x

योजना सम्बंधित जानकारी

  • योजना की विशेषताएं
  • सामान्य प्रश्न
  • संपर्क करें
  • चित्र प्रदर्शनी
  • विवरणिका
  • प्रीमियम
  • विपणन विज्ञापन

योजना का उद्देश्य

  • पीएमएफबीवाई का उद्देश्य अप्रत्याशित घटनाओं से उत्पन्न फसल नुकसान या क्षति से पीड़ित किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करना।
  • खेती में उनकी निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए किसानों की आय को स्थिर करना।
  • किसानों को नवीन और आधुनिक कृषि पद्धतियां अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना।

  • यह कृषि क्षेत्र के लिए ऋण का प्रवाह सुनिश्चित करता है

I. यह योजना सभी किसानों को राज्य सरकारों द्वारा अधिसूचित उनकी फसलों के लिए बीमा कवरेज प्रदान करती है ।

अधिसूचित क्षेत्रों में अधिसूचित फसलों को उगाने वाले बंटाईदार और किराएदार किसानों समेत सभी किसान कवरेज के लिए पात्र हैं।

  • किसानों का अधिसूचित / बीमित फसलों के लिए बीमा हित होना चाहिए।

  • यह योजना ऋणी किसानों सहित सभी किसानों के लिए स्वैच्छिक बनाई गई है।
  • सभी किसान जिन्होंने अधिसूचित फसल के लिए मौसमी कृषि संचालन ऋण अर्थात किसी वित्तीय संस्था (सहकारी बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, वाणिज्यिक बैंक, निजी बैंक आदि) से ऋण लिया है अर्थात ऋणी हैं और जिन्होंने अंतिम तिथि से 7 दिन पहले योजना से बाहर आने का विकल्प नहीं चुना है, वे अपने वित्तीय संस्थानों द्वारा योजना के तहत नामांकन के पात्र होंगे। फिर बैंक/ सीएससी / मध्यस्थ, भारत सरकार के राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल (एनसीआईपी) पर www.pmfby.gov.in पर अंतिम तिथि के अंदर किसानों को नामांकित करेंगे।
  • गैर ऋणी किसानों को राज्य में प्रचलित भूमि अभिलेखों (अधिकार पत्र (आरओआर),भूमि अधिग्रहण प्रमाण पत्र (एलपीसी) इत्यादि और / या लागू अनुबंध/ समझौते के विवरण / अन्य दस्तावेज (बटाईदार / किरायेदार किसानों के मामले में) जिन्हे राज्य सरकार द्वारा अधिसूचित / अनुमति दी गयी हो; को आवश्यक दस्तावेजी साक्ष्य प्रस्तुत करने होते हैं।
    किसी भी अधिसूचित बीमा इकाई में किसी भी अधिसूचित फसल के लिए पीएमएफबीवाई योजना के तहत बीमा कराने के इच्छुक गैर-ऋणी किसान और खेती करने वाले कृषक अंतिम तिथि के भीतर निकटतम बैंक शाखा/ पैक्स / अधिकृत चैनल पार्टनर/ बीमा कंपनी के बीमा मध्यस्थ से संपर्क कर सकते हैं, निर्धारित प्रारूप में आवेदन फॉर्म पूरी तरह से भरकर साथ में भूमि / फसल के बीमा के लिए बीमा योग्य हित के बारे में आवश्यक दस्तावेजी साक्ष्य (जैसे स्वामित्व/ किरायेदारी/ खेती के अधिकार) के साथ बैंक शाखा/ बीमा मध्यस्थ/ सीएससी केंद्रों में अपेक्षित प्रीमियम जमा करें ।
  • कवरेज के इच्छुक किसान को नामित बैंक की शाखा में खाता खोलना/ संचालित करना चाहिए, और विवरण प्रस्ताव फॉर्म में होना चाहिए।

1. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना क्या है?

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अनिश्चितता और प्रतिकूल मौसम की अनियमितताओं के परिणाम स्वरूप खेतों में होने वाली फसल हानि के लिए किसानों को सुरक्षा प्रदान करती है।

2. किन कारणों से फसल प्रभावित होती है और जोखिम कवर होते हैं?

