आपके लिए जानकारी
एचडीएफसी एर्गो #1.6 करोड़+ संतुष्ट कस्टमर्स
#1.6 करोड़+

संतुष्ट कस्टमर

एचडीएफसी एर्गो 1 लाख+ कैशलेस हॉस्पिटल्स
1 Lacs

कैशलेस हॉस्पिटल्स

एचडीएफसी एर्गो 24x7 इन-हाउस क्लेम सहायता
24x7 इन-हाउस

क्लेम सहायता

एचडीएफसी एर्गो कोई हेल्थ चेक-अप नहीं
कोई हेल्थ

चेक-अप नहीं

होम / ट्रैवल इंश्योरेंस / भारत से जर्मनी के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस ऑनलाइन खरीदें

ट्रैवल इंश्योरेंस जर्मनी

जर्मनी, जिसे आधिकारिक रूप से फेडरल रिपब्लिक ऑफ जर्मनी कहा जाता है, यूरोप के मध्य क्षेत्र में मौजूद एक देश है. यह विश्व के शीर्ष अंतर्राष्ट्रीय यात्रा गंतव्यों में से एक है, जो अपने विविध प्रकार के पर्यटक आकर्षणों के लिए जाना जाता है. चाहे आप खूबसूरत ग्रामीण इलाकों में समय बिताना चाहते हों या विभिन्न ऐतिहासिक और प्राकृतिक स्थलों पर जाना चाहते हों, इस देश में यात्रियों के लिए अनेकों दर्शनीय स्थल मौजूद हैं. अगर आप अगली छुट्टी यूरोप के इस देश में बिताने की योजना बना रहे हैं, तो एक अच्छे इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस में इन्वेस्ट करने पर विचार करें.

जर्मनी के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस आपको अपनी यात्रा के दौरान हो सकने वाली कई आकस्मिकताओं के लिए फाइनेंशियल रूप से कवर करेगा. इस मामले के बारे में अतिरिक्त जानकारी के लिए आगे पढ़ना जारी रखें.

ट्रैवल इंश्योरेंस जर्मनी की प्रमुख विशेषताएं

जर्मनी ट्रैवल इंश्योरेंस की कुछ महत्वपूर्ण विशेषताएं यहां दी गई हैं ;

प्रमुख विशेषताएं विवरण
अधिकतम कवरेजमेडिकल, यात्रा और सामान से संबंधित एमरजेंसी जैसी विभिन्न अप्रत्याशित घटनाओं के लिए कवरेज प्रदान करता है.
निरंतर सहायता24x7 कस्टमर केयर सपोर्ट और इन-हाउस क्लेम सेटलमेंट के माध्यम से चौबीसों घंटे सहायता.
आसान कैशलेस क्लेमकैशलेस क्लेम का लाभ प्रदान करता है, जिसे आप नेटवर्क हॉस्पिटल्स के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं.
कोविड-19 कवरेजकोविड-19 के कारण होने वाले हॉस्पिटलाइज़ेशन के खर्चों के लिए कवरेज.
कवर की बड़ी राशि$40k से $1000K तक की व्यापक कवरेज रेंज.

जर्मनी के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस के प्रकार

आपके द्वारा चुना गया जर्मनी ट्रैवल इंश्योरेंस का प्रकार आपकी यात्रा से जुड़ी आवश्यकताओं पर आधारित होना चाहिए. प्रदान किए जाने वाले मुख्य विकल्प यहां दिए गए हैं ;

एचडीएफसी एर्गो के इंडिविजुअल्स के लिए ट्रैवल प्लान

इंडिविजुअल के लिए ट्रैवल प्लान

दुनिया भर के अकेले एडवेंचर पर निकलने वाले यात्रियों के लिए

इस प्रकार का इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस अकेले यात्रा करने वाले यात्रियों को मेडिकल, सामान और यात्रा से संबंधित आकस्मिकताओं के लिए कवरेज प्रदान करता है.

