होम > होम इंश्योरेंस > फ्लड इंश्योरेंस

आपके घर के लिए फ्लड इंश्योरेंस कवरेज

पर्यावरण के प्रति मनुष्य की गैर-ज़िम्मेदारी की वजह से, प्राकृतिक आपदाएं ना केवल बढ़ने लगी हैं, बल्कि साथ ही और भी बदतर हो गईं हैं. खासकर, भारत में, जहां इतनी विस्तृत भौगोलिक विविधता पाई जाती है, वहां कई क्षेत्र हमेशा प्राकृतिक आपदा के किसी न किसी खतरे में रहते हैं, फिर चाहें बात पहाड़ी क्षेत्रों में हिमस्खलन और भूस्खलन की हो, या तटीय क्षेत्रों में सुनामी और चक्रवात की. अधिकांश भारतीय राज्य बाढ़ का खतरा झेलते हैं, खासकर मानसून के मौसम में, जब नदियों में पानी का स्तर बढ़ जाता है.

बाढ़ से सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो सकता है. सड़कों, फसलों और ड्रेनेज सिस्टम के नुकसान के अलावा, इससे आपके घर और सामान को भी नुकसान पहुंच सकता है. लेकिन, अगर आपके पास फ्लड इंश्योरेंस है, जो आम-तौर पर कॉम्प्रिहेंसिव होम इंश्योरेंस का हिस्सा होता है, तो आपके लिए यह चिंता बहुत कम हो जाएगी. ऐसे में मरम्मत के अधिकांश खर्चों को रीइम्बर्स किया जाएगा. फ्लड इंश्योरेंस की अधिक जानकारी यहां दी गई है.

फ्लड इंश्योरेंस क्या है

भारत में, अक्सर लोगों को घर खरीदने के लिए पैसे जोड़ने में कई दशक लग जाते हैं. और एक विशाल बाढ़ कुछ ही मिनटों में वो सब कुछ नष्ट कर सकती है. इसीलिए, कॉम्प्रिहेंसिव होम इंश्योरेंस प्लान खरीदना बहुत ज़रूरी है. फ्लड इंश्योरेंस ऐसे होम इंश्योरेंस का एक सब-पार्ट है, और जब आप इसे चुनते हैं, तो बाढ़ से प्रभावित होने पर आपको मरम्मत के लिए क्षतिपूर्ति प्रदान की जाती है.

दूसरे शब्दों में कहें तो, नदियों के उफान के कारण आई बाढ़, या मानसून के मौसम में लगातार बारिश के कारण जल-जमाव, या समुद्री जल के शहर में प्रवेश करने की वजह से ज्वार की स्थिति में आपको सुरक्षा प्रदान की जाएगी.

भारत में ज़ोन

भारत में कई नदियां हैं और ऐसे कई शहर और नगर हैं जो रावी, यमुना, सतलज, गंगा, ब्रह्मपुत्र, महानदी, गोदावरी आदि के किनारे बसे हुए हैं. इन नदियों की सहायक नदियां भी हो सकती हैं. साथ ही, एक प्रायद्वीपीय देश होने के कारण, भारत तीन तरफ से समुद्र से घिरा हुआ है, जिनमें पश्चिम में अरब सागर, दक्षिण में हिंद महासागर और पूरब में बंगाल की खाड़ी शामिल हैं

भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (GSI) के अनुसार, देश के लगभग 12.5% क्षेत्र प्रमुख बाढ़ की संभावना वाले क्षेत्र हैं. पश्चिम बंगाल, ओडिशा, असम, बिहार, आंध्र प्रदेश, केरल, गुजरात, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब जैसे कुछ राज्य नियमित रूप से इसका खामियाजा भुगतते हैं. महाराष्ट्र जैसे राज्य मूसलाधार बारिश और अचानक बाढ़ से पीड़ित रहते हैं.

क्या शामिल है?

