Pradhan Mantri

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना- मध्य प्रदेश
फसल की सुरक्षा - हर पाल आप के साथ

योजना सम्बंधित जानकारी

  • योजना अवलोकन
  • सामान्य प्रश्न
  • संपर्क करें
  • चित्र प्रदर्शनी
  • विवरणिका

पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना एक मौसम सूचकांक आधारित बीमा योजना है, जो प्रतिकूल मौसम मानकों जैसे वर्षा, तापमान, नमी आदि के कारण फसल को होने वाले नुकसान को कवर करती हैं। जो किसानों को प्रतिकूल मौसम परिस्थितियों के परिणामस्वरूप खेतों में होने वाली हानि से सुरक्षा उपलब्ध करवाती है।

मौसम मानदंड वर्षा कमी/अधिकता, सूखे दिनों की परेशानी(सूखा),तापमान की अत्यधिक अस्थिरता, कम/अधिक तापमान, संबंधित नमी, वायु की गति और/या उपर्युक्त सभी का संयोजन हो सकते हैं। प्रत्येक फसल के लिए उत्पाद के नियम और शर्तें पहले से ही निर्धारित और सरकार की अधिसूचना में उल्लेखित होता है।

  • आरडब्ल्यूबीसीआईएस के तहत कवर किए जाने के लिए किसान की पात्रता क्या है?
    बीमा में दिलचस्पी लेने वाले, बटाईदार और बलकट किसानों सहित सभी सभी किसान इन योजनाओं के तहत कवर किए जा सकते हैं।
  • नामांकन समय सीमा
    सभी नामांकन संबंधित राज्य सरकार अधिसूचना में निर्धारित निर्दिष्ट तिथि के भीतर अवश्य पूरे हो जाने चाहिए और किसानों के हिस्से का प्रीमियम को भी बिचौलिए बैंक द्वारा निर्दिष्ट तिथि के भीतर बीमा कंपनी को विधिवत सौंप दिया जाना चाहिए। निर्दिष्ट तिथि से कोई भी देर होने के मामले में बीमा कंपनी के पास दावे को अस्वीकृत करने का अधिकार है।
  • व्यक्तिगत किसान कि लिए बीमा राशि
    व्यक्तिगत किसान के लिए बीमित राशि प्रति हेक्टेयर वित्त मापन के साथ किसान द्वारा बीमा के लिए अधिसूचित फसल के क्षेत्रफल के गुणनफल के बराबर होती है। खरीफ 2018 के लिए एचडीएफसी एग्रो को आवंटित राज्यों में विभिन्न फसलों के लिए बीमांकित राशि को संबंधित राज्य खंड में देखा जा सकता है।

उच्चस्तरीय:

प्रबंधकभोपालचिन्मय उपासनीद्वितीय तल, वी एन वी प्लाजा, बिल्डिंगनं. 6, एमपीनगर, जोननं. 2, भोपाल- 462 0019993925165
प्रबंधकभोपालसचिन पाटीदारद्वितीयतल, वीएनवीप्लाजा, बिल्डिंगनं. 6, एमपीनगर, जोननं. 2, भोपाल- 462 0019200000455
क्षेत्रीयप्रबंधकभोपालउमेश सोनीद्वितीयतल, वीएनवीप्लाजा, बिल्डिंगनं. 6, एमपीनगर, जोननं. 2, भोपाल- 462 0019893473192

विपणन विज्ञापन

  • +
  • +
  • +
  • +
  • +

प्रेस विज्ञप्ति

  • +
  • +

योजना एवं अधिसूचित फसलों के प्रीमियम विवरण के बारे में अधिक जानकारी के लिए ग्राहक सूचना पत्र देखें :

उच्चस्तरीय:

प्रबंधकभोपालचिन्मय उपासनीद्वितीय तल, वी एन वी प्लाजा, बिल्डिंगनं. 6, एमपीनगर, जोननं. 2, भोपाल- 462 0019993925165
प्रबंधकभोपालसचिन पाटीदारद्वितीयतल, वीएनवीप्लाजा, बिल्डिंगनं. 6, एमपीनगर, जोननं. 2, भोपाल- 462 0019200000455
क्षेत्रीयप्रबंधकभोपालउमेश सोनीद्वितीयतल, वीएनवीप्लाजा, बिल्डिंगनं. 6, एमपीनगर, जोननं. 2, भोपाल- 462 0019893473192

किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए हमारे समर्पित कॉल सेंटर नंबर 1800 266 0700 अथवा ऊपर दिए गए राज्य स्तरीय जिला समन्वयक से संपर्क करें।

Videos

x
Awards & Recognition
x
x