प्लान देखें अधिक जानें
एचडीएफसी एर्गो के परिवारों के लिए ट्रैवल प्लान

परिवारों के लिए ट्रैवल प्लान

परिवार से साथ यादगार यात्राओं के लिए

इस प्रकार का इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस यात्रा के दौरान एक ही पॉलिसी के तहत परिवार के कई सदस्यों को कवरेज प्रदान करता है.

प्लान देखें अधिक जानें
एचडीएफसी एर्गो के स्टूडेंट ट्रैवल प्लान

छात्रों के लिए ट्रैवल प्लान

घर से दूर रहने वाले लोगों के लिए

इस प्रकार का इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस शिक्षा से संबंधित उद्देश्यों के लिए विदेश जाने वाले विद्यार्थियों को कवरेज प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है.

एचडीएफसी एर्गो के फ्रीक्वेंट फ्लायर्स के लिए ट्रैवल प्लान

फ्रीक्वेंट फ्लायर्स के लिए ट्रैवल प्लान

बार-बार विदेश यात्रा करने वाले जेट सेटर्स के लिए

इस प्रकार का प्लान सीनियर सिटीज़न को उनकी अंतर्राष्ट्रीय छुट्टियों के दौरान कवरेज प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है.

प्लान देखें अधिक जानें
सीनियर सिटीज़न के लिए ट्रैवल प्लान

सीनियर सिटीज़न के लिए ट्रैवल प्लान

दिल से युवा लोगों के लिए

यह पॉलिसी एक निर्दिष्ट अवधि के भीतर एक ही इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान के तहत कई यात्राओं को सुरक्षित करने में मदद करेगी.

प्लान देखें अधिक जानें

ट्रैवल इंश्योरेंस जर्मनी प्लान खरीदने के लाभ

जर्मनी ट्रैवल इंश्योरेंस में इन्वेस्ट करने के बहुत से लाभ हैं. कुछ महत्वपूर्ण लाभों के बारे में नीचे बताया गया है:

1

फाइनेंशियल सुकून

इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस अप्रत्याशित परिस्थितियों के लिए कवरेज प्रदान करके आपको फाइनेंशियल दृष्टि से सुकून प्रदान करता है और आपके तनाव व फाइनेंशियल बोझ को कम करता है.

2

कैशलेस लाभ

जर्मनी ट्रैवल इंश्योरेंस में कैशलेस मेडिकल सहायता शामिल है, जो सुनिश्चित करती है कि आप अग्रिम भुगतान की चिंता किए बिना नेटवर्क हॉस्पिटल्स में ट्रीटमेंट प्राप्त कर सकते हैं.

3

त्वरित सहायता

जर्मनी ट्रैवल इंश्योरेंस के साथ 24x7 कस्टमर सपोर्ट और कुशल क्लेम प्रोसेसिंग की सुविधाओं का लाभ उठाएं, जो आपकी यात्रा को आसान बनाती हैं.

4

सामान की सुरक्षा

जर्मनी ट्रिप इंश्योरेंस खरीदकर अपनी अंतर्राष्ट्रीय यात्रा के दौरान अपने सामान को देरी, नुकसान या क्षति से सुरक्षित करें.

5

कम्प्रीहेंसिव मेडिकल कवरेज

जर्मनी ट्रैवल इंश्योरेंस विभिन्न मेडिकल खर्चों को कवर करता है, जिनमें एमरजेंसी मेडिकल केयर, डेंटल खर्च, इवैक्यूएशन, रिपेट्रिएशन आदि के खर्च शामिल हैं.

5

यात्रा से संबंधित जटिलताएं

फ्लाइट में देरी, पर्सनल लायबिलिटी जैसी अप्रत्याशित स्थितियों के लिए कवरेज प्राप्त करें, हाइजैक डिस्ट्रेस अलाउंस पाएं, और अपने यात्रा अनुभव को बेहतर बनाएं.

