आपके लिए जानकारी
अतिरिक्त 5% ऑनलाइन छूट
अतिरिक्त 5%

ऑनलाइन डिस्काउंट

कैशलेस नेटवर्क
13000+ˇ

कैशलेस नेटवर्क**

99% क्लेम सेटलमेंट अनुपात^^^
99% क्लेम

सेटलमेंट रेशियो^^^

अब तक ₹17,750+ करोड़ के क्लेम सेटल हुए^*
₹17,750+ करोड़ के क्लेम

सेटल किए गए^*

होम / हेल्थ इंश्योरेंस / ऑप्टिमा सिक्योर इंडिविजुअल

माय:ऑप्टिमा सिक्योर इंडिविजुअल हेल्थ इंश्योरेंस

हेल्थ इंश्योरेंस प्लान

पेश है माय:ऑप्टिमा सिक्योर हेल्थ इंश्योरेंस, जो हेल्थ इंश्योरेंस में मिलने वाली विशेषताओं और सुविधाओं को और भी बेहतर बनाता है. इसमें आपको बहुत अधिक लाभ मिलते हैं, जो बिना किसी अतिरिक्त लागत के अविश्वसनीय रूप से 4X कवरेज प्रदान करते हैं. अब आप हमारे नए ऐड-ऑन के साथ अपने प्लान का विस्तार कर सकते हैं और अतिरिक्त कवरेज प्रदान करते हैं, जो आप हमेशा से चाहते थे. इतना ही नहीं है – हम विश्व भर में सर्विसेज़ प्रदान कर रहे हैं, जिससे दुनिया भर में हमारे कवरेज का विस्तार हो रहा है

सिर्फ इतना ही नहीं! अब आप ऑप्टिमा सिक्योर खरीदने पर हमारे नो कॉस्ट इंस्टॉलमेंट*^ बेनिफिट का लाभ भी उठा सकते हैं, वो भी बिना किसी अतिरिक्त लागत के. यह विकल्प सभी डेबिट और क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए उपलब्ध है.

हम आपको अनेक लाभ भी प्रदान करते हैं जैसे कि रूम रेंट पर कोई सीमा नहीं, हॉस्पिटलाइज़ेशन से पहले और बाद के लाभ, असीमित डेकेयर प्रोसीजर और आकर्षक डिस्काउंट विकल्प. हमारा सुझाव है कि कम से समझौता न करें जब आपके पास है आकर्षक कीमतों पर सर्वश्रेष्ठ हेल्थकेयर सुविधाओं का ऑफर.

 

ऑप्टिमा सिक्योर ग्लोबल
ऑप्टिमा सिक्योर बना ग्लोबल, तो बेहतर बना और भी बेहतर!!

इतनी ज़्यादा कवरेज

 

सम इंश्योर्ड चुनें
1X

अपना हेल्थ कवर चुनें

अपना सम इंश्योर्ड चुनें

अपने बजट और आवश्यकताओं के अनुसार, आपनी कवरेज चुनें. उदाहरण के लिए, मानो आप ₹10 लाख का सम इंश्योर्ड चुनते हैं.

सिक्योर बेनिफिट
2X

सिक्योर बेनिफिट'*

पहले दिन से 2X कवरेज

आपके बेस कवर को, क्लेम किए बिना ही खरीद पर तुरंत दोगुना किया जाता है. यह लाभ तुरंत आपके ₹10 लाख के बेस कवर को बिना किसी अतिरिक्त लागत के ₹20 लाख तक बढ़ा देगा.

प्लस बेनिफिट
3X

प्लस बेनिफिट

कवरेज में 100% की वृद्धि

1st रिन्यूअल पर, आपका बेस कवर 1 वर्ष के बाद 50% और 2 वर्षों के बाद 100% बढ़ जाता है, जिससे यह क्रमशः ₹15 लाख और ₹20 लाख हो जाता है. अब आपका कुल कवर ₹30 लाख हो जाता है, अर्थात आपके बेस कवर का 3X.

रीस्टोर बेनिफिट
4X

रीस्टोर बेनिफिट

100% रीस्टोर कवरेज

आप कभी भी क्लेम करें, चाहे आंशिक हो या पूरे ₹10 लाख के बेस कवर का, यह उसी वर्ष में आने वाले किसी भी अन्य क्लेम के लिए 100% रीस्टोर हो जाता है.

माय:ऑप्टिमा सिक्योर को हेल्थ इंश्योरेंस प्लान की रेटिंग में मिला 2nd स्थान

आज का चलन!
नया लॉन्च वैकल्पिक लाभ - अनलिमिटेड रीस्टोर

एचडीएफसी एर्गो के हेल्थ इंश्योरेंस प्रोडक्ट ऑप्टिमा सिक्योर को मिंट बेशक इंश्योरेंस रेटिंग में 2nd रैंक मिली है. ये रैंकिंग इंश्योरेंस कंपनियों के प्रोडक्ट और क्लेम अनुभव के ट्रैक रिकॉर्ड के बारे में बताती है. यह रैंकिंग प्रोडक्ट रेटिंग, क्लेम ट्रैक रिकॉर्ड रेटिंग, किफायती प्रीमियम के आधार पर किया गया.

स्रोत: लाइवमिंट

एचडीएफसी एर्गो हेल्थ इंश्योरेंस प्लान प्राप्त करें
हमारे नो कॉस्ट इंस्टॉलमेंट*^ प्लान के साथ ऑप्टिमा सिक्योर खरीदना अब और भी आसान है!

