पेश है ऑप्टिमा सुपर सिक्योर हेल्थ इंश्योरेंस, जो हेल्थ इंश्योरेंस से मिलने वाली विशेषताओं और सुविधाओं को और भी बेहतर बनाता है. इसमें आपको बहुत सारे लाभ मिलते हैं, जो बिना किसी अतिरिक्त लागत के अविश्वसनीय रूप से 5X कवरेज प्रदान करते हैं. अब आप अपने प्लान को हमारे नए ऐड-ऑन के साथ बेहतर बना सकते हैं, जो आपकी अपेक्षाओं के अनुरूप अतिरिक्त कवरेज प्रदान करते हैं.
इतना ही नहीं! अब आप ऑप्टिमा सुपर सिक्योर खरीदने के लिए हमारी नो कॉस्ट इंस्टॉलमेंट*^ सुविधा का लाभ उठा सकते हैं और यह भी बिना किसी अतिरिक्त लागत के लिए प्राप्त कर सकते हैं. यह विकल्प सभी डेबिट और क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए उपलब्ध है.
हम आपको अनेक लाभ भी प्रदान करते हैं जैसे कि रूम रेंट पर कोई सीमा नहीं, हॉस्पिटलाइज़ेशन से पहले और बाद के लाभ, असीमित डेकेयर प्रोसीजर और आकर्षक डिस्काउंट विकल्प. हमारा सुझाव है कि कम से समझौता न करें जब आपके पास है आकर्षक कीमतों पर सर्वश्रेष्ठ हेल्थकेयर सुविधाओं का ऑफर.
माय:ऑप्टिमा सिक्योर प्लान के साथ आप अपने और अपने परिवार के लिए पूरी सुरक्षा सुनिश्चित करते समय नीचे दिए गए विकल्पों को चुन सकते हैं
एचडीएफसी एर्गो के ऑप्टिमा सिक्योर को खरीदने के लिए आप चुन सकते हैं एक आसान किश्तें. यह लाभ सभी पॉलिसी अवधियों के लिए उपलब्ध है. आप इंस्टॉलमेंट के विकल्पों में से चुन सकते हैं: मासिक, त्रैमासिक, अर्ध-वार्षिक और वार्षिक (ध्यान दें: इंस्टॉलमेंट के विकल्पों पर लॉन्ग-टर्म डिस्काउंट लागू नहीं होगा).
यह ऑप्शनल बेनिफिट, पॉलिसी वर्ष के दौरान रीस्टोर बेनिफिट या अनलिमिटेड रीस्टोर बेनिफिट (जो भी लागू हो) के पूर्ण या आंशिक उपयोग पर तुरंत 100% बेसिक सम इंश्योर्ड जोड़ देगा. यह वैकल्पिक कवर चलेगा अनगिनत बार और पॉलिसी वर्ष में प्रत्येक क्लेम के लिए उपलब्ध है.
माय:हेल्थ हॉस्पिटल कैश बेनिफिट ऐड-ऑन आपके व्यक्तिगत खर्चों, भोजन, ट्रांसपोर्ट, वेतन का नुकसान और अन्य खर्चों के साथ-साथ निश्चित दैनिक कैश की आपकी दैनिक आवश्यकताओं को पूरा करता है. इसलिए अपने दैनिक खर्चों का अनुमान लगाएं और असहाय महसूस करने के बजाय आज ही छोटी राशि का भुगतान करें.
अपना सम इंश्योर्ड चुनें
अपने बजट और आवश्यकताओं के अनुसार, आपनी कवरेज चुनें. उदाहरण के लिए, मानो आप ₹10 लाख का सम इंश्योर्ड चुनते हैं.
1 दिन से 3X कवरेज
आपका बेस कवर खरीदने पर तुरंत तीन गुना हो जाता है, और इसके लिए आपको क्लेम भी नहीं करना पड़ता है. यह लाभ तुरंत आपके ₹10 लाख के बेस कवर को बिना किसी अतिरिक्त लागत के ₹30 लाख तक बढ़ा देगा.