अपनी अगली यूरोपीय छुट्टी के लिए फ्रांस जाने के बारे में सोच रहे हैं?? एचडीएफसी एर्गो के इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस के साथ अपनी यात्रा को अभी सुरक्षित करें.

भारत से जर्मनी के ट्रैवल इंश्योरेंस के तहत क्या कवर किया जाता है?

यहां कुछ चीज़ें दी गई हैं, जो आमतौर पर भारत से जर्मनी के लिए जर्मनी ट्रैवल इंश्योरेंस के तहत कवर की जाती हैं ;

एचडीएफसी एर्गो ट्रैवल इंश्योरेंस का एमरजेंसी मेडिकल खर्च कवरेज

मेडिकल एमरजेंसी से संबंधित खर्च

हमारी पॉलिसी मेडिकल एमरजेंसी से संबंधित खर्चों को कवर करती है, इसलिए आपको अपनी यात्रा के दौरान अपनी जेब पर बोझ डालने की आवश्यकता नहीं होगी.

एचडीएफसी एर्गो ट्रैवल इंश्योरेंस का एमरजेंसी डेंटल खर्च कवरेज

डेंटल एमरजेंसी से संबंधित खर्च:

जर्मनी ट्रैवल इंश्योरेंस आपको हो सकने वाली डेंटल एमरजेंसी से संबंधित खर्चों को भी कवर करता है.

एचडीएफसी एर्गो ट्रैवल इंश्योरेंस का मेडिकल एवेक्यूएशन कवरेज

मेडिकल निकासी

तुरंत देखभाल की आवश्यकता वाली मेडिकल एमरजेंसी के मामले में, हमारी पॉलिसी नज़दीकी हेल्थकेयर सेंटर तक एयर/लैंड मेडिकल इवैक्यूएशन से संबंधित खर्चों को कवर करने में मदद करती है.

एचडीएफसी एर्गो ट्रैवल इंश्योरेंस का हॉस्पिटल डेली कैश अलाउंस

हॉस्पिटल डेली कैश अलाउंस

हमारी पॉलिसी आपके हॉस्पिटलाइज़ेशन से संबंधित छोटे खर्चों को भी कवर करती है, इसलिए आपको अपनी यात्रा का बजट बढ़ाना नहीं पड़ता है.

एचडीएफसी एर्गो ट्रैवल इंश्योरेंस का मेडिकल और बॉडी रिपेट्रिएशन कवरेज

मेडिकल सहायता व बॉडी वापस लाना

मृत्यु की दुखद घटना के मामले में, हमारी पॉलिसी आपके मृत शरीर को आपके गृह देश में लाने के खर्च को कवर करेगी.

एचडीएफसी एर्गो ट्रैवल इंश्योरेंस का एक्सीडेंटल डेथ कवरेज

दुर्घटना के कारण मौत

यात्रा के दौरान एक्सीडेंट में मृत्यु होने की स्थिति में, हमारी पॉलिसी आपके परिवार को एकमुश्त क्षतिपूर्ति प्रदान करेगी.

एचडीएफसी एर्गो ट्रैवल इंश्योरेंस का स्थायी विकलांगता कवरेज

स्थायी विकलांगता

अगर किसी अप्रत्याशित घटना के परिणामस्वरूप आपको स्थायी विकलांगता होती है, तो आपके बोझ को कम करने के लिए पॉलिसी आपको एकमुश्त क्षतिपूर्ति प्रदान करेगी.

एचडीएफसी एर्गो ट्रैवल इंश्योरेंस का पर्सनल लायबिलिटी कवरेज

पर्सनल लायबिलिटी

अगर आपकी वजह से विदेश में किसी थर्ड-पार्टी को कोई नुकसान होता है, तो हमारी पॉलिसी उन नुकसानों की क्षतिपूर्ति करने में आपकी मदद करेगी.

