कांटैक्‍ट-बैनर
 

2 व्हीलर इंश्योरेंस कस्टमर्स के रिव्यू

4.3

154266 रिव्यू
5
70% पूरा
76223
4
70% पूरा
60610
3
70% पूरा
8414
2
70% पूरा
4820
1
70% पूरा
4198
4

एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ मेरा अनुभव बेहतरीन रहा है. मैंने परिवार के सभी सदस्यों के वाहन के लिए एचडीएफसी एर्गो इंश्योरेंस पॉलिसी ली है. मैंने एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस का चुनाव क्यों किया है? 1. सबसे बेहतर इंश्योरेंस प्रीमियम. समान फीचर/सर्विस प्रदान करने वाले अन्य प्रतिस्पर्धियों से बेहतर है. 2. कैशलेस क्लेम में आसानी. एचडीएफसी एर्गो का अच्छा नेटवर्क है और लगभग सभी अधिकृत सर्विस सेंटर कैशलेस क्लेम के लिए नेटवर्क में हैं. 3. क्लेम प्रोसेस आसान है और प्रोग्रेस के दौरान मुझे SMS के माध्यम से नियमित रूप से अपडेट प्रदान किया गया. पूरे प्रोसेस के दौरान कस्टमर केयर सपोर्ट ने पूरी मदद की. सुधार के लिए सुझाव: 1. एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस मोबाइल ऐप, पॉलिसी रिन्यूअल के बाद ऑटोमैटिक रूप से सिंक नहीं होता है. इसके लिए हमें पॉलिसी को दोबारा जोड़ना होता है. यह नहीं होना चाहिए. 2. मुझे नहीं पता कि यह एचडीएफसी एर्गो की ज़िम्मेदारी में आता है या नहीं, पर तेलंगाना का RTA ऐप, जिसका इस्तेमाल हम वाहन की RC के लिए करते हैं, उसमें पॉलिसी रिन्यूअल के कुछ महीनों बाद भी इंश्योरेंस या इससे पहले किसी अन्य इंश्योरेंस प्रदाता से ली गई पॉलिसी की जानकारी रिफ्रेश नहीं होती है. 4.

12-JUL-2019 को स्वाति देवसोठ द्वारा | केटीएम | RC 200 |

5

मेरे पास एचडीएफसी एर्गो मोटर कार पॉलिसी, हेल्थ सुरक्षा, सर्व सुरक्षा और एक्सीडेंट प्रोटेक्शन प्लान है. हालांकि मुझे केवल एक बार ही मोटर एक्सीडेंट के लिए क्लेम करना पड़ा, लेकिन एचडीएफसी एर्गो में मेरे लिए सब अच्छा ही रहा. एचडीएफसी एर्गो सभी इंश्योरेंस संबंधी ज़रूरतों के लिए एक वन-स्टॉप समाधान है और इसे खरीदने से लेकर रिन्यूअल और क्लेम तक सभी प्रोसेस ऑनलाइन किया जा सकता है.

रतीश वी द्वारा 08-JUL-2019 को | मैन-फोर्स | फोर्ड 3620 ट्रैक्टर |

4

मैं एचडीएफसी एर्गो इंश्योरेंस पहली बार खरीद रहा हूं. मैंने सभी वाहन इंश्योरेंस की तुलना करने के बाद इसे अपने टू व्हीलर के लिए खरीदा है, जिसे मैंने निम्न कारणों के आधार पर चुना है 1. पैसे - जब भी लोग इंश्योरेंस चुनते हैं, तो यह देखते हैं कि वह पॉकेट फ्रेंडली है या नहीं, और उसमें कौन से लाभ उपलब्ध हैं. एचडीएफसी एर्गो इन दोनों मामलों में बेहतरीन है. 2. बुकिंग प्रोसेस - मैंने इसे वेबसाइट से बुक किया और मुझे इंश्योरेंस प्रोसेस पूरा करने में 15 से 20 मिनट लगे. यह सरल, सबसे बेहतर, सुविधाजनक और आसान प्रोसेस है.

राजेंद्रन ए द्वारा 07-JUL-2019 को | सुजुकी | जिक्सर |

5

मुझे ऐसा लगता है कि एचडीएफसी एर्गो एक बहुत अच्छी कंपनी है, जो हर कस्टमर की हर क्वेरी में मदद करती है और अपने कस्टमर को सबसे अच्छा समाधान प्रदान करती है. मैंने अपने सभी वाहन के लिए एचडीएफसी से इंश्योरेंस लिया है और मैं बहुत संतुष्ट हूं. क्योंकि मेरे पास हमेशा रिन्यूअल की तिथि से पहले नोटिफिकेशन आ जाता है. एचडीएफसी एर्गो का धन्यवाद.