अधिक लाभ जोड़कर पाएं अधिक सुरक्षा

माय:ऑप्टिमा सिक्योर प्लान के साथ आप अपने और अपने परिवार के लिए पूरी सुरक्षा सुनिश्चित करते समय नीचे दिए गए विकल्पों को चुन सकते हैं

1

नो कॉस्ट इंस्टॉलमेंट*^ का विकल्प

एचडीएफसी एर्गो के ऑप्टिमा सिक्योर को खरीदने के लिए आप चुन सकते हैं एक आसान किश्तें. यह लाभ सभी पॉलिसी अवधियों के लिए उपलब्ध है. आप इंस्टॉलमेंट के विकल्पों में से चुन सकते हैं: मासिक, त्रैमासिक, अर्ध-वार्षिक और वार्षिक (ध्यान दें: इंस्टॉलमेंट के विकल्पों पर लॉन्ग-टर्म डिस्काउंट लागू नहीं होगा).

2

अनलिमिटेड रीस्टोर

यह ऑप्शनल बेनिफिट, पॉलिसी वर्ष के दौरान रीस्टोर बेनिफिट या अनलिमिटेड रीस्टोर बेनिफिट (जो भी लागू हो) के पूर्ण या आंशिक उपयोग पर तुरंत 100% बेसिक सम इंश्योर्ड जोड़ देगा. यह वैकल्पिक कवर चलेगा अनगिनत बार और पॉलिसी वर्ष में प्रत्येक क्लेम के लिए उपलब्ध है.

3

माय:हेल्थ हॉस्पिटल कैश बेनिफिट

माय:हेल्थ हॉस्पिटल कैश बेनिफिट ऐड-ऑन आपके व्यक्तिगत खर्चों, भोजन, ट्रांसपोर्ट, वेतन का नुकसान और अन्य खर्चों के साथ-साथ निश्चित दैनिक कैश की आपकी दैनिक आवश्यकताओं को पूरा करता है. इसलिए अपने दैनिक खर्चों का अनुमान लगाएं और असहाय महसूस करने के बजाय आज ही छोटी राशि का भुगतान करें.

इतने सारे लाभ

  • प्रोटेक्ट बेनिफिट

    प्रोटेक्ट बेनिफिट

    अतिरिक्त खर्च के लिए कवरेज°
  • एग्रीगेट डिडक्टिबल डिस्काउंट

    एग्रीगेट डिडक्टिबल डिस्काउंट

  • इतनी सारी बचत

    इतनी सारी बचत

    ऑनलाइन, लॉन्ग-टर्म व कई अन्य डिस्काउंट
  • इतने सारे विकल्प

    इतने सारे विकल्प

    2 करोड़ तक और 3 वर्ष तक कवरेज
प्रोटेक्ट बेनिफिट
प्रोटेक्ट बेनिफिट
प्रोसीज़र शुल्क के लिए कवर
प्रोसीज़र शुल्क के लिए कवर
डिस्पोजेबल्स की लागत के लिए कवर
डिस्पोजेबल्स की लागत के लिए कवर
Cost of Consumables Covered Cost of Consumables Covered
कंज्यूमेबल्स की लागत के लिए कवर

प्रमुख विशेषताएं

  • सपोर्ट डिवाइस: हम सर्वाइकल कॉलर, ब्रेस, बेल्ट आदि की लागत को कवर करते हैं
  • डिस्पोजेबल्स की लागत: हॉस्पिटलाइज़ेशन के दौरान बड्स, ग्लव्स, नेब्युलाइज़ेशन किट आदि जैसे डिस्पोजेबल आइटम के लिए इन-बिल्ट कवरेज के साथ कैशलेस सुविधा पाएं
  • किट्स की लागत: हम डिलीवरी किट, ऑर्थो किट और रिकवरी किट की लागत को कवर करते हैं.
  • प्रोसीज़र शुल्क: हम गॉज़, रुई, क्रेप बैंडेज, सर्जिकल टेप आदि की लागत को कवर करते हैं
टैब1
एग्रीगेट डिडक्टिबल डिस्काउंट
पच्चीस प्रतिशत डिस्काउंट
पच्चीस प्रतिशत डिस्काउंट
पैंसठ प्रतिशत की छूट
पैंसठ
प्रतिशत डिस्काउंट
पचास प्रतिशत डिस्काउंट
इसके बाद छोड़ सकते हैं:
5 वर्ष
  • डिडक्टिबल वह राशि है, जिसका भुगतान किसी पॉलिसी वर्ष में एक बार क्लेम के समय आपको अपनी जेब से करना होता है. इस भुगतान के बाद हमारा कवरेज शुरू होता है
  • प्रमुख विशेषताएं

    • आप पॉलिसी वर्ष में क्लेम की राशि में से पहले ₹25,000 (चुना गया डिडक्टिबल) का भुगतान करने का विकल्प चुनकर हर वर्ष अपना प्रीमियम 25% तक कम कर सकते हैं
    • आप थोड़ा अधिक भुगतान करने का विकल्प चुनकर हर वर्ष 65% तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं
    • बाय-बैक: इस पॉलिसी के तहत 5 वर्ष पूरे होने के बाद, रिन्यूअल के समय, आपके पास चुने गए डिडक्टिबल को छोड़ने की सुपर पावर भी है. @
    टैब2
    इतनी सारी बचत
    फैमिली डिस्काउंट
    फैमिली डिस्काउंट
    ऑनलाइन डिस्काउंट
    ऑनलाइन डिस्काउंट
    लॉन्ग टर्म डिस्काउंट
    लॉन्ग टर्म डिस्काउंट