कवरेज में 100% की वृद्धि
1st रिन्यूअल पर आपका बेस कवर 1 वर्ष के बाद 50% और 2 वर्षों के बाद 100% तक बढ़ जाता है, जिससे यह क्रमशः ₹15 लाख और ₹20 लाख हो जाता है. अब आपका कुल कवर ₹40 लाख हो जाता है, अर्थात आपके बेस कवर का 4X.
100% रीस्टोर कवरेज.
आप कभी भी क्लेम करें, चाहे आंशिक हो या पूरे ₹10 लाख के बेस कवर का, यह उसी वर्ष में आने वाले किसी भी अन्य क्लेम के लिए 100% रीस्टोर हो जाता है.
प्रोटेक्ट बेनिफिट
अतिरिक्त खर्च के लिए कवरेज°एग्रीगेट डिडक्टिबल डिस्काउंट
इतनी सारी बचत
ऑनलाइन, लॉन्ग-टर्म व कई अन्य डिस्काउंटइतने सारे विकल्प
2 करोड़ तक का कवर और 3 वर्ष की अवधिपिछले 18 वर्षों में #1.6 करोड़+ संतुष्ट कस्टमर्स का भरोसा. एचडीएफसी एर्गो में, हम निरंतर इंश्योरेंस को किफायती, आसान और विश्वसनीय बनाने का प्रयास करते हैं. यहां वादों को निभाया जाता है, क्लेम को पूरा किया जाता है और पूरी लगन से जीवन को संवारा जाता है.
1 दिन से 3X कवरेज
अगर हम आपको बताएं कि आपके ऑप्टिमा सुपर सेक्योर हेल्थ इंश्योरेंस प्लान खरीदते ही आपका हेल्थ कवर तिगुना हो जाता है? विश्वास नहीं होता? यह सच है. सिक्योर बेनिफिट तुरंत अपने ₹10 लाख के बेस कवर को, बिना किसी अतिरिक्त लागत के, ₹30 बना देता है.
चलिए कल्पना करते हैं कि, श्री शर्मा ने ₹10 लाख के सम इंश्योर्ड वाला ऑप्टिमा सुपर सिक्योर हेल्थ इंश्योरेंस प्लान खरीदा है, तो ऐसे में उनका सम इंश्योर्ड तुरंत दोगुना हो जाएगा और उन्हें ₹30 लाख का कुल हेल्थ कवर प्रदान किया जाएगा. इस अतिरिक्त राशि का उपयोग किसी भी संख्या में स्वीकार्य क्लेम्स के लिए किया जा सकता है.
2 वर्षों के बाद कवरेज में 100% वृद्धि
हमें बहुत खुशी है कि अपनी स्वास्थ्य संबंधी यात्रा के लिए आपने हमें अपने साथी के रूप में चुना है. हम आपके विश्वास और लॉयल्टी के लिए आपको रिवॉर्ड देना चाहते हैं, और इसलिए हम इस रिवॉर्ड के रूप में 2 वर्षों के बाद बेस कवर को 50% और 2nd-वर्ष के रिन्यूअल के बाद 100% तक बढ़ा देंगे, भले ही आपने कितने भी क्लेम किए हों.
जब श्री शर्मा अपनी ऑप्टिमा सुपर सिक्योर हेल्थ इंश्योरेंस प्लान को 1 वर्ष के लिए रिन्यू करते हैं, तो प्लस बेनिफिट उसके ₹10 लाख के आधार कवर को 50% और 2nd वर्ष में 100% बढ़ा देता है, जिससे यह क्रमशः ₹15 लाख और ₹20 लाख हो जाता है. प्लस बेनिफिट और सुपर सिक्योर बेनिफिट साथ मिलकर आपको कुल ₹40 लाख तक की कवरेज प्रदान करते हैं.
100% रीस्टोर कवरेज
ऑप्टिमा सुपर सिक्योर प्लान, किसी भी बीमारी या एक्सीडेंट की स्थिति में हॉस्पिटलाइज़ेशन होने पर आपके बेस सम इंश्योर्ड को 100% तक रीस्टोर कर देता है. यह लाभ तब काम आता है, जब आपके द्वाार एक या कई क्लेम किए जाने के कारण मौजूदा सम इंश्योर्ड खत्म हो जाता है.
