होम / होम इंश्योरेंस / लाइटनिंग से नुकसान के लिए इंश्योरेंस कवरेज

आपके घर के लिए लाइटिंग इंश्योरेंस कवरेज

घर खरीदना आपके जीवन का सबसे महत्वपूर्ण और महंगा इन्वेस्टमेंट हो सकता है. इसीलिए, लाइटनिंग, भूकंप आदि जैसी प्राकृतिक आपदाओं से इसकी रक्षा करना बहुत ज़रूरी है. प्राकृतिक आपदाओं की अक्सर पहले कोई चेतावनी नहीं मिलती है. ख़ास तौर पर लाइटनिंग से आपकी प्रॉपर्टी पर एक बड़ा ख़तरा बन जाता है क्योंकि इससे आग लग सकती है, वायरिंग को नुकसान हो सकता है, शॉर्ट सर्किट हो सकता है और इलेक्ट्रिकल उपकरण खराब हो सकते हैं. इससे पावर सर्ज की वजह से भी नुकसान हो सकता है. आपकी अपनी चीज़ें, जैसे फिटिंग, फर्नीचर, घरेलू उपकरण और अन्य वस्तुएं भी खराब हो सकती हैं. कुछ मामलों में, बिजली गिरने के बाद घर को फिर से बनाना पड़ सकता है. और इससे फाइनेंशियल और भावनात्मक रूप से बहुत बड़ा असर पड़ सकता है.

हालांकि आप ऐसी आपदाओं को नियंत्रित करने या रोकने के लिए कुछ नहीं कर सकते, लेकिन आप लाइटनिंग कवरेज की मदद से कॉम्प्रिहेंसिव होम इंश्योरेंस का लाभ उठा सकते हैं. लाइटनिंग के कारण होने वाले नुकसान में ना केवल घर के स्ट्रक्चर को हुए नुकसान को कवर किया जाता है, बल्कि आपके अपने सामान, जैसे फिक्सचर और फिटिंग, इलेक्ट्रिकल उपकरण और अन्य चीज़ों को हुए नुकसान को भी कवर किया जाता है. हालांकि लाइटनिंग कवरेज स्टैंडअलोन पॉलिसी के रूप में उपलब्ध नहीं है, लेकिन इसे होम इंश्योरेंस प्लान में शामिल किया जा सकता है.

लाभ

आप अपने सपनों के घर को खरीदने में अपने जीवन भर की बचत लगा देते हैं, और यहां आप अपने प्रियजनों के साथ कीमती यादें बनाते हैं और अपने सपनों को साकार होते हुए देखते हैं. यह कहना ज़रूरी नहीं है कि इसका भावनात्मक महत्व बहुत ज़्यादा होता है. इसलिए, आपको ऐसी होम इंश्योरेंस पॉलिसी लेने की सलाह दी जाती है जो लाइटनिंग के लिए भी कवरेज प्रदान करती हो. ऐसी पॉलिसी के कई लाभ होते हैं

  • यह ना केवल घर के स्ट्रक्चर को बचाएगी, बल्कि इसके सामान को भी सुरक्षित करेगी

  • आपको गहनों, सिल्वरवेयर, एंटीक आदि सहित सभी बेशकीमती चीज़ों के लिए कॉम्प्रिहेंसिव कवरेज प्राप्त होगा

  • 24x7 सपोर्ट की मदद से आपका क्लेम प्रोसेस बेहद आसान होगा

  • कस्टमर के लिए नेट बैंकिंग, कार्ड, UPI आदि जैसे कई भुगतान विकल्प उपलब्ध होंगे

  • सुविधाजनक अवधि के विकल्प भी उपलब्ध हैं

 लाइटनिंग इंश्योरेंस में शामिल चीज़ें

आग
आग

घर के स्ट्रक्चर के साथ-साथ इलेक्ट्रिकल उपकरणों और अन्य फिक्सचर और फिटिंग के लिए कवरेज

