यह मनमोहक इंडोनेशियाई द्वीप, बाली अपने शानदार प्राकृतिक दृश्यों, रंग-बिरंगी संस्कृति और आध्यात्मिक आकर्षणों से पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देता है. वैसे बाली खुद एक देश तो नहीं है, इसके बावजूद यह इंडोनेशिया में एक प्रमुख पर्यटक स्थल है , जो मंत्रमुग्ध कर देने वाले समुद्र तट, लहराते सीढ़ीदार चावल के खेत और परंपराओं का एक समृद्ध चित्रपट प्रस्तुत करता है. इस द्वीप का आकर्षण उन भारतीय पर्यटकों को अपनी ओर खींचता है, जो प्राकृतिक वातावरण में राहत की सांस लेना चाहते हैं.
भारत से बाली की यात्रा पर जाने का विचार करते समय कॉम्प्रिहेंसिव ट्रैवल इंश्योरेंस लेना समझदारी है. भारत से बाली के लिए सर्वश्रेष्ठ ट्रैवल इंश्योरेंस मेडिकल एमरजेंसी, ट्रिप कैंसलेशन और चोरी की घटनाओं के लिए कवरेज प्रदान करता है, जिससे आप इस स्वर्ग जैसी जगह की यात्रा कर सकते हैं, वह भी बिना किसी चिंता के. बाली के लिए ऐसा किफायती ट्रैवल इंश्योरेंस का विकल्प चुनना आवश्यक है, जो व्यापक सुरक्षा तो देता ही हो साथ ही इसकी लागत भी कम हो.
बाली के प्राकृतिक सौंदर्य और सांस्कृतिक गहनता को देखना मनमोहक है, लेकिन अप्रत्याशित परिस्थितियों के कारण आपकी प्लानिंग में रुकावट आ सकती है. भारत से बाली के लिए विश्वसनीय और किफायती इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस लेने से, आपको एक सुरक्षा जाल प्राप्त होता है, जिसके कारण पर्यटक बाली के आश्चर्यों को देखने के आनंद में डूब सकते हैं और इसके बावजूद इंडोनेशिया के इस प्रमुख पर्यटक स्थल में अप्रत्याशित परिस्थियों से खुद को सुरक्षित भी रख पाते हैं.
बाली ट्रैवल इंश्योरेंस की कुछ महत्वपूर्ण विशेषताएं ;
प्रमुख विशेषताएं | विवरण |
व्यापक कवरेज | मेडिकल, यात्रा और सामान से संबंधित समस्याओं को कवर करता है. |
कैशलेस लाभ | विस्तृत नेटवर्क हॉस्पिटल्स के ज़रिए कैशलेस लाभ प्रदान करता है. |
कोविड-19 कवरेज | कोविड-19-संबंधित हॉस्पिटलाइज़ेशन को कवर करता है. |
24x7 कस्टमर सपोर्ट | चौबीसों घंटे और तुरंत कस्टमर सहायता केंद्र की सेवाएं मिलती हैं. |
क्विक क्लेम सेटलमेंट | तेज़ क्लेम सेटलमेंट के लिए समर्पित क्लेम अप्रूवल टीम. |
व्यापक कवरेज राशि | $40K से $1000K तक की कुल कवरेज राशि. |
आप अपनी यात्रा की आवश्यकताओं के अनुसार बाली के लिए विभिन्न प्रकार के ट्रैवल इंश्योरेंस में से चुन सकते हैं. मुख्य विकल्प हैं ;
यात्रा के लिए बाली ट्रैवल इंश्योरेंस होने के कुछ आवश्यक लाभ हैं ;
विदेश में यात्रा के दौरान आकस्मिक परिस्थितियों का सामना करने की संभावना हमेशा बनी रहती है. बाली के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस में निवेश करके, आप उन कठिन स्थितियों से आसानी से निपट सकते हैं. एचडीएफसी एर्गो, चौबीसों घंटे कस्टमर केयर सपोर्ट और संकट के समय आपकी सहायता के लिए एक समर्पित क्लेम अप्रूवल टीम के साथ बाली ट्रैवल इंश्योरेंस प्रदान करता है.
अंतर्राष्ट्रीय यात्रा के दौरान मेडिकल और डेंटल एमरजेंसी जैसी घटनाओं से हम अनजान नहीं हैं. इसलिए, बाली में छुट्टियां बिताने के दौरान ऐसी अप्रत्याशित घटनाओं से खुद को फाइनेंशियल रूप से सुरक्षित रखने के लिए बाली के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस प्राप्त करने पर विचार करें. इस पॉलिसी के तहत मेडिकल कवरेज में एमरजेंसी मेडिकल और डेंटल खर्च, मेडिकल और बॉडी रिपेट्रिएशन, एक्सीडेंटल डेथ इत्यादि शामिल हैं.
अप्रत्याशित चिकित्सा समस्याओं के अलावा, ट्रैवल इंश्योरेंस बाली प्लान यात्रा के दौरान होने वाली कई गैर-चिकित्सा आकस्मिकताओं के लिए फाइनेंशियल कवरेज प्रदान करता है. इसमें यात्रा संबंधी सामान्य समस्याओं के साथ-साथ सामान संबंधी कई समस्याएं, जैसे पर्सनल लायबिलिटी, हाइजैक डिस्ट्रेस अलाउंस, फाइनेंशियल एमरजेंसी में सहायता, सामान व पर्सनल डॉक्यूमेंट का गुम होना शामिल है.