    डिस्काउंट उपलब्ध

    • ऑनलाइन डिस्काउंट: अगर आप हमारी वेबसाइट के माध्यम से हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी ऑनलाइन खरीदते हैं, तो बेस प्रीमियम पर 5% प्रीमियम का डिस्काउंट पाएं
    • फैमिली डिस्काउंट: अगर 2 या उससे अधिक सदस्य इंडिविजुअल सम इंश्योर्ड के आधार पर एक ही ऑप्टिमा सिक्योर पॉलिसी में कवर किए जाते हैं तो 10% फैमिली डिस्काउंट पाएं
    • लॉन्ग टर्म डिस्काउंट: अगर 2 या 3 वर्ष की पॉलिसी अवधि के लिए प्रीमियम का भुगतान एडवांस में कर दिया जाता है, तो आपको क्रमशः 7.5% और 10% का प्रीमियम डिस्काउंट मिलता है. (ध्यान दें: इंस्टॉलमेंट विकल्पों पर लॉन्ग-टर्म डिस्काउंट लागू नहीं होगा)
    • लॉयल्टी डिस्काउंट:अगर आपके पास हमारी ₹2000 से अधिक प्रीमियम वाली एक ऐक्टिव रिटेल इंश्योरेंस पॉलिसी है, तो बेस प्रीमियम पर 2.5% का प्रीमियम डिस्काउंट पाएं
    टैब4
    इतना सारा विश्वास
    अधिक कवरेज
    अधिक कवरेज
    पॉलिसी विकल्प
    पॉलिसी विकल्प
    अवधि
    अवधि

    प्रमुख विशेषताएं

    • कवरेज: ₹5 लाख से लेकर 2 करोड़ तक की विस्तृत रेंज में से चुनें
    • पॉलिसी विकल्प: आप इंडिविजुअल और फैमिली फ्लोटर विकल्प खरीद सकते हैं
    • अवधि: 1, 2 और 3 वर्षों के बीच पॉलिसी की अवधि चुनें
    • नो कॉस्ट इंस्टॉलमेंट*^ विकल्प: क्रेडिट और डेबिट कार्ड धारक अब EMI का विकल्प चुन सकते हैं

    इतना सारा विश्वास

    एचडीएफसी एर्गो हेल्थ इंश्योरेंस क्यों चुनें

    पिछले 18 वर्षों में #1.6 करोड़+ संतुष्ट कस्टमर्स का भरोसा. एचडीएफसी एर्गो में, हम निरंतर इंश्योरेंस को किफायती, आसान और विश्वसनीय बनाने का प्रयास करते हैं. यहां वादों को निभाया जाता है, क्लेम को पूरा किया जाता है और पूरी लगन से जीवन को संवारा जाता है.

    लगभग 13K कैशलेस हॉस्पिटल
    लगभग 13K कैशलेस नेटवर्कˇ
    ₹17,750+ करोड़ के क्लेम सेटल किए गए
    ₹17,750+ करोड़
    क्लेम सेटल किए गए^*
    हर मिनट 1 क्लेम प्रोसेस
    हर मिनट 1 क्लेम प्रोसेस^*
    10 भाषाओं में 24x7 सहायता
    10 भाषाओं में 24x7 सहायता
    1.6+ करोड़ संतुष्ट कस्टमर
    #1.6+करोड़
    संतुष्ट कस्टमर
    99% क्लेम
    99% क्लेम
    सेटलमेंट रेशियो*^
    अभी खरीदें

    जानें कि ऑप्टिमा सिक्योर के लाभ आपके हेल्थ कवर को कैसे बढ़ाते हैं?

    अगर हम आपको बताएं कि आपके द्वारा ऑप्टिमा सेक्योर हेल्थ इंश्योरेंस प्लान खरीदते ही आपका हेल्थ कवर दोगुना हो जाता है, तो आप क्या सोचेंगे? विश्वास नहीं होता न? लेकिन यह सच है. सिक्योर बेनिफिट तुरंत अपने ₹10 लाख के बेस कवर को, बिना किसी अतिरिक्त लागत के, ₹20 लाख बना देता है.

    health-insurance-plan-recommendation-health-suraksha

    यह कैसे काम करता है?

    मान लीजिए कि शर्माजी ने ₹10 लाख के सम इंश्योर्ड के साथ ऑप्टिमा सिक्योर हेल्थ इंश्योरेंस प्लान खरीदा है, तो इस मामले में उनका सम इंश्योर्ड तुरंत दोगुना हो जाएगा और उन्हें ₹20 लाख का कुल हेल्थ कवर मिलेगा. इस अतिरिक्त राशि का उपयोग किसी भी संख्या में स्वीकार्य क्लेम्स के लिए किया जा सकता है.

    हमें बहुत खुशी है कि अपनी स्वास्थ्य संबंधी यात्रा के लिए आपने हमें अपने साथी के रूप में चुना है. हम आपके विश्वास और लॉयल्टी के लिए आपको रिवॉर्ड देना चाहते हैं, और इसलिए हम इस रिवॉर्ड के रूप में पहले रिन्यूअल पर बेस कवर को 50% और 2nd वर्ष के रिन्यूअल के बाद उसे 100% तक बढ़ा देंगे, भले ही आपने कितने भी क्लेम किए हों.

    health-insurance-plan-recommendation-suraksha-gold
    health-insurance-plan-recommendation-suraksha-gold

    यह कैसे काम करता है?

    जब शर्माजी अपना ऑप्टिमा सिक्योर हेल्थ इंश्योरेंस प्लान 1 वर्ष के लिए रिन्यू करते हैं, तो प्लस बेनिफिट उनके ₹10 लाख के बेस कवर को 50% और 2nd वर्ष में 100% तक बढ़ाकर क्रमशः ₹15 लाख और ₹20 लाख बना देता है. प्लस बेनिफिट और सिक्योर बेनिफिट मिलकर कुल कवरेज को ₹30 लाख बना देते हैं.

    ऑप्टिमा सिक्योर प्लान, किसी भी बीमारी या एक्सीडेंट की स्थिति में हॉस्पिटलाइज़ेशन होने पर आपके बेस सम इंश्योर्ड को 100% तक को रीस्टोर करता है. यह लाभ तब काम आता है, जब आपके द्वारा एक या कई क्लेम किए जाने के कारण मौजूदा सम इंश्योर्ड खत्म हो जाता है. 

    health-insurance-plan-recommendation-my-health-suraksha

    यह कैसे काम करता है?

