 2024 को प्रकाशित
बिल्डिंग पर इंश्योरेंस की सीमा क्या है?

बिल्डिंग पर इंश्योरेंस की सीमा क्या है?

अधिक पढ़ें
29 नवंबर, 2024 को प्रकाशित
slider-left

होम इंश्योरेंस के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

यह एक ऐसी पॉलिसी है जो आपकी आवासीय बिल्डिंग के फिज़िकल स्ट्रक्चर और आवास के अंदर मौजूद सामान को कवर करती है. चाहे घर का मालिक हो या किराएदार, यह इंश्योरेंस बाढ़, भूकंप, चोरी, आग आदि के कारण होने वाले नुकसान को कवर करता है.

उच्च प्रीमियम का विकल्प चुनकर सम इंश्योर्ड बढ़ाया जा सकता है. हालांकि, इसे कम नहीं किया जा सकता है.

इस पॉलिसी की अधिकतम अवधि 5 वर्ष है. खरीदारों को कार्यकाल की अवधि के आधार पर 3% से 12% तक की छूट प्रदान की जाती है.

हां. आप किसी भी समय पॉलिसी को कैंसल कर सकते हैं. तथापि, कृपया ध्यान दें कि छोटी अवधि के पैमानों के अनुसार प्रीमियम की रिटेंशन लागू होगी.

इस पॉलिसी के लिए अप्लाई करने के पात्र होने के लिए, आपकी प्रॉपर्टी को निम्नलिखित आवश्यकताओं को पूरा करना चाहिए:

  • - यह एक रजिस्टर्ड रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी होनी चाहिए.
  • - इसका निर्माण हर तरह से पूरा हो चुका हो.

घर सिर्फ एक मकान नहीं होता. यह पूरी दुनिया में एक ही ऐसी जगह होता है जिसे हम पूरी तरह से अपना कह सकते हैं. इसलिए यह हमारी ज़िम्मेदारी है कि हम इसे अप्रत्याशित घटनाओं, प्राकृतिक आपदाओं और समय के साथ होने वाले अन्य नुकसान से बचाएं. होम इंश्योरेंस पॉलिसी अपने इस बेशकीमती एसेट को सुरक्षित करने का सर्वश्रेष्ठ साधन है. होम इंश्योरेंस के महत्व को समझने के लिए अधिक पढ़ें

अधिकांश लोगों को घर खरीदने के लिए होम लोन लेना पड़ता है. लोन एग्रीमेंट के अनुसार होम इंश्योरेंस लेना आवश्यक हो सकता है, लेकिन किसी विशिष्ट बैंक या इंश्योरेंस कंपनी से होम इंश्योरेंस लेने की बाध्यता नहीं होती. लोन प्रदाता आपको एक निश्चित राशि का इंश्योरेंस लेने के लिए कह सकता है, लेकिन अगर इंश्योरेंस कंपनी IRDAI द्वारा अधिकृत है, तो लेंडर पॉलिसी को स्वीकार करने से मना नहीं कर सकता.

रीइंस्टेटमेंट लागत क्षतिग्रस्त प्रॉपर्टी को समान क्वॉलिटी या प्रकार की सामग्री का उपयोग करके रिपेयर करने की लागत है. रीइंस्टेटमेंट का उद्देश्य आपके नुकसान की क्षतिपूर्ति करना है. इसमें प्रॉपर्टी का पुनर्निर्माण करके उसे नुकसान से पहले की स्थिति में लाया जाता है. रीइंस्टेटमेंट लागत में मुख्य रूप से लेबर और सामग्री की लागत शामिल होती है.

होम कंटेंट इंश्योरेंस के मामले में, रीइंस्टेटमेंट लागत में डेप्रिसिएशन की कटौती किए बिना क्षतिग्रस्त वस्तुओं को नई प्रकार की वस्तुओं से रिप्लेस करने की लागत शामिल होती है.

सम इंश्योर्ड की गणना आमतौर पर प्रॉपर्टी के प्रकार, उसकी मार्केट वैल्यू, प्रॉपर्टी के एरिया, प्रति स्क्वेयर फुट निर्माण की दर आदि के आधार पर की जाती है. लेकिन, अगर कॉम्प्रिहेंसिव होम इंश्योरेंस प्लान खरीदा जाता है, तो सम इंश्योर्ड में इंश्योर्ड किए जाने वाले घर की वस्तुओं की वैल्यू या लागत को भी शामिल किया जाएगा.