अंतर्राष्ट्रीय यात्रा के दौरान दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं का सामना करना आर्थिक और मानसिक, दोनों तरह से चुनौतीपूर्ण होता है. इस तरह की समस्याएं आपको बहुत तनाव दे सकती हैं, विशेष रूप से उस समय, जब आप उनसे निपटने के लिए तैयार न हों. बाली के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस एक फाइनेंशियल सुरक्षा के रूप में काम करता है, जिसके कारण आप अपनी छुट्टी मजा ले पाते हैं. पॉलिसी तुरंत और व्यापक कवरेज प्रदान करती है, जिससे कि आप सारी चिंताओं से दूर रहेंगे.
आप भारत से बाली के लिए किफायती ट्रैवल इंश्योरेंस ले सकते हैं, जो कुछ परिस्थितियों में आपको फाइनेंशियल सहायता प्रदान करेगा. इस तरह से, किसी अप्रत्याशित घटना के दौरान आपको अपनी जेब से अतिरिक्त कैश खर्च नहीं करना होगा, जिससे कि आप निश्चित बजट के भीतर यात्रा कर सकते हैं. ट्रैवल इंश्योरेंस से मिलने वाले लाभ इसकी कीमत के मुकाबले कहीं अधिक होते हैं.
बाली ट्रैवल इंश्योरेंस का मुख्य लाभ यह है कि ये कैशलेस क्लेम की सुविधा प्रदान करता है. इसका अर्थ यह है कि रीइम्बर्समेंट के साथ-साथ, व्यक्ति जब विदेश में आपातकालीन मेडिकल स्थिति का सामना करते हैं, तब वे कैशलेस ट्रीटमेंट का चयन कर सकते हैं. एचडीएफसी एर्गो ट्रैवल इंश्योरेंस ने दुनियाभर में स्थित अपने नेटवर्क के ज़रिए 1 लाख से अधिक हॉस्पिटल के साथ पार्टनरशिप की है, जो व्यक्तियों को आपात स्थिति में तुरंत मेडिकल सेवाएं मुहैय्या करवाते हैं.
भारत से बाली के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस के तहत आमतौर पर कवर की जाने वाली कुछ चीजें ;
यह लाभ हॉस्पिटलाइज़ेशन, रूम रेंट, OPD उपचार और रोड एम्बुलेंस की लागतें कवर करता है. यह एमरजेंसी मेडिकल निकासी, मेडिकल स्वदेश-वापसी और शव स्वदेश-वापसी के खर्चे भी रीइम्बर्स करता है.
हम डेंटल हेल्थकेयर को भी शारीरिक बीमारी या चोट के कारण हॉस्पिटलाइज़ेशन जितना ही महत्वपूर्ण मानते हैं; इसलिए, हम आपकी यात्रा के दौरान होने वाले डेंटल खर्चों को कवर करते हैं. पॉलिसी के नियम व शर्तों के अधीन.
हम आपके हर अच्छे बुरे वक्त में आपका साथ देने में विश्वास रखते हैं. विदेश यात्रा के दौरान कोई दुर्घटना होने पर हमारा इंश्योरेंस प्लान दुर्घटना से हुई स्थायी अशक्तता या मृत्यु से उत्पन्न किसी भी फाइनेंशियल बोझ में सहायता के लिए आपके परिवार को एकमुश्त भुगतान देता है.
हम हर उतार-चढ़ाव में आपका साथ देने में विश्वास करते हैं. इसलिए, किसी सार्वजनिक परिवहन के साधन पर होने के दौरान दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थितियों में दुर्घटना से हुई मृत्यु या स्थायी अशक्तता के मामले में एकमुश्त भुगतान दिया जाएगा.
अगर किसी व्यक्ति को चोट या बीमारी के कारण हॉस्पिटल में भर्ती किया जाता है, तो हम पॉलिसी शिड्यूल के अनुसार अधिकतम दिनों तक, हॉस्पिटल में भर्ती हुए हर पूरे दिन के लिए दैनिक सम इंश्योर्ड का भुगतान करेंगे.
फ्लाइट में देरी या कैंसलेशन हमारे नियंत्रण से बाहर हो सकते हैं, लेकिन चिंता न करें, हमारी रीइम्बर्समेंट सुविधा से आप इन समस्याओं से होने वाले किसी भी आवश्यक खर्च को पूरा कर सकते हैं.
यात्रा में देरी या कैंसलेशन के मामले में, हम आपकी पहले से बुक ठहराव-व्यवस्था और गतिविधियों के नॉन-रिफंडेबल हिस्से का रिफंड देंगे. पॉलिसी की शर्तों और वर्णन के अधीन.
विदेश में ज़रूरी कागज़ खोने से आप फंस सकते हैं. ऐसे में हम नया या डुप्लीकेट पासपोर्ट और/या इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने से संबंधित खर्चों को रीइम्बर्स करेंगे.
अगर आपको अनदेखी अनचाही परिस्थितियों के कारण अपनी ट्रिप को जल्दी समाप्त करना पड़े, तो चिंता न करें. पॉलिसी शिड्यूल के अनुसार हम आपको आपकी नॉन-रिफंडेबल ठहराव-व्यवस्था और पहले से बुक गतिविधियों का रीइम्बर्समेंट देंगे.
अगर आपको कभी किसी विदेशी भूमि पर थर्ड पार्टी के नुकसान के लिए देयता का सामना करना पड़ता है, तो हमारा ट्रैवल इंश्योरेंस आपको उस नुकसान की क्षतिपूर्ति करने में मदद करता है. पॉलिसी के नियम व शर्तों के अधीन.