    ऐसी स्थिति की कल्पना करें, जिसमें शर्माजी आंशिक या कुल ₹10 लाख के बेस कवर के लिए क्लेम करते हैं, तो इसे 100% रीस्टोर किया जाता है, जिससे यह ₹30 + ₹10= ₹40 लाख बन जाता है. इससे, उन्हें अपने क्लेम को ₹10 लाख के बेस कवर या ₹20 लाख के सिक्योर बेनिफिट तक सीमित नहीं रखना पड़ेगा, उन्हें रीस्टोर बेनिफिट के रूप में क्लेम के लिए अतिरिक्त ₹10 लाख मिलेंगे.

    वास्तव में नॉन-मेडिकल खर्च ही आपकी जेब पर ज़्यादा भार डालते हैं. लेकिन, हम आपके साथ हैं. हमारे माय:ऑप्टिमा सिक्योर हेल्थ प्लान के साथ कैशलेस हो जाएं, क्योंकि इसमें हॉस्पिटलाइज़ेशन के दौरान गैर-भुगतान योग्य आइटम जैसे ग्लव्स, मास्क, खाने के शुल्क और अन्य कंज्यूमेबल्स के लिए कवरेज शामिल है. आमतौर पर, ये डिस्पोजेबल आइटम इंश्योरेंस पॉलिसी द्वारा कवर नहीं किए जाते हैं या अतिरिक्त लागत पर वैकल्पिक कवर के साथ ऑफर किए जाते हैं. लेकिन, इस प्लान के साथ, हॉस्पिटलाइज़ेशन के दौरान आमतौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले 68 सूचीबद्ध नॉन-मेडिकल आइटम के लिए आपके सभी खर्चों को बिना किसी अतिरिक्त प्रीमियम के कवर किया जाता है.

    health-insurance-policy-recommendation-health-suraksha

    यह कैसे काम करता है?

    हॉस्पिटलाइज़ेशन के दौरान, उनके नॉन-मेडिकल खर्च जो कुल बिल राशि के 10-20% तक होते हैं, सिक्योर बेनिफिट के साथ कवर किए जाते हैं. ऑप्टिमा सिक्योर प्लान के साथ आप निश्चिंत रह सकते हैं क्योंकि 68 नॉन-मेडिकल खर्चों की देखभाल की जाएगी. शर्माजी को इन नॉन-मेडिकल खर्चों के लिए अतिरिक्त पैसे खर्च करने की ज़रूरत नहीं होगी. इस प्लान के तहत डिस्पोजेबल्स, कंज्यूमेबल्स और नॉन-मेडिकल खर्च जैसे कि ग्लव्स, खाने के शुल्क, डायपर, बेल्ट, ब्रेस आदि को कवर किया जाएगा.

    ऑप्टिमा सिक्योर प्लान उन लोगों के लिए तैयार किया गया है जो अपने परिवार के लिए सबसे उत्कृष्ट हेल्थकेयर लेना चाहते हैं. यह प्लान आपको किसी भी हॉस्पिटल में किसी भी रूम कैटेगरी के लिए पात्र बनाता है. यह विशेषता कस्टमर की जेब से होने वाले खर्चों को कम करने में मदद करती है और उन्हें हॉस्पिटलाइज़ेशन के लिए अपनी पसंद का रूम चुनने की सुविधा देती है.

    health-insurance-plan-recommendation-women-suraksha

    यह कैसे काम करता है?

    ऑप्टिमा सिक्योर किसी रोग के मामले में क्लेम पर प्रतिबंध नहीं लगाता. उदाहरण के लिए, अगर शर्माजी को किडनी स्टोन निकलवाने हैं, तो अन्य पारंपरिक इंश्योरेंस प्लान्स के विपरीत, ऑप्टिमा सिक्योर में इस बीमारी के लिए ₹1 लाख आदि जैसी कोई सीमा नहीं है. वे ट्रीटमेंट के खर्चों के अनुसार उपलब्ध सम इंश्योर्ड तक क्लेम कर सकते हैं. इसके अलावा, प्रति दिन रूम रेंट या एंबुलेंस शुल्क के संदर्भ में भी कोई सीमा नहीं है.

    हेल्थ इंश्योरेंस प्लान खरीदें
    ऑप्टिमा सिक्योर ने BFSI लीडरशिप अवॉर्ड्स 2022 में 'प्रोडक्ट इनोवेटर' ऑफ द इयर का खिताब जीता

    माय:ऑप्टिमा सिक्योर हेल्थ इंश्योरेंस द्वारा निम्न कवरेज प्रदान किया जाता है

    एचडीएफसी एर्गो द्वारा कवर किए गए हॉस्पिटलाइज़ेशन के खर्च

    हॉस्पिटलाइज़ेशन (कोविड-19 सहित)

    हम बीमारियों और चोटों के कारण होने वाले आपके हॉस्पिटलाइज़ेशन के सभी खर्चों को पूरी तरह से कवर करते हैं. सबसे अच्छी बात यह है कि ऑप्टिमा सिक्योर प्लान में कोविड-19 के इलाज की लागत भी शामिल है.

    हॉस्पिटलाइज़ेशन के पहले और बाद के खर्चों को कवर किया जाता है

    प्री व पोस्ट हॉस्पिटलाइज़ेशन

    सामान्य रूप से 30 व 90 दिनों के कवर के बजाय, प्री और पोस्ट हॉस्पिटलाइज़ेशन के लिए 60 व 180 दिनों के खर्चों के लिए कवर पाएं.

    डे-केयर प्रोसीज़र के लिए कवरेज

    सभी डे केयर उपचार

    मेडिकल साइंस में उन्नति की वजह से ज़रूरी सर्जरी और उपचार आज 24 घंटे के अंदर ही हो जाते हैं, और पता है क्या? हम आपको उसके लिए भी कवर करते हैं.

    फ्री रिन्यूअल हेल्थ चेक-अप

    बिना किसी खर्च के प्रिवेंटिव हेल्थ चेक-अप

    रोकथाम निश्चित रूप से इलाज से बेहतर है और इसलिए हम आपकी हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी को रिन्यू करने पर मुफ्त हेल्थ चेक-अप प्रदान करते हैं.