ऐसी स्थिति की कल्पना करें कि श्री शर्मा ने आंशिक या कुल 10 लाख बेस कवर का क्लेम किया, और यह 100% रीस्टोर हो गया, जिसकी वजह से अब यह ₹30 + ₹20= ₹50 लाख हो गए हैं. इसीलिए, अब उन्हें अपने क्लेम को ₹10 लाख बेस कवर तक या ₹30 लाख के सुपर सिक्योर बेनिफिट तक सीमित नहीं करना होगा, और उन्हें क्लेम सेटल करने के लिए रीस्टोर बेनिफिट में अतिरिक्त ₹10 लाख प्रदान किए जाएँगे.
नॉन-मेडिकल खर्चों पर ज़ीरो डिडक्शन
वास्तव में नॉन-मेडिकल खर्च ही आपकी जेब पर ज़्यादा भार डालते हैं. लेकिन, हम आपके साथ हैं. हमारे माय:ऑप्टिमा सुपर सिक्योर हेल्थ प्लान चुनें और कैशलेस बेनिफिट का लाभ उठाएं, जिसमें हॉस्पिटलाइज़ेशन के दौरान लिस्टेड नॉन-पेएबल चीज़ें जैसे ग्लव्स, मास्क, फूड चार्ज और अन्य कंज्यूमेबल्स पर इन-बिल्ट कवरेज प्रदान की जाती है. आमतौर पर, ये डिस्पोजेबल आइटम इंश्योरेंस पॉलिसी द्वारा कवर नहीं किए जाते हैं या अतिरिक्त लागत पर वैकल्पिक कवर के साथ ऑफर किए जाते हैं. लेकिन, इस प्लान के साथ, हॉस्पिटलाइज़ेशन के दौरान आमतौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले 68 सूचीबद्ध नॉन-मेडिकल आइटम के लिए आपके सभी खर्चों को बिना किसी अतिरिक्त प्रीमियम के कवर किया जाता है.
हॉस्पिटलाइज़ेशन के दौरान नॉन-मेडिकल खर्च को भी प्रोटेक्ट बेनिफिट के तहत कवर किया जाता है, अगर इसे जोड़ें तो यह बिल राशि का 10-20% तक हो जाता है. ऑप्टिमा सुपर सिक्योर प्लान के साथ आप निश्चिंत रह सकते हैं, क्योंकि इसमें आपके लगभग 68 नॉन-मेडिकल खर्चों की क्षतिपूर्ति की जाएगी. इन नॉन-मेडिकल खर्चों के लिए आपको अलग से खर्चा करने की ज़रूरत नहीं है. इस प्लान के तहत डिस्पोजेबल, कंज्यूमेबल और नॉन-मेडिकल खर्च को कवर किया जाएगा जिसमें ग्लोव, फूड शुल्क, बेल्ट, ब्रेस आदि शामिल होंगे.
रूम के किराए पर कोई लिमिट नहीं | कोई रोग-आधारित सीमा नहीं | कोई को-पेमेंट नहीं
ऑप्टिमा सिक्योर प्लान उन लोगों के लिए तैयार किया गया है जो अपने परिवार के लिए सबसे उत्कृष्ट हेल्थकेयर लेना चाहते हैं. यह प्लान आपको किसी भी हॉस्पिटल में किसी भी रूम कैटेगरी के लिए पात्र बनाता है. यह विशेषता कस्टमर की जेब से होने वाले खर्चों को कम करने में मदद करती है और उन्हें हॉस्पिटलाइज़ेशन के लिए अपनी पसंद का रूम चुनने की सुविधा देती है.
ऑप्टाइम सुपर सिक्योर किसी बीमारी में क्लेम पर प्रतिबंध नहीं लगाता है. उदाहरण के लिए हम मान लेते हैं कि, अगर श्री शर्मा को किडनी स्टोन रिमूवल प्रोसीज़र करवाना है, तो दूसरे कन्वेंशनल इंश्योरेंस प्लान के विपरीत, ऑप्टिमा सुपर सिक्योर में बीमारी के लिए क्लेम योग्य राशि पर ₹1 लाख वगैरह की कोई कैपिंग नहीं लगाई गई है. वे ट्रीटमेंट के खर्चों के अनुसार उपलब्ध सम इंश्योर्ड तक क्लेम कर सकते हैं. इसके अलावा, प्रति दिन रूम रेंट या एंबुलेंस शुल्क के संदर्भ में भी कोई सीमा नहीं है.
