कॉल आइकॉन
सहायता चाहिए? हमारे एक्सपर्ट से 022-62426242 पर बात करें
होम / होम इंश्योरेंस / चोरी के लिए होम इंश्योरेंस

आपके घर के लिए थेफ्ट और बर्गलरी इंश्योरेंस कवरेज

आपने अपने घर या बिज़नेस प्रॉपर्टी को बनाने में बहुत पैसा खर्च किया हो सकता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वे चोरी और सेंधमारी से सुरक्षित है. आपके घर या कार्यस्थल पर चोरी या सेंधमारी की एक घटना भी आपको फाइनेंशियल रूप से प्रभावित कर सकती है, साथ ही इससे आपको असुरक्षित महसूस हो सकता है. चोरी और सेंधमारी अचानक होने वाली घटनाएं हैं, लेकिन अपनी प्रॉपर्टी की सुरक्षा सुनिश्चित करने में ही समझदारी है. एचडीएफसी एर्गो के थेफ्ट और बर्गलरी इंश्योरेंस के साथ, आप अपनी मूल्यवान संपत्ति को अप्रत्याशित घटनाओं से सुरक्षित कर सकते हैं. हमारा कॉम्प्रिहेंसिव कवरेज आपको होने वाले नुकसान से फाइनेंशियल सुरक्षा प्रदान करता है, ताकि आप बिना किसी चिंता के तुरंत उस नुकसान से उबर पाएं, फिर चाहे जैसी भी स्थिति हो.

चोरी से घर की सुरक्षा कैसे करें?

ताला लगा कर जाएं
भले ही यह कितना भी सामान्य सुझाव लगे, लेकिन सच तो यह है कि बहुत से लोग अपने घर को छोड़ने से पहले सभी दरवाजे और खिड़कियों को लॉक नहीं करते हैं. चाहे आप आस-पास ही क्यों न हों, तो भी अपने फ्रंट डोर को लॉक करना न भूलें. चोर आपके घर में चुपचाप घुस जाने और चीज़ों को उठा ले जाने के लिए जाने जाते हैं. इसके अलावा, यह हमेशा सच नहीं होता है कि चोर, चोरी की योजना तभी बनाते हैं, जब आप घर में नहीं हों, जब आप घर के अंदर भी होते हैं और आपका मेन डोर अच्छी तरह से लॉक नहीं होता है, तब भी चोर आपके घर के अंदर घुस सकते हैं और कुछ ही मिनटों के भीतर आपके सामान को ले जा सकते हैं.
होम अलार्म सिस्टम्स
जब भी आप अपने घर से बाहर निकलते हैं, तो अगर आपके पास कोई अलार्म है तो इसे सेट कर लें. अगर आपके पास अलार्म नहीं है, तो इसे लेना निश्चित रूप से फायदेमंद होगा. होम अलार्म सिस्टम आपके घर की सुरक्षा के लिए डिज़ाइन किए गए हैं और अगर कोई आपके घर में घुसने की कोशिश करता है तो ये आपको अलर्ट करते हैं. इससे आपको होम इंश्योरेंस प्रीमियम पर थोड़ी बचत करने में भी मदद मिलती है.
अपनी सिक्योरिटी अपग्रेड करें
CCTV सेट-अप लेना एक अच्छा विचार है लेकिन इस पर रेगुलर निगरानी भी जरूरी है. आपको टाइमली बेसिस पर अपने सिक्योरिटी डिवाइस को अपग्रेड और मेंटेन करते रहना होगा. इसके अलावा, केवल चोरी की घटना की जानकारी मिलने पर ही कैमरे की जांच नहीं करनी चाहिए,परिसर के भीतर किसी भी अजनबी की संदिग्ध विजिट पर नजर रखने के लिए रेगुलर जांच करना आवश्यक है.
अगर आप घर पर नहीं हैं, तो इसके बारे में सबको न बताएं
अगर आप भविष्य में कहीं घूमने जाने वाले हैं, तो इसके बारे में सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म पर न बताएं. चोरों के बारे में यह प्रसिद्ध है कि वे यह तय करने के लिए ऑनलाइन पोस्ट देखते हैं कि घर के मालिक कब घर से बाहर होंगे, खास तौर पर पब्लिक हॉलिडे, गर्मी की छुट्टियों और सर्दियों के महीनों में, जब लोगों के छुट्टियों पर जाने की संभावना अधिक होती है. अगर चोरों को पता चल जाए कि आप घर पर नहीं हैं, तो घर के अंदर घुसना और चीज़ें चोरी करना उनके लिए एक आसान सा काम बन जाता है. अगर आपके घर पर कोई नहीं है, तो अपने विश्वस्त पड़ोसियों को इसकी जानकारी दें और उन्हें अपने घर पर नज़र रखने के लिए कहें.