स्ट्रक्चर एक व्यापक शब्द है जिसका उपयोग प्रॉपर्टी की बिल्डिंग, कम्पाउंड की दीवार, छत, गार्डन आदि को शामिल करने के लिए किया जा सकता है. इस प्रकार, स्ट्रक्चर में बिल्डिंग के आसपास के हिस्से भी शामिल होते हैं. दूसरी तरफ, बिल्डिंग का मतलब केवल वह इमारत/मकान है, जिसे इंश्योर्ड किया जाता है. इसमें आसपास की प्रॉपर्टी शामिल नहीं होती है.

नुकसान के मामले में, अगर ऐसे नुकसान कवरेज के दायरे में आते हैं, तो आपको तुरंत इंश्योरेंस कंपनी को सूचित करना चाहिए. एचडीएफसी एर्गो को सूचित करने के लिए, 022 6158 2020 पर कॉल करें. आप कंपनी को care@hdfcergo.com पर ईमेल भी भेज सकते हैं. आप क्लेम की सूचना देने के लिए 1800 2700 700 पर भी कॉल कर सकते हैं. क्लेम की सूचना नुकसान के 7 दिनों के भीतर दी जानी चाहिए.

सभी स्ट्रक्चर सहित घर की बिल्डिंग के लिए सम इंश्योर्ड की गणना करने के लिए एक निर्धारित फॉर्मूला का उपयोग किया जाता है. इंश्योर्ड की जा रही होम बिल्डिंग के लिए पॉलिसी के खरीदार द्वारा घोषित और इंश्योरेंस कंपनी द्वारा स्वीकृत निर्माण की प्रचलित लागत सम इंश्योर्ड बन जाती है. घर के सामान के लिए, बिल्डिंग के सम इंश्योर्ड के 20% का बिल्ट-इन कवर (अधिकतम ₹10 लाख की सीमा तक) प्रदान किया जाता है. इससे ज़्यादा का कवर खरीदा जा सकता है.

आपके घर के लिए कॉम्प्रिहेंसिव कवरेज प्रदान करने वाली पॉलिसी हमेशा सर्वश्रेष्ठ होती हैं. किफायती प्रीमियम और डिस्काउंटेड दरों के साथ, होम शील्ड और भारत गृह रक्षा पॉलिसी दो ऐसी सर्वश्रेष्ठ पॉलिसी हैं जिन्हें आप चुन सकते हैं.

भारत में होम इंश्योरेंस आपकी आवासीय बिल्डिंग और इसके अंदर मौजूद सामान को मानव निर्मित और प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान से फाइनेंशियल सुरक्षा प्रदान करता है.

बेसिक होम इंश्योरेंस काफी सस्ता और किफायती है. प्रीमियम पर और भी अधिक डिस्काउंट दिए जाते हैं.

कॉम्प्रिहेंसिव पॉलिसी चोरी और सेंधमारी के कारण होने वाले नुकसान को कवर करती है. प्रत्येक भारतीय घर में हर समय कुछ कीमती आभूषण तो होते ही हैं. यह दंगों, तोड़फोड़ और बाढ़ जैसे मानव निर्मित खतरों तथा भूकंप, तूफान आदि जैसी प्राकृतिक आपदाओं को भी कवर करती है.

हां. अपनी कीमती संपत्ति की सुरक्षा के लिए किराएदार भी होम इंश्योरेंस में इन्वेस्ट कर सकते हैं. यहां भी इंश्योरेंस प्राकृतिक आपदाओं और मानव-निर्मित खतरों से होने वाले नुकसान को कवर करता है.

भारत में यह अनिवार्य नहीं है, लेकिन इसके बहुत सारे लाभों के कारण इसे खरीदने की सलाह दी जाती है.

एचडीएफसी एर्गो होम इंश्योरेंस को आसानी से ऑनलाइन खरीदा जा सकता है. किसी भी पॉलिसी या किसी भी क्लेम से संबंधित सभी प्रश्नों का समाधान करने के लिए 24/7 कस्टमर सपोर्ट उपलब्ध है.