मेडिकल एमरजेंसी का मतलब है कि आपको कुछ दिनों के लिए अपनी होटल बुकिंग बढ़ानी पड़ सकती है. इस अतिरिक्त खर्च को लेकर चिंतित हैं? आप ठीक होने पर ध्यान दें, और बाकी सब हम देख लेंगे. शर्तें लागू
कनेक्टिंग फ्लाइट मिस होने के कारण अनापेक्षित खर्चों के बारे में चिंता न करें; हम आपके गंतव्य तक पहुंचने के लिए ठहराव-व्यवस्था और वैकल्पिक उड़ान की बुकिंग पर हुए खर्चों के लिए आपको रीइम्बर्समेंट देंगे.
फ्लाइट का हाइजैक होना एक बहुत तनावपूर्ण अनुभव हो सकता है. और जहां एक ओर अधिकारी इस समस्या को हल करने में मदद करेंगे, वहीं दूसरी ओर हम अपने हिस्से की मदद करेंगे और इस समस्या से पैदा हुए संकट के लिए आपको भरपाई देंगे.
यात्रा के दौरान चोरी या लूटपाट के कारण कैश की तंगी हो सकती है. लेकिन चिंता न करें ; एचडीएफसी एर्गो भारत में इंश्योर्ड के परिवार से फंड ट्रांसफर की सुविधा प्रदान कर सकता है. पॉलिसी के नियम व शर्तें लागू.
आपका चेक-इन बैगेज खो गया है?? चिंता न करें ; हम आपको नुकसान की भरपाई देंगे, ताकि आपको अपनी ज़रूरी चीज़ों और छुट्टियों की बुनियादी चीज़ों के बिना न जाना पड़े. पॉलिसी के नियम व शर्तें लागू.
इंतजार करना किसी को पसंद नहीं है. अगर आपका सामान मिलने में देरी हो जाती है, तो हम आपके कपड़ों, पर्सनल केयर और दवाओं जैसे आवश्यक सामान के लिए प्रतिपूर्ति करेंगे, ताकि आप चिंतामुक्त होकर अपनी छुट्टी शुरू कर सकें.
सामान चोरी होना आपकी ट्रिप का मज़ा किरकिरा कर सकती है. इसलिए, सामान चोरी के मामले में हम आपको रीइम्बर्समेंट देंगे ताकि आपकी यात्रा पटरी से उतरने न पाए. पॉलिसी के नियम व शर्तें लागू.
हो सकता है कि ऊपर दी गई कवरेज हमारे कुछ ट्रैवल प्लान्स में उपलब्ध न हो. कृपया हमारे ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान के बारे में अधिक जानकारी के लिए पॉलिसी की शब्दावली, ब्रोशर और प्रॉस्पेक्टस देखें.
युद्ध या कानून के उल्लंघन के कारण होने वाली बीमारी या स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को प्लान द्वारा कवर नहीं किया जाता है.
अगर आप किसी नशीले या प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन करते हैं, तो पॉलिसी किसी भी क्लेम को स्वीकार नहीं करेगी.
अगर आप इंश्योर्ड की गई यात्रा से पहले किसी भी बीमारी से पीड़ित हैं और अगर आप पहले से मौजूद बीमारी के लिए कोई इलाज करवा कर रहे हैं, तो पॉलिसी इन घटनाओं से संबंधित खर्चों को कवर नहीं करती है.
यदि आप या आपके परिवार का कोई भी सदस्य आपके द्वारा इंश्योर्ड की गई यात्रा के दौरान किसी भी कॉस्मेटिक या मोटापे के उपचार का विकल्प चुनता है, तो ऐसे खर्चों को कवर नहीं किया जाता है.
हमारे किसी भी इंश्योरेंस प्लान में खुद के द्वारा लगाई गई चोटों के कारण होने वाले हॉस्पिटलाइज़ेशन या मेडिकल खर्च को कवर नहीं किया जाता है.
• हमारी पॉलिसी खरीदने के लिए यहां क्लिक करें लिंक, या एचडीएफसी एर्गो ट्रैवल इंश्योरेंस वेबपेज पर जाएं.
• यात्री का विवरण, लोकेशन की जानकारी और यात्रा शुरू होने और समाप्त होने की तिथि दर्ज करें.
• हमारे तीन विशेष विकल्पों में से अपना पसंदीदा प्लान चुनें.
• अपने पर्सनल विवरण प्रदान करें.
• यात्रियों के बारे में अतिरिक्त विवरण भरें और ऑनलाइन भुगतान विधियों का उपयोग करके भुगतान करें.
• आखिरी काम है- अपनी पॉलिसी तुरंत डाउनलोड करें!
आप जिस देश में घूमने जा रहे हैं उसके बारे में जानकारी प्राप्त करना हमेशा अच्छा होता है, और इससे आप अपने लोकप्रिय पर्यटन स्थलों और परिवेश का पूरी तरह से मजा ले पाते हैं.