भुवनिश मलिक द्वारा 06-जुलाई-2019 पर | सुजुकी | जिक्सर |

5

मैं पिछले कुछ वर्षों से एचडीएफसी एर्गो परिवार का हिस्सा हूं. उन्होंने मुझे सर्वश्रेष्ठ सर्विस प्रदान की और एचडीएफसी एर्गो पॉलिसी खरीदना बहुत अच्छा और आसान है. मेरे सुझाव पर मेरे दोस्तों ने भी एचडीएफसी एर्गो से पॉलिसी ली है. और अच्छी बात यह है कि, हमें कहीं भी जाने की ज़रूरत नहीं है. हम HDFCergo.com साइट से अपनी पॉलिसी ऑनलाइन खरीद सकते हैं यह बहुत विश्वसनीय और आसान है. आप एचडीएफसी एर्गो ऐप के ios और एंड्रॉयड वर्ज़न को भी डाउनलोड कर सकते हैं. एचडीएफसी की हर स्तर की सेवाएं बेहतरीन हैं. मेरी राय में, यह एशिया में सर्वश्रेष्ठ है और पूरे भारत में फैल रही है, और इनके फाइनेंशियल सेक्टर का विकास मार्केट में टॉप लेवल पर है. अगर आप पॉलिसी खरीदने जा रहे हैं, तो आप इसे एचडीएफसी एर्गो से खरीद सकते हैं.

कसारा वेंकटा अजय रेड्डी द्वारा 06-जुलाई-2019 पर | बजाज | पल्सर |

5

मेरे पास 4 वर्षों से पॉलिसी है, मेरा अनुभव बेहतरीन रहा है. इसकी कस्टमर सपोर्ट बहुत अच्छी है. यह पॉलिसी सभी प्रमुख स्वास्थ्य समस्याओं को कवर करती है. समर अश्योर्ड के रूप में नॉन-क्लेम बोनस प्रदान करना बहुत अच्छा था. अन्य प्रदाताओं की तुलना में छोटे परिवार के लिए प्रीमियम बेहतर है. यह पॉलिसी एक्सीडेंट से संबंधित समस्याओं को तुरंत कवर करती है.

क्रांति पिन्निंति द्वारा 06-जुलाई-2019 पर | टीवी | ntorq |

5

हम सभी को इंश्योरेंस पॉलिसी की ज़रूरत होती है और हम सभी अपनी ज़रूरत के हिसाब से सबसे अच्छी पॉलिसी लेने की कोशिश करते हैं. एचडीएफसी एर्गो मुझे अपनी ज़रूरतों के अनुसार बेहतरीन पॉलिसी भी प्रदान करता है, साथ ही, नई पॉलिसी के लिए मुझे किसी भी ऑफिस में जाने की ज़रूरत नहीं होती है, सब कुछ उनकी बेहतरीन डिज़ाइन की गई वेबसाइट और उनकी सभी कस्टमर सपोर्ट टीम द्वारा पूरा किया जाता है, जो किसी भी समय मेरी सहायता करने के लिए तैयार रहते हैं. इसलिए, अब मैं एचडीएफसी एर्गो पर पूरा विश्वास करके तनाव मुक्त हूं, मैं आप सभी को सलाह देता हूं कि एचडीएफसी एर्गो चुनें और आराम से रहें. एचडीएफसी एर्गो की पूरी टीम को मेरा शुक्रिया.

दगाडु वानखेड़े द्वारा 06-जुलाई-2019 को | होंडा | ऐक्टिवा |

5

एचडीएफसी एर्गो के पारदर्शी तरीकों, सेटलमेंट और टेक्नोलॉजी की सुविधाओं के साथ अब इसे चुनने की आदत हो गई है. मैंने अपने दोनों वाहनों के लिए एर्गो का इंश्योरेंस लिया है. एक शब्द में कहूं तो यह बेहतरीन है. मेरे पास पहले दो अग्रणी कंपनियों का इंश्योरेंस था लेकिन वहां एचडीएफसी जैसी कम्फर्ट और सुविधाएं नहीं थीं. बधाई हो दोस्तों! आप आगे बढ़ते रहें, तरक्की करते रहें और अपनी दमदार टेक्नोलॉजी के साथ बढ़िया सर्विस देते रहें.

शेरिल डिसूज़ा द्वारा 05-JUL-2019 को | होंडा | एविएटर DLX |

5

मैंने पहली बार एचडीएफसी एर्गो से अपनी बाइक के लिए पॉलिसी खरीदी है. मुझे एचडीएफसी एर्गो से बेहतरीन और बहुत किफ़ायती डील मिली है और मैं बहुत बहुत शुक्रगुज़ार हूं. अपने घर से ही अपनी डील चुनने का बहुत सुविधाजनक और आसान तरीका मिलता है. इसके लिए 5 में से 5 रेटिंग. बहुत मददगार सर्विस. एचडीएफसी एर्गो का शुक्रिया.

रुबेल धर द्वारा 05-JUL-2019 को | सुजुकी | जिक्सर |

5

बेहतरीन प्रोडक्ट, शानदार लाभ. एचडीएफसी एर्गो का कस्टमर बनकर खुशी हुई. मैं इस कंपनी को बढ़ावा देना चाहूंगा. आप इंश्योरेंस के लिए इस कंपनी पर आसानी से विश्वास कर सकते हैं और इसे चुन सकते हैं. कस्टमर होने का अनुभव बहुत अच्छा रहा है. मुझे अभी तक कोई दिक्कत नहीं हुई है. इंश्योरेंस आसान है और आप आसानी से वेबसाइट से इंश्योरेंस ले सकते हैं.

रवि निदागुंडी द्वारा 05-JUL-2019 को | हीरो हौंडा | पैशन प्लस |

पेज 1 कुल पेज 139
x