    रोड एम्बुलेंस

    एमरजेंसी एयर एम्बुलेंस

    ऑप्टिमा सिक्योर प्लान में एयर एम्बुलेंस ट्रांसपोर्ट की लागत के लिए रीइम्बर्समेंट भी प्रदान किया जाता है, जो ₹5 लाख तक है.

    एचडीएफसी एर्गो का कैशलेस होम हेल्थ केयर

    रोड एम्बुलेंस

    ऑप्टिमा सिक्योर प्लान सम इंश्योर्ड तक रोड एंबुलेंस लागत को कवर करता है.

    फ्री रिन्यूअल हेल्थ चेक-अप

    डेली हॉस्पिटल कैश

    ऑप्टिमा सिक्योर प्लान के तहत, हॉस्पिटलाइज़ेशन के दौरान जेब पर पड़ने वाले बोझ को कम करने के लिए प्रति दिन ₹ 800 का डेली कैश कवर किया जाता है, जो अधिकतम ₹ 4800 तक होता है.

    रोड एम्बुलेंस

    51 बीमारियों के लिए ई-ओपिनियन

    ऑप्टिमा सिक्योर प्लान के तहत, भारत में नेटवर्क प्रोवाइडर के माध्यम से 51 गंभीर बीमारियों के लिए ई-ओपिनियन का लाभ उठाएं.

    एचडीएफसी एर्गो का कैशलेस होम हेल्थ केयर

    होम हेल्थकेयर

    हम डॉक्टर की सलाह अनुसार होम हॉस्पिटलाइज़ेशन पर आपके द्वारा किए गए मेडिकल खर्चों का कैशलेस आधार पर भुगतान करेंगे.

    ऑर्गन डोनर के खर्च

    ऑर्गन डोनर के खर्च

    हम डोनर के शरीर से प्रमुख अंग की हार्वेस्टिंग के लिए मेडिकल खर्चों को कवर करते हैं, जहां इंश्योर्ड व्यक्ति प्राप्तकर्ता होता है.

    आयुष लाभ कवर किए जाते हैं

    वैकल्पिक उपचार

    हम इन-पेशेंट केयर के उद्देश्य से आयुर्वेद, यूनानी, सिद्ध, होमियोपैथी, योग और प्राकृतिक चिकित्सा जैसे वैकल्पिक चिकित्सा के लिए सम इंश्योर्ड तक के इलाज की लागत को कवर करते हैं.

    लाइफटाइम रिन्यूअबिलिटी

    लाइफटाइम रिन्यूअबिलिटी

    ऑप्टिमा सिक्योर प्लान आपकी सुरक्षा करेगा. हमारी हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी ब्रेक फ्री रिन्यूअल करने पर आपको आजीवन मेडिकल खर्चों के लिए कवरेज प्रदान करेगी.

    कृपया माय ऑप्टिमा सिक्योर के बारे में अधिक जानने के लिए पॉलिसी की शब्दावली, ब्रोशर और प्रॉस्पेक्टस को पढ़ें.

    एडवेंचर स्पोर्ट में लगने वाली चोटें

    एडवेंचर स्पोर्ट में लगने वाली चोटें

    एडवेंचर्स आपको भले ही उत्तेजित करते हैं और मनोरंजन प्रदान करते हैं, लेकिन अगर इन खेलों के दौरान कोई दुर्घटना हो जाए, तो वह काफी खतरनाक हो सकती है. हमारे हेल्थ इंश्योरेंस प्लान एडवेंचर स्पोर्ट्स में भाग लेते समय हुई दुर्घटनाओं को कवर नहीं करते हैं.

    खुद के द्वारा लगाई गई चोटों को कवर नहीं किया जाता है

    कानून का उल्लंघन

    हम किसी भी इंश्योर्ड व्यक्ति द्वारा आपराधिक इरादे से कानून का उल्लंघन करने या करने का प्रयास करने पर या उसके परिणामस्वरूप होने वाले खर्चों को कवर नहीं करते हैं.

    युद्ध में चोट कवर नहीं होती हैं

    युद्ध

    युद्ध की स्थिति दुर्भाग्यपूर्ण और विनाशक हो सकती है. लेकिन, हमारे हेल्थ इंश्योरेंस प्लान युद्ध के कारण होने वाले किसी भी क्लेम को कवर नहीं करते.

    रक्षा कार्यों में भागीदारी कवर नहीं की जाती है

    बाहरी प्रोवाइडर्स

    हम किसी भी हॉस्पिटल या किसी मेडिकल प्रैक्टिशनर या इंश्योरर द्वारा विशेष रूप से बाहर किए गए किसी अन्य प्रोवाइडर द्वारा किए गए इलाज के खर्च को कवर नहीं करते हैं. (पैनल से बाहर किए गए हॉस्पिटल की लिस्ट जानने के लिए हमसे संपर्क करें)

    जन्मजात बाहरी बीमारियां, विकार या विसंगतियां,

    जन्मजात बाहरी बीमारियां, विकार या विसंगतियां,

    हम समझते हैं कि जन्मजात बाहरी बीमारी के लिए इलाज आवश्यक है, लेकिन हम जन्मजात बाहरी बीमारियों से संबंधित दोषों या समस्याओं के लिए किए गए मेडिकल खर्चों को कवर नहीं करते हैं.
    (जन्मजात रोग का अर्थ है जन्म दोष).

    मोटापे या कॉस्मेटिक सर्जरी का इलाज कवर नहीं किया जाता है

    शराब और नशीली दवाओं के दुरुपयोग के लिए इलाज

    शराब, नशीली दवाओं या मादक द्रव्यों के सेवन या किसी भी नशे की स्थिति और उसके परिणामस्वरूप किए गए इलाज को कवर नहीं किया जाता है.