एचडीएफसी एर्गो ट्रैवल इंश्योरेंस का फाइनेंशियल एमरजेंसी असिस्टेंस कवरेज

फाइनेंशियल एमरजेंसी सहायता

अगर चोरी या लूट-पाट के कारण आपके पास कैश कम पड़ जाता है, तो हमारी पॉलिसी भारत से एमरजेंसी फंड ट्रांसफर को आसान बनाने में मदद करेगी.

एचडीएफसी एर्गो ट्रैवल इंश्योरेंस का हाइजैक डिस्ट्रेस अलाउंस कवरेज

हाइजैक डिस्ट्रेस अलाउंस

अगर आपकी फ्लाइट हाइजैक हो जाती है, तो इस दौरान जब संबंधित संस्थाएं इस समस्या को हल कर रही होंगी, तब हम भी अपनी ज़िम्मेदारी निभाएंगे और आपको हुई असुविधा के लिए क्षतिपूर्ति प्रदान करेंगे.

हमारा जर्मनी ट्रैवल इंश्योरेंस रीइम्बर्समेंट की सुविधा प्रदान करता है, जो फ्लाइट में देरी होने के कारण आपके द्वारा की गई आवश्यक खरीदारियों को कवर करने में आपकी मदद करेगा.

एचडीएफसी एर्गो ट्रैवल इंश्योरेंस का होटल एकोमोडेशन कवरेज

होटल आवास

अगर आपको मेडिकल एमरजेंसी के कारण होटल में निर्धारित समय से अधिक समय तक रहना पड़ता है, तो हमारी पॉलिसी उन अतिरिक्त खर्चों को कवर करेगी.

हमारे जर्मनी ट्रैवल इंश्योरेंस के तहत, खो गए या चोरी हो गए पर्सनल डॉक्यूमेंट और सामान को बदलने के खर्च को कवर किया जाएगा.

हमारी पॉलिसी चेक-इन किए जा चुके सामान के खोने के मामले में आपको क्षतिपूर्ति प्रदान करेगी. इसलिए, अपनी जर्मनी यात्रा के दौरान ज़रूरी सामानों के खोने की चिंता से मुक्त हो जाएं.

अगर आपके चेक-इन सामान में देरी हो जाती है, तो इस समस्या का समाधान होने तक हमारी पॉलिसी ज़रूरी सामानों की खरीदारी को कवर करेगी.

भारत से जर्मनी के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस के तहत क्या नहीं कवर किया जाता है?

भारत से जर्मनी के लिए आपकी ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी इन चीज़ों के लिए कवरेज प्रदान नहीं कर सकती है;

कानून का उल्लंघन

कानून का उल्लंघन

युद्ध, आतंकवाद या कानून के उल्लंघन के कारण होने वाली स्वास्थ्य जटिलताओं को ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान के तहत कवर नहीं किया जाता है.

एचडीएफसी एर्गो ट्रैवल इंश्योरेंस द्वारा नशीले पदार्थों के सेवन को कवर नहीं किया जाता है

नशीले पदार्थों का सेवन

अगर आप नशीले या प्रतिबंधित पदार्थों का उपयोग करते हैं, तो जर्मनी ट्रैवल हेल्थ इंश्योरेंस प्लान कोई कवरेज प्रदान नहीं करेगा.

एचडीएफसी एर्गो ट्रैवल इंश्योरेंस द्वारा पहले से मौजूद बीमारियों को कवर नहीं किया जाता है

पहले से मौजूद बीमारी

अगर यात्रा से पहले आपकी कोई मेडिकल कंडीशन है या आप पहले से मौजूद किसी बीमारी के लिए ट्रीटमेंट ले रहे हैं, तो प्लान उन खर्चों को कवर नहीं करेगा.

एचडीएफसी एर्गो ट्रैवल इंश्योरेंस द्वारा कॉस्मेटिक और मोटापे के उपचार को कवर नहीं किया जाता है

युद्ध या आतंकवाद

युद्ध या आतंकवाद के कारण उत्पन्न होने वाली स्वास्थ्य जटिलताएं या चोट.

एचडीएफसी एर्गो ट्रैवल इंश्योरेंