आपके लिए जानकारी
एचडीएफसी एर्गो के 1.6 करोड़ से अधिक संतुष्ट ग्राहक
#1.6 करोड़ रुपए

संतुष्ट कस्टमर

₹10 करोड़ तक की कीमत वाली प्रॉपर्टी को कवर करता है
होम स्ट्रक्चर कवर

₹10 करोड़ तक की कीमत के

 आकर्षक डिस्काउंट 45%* तक की छूट
आकर्षक डिस्काउंट

45%* तक की छूट

₹25 लाख तक की कीमत के घर के सामान को कवर करता है
घर के सामान को कवर करता है

₹25 लाख तक की कीमत के

होम / होम इंश्योरेंस

होम इंश्योरेंस

होम इंश्योरेंस

होम इंश्योरेंस बाढ़, आग, भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाओं और चोरी, सेंधमारी व दुर्भावनापूर्ण गतिविधियों जैसी मानव-निर्मित आपदाओं के कारण आपके घर के स्ट्रक्चर या सामान को होने वाले किसी भी प्रकार के फाइनेंशियल नुकसान के लिए आपको कवर करती है. आपके घर या उसके भीतर मौजूद सामान को होने वाला कोई भी नुकसान आपके लिए एक बड़ी आर्थिक मुश्किल का कारण बन सकता है क्योंकि आपको अपनी सेविंग का बहुत बड़ा हिस्सा रिपेयर और रेनोवेशन पर खर्च करना पड़ सकता है. अपने सपनों के घर को सही होम इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ सुरक्षित करके, आप ऐसी मुसीबत के दौरान कुछ बचाव पा सकते हैं. याद रखें, भूकंप और बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाएं कभी बताकर नहीं आती. इसलिए, अपने घर को सही सुरक्षा ज़रूर दें.

एचडीएफसी एर्गो के होम इंश्योरेंस प्लान के तहत होम स्ट्रक्चर और सामान के लिए ₹10 करोड़ तक का कवरेज प्रदान किया जाता है, जिसमें रेंट न मिलने की भरपाई, वैकल्पिक आवास आदि जैसे उपयोगी ऐड-ऑन कवर भी लिए जा सकते हैं. इसके अलावा, एचडीएफसी एर्गो होम शील्ड इंश्योरेंस पोर्टेबल इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के लिए ऑल-रिस्क कवर भी प्रदान करता है.

एचडीएफसी एर्गो की 3 प्रकार की होम इंश्योरेंस

1

भारत गृह रक्षा

भारत गृह रक्षा एक स्टैंडर्ड होम इंश्योरेंस पॉलिसी है, जिसे इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) द्वारा प्रत्येक इंश्योरर के लिए 1 अप्रैल, 2021 से प्रदान करना अनिवार्य कर दिया गया है. भारत गृह रक्षा मूल रूप से एक होम इंश्योरेंस कवर है, जो आग, भूकंप, बाढ़ और अन्य संबंधित खतरों के जोखिम से घर की बिल्डिंग और उसके सामान के नुकसान, क्षति या टूट-फूट के लिए कवरेज प्रदान करता है. इसके अलावा, घर की कीमती वस्तुओं को भी भारत गृह रक्षा के तहत 5 लाख तक के सम इंश्योर्ड के साथ कवर किया जा सकता है. इसे भी पढ़ें : भारती गृह रक्षा के बारे में सब कुछ

भारत गृह रक्षा

प्रमुख विशेषताएं

• आपकी प्रॉपर्टी और उसके सामान को 10 वर्ष की अवधि तक कवर करता है

• अंडर-इंश्योरेंस वेवर

• हर वर्ष @10% का ऑटो एस्कलेशन

• बेसिक कवर में आतंकवादी घटनाएं शामिल

• बिल्डिंग या समान की मार्केट वैल्यू पर इंश्योरेंस प्राप्त करने की अनुमति नहीं दी गई है

भारत गृह रक्षा में शामिल ऐड-ऑन

इन बिल्ट ऐड-ऑन

• आतंकवाद

• वैकल्पिक आवास के लिए किराया

• क्लेम राशि का 5% तक आर्किटेक्ट, सर्वेक्षक और कंसलटेंट इंजीनियर शुल्क

• डेब्री रिमूवल क्लियरेंस - क्लेम राशि के 2% तक

2

होम शील्ड इंश्योरेंस

होम शील्ड इंश्योरेंस लगभग सभी आकस्मिक घटनाओं के लिए, आपकी संपत्ति को 5 साल तक के लिए कॉम्प्रिहेंसिव कवर प्रदान करता है, जिनसे आपके मन की शांति भंग हो सकती है. एचडीएफसी एर्गो होम शील्ड इंश्योरेंस, प्रॉपर्टी के रजिस्टर्ड एग्रीमेंट में दर्ज प्रॉपर्टी की वास्तविक वैल्यू को कवर करता है और यह आपकी विशिष्ट ज़रूरतों को पूरा करने के लिए प्लान को पर्सनलाइज़ करने का वैकल्पिक कवर भी प्रदान करता है.

होम शील्ड इंश्योरेंस
वैकल्पिक कवर

बिल्डिंग के लिए एस्केलेशन विकल्प – पॉलिसी की पूरी अवधि के दौरान बेस सम इंश्योर्ड पर 10% तक ऑटोमैटिक एस्केलेशन.

वैकल्पिक आवास में शिफ्ट करने के खर्च – यह इंश्योर्ड व्यक्ति द्वारा वैकल्पिक आवास में पैकिंग, अनपैकिंग, इंश्योर्ड पजेशन/घर के समान के ट्रांसपोर्टेशन में होने वाले खर्चों को कवर करता है.

एमरजेंसी खरीदारी – यह इंश्योर्ड व्यक्ति द्वारा एमरजेंसी खरीदारी में किए गए ₹ 20,000 तक के खर्चों को कवर करता है.

होटल स्टे कवर – यह होटल में रहने के लिए किए गए खर्चों के लिए कवरेज प्रदान करेगा.

इलेक्ट्रिकल मैकेनिकल ब्रेकडाउन – शॉर्ट सर्किट से संबंधित नुकसान के जोखिम के लिए भुगतान पाएं.

पोर्टेबल इक्विपमेंट कवर – एचडीएफसी एर्गो का पोर्टेबल इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट कवर आपके मूल्यवान इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए कवरेज प्रदान करता है, अगर वे यात्रा के दौरान खो जाते हैं या क्षतिग्रस्त हो जाते हैं.

ज्वेलरी और कीमती वस्तुएं – एचडीएफसी एर्गो आपकी ज्वेलरी और अन्य कीमती वस्तुओं जैसे मूर्तियां, घड़ियां, पेंटिंग आदि के लिए इंश्योरेंस कवर प्रदान करता है.

पब्लिक लायबिलिटी – एचडीएफसी एर्गो का पब्लिक लायबिलिटी कवर आपके घर के कारण थर्ड पार्टी को आने वाली चोट/नुकसान के मामले में कवरेज प्रदान करता है.

पेडल साइकिल – एचडीएफसी एर्गो की पेडल साइकिल ऐड-ऑन इंश्योरेंस कवर पॉलिसी आपकी साइकिल या आपकी एक्सरसाइज़ बाइक को चोरी, आग, दुर्घटना या प्राकृतिक आपदाओं के कारण होने वाले किसी भी नुकसान या क्षति के विरुद्ध कवरेज प्रदान करती है.

3

होम इंश्योरेंस

किराएदार हो या मालिक, घर के हर व्यक्ति को होम इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदनी चाहिए क्योंकि यह आपकी प्रॉपर्टी की सुरक्षा करती है और स्ट्रक्चर और इसकी चीज़ों के लिए कवरेज प्रदान करती है. होम इंश्योरेंस पॉलिसी बाढ़, चोरी, आग आदि जैसी अप्रत्याशित परिस्थितियों की वजह से होने वाले फाइनेंशियल खर्चों से आपको बचाती है. हमारे देश के अधिकांश लोगों के लिए घर खरीदना एक बहुत बड़ी उपलब्धि होती है, जिसमें लोग आवासीय प्रॉपर्टी खरीदने के लिए अपनी वर्षों की इनकम का इन्वेस्टमेंट करते हैं. लेकिन, एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना की वजह से इसमें अपरिवर्तनीय नुकसान हो सकता है, जिससे कुछ ही सेकेंड में आपकी इसमें लगी इनकम बर्बाद हो सकती है. इसीलिए, होम इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने की सलाह दी जाती है, और खासकर भारत में, जहाँ कई जगहों पर प्राकृतिक आपदाओं और आग लगने की संभावना ज़्यादा होती है.

एचडीएफसी एर्गो के सर्वश्रेष्ठ होम इंश्योरेंस प्लान

किरायेदारों के लिए होम इंश्योरेंस

खुशहाल किराएदारों के लिए

जो किराए के घर की देखभाल अपने घर की तरह करते हैं. भले ही यह आपका अपना घर नहीं हो, लेकिन आप इसे अपने घर जैसा मानते हैं और इसका ध्यान रखते हैं. आपने इस घर को व्यवस्थित करके खुद का आशियाना बनाया है. आप बेशक यहां कुछ दिनों के लिए ही रहेंगे, लेकिन इसकी यादें हमेशा आपके साथ रहेंगी. इसलिए, घर के सामान को सुरक्षित करना आपका कर्त्तव्य है.