प्राकृतिक आपदा, कीटों के हमले और प्रतिकूल मौसम की दशायें जैसे अधिक या कम वर्षा, तापमान की अधिकता या कमी, नमी, तुषार (पाला) , हवा की गति इत्यादि।

3. दावे का मूल्यांकन कैसे किया जाता है?

a. यदि बीमाकृत मौसम अवधि में बीमा इकाई के लिए बीमित फसलों की प्रति हेक्टेयर वास्तविक पैदावार (सीसीई की अपेक्षित संख्या के आधार पर की गयी गणना), निर्दिष्ट थ्रेशोल्ड उपज से कम हो जाती है, तो उस परिभाषित क्षेत्र में सभी बीमित किसान और फसल के लिए उपज में कमी को मान लिया जाता है।
निम्नलिखित सूत्र के अनुसार "दावा" की गणना की जाएगी :
(थ्रेशोल्ड उपज - वास्तविक उपज) —————————————— X बीमित राशि थ्रेशोल्ड उपज
जहां, उस सीजन के लिए एक अधिसूचित बीमा इकाई में एक फसल के लिए थ्रेसहोल्ड यील्ड (टीवाई); पिछले सात वर्षों में से सर्वश्रेष्ठ 5 वर्षों की औसत उपज में फसल के लिए लागू क्षतिपूर्ति स्तर से गुणा करके प्राप्त की जाती है।
b. किसानों के दावों का निपटान तब शुरू होगा जब उक्त मौसम के लिए केंद्र और राज्य / केंद्र शासित प्रदेश सरकार से प्रीमियम अनुदान बीमा कंपनी द्वारा प्राप्त कर लिया जायेगा।

संपर्क करें:

राज्य स्तरीय जिला समन्वयक:

राज्यअधिसूचित जिलासंपर्क व्यक्तिसंपर्क का पतासंपर्क नंबर
उत्तर प्रदेशचंदौलीभारद मंडवालएच डी एफ सी एर्गो जनरल इन्शुरन्स कंपनी लिमिटेड, ऑफिस नं., यूनियन बैंक बिल्डिंग, सकलडीहा रोड,लोकमान्य तिलक नगर, वार्ड नं. 5 चंदौली9770652399
उत्तर प्रदेशगाज़ीपुरसुनील श्रीवास्तवएच डी एफ सी एर्गो जनरल इन्शुरन्स कंपनी लिमिटेड,ऑफिस नं., शास्री नगर चौक, डी एम ऑफिस के बाजु में,गाज़ीपुर 7304954580
उत्तर प्रदेशजौनपुरसचिन कुमारएच डी एफ सी एर्गो जनरल इन्शुरन्स कंपनी लिमिटेड, ऑफिस नं., शॉप नं. 285 वाजिदपुर तिराहा, आजमगढ़ रोड, काशी गोमती समयुत ग्रामीण बैंक के बाजु में, जौनपुर-2220029935748237
उत्तर प्रदेशललितपुरसुशिल तिवारीएच डी एफ सी एर्गो जनरल इन्शुरन्स कंपनी लिमिटेड, ऑफिस नं.,प्रथम थल, वार्ड नंबर १५, गुडलक टॉवर, इलाइट चौराहा, झांसी रोड,ललितपुर8795680777
उत्तर प्रदेशमिर्ज़ापुरविनय यादवएच डी एफ सी एर्गो जनरल इन्शुरन्स कंपनी लिमिटेड, ऑफिस नं. 575, K भरौना चुनार रोड, हीरो हौंडा शोरूम के बाजु में, बिंदना कॉलेज,मिर्ज़ापुर8795684777
उत्तर प्रदेशसोनभद्रकन्हैया सिंहएच डी एफ सी एर्गो जनरल इन्शुरन्स कंपनी लिमिटेड, ऑफिस नं. निर्मल काम्प्लेक्स, चुरुक मोड़ , एच पी पेट्रोल पंप के सामने, शक्ति नगर वाराणसी हाईवे, रॉबर्ट्सगंज, सोनभद्र7304543132
उत्तर प्रदेशभदोहीराहुल कुमारएच डी एफ सी एर्गो जनरल इन्शुरन्स कंपनी लिमिटेड, ऑफिस नं. गाँधी आश्रम गल्ली ,शशि पैथोलॉजी,ज्ञानपुर ,भदोही-2213049720191068
उत्तर प्रदेशवाराणसीकमल तिवारीएच डी एफ सी एर्गो जनरल इन्शुरन्स कंपनी लिमिटेड, ऑफिस नं. D-58/2, चौथी मंजिल, कुबेर एसी मार्किट काम्प्लेक्स, रथयात्रा क्रासिंग , वाराणसी8765360946
  • +
  • +
  • +
  • +
  • +
  • +
  • +
  • +
  • +
  • +
  • +
  • +
  • +
  • +
  • +
  • +