उनमें से कुछ हैं:
केटेगरी | विशिष्टता |
मंदिर | यहां 20,000 से अधिक मंदिर मौजूद हैं, जिनमें प्रतिष्ठित तनाह लोत और बेसाकिह सहित बाली का सबसे भव्य और पवित्र मंदिर शामिल है. |
क्विज़ीन | नासी गोरेंग और बाबी गुलिंग जैसी स्वाद से भरपूर व्यंजनों के साथ यहां की पाकशैली बेहद स्वादिष्ट है,जिसमें इसके मसालों और प्रतिष्ठा का मिश्रण प्रदर्शित होता है. |
संस्कृति | अपनी विशिष्ट हिंदू संस्कृति और अनुष्ठानों के लिए जाना जाता है, जिसमें गलुंगन और नायपी जैसे जिंदादिल त्यौहार शामिल है, "डे ऑफ साइलेंस". |
त्यौहार | "डे ऑफ साइलेंस" (Nyepi) मनाता है जहां पूरा द्वीप आत्म-मूल्यांकन करने और मौन रहने के लिए एक पूरी तरह से ठप पड़ जाता है. |
पारंपरिक नृत्य | बरोंग, लेगोंग और केचक जैसे विभिन्न पारंपरिक नृत्य शामिल हैं, जो बाली की पौराणिक कथाओं और कहानियों को प्रदर्शित करते हैं. |
उबुद | उबुद बाली का कलात्मक हृदय है, जिसे इसकी ऑर्ट गैलरी, सांस्कृतिक परफॉर्मेंस और पवित्र मंकी फारेस्ट के लिए जाना जाता है. |
सर्फिंग | वैश्विक स्तर पर सर्फिंग के शौकीनों को अपनी विश्व स्तरीय तरंगों के साथ आकर्षित करता है, खासतौर पर उलुवातु, कैंगगु और पदांग पदंग जैसे पर्यटन स्थलों में. |
बाली की वास्तुकला | बारीकी से डिजाइन किए गए मंदिरों, शाही पैलेस और पारंपरिक परिसरों के साथ विशिष्ट वास्तुकला का प्रदर्शन करता है. |
कला और शिल्प | अपनी बाटिक टेक्सटाइल, लकड़ी की नक्काशी और बाली के पारंपरिक और जटिल डांस फॉर्म के लिए प्रसिद्ध है. |
प्राकृतिक भूभाग | तेगल्लालंग के अद्भुत राइस टेरेस और मनमोहक ज्वालामुखी भूभाग है, खासतौर पर सनराइज ट्रेक के लिए बंटूर पर्वत उल्लेखनीय है. |
बाली घूमने के लिए जाते समय आपको बाली टूरिस्ट वीज़ा की आवश्यकता होगी, इसे प्राप्त करने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट:
• अगर अल्पवयस्क हैं या एकल यात्रा कर रहे हैं तो नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) ले लें.
• मान्य पासपोर्ट सुनिश्चित करें, जिसकी वैधता यात्रा की तिथि से कम से कम छह महीने आगे की हो.
• बाली में फ्लाइट टिकट बुकिंग और आवास के प्रमाण की प्रतियां साथ में रखें.
• वीज़ा फॉर्म की दो कॉपी और दो पासपोर्ट साइज़ फोटो (35X44 mm, मैट फिनिश, व्हाइट बैकग्राउंड)तैयार करें.
• विस्तृत टूर प्लान या यात्रा कार्यक्रम प्रदान करें.
• पिछले छह महीनों के बैंक स्टेटमेंट और पिछले तीन वर्षों के टैक्स डॉक्यूमेंट प्रस्तुत करें.
• सेवानिवृत्त व्यक्ति, पेंशन ऑर्डर ले जाएं.
• इसके अलावा, नौकरीपेशा एप्लीकेंट फॉर्म 16 जोड़ें.
• रोजगार प्राप्त व्यक्ति, पिछले तीन महीनों की सैलरी स्लिप साथ ले जाएं.
बाली घूमने का सबसे अच्छा समय मौसम की प्राथमिकताओं और गतिविधियों पर निर्भर करता है. बाली में दो अलग-अलग मौसम होते हैं: शुष्क मौसम (अप्रैल से सितंबर तक) और गीला मौसम (अक्तूबर से मार्च तक). सर्फिंग, डाइविंग जैसी आउटडोर गतिविधियों या बाली के प्राकृतिक सौंदर्य को निहारने में दिलचस्पी रखने वाले, रोमांच के शौकीनों के लिए शुष्क मौसम अनुकूल समय है. कम आर्द्रता और न्यूनतम वर्षा के साथ, यह समय बाहर घूमने के लिए मौसम की सर्वश्रेष्ठ स्थिति प्रदान करता है, जिससे यह पर्यटकों के लिए प्रमुख समय है.
हालांकि, अगर आप भीड़-भाड़ से बचना चाहते हैं, तो अप्रैल, मई, जून या सितंबर जैसे शोल्डर सीज़न के महीनों में आने पर विचार करें. इन महीनों के दौरान, आप अभी भी सूखे मौसम का आनंद तो ले ही सकते हैं, और भीड़-भाड़ भी कम होगी, जिससे आपका अनुभव आरामदायक और बजट-फ्रेंडली हो सकता है.
भले ही आप किसी भी समय घूमने क्यों न जा रहे हों, भारत से बाली के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस लेना महत्वपूर्ण है, ताकि इस आकर्षक इंडोनेशियन द्वीप पर अपनी यात्रा के दौरान अप्रत्याशित दुर्घटनाओं के विरुद्ध आपको मानसिक शांति मिल सके.
बाली जाने से पहले सर्वोत्तम समय, जलवायु, तापमान और अन्य बातों के बारे में अधिक जानकारी के लिए. बाली घूमने के लिए सबसे अच्छा समय पर हमारा ब्लॉग पढ़ें.
बाली में घूमने के दौरान आपको कुछ सुरक्षा और सावधानीपूर्वक उपायों को ध्यान में रखना चाहिए, बाली इंडोनेशिया के लिए अपना ट्रैवल इंश्योरेंस लेना न भूलें ताकि यात्रा के दौरान आप मानसिक रूप से शांत रह सकें:
• तीव्र उष्णकटिबंधीय सूर्य की धूप से सुरक्षित रहने के लिए सनस्क्रीन, हैट और सनग्लास का उपयोग करें. सनबर्न या गर्मी से संबंधित समस्याओं की रोकथाम के लिए कड़ी धूप वाले घंटों के दौरान छाया में रहें.