हम बीमारियों और चोटों के कारण होने वाले आपके हॉस्पिटलाइज़ेशन के सभी खर्चों को पूरी तरह से कवर करते हैं. सबसे ज़रूरी बात यह है कि, ऑप्टिमा सुपर सिक्योर प्लान में कोविड-19 के इलाज में होने वाला खर्च भी शामिल है.
सामान्य रूप से 30 व 90 दिनों के कवर के बजाय, प्री और पोस्ट हॉस्पिटलाइज़ेशन के लिए 60 व 180 दिनों के खर्चों के लिए कवर पाएं.
मेडिकल साइंस में उन्नति की वजह से ज़रूरी सर्जरी और उपचार आज 24 घंटे के अंदर ही हो जाते हैं, और पता है क्या? हम आपको उसके लिए भी कवर करते हैं.
रोकथाम निश्चित रूप से इलाज से बेहतर है और इसलिए हम आपकी हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी को रिन्यू करने पर मुफ्त हेल्थ चेक-अप प्रदान करते हैं.
ऑप्टिमा सुपर सिक्योर प्लान को ध्यान में रखकर बनाया गया है ताकि इससे ₹5 लाख तक के एयर एम्बुलेंस ट्रांसपोर्ट के खर्चे को भी रीइम्बर्स किया जा सके.
ऑप्टिमा सुपर सिक्योर प्लान सम इंश्योर्ड राशि के अनुसार रोड एम्बुलेंस के खर्चे को कवर करता है.
ऑप्टिमा सुपर सिक्योर प्लान के तहत बाहर के ज़रूरी खर्चों के लिए, आपको हॉस्पिटलाइज़ेशन पर रोज़ ₹1000 से लेकर अधिकतम ₹6000 तक का कैश प्राप्त हो सकता है.
ऑप्टिमा सुपर सिक्योर प्लान के तहत दुनियाभर में फैले नेटवर्क प्रदाताओं की मदद से 51 गंभीर बीमारियों के लिए ई-ओपिनियन का लाभ उठाएं.
अगर डॉक्टर की सलाह से होम हॉस्पिटलाइज़ेशन होना है तो इसपर किए गए मेडिकल खर्चों का भुगतान हम करेंगे. यह सुविधा कैशलेस बेसिस पर उपलब्ध है.
अगर प्राप्तकर्ता व्यक्ति इंश्योर्ड है तो हम डोनर के शरीर से अंग हार्वेस्टिंग में हुए मेडिकल खर्चों को कवर करते हैं,.
हम आयुर्वेद, यूनानी, सिद्ध, होम्योपैथी, योग और नेचुरोपैथी जैसी वैकल्पिक चिकित्साओं हेतु इन-पेशेंट केयर के लिए सम इंश्योर्ड के हिसाब से इलाज की लागत को कवर करते हैं.
ऑप्टाइम सुपर सिक्योर प्लान आपकी मदद के लिए हाज़िर है. हमारी हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी ब्रेक फ्री रिन्यूअल करने पर आपको आजीवन मेडिकल खर्चों के लिए कवरेज प्रदान करेगी.
कृपया माय ऑप्टिमा सुपर सिक्योर के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए पॉलिसी की शब्दावली, ब्रोशर और प्रॉस्पेक्टस को ध्यान पूर्वक पढ़ें.
एडवेंचर्स आपको भले ही उत्तेजित करते हैं और मनोरंजन प्रदान करते हैं, लेकिन अगर इन खेलों के दौरान कोई दुर्घटना हो जाए, तो वह काफी खतरनाक हो सकती है. हमारे हेल्थ इंश्योरेंस प्लान एडवेंचर स्पोर्ट्स में भाग लेते समय हुई दुर्घटनाओं को कवर नहीं करते हैं.