होम इंश्योरेंस के तहत चोरी के लिए कवरेज

घर के स्ट्रक्चर का नुकसान
सारे चोर या बर्गलर घर के अंदर चुपचाप नहीं घुसते और न ही केवल चीजें ही चुराते हैं, उनमें से बहुत से आपके घर के दरवाजों या स्ट्रक्चर को जैसे कि आपके घर की किसी खास दीवार को नुकसान पहुंचा देते हैं. चोरी के समय होने वाले इस प्रकार के डैमेज को आसानी से कवर किया जाता है. अगर चोर आपके घर के अंदर जाने के लिए बलपूर्वक इसके दरवाजे को तोड़ते हुए इसके स्ट्रक्चर को नुकसान पहुंचा देता है, तो रिपेयर का खर्च इंश्योरेंस पॉलिसी द्वारा दिया जाता है. क्योंकि, चोरी की घटनाएं आपके घर के स्ट्रक्चर को नुकसान पहुंचाती हैं और इन्हें कवर करने की जरूरत है.
घर के सामानों का नुकसान
U से यूनानी. ग्यारहवीं शताब्दी के आसपास अरब और फारसियों द्वारा शुरू किए गया, यूनानी भारत के सबसे महत्वपूर्ण वैकल्पिक उपचार प्रणालियों में से एक है. यूनानी चिकित्सा का मुख्य विचार यह है कि हवा, पृथ्वी, जल और आग में असंतुलन होने के कारण बीमारी पैदा होती है, ये चारों तत्व मानव शरीर के साथ-साथ प्रकृति में मौजूद सभी चीजों में होते हैं. यूनानी चिकित्सा में, लक्षणों का इलाज अक्सर हर्बल फॉर्मूले से किया जाता है, जिसमें खमीरा अबरेशम हकीम अरशद वाला जैसे विभिन्न नेचुरल पदार्थों का उपयोग किया जाता है, जिनमें केसर, इलायची, इंडियन बे लीफ और सिट्रोन जैसी वनस्पति होती हैं. यूनानी के महत्त्व को समझते हुए, हम यूनानी के तहत हॉस्पिटलाइज़ेशन के खर्च को कवर करते हैं.
चोरी और बर्गलरी दोनों को कवर करता है
कुछ होम इंश्योरेंस पॉलिसी चोरी या बर्गलरी में से किसी एक को कवर करती हैं. लेकिन, एचडीएफसी एर्गो होम शील्ड इंश्योरेंस में हम एक ही पॉलिसी में चोरी और बर्गलरी दोनों को कवर करते हैं. चोरी की घटना में चोर आपके घर में बलपूर्वक नहीं घुसता है. अधिकांश लोगों के लिए चोरी और बर्गलरी में कोई अंतर नहीं होता, लेकिन इंश्योरेंस की दुनिया इन्हें अलग-अलग प्रकार के अपराध मानती है और सभी पॉलिसी दोनों को कवर नहीं करती हैं.

चोरी के इंश्योरेंस के लिए एचडीएफसी एर्गो को क्यों चुनें?