घर के मालिकों के लिए होम इंश्योरेंस

घर के मालिकों के लिए

जिन्होंने अपने सपने पर इन्वेस्ट किया है. अपना घर खरीदना एक बड़ी उपलब्धि है. कई लोगों के लिए, यह उनके सपने के सच होने जैसा है. आपको इस साकार हुए सपने का ध्यान रखना चाहिए. इसके लिए हम आपकी मदद करेंगे और आपके घर और उसके सामान को किसी भी संभावित हानि से सुरक्षित करेंगे.

होम इंश्योरेंस पॉलिसी क्या कवर करती है?

आग दुर्घटनाएं

आग दुर्घटनाएं

आग लगने की दुर्घटना काफी घातक और दर्दनाक होती है. लेकिन आप अपने घर को फिर से बनाने और पहले जैसा करने में मदद करने के लिए हम पर भरोसा कर सकते हैं.

चोरी और लूट

चोरी और लूट

चोर और सेंधमार बिन बुलाए मेहमान होते हैं. इसलिए, फाइनेंशियल नुकसान से बचने के लिए होम इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ अपने घर को सुरक्षित करना बेहतर है. हम चोरी से होने वाले नुकसान को कवर करते हैं और आपके कठिन समय में आपकी मदद करने की कोशिश करते हैं.

इलेक्ट्रिकल ब्रेकडाउन

इलेक्ट्रिकल ब्रेकडाउन

आप जितना हो सके अपने इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों और गैजेट्स की देखभाल कर सकते हैं. लेकिन कभी-कभी ये टूट भी सकते हैं. चिंता न करें, हम इलेक्ट्रिकल खराबी के मामले में होने वाले अचानक के खर्चों को कवर करते हैं.

प्राकृतिक आपदा

प्राकृतिक आपदा

बाढ़ और भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाएं किसी के नियंत्रण से परे हैं और बहुत कम समय में इससे घर और इसके सामान को बड़ा नुकसान हो सकता है. हालांकि, हमारी होम इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ आपके घर और घर के सामान को संभावित नुकसान से बचाना हमारे नियंत्रण में है.

Alternative-Accommodation

वैकल्पिक निवास

जब आप इंश्योर्ड जोखिम के कारण आपका घर रहने के योग्‍य नहीं होता है और आप अपने सिर पर अस्थायी छत की तलाश में होते हैं, तो हम आपकी मदद करने के लिए मौजूद हैं. हमारे वैकल्पिक आवास खंड** के साथ, हम यह सुनिश्चित करते हैं कि जब तक आपका घर फिर से रहने के लिए तैयार नहीं हो जाता, तब तक आपके पास आराम से रहने का एक अस्थायी आवास हो.

दुर्घटनावश नुकसान

दुर्घटनावश नुकसान

हमारे होम इंश्योरेंस प्लान के साथ महंगे फिटिंग और फिक्सचर पर सुरक्षा की मुहर लगाएं. हम वास्तव में यह स्मृति बनाए रखने में विश्वास करते हैं कि आपको अपने कीमती सामान की रक्षा करने की आवश्यकता है चाहे आप एक मालिक हों या किरायेदार हों.

मानव निर्मित आपदा

मानव निर्मित आपदा

दंगे और आतंकवाद जैसे मानव निर्मित खतरे प्राकृतिक आपदा की तरह ही नुकसानदायक हो सकते हैं. इसलिए हम आपको इसके बाद के फाइनेंशियल बोझ से बचाने में मदद करने के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

युद्ध

युद्ध

युद्ध, आक्रमण, विदेशी शत्रु के कार्य, हमले से हुई हानि या नुकसान को कवर नहीं किया जाता है.

मूल्यवान वस्तुओं का संग्रह

मूल्यवान वस्तुओं का संग्रह

बुलियन, टिकटों, कलाकृतियों, सिक्कों आदि के नुकसान से उत्पन्न होने वाले खर्च को कवर नहीं किया जाएगा.

पुराना सामान

पुराना सामान

हम जानते हैं कि आपका सामान आपके लिए बहुमूल्य है, लेकिन होम इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत 10 वर्ष से अधिक कोई भी पुरानी वस्तु कवर नहीं की जाएगी.

परिणामी नुकसान

परिणामी नुकसान

परिणामी नुकसान वे नुकसान होते हैं जो पॉलिसी में दी सामान्य दुर्घटनाओं के कारण नहीं होते हैं, ऐसे नुकसान कवर नहीं किए जाते हैं.

जानबूझकर किया गया नुकसान

जानबूझकर किया गया नुकसान

हम सुनिश्चित करते हैं कि आपके अप्रत्याशित नुकसान को कवर किया जाए, हालांकि अगर नुकसान जानबूझ कर किया गया हो, तो इसे कवर नहीं किया जाएगा.

थर्ड पार्टी कंस्ट्रक्शन लॉस

थर्ड पार्टी कंस्ट्रक्शन लॉस

थर्ड पार्टी कंस्ट्रक्शन के कारण आपकी प्रॉपर्टी को हुआ कोई नुकसान कवर नहीं किया जाता है.

टूट-फूट

टूट-फूट

आपके होम इंश्योरेंस में सामान्य टूट-फूट या मेंटेनेंस/रिन्यूअल को कवर नहीं किया जाता है.

भूमि की कीमत

भूमि की कीमत

इन परिस्थितियों में, इस होम इंश्योरेंस पॉलिसी में भूमि की लागत को कवर नहीं किया जाएगा.

निर्माणाधीन

निर्माणाधीन

होम इंश्योरेंस कवर आपके घर के लिए है जहां आप रहते हैं, इसमें किसी भी निर्माणाधीन प्रॉपर्टी को कवर नहीं किया जाएगा.

एचडीएफसी एर्गो होम इंश्योरेंस पॉलिसी की प्रमुख विशेषताएं

प्रमुख विशेषताएं लाभ
होम स्ट्रक्चर कवर ₹ 10 करोड़ तक.
सामान के लिए कवरेज ₹ 25 लाख तक.
डिस्काउंट अधिकतम 45%*
अतिरिक्त कवरेज 15 प्रकार के सामान और जोखिमों के लिए कवरेज
ऐड-ऑन कवर 5 ऐड-ऑन कवर
अस्वीकरण - हो सकता है कि ऊपर बताए गए कवरेज हमारी कुछ होम इंश्योरेंस प्लान में उपलब्ध न हों. हमारे होम इंश्योरेंस प्लान के बारे में अधिक जानने के लिए कृपया पॉलिसी की नियमावली, ब्रोशर और प्रॉस्पेक्टस को पढ़ें.

होम इंश्योरेंस प्लान के तहत ऐड-ऑन कवरेज

बड़ी तस्वीर को देखना महत्वपूर्ण है. लेकिन छोटे विवरणों का ध्यान रखना - वह भी एक सुपरपावर है. और अब, हमारे द्वारा प्रदान की जाने वाली विभिन्न प्रकार के होम इंश्योरेंस प्लान के साथ, आप यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि आपके घर की हर छोटी चीज़ सुरक्षित रहे. इस तरह, ऐसा कुछ भी नहीं है जो आपके घर से उस #HappyFeel वाली वाइब को हिला सके.

हो सकता है कि ऊपर बताए गए कवरेज हमारी कुछ होम इंश्योरेंस प्लान में उपलब्ध न हों. हमारे होम इंश्योरेंस प्लान के बारे में अधिक जानने के लिए कृपया पॉलिसी की नियमावली, ब्रोशर और प्रॉस्पेक्टस को पढ़ें.

भारत में होम इंश्योरेंस की आवश्यकता क्यों है?

भारत में होम इंश्योरेंस

भारत में होम इंश्योरेंस अनिवार्य नहीं है, लेकिन आपको भारत में जोखिम कारकों के आधार पर होम इंश्योरेंस प्लान प्राप्त करने पर विचार करना चाहिए. उदाहरण के लिए, कई क्षेत्र बाढ़, भूकंप और चक्रवात जैसी प्राकृतिक आपदाओं का सामना करते हैं; और उन आग की घटनाओं और चोरी/सेंधमारी को न भूलें जो भारत के लगभग हर शहर में कई बार होती हैं. इसलिए, निम्नलिखित परिस्थितियों में कवरेज प्राप्त करने के लिए होम इंश्योरेंस प्लान खरीदें:

आग दुर्घटनाओं के लिए एचडीएफसी एर्गो होम इंश्योरेंस
आग दुर्घटनाएं
चोरी के लिए एचडीएफसी एर्गो होम इंश्योरेंस
चोरी और लूट
प्राकृतिक आपदाओं के लिए एचडीएफसी एर्गो होम इंश्योरेंस
प्राकृतिक आपदा
मानव निर्मित आपदाओं के लिए एचडीएफसी एर्गो होम इंश्योरेंस
मानव निर्मित आपदा
सामान को नुकसान के लिए एचडीएफसी एर्गो होम इंश्योरेंस
सामान को नुकसान

क्यों खरीदें एचडीएफसी एर्गो होम इंश्योरेंस ?

होम इंश्योरेंस प्रीमियम

किफायती प्रीमियम

घर खरीदना (या इसे किराए पर लेना) महंगा हो सकता है. लेकिन इसे सुरक्षित करना महंगा नहीं है. उचित प्रीमियम और 45%^ तक के डिस्काउंट के साथ, हर तरह के बजट के लिए किफायती सुरक्षा उपलब्ध है.