    प्रीमियम की गणना करना इतना आसान है

    अपने हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम के बारे में जानें

    चरण 1

    अभी खरीदें पर क्लिक करें
    और आगे बढ़ें

    चरण 2

    सदस्य, सम इंश्योर्ड चुनें और
    प्रीमियम की गणना करें

    चरण 3

    और-बस! यह रहा
    आपका प्रीमियम

    कोरोनावायरस के कारण अस्पताल में भर्ती होने के खर्चों से सुरक्षा
    अपने परिवार को कोरोनावायरस से सुरक्षित करें
    हॉस्पिटलाइज़ेशन के खर्चे

      अपने एचडीएफसी एर्गो हेल्थ इंश्योरेंस के लिए क्लेम कैसे करें  

    हेल्थ इंश्योरेंस प्लान खरीदने का एकमात्र उद्देश्य मेडिकल एमरजेंसी के समय फाइनेंशियल सहायता प्राप्त करना है. इसलिए, यह जानने के लिए नीचे दिए गए चरणों को पढ़ना महत्वपूर्ण है कि कैशलेस क्लेम और रिम्बर्समेंट क्लेम अनुरोध के लिए, हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम प्रोसेस कैसे अलग-अलग तरीके से काम करता है.

    हर मिनट 1 क्लेम प्रोसेस^^

    एचडीएफसी एर्गो क्लेम सेटलमेंट: कैशलेस अप्रूवल के लिए प्री-ऑथोराइज्ड फॉर्म भरें
    1

    सूचना

    कैशलेस अप्रूवल के लिए नेटवर्क हॉस्पिटल पर प्री-ऑथ फॉर्म भरें

    एचडीएफसी एर्गो क्लेम सेटलमेंट: हेल्थ क्लेम अप्रूवल स्टेटस
    2

    अप्रूवल/रिजेक्शन

    हॉस्पिटल जैसे ही हमें सूचित करता है, हम आपको स्टेटस के बारे में अपडेट भेजते हैं

    एचडीएफसी एर्गो क्लेम सेटलमेंट: अप्रूवल के बाद हॉस्पिटलाइज़ेशन
    3

    हॉस्पिटलाइज़ेशन

    प्री-ऑथ अप्रूवल के आधार पर हॉस्पिटल में भर्ती हुआ जा सकता है

    एचडीएफसी एर्गो द्वारा हॉस्पिटल के साथ मेडिकल क्लेम सेटलमेंट
    4

    क्लेम सेटलमेंट

    डिस्चार्ज के समय, हम सीधे हॉस्पिटल के साथ क्लेम सेटल करते हैं

    हर मिनट 1 क्लेम प्रोसेस^^

    हॉस्पिटलाइज़ेशन
    1

    हॉस्पिटलाइज़ेशन

    आपको शुरुआत में बिल का भुगतान करना होगा और ओरिजिनल बिल सुरक्षित रखना होगा

    क्लेम रजिस्ट्रेशन
    2

    क्लेम रजिस्टर करें

    हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद, हमें अपने सभी बिल और इलाज के डॉक्यूमेंट भेजें

    क्लेम वेरिफिकेशन
    3

    ‌ वेरिफिकेशन ‌

    हम आपके क्लेम से संबंधित बिल और इलाज के डॉक्यूमेंट वेरिफाई करते हैं

    क्लेम अप्रूवल
    4

    क्लेम सेटलमेंट

    हम अप्रूव्ड क्लेम राशि सीधे आपके बैंक अकाउंट में भेजते हैं.

    16000+
    कैशलेस नेटवर्क
    पूरे भारत में

    अपने नज़दीकी कैशलेस नेटवर्क खोजें

    सर्च-आइकन
    याअपने नज़दीक हॉस्पिटल खोजें
    Find 16000+ network hospitals across India
    जसलोक मेडिकल सेंटर

    पता

    C-1/15A यमुना विहार, पिनकोड-110053

    रूपाली मेडिकल
    सेंटर प्राइवेट लिमिटेड

    पता

    C-1/15A यमुना विहार, पिनकोड-110053

    जसलोक मेडिकल सेंटर

    पता

    C-1/15A यमुना विहार, पिनकोड-110053

    हमारे संतुष्ट ग्राहकों की राय जानें

    4.4/5 स्टार
    रेटिंग

    हमारे कस्टमर्स ने हमें रेटिंग दी है

    कोटेशन-आइकॉन
    पुरुष-चेहरा
    एम पशुपति

    माय:ऑप्टिमा सिक्योर

    21 सितंबर 2021

    प्लान बहुत अच्छे हैं और प्रोसेसिंग भी तेज़ है

    कोटेशन-आइकॉन
    पुरुष-चेहरा
    ललित निरंजन

    माय:ऑप्टिमा सिक्योर

    17 अगस्त 2021

    पॉलिसी बहुत अच्छी है

    कोटेशन-आइकॉन
    पुरुष-चेहरा
    बृजेश प्रताप सिंह

    माय:ऑप्टिमा सिक्योर

    15 अगस्त 2021

    बढ़िया सेवा

    कोटेशन-आइकॉन
    पुरुष-चेहरा
    तेजस प्रदीप शिंदे

    माय:ऑप्टिमा सिक्योर

    15 अगस्त 2021

    अच्छी सर्विस है !

    कोटेशन-आइकॉन
    पुरुष-चेहरा
    प्रवीण कुमार

    माय:हेल्थ सुरक्षा

    28 अक्टूबर 2020

    मैं अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को सलाह दूंगा, आपकी सर्विस अच्छी है और तुरंत काम पूरा हो जाता है, कस्टमर सपोर्ट बहुत अच्छा है.

    सभी जानकारी देख ली? "इतने सारे" लाभ लेने के लिए तैयार हैं

    लेटेस्ट हेल्थ इंश्योरेंस ब्लॉग पढ़ें

    blog slider right
    फोटो

    ऑप्टिमा सिक्योर-सर्वश्रेष्ठ हेल्थ इंश्योरेंस प्लान

    अधिक पढ़ें
    फोटो

    हेल्थ इंश्योरेंस खरीदने से पहले किन बातों का ध्यान रखें?