चोरी और सेंधमारी
इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल ब्रेकडाउन

अधिक वोल्टेज, शॉर्ट सर्किट या बिजली गिरने की वजह से आग लग जाने के कारण हुआ नुकसान

चोरी और सेंधमारी
डेटा लॉस

सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण

चोरी और सेंधमारी
रीस्टोरेशन

इलेक्ट्रॉनिक और घरेलू उपकरणों की मरम्मत करने और इन्हें बदलने में होने वाला खर्च

चोरी और सेंधमारी
रिप्लेसमेंट

बिजली गिरने के बाद आपके घर के रिस्टोरेशन के दौरान वैकल्पिक आवास

लाइटनिंग के लिए इंश्योरेंस में शामिल नहीं की जाने वाली चीज़ें

cov-acc
जानबूझकर की गई लापरवाही

आइटम इंश्योर्ड है, यह सोचकर मालिकों द्वारा जानबूझकर की गई लापरवाही की वजह से होने वाले नुकसान को इंश्योरेंस कवर नहीं करता है. मालिकों की लापरवाही जैसे दुरुपयोग और ठीक से हैंडल न करने की घटनाओं को कवर नहीं किया जाता है

cov-acc
कीमती चीज़ें

बुलियन, सिक्के, आर्टवर्क आदि

cov-acc
1 वर्ष से अधिक पुराने आइटम

खरीद की तिथि से 365 दिनों से अधिक पुराने टेलीविजन के लिए, इंश्योरेंस मान्य नहीं है, क्योंकि पॉलिसी खरीद की तिथि से पहले वर्ष के भीतर ली जानी चाहिए

cov-acc
अन्य कारण

अगर आग बिजली गिरने की वजह से नहीं, बल्कि किसी अन्य कारण से लगी हो

cov-acc
खराबी की जानकारी नहीं देना

पॉलिसी लेते समय, इंश्योर्ड व्यक्ति को प्रोडक्ट के बारे में पारदर्शिता से सही जानकारी प्रदान करनी चाहिए. अगर कोई जरूरी जानकारी प्रदान नहीं की गई है या जानबूझकर छिपाई गई है, तो इंश्योरेंस द्वारा इसे कवर नहीं किया जाएगा

cov-acc
जानबूझकर किया गया नुकसान

मालिकों द्वारा जानबूझकर किए गए नुकसान को इस पॉलिसी के तहत कवर नहीं किया जाता है. पार्ट्स को दुर्घटनावश तोड़ने या क्षतिग्रस्त करने, जैसे उन्हें फर्श पर गिरा देने की घटनाएं कवर नहीं की जाती हैं

awards
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

@​​1.6+ करोड़ लोग हुए सुरक्षित!

एचडीएफसी एर्गो भरोसे पर बने संबंधों की अलग पहचान बनाता है. हम इंश्योरेंस को और आसान, अधिक किफायती और अधिक भरोसेमंद बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. यहां वादों को निभाया जाता है, क्लेम पूरे किए जाते हैं और लोगों के भरोसे को पूरी ईमानदारी से मज़बूत किया जाता है.
awards
awards
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

आपके लिए 24x7 सहायता

हम समझते हैं कि परेशानी के समय तुरंत सहायता की आवश्यकता पड़ती है. हमारी इन-हाउस क्लेम टीम आसान क्लेम प्रोसेसिंग के लिए चौबीस घंटे सहायता प्रदान करती है. हम आपकी ज़रूरत के समय में आपको निरंतर सहायता प्रदान करना सुनिश्चित करते हैं.
awards
awards
awards
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

कस्टमर की ज़रूरतों के साथी

हम पिछले 20 वर्षों से, कस्टमर की ज़रूरतों को बिना किसी परेशानी के पूरा कर रहे हैं, इस​के लिए हम हर पोर्टफोलियो के लिए प्लान और ऐड-ऑन कवर की विस्तृत रेंज देते हैं.
awards
awards
awards
awards
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