एचडीएफसी एर्गो होम इंश्योरेंस द्वारा ऑल-इनक्लूसिव होम प्रोटेक्शन

ऑल-इनक्लूसिव होम प्रोटेक्शन

हमारे घरों पर प्राकृतिक आपदाओं और विभिन्न अपराधों की चपेट में आने का खतरा बना रहता है. भूकंप और बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाएं और चोरी व सेंधमारी जैसी घटनाएं कभी भी हो सकती हैं. होम इंश्योरेंस इन सभी परिस्थितियों के साथ-साथ अन्य को भी कवर करता है.

एचडीएफसी एर्गो होम इंश्योरेंस द्वारा आपके सामान की सुरक्षा

आपके सामान की सुरक्षा

अगर आपको ये लगता है कि होम इंश्योरेंस केवल आपके घर के स्ट्रक्चर को सुरक्षित करता है, तो हमारे पास एक अच्छी खबर है. ये प्लान आपके सामान को भी कवर करते हैं, जिनमें महंगे इलेक्ट्रॉनिक्स, ज्वेलरी और अन्य सामान शामिल हैं.

एचडीएफसी एर्गो होम इंश्योरेंस द्वारा घर के मालिकों और किराएदारों के लिए सुरक्षा

सुविधाजनक अवधि के विकल्प

एचडीएफसी एर्गो सुविधाजनक अवधि के विकल्प के साथ होम इंश्योरेंस प्लान प्रदान करता है. आप कई वर्षों तक इस पॉलिसी का लाभ उठा सकते हैं और इस प्रकार इसे वार्षिक रूप से रिन्यू करने की परेशानी से बच सकते हैं.

एचडीएफसी एर्गो होम इंश्योरेंस द्वारा सामान के लिए कॉम्प्रिहेंसिव कवरेज

सामान के लिए कॉम्प्रिहेंसिव कवरेज

कोई भी आपके सामान की सही वैल्यू को आपके जितना नहीं जानता है. सामान के लिए ₹25 लाख तक की कॉम्प्रिहेंसिव कवरेज के साथ, आप अपने किसी भी सामान को सुरक्षित कर सकते हैं - वो भी बिना किसी स्पेसिफिकेशन या शर्तों के.

एचडीएफसी एर्गो होम इंश्योरेंस द्वारा सुविधाजनक अवधि के विकल्प

घर के मालिकों और किराएदारों के लिए सुरक्षा

आपदाएं बता कर नहीं आती हैं. सौभाग्य से, होम इंश्योरेंस आपको किसी भी स्थिति के लिए तैयार रखता है. आप चाहे घर के मालिक हों या किराएदार, होम इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ अपने आशियाने को सुरक्षित कर सकते हैं.

डिस्काउंट नियम और शर्तों के अनुसार अलग-अलग हो सकते हैं. पॉलिसी एक्सक्लूज़न के लिए पॉलिसी नियमावली देखें.

सर्वश्रेष्ठ होम इंश्योरेंस पॉलिसी
जलवायु परिवर्तन के कारण, भारत अचानक आने वाली बाढ़ और भूस्खलन के दुष्परिणामों को झेलता रहा है. इसलिए, आपको सचेत हो जाना चाहिए और प्राकृतिक आपदाओं से अपने घर को सुरक्षित करना चाहिए.

होम इंश्योरेंस पॉलिसी: पात्रता मानदंड

आप एचडीएफसी एर्गो होम इंश्योरेंस पॉलिसी खरीद सकते हैं, अगर आप हैं:

1

किसी अपार्टमेंट या स्वतंत्र बिल्डिंग का मालिक स्ट्रक्चर और/या इसके सामान, ज्वेलरी, कीमती सामान और पोर्टेबल इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का इंश्योरेंस कर सकता है.

2

फ्लैट या अपार्टमेंट का मालिक कार्पेट एरिया और पुनर्निर्माण की लागत के अनुसार अपनी प्रॉपर्टी के स्ट्रक्चर को इंश्योर कर सकते हैं.

3

किराएदार या गैर-मालिक, जिस मामले में आप घर के सामान, ज्‍वेलरी और कीमती सामान, क्यूरियो, पेंटिंग, कलात्‍मक कार्य और पोर्टेबल इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का इंश्योरेंस कर सकते हैं

होम इंश्योरेंस किसे खरीदना चाहिए?

हाउस इंश्योरेंस

घर का मालिक

जीवन में कुछ ही चीजें किसी दरवाजे को खोलने और उस घर में पहला कदम रखने के आनंद से मेल खाती हैं जिसे आप अपना कहते हैं. लेकिन उस आनंद के साथ एक परेशान करने वाली चिंता भी जुड़ जाती है कि "क्या होगा अगर मेरे घर को कुछ हो जाए?"

एचडीएफसी एर्गो लेकर आया है घर के मालिकों के लिए होम शील्ड इंश्योरेंस. इसके साथ अपनी सभी चिंताएं दूर करें. हम प्राकृतिक आपदाओं, मानव जनित खतरों, आग, चोरी आदि की स्थिति में आपके घर और आपके सामान को सुरक्षित करते हैं.

हाउस इंश्योरेंस पॉलिसी

प्रसन्न किरायेदार

सबसे पहले, आपको बधाई हो, अगर आपको अपने शहर में किराए का सही घर मिल गया है. यह आपको बिना किसी अतिरिक्त जिम्मेदारी के एक शानदार घर के सारे फायदे देता है, है ना? यह सच हो सकता है, लेकिन सुरक्षा की आवश्यकता सार्वभौमिक है, भले ही आप किरायेदार क्‍यों न हों.

हमारी टेनेंट इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ, अपने सभी सामान को सुरक्षित करें और प्राकृतिक आपदाओं, सेंधमारी या दुर्घटनाओं की स्थिति में खुद को फाइनेंशियल नुकसान से बचाएं

Difference Between BGR & Home Shield Insurance

भारत गृह रक्षा कवर एक पॉलिसी है, जिसे IRDAI ने 1st अप्रैल 2021 से हर इंश्योरेंस प्रदाता के लिए लागू करना अनिवार्य कर दिया है. एचडीएफसी एर्गो का होम शील्ड कई तरह की कवरेज देने वाला इंश्योरेंस है, जो प्राकृतिक आपदाओं और आग लगने के कारण होने वाले नुकसान को कवर करता है.

विशेषताएं भारत गृह रक्षा पॉलिसी Home Shield Insurance Policy
प्रीमियम राशि This is a standard home insurance covering residential houses with affordable, low-cost premiums. घर के मालिक और किराएदार सिक्योरिटी डिपॉजिट, सैलरीड डिस्काउंट और लॉन्ग-टर्म डिस्काउंट के लिए अपने प्रीमियम पर 30% का डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं.
अवधि यह प्रॉपर्टी और सामान के नुकसान को 10 वर्षों की अवधि तक के लिए कवर करता है. यह आपके घर और इसके इंटीरियर को 5 वर्ष तक कवर कर सकता है.
सम इंश्योर्ड सम इंश्योर्ड में ऑटोमेटिक वार्षिक रूप से 10% की वृद्धि होती है. This has an optional cover in Home Shield.
कवरेज This has a waiver of under insurance. It compensates for replacing the covered items and not their market cost. Coverage is only to the value of the sum insured as issued by the company.
Content Coverage Amount घर के कीमती सामान को 5 लाख तक के सम इंश्योर्ड तक कवर किया जाता है. सामान की सुरक्षा के लिए ₹25 लाख का कवरेज प्रदान किया जाता है, जिसमें सामान की कोई विशेष लिस्ट शेयर नहीं करने की आवश्यकता नहीं होती है.
क्या शामिल है? The inbuilt add-ons include damage due to riots and terrorism, rent for alternate accommodation, and debris removal compensation. This covers damages due to fire, natural and man-made hazards, theft, electrical breakdown of your machines and accidental damages to fixtures and fittings.
वैकल्पिक कवर Here too, optional covers for valuable items like jewellery, paintings, works of art etc are available. Moreover, you and your spouse will also receive personal accident cover for death due to damaged building or contents. यहां, वैकल्पिक कवर में 10% सम इंश्योर्ड की वृद्धि होती है, जो नए निवास, होटल आवास में शिफ्टिंग व पोर्टेबल गैजेट और ज्वेलरी संबंधी खर्चों के लिए दी जाती है.
क्या शामिल नहीं है? What does not come under this policy purview are loss of precious stones, or manuscripts, damage to any electrical goods, war, or any willful negligence. Home Shield does not cover direct or indirect damages due to war, contamination from nuclear fuel, waste, loss due to structural defects of buildings, manufacturing defects of electronics gadgets etc.

होम इंश्योरेंस प्रीमियम को प्रभावित करने वाले कारक

कवरेज की राशि और होम इंश्योरेंस प्रीमियम

कवरेज की सीमा

अतिरिक्त कवरेज के साथ, प्रीमियम के साथ-साथ आपके घर की सुरक्षा की सीमा भी बढ़ जाएगी.

आपके घर की लोकेशन और होम इंश्योरेंस प्रीमियम

आपके घर की लोकेशन और साइज

सुरक्षित क्षेत्र में स्थित घर, उस घर की तुलना में इंश्योरेंस के लिए अधिक किफायती होता है जो बाढ़ या भूकंप की संभावना वाले स्थान पर स्थित है, या जहां चोरी की दर अधिक है. और, बड़े कार्पेट एरिया के साथ, प्रीमियम भी बढ़ जाता है.