• खाद्य जनित बीमारियों से बचने के लिए बोतल का पानी या उबला हुआ पानी पिएं और प्रतिष्ठित भोजनालयों में ही खाएं. सुनिश्चित करें कि फल और सब्जियां अच्छी तरह से धुले हुए हों.
• उबुद में पवित्र मंकी फॉरेस्ट घूमते समय. बंदरों की आंखों में सीधे न देखें, क्योंकि वे इसे खतरे के तौर पर ले सकते हैं. उन्हें खाना देने से या खुली चीजें ले जाने से बचें.
• सड़कों पर या फुटपाथ पर रखे गए "चढ़ावे" का सम्मान करें, जिसे "कैनांग साड़ी" के नाम से जाना जाता है. इन पर पैर रखने से बचें क्योंकि स्थानीय लोगों के लिए इनका धार्मिक महत्व है.
• कुटा और सेमिनायक जैसे बाली के कुछ समुद्री तटों पर समुद्र की ओर तेजी से बहने वाली धाराएं (रिप करंट) पाई जाती हैं. स्विमिंग के दौरान सावधानी बरतें और लाइफगार्ड के निर्देशों पर ध्यान दें.
• अगुंग पर्वत की ज्वालामुखी गतिविधि के बारे नवीनतम जानकारी रखें, जिसका असर उड़ान शिड्यूल और यात्रा योजनाओं पर पड़ सकता है. अगर ज़रूरी हो तो,आधिकारिक मार्गदर्शन और निकासी प्रक्रियाओं का पालन करें.
• बाली की सड़कों पर बहुत अधिक भीड़ और अराजकता हो सकती हैं ; ड्राइविंग करते समय या सड़क पार करते समय सावधानी बरतें, और सुविधा व सुरक्षा के लिए स्थानीय ड्राइवर को नियुक्त करने के बारे में सोचें.
• भारत से बाली के लिए सर्वश्रेष्ठ ट्रैवल इंश्योरेंस लेने के लिए प्राथमिकता दें, मेडिकल एमरजेंसी, यात्रा कैंसलेशन और चोरी की घटनाओं के लिए कवरेज सुनिश्चित करें, जो आपकी पूरी बाली यात्रा के दौरान सेफ्टी नेट का काम करता है.
कोविड-19 विशिष्ट दिशानिर्देश
• अपने स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क पहने रहें.
• भीड़भाड़ वाली जगहों पर सुरक्षित दूरी बनाए रखें.
• व्यक्तिगत रूप से स्वच्छता का पालन करें.
• बाली में कोविड-19 से संबंधित स्थानीय नियमों और दिशानिर्देशों का पालन करें.
• अगर आप में कोविड-19 के लक्षण नज़र आते हैं, तो स्थानीय प्रशासन को सूचित करके उनके साथ सहयोग करें.
बाली घूमते समय ध्यान में रखें इस इंटरनेशनल एयरपोर्ट्स की लिस्ट को:
सिटी | एयरपोर्ट का नाम |
बाली | आई गुस्टी नगुराह राय इंटरनेशनल एयरपोर्ट |
डेनपासार | नगुराह राय इंटरनेशनल एयरपोर्ट (DPS) - डेनपासार |
बाली घूमने के दौरान, आपके लिए बाली के सभी लोकप्रिय पर्यटन स्थलों के बारे में जानना महत्वपूर्ण है, ताकि आप घूमने का आनंद पूरी तरह से ले सकें.
कुछ के बारे में यहां पर बताया है, जिन्हे आप ध्यान में रख सकते हैं:
यह समृद्ध क्षेत्र में न केवल विलासितापूर्ण सुख-सुविधाओं से भरपूर हैं, बल्कि अपनी विशिष्ट वास्तुकला शैली और आध्यात्मिक महत्व के लिए प्रसिद्ध पेटीटेनगेट मंदिर भी यहीं मौजूद है. सेमिन्याक बीच संकटग्रस्त समुद्री कछुओं के लिए घोसला बनाने की साइट है, जो इनके संरक्षण प्रयासों में योगदान देता है, और पर्यटक संरक्षण गतिविधियों करीब से भी देख पाते हैं.
अपने कलात्मक आकर्षण से परे, उबुद वार्षिक उबुद राइटर्स एंड रीडर्स फेस्टिवल का आयोजन करता है, जो विश्व भर के साहित्य प्रेमियों को आकर्षित करता है. इस शहर में ब्लैंको रेनेसांस म्यूजियम भी है, जो फिलीप्पीन में जन्मे प्रसिद्ध आर्टिस्ट, एंटोनियो ब्लैंको के कार्यों को प्रदर्शित करता है. उबुद पैलेस में पर्यटक बाली के पारंपरिक नृत्य के साक्षी बन सकते है, जो सांस्कृतिक समृद्धि और इतिहास में डूबा हुआ होता है.
रातभर चहल-पहल करने वाला कूटा बीच एक समय मछली पकड़ने वाला एक साधारण सा गांव था. इस शहर ने ऐतिहासिक रूप से अपनी उपस्थिति तब दर्ज की, जब 1970 में बाली के पर्यटन उद्योग में ज़बरदस्त उछाल आया, रातोंरात एक शांत सा गांव पर्यटकों का पसंदीदा पर्यटन केंद्र बन गया.