अपने घर को इंश्योर करने के लिए, आपको कॉम्प्रिहेंसिव होम इंश्योरेंस प्लान या होमओनर्स इंश्योरेंस की आवश्यकता होगी. एक ऐसा प्लान चुनें जो आपको प्रॉपर्टी के नुकसान, चोरी और लायबिलिटी से बचाए, और आपके घर के कीमती सामान को सुरक्षित करने के लिए भी कवरेज प्रदान करे. सही होम इंश्योरेंस प्लान आपके द्वारा भुगतान किए गए प्रीमियम के लिए अतिरिक्त कवरेज के साथ स्ट्रक्चर और सामान दोनों के लिए कवरेज प्रदान करेगा. अपनी ज़रूरतों के अनुसार कोई भी प्लान चुनने के लिए एचडीएफसी एर्गो का कॉम्प्रिहेंसिव होम इंश्योरेंस प्लान देखें.

किफायती होमओनर्स इंश्योरेंस या होम इंश्योरेंस लोकेशन, प्रॉपर्टी वैल्यू और कवरेज आवश्यकताओं के आधार पर अलग-अलग होता है. हालांकि, अधिक डिडक्टिबल, बंडल पॉलिसी और स्मोक डिटेक्टर या सिक्योरिटी सिस्टम जैसी सुरक्षा सुविधाओं को इंस्टॉल करके प्रीमियम को कम किया जा सकता है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि आपके घर से जुड़े जोखिम काफी कम हों. डिस्काउंट और दरें काफी अधिक अलग-अलग हो सकती हैं, इसलिए कई प्रदाताओं के कोटेशन की तुलना करना आवश्यक है. आप एचडीएफसी एर्गो का कॉम्प्रिहेंसिव होम इंश्योरेंस प्लान भी देख सकते हैं क्योंकि हम प्रतिस्पर्धी प्रीमियम पर आवश्यक ऐड-ऑन के साथ कस्टमाइज़ेबल प्लान प्रदान करते हैं.

अपने घर को इंश्योर करने के लिए, अपने घर और सामान के मूल्य के आकलन से शुरुआत करें. अलग-अलग इंश्योरेंस प्रदाताओं के बारे में जानें और ऐसी होमओनर्स इंश्योरेंस पॉलिसी की तुलना करें, जो स्ट्रक्चर को होने वाले नुकसान, पर्सनल प्रॉपर्टी और लायबिलिटी के लिए कवरेज प्रदान करती हों. ऑनलाइन या एजेंट के माध्यम से कई इंश्योरेंस प्रदाताओं से कोटेशन प्राप्त करें. अगर लागू हो, तो बाढ़ या भूकंप जैसे संभावित जोखिमों को ध्यान में रखते हुए कवरेज का सही स्तर चुनें. इंश्योरेंस प्रदाता का चुनाव करने के बाद, एप्लीकेशन प्रोसेस पूरा करें, आवश्यक इंस्पेक्शन करवाएं और अपनी पॉलिसी को ऐक्टिवेट करने के लिए प्रीमियम का भुगतान करें. कवरेज आपकी ज़रूरतों को पूरा कर रहा है, यह सुनिश्चित करने के लिए नियमित तौर पर इसका मूल्यांकन करें. एचडीएफसी एर्गो का कॉम्प्रिहेंसिव होम इंश्योरेंस प्लान देखें जो अतिरिक्त ऐड-ऑन के साथ आता है और आसान क्लेम प्रोसेस को बढ़ावा देता है.

यह पॉलिसी आपके घर के सामान की चोरी/क्षति के लिए ₹ 25 लाख तक का कवर प्रदान करती है और दुर्घटनाओं के कारण थर्ड पार्टी लायबिलिटी के लिए ₹ 50 लाख तक का कवर प्रदान करती है.

ऑनलाइन पॉलिसी खरीदने के 1 दिन बाद पॉलिसी कवर शुरू होता है.

पॉलिसी के तहत निम्नलिखित घटनाएं कवर की जाती हैं:

  • - आग
  • - चोरी/ सेंधमारी
  • - इलेक्ट्रिकल ब्रेकडाउन
  • - प्राकृतिक आपदा
  • - मानव जनित आपदाएं
  • - दुर्घटनावश नुकसान

विस्तृत जानकारी के लिए होम इंश्योरेंस कवरेज पर आधारित इस ब्लॉग को पढ़ें.