आग
फ्लोर को नुकसान

• घर में पानी घुसने की वजह से फ्लोर (फर्श) का नुकसान

 

आग
शॉर्ट सर्किट

• पानी की लीकेज की वजह से शॉर्ट सर्किट के कारण होने वाला कोई भी नुकसान

 

आग
फर्नीचर का नुकसान

• अगर आपके इंश्योरेंस प्लान में पर्सनल सामान का उल्लेख है, तो फर्नीचर को हुए नुकसान को कवर किया जाएगा

 

चोरी और सेंधमारी
स्ट्रक्चरल नुकसान

स्ट्रक्चर से लेकर पेंट तक, दीवारों के नुकसान

चोरी और सेंधमारी
वॉटर लीकेज

छत से पानी टपकना, और न केवल दरारों और जॉइंट से पानी का टपकना बल्कि स्ट्रक्चरल नुकसान भी कवर किया जाएगा क्योंकि जमे हुए पानी से छत कमज़ोर हो सकती है

क्या शामिल नहीं है?

जानबूझकर की गई लापरवाहीजानबूझकर की गई लापरवाही

मालिकों की जानबूझकर की गई लापरवाही की वजह से होने वाले नुकसान को इंश्योरेंस कवर नहीं करता है

जानबूझकर किया गया नुकसानजानबूझकर किया गया नुकसान

मालिकों द्वारा जानबूझकर किए गए नुकसान को इस पॉलिसी के तहत कवर नहीं किया जाता है

गलतियों का नॉन-डिस्क्लोजरखराबी की जानकारी नहीं देना

पॉलिसी लेते समय, इंश्योर्ड व्यक्ति को प्रोडक्ट के बारे में पारदर्शिता से सही जानकारी प्रदान करनी चाहिए.

मैनुफैक्चरिंग डिफेक्टआइटम जो लिस्ट में शामिल नहीं हैं

एग्रीमेंट में कोई चीज़ लिस्टेड ना हो तो उसे कवर नहीं किया जाएगा.

1 वर्ष से अधिक पुराने आइटममलबा

पॉलिसी मलबा हटाने के लिए कवरेज नहीं देगी

सामान्य टूट-फूट की वजह से नुकसानटाइम लैप्स

अगर आप समय पर नुकसान की सूचना नहीं देंगे

1 वर्ष से अधिक पुराने आइटमलैप्स पॉलिसी

इंश्योरेंस अवधि के बाद होने वाले किसी भी नुकसान को कवर नहीं किया जाएगा

awards
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

@​​1.6+ करोड़ लोग हुए सुरक्षित!

एचडीएफसी एर्गो भरोसे पर बने संबंधों की अलग पहचान बनाता है. हम इंश्योरेंस को और आसान, अधिक किफायती और अधिक भरोसेमंद बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. यहां वादों को निभाया जाता है, क्लेम पूरे किए जाते हैं और लोगों के भरोसे को पूरी ईमानदारी से मज़बूत किया जाता है.
awards
awards
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

आपके लिए 24x7 सहायता

हम समझते हैं कि परेशानी के समय तुरंत सहायता की आवश्यकता पड़ती है. हमारी इन-हाउस क्लेम टीम आसान क्लेम प्रोसेसिंग के लिए चौबीस घंटे सहायता प्रदान करती है. हम आपकी ज़रूरत के समय में आपको निरंतर सहायता प्रदान करना सुनिश्चित करते हैं.
awards
awards
awards
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

कस्टमर की ज़रूरतों के साथी

हम पिछले 20 वर्षों से, कस्टमर की ज़रूरतों को बिना किसी परेशानी के पूरा कर रहे हैं, इस​के लिए हम हर पोर्टफोलियो के लिए प्लान और ऐड-ऑन कवर की विस्तृत रेंज देते हैं.
awards
awards
awards
awards
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