आपके सामान की वैल्यू और होम इंश्योरेंस प्रीमियम

आपके सामान की वैल्यू

अगर आप महंगी ज्वेलरी या कीमती वस्तुओं जैसी उच्च-मूल्य की संपत्ति को इंश्योर कर रहे हैं, तो देय प्रीमियम भी इसी तरह बढ़ जाता है.

स्थान पर सुरक्षा उपाय और होम इंश्योरेंस प्रीमियम

स्थान पर सुरक्षा उपाय

जिस घर में सुरक्षा उपायों की अच्छी डील होती है, व‍हां उस घर की तुलना में इंश्योर करने की लागत कम होती है जहां कोई सुरक्षा या सुरक्षा उपाय नहीं होता है. उदाहरण के लिए: जिस घर में अग्निशमन उपकरण हों, वहां दूसरों की तुलना में कम खर्च लगेगा.

खरीद का तरीका और होम इंश्योरेंस प्रीमियम

खरीद का तरीका

अपना होम इंश्योरेंस ऑनलाइन खरीदना वास्तव में अधिक किफायती हो सकता है, क्योंकि आप हमसे डिस्काउंट और ऑफ़र का लाभ उठा सकते हैं.

आपके व्यवसाय की प्रकृति और होम इंश्योरेंस प्रीमियम

आपके व्यवसाय की प्रकृति

क्या आप एक वेतनभोगी कर्मचारी हैं? अच्‍छा, अगर आप हैं, तो हमारे पास अच्छी खबर है. एचडीएफसी एर्गो वेतनभोगी लोगों के लिए होम इंश्योरेंस प्रीमियम पर कुछ आकर्षक छूट प्रदान करता है.

4 आसान चरणों में होम इंश्योरेंस प्रीमियम की गणना कैसे करें?

अपने होम इंश्योरेंस प्रीमियम की गणना करना इतना आसान कभी नहीं रहा. इसके लिए केवल 4 तेज़ चरणों का पालन करना होगा.

phone-frame
चरण 1 : आप क्या कवर कर रहे हैं?

चरण 1

हमें बताएं कि आप किसे
इंश्योर करना चाहते हैं

phone-frame
चरण 2: प्रॉपर्टी का विवरण दर्ज करें

चरण 2

प्रॉपर्टी का विवरण भरें

phone-frame
चरण 3: अवधि चुनें

चरण 3

सम इंश्योर्ड चुनें

phone-frame
चरण 4: होम इंश्योरेंस प्लान चुनें

चरण 4

प्रीमियम की गणना करें

slider-right
slider-left

होम इंश्योरेंस पॉलिसी ऑनलाइन क्यों खरीदें?

सुविधा

सुविधा

ऑनलाइन खरीदारी अधिक सुविधाजनक होती है. आप घर बैठे आराम से इंश्योरेंस खरीद सकते हैं और अपना समय, एनर्जी और मेहनत बचा सकते हैं. है न शानदार?!

सुरक्षित भुगतान विकल्प

सुरक्षित भुगतान विकल्प

कई सुरक्षित भुगतान विधियां हैं जिनमें से आप चुन सकते हैं. अपनी खरीदारी निपटाने के लिए अपने डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और यहां तक कि वॉलेट और UPI का उपयोग करें.

तत्काल पॉलिसी जारी करना

तत्काल पॉलिसी जारी करना

भुगतान हो गया? इसका मतलब है कि पॉलिसी डॉक्यूमेंट का इंतज़ार अब खत्म हुआ. बस अपना ईमेल इनबॉक्स चेक करें, जहां भुगतान करने के कुछ ही सेकंड के भीतर आपके पॉलिसी डॉक्यूमेंट भेज दिए जाते हैं.

यूज़र-फ्रेंडली विशेषताएं

यूज़र-फ्रेंडली विशेषताएं

ऑनलाइन यूज़र-फ्रेंडली सुविधाओं की कोई कमी नहीं है. प्रीमियम की तुरंत गणना करें, अपने प्लान को कस्टमाइज़ करें, कुछ ही क्लिक में अपना कवरेज चेक करें, और बिना किसी परेशानी के अपनी पॉलिसी से सदस्यों को जोड़ें या हटाएं.

How to Make a Claim for your HDFC ERGO Home Insurance

एचडीएफसी एर्गो होम इंश्योरेंस का क्लेम करें

क्लेम रजिस्टर करने या सूचित करने के लिए, आप हेल्पलाइन नंबर 022 - 6234 6234 पर कॉल कर सकते हैं या हमारे कस्टमर सर्विस डेस्क को इस ईमेल आईडी पर ईमेल कर सकते हैंः care@hdfcergo.com After claim registration, our team will guide you in every single step ahead and help you settle your claims without any hassle.
Documents required to raise home insurance claims:
Following standard documents are required for processing claims:

- Policy or Underwriting Booklet
- Photographs of the damage
- Filled up claim form
- Logbook, or Asset Register or Item list (wherever shared)
- Invoices for repairs and replacement costs along with payment receipt
- All certificates (which are applicable)
- First Information Report Copy (wherever applicable)

होम इंश्योरेंस के तहत वैकल्पिक कवर

  • एचडीएफसी एर्गो होम इंश्योरेंस द्वारा पोर्टेबल इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट कवर

    पोर्टेबल इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट कवर

  • एचडीएफसी एर्गो होम इंश्योरेंस का ज्वेलरी और वैल्यूएबल्‍स कवर

    ज्वेलरी एंड वैल्यूएबल

  •  एचडीएफसी एर्गो होम इंश्योरेंस द्वारा पब्लिक लायबिलिटी कवर

    पब्लिक लायबिलिटी

  • एचडीएफसी एर्गो होम इंश्योरेंस का पेडल साइकिल कवर

    पैडल साइकल

  • एचडीएफसी एर्गो होम इंश्योरेंस द्वारा आतंकवाद कवर

    टेररिज्म कवर

 पोर्टेबल इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट कवर
पोर्टेबल इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट कवर

सुनिश्चित करें कि हर बार यात्रा करते समय आपके गैजेट सुरक्षित रहें.

यह एक डिजिटल दुनिया है, और बिना किसी ऐसे डिवाइस के जीवन की कल्पना करना मुश्किल है जो हमें कनेक्ट, कम्युनिकेट और कैप्चर करने में मदद करती है. साथ ही, आधुनिक दुनिया में यात्रा अपरिहार्य है, चाहे वह बिज़नेस, अवकाश या काम के लिए ही हो. यही कारण है कि आपको एचडीएफसी एर्गो के पोर्टेबल इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट कवर के साथ लैपटॉप, कैमरा, म्यूजिकल इक्विपमेंट आदि जैसे मूल्यवान इलेक्ट्रॉनिक्स को सुरक्षित करने की आवश्यकता है. यह कवर सुनिश्चित करता है कि आप अपने मूल्यवान इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षतिग्रस्त होने या यात्रा में खो जाने की चिंता किए बिना अपनी यात्रा का आनंद ले सकते हैं.

मान लीजिए कि यात्रा के दौरान आपके लैपटॉप को नुकसान पहुंचता है या य‍ह खो जाता है. यह ऐड-ऑन पॉलिसी आपके लैपटॉप की रिपेयर /रिप्लेसमेंट की लागत को कवर करती है, जो अधिकतम सम अश्योर्ड के अधीन है. हालांकि, नुकसान जानबूझकर नहीं होना चाहिए, और डिवाइस 10 वर्ष से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए. इस मामले में पॉलिसी अतिरिक्त और कटौती लागू होती है, जैसा कि वे अन्य मामलों में करते हैं.

ज्वेलरी एंड वैल्यूएबल
ज्वेलरी एंड वैल्यूएबल

हमारा आभूषण वह संपत्ति होती है जो हमें विरासत में मिलती है और आने वाली पीढ़ियों को दी जाती है.

एक भारतीय घर में, आभूषण 'सिर्फ गहनों' से अधिक होता है. यह परंपरा, वंशागत वस्तु और विरासत है, जो पीढ़ियों से से चली आ रही है, ताकि हम इसे उन लोगों को दे सकें जो हमारे बाद आते हैं. यही कारण है कि एचडीएफसी एर्गो आपको अपनी ज्वेलरी और कीमती वस्तुओं के ऐड-ऑन कवर प्रदान करता है जो आपके आभूषणों और मूल्यवान वस्तुओं जैसे मूर्तियों, घड़ियों, पेंटिंग आदि को इंश्योरेंस कवर प्रदान करता है.

यह कवर आपकी कीमती ज्वेलरी या कीमती वस्तुओं के नुकसान या चोरी के मामले में सामान के मूल्य के 20% तक का सम अश्योर्ड प्रदान करता है. इस मामले में, ज्वेलरी या मूल्यवान वस्तुओं की कीमत की गणना एसेट के प्रचलित बाजार मूल्य के आधार पर की जाती है.

पब्लिक लायबिलिटी
पब्लिक लायबिलिटी

आपका घर आपकी सबसे बेशकीमती संपत्ति है. इसे जीवन के उतार-चढ़ाव से बचा कर रखें.

