होम / होम इंश्योरेंस / भूकंप से नुकसान के लिए इंश्योरेंस कवर

आपके घर के लिए अर्थक्वेक इंश्योरेंस कवरेज

भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाएं बिना किसी चेतावनी के आती हैं, जिसमें हज़ारों जानें जाती हैं और प्रॉपर्टी का भी भारी नुकसान होता है. दोबारा घर बनाना कई लोगों के लिए फाइनेंशियल बोझ हो सकता है. एचडीएफसी एर्गो होम इंश्योरेंस प्लान के साथ ऐसी अप्रत्याशित घटनाओं से सुरक्षित रहें और अपनी ज़रूरत के समय में नुकसान से रिकवर करें.

अर्थक्वेक (भूकंप) इंश्योरेंस क्या है?

What is earthquake insurance? Earthquake insurance is a component of home insurance that provides financial aid to help you rebuild your home or property from the damages caused due to an earthquake. According to statistics, around 60% of the Indian population resides in areas prone to earthquakes. While one cannot predict when an earthquake can hit a country, all you can do is secure your home with the assurance of home insurance.

भूकंप की स्थिति में, प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंच सकता है, जो मामूली हो सकता है, अधिक हो सकता है या कभी-कभी ऐसा नुकसान हो सकता है कि मरम्मत न हो सके. इससे आपकी प्रॉपर्टी की बनावट और सामग्री, दोनों को काफी नुकसान हो सकता है. इससे घर को दोबारा बनाने और कीमती या महत्वपूर्ण सामानों को दोबारा खरीदने में बहुत ज़्यादा पैसे खर्च हो सकते हैं. अर्थक्वेक इंश्योरेंस, ऐसे समय में, घर को फिर से बनाने और उसके सामान के नुकसान के लिए पैसे प्राप्त करने में फाइनेंशियल सहायता प्रदान कर सकता है. अर्थक्वेक इंश्योरेंस एक प्रकार का प्रॉपर्टी इंश्योरेंस है, जो भूकंप के कारण इमारतों और पर्सनल सामान को होने वाले नुकसान को कवर करता है. स्टैंडर्ड होमओनर या रेंटर इंश्योरेंस पॉलिसी में आमतौर पर भूकंप के नुकसान को कवर नहीं किया जाता है, इसलिए अलग से एक पॉलिसी या ऐड-ऑन (राइडर) की आवश्यकता होती है.

भारत में भूकंप के ज़ोन

भारत में भूकंपों की तीव्रता और परिमाण के आधार पर 4 भूकंपीय ज़ोन चिन्हित किए गए हैं, जहां भूकंप आ सकते हैं.

  • ज़ोन I - यह ज़ोन पूरे उत्तर-पूर्वी भारत, जम्मू और कश्मीर के भाग, हिमाचल प्रदेश, उत्तरांचल, गुजरात में कच्छ का रण, उत्तरी बिहार और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह को कवर करता है.

  • ज़ोन II - मध्यम जोखिम वाला ज़ोन : इस ज़ोन में जम्मू-कश्मीर और हिमाचल के शेष भाग, केंद्रशासित प्रदेश दिल्ली, सिक्किम, उत्तर प्रदेश के उत्तरी भाग, बिहार और पश्चिम बंगाल, गुजरात के हिस्से और पश्चिमी तट के समीप महाराष्ट्र के छोटे हिस्से और राजस्थान शामिल हैं.

  • ज़ोन III : यह ज़ोन केरल, गोवा, लक्षद्वीप द्वीप और उत्तर प्रदेश, गुजरात और पश्चिम बंगाल, पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और कर्नाटक के शेष भागों को कवर करता है.

  • ज़ोन IV - बहुत ही कम जोखिम वाला ज़ोन: यह ज़ोन देश के शेष भाग को कवर करता है.


अर्थक्वेक इंश्योरेंस में क्या शामिल है?