हम किसी भी इंश्योर्ड व्यक्ति द्वारा आपराधिक इरादे से कानून का उल्लंघन करने या करने का प्रयास करने पर या उसके परिणामस्वरूप होने वाले खर्चों को कवर नहीं करते हैं.
युद्ध की स्थिति दुर्भाग्यपूर्ण और विनाशक हो सकती है. लेकिन, हमारे हेल्थ इंश्योरेंस प्लान युद्ध के कारण होने वाले किसी भी क्लेम को कवर नहीं करते.
हम किसी भी हॉस्पिटल या किसी मेडिकल प्रैक्टिशनर या इंश्योरर द्वारा विशेष रूप से बाहर किए गए किसी अन्य प्रोवाइडर द्वारा किए गए इलाज के खर्च को कवर नहीं करते हैं. डी-एम्पैनल्ड हॉस्पिटल्स की लिस्ट प्राप्त करने के लिए हमसे संपर्क करें.
हम समझते हैं कि जन्मजात बाहरी बीमारी के लिए इलाज आवश्यक है, लेकिन हम जन्मजात बाहरी बीमारियों से संबंधित दोषों या समस्याओं के लिए किए गए मेडिकल खर्चों को कवर नहीं करते हैं.
(जन्मजात रोग का अर्थ है जन्म दोष).
शराब, नशीली दवाओं या मादक द्रव्यों के सेवन या किसी भी नशे की स्थिति और उसके परिणामस्वरूप किए गए इलाज को कवर नहीं किया जाता है.
हेल्थ इंश्योरेंस प्लान खरीदने का एकमात्र उद्देश्य मेडिकल एमरजेंसी के समय फाइनेंशियल सहायता प्राप्त करना है. इसलिए, यह जानने के लिए नीचे दिए गए चरणों को पढ़ना महत्वपूर्ण है कि कैशलेस क्लेम और रिम्बर्समेंट क्लेम अनुरोध के लिए, हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम प्रोसेस कैसे अलग-अलग तरीके से काम करता है.
कैशलेस अप्रूवल के लिए नेटवर्क हॉस्पिटल पर प्री-ऑथ फॉर्म भरें
हॉस्पिटल जैसे ही हमें सूचित करता है, हम आपको स्टेटस के बारे में अपडेट भेजते हैं
प्री-ऑथ अप्रूवल के आधार पर हॉस्पिटल में भर्ती हुआ जा सकता है
डिस्चार्ज के समय, हम सीधे हॉस्पिटल के साथ क्लेम सेटल करते हैं
आपको शुरुआत में बिल का भुगतान करना होगा और ओरिजिनल बिल सुरक्षित रखना होगा
हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद, हमें अपने सभी बिल और इलाज के डॉक्यूमेंट भेजें
हम आपके क्लेम से संबंधित बिल और इलाज के डॉक्यूमेंट वेरिफाई करते हैं
हम अप्रूव्ड क्लेम राशि सीधे आपके बैंक अकाउंट में भेजते हैं.
पता
C-1/15A यमुना विहार, पिनकोड-110053
पता
C-1/15A यमुना विहार, पिनकोड-110053
पता
C-1/15A यमुना विहार, पिनकोड-110053
ऑप्टिमा सुपर सिक्योर इंडिविजुअल प्लान पॉलिसी कस्टमर के लिए कई कवरेज लाभ प्रदान करती है. इसके लाभ इस प्रकार हैं:
● हॉस्पिटलाइज़ेशन के खर्च
● डे-केयर ट्रीटमेंट
● सड़क और वायु मार्ग से हॉस्पिटल जाने के लिए एमरजेंसी एम्बुलेंस के लिए ट्रांसपोर्टेशन की लागत
● होम हेल्थकेयर
● 60 दिनों तक के हॉस्पिटलाइज़ेशन के पहले के खर्च और 180 दिनों तक के हॉस्पिटलाइज़ेशन के बाद के खर्च
● आयुष ट्रीटमेंट
● अंग दाता के खर्च
इन लाभों के अलावा, यह प्लान विशिष्ट विशेषताएं प्रदान करता है, जैसे:
● सिक्योर बेनिफिट - यह आपके द्वारा खरीदे गए इंश्योरेंस कवर को तुरंत और ऑटोमैटिक रूप से तिगुना करता है. इसका मतलब है कि आपको 1 दिन से 3X कवरेज मिलता है
● प्रोटेक्ट बेनिफिट: लिस्टेड नॉन मेडिकल खर्चों पर ज़ीरो कटौती
● विश्वस्तरीय नेटवर्क प्रदाता के माध्यम से 51 गंभीर बीमारियों के लिए ई-ओपिनियन पाएं.