जीवन अप्रत्याशित है, और हम हमेशा अनहोनी दुर्घटनाओं की भविष्यवाणी नहीं कर सकते. हालांकि, हम दुर्घटनाओं से उत्पन्न होने वाली फाइनेंशियल लायबिलिटी के लिए तैयार रह सकते हैं. एचडीएफसी एर्गो की पब्लिक लायबिलिटी कवर आपके घर के कारण थर्ड पार्टी को चोट/नुकसान के मामले में ₹ 50 लाख तक का सम इंश्योर्ड प्रदान करता है. उदाहरण के लिए, अगर आपके घर पर रिनोवेशन के कारण किसी पड़ोसी या किसी अन्‍य देखने वाले को चोट लगती है, तो यह ऐड-ऑन फाइनेंशियल खर्चों को कवर करता है. इसी प्रकार, इंश्योर्ड व्यक्ति के घर में और उसके आसपास में थर्ड पार्टी की प्रॉपर्टी को हुआ कोई नुकसान.

 पैडल साइकल
पैडल साइकल

चार पहिए शरीर को गति देते हैं, दो पहिए आत्मा को गति देते हैं.

हम जानते हैं कि आप फिटनेस के लिए पैडल चलाना पसंद करते हैं, यही वजह है कि आपने सबसे अच्छी साइकिल चुनने और खरीदने में समय और पैसे इन्वेस्ट किए हैं. आधुनिक साइकिल अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ परिष्कृत मशीनें हैं, और सस्ते में नहीं आती हैं. इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि आप अपनी कीमती साइकिल को पर्याप्त बीमा कवर के साथ सुरक्षित रखें.

हमारी पेडल साइकिल ऐड-ऑन इंश्योरेंस कवर पॉलिसी चोरी, आग, दुर्घटना, या प्राकृतिक आपदाओं के कारण होने वाले किसी भी नुकसान या क्षति से आपकी साइकिल या आपकी व्यायाम बाइक को कवर करती है. इसके अलावा, दुर्घटना के मामले में आपकी इंश्योर्ड साइकिल से थर्ड पार्टी को चोट/नुकसान से उत्पन्न होने वाली किसी भी देनदारी के मामले में हम आपको भी कवर करते हैं. यह पॉलिसी ₹ 5 लाख तक का कवर प्रदान करती है, टायर को हुए नुकसान/हानि को छोड़कर, जिसे कवर नहीं किया जाता है.

टेररिज्म कवर
टेररिज्म कवर

एक जिम्मेदार नागरिक बनें और आतंकवादी हमले की स्थिति में अपने घर की सुरक्षा करें.

हम जिस दुनिया में रहते हैं उसमें आतंकवाद एक निरंतर खतरा बन गया है. जिम्मेदार नागरिकों के रूप में, यह हमारा कर्तव्य बन जाता है कि हम इसका सामना करने के लिए तैयार रहें. एक तरीका जिससे आम नागरिक मदद कर सकते हैं, यह सुनिश्चित करना है कि उनके घर और अन्य परिसर आतंकवादी हमले की स्थिति में आर्थिक रूप से सुरक्षित हैं. यह कवर आपके घर को या तो प्रत्यक्ष आतंकवादी हमले से या सुरक्षा बलों द्वारा रक्षात्मक कार्यवाही के कारण होने वाले नुकसान को कवर करता है.

हो सकता है कि ऊपर बताए गए कवरेज हमारी कुछ होम इंश्योरेंस प्लान में उपलब्ध न हों. हमारे होम इंश्योरेंस प्लान के बारे में अधिक जानने के लिए कृपया पॉलिसी की नियमावली, ब्रोशर और प्रॉस्पेक्टस को पढ़ें.

Handy Tips for Choosing Home Insurance Plans in India

Are you a proud owner of a new home? Do you feel an unsuppressed urge to protect all you have so painstakingly built? Read on to find out what you need to look for in a home insurance policy :

1

Coverage for Physical Structure

This is the basic coverage offered in any home insurance. It only includes the physical structure along with the electrical wiring, plumbing, heating or air conditioning. It does not include the land though, on which the building stands.

2

Structures within residence premises

Some of you must have attached pools, garages, fencing, a garden, a shade or a backyard around your precious homes. Any damages caused to these structures around are also covered under home insurance.

3

Content Coverage

Your personal belongings in your abode are equally dear to you as the walls of your rooms. Beginning from the television set to computers, laptops to washing machines, furnishings to jewellery are all a part of your possession and can be covered under home insurance for damage, burglary or loss. There may be a ceiling to the claim amount for home content coverage due to third-party causes.

4

Substitute residence

You might have occasions when the damage to your building is so severe that you will need a temporary residence. The insurance policy covers the expenses for rent, food, transportation, and hotel rooms. However, to avail of the benefits, the reason for moving should be covered under the insurance plan.

5

थर्ड-पार्टी लायबिलिटी कवरेज

This benefit might not be talked about often, but is an interesting feature of home insurance. This means that your insurance will cover any accident or damage caused within or around your property to any third party. For example, if your neighbour's cat is accidentally electrocuted by your fence, the medical expenses will be under this facility.

6

Landlord and Tenant Insurance

If you reside in a rented house, you are still eligible to be insured for your belongings. You can only go for content cover which will safeguard your belongings only. Usually home insurance covers apply to people residing in the property. However, if you purchase a policy for the landlord it protects you from third-party damage and loss of rent.

होम इंश्योरेंस की शब्दावली समझें

होम इंश्योरेंस थोड़ा जटिल लग सकता है, लेकिन यह केवल तब तक है जब तक आप सभी शब्दजाल का पता नहीं लगा लेते. यहां, आइए कुछ आमतौर पर इस्तेमाल की जाने वाली होम इंश्योरेंस शर्तों को डीकोड करके आपकी मदद करें.

होम इंश्योरेंस में सम इंश्योर्ड क्या है?

सम इंश्योर्ड

सम इंश्योर्ड वह अधिकतम राशि है जो इंश्योरेंस कंपनी परिभाषित जोखिम के कारण होने वाले नुकसान के मामले में आपको भुगतान करेगी. दूसरे शब्दों में, यह अधिकतम कवरेज है जिसे आपने अपने होम इंश्योरेंस प्लान के तहत चुना है.

होम इंश्योरेंस में थर्ड-पार्टी लायबिलिटी कवर क्या है?

थर्ड-पार्टी लायबिलिटी कवर

इंश्योर्ड की प्रॉपर्टी में और उसके बारे में किसी थर्ड पार्टी (चाहे वह व्यक्ति या संपत्ति हो) को होने वाली क्षति, हानि, या चोटों के लिए आपको उत्तरदायी ठहराया जाता है, तो इस प्रकार का कवर आपकी सुरक्षा करता है. ऐसी हानि, क्षति या चोट इंश्योर्ड प्रॉपर्टी या सामान से संबंधित होने का परिणाम होना चाहिए.

होम इंश्योरेंस में डिडक्टिबल क्या है?

डिडक्टेबल

कुछ मामलों में, इंश्योर किए गए इवेंट (घटना) के घटित होने पर, आपको कुछ खर्चों का भुगतान अपनी जेब से करना पड़ सकता है. इस राशि को डिडक्टिबल के नाम से जाना जाता है. बाकी के खर्चों या नुकसान का भुगतान इंश्योरेंस कंपनी करती है.

होम इंश्योरेंस में क्लेम क्या है?

क्लेम करें

इंश्योरेंस क्लेम पॉलिसीधारकों से इंश्योरर के लिए औपचारिक अनुरोध हैं, जो होम इंश्योरेंस प्लान की शर्तों के तहत देय कवरेज या क्षतिपूर्ति का क्लेम करने के लिए किए गए हैं. इंश्योर्ड घटनाओं में से कोई भी घटित होने पर क्लेम किया जाता है.

होम इंश्योरेंस में वैकल्पिक निवास क्या है?

वैकल्पिक निवास

यह कुछ होम इंश्योरेंस पॉलिसी में एक अतिरिक्त खंड/कवर है, जहां इंश्योरर इंश्योर्ड व्यक्ति के लिए अस्थायी वैकल्पिक आवास की व्यवस्था करता है, अगर उनका घर क्षतिग्रस्त हो जाता है और इंश्योरेबल जोखिम के कारण रहने के लिए अनुपयुक्त समझा जाता है.

होम इंश्योरेंस में पॉलिसी लैप्स क्या है?

पॉलिसी लैप्स

जब आपका इंश्योरेंस ऐक्टिव होना बंद हो जाता है, तो पॉलिसी लैप्स हो जाती है. दूसरे शब्दों में, आपके होम इंश्योरेंस प्लान द्वारा प्रदान किए जाने वाले लाभ और कवरेज अब लागू नहीं रहते हैं. अगर आप समय पर अपने प्रीमियम का भुगतान नहीं कर पाते हैं, तो पॉलिसी लैप्स हो सकती है.