पूरी तरह से पारदर्शी

एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस क्लेम को बेहद पारदर्शी और आसानी तरीके से सेटल करता है.
awards
awards
awards
awards
awards
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

awards

एचडीएफसी एर्गो ने फिक्की इंश्योरेंस इंडस्ट्री अवॉर्ड, 2021 में "क्लेम और कस्टमर सर्विस एक्सीलेंस" कैटेगरी में अवॉर्ड जीता है.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?
awards

​​#1.6+ करोड़ लोग हुए सुरक्षित

एचडीएफसी एर्गो भरोसे पर बने संबंधों की अलग पहचान बनाता है. हम इंश्योरेंस को और आसान, अधिक किफायती और अधिक भरोसेमंद बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. यहां वादों को निभाया जाता है, क्लेम पूरे किए जाते हैं और लोगों के भरोसे को पूरी ईमानदारी से मज़बूत किया जाता है.
awards

आपके लिए 24x7 सहायता

हम समझते हैं कि परेशानी के समय सहायता की ज़रूरत तुरंत होती है. हमारी इन-हाउस क्लेम टीम आसान क्लेम प्रोसेस के लिए चौबीसों घंटें सहायता प्रदान करती है. हम आपकी ज़रूरत के समय में आपको सहायता देने के लिए तत्पर रहते हैं.
awards

कस्टमर की ज़रूरतों के साथी

हम पिछले 20 वर्षों से, कस्टमर की ज़रूरतों को बिना किसी परेशानी के पूरा कर रहे हैं, इस​के लिए हम हर पोर्टफोलियों के लिए प्लान और ऐड-ऑन कवर की विस्तृत रेंज देते हैं.
awards

पूरी तरह से पारदर्शी

एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस क्लेम को बेहद पारदर्शी और आसानी तरीके से सेटल करता है.
awards

awards

एचडीएफसी एर्गो ने फिक्की इंश्योरेंस इंडस्ट्री अवॉर्ड, 2021 में "क्लेम और कस्टमर सर्विस एक्सीलेंस" कैटेगरी में अवॉर्ड जीता है.

हमारा नेटवर्क
ब्रांच

100+

आसान और सबसे तेज़ क्लेम सेटलमेंट


अपने क्लेम को रजिस्टर और ट्रैक करें

ब्रांच खोजें
आपके पास

अपडेट प्राप्त करें
अपने मोबाइल पर

अपना पसंदीदा
क्लेम का तरीका चुनें

होम इंश्योरेंस से संबंधित आर्टिकल्स

 

अन्य संबंधित आर्टिकल

 

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

आप जिस चीज़ को सुरक्षित करना चाहते हैं, आपकी पॉलिसी की लागत उस पर निर्भर करती है, इसीलिए, प्रीमियम हर व्यक्ति के लिए अलग-अलग हो सकता है. आपके घर की लोकेशन भी बड़ी भूमिका निभाती है. अगर आप ऐसी जगह में रहते हैं, जहां बाढ़ का खतरा रहता है, तो वहां प्रीमियम ज़्यादा होगा. आपके घर के स्ट्रक्चर की मजबूती और पिछले क्लेम रिकॉर्ड को भी महत्वपूर्ण कारक माना जाता है.
नहीं, ऐसा तब तक नहीं होता, जब तक कि आपका इंश्योरेंस एजेंट विशेष पैकेज प्रदान नहीं करता है. बाढ़ की वजह से कार और बाइक में आसानी से नुकसान हो सकता है, लेकिन वे आपके होम इंश्योरेंस का हिस्सा नहीं होती हैं. अगर आपके मोटर इंश्योरेंस में बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुए वाहनों की क्षतिपूर्ति का ज़िक्र है, तभी आपको इसका रीइम्बर्समेंट मिलेगा.

अन्य संबंधित आर्टिकल

 

अन्य संबंधित आर्टिकल

 
अवॉर्ड और सम्मान
x
DIA Live Chat