पूरी तरह से पारदर्शी

एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस क्लेम को बेहद पारदर्शी और आसानी तरीके से सेटल करता है.
awards
awards
awards
awards
awards
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

awards

एचडीएफसी एर्गो ने फिक्की इंश्योरेंस इंडस्ट्री अवॉर्ड, 2021 में "क्लेम और कस्टमर सर्विस एक्सीलेंस" कैटेगरी में अवॉर्ड जीता है.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?
awards

​​#1.6+ करोड़ लोग हुए सुरक्षित

एचडीएफसी एर्गो भरोसे पर बने संबंधों की अलग पहचान बनाता है. हम इंश्योरेंस को और आसान, अधिक किफायती और अधिक भरोसेमंद बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. यहां वादों को निभाया जाता है, क्लेम पूरे किए जाते हैं और लोगों के भरोसे को पूरी ईमानदारी से मज़बूत किया जाता है.
awards

आपके लिए 24x7 सहायता

हम समझते हैं कि परेशानी के समय सहायता की ज़रूरत तुरंत होती है. हमारी इन-हाउस क्लेम टीम आसान क्लेम प्रोसेस के लिए चौबीसों घंटें सहायता प्रदान करती है. हम आपकी ज़रूरत के समय में आपको सहायता देने के लिए तत्पर रहते हैं.
awards

कस्टमर की ज़रूरतों के साथी

हम पिछले 20 वर्षों से, कस्टमर की ज़रूरतों को बिना किसी परेशानी के पूरा कर रहे हैं, इस​के लिए हम हर पोर्टफोलियों के लिए प्लान और ऐड-ऑन कवर की विस्तृत रेंज देते हैं.
awards

पूरी तरह से पारदर्शी

एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस क्लेम को बेहद पारदर्शी और आसानी तरीके से सेटल करता है.
awards

awards

एचडीएफसी एर्गो ने फिक्की इंश्योरेंस इंडस्ट्री अवॉर्ड, 2021 में "क्लेम और कस्टमर सर्विस एक्सीलेंस" कैटेगरी में अवॉर्ड जीता है.

हमारा नेटवर्क
ब्रांच

100+

आसान और सबसे तेज़ क्लेम सेटलमेंट


अपने क्लेम को रजिस्टर और ट्रैक करें

ब्रांच खोजें
आपके पास

अपडेट प्राप्त करें
अपने मोबाइल पर

अपना पसंदीदा
क्लेम का तरीका चुनें

होम इंश्योरेंस से संबंधित आर्टिकल्स

 

अन्य संबंधित आर्टिकल

 

लाइटनिंग इंश्योरेंस के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

घर के मालिक घर के स्ट्रक्चर के साथ-साथ फिक्सचर, फिटिंग और अन्य घरेलू उपकरणों को भी कवर कर सकते हैं. लेकिन किराएदार सिर्फ़ उस घर के अंदर रखी गई चीज़ों के लिए (जो उनकी अपनी हों) कवरेज प्राप्त कर सकते हैं
इसके लिए एकमात्र मानदंड यही है कि प्रॉपर्टी एक रेजिडेंशियल जगह में रजिस्टर्ड होनी चाहिए और इसे निर्माणाधीन नहीं होना चाहिए
अगर आप पेयिंग गेस्ट हैं, तो आप अपने सामान, जैसे लैपटॉप, मोबाइल और घरेलू उपकरणों के लिए लाइटनिंग कवरेज का विकल्प चुन सकते हैं.
अगर आपको लगता है कि आप कुछ समय बाद प्रॉपर्टी बेचना चाहेंगे, तो आप कम अवधि का विकल्प चुन सकते हैं. बेशक, प्रीमियम राशि और कवरेज राशि इसके अनुसार बदल सकती है.
अवॉर्ड और सम्मान
x