    अधिक पढ़ें
    फोटो

    व्यापक सम इंश्योर्ड राशि वाला हेल्थ इंश्योरेंस प्लान उपयोगी क्यों है

    अधिक पढ़ें
    फोटो

    आपके परिवार को ऑप्टिमा सिक्योर क्यों चाहिए?

    अधिक पढ़ें
    फोटो

    ऑप्टिमा सिक्योर के सिक्योर बेनिफिट और प्रोटेक्ट बेनिफिट कैसे काम करते हैं?

    अधिक पढ़ें
    फोटो

    ऑप्टिमा सिक्योर खरीदने के विशिष्ट लाभ क्या हैं

    अधिक पढ़ें
    blog slider left

    ऑप्टिमा सिक्योर हेल्थ इंश्योरेंस के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

    हां, यह सुविधा सभी पॉलिसी अवधियों के लिए उपलब्ध है. इसका लाभ डेबिट और क्रेडिट कार्ड धारकों द्वारा लिया जा सकता है.

    सिक्योर शब्द का अर्थ है सुरक्षित और तनावमुक्त. ऑप्टिमा सिक्योर प्लान के तहत, हम आपको सिक्योर बेनिफिट प्रदान करते हैं. यह हेल्थ इंश्योरेंस प्लान, बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के, खरीदारी पर बेस सम इंश्योर्ड की 100% तक राशि के लिए अतिरिक्त कवरेज प्रदान करता है. इस अतिरिक्त राशि का उपयोग किसी भी संख्या में स्वीकार्य क्लेम्स के लिए किया जा सकता है. अब यह हुआ न लाभ, जो आपको सुरक्षित रखेगा.

    उदाहरण: आपने हेल्थ कवर या ₹5 लाख के सम इंश्योर्ड के साथ ऑप्टिमा सिक्योर हेल्थ इंश्योरेंस प्लान खरीदा है. इस मामले में, आपका सम इंश्योर्ड तुरंत आपको मूल ₹5 लाख के हेल्थ कवर के बजाय ₹10 लाख का कुल हेल्थ कवर प्रदान करने के लिए दोगुना हो जाता है. इस अतिरिक्त राशि का उपयोग किसी भी संख्या में स्वीकार्य क्लेम्स के लिए किया जा सकता है. इसका मतलब है कि आप अब ₹5 लाख के बजाय ₹10 लाख तक का क्लेम कर सकते हैं.

    हां, आप ऑप्टिमा सिक्योर प्लान के साथ AC सिंगल रूम का विकल्प चुन सकते हैं. हम आपको किसी भी हॉस्पिटल में इलाज/सर्जरी करने के लिए AC सिंगल रूम चुनने देते हैं. अगर आप नेटवर्क हॉस्पिटल में भर्ती होते हैं, तो आप कैशलेस आधार पर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. इसमें कोई बीमारी संबंधी सीमा भी नहीं है. आप किसी भी बीमारी के लिए इलाज करवा सकते हैं और अपने सम इंश्योर्ड का उपयोग कर सकते हैं. हॉस्पिटलाइज़ेशन के समय आपको कमरे के किराए के बारे में चिंता करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि हम चाहते हैं कि आप बिना किसी चिंता के उच्च क्वॉलिटी का ट्रीटमेंट करवाएं.

    इस विकल्प से आप कम लागत पर अपनी आवश्यकतानुसार अपने सम इंश्योर्ड को बढ़ सकते हैं. एचडीएफसी एर्गो पॉलिसी वर्ष में चुनी गई डिडक्टिबल राशि से अधिक के क्लेम का भुगतान करेगा. इससे आप अपना प्रीमियम 50% तक कम कर सकते हैं. इसे नज़रअंदाज़ नहीं कर सकते, हैं न? पॉलिसी प्रीमियम पर निम्न अनुसार छूट लागू होगी:

    डिडक्टिबल राशि20 लाख तक का बेस सम इंश्योर्ड20 लाख से अधिक का बेस सम इंश्योर्ड
    25,00025% 15%
    50,000 40% 30%
    100,000 50% 40%

     

    3 वर्ष का साथ महत्वपूर्ण है, और ऐसे में रिवॉर्ड तो बनता ही है. ऑप्टिमा सिक्योर आपको निराश नहीं करेगा; आप हमारे लॉयल कस्टमर हैं; इसलिए, आप लॉयल्टी डिस्काउंट के लिए पात्र हैं. अगर आपके पास ₹ 2,000 से अधिक के प्रीमियम की एक ऐक्टिव रीटेल इंश्योरेंस पॉलिसी है, तो आप बेस प्रीमियम पर 2.5% का डिस्काउंट प्राप्त करने के लिए पात्र होंगे. इसका मतलब है कि अगर आप एचडीएफसी एर्गो के मौजूदा रीटेल (2 व्हीलर, मोटर, ट्रैवल, होम, हेल्थ, साइबर सिक्योरिटी इंश्योरेंस) पॉलिसीधारक हैं, तो आप ऑप्टिमा सिक्योर प्रीमियम पर 2.5% लॉयल्टी डिस्काउंट के लिए पात्र होंगे. सबसे अच्छी बात यह है कि आपकी क्लेम हिस्ट्री से यह लाभ प्रभावित नहीं होगा.

    इस महामारी के समय में, ऑर्थो किट्स, ग्लव्स, मास्क आदि हॉस्पिटलाइज़ेशन के दौरान बहुत अधिक उपयोग किए जाते हैं. इन्हें डिस्पोजेबल आइटम माना जाता है और इन्हें हॉस्पिटलाइज़ेशन बिल में नॉन-मेडिकल खर्च के रूप में शामिल किया जाता है. लेकिन, अधिकांश हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत, डिस्पोजेबल आइटम कवर नहीं किए जाते. ऑप्टिमा सिक्योर प्लान के साथ, आप आसानी से बिना किसी अतिरिक्त प्रीमियम के हॉस्पिटलाइज़ेशन के 68 लिस्टेड नॉन-मेडिकल आइटम का भुगतान कर सकते हैं.