आग
आग

घर के स्ट्रक्चर और इसमें मौजूद चीज़ों के लिए कवरेज

मूल्यवान चीज़ें
मूल्यवान चीज़ें

घर के अंदर मौजूद कीमती चीज़ों को होने वाले नुकसान के लिए कवर

अर्थक्वेक इंश्योरेंस में क्या शामिल नहीं है?

बाढ़
बाढ़

भूकंप के बाद आने वाली किसी भी बाढ़ की वजह से होने वाले नुकसान को कवर नहीं किया जाता है

डिडक्टिबल
डिडक्टिबल

पॉलिसी के अनुसार कोई भी लागू डिडक्टिबल शामिल नहीं है

आय
आय

किसी भी प्रकार की आय की हानि या अप्रत्यक्ष क्षति को इसमें कवर नहीं किया जाता है

फीस
फीस

आर्किटेक्ट, सर्वेक्षकों या कंसल्टिंग इंजीनियरों की फीस (3% क्लेम राशि से ज़्यादा) को कवर नहीं किया जाएगा

मलबा
मलबा

पॉलिसी मलबा हटाने के लिए कवरेज नहीं देगी

किराया
किराया

किराए के नुकसान को कवर नहीं किया जाएगा

अतिरिक्त खर्च
अतिरिक्त खर्च

वैकल्पिक आवास के किराए की वजह से होने वाले अतिरिक्त खर्चों को शामिल नहीं किया जाएगा

लैप्स पॉलिसी
लैप्स पॉलिसी

इंश्योरेंस अवधि के बाद होने वाले किसी भी नुकसान को कवर नहीं किया जाएगा

भूकंप के कारण

भूकंप मुख्य रूप से पृथ्वी के क्रस्ट या टेक्टोनिक प्लेटों में भ्रंश के साथ उत्पन्न तनाव (स्ट्रेस) के अचानक रिलीज़ होने के कारण आते हैं. यह दबाव टेक्टोनिक प्लेटों की गति के कारण उत्पन्न होता है और आकस्मिक जर्की (झटके वाली) गति के कारण रिलीज़ होता है, जिसे भूकंप कहते हैं. देश का पूर्वोत्तर और पूरा हिमालयी भाग बड़े भूकंपों के प्रति संवेदनशील है, जिनकी तीव्रता 8.0 से अधिक हो सकती है. यूरेशियन प्लेट की ओर भारतीय प्लेट का 50 mm प्रति वर्ष की दर से बढ़ना, इन क्षेत्रों में भूकंप आने का मुख्य कारण है

हिमालय क्षेत्र और इंडो-गैंगेटिक मैदानों के अलावा, प्रायद्वीपीय भारत में भी भूकंप से नुकसान पहुंचने की संभावना बनी रहती है. ऐतिहासिक रिपोर्ट के अनुसार, भारत के 50% से अधिक क्षेत्र में खतरनाक भूकंप आने की संभावना बनी रहती है. रिक्टर स्केल पर 6.0 से ज़्यादा तीव्रता वाला भूकंप बहुत तीव्र माना जाता है, जो जान-माल को काफी हद तक नुकसान पहुंचा सकता है.

awards
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

@​​1.6+ करोड़ लोग हुए सुरक्षित!

एचडीएफसी एर्गो भरोसे पर बने संबंधों की अलग पहचान बनाता है. हम इंश्योरेंस को और आसान, अधिक किफायती और अधिक भरोसेमंद बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. यहां वादों को निभाया जाता है, क्लेम पूरे किए जाते हैं और लोगों के भरोसे को पूरी ईमानदारी से मज़बूत किया जाता है.
awards
awards
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

आपके लिए 24x7 सहायता

हम समझते हैं कि परेशानी के समय तुरंत सहायता की आवश्यकता पड़ती है. हमारी इन-हाउस क्लेम टीम आसान क्लेम प्रोसेसिंग के लिए चौबीस घंटे सहायता प्रदान करती है. हम आपकी ज़रूरत के समय में आपको निरंतर सहायता प्रदान करना सुनिश्चित करते हैं.
awards
awards
awards
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