होम इंश्योरेंस पॉलिसी डॉक्यूमेंट

ब्रोशर क्लेम फॉर्म पॉलिसी नियमावली
प्रमुख विशेषताओं और लाभों के साथ विभिन्न होम इंश्योरेंस प्लान की पूरी जानकारी पाएं. एचडीएफसी एर्गो होम इंश्योरेंस पॉलिसी कवर के बारे में अधिक जानने के लिए यहां क्लिक करें और होम कैटेगरी में जाएं. क्या अपने होम इंश्योरेंस पर क्लेम करना चाहते हैं? होम पॉलिसी क्लेम फॉर्म डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें और होम कैटेगरी में जाएं और आसान क्लेम सेटलमेंट के लिए आवश्यक विवरण भरें. लागू नियम और शर्तों के बारे में अधिक जानने के लिए कृपया होम इंश्योरेंस कैटेगरी के तहत पॉलिसी नियमावली देखें. एचडीएफसी एर्गो के होम इंश्योरेंस प्लान द्वारा प्रदान की जाने वाली कवरेज और विशेषताओं के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करें.

हमारे संतुष्ट ग्राहकों की राय जानें

4.4/5 स्टार
सितारा

हमारे कस्टमर्स ने हमें रेटिंग दी है

slider-right
कोटेशन-आइकॉन
BALAN BILIN
BALAN BILIN

होम सुरक्षा प्लस

18 मई 2024

The process of issuing the policy is quite fast and smooth.

कोटेशन-आइकॉन
SAMAR SIRCAR
SAMAR SIRCAR

HOME SHIELD

10 मई 2024

The policy processing of HDFC ERGO and steps involved in buying the policy is quite smooth, easy and fast.

कोटेशन-आइकॉन
आकाश सेठी
आकाश सेठी

एचडीएफसी एर्गो - भारत गृह रक्षा प्लस - लॉन्ग टर्म

13 मार्च 2024

मैं आपकी सेवाओं से बहुत खुश और संतुष्ट हूं. अच्छा काम करते रहें.

कोटेशन-आइकॉन
द्यानेश्वर एस. घोड़के
द्यानेश्वर एस. घोड़के

होम सुरक्षा प्लस

08 मार्च 2024

मुझे अपने रिलेशनशिप मैनेजर से तुरंत सर्विस और मार्गदर्शन मिला, जिससे मैं बहुत खुश और संतुष्ट हूं. उन्होंने टेली सेल्सपर्सन के मुकाबले मुझे प्रधानमंत्री आवास योजना के नियम व शर्तों के बारे में बहुत बेहतर रूप से समझाया, जिसके कारण अपनी खरीद के बारे में सूचित निर्णय लेने में मुझे मदद मिली.

कोटेशन-आइकॉन
अजाज चंदसो देसाई
अजाज चंदसो देसाई

होम इंश्योरेंस पॉलिसी

3 अगस्त 2021

बढ़िया. मैं आपके घर के लिए इस पॉलिसी की सलाह देता हूं

कोटेशन-आइकॉन
चंद्रन चित्रा
चंद्रन चित्रा

होम शील्ड (ग्रुप)

16 जुलाई 2021

अच्छा. सर्विस, प्रोसेस और होम इंश्योरेंस पॉलिसी से खुश हूं. एचडीएफसी एर्गो का धन्यवाद

कोटेशन-आइकॉन
लोगनाथन पी
लोगनाथन पी

होम शील्ड इंश्योरेंस

2 जुलाई 2021

अच्छी सेवा. अपने प्रश्नों और अनुरोधों के लिए तुरंत टर्नअराउंड समय से प्रभावित हूं. निश्चित रूप से मैं इसकी सलाह दूंगा!

slider-left

होम इंश्योरेंस न्यूज़

slider-right
Budget 2024-25 Overlooks The Shrinking Affordable Housing Segment, Say Developers2 मिनट का आर्टिकल

Budget 2024-25 Overlooks The Shrinking Affordable Housing Segment, Say Developers

After the Union finance minister Nirmala Sitharaman announced the expansion of the Pradhan Mantri Awas Yojana (PMAY ), with an investment of Rs 10 lakh crore including a central assistance of Rs 2.2 lakh crore over next five years from 2024, in the budget on July 23, experts pointed out that there was no specific announcement on the long-pending demand for redefining affordable housing.

अधिक पढ़ें
प्रकाशन: अगस्त 1, 2024
Noida Authority is planning to raise Rs 3,700 crore by selling 5.5 lakh sqm of land in FY252 मिनट का आर्टिकल

Noida Authority is planning to raise Rs 3,700 crore by selling 5.5 lakh sqm of land in FY25

Officials from the Noida Authority confirmed that they are planning to sell over half-a-million square metres of land in the financial year 2024-25 to raise over Rs 3,700 crore and allot the land across different segments such as residential, industrial, institutional, group housing, and commercial.

अधिक पढ़ें
प्रकाशन: अगस्त 1, 2024
इंडेक्सेशन लाभ हटाने से रियल एस्टेट सेक्टर पर क्या होगा असर?2 मिनट का आर्टिकल

इंडेक्सेशन लाभ हटाने से रियल एस्टेट सेक्टर पर क्या होगा असर?

In Union Budget 2024, Finance Minister Nirmala Sitharaman had announced a reduction in the long term capital gains tax on real estate transactions from 20 percent earlier to 12.5 percent and also removed the indexation benefit used for calculation of long term capital gains (LTCG). However, Delhi NCR-based listed real estate developer DLF Limited said it does not see any major impact on sales due to removal of indexation benefit by the central government.

अधिक पढ़ें
प्रकाशन: अगस्त 1, 2024
Repo Rate Remains Unchanged, Experts Expect A Steady Demand In Housing Sector2 मिनट का आर्टिकल

Repo Rate Remains Unchanged, Experts Expect A Steady Demand In Housing Sector

After a bi-monthly review held recently by the RBI, the repo rate remained unchanged for the eighth time in a row which boosts confidence among real estate developers and experts that housing sector sales will witness a steady growth.

अधिक पढ़ें
जून 10, 2024 को प्रकाशित
DLF ने देखी NRI इन्वेस्टमेंट में वर्ष 2023-24 में बिक्री में 23% की वृद्धि2 मिनट का आर्टिकल

DLF ने देखी NRI इन्वेस्टमेंट में वर्ष 2023-24 में बिक्री में 23% की वृद्धि

हैदराबाद के रियल एस्टेट डेवलपर नवनामी प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ने, अपने हाउसिंग प्रोजेक्ट के लिए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से ₹250 करोड़ की फंडिंग हासिल की है, जो हैदराबाद रियल एस्टेट सेक्टर के लिए एक बड़ा प्रोत्साहन है.

अधिक पढ़ें
जून 10, 2024 को प्रकाशित
KRERA Orders Prestige Group To Pay Compensation For Delay In Possession2 मिनट का आर्टिकल

KRERA Orders Prestige Group To Pay Compensation For Delay In Possession

दिल्ली नगर निगम (MCD) ने बरसातों से पहले राजधानी में ऐसी इमारतों की पहचान करने के लिए एक सर्वेक्षण शुरू किया है जो नाजुक स्थिति में हैं, ताकि इन इमारतों में और उसके आसपास रहने वाले लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

अधिक पढ़ें
जून 10, 2024 को प्रकाशित
slider-left

पढ़ें लेटेस्ट होम इंश्योरेंस ब्लॉग

slider-right
क्या आपका होम इंश्योरेंस कटौती योग्य है

टैक्स कटौतियों के बारे में जानें: क्या आपका होम इंश्योरेंस कटौती योग्य है?

अधिक पढ़ें
02 जुलाई, 2024 को प्रकाशित
होम इंश्योरेंस को 80C में शामिल किया जाता है

क्या होम इंश्योरेंस इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत कवर होता है?

अधिक पढ़ें
02 जुलाई, 2024 को प्रकाशित
होम इंश्योरेंस के प्रीमियम को प्रभावित करने वाले कारक

होम इंश्योरेंस के प्रीमियम को प्रभावित करने वाले मुख्य कारक

अधिक पढ़ें
01 जुलाई, 2024 को प्रकाशित
आग की स्थिति में होम इंश्योरेंस कवर?

आग की स्थिति में होम इंश्योरेंस में क्या कवर होता है?

अधिक पढ़ें
01 जुलाई, 2024 को प्रकाशित
slider-left

होम इंश्योरेंस के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

उच्च प्रीमियम का विकल्प चुनकर सम इंश्योर्ड बढ़ाया जा सकता है. हालांकि, इसे कम नहीं किया जा सकता है.

इस पॉलिसी की अधिकतम अवधि 5 वर्ष है. खरीदारों को कार्यकाल की अवधि के आधार पर 3% से 12% तक की छूट प्रदान की जाती है.

हां. आप किसी भी समय पॉलिसी को कैंसल कर सकते हैं. तथापि, कृपया ध्यान दें कि छोटी अवधि के पैमानों के अनुसार प्रीमियम की रिटेंशन लागू होगी.

इस पॉलिसी के लिए अप्लाई करने के पात्र होने के लिए, आपकी प्रॉपर्टी को निम्नलिखित आवश्यकताओं को पूरा करना चाहिए:

  • - यह एक रजिस्टर्ड रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी होनी चाहिए.
  • - इसका निर्माण हर तरह से पूरा हो चुका हो.

