भारत में, किसान समुदाय को हर साल मौसम में आने वाले उतार-चढ़ाव के कारण बहुत अधिक नुकसान उठाना पड़ता है. सिंचाई की सुविधाओं में कमी और आधुनिक कृषि तकनीकों की उपलब्धता के अभाव के कारण यह समस्या और गंभीर हो जाती है. इससे ग्रामीण स्तर पर क्रेडिट पर भी बुरा असर पड़ता है. जब सूखा पड़ता है, तो उस वर्ष किसानों को लगता है कि वे क्रॉप लोन पर देय ब्याज नहीं दे पाएंगे, और ऐसी स्थिती में वे मूल राशि की रीपेमेंट को पुनर्योजित करना चाहते हैं. मौसम से संबंधित जोखिम भी अपने बिज़नेस में अस्थिरता बढ़ाकर प्रदाताओं को प्रभावित करता है और इसके परिणामस्वरूप बिज़नेस से होने वाला लाभ प्रभावित होता है.
एचडीएफसी एर्गो कॉम्प्रिहेंसिव रेनफॉल इंडेक्स इंश्योरेंस पॉलिसी प्रदान करता है, जो उन लोगों और संस्थानों को किफायती लागत पर प्रभावी जोखिम प्रबंधन से संबंधित सहायता प्रदान करने का एक साधन है, जिन्हें बहुत अधिक बारिश के कारण प्रभावित होने का जोखिम होता है.
यह पॉलिसी उन किसान समुदायों के लिए उपलब्ध है, जिनकी आय खेती के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रफल पर आधारित है और जिन पर बारिश की कमी का बहुत बुरा प्रभाव पड़ सकता है. वे माइक्रो फाइनेंस इंस्टीट्यूशन, नॉन-गवर्नमेंट आर्गेनाइजेशन्स, सरकार द्वारा प्रायोजित आर्गेनाइजेशन्स और ग्रामीण और सामाजिक क्षेत्र में ऐसे संबद्ध समूहों/संस्थाओं के सदस्य होने चाहिए.
खेती की कम आउटपुट/उपज: किसी विशिष्ट भौगोलिक स्थान पर और निर्दिष्ट समय अवधि के भीतर, अनुमानित सामान्य बारिश में कमी से होने वाले कृषि उत्पादन/उपज को कवर करता है.
रेनफॉल इंडेक्स इंश्योरेंस के सबसे महत्वपूर्ण लाभ इस प्रकार हैं:
रेनफॉल इंश्योरेंस भारतीय कृषि समुदाय द्वारा भोजन, अनाज और रोपण फसलों के लिए बरसात से संबंधित जोखिम को प्रतिस्पर्धी शर्तों पर वैश्विक मौसम बाज़ारों में ट्रांसफर कर सकता है. यह नोट किया जाना चाहिए कि भौगोलिक रूप से विविधतापूर्ण पोर्टफोलियो वाले अंतर्राष्ट्रीय वैदर री-इंश्योरर्स तक की पहुंच, लागत कम करने की सुविधा प्रदान करती है
रेनफॉल इंश्योरेंस इंश्योर्ड किसानी समुदायों को तुरंत और पारदर्शी क्लेम सेटलमेंट प्रदान कर सकता है.
इसकी कम प्रशासनिक लागतों के कारण, रेनफॉल इंश्योरेंस इंश्योरर के लिए किफायती भी है, जिस से इंश्योरर को परंपरागत क्रॉप इंश्योरेंस की तुलना में कम प्रीमियम देना पड़ता है
कृपया ध्यान दें कि सभी लाभ पॉलिसी में दी गई अधिकतम राशि के अधीन हैं. रिलीज़ की गई किसी भी कोटेशन या जारी की गई किसी भी पॉलिसी में यह यह स्पष्ट रूप से दिए गए होंगे.
एचडीएफसी एर्गो पॉलिसी के तहत किसी भी भुगतान का ज़िम्मेदार नहीं होगा:
किसी भी खर्च के रीइम्बर्समेंट या नुकसान की क्षतिपूर्ति के लिए, चाहे उसका कारण कोई भी हो, पर इसमें बारिश की कमी से होने वाला नुकसान शामिल नहीं होगा चाहे उसकी वजह से निर्दिष्ट क्षेत्र में बोई गई निर्दिष्ट फसल की उपज कम ही क्यों न हुई हो.
जिस मामले में ऐक्चुअल टोटल रेनफॉल इंडेक्स सामान्य रेनफॉल इंडेक्स से अधिक हो.
किसी किसान के संबंध में, बारिश कम होने के मामले में, अगर उस किसान से संबंधित निर्दिष्ट क्षेत्र सिंचित हो या उस में किसी प्राकृतिक या मानव निर्मित स्रोत जैसे नदी, तालाब, कुएं, पानी के नाले, झील, टैंक, कैनाल आदि से सिंचाई का प्रबंध हो.
यह शामिल ना की गई चीज़ों की एक विस्तृत लिस्ट है. विस्तृत लिस्ट के लिए कृपया पॉलिसी पढ़ें.
क्लेम का मूल्यांकन और भुगतान कंपनी के पास जमा किए गए डॉक्यूमेंट के आधार पर किया जाएगा. यह किसी विशिष्ट भौगोलिक स्थान पर और इस पॉलिसी के शिड्यूल में दी गई समय अवधि के दौरान होगा. अगर वास्तविक रेनफॉल इंडेक्स, सामान्य रेनफॉल इंडेक्स से कम हो, तो इंश्योर्ड व्यक्ति को देय लाभ होगा: स्टैण्डर्ड लॉस रेट को सामान्य रेनफॉल इंडेक्स और वास्तविक रेनफॉल इंडेक्स के बीच के अंतर से गुणा किया जाएगा, जो कुल इंश्योर्ड राशि (अधिकतम) के अधीन होगी.
यह कंटेंट केवल वर्णनात्मक है. वास्तविक कवरेज जारी की गई पॉलिसी में दिए गए नियम व शर्तों के अधीन है.
1 करोड़ से अधिक संतुष्ट कस्टमर्स!
आपके लिए 24x7 सहायता
कस्टमर की ज़रूरतों के साथी
पूरी तरह से पारदर्शी
awards
1 करोड़ से अधिक संतुष्ट कस्टमर्स
आपके लिए 24x7 सहायता
कस्टमर की ज़रूरतों के साथी
पूरी तरह से पारदर्शी
awards