पॉलिसी निम्नलिखित कारकों को कवर नहीं करती है:

  • - युद्ध
  • - मूल्यवान वस्तुओं का संग्रह
  • - पुराना सामान
  • - परिणामी नुकसान
  • - जानबूझकर किया गया नुकसान
  • - थर्ड पार्टी कंस्ट्रक्शन लॉस
  • - टूट-फूट
  • - भूमि की कीमत
  • - निर्माणाधीन प्रॉपर्टी

हां, आप किराए पर दिए गए अपने घर को भी इंश्योर कर सकते हैं. अगर घर में कोई सामान नहीं है, तो आप केवल बिल्डिंग या स्ट्रक्चर के नुकसान का कवर चुन सकते हैं. दूसरी तरफ, अगर आप पूरी तरह से फर्निश्ड घर को किराए पर देते हैं, तो आपको एक कॉम्प्रिहेंसिव पॉलिसी का विकल्प चुनना चाहिए जो नुकसान के मामले में आपके घर के स्ट्रक्चर और सामान दोनों को कवर करती है.

आपके किराएदार भी होम इंश्योरेंस पॉलिसी ले सकते हैं, जिसमें वे केवल कंटेंट इंश्योरेंस का विकल्प चुन सकते हैं, जो उनके सामान को कवर करेगा. इस तरह के प्लान के अंतर्गत आपके घर के स्ट्रक्चर और सामान को इंश्योर्ड नहीं किया जाएगा. नुकसान या चोरी के मामले में, आपके घर को हानि पहुंच सकती है जिसके लिए किराएदार ज़िम्मेदार नहीं होगा. उस मामले में, होम इंश्योरेंस पॉलिसी लाभदायक साबित होगी.

हां, पहले इसे कवर नहीं किया जाता था लेकिन अब इंश्योरेंस कंपनियां कम्पाउंड की दीवार को भी बिल्डिंग का एक हिस्सा मानती हैं. भारत के सर्वोच्च न्यायालय के अनुसार, बिल्डिंग शब्द में मुख्य स्ट्रक्चर के बाहर स्थित स्ट्रक्चर भी शामिल हैं. ये बाहरी स्ट्रक्चर गैरेज, अस्तबल, शेड, झोपड़ी या अन्य संलग्न स्ट्रक्चर हो सकते हैं. इसलिए, कम्पाउंड की दीवारों को अब होम इंश्योरेंस द्वारा कवर किया जाता है.

इंश्योरेंस कवर, पॉलिसी में मौजूद 'प्रारंभ होने की तिथि' सेक्शन में दिए गए तिथि और समय से शुरू होता है. आप पॉलिसी शिड्यूल में 'प्रारंभ होने की तिथि' देख सकते हैं. ध्यान दें कि पॉलिसी 'प्रारंभ होने की तिथि' से पहले कुछ भी कवर नहीं करेगी, भले ही आपने पूरे पॉलिसी प्रीमियम का भुगतान कर दिया हो. साथ ही, पॉलिसी समाप्त होने की तिथि की गणना भी इसके आधार पर की जाएगी.

हां, आप होम इंश्योरेंस पॉलिसी के अंतर्गत पूरी बिल्डिंग या सोसाइटी के कवरेज का विकल्प चुन सकते हैं. लेकिन, हाउसिंग सोसाइटी/गैर-व्यक्तिगत आवास को जारी की गई पॉलिसी वार्षिक पॉलिसी होती है न कि लॉन्ग-टर्म पॉलिसी.

हां. जैसा कि पॉलिसी डॉक्यूमेंट में उल्लेख किया गया है, पॉलिसी पर डिडक्टिबल और अतिरिक्त लागू होते हैं.

हां. यह पॉलिसी सिक्योरिटी डिस्काउंट, वेतनभोगी डिस्काउंट, इंटरकॉम डिस्काउंट, लॉन्ग-टर्म डिस्काउंट और अन्य सहित 45% तक की छूट प्रदान करती है.

ऑक्‍यूपाइड होमओनर्स पॉलिसी ऐसे घर पर लागू होती है जिसमें मालिक उस घर में ही रहता है जिसका वह मालिक है. इस मामले में कवर घर और घर के सामान दोनों पर मान्य होता है. एक नॉन-ओनर ऑक्यूपाइड पॉलिसी ऐसे मामले पर लागू होती है जहां मालिक ने किराए से इनकम के उद्देश्य से प्रॉपर्टी खरीदी है. ऐसे मामले में कवर केवल घर के सामान पर लागू होता है.

कंपनी पूर्व सहमति के बिना इस इंश्योरेंस के किसी भी असाइनमेंट के लिए बाध्य नहीं है.