मछली पकड़ने की विरासत इस तटीय शहर का प्रमुख आकर्षण है ; व्यस्त स्थानीय मछली बाजार, जहां इस व्यवसाय से जुड़ी कोई न कोई गतिविधि चलती ही रहती है, बाली में फिशिंग कल्चर की एक प्रमाणिक झलक देता है. इसके अलावा, जिम्बारन के समुद्रतटीय सीफूड रेस्टोरेंट, आकर्षक सूर्यास्तों की पृष्ठभूमि के साथ शानदार डाइनिंग अनुभव प्रदान करते हैं.
सर्फिंग ही एकमात्र आकर्षण नहीं है ; कांग्गू की स्ट्रीट आर्ट सीन इसे और शानदार बनाती है, जिसमें रंगीन म्यूरल और ग्राफिटी शामिल हैं, जो स्थानीय और अंतर्राष्ट्रीय कलात्मक प्रतिभा को प्रदर्शित करती है. यह वेलनेस एक्टिविटीज़ के लिए भी एक हॉटस्पॉट है, जहां विविध योगा क्लासेज़ और वेलनेस रिट्रीट के लाभ ले सकते हैं.
लक्ज़रियस रिसॉर्ट के अलावा, नूसा दुआ में गेगर टेंपल भी है, जो अनोखे समुद्र तटीय नजारों वाला एक पवित्र दर्शनीय स्थल है, जहां पर यात्री परंपरागत समारोहों और अनुष्ठानों का नजारा ले सकते हैं. यहां पर धार्मिक सहिष्णुता और विविधता को बढ़ाने वाला पूजा मंडल कॉम्प्लेक्स भी है, जो सद्भावनापूर्ण व्यवस्था में स्थित पांच विभिन्न धर्मों के पूजास्थलों को प्रदर्शित करता है.
निम्नलिखित गतिविधियों के जरिए आप बाली की सांस्कृतिक विरासत, प्राकृतिक सौंदर्य और स्वादिष्ट गतिविधियों में डूबकर इनका आनंद ले सकते हैं. बाली के लिए सर्वश्रेष्ठ ट्रैवल इंश्योरेंस लेने से, इस द्वीप में विभिन्न अनुभवों का आनंद लेते समय आपके मन की शांति सुनिश्चित होती है.
• बंजर हॉट स्प्रिंग्स जैसे चिकित्सकीय हॉट स्प्रिंग्स में स्नान करें, जो सरस समुद्र तटीय व्यवस्था के बीच स्थित हैं और अपनी हीलिंग प्रॉपर्टी के लिए प्रसिद्ध हैं. ये बाहर की रोमांचक यात्राओं के बाद आपको नई उर्जा से भर देते हैं.
• मेंजंगन द्वीप में स्नॉर्कलिंग करें या रंग-बिरंगी मूंगे की चट्टानों में डाइविंग करके खतरे से लड़ने वाले अपने हार्मोंस का जोश बढ़ाएं या एमेड में टूटे हुए जहाजों के मलबे की खोज करें, जल में रोमांच की तलाश करने वाले उत्साही लोगों के लिए एक समृद्ध अनुभव.
• नासी गोरेंग या बाबी गुलिंग जैसी स्थानीय डिश बनाने में पारंगत होने के लिए कुकिंग क्लासेज करें. विभिन्न स्वाद और मसालों को चखने के लिए पसार बदुंग जैसे स्थानीय बाजारों में जाएं.
• विभिन्न सांस्कृतिक केंद्रों या मंदिरों में बरोंग, लेगोंग या केकक जैसे बालिनी के डांस फॉर्म को देखने का आनंद लें. जिसमें रंग-बिरंगे कॉस्ट्यूम और कठिन मूवमेंट्स के जरिए प्राचीन कहानियों और पौराणिक कथाओं का वर्णन किया जाता है.
• बेसाकिह में घूमें, जो अगुंग पर्वत की ढलानों पर स्थित बाली का सबसे बड़ा मंदिर परिसर है. चोटी पर तनकर खड़े उलुवतु मंदिर को देखने जाएं, जहां पर केचक फायर की डांस परफॉर्मेंस होती हैं, और यहां के सूर्यास्त का दृश्य मंत्रमुग्ध कर देता है.
• तेगल्लालंग राइस टेरेस देखने जाएं, जो पेंचीदा धान के खेतों और पारंपरिक सिंचाई प्रणाली के साथ बाली की कृषि विरासत का प्रदर्शन करते हैं. स्थानीय संस्कृति को समझने के लिए चावल की खेती के अनुभवों में शामिल हों.
• सेलुक जैसे कला गांवों में घूमें, जो चांदी के आभूषणों के लिए प्रसिद्ध हैं, या फिर भूटान में, जो पारंपरिक चित्रों के लिए जाना जाता है. स्थानीय कारीगरों के साथ जुड़ें और उनके शिल्प को देखें, जिन्होंने शताब्दियों पुरानी तकनीकों को सुरक्षित बनाए रखा है.
• सूर्योदय को देखने के लिए शाम के पहले बातूर पर्वत पर हाइकिंग की शुरुआत करें. यह सक्रिय ज्वालामुखी एक संतोषजनक सफर प्रदान करता है और अपने शिखर से आकर्षक दृश्य का नजारा लेने का मौका देता है.