दावों की प्रक्रिया के बारे में अधिक जानकारी के लिए

राज्यअधिसूचित जिलासंपर्क व्यक्तिसंपर्क का पतासंपर्क नंबर
उत्तर प्रदेशचंदौलीभारद मंडवालएच डी एफ सी एर्गो जनरल इन्शुरन्स कंपनी लिमिटेड, ऑफिस नं., यूनियन बैंक बिल्डिंग, सकलडीहा रोड,लोकमान्य तिलक नगर, वार्ड नं. 5 चंदौली9770652399
उत्तर प्रदेशगाज़ीपुरसुनील श्रीवास्तवएच डी एफ सी एर्गो जनरल इन्शुरन्स कंपनी लिमिटेड,ऑफिस नं., शास्री नगर चौक, डी एम ऑफिस के बाजु में,गाज़ीपुर 7304954580
उत्तर प्रदेशजौनपुरसचिन कुमारएच डी एफ सी एर्गो जनरल इन्शुरन्स कंपनी लिमिटेड, ऑफिस नं., शॉप नं. 285 वाजिदपुर तिराहा, आजमगढ़ रोड, काशी गोमती समयुत ग्रामीण बैंक के बाजु में, जौनपुर-2220029935748237
उत्तर प्रदेशललितपुरसुशिल तिवारीएच डी एफ सी एर्गो जनरल इन्शुरन्स कंपनी लिमिटेड, ऑफिस नं.,प्रथम थल, वार्ड नंबर १५, गुडलक टॉवर, इलाइट चौराहा, झांसी रोड,ललितपुर8795680777
उत्तर प्रदेशमिर्ज़ापुरविनय यादवएच डी एफ सी एर्गो जनरल इन्शुरन्स कंपनी लिमिटेड, ऑफिस नं. 575, K भरौना चुनार रोड, हीरो हौंडा शोरूम के बाजु में, बिंदना कॉलेज,मिर्ज़ापुर8795684777
उत्तर प्रदेशसोनभद्रकन्हैया सिंहएच डी एफ सी एर्गो जनरल इन्शुरन्स कंपनी लिमिटेड, ऑफिस नं. निर्मल काम्प्लेक्स, चुरुक मोड़ , एच पी पेट्रोल पंप के सामने, शक्ति नगर वाराणसी हाईवे, रॉबर्ट्सगंज, सोनभद्र7304543132
उत्तर प्रदेशभदोहीराहुल कुमारएच डी एफ सी एर्गो जनरल इन्शुरन्स कंपनी लिमिटेड, ऑफिस नं. गाँधी आश्रम गल्ली ,शशि पैथोलॉजी,ज्ञानपुर ,भदोही-2213049720191068
उत्तर प्रदेशवाराणसीकमल तिवारीएच डी एफ सी एर्गो जनरल इन्शुरन्स कंपनी लिमिटेड, ऑफिस नं. D-58/2, चौथी मंजिल, कुबेर एसी मार्किट काम्प्लेक्स, रथयात्रा क्रासिंग , वाराणसी8765360946

दावों की प्रक्रिया के बारे में अधिक जानकारी के लिए

किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए हमारे समर्पित कॉल सेंटर नंबर 1800 266 0700 अथवा ऊपर दिए गए राज्य स्तरीय जिला समन्वयक से संपर्क करें।

Videos

Awards & Recognition
x
x