विश्वसनीय ब्रांड
जब आपके घर के सामान और स्ट्रक्चर को चोरी से सुरक्षित करने की बात आती है, तो एक ऐसा ब्रांड चुनना चाहिए जिसमें क्लेम भुगतान करने की क्षमता हो और जो जरूरत पड़ने पर आपके साथ हो. एचडीएफसी एर्गो ने सही इंश्योरेंस प्लान देकर #1.3 करोड़, खुशहाल कस्टमर्स को सुरक्षित किया है और क्लेम बहुत ही आसानी और पारदर्शिता के साथ सेटल किए हैं. 24x7 कस्टमर सपोर्ट और इन-हाउस क्लेम सेटलमेंट टीम के साथ, जब आपके प्रश्नों का समाधान करने की बात आती है तो आपकी बात सुनने के लिए हम सभी तैयार होते हैं.
ऑल इन 1 कवर ऑफर करता है
एचडीएफसी एर्गो में आप एक इंश्योरेंस प्लान के तहत स्ट्रक्चर और सामान दोनों को कवर करते हैं, इसलिए आपको घर के स्ट्रक्चर और सामानों को अलग से कवर नहीं करना होगा. एचडीएफसी एर्गो का होम शील्ड इंश्योरेंस एक कॉम्प्रिहेंसिव कवर है और आपके घर को पूरी तरह से सुरक्षित करता है. हमारे साथ एक ही छत के नीचे हर तरह की शॉपिंग का आनंद लें. हम एक ही प्लान में चोरी और बर्गलरी दोनों को ही कवर करते हैं.
प्रीमियम पर 45% तक का डिस्काउंट
आप तुरंत ऑनलाइन हेल्थ इंश्योरेंस प्लान खरीदने के लिए, अपनी उंगलियों पर प्रीमियम की गणना कर सकते हैं, सदस्यों को जोड़ या हटा सकते हैं, प्लान कस्टमाइज़ कर सकते हैं और कवरेज चेक कर सकते हैं.
₹25 लाख तक का सामान कवर किया जाता है
आप एचडीएफसी एर्गो के होम शील्ड इंश्योरेंस प्लान के तहत अपने ₹25 लाख तक के सामानों को आसानी से सुरक्षित कर सकते हैं. आपके सामान की कुल वैल्यू ₹25 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए.
आकर्षक वैकल्पिक कवर
आपके घर के लिए कवरेज के दायरे को बढ़ाने के लिए, हम वैकल्पिक कवर प्रदान करते हैं ताकि आपके प्यारे से घर में कुछ भी अनकवर न रह जाए. होम शील्ड इंश्योरेंस के साथ, आप अतिरिक्त प्रीमियम पर पोर्टेबल इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, ज्वेलरी और साइकल को कवर करने का भी विकल्प चुन सकते हैं. अगर आतंकवादी या सरकार की डिफेंस सर्विसेज़ के प्रोटेक्शन स्क्वाड आपके घर को नुकसान पहुंचाते हैं, तो हम इसके लिए टेररिज्म कवर भी प्रदान करते हैं.

चोरी और बर्गलरी के कवर के लिए होम इंश्योरेंस किसे खरीदना चाहिए?

घरों के मालिक
घर के मालिकों के लिए किसी भी प्रकार की चोरी दुखी करने वाली हो सकती है. आपके घर में न केवल अधिक कीमत वाली वस्तुएं होती हैं बल्कि ऐसी चीजें भी होती हैं जिनके साथ आपके और आपके परिवार के भावनात्मक मूल्य जुड़े होते हैं. इसलिए ब्रेक-इन की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में घर के मालिकों के पास थेफ्ट कवर के साथ सही इंश्योरेंस पॉलिसी होना आवश्यक है. अगर आपके पास एक घर है और इसमें इलेक्ट्रॉनिक्स, ज्वेलरी, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और अन्य मूल्यवान वस्तुएं हैं, तो आपको थेफ्ट कवर होम इंश्योरेंस लेना चाहिए. इसलिए, अगर चोरी की घटना में आपके इंश्योर्ड आइटम में से कुछ खो जाता है, तो आपको फाइनेंशियल नुकसान के लिए कवर किया जाता है. आपके घर को होम इंश्योरेंस पॉलिसी से सुरक्षित किए जाने की जरूरत है. अगर आपके पास पहले से ही होम इंश्योरेंस है, तो चेक करें कि क्या यह चोरी या बर्गलरी के कारण होने वाले नुकसान को कवर करता है. थेफ्ट कवर के साथ होम इंश्योरेंस खरीदने से निश्चित रूप से मन की शांति मिलेगी.
घर के किराएदार
आप एक किराएदार हैं जो अस्थायी आधार पर अपार्टमेंट में रहते हैं और प्रॉपर्टी के मालिक नहीं है. लेकिन, क्या आपके घर के अंदर मौजूद सामान आपका नहीं है? भले ही आप घर के मालिक न हों, लेकिन सामान के मालिक आप हैं. चोरी की घटना में, अगर आपके इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, कीमती सामान, कपड़े और घरेलू उपकरण चोरी हो जाते हैं, तो इन आवश्यक वस्तुओं को दोबारा खरीदने में फाइनेंशियल नुकसान हो सकता है. इसलिए, होम इंश्योरेंस कवर से हमेशा अपने घरेलू सामानों को सुरक्षित करें. आपके घर का मालिक केवल उस सामान को सुरक्षित कर सकता है जिसका कि वह मालिक है, न कि उस सामान को जो आप घर के अंदर लेकर आए हैं. अपने मूल्यवान सामान को सुरक्षित करना और मन की पूरी शांति प्राप्त करना आवश्यक है.