    बिल्कुल. एक्सीडेंट के मामले में क्लेम्स के लिए कोई प्रतीक्षा अवधि नहीं होती है. किसी भी हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी में प्रतीक्षा अवधि का एक सेक्शन होता है. इसका मतलब है कि आप पॉलिसी शब्दावली में दर्ज कुछ दिन पूरे करने के बाद ही क्लेम सबमिट करने के लिए पात्र होते हैं. ऑप्टिमा सिक्योर के साथ, एक्सीडेंटल क्लेम को छोड़कर, क्लेम करने के लिए 30 दिनों की प्रतीक्षा अवधि होती है, विशिष्ट और सूचीबद्ध बीमारियों और सर्जिकल प्रोसीज़र पर 24 महीने की प्रतीक्षा अवधि और पहले से मौजूद बीमारियों के लिए 36 महीने की प्रतीक्षा अवधि होती है. इसका मतलब है कि पॉलिसी शुरू होने की तिथि से ही एक्सीडेंटल क्लेम कवर किए जाते हैं.

    हां, आप अपने हेल्थ इंश्योरेंस प्लान के तहत अपने बच्चे को शामिल कर सकते हैं. और तो और, आप जन्म के 90 दिन बाद से लेकर 25 वर्ष की आयु तक के बच्चे को शामिल कर सकते हैं. बच्चे को जल्द से जल्द पॉलिसी में जोड़ना अच्छा रहता है.

    ऑप्टिमा सिक्योर हेल्थ इंश्योरेंस प्लान किसी भी बीमारी या किसी भी इंश्योर्ड व्यक्ति के लिए आपके बेस सम इंश्योर्ड का 100% तक रीस्टोर करता है. आपका बेस सम इंश्योर्ड पॉलिसी खरीदते समय चुना गया वास्तविक सम इंश्योर्ड है. अगर आपके क्लेम्स के चलते आपका मौजूदा सम इंश्योर्ड समाप्त हो जाता है, तब यह आपकी मदद करता है. मान लीजिए कि आज आपने हेल्थ कवर या ₹5 लाख के सम इंश्योर्ड के साथ ऑप्टिमा सिक्योर हेल्थ इंश्योरेंस प्लान खरीदा है, और, आप पहले वर्ष में ₹8 लाख का क्लेम दर्ज करते हैं. ऐसी स्थिति में, आप अपने बेस सम इंश्योर्ड से ₹5 लाख के हॉस्पिटल बिल और अपने सिक्योर बेनिफिट से शेष ₹3 लाख के खर्च सेटल कर पाएंगे. अगर एक ही पॉलिसी वर्ष में एक और क्लेम होता है, तो आपको अपने तुरंत उपयोग के लिए अपने बेस सम इंश्योर्ड तक का ऑटोमैटिक रीस्टोर लाभ मिलेगा. ऑटोमैटिक रीस्टोर बेनिफिट आपके 2nd क्लेम से शुरू होता है, जब आपके प्रत्येक पॉलिसी वर्ष का बेस सम इंश्योर्ड, उसके बाद प्लस बेनिफिट (1st वर्ष के बाद) और सिक्योर बेनिफिट (इस क्रम में) समाप्त हो जाते हैं. अगर ऑटोमैटिक रीस्टोर बेनिफिट का उपयोग नहीं किया जाता तो उसे अगले साल आगे नहीं बढ़ाया जाएगा.

    ऑप्टिमा सिक्योर प्लान ₹2 करोड़ तक के सम इंश्योर्ड के लिए उपलब्ध है. विभिन्न सम इंश्योर्ड विकल्प उपलब्ध हैं जैसे ₹5, ₹10, ₹15, ₹20, ₹25, ₹50 लाख और ₹1 करोड़. आप अपनी ज़रूरतों के अनुसार सम इंश्योर्ड वाली सर्वश्रेष्ठ हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीद सकते हैं.

    हां, सभी कोविड- 19 संबंधी खर्च ऑप्टिमा सिक्योर प्लान के तहत कवर किए जाते हैं. जब आपको इसी पॉलिसी के तहत सभी लाभ प्राप्त होते हैं तो आपको अलग हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने की आवश्यकता नहीं है.

    हम नेटवर्क प्रदाता के माध्यम से मेडिकल प्रैक्टिशनर से लिए गए परिभाषित क्रिटिकल इलनेस के ई-ऑपिनियन के लिए आपके द्वारा किए गए खर्चों का भुगतान करेंगे. हम समझते हैं कि डिजिटल राय ही हमारा भविष्य है, और हम आपके जीवन को आसान बनाने में विश्वास रखते हैं.

    अवॉर्ड और सम्मान

    BFSI लीडरशिप अवॉर्ड्स 2022 - प्रोडक्ट इनोवेटर ऑफ द ईयर (ऑप्टिमा सिक्योर)

    ETBFSI एक्सीलेंस अवॉर्ड्स 2021

    FICCI इंश्योरेंस इंडस्ट्री
    अवॉर्ड्स सितंबर 2021

    ICAI अवार्ड 2015-16

    SKOCH ऑर्डर-ऑफ-मेरिट

    बेस्ट कस्टमर एक्सपीरियंस
    अवॉर्ड ऑफ द इयर

    ICAI अवार्ड 2014-15

    CMS उत्कृष्ट संबद्ध विश्व-क्लास सेवा अवॉर्ड 2015

    iAAA रेटिंग

    ISO प्रमाणन

    बेस्ट इंश्योरेंस कंपनी इन प्राइवेट सेक्टर - जनरल 2014

    slider-right
    slider-left
    सभी अवॉर्ड देखें