● अगर आप नेटवर्क हॉस्पिटल में आवास शेयर करते हैं, तो डेली कैश अलाउंस
● क्लेम स्टेटस के बावजूद निर्दिष्ट लिमिट के अधीन प्रिवेंटिव मेडिकल चेक-अप
● प्लस बेनिफिट - आपका बेस कवर 1 वर्ष के बाद ऑटोमैटिक रूप से 50% तक बढ़ जाता है
और 2 वर्षों के बाद 100% तक बढ़ जाता है, चाहे कोई भी क्लेम किया गया हो.
• रीस्टोर बेनिफिट - किसी भी स्वीकार्य क्लेम के कारण बेस सम इंश्योर्ड का पूरा या आंशिक उपयोग होने की स्थिति में, बेस कवर का 100% ऑटोमैटिक रूप से रीस्टोर हो जाता है.
ऑप्टिमा सुपर सिक्योर प्लान के तहत लागू प्रतीक्षा अवधि इस प्रकार हैं:
● पहले से मौजूद बीमारियों के लिए 36 महीने की प्रतीक्षा अवधि. प्लान रिन्यू करने के साथ प्रति वर्ष 36 महीने की प्रतीक्षा अवधि कम होती जाती है. अगर आप प्लान में सम इंश्योर्ड बढ़ाने का विकल्प चुनते हैं, तो प्रतीक्षा अवधि बढ़ाने की तिथि से, बढ़ी हुई राशि पर भी लागू होगी.
● पॉलिसी कवरेज की शुरुआती तिथि से 30 दिनों की शुरुआती प्रतीक्षा अवधि लागू होती है. यह प्लान 30 दिनों की इस अवधि के दौरान होने वाली बीमारियों को कवर नहीं करेगा. हालांकि, आपको प्लान के पहले दिन से ही दुर्घटना में लगी चोट के लिए कवरेज मिलता है.
● विशिष्ट बीमारियों और उपचारों के लिए 24 महीने की प्रतीक्षा अवधि है
नहीं, ऑप्टिमा सुपर सिक्योर इंडिविजुअल प्लान गर्भावस्था को कवर नहीं करता है.
ऑप्टिमा सुपर सिक्योर इंडिविजुअल पॉलिसी को रिन्यू करने के कई तरीके हैं. इनमें शामिल हैं:
● एचडीएफसी एर्गो की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन
एचडीएफसी एर्गो ऑप्टिमा सुपर सिक्योर इंडिविजुअल प्लान को रिन्यू करने का सबसे तेज़ और आसान तरीका, इंश्योरेंस कंपनी की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन करना है. यह बहुत आसान है, जिसकी जानकारी यहां दी गई है:
● https://www.hdfcergo.com/renew-hdfc-ergo-policy पर क्लिक करें
● अपना पॉलिसी नंबर, रजिस्टर्ड ईमेल ID और फोन नंबर भरें
● "रिन्यू करें" विकल्प पर क्लिक करें
● रिन्यूअल प्रीमियम के साथ आपकी मौजूदा पॉलिसी का विवरण दिखाया जाएगा
● रिन्यूअल प्रीमियम का ऑनलाइन भुगतान करें और आपकी पॉलिसी तुरंत जारी की जाएगी
● एचडीएफसी एर्गो के ब्रांच ऑफिस में जाकर ऑफलाइन
आप अपना प्लान रिन्यू करने के लिए इंश्योरेंस कंपनी के नज़दीकी ब्रांच ऑफिस में जा सकते हैं. एचडीएफसी एर्गो की ब्रांच में जाने पर आपको पॉलिसी नंबर बताना होगा, और चेक या ऑफिस पर उपलब्ध अन्य साधनों के माध्यम से रिन्यूअल प्रीमियम का भुगतान करना होगा. प्रीमियम का भुगतान करने के बाद, आपकी पॉलिसी रिन्यू हो जाएगी. कृपया ध्यान दें:- कस्टमर PG भुगतान लिंक (इनबाउंड या आउटबाउंड कॉल सेंटर से प्राप्त) द्वारा भी भुगतान कर सकते हैं.