घर सिर्फ एक मकान नहीं होता. यह पूरी दुनिया में एक ही ऐसी जगह होता है जिसे हम पूरी तरह से अपना कह सकते हैं. इसलिए यह हमारी ज़िम्मेदारी है कि हम इसे अप्रत्याशित घटनाओं, प्राकृतिक आपदाओं और समय के साथ होने वाले अन्य नुकसान से बचाएं. होम इंश्योरेंस पॉलिसी अपने इस बेशकीमती एसेट को सुरक्षित करने का सर्वश्रेष्ठ साधन है. होम इंश्योरेंस के महत्व को समझने के लिए अधिक पढ़ें

अधिकांश लोगों को घर खरीदने के लिए होम लोन लेना पड़ता है. लोन एग्रीमेंट के अनुसार होम इंश्योरेंस लेना आवश्यक हो सकता है, लेकिन किसी विशिष्ट बैंक या इंश्योरेंस कंपनी से होम इंश्योरेंस लेने की बाध्यता नहीं होती. लोन प्रदाता आपको एक निश्चित राशि का इंश्योरेंस लेने के लिए कह सकता है, लेकिन अगर इंश्योरेंस कंपनी IRDAI द्वारा अधिकृत है, तो लेंडर पॉलिसी को स्वीकार करने से मना नहीं कर सकता.

रीइंस्टेटमेंट लागत क्षतिग्रस्त प्रॉपर्टी को समान क्वॉलिटी या प्रकार की सामग्री का उपयोग करके रिपेयर करने की लागत है. रीइंस्टेटमेंट का उद्देश्य आपके नुकसान की क्षतिपूर्ति करना है. इसमें प्रॉपर्टी का पुनर्निर्माण करके उसे नुकसान से पहले की स्थिति में लाया जाता है. रीइंस्टेटमेंट लागत में मुख्य रूप से लेबर और सामग्री की लागत शामिल होती है.

होम कंटेंट इंश्योरेंस के मामले में, रीइंस्टेटमेंट लागत में डेप्रिसिएशन की कटौती किए बिना क्षतिग्रस्त वस्तुओं को नई प्रकार की वस्तुओं से रिप्लेस करने की लागत शामिल होती है.

सम इंश्योर्ड की गणना आमतौर पर प्रॉपर्टी के प्रकार, उसकी मार्केट वैल्यू, प्रॉपर्टी के एरिया, प्रति स्क्वेयर फुट निर्माण की दर आदि के आधार पर की जाती है. लेकिन, अगर कॉम्प्रिहेंसिव होम इंश्योरेंस प्लान खरीदा जाता है, तो सम इंश्योर्ड में इंश्योर्ड किए जाने वाले घर की वस्तुओं की वैल्यू या लागत को भी शामिल किया जाएगा.

स्ट्रक्चर एक व्यापक शब्द है जिसका उपयोग प्रॉपर्टी की बिल्डिंग, कम्पाउंड की दीवार, छत, गार्डन आदि को शामिल करने के लिए किया जा सकता है. इस प्रकार, स्ट्रक्चर में बिल्डिंग के आसपास के हिस्से भी शामिल होते हैं. दूसरी तरफ, बिल्डिंग का मतलब केवल वह इमारत/मकान है, जिसे इंश्योर्ड किया जाता है. इसमें आसपास की प्रॉपर्टी शामिल नहीं होती है.

नुकसान के मामले में, अगर ऐसे नुकसान कवरेज के दायरे में आते हैं, तो आपको तुरंत इंश्योरेंस कंपनी को सूचित करना चाहिए. एचडीएफसी एर्गो को सूचित करने के लिए, 022 6234 6234 या 0120 6234 6234 पर कॉल करें. आप कंपनी को care@hdfcergo.com पर ईमेल भी भेज सकते हैं. आप क्लेम की सूचना देने के लिए 1800 2700 700 पर भी कॉल कर सकते हैं. क्लेम की सूचना नुकसान के 7 दिनों के भीतर दी जानी चाहिए.

सभी स्ट्रक्चर सहित घर की बिल्डिंग के लिए सम इंश्योर्ड की गणना करने के लिए एक निर्धारित फॉर्मूला का उपयोग किया जाता है. इंश्योर्ड की जा रही होम बिल्डिंग के लिए पॉलिसी के खरीदार द्वारा घोषित और इंश्योरेंस कंपनी द्वारा स्वीकृत निर्माण की प्रचलित लागत सम इंश्योर्ड बन जाती है. घर के सामान के लिए, बिल्डिंग के सम इंश्योर्ड के 20% का बिल्ट-इन कवर (अधिकतम ₹10 लाख की सीमा तक) प्रदान किया जाता है. इससे ज़्यादा का कवर खरीदा जा सकता है.

यह पॉलिसी आपके घर के सामान की चोरी/क्षति के लिए ₹ 25 लाख तक का कवर प्रदान करती है और दुर्घटनाओं के कारण थर्ड पार्टी लायबिलिटी के लिए ₹ 50 लाख तक का कवर प्रदान करती है.

ऑनलाइन पॉलिसी खरीदने के 1 दिन बाद पॉलिसी कवर शुरू होता है.

पॉलिसी के तहत निम्नलिखित घटनाएं कवर की जाती हैं:

  • - आग
  • - चोरी/ सेंधमारी
  • - इलेक्ट्रिकल ब्रेकडाउन
  • - प्राकृतिक आपदा
  • - मानव जनित आपदाएं
  • - दुर्घटनावश नुकसान

विस्तृत जानकारी के लिए होम इंश्योरेंस कवरेज पर आधारित इस ब्लॉग को पढ़ें.

पॉलिसी निम्नलिखित कारकों को कवर नहीं करती है:

  • - युद्ध
  • - मूल्यवान वस्तुओं का संग्रह
  • - पुराना सामान
  • - परिणामी नुकसान
  • - जानबूझकर किया गया नुकसान
  • - थर्ड पार्टी कंस्ट्रक्शन लॉस
  • - टूट-फूट
  • - भूमि की कीमत
  • - निर्माणाधीन प्रॉपर्टी

हां, आप किराए पर दिए गए अपने घर को भी इंश्योर कर सकते हैं. अगर घर में कोई सामान नहीं है, तो आप केवल बिल्डिंग या स्ट्रक्चर के नुकसान का कवर चुन सकते हैं. दूसरी तरफ, अगर आप पूरी तरह से फर्निश्ड घर को किराए पर देते हैं, तो आपको एक कॉम्प्रिहेंसिव पॉलिसी का विकल्प चुनना चाहिए जो नुकसान के मामले में आपके घर के स्ट्रक्चर और सामान दोनों को कवर करती है.

आपके किराएदार भी होम इंश्योरेंस पॉलिसी ले सकते हैं, जिसमें वे केवल कंटेंट इंश्योरेंस का विकल्प चुन सकते हैं, जो उनके सामान को कवर करेगा. इस तरह के प्लान के अंतर्गत आपके घर के स्ट्रक्चर और सामान को इंश्योर्ड नहीं किया जाएगा. नुकसान या चोरी के मामले में, आपके घर को हानि पहुंच सकती है जिसके लिए किराएदार ज़िम्मेदार नहीं होगा. उस मामले में, होम इंश्योरेंस पॉलिसी लाभदायक साबित होगी.

हां, पहले इसे कवर नहीं किया जाता था लेकिन अब इंश्योरेंस कंपनियां कम्पाउंड की दीवार को भी बिल्डिंग का एक हिस्सा मानती हैं. भारत के सर्वोच्च न्यायालय के अनुसार, बिल्डिंग शब्द में मुख्य स्ट्रक्चर के बाहर स्थित स्ट्रक्चर भी शामिल हैं. ये बाहरी स्ट्रक्चर गैरेज, अस्तबल, शेड, झोपड़ी या अन्य संलग्न स्ट्रक्चर हो सकते हैं. इसलिए, कम्पाउंड की दीवारों को अब होम इंश्योरेंस द्वारा कवर किया जाता है.

इंश्योरेंस कवर, पॉलिसी में मौजूद 'प्रारंभ होने की तिथि' सेक्शन में दिए गए तिथि और समय से शुरू होता है. आप पॉलिसी शिड्यूल में 'प्रारंभ होने की तिथि' देख सकते हैं. ध्यान दें कि पॉलिसी 'प्रारंभ होने की तिथि' से पहले कुछ भी कवर नहीं करेगी, भले ही आपने पूरे पॉलिसी प्रीमियम का भुगतान कर दिया हो. साथ ही, पॉलिसी समाप्त होने की तिथि की गणना भी इसके आधार पर की जाएगी.

हां, आप होम इंश्योरेंस पॉलिसी के अंतर्गत पूरी बिल्डिंग या सोसाइटी के कवरेज का विकल्प चुन सकते हैं. लेकिन, हाउसिंग सोसाइटी/गैर-व्यक्तिगत आवास को जारी की गई पॉलिसी वार्षिक पॉलिसी होती है न कि लॉन्ग-टर्म पॉलिसी.

हां. जैसा कि पॉलिसी डॉक्यूमेंट में उल्लेख किया गया है, पॉलिसी पर डिडक्टिबल और अतिरिक्त लागू होते हैं.

हां. यह पॉलिसी सिक्योरिटी डिस्काउंट, वेतनभोगी डिस्काउंट, इंटरकॉम डिस्काउंट, लॉन्ग-टर्म डिस्काउंट और अन्य सहित 45% तक की छूट प्रदान करती है.

ऑक्‍यूपाइड होमओनर्स पॉलिसी ऐसे घर पर लागू होती है जिसमें मालिक उस घर में ही रहता है जिसका वह मालिक है. इस मामले में कवर घर और घर के सामान दोनों पर मान्य होता है. एक नॉन-ओनर ऑक्यूपाइड पॉलिसी ऐसे मामले पर लागू होती है जहां मालिक ने किराए से इनकम के उद्देश्य से प्रॉपर्टी खरीदी है. ऐसे मामले में कवर केवल घर के सामान पर लागू होता है.

