आपने अपने घर या बिज़नेस प्रॉपर्टी को बनाने में बहुत पैसा खर्च किया हो सकता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वे चोरी और सेंधमारी से सुरक्षित है. आपके घर या कार्यस्थल पर चोरी या सेंधमारी की एक घटना भी आपको फाइनेंशियल रूप से प्रभावित कर सकती है, साथ ही इससे आपको असुरक्षित महसूस हो सकता है. चोरी और सेंधमारी अचानक होने वाली घटनाएं हैं, लेकिन अपनी प्रॉपर्टी की सुरक्षा सुनिश्चित करने में ही समझदारी है. एचडीएफसी एर्गो के थेफ्ट और बर्गलरी इंश्योरेंस के साथ, आप अपनी मूल्यवान संपत्ति को अप्रत्याशित घटनाओं से सुरक्षित कर सकते हैं. हमारा कॉम्प्रिहेंसिव कवरेज आपको होने वाले नुकसान से फाइनेंशियल सुरक्षा प्रदान करता है, ताकि आप बिना किसी चिंता के तुरंत उस नुकसान से उबर पाएं, फिर चाहे जैसी भी स्थिति हो.
चोरी का अर्थ होता है, किसी की प्रॉपर्टी ले लेना, लेकिन इसमें बल का इस्तेमाल शामिल नहीं है. ... बर्गलरी का अर्थ होता है, प्रॉपर्टी चोरी करने के लिए प्रॉपर्टी में अवैध रूप से प्रवेश करना.
बर्गलरी इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत क्लेम करने के लिए, आपको नीचे दिए गए चरणों का पालन करना होगा –
● जैसे ही चोरी या सेंधमारी होती है, तुरंत एचडीएफसी एर्गो को सूचित करें. घटना होने के 7 दिनों के भीतर नुकसान की सूचना दे दी जानी चाहिए. आप ईमेल या रजिस्टर्ड पोस्ट के माध्यम से सूचना दे सकते हैं.
● आप टोल-फ्री क्लेम हेल्पलाइन नंबर 1800 2666 400 पर भी कॉल कर सकते हैं
● क्लेम को विधिवत तरीके से प्रोसेस करने के लिए 15 दिनों के भीतर क्लेम संबंधी सभी डॉक्यूमेंट सबमिट करें
● नुकसान की मात्रा का आकलन करने के लिए कंपनी एक सर्वेयर को भेजेगी. सर्वेयर को संतोषजनक रूप से सर्वे पूरा करने में मदद करें
● चोरी या सेंधमारी जैसी कानूनी जटिलताओं के मामले में, पुलिस FIR फाइल करें और उसे एचडीएफसी एर्गो के पास सबमिट करें
● सर्वेयर नुकसान का आकलन करेगा, क्लेम रिपोर्ट तैयार करेगा और उसे इंश्योरर को सबमिट करेगा
● सर्वेयर की रिपोर्ट और क्लेम से संबंधित डॉक्यूमेंट के आधार पर, इंश्योरेंस कंपनी क्लेम सेटल करेगी