● एजेंट के माध्यम से
आप एचडीएफसी एर्गो के एजेंट के माध्यम से अपने एचडीएफसी एर्गो ऑप्टिमा सुपर सिक्योर इंडिविजुअल प्लान को रिन्यू कर सकते हैं. आप ब्रोकर या एजेंट से संपर्क कर सकते हैं और अपनी पॉलिसी को रिन्यू करने के लिए अप्लाई कर सकते हैं. आपको बस एजेंट को रिन्यूअल प्रीमियम का भुगतान करना होगा, जो इसे इंश्योरेंस कंपनी में डिपॉजिट करेंगे और आपका प्लान रिन्यू कर दिया जाएगा.
ऑप्टिमा सुपर सिक्योर आजीवन रिन्यूएबिलिटी सुविधा प्रदान करता है. प्लान को बिना किसी समाप्ति तिथि के हर साल जीवन भर रिन्यू किया जा सकता है. लगातार कवरेज के लाभ पाने के लिए, देय तिथि के भीतर या प्लान के तहत ऑफर किए गए ग्रेस पीरियड के भीतर अपनी पॉलिसी को रिन्यू करें.
आप अंडरराइटिंग दिशानिर्देशों के अधीन रिन्यूअल पर सम इंश्योर्ड को बढ़ाने का विकल्प भी चुन सकते हैं.
हां, एचडीएफसी एर्गो पोर्टेबिलिटी विकल्प प्रदान करता है. आप ऑप्टिमा सुपर सिक्योर में पोर्ट कर सकते हैं या पोर्ट आउट कर सकते हैं. पोर्ट करने के लिए, आपको पॉलिसी रिन्यूअल की तिथि से कम से कम 45 दिन पहले इंश्योरेंस कंपनी से अनुरोध करना होगा. ध्यान रखें कि रिन्यूअल की तिथि से 60 दिनों से पहले पोर्टिंग अनुरोध सबमिट नहीं करना चाहिए.
पोर्ट करने का अनुरोध करने के बाद, इंश्योरेंस कंपनी आपके अनुरोध का आकलन करेगी, इसे वेरिफाई करेगी और अपने कवरेज को किसी अन्य प्लान या किसी अन्य इंश्योरर में स्विच करने के लिए आपको अनुमति देगी.
एचडीएफसी एर्गो ऑप्टिमा सुपर सिक्योर दो वैकल्पिक कवर या ऐड-ऑन प्रदान करता है. उपलब्ध ऐड-ऑन इस प्रकार हैं:
• माय :हेल्थ हॉस्पिटल कैश बेनिफिट (ऐड-ऑन), 24 घंटे या उससे अधिक के हॉस्पिटलाइज़ेशन के मामले में अधिकतम 30 दिनों तक के लिए डेली कैश अलाउंस पाएं. रु. 500, से रु. 10,000 तक के विभिन्न सम इंश्योर्ड विकल्प हैं. आप कवरेज को बढ़ाने के लिए एक या दोनों ऐड-ऑन चुन सकते हैं.
• माय: हेल्थ क्रिटिकल इलनेस (ऐड-ऑन), 51 गंभीर बीमारियों के लिए कॉम्प्रिहेंसिव कवरेज पाएं. इसके साथ ₹ 100,000 से ₹ 200,00,000 के सम इंश्योर्ड विकल्प के साथ ₹ 100,000 के गुणक में कवरेज पाएं.
डिस्क्लेमर: अधिक जानकारी के लिए कृपया पॉलिसी दस्तावेज़, ब्रोशर और प्रॉस्पेक्टस को ध्यान से पढ़ें