हां. यह पॉलिसी पोर्टेबल इलेक्ट्रॉनिक्स कवर, ज्वेलरी और वैल्यूएबल्स कवर, टेररिज्म कवर, पेडल बाइसिकल कवर आदि जैसे कई ऐड-ऑन प्रदान करती है. होम इंश्योरेंस के अंतर्गत ऐड-ऑन कवर पर आधारित यह ब्लॉग पढ़ें

इंश्योर्ड की गई प्रॉपर्टी को पॉलिसीधारक द्वारा बेचे जाने के बाद, उक्त पॉलिसीधारक का पॉलिसी में मिलने वाले लाभों पर कोई अधिकार नहीं रहता है. परिणामस्वरूप, पॉलिसी पॉलिसीधारक को कोई सुरक्षा प्रदान नहीं करती है. घर के नए मालिक को इंश्योरर से नई होम इंश्योरेंस पॉलिसी लेनी होगी. आरंभिक पॉलिसीधारक को पॉलिसी कैंसल करने के लिए इंश्योरर को प्रॉपर्टी की बिक्री के बारे में सूचित करना चाहिए. घर बेचने के दौरान होम इंश्योरेंस के महत्व को अधिक जानने के लिए यह ब्लॉग पढ़ें.

हां, आप दो कंपनियों से होम इंश्योरेंस ले सकते हैं. लेकिन, दूसरा प्लान खरीदते समय, आपको प्रपोज़ल फॉर्म में मौजूदा पॉलिसी की जानकारी देनी चाहिए. इसके अलावा, क्लेम के मामले में, अगर आप दोनों प्लान में क्लेम करते हैं, तो आपको प्रत्येक इंश्योरेंस कंपनी को यह सूचना देनी होगी कि आप दूसरी पॉलिसी में क्लेम कर रहे हैं.

आपको अपनी इंश्योर्ड प्रॉपर्टी की चोरी या क्षति को प्रमाणित करने वाले संबंधित डॉक्यूमेंट के साथ विधिवत हस्ताक्षरित क्लेम फॉर्म जमा करना होगा. चोरी के मामले में, FIR की एक कॉपी की आवश्यकता होगी.

मूल्यांकन के दो तरीके इस्तेमाल किए जाते हैं:

1. पुराने के बदले नया: अगर सामान इतना क्षतिग्रस्त हो गया है कि उसकी मरम्मत नहीं की जा सकती, तो उसे नए सामान से रिप्लेस किया जाएगा या वह चाहे जितना भी पुराना हो, इंश्योरर अधिकतम सम अश्योर्ड की सीमा तक उसकी पूरी लागत का भुगतान करेगा.
2. इन्डेम्निटी बेसिस: सम इंश्योर्ड प्रॉपर्टी को उसी प्रकार और क्षमता की प्रॉपर्टी के साथ रिप्लेस करने की लागत के बराबर होगा, जिसकी गणना डेप्रिसिएशन को घटा कर की जाएगी.

आप इन तीन माध्यमों से क्लेम कर सकते हैं:

  • - फोन: 022 6158 2020 पर कॉल करें.
  • - टेक्स्ट: 8169500500 पर व्हॉट्सऐप मैसेज भेजें.
  • - ईमेल: हमें care@hdfcergo.com पर ईमेल भेजें

अधिक जानकारी के लिए, कृपया यह ब्लॉग पढ़ें.

अपने पॉलिसी क्लेम का स्टेटस चेक करने के लिए इन आसान चरणों का पालन करें:

  • 1. https://www.hdfcergo.com/claims/claim-status.html पर जाएं
  • 2. अपना पॉलिसी नंबर या ईमेल/रजिस्टर्ड फोन नंबर दर्ज करें.
  • 3. अपने संपर्क विवरण को सत्यापित करें
  • 4. पॉलिसी स्टेटस चेक करें पर क्लिक करें.

आपकी पॉलिसी का विवरण आपको दिखाई देगा.

क्लेम राशि या तो NEFT/RTGS के माध्यम से सीधे पॉलिसी से लिंक आपके बैंक अकाउंट में या चेक के माध्यम से ट्रांसफर की जाती है.

होम इंश्योरेंस के क्लेम के लिए FIR आवश्यक हो सकता है, विशेष रूप से तब जब नुकसान किसी वाहन के बिल्डिंग से टकराने के कारण हुआ हो, दंगों, हड़ताल, दुर्भावनापूर्ण घटनाओं, चोरी, सेंधमारी के कारण हुआ हो या अन्य व्यक्ति द्वारा घर में अनधिकृत प्रवेश करने के कारण हुआ हो. आमतौर पर, ऐसे मामलों में घर के सामान को होने वाले नुकसान के साथ-साथ घर की बिल्डिंग को होने वाले नुकसान को भी मरम्मत की लागत की सीमा तक कवर किया जाएगा.