कस्टमर की ज़रूरतों के साथी

हम पिछले 20 वर्षों से, कस्टमर की ज़रूरतों को बिना किसी परेशानी के पूरा कर रहे हैं, इस​के लिए हम हर पोर्टफोलियो के लिए प्लान और ऐड-ऑन कवर की विस्तृत रेंज देते हैं.
awards
awards
awards
awards
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

पूरी तरह से पारदर्शी

एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस क्लेम को बेहद पारदर्शी और आसानी तरीके से सेटल करता है.
awards
awards
awards
awards
awards
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

awards

एचडीएफसी एर्गो ने फिक्की इंश्योरेंस इंडस्ट्री अवॉर्ड, 2021 में "क्लेम और कस्टमर सर्विस एक्सीलेंस" कैटेगरी में अवॉर्ड जीता है.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?
awards

​​#1.6+ करोड़ लोग हुए सुरक्षित

एचडीएफसी एर्गो भरोसे पर बने संबंधों की अलग पहचान बनाता है. हम इंश्योरेंस को और आसान, अधिक किफायती और अधिक भरोसेमंद बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. यहां वादों को निभाया जाता है, क्लेम पूरे किए जाते हैं और लोगों के भरोसे को पूरी ईमानदारी से मज़बूत किया जाता है.
awards

आपके लिए 24x7 सहायता

हम समझते हैं कि परेशानी के समय सहायता की ज़रूरत तुरंत होती है. हमारी इन-हाउस क्लेम टीम आसान क्लेम प्रोसेस के लिए चौबीसों घंटें सहायता प्रदान करती है. हम आपकी ज़रूरत के समय में आपको सहायता देने के लिए तत्पर रहते हैं.
awards

कस्टमर की ज़रूरतों के साथी

हम पिछले 20 वर्षों से, कस्टमर की ज़रूरतों को बिना किसी परेशानी के पूरा कर रहे हैं, इस​के लिए हम हर पोर्टफोलियों के लिए प्लान और ऐड-ऑन कवर की विस्तृत रेंज देते हैं.
awards

पूरी तरह से पारदर्शी

एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस क्लेम को बेहद पारदर्शी और आसानी तरीके से सेटल करता है.
awards

awards

एचडीएफसी एर्गो ने फिक्की इंश्योरेंस इंडस्ट्री अवॉर्ड, 2021 में "क्लेम और कस्टमर सर्विस एक्सीलेंस" कैटेगरी में अवॉर्ड जीता है.

हमारा नेटवर्क
ब्रांच

100+

आसान और सबसे तेज़ क्लेम सेटलमेंट


अपने क्लेम को रजिस्टर और ट्रैक करें

ब्रांच खोजें
आपके पास

अपडेट प्राप्त करें
अपने मोबाइल पर

अपना पसंदीदा
क्लेम का तरीका चुनें

होम इंश्योरेंस से संबंधित आर्टिकल्स

 

अन्य संबंधित आर्टिकल

 

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

घर के मालिक और किरायेदार दोनों ही होम इंश्योरेंस ले सकते हैं, जिसमें ऐड-ऑन या इन-बिल्ड फीचर के रूप में भूकंप के लिए कवरेज हो. एक मकान मालिक ऐसा प्लान चुन सकता है जो घर की स्ट्रक्चर या सामान या दोनों के लिए, भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाओं के लिए सुरक्षा प्रदान करे, जबकि किरायेदार के पास घर का मालिकाना हक न होने के बावजूद भी, वह भी भूकंप के लिए घर के सामान की सुरक्षा के लिए होम इंश्योरेंस ले सकते हैं और क्षति की भरपाई कर सकते हैं, अगर ऐसी स्थिति हो तो.
अवॉर्ड और सम्मान
x