जब आप विदेश में घूम रहे हों, तो पैसे बचाने के लिए टिप्स आवश्यक हैं, आपके लिए कुछ सुझाव जिन्हें आप ध्यान में रख सकते हैं:
• महंगे रिसॉर्ट के बजाय गेस्टहाउस या होमस्टे का विकल्प चुनें. उबुद और कैंगगु जैसे स्थान विश्वसनीय अनुभवों के साथ बजट-अनुकूल आवास प्रदान करते हैं, जिससे ठहरने के लिए खर्च पर बचत की जा सकती है.
• महंगे रेस्टोरेंट की बजाय स्थानीय वारंग (भोजनालयों) में भोजन का आनंद लें. इन स्थानों पर कम कीमतों पर बालिनी खाना मिलता है, जहां आप बजट पर कोई दबाव डाले बिना स्वादिष्ट भोजन का आनंद ले सकते हैं.
• प्राइवेट टैक्सियों की जगह पर स्थानीय परिवहन जैसे बेमोस (मिनीवैन) या मोटरबाइक टैक्सियों (ओजेक्स) का उपयोग करें. किराया उचित हो और यात्रा के खर्चों पर बचत हो सके, इसके लिए कीमतों के बारे में पहले ही मोलभाव कर लें.
• बाजारों या स्मृति चिन्ह बेचने वाले स्टॉल्स पर खरीदारी करते समय खूब मोलभाव करें. छूट पाने के लिए, आत्मविश्वास के साथ कीमतों पर मोलभाव करें, खासतौर पर सुकावती या उबुद मार्केट जैसे पारंपरिक बाजारों में.
• समुद्रतटों और मंदिरों जैसे मुफ्त आकर्षणों के जरिए बाली के प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लें. बलांगन जैसे प्रसिद्ध समुद्रतटों में घूमें या पुरा तीर्थ एम्पुल जैसे मंदिरों को देखने जाएं, जो बजट के लिए अनुकूल साइटसीइंग अनुभव प्रदान करते हैं.
• किफायती इंटरनेट एक्सेस और संचार के लिए स्थानीय SIM कार्ड खरीदें. कॉल और डेटा के लिए लोकल नेटवर्क सेवाओं का उपयोग करके अत्यधिक रोमिंग शुल्क से बचें.
• बार-बार बोतल वाला पानी खरीदने से बचने के लिए एक ऐसी पानी की बोतल साथ रखें,जिसे बार-बार भरा जा सके. यहां की अधिकांश आवास सुविधाओं में रीफिल स्टेशन होते हैं या फिल्टर्ड पानी होता है, जिससे पानी की बोतल खरीदने के पैसे बचते हैं.
• सस्ते आवास और फ्लाइट्स प्राप्त हो सकें,इसके लिए बाली घूमने जाने की प्लानिंग ऑफ-सीज़न में करें. अप्रैल, मई, जून या सितंबर जैसे शोल्डर महीनों में पर्यटकों की भीड़ कम होती है और मौसम भी अनुकूल होता है, जिससे लागत-प्रभावी यात्रा सुनिश्चित होती है.
• इसके अलावा, सस्ते ट्रैवल इंश्योरेंस लेने से बाली की चिंता-मुक्त यात्रा सुनिश्चित होती है, क्योंकि यह अप्रत्याशित लागतों और आपातकालीन स्थितियों से सुरक्षा प्रदान करता है, जिससे पर्यटक अपने बजट-अनुकूल एडवेंचर का फायदा उठाने पर ध्यान केंद्रित कर पाते हैं.
• बहुत अधिक कीमत वाले पर्यटक क्षेत्रों से दूर रहें ; बाली में विश्वसनीय अनुभवों और बजट-फ्रेंडली विकल्प प्राप्त करने के लिए, स्थानीय बाजारों, भोजनालयों और कम प्रसिद्ध स्थानों में जाकर देखें.
बाली में कुछ प्रसिद्ध भारतीय रेस्टोरेंट और उनके आज़माने लायक आइटम और एड्रेस:
• गेटवे ऑफ इंडिया
पता: जेएल. पेंटाई कुटा नं. 9, कुटा, बडुंग रीजेंसी, बाली 80361
यह डिश ज़रूर ट्राई करें: बटर चिकन
• क्वीन्स ऑफ इंडिया
पता: जेएल. राया कुटा नं. 101, कुटा, बडुंग रीजेंसी, बाली 80361
यह डिश ज़रूर ट्राई करें: चिकन टिक्का मसाला
• इंडियन ढाबा
पताः 43 जेएल. दानौ तम्बलिंगन नं. 51, सानूर, देनपसार सेलातन, बाली 80228
ज़रूर आज़माएं ये डिश: पनीर टिक्का
• तालीवांग बाली - इंडियन तंदूर
पता: जेएल. सनसेट रोड नं. 8, सेमिन्याक, कुटा, बडुंग रीजेंसी, बाली 80361
यह डिश ज़रूर ट्राई करें: तंदूरी चिकन
• मुंबई स्टेशन
पता: जेएल. राया लीजियन नं. 94, लीजियन, बडुंग रीजेंसी, बाली 80361
यह डिश ज़रूर ट्राई करें: मसाला डोसा
• इंडियन सैफ्रॉन
पता: जेएल. उलुवातु II नं. 88, जिम्बरन, साउथ कुटा, बडुंग रीजेंसी, बाली 80361
यह डिश ज़रूर ट्राई करें: चिकन बिरयानी
• स्पाइस मंत्रा बाली
पता: जेएल. पद्म उतारा नं. 4, लीजियन, कुटा, बडुंग रीजेंसी, बाली 80361
ज़रूर आज़माएं ये डिश: रोगन जोश
• गणेश एक संस्कृति
पता: जेएल. राया बाटू बोलोंग नं. 3A, कैंगु, नॉर्थ कुटा, बडुंग रीजेंसी, बाली 80361
ज़रूर आज़माएं ये डिश: दाल मखनी
अगर विदेश में घूमने जा रहे हैं, तो वहां के सभी महत्वपूर्ण स्थानीय कानूनों और शिष्टाचार के बारे में जानना बहुत ही ज़रूरी है. यात्रा के दौरान इनमें से कुछ को ध्यान में रखें:
• अगर आमंत्रित किया किए गए हैं तो पारंपरिक समारोहों में भाग लें, लेकिन ऐसा करते समय स्थानीय लोगों को देखें और उनके द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें.