हां, आप अपने आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त घर पर क्लेम कर सकते हैं. क्लेम करने की प्रक्रिया इस प्रकार है –

• एचडीएफसी एर्गो की हेल्पलाइन नंबर 022 6158 2020 पर कॉल करें या कस्टमर सर्विस डिपार्टमेंट को care@hdfcergo.com पर ईमेल भेजें. इससे आपका क्लेम इंश्योरेंस कंपनी के साथ रजिस्टर हो जाएगा

• क्लेम रजिस्टर होने के बाद, एचडीएफसी एर्गो की क्लेम टीम, आपको क्लेम सेटल करने के चरण बताएगी.

• आपको क्लेम सेटलमेंट के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट सबमिट करने होंगे –

1. फोटो

2. पॉलिसी या अंडरराइटिंग डॉक्यूमेंट

3. क्लेम फॉर्म

4. रसीदों सहित मरम्मत या रिप्लेसमेंट के बिल

5. लॉग बुक या एसेट रजिस्टर या कैपिटलाइज्ड आइटम लिस्ट (जहां भी लागू हो)

6. सभी मान्य लागू सर्टिफिकेट

7. पुलिस FIR, अगर लागू हो

डॉक्यूमेंट सबमिट करने के बाद, एचडीएफसी एर्गो क्लेम को सत्यापित करेगा और जितनी जल्दी हो सके, उसे सेटल करेगा.

हां, पॉलिसी समाप्ति पर इसे रिन्यू किया जा सकता है. इन सरल चरणों का पालन करें:

1. https://www.hdfcergo.com/renew-hdfc-ergo-policy पर लॉग ऑन करें 2. अपना पॉलिसी नंबर/मोबाइल नंबर/ईमेल ID दर्ज करें. 3. अपनी पॉलिसी का विवरण चेक करें. 4. अपने पसंदीदा भुगतान माध्यम से तुरंत ऑनलाइन भुगतान करें.

और बस हो गया. बस, हो गया!

मौजूदा एचडीएफसी एर्गो पॉलिसी को रिन्यू करना आसान और परेशानी मुक्त है. बस अपनी आवासीय प्रॉपर्टी के डॉक्यूमेंट के साथ अपना पॉलिसी नंबर प्रदान करें.

आप 1 वर्ष से 5 वर्ष के बीच किसी भी अवधि के लिए पॉलिसी रिन्यू कर सकते हैं.

अगर आपने घर में रेनोवेशन की है या अतिरिक्त सामान जोड़ा है जिससे आपकी प्रॉपर्टी की वैल्यू में काफी वृद्धि हुई है, तो आप इसे सुरक्षित करने के लिए एक बढ़ा हुआ कवरेज चाह सकते हैं. ऐसे मामले में प्रीमियम की राशि बढ़ जाएगी. हालांकि अगर आप कवरेज को बढ़ाना नहीं चाहते हैं, तो आप पुराने प्रीमियम के साथ पॉलिसी को रिन्यू कर सकते हैं.

प्रॉपर्टी का मूल्यांकन करने के लिए प्रॉपर्टी के बिल्ट अप एरिया को प्रति वर्ग फीट में निर्माण की लागत से गुणा किया जाता है.

अवॉर्ड और सम्मान

BFSI लीडरशिप अवॉर्ड्स 2022 - प्रोडक्ट इनोवेटर ऑफ द ईयर (ऑप्टिमा सिक्योर)

ETBFSI एक्सीलेंस अवॉर्ड्स 2021

FICCI इंश्योरेंस इंडस्ट्री
अवॉर्ड्स सितंबर 2021

ICAI अवार्ड 2015-16

SKOCH ऑर्डर-ऑफ-मेरिट

बेस्ट कस्टमर एक्सपीरियंस
अवॉर्ड ऑफ द इयर

ICAI अवार्ड 2014-15

CMS उत्कृष्ट संबद्ध विश्व-क्लास सेवा अवॉर्ड 2015

iAAA रेटिंग

ISO प्रमाणन

बेस्ट इंश्योरेंस कंपनी इन प्राइवेट सेक्टर - जनरल 2014

slider-right
slider-left
सभी अवॉर्ड देखें
हेल्थ इंश्योरेंस प्लान खरीदना चाहते हैं?

तो आपने इसे पढ़ लिया है? होम प्लान खरीदना चाहते हैं?