चोरी को कवर करने वाले होम इंश्योरेंस के लिए प्रीमियम की गणना कैसे की जाती है ?

कवरेज की राशि
होम इंश्योरेंस प्रीमियम की गणना प्रॉपर्टी के वर्तमान मूल्य के आधार पर की जाती है. कवरेज या सम इंश्योर्ड जितना अधिक होगा, प्रीमियम भी उतना ही अधिक होगा और इसके विपरीत सम इंश्योर्ड के कम होने पर प्रीमियम भी कम होगा. पांच करोड़ की कीमत वाले फ्लैट के लिए होम इंश्योरेंस प्रीमियम निश्चित रूप से 1 करोड़ की कीमत के फ्लैट की तुलना में अधिक होगा. आपकी सम इंश्योर्ड वैल्यू आपके घर की प्रचलित प्रॉपर्टी दर पर निर्भर करती है. सामान का सम इंश्योर्ड उनकी रिप्लेसमेंट वैल्यू के आधार पर होना चाहिए.
लोकेशन
आपके होम इंश्योरेंस के लिए प्रीमियम निकालते समय उस लोकेशन का भी महत्व होता होता है, जहां आप रहते हैं. अगर आपके आवास के लिए चोरी के बहुत सारे मामले रजिस्टर्ड हैं, तो आपका प्रीमियम थोड़ा अधिक हो सकता है. प्रीमियम को निर्धारित करने में आपके आवास की लोकेशन महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है.
डिडक्टिबल, यदि कोई हों
डिडक्टिबल वह अनिवार्य राशि है जिसका भुगतान आप कोई क्लेम होने पर करते हैं. अगर आपके होम इंश्योरेंस प्लान में डिडक्टिबल शामिल है, तो आपकी प्रीमियम राशि डिडक्टिबल प्रतिशत पर निर्भर करती है. डिडक्टिबल जितना अधिक होगा प्रीमियम उतना ही कम होगा और इसके विपरीत डिडक्टिबल जितना कम होगा प्रीमियम उतना ही अधिक होगा.
सामान की वैल्यू
अगर आपके घर में महंगे फर्नीचर और इलेक्ट्रॉनिक्स की विस्तृत रेंज है, तो हो सकता है कि आपका प्रीमियम थोड़ा अधिक हो. इसके अलावा, अगर आप ज्वेलरी और कीमती सामान को कवर करना चाहते हैं, तो आप अतिरिक्त प्रीमियम देकर इसे भी कवर कर सकते हैं.
सुरक्षा उपाय
आपके घर के लिए कवरेज के दायरे को बढ़ाने के लिए, हम वैकल्पिक कवर प्रदान करते हैं ताकि आपके प्यारे से घर में कुछ भी अनकवर न रह जाए. होम शील्ड इंश्योरेंस के साथ, आप अतिरिक्त प्रीमियम पर पोर्टेबल इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, ज्वेलरी और साइकल को कवर करने का भी विकल्प चुन सकते हैं. अगर आतंकवादी या सरकार की डिफेंस सर्विसेज़ के प्रोटेक्शन स्क्वाड आपके घर को नुकसान पहुंचाते हैं, तो हम इसके लिए टेररिज्म कवर भी प्रदान करते हैं.
खरीदने का तरीका और आपका व्यवसाय
एचडीएफसी एर्गो में, अगर आप सेलरीड पर्सन हैं, तो आपको प्रीमियम डिस्काउंट भी मिलते हैं, इसके साथ ही अगर आप पॉलिसी ऑनलाइन खरीदते हैं, तो भी हम आपको डिस्काउंट देते हैं, इसलिए अपने घर को नुकसान पहुंचाने वाली अनापेक्षित बातों के खिलाफ पूरी कवरेज के लिए एचडीएफसी एर्गो के होम शील्ड कवर को चुनें.
अतिरिक्त या वैकल्पिक कवर
अगर आपके पास महंगी ज्वेलरी या पेडल साइकिल है, तो आपको घर के सामानों के इंश्योरेंस के लिए थोड़े कम प्रीमियम का भुगतान करने के लिए ऑप्शनल कवर लेने होंगे. ज्वेलरी, कीमती और पोर्टेबल इलेक्ट्रॉनिक्स जैसी सामग्री के लिए वैकल्पिक कवर के साथ आपका प्रीमियम थोड़ा अधिक हो सकता है, लेकिन आपको कवर का विस्तृत स्कोप भी मिलता है.

थेफ्ट और बर्गलरी इंश्योरेंस के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

अवॉर्ड और सम्मान
x