• जमीन पर या मंदिरों में छोड़े गए "चढ़ावों" का सम्मान करें. इन पर पैर रखने या इनके साथ छेड़-छाड़ करने को असम्मानजनक माना जाता है.
• पवित्र क्षेत्रों का सम्मान करें ; अगर अनुमति नहीं है तो प्रवेश करने से बचें. स्थानीय गाइड के निर्देशों का पालन करें और बिना अनुमति के धार्मिक कलाकृतियों को छूने से बचें.
• बालिनी संस्कृति में प्रेम के सार्वजनिक प्रदर्शन को पसंद नहीं किया जाता है. मर्यादा बनाए रखें और सार्वजनिक स्थानों पर आपत्तिजनक शारीरिक मुद्रा या भाषा से बचें.
• स्थानीय लोगों के साथ बातचीत करते समय सम्मान के प्रतीक के तौर पर बाली के अभिवादन 'ओम स्वस्त्यस्तु' का प्रयोग करें. मुस्कुराहट और सिर हिलाना भी एक विनम्र स्वीकृति हो सकती है.
• मंदिरों की यात्रा करते समय सारंग और सेस जैसे सभ्यतापूर्ण कपड़े पहनें, क्योंकि इन्हें सम्मान का प्रतीक माना जाता है. धार्मिक वस्तुओं की ओर पैर से इशारा करने से बचें और आचरण को शांत बनाए रखें.
बाली में मौजूद सभी भारतीय दूतावास यहां पर दिए गए हैं, जब भी आप बाली घूमने जाएं तो यहां से मदद ले सकते हैं:
बाली-आधारित भारतीय दूतावास | कार्यकारी घंटे | पता |
ऑनरेरी कंसुलेट ऑफ इंडिया, बाली | सोमवार से शुक्रवार | प्रतामा स्ट्रीट, तंजुंग बेनोआ, नुसा दुआ, बाली 80363 |
कंसुलेट जनरल ऑफ इंडिया, बाली | सोमवार से शुक्रवार | इंडियन टूरिज़्म ऑफिस, इस्ताना कुटा गैलेरिया, ब्लोक वैलेट 2 नं. 11, जालान पतिह जेलंटिक, कुटा, बाली 80361 |
नीचे दिए गए विकल्पों से अपना विकल्प चुनें, ताकि आप अपनी विदेश यात्रा के लिए बेहतर ढंग से तैयार हो सकें
किफायती दरों पर व्यापक कवरेज देने वाले विभिन्न इंश्योरेंस प्रदाताओं की तुलना और शोध करें. किफायती और फिर भी विश्वसनीय विकल्प के लिए खास तौर पर बाली यात्रा की आवश्यकताओं के अनुसार बनाए गए प्लान का विकल्प चुनें.
हां, मंदिरों में सभ्यतापूर्ण ढंग से कपड़े पहनना, स्थानीय रीति-रिवाजों का सम्मान करना और प्रेम के सार्वजनिक प्रदर्शनों से बचना सांस्कृतिक संवेदनशीलता और सम्मान दिखाने के लिए आवश्यक है.
हां, भारत से बाली के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस लेने की सलाह दी जाती है. यह मेडिकल एमरजेंसी, ट्रिप कैंसलेशन और चोरी की घटनाओं के लिए कवरेज प्रदान करता है, जिस इस द्वीप की यात्रा बिना किसी चिंता के की जा सकती है.
हां, भारतीय नागरिकों को बाली में प्रवेश करने के लिए वीज़ा की ज़रूरत होती है. आमतौर पर टूरिस्ट वीज़ा आगमन पर दिया जाता है और यह 30 दिनों तक रहने की अनुमति देता है. यात्रा करने से पहले वीज़ा संबंधित नवीनतम आवश्यकताओं और नियमों के बारे में जानने के लिए इंडोनेशियन एम्बेसी की वेबसाइट देखें.
हां, एक वैध भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस के साथ आप वाहन किराए पर ले सकते हैं. लेकिन बाली में गाड़ी चलाने से सावधान रहें, क्योंकि वहां काफी भीड़भाड़ हो सकती है. सुविधा और सुरक्षा के किसी स्थानीय ड्राइवर को नियुक्त करने पर विचार करें.
सभ्यतापूर्ण ढंग से कपड़े पहनें, सरोंग और सेस पहनें, धार्मिक वस्तुओं के की ओर पैर से इशारा करने से बचें, और मंदिर के अंदर होने पर सम्मान का प्रदर्शन करने के लिए आचरण को शांत और सम्मानजनक बनाए रखें.
बाजारों में मोलभाव करना परंपरा है. मैत्रीपूर्ण आचरण के साथ बात-चीत शुरू करें, प्रारंभ कम कीमत से करें और बातचीत के दौरान सम्मानजनक बनें. अत्यधिक गुस्सा दिखाने से बचें और उचित सौदे की सराहना करें.