कंपनी पूर्व सहमति के बिना इस इंश्योरेंस के किसी भी असाइनमेंट के लिए बाध्य नहीं है.

हां. यह पॉलिसी पोर्टेबल इलेक्ट्रॉनिक्स कवर, ज्वेलरी और वैल्यूएबल्स कवर, टेररिज्म कवर, पेडल बाइसिकल कवर आदि जैसे कई ऐड-ऑन प्रदान करती है. होम इंश्योरेंस के अंतर्गत ऐड-ऑन कवर पर आधारित यह ब्लॉग पढ़ें

इंश्योर्ड की गई प्रॉपर्टी को पॉलिसीधारक द्वारा बेचे जाने के बाद, उक्त पॉलिसीधारक का पॉलिसी में मिलने वाले लाभों पर कोई अधिकार नहीं रहता है. परिणामस्वरूप, पॉलिसी पॉलिसीधारक को कोई सुरक्षा प्रदान नहीं करती है. घर के नए मालिक को इंश्योरर से नई होम इंश्योरेंस पॉलिसी लेनी होगी. आरंभिक पॉलिसीधारक को पॉलिसी कैंसल करने के लिए इंश्योरर को प्रॉपर्टी की बिक्री के बारे में सूचित करना चाहिए. घर बेचने के दौरान होम इंश्योरेंस के महत्व को अधिक जानने के लिए यह ब्लॉग पढ़ें.

हां, आप दो कंपनियों से होम इंश्योरेंस ले सकते हैं. लेकिन, दूसरा प्लान खरीदते समय, आपको प्रपोज़ल फॉर्म में मौजूदा पॉलिसी की जानकारी देनी चाहिए. इसके अलावा, क्लेम के मामले में, अगर आप दोनों प्लान में क्लेम करते हैं, तो आपको प्रत्येक इंश्योरेंस कंपनी को यह सूचना देनी होगी कि आप दूसरी पॉलिसी में क्लेम कर रहे हैं.

आपको अपनी इंश्योर्ड प्रॉपर्टी की चोरी या क्षति को प्रमाणित करने वाले संबंधित डॉक्यूमेंट के साथ विधिवत हस्ताक्षरित क्लेम फॉर्म जमा करना होगा. चोरी के मामले में, FIR की एक कॉपी की आवश्यकता होगी.

मूल्यांकन के दो तरीके इस्तेमाल किए जाते हैं:

1. पुराने के बदले नया: अगर सामान इतना क्षतिग्रस्त हो गया है कि उसकी मरम्मत नहीं की जा सकती, तो उसे नए सामान से रिप्लेस किया जाएगा या वह चाहे जितना भी पुराना हो, इंश्योरर अधिकतम सम अश्योर्ड की सीमा तक उसकी पूरी लागत का भुगतान करेगा.
2. इन्डेम्निटी बेसिस: सम इंश्योर्ड प्रॉपर्टी को उसी प्रकार और क्षमता की प्रॉपर्टी के साथ रिप्लेस करने की लागत के बराबर होगा, जिसकी गणना डेप्रिसिएशन को घटा कर की जाएगी.

आप इन तीन माध्यमों से क्लेम कर सकते हैं:

  • - फोन: 022 6234 6234/ 0120 6234 6234 पर कॉल करें.
  • - टेक्स्ट: 8169500500 पर व्हॉट्सऐप मैसेज भेजें.
  • - ईमेल: हमें care@hdfcergo.com पर ईमेल भेजें

अधिक जानकारी के लिए, कृपया यह ब्लॉग पढ़ें.

अपने पॉलिसी क्लेम का स्टेटस चेक करने के लिए इन आसान चरणों का पालन करें:

  • 1. https://www.hdfcergo.com/claims/claim-status.html पर जाएं
  • 2. अपना पॉलिसी नंबर या ईमेल/रजिस्टर्ड फोन नंबर दर्ज करें.
  • 3. अपने संपर्क विवरण को सत्यापित करें
  • 4. पॉलिसी स्टेटस चेक करें पर क्लिक करें.

आपकी पॉलिसी का विवरण आपको दिखाई देगा.

क्लेम राशि या तो NEFT/RTGS के माध्यम से सीधे पॉलिसी से लिंक आपके बैंक अकाउंट में या चेक के माध्यम से ट्रांसफर की जाती है.

होम इंश्योरेंस के क्लेम के लिए FIR आवश्यक हो सकता है, विशेष रूप से तब जब नुकसान किसी वाहन के बिल्डिंग से टकराने के कारण हुआ हो, दंगों, हड़ताल, दुर्भावनापूर्ण घटनाओं, चोरी, सेंधमारी के कारण हुआ हो या अन्य व्यक्ति द्वारा घर में अनधिकृत प्रवेश करने के कारण हुआ हो. आमतौर पर, ऐसे मामलों में घर के सामान को होने वाले नुकसान के साथ-साथ घर की बिल्डिंग को होने वाले नुकसान को भी मरम्मत की लागत की सीमा तक कवर किया जाएगा.

हां, आप अपने आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त घर पर क्लेम कर सकते हैं. क्लेम करने की प्रक्रिया इस प्रकार है –

• एचडीएफसी एर्गो की हेल्पलाइन नंबर 022–62346234 पर कॉल करें या कस्टमर सर्विस डिपार्टमेंट को care@hdfcergo.com पर ईमेल भेजें. इससे आपका क्लेम इंश्योरेंस कंपनी के साथ रजिस्टर हो जाएगा

• क्लेम रजिस्टर होने के बाद, एचडीएफसी एर्गो की क्लेम टीम, आपको क्लेम सेटल करने के चरण बताएगी.

• आपको क्लेम सेटलमेंट के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट सबमिट करने होंगे –

1. फोटो

2. पॉलिसी या अंडरराइटिंग डॉक्यूमेंट

3. क्लेम फॉर्म

4. रसीदों सहित मरम्मत या रिप्लेसमेंट के बिल

5. लॉग बुक या एसेट रजिस्टर या कैपिटलाइज्ड आइटम लिस्ट (जहां भी लागू हो)

6. सभी मान्य लागू सर्टिफिकेट

7. पुलिस FIR, अगर लागू हो

डॉक्यूमेंट सबमिट करने के बाद, एचडीएफसी एर्गो क्लेम को सत्यापित करेगा और जितनी जल्दी हो सके, उसे सेटल करेगा.

हां, पॉलिसी समाप्ति पर इसे रिन्यू किया जा सकता है. इन सरल चरणों का पालन करें:

1. https://www.hdfcergo.com/renew-hdfc-ergo-policy पर लॉग ऑन करें 2. अपना पॉलिसी नंबर/मोबाइल नंबर/ईमेल ID दर्ज करें. 3. अपनी पॉलिसी का विवरण चेक करें. 4. अपने पसंदीदा भुगतान माध्यम से तुरंत ऑनलाइन भुगतान करें.

और बस हो गया. बस, हो गया!

मौजूदा एचडीएफसी एर्गो पॉलिसी को रिन्यू करना आसान और परेशानी मुक्त है. बस अपनी आवासीय प्रॉपर्टी के डॉक्यूमेंट के साथ अपना पॉलिसी नंबर प्रदान करें.

आप 1 वर्ष से 5 वर्ष के बीच किसी भी अवधि के लिए पॉलिसी रिन्यू कर सकते हैं.

अगर आपने घर में रेनोवेशन की है या अतिरिक्त सामान जोड़ा है जिससे आपकी प्रॉपर्टी की वैल्यू में काफी वृद्धि हुई है, तो आप इसे सुरक्षित करने के लिए एक बढ़ा हुआ कवरेज चाह सकते हैं. ऐसे मामले में प्रीमियम की राशि बढ़ जाएगी. हालांकि अगर आप कवरेज को बढ़ाना नहीं चाहते हैं, तो आप पुराने प्रीमियम के साथ पॉलिसी को रिन्यू कर सकते हैं.

प्रॉपर्टी का मूल्यांकन करने के लिए प्रॉपर्टी के बिल्ट अप एरिया को प्रति वर्ग फीट में निर्माण की लागत से गुणा किया जाता है.

अवॉर्ड और सम्मान

BFSI लीडरशिप अवॉर्ड्स 2022 - प्रोडक्ट इनोवेटर ऑफ द ईयर (ऑप्टिमा सिक्योर)

ETBFSI एक्सीलेंस अवॉर्ड्स 2021

FICCI इंश्योरेंस इंडस्ट्री
अवॉर्ड्स सितंबर 2021

ICAI अवार्ड 2015-16

SKOCH ऑर्डर-ऑफ-मेरिट

बेस्ट कस्टमर एक्सपीरियंस
अवॉर्ड ऑफ द इयर

ICAI अवार्ड 2014-15

CMS उत्कृष्ट संबद्ध विश्व-क्लास सेवा अवॉर्ड 2015

iAAA रेटिंग

ISO प्रमाणन

बेस्ट इंश्योरेंस कंपनी इन प्राइवेट सेक्टर - जनरल 2014

slider-right
slider-left
सभी अवॉर्ड देखें
हेल्थ इंश्योरेंस प्लान खरीदना चाहते हैं?

तो आपने इसे पढ़ लिया है? होम प्लान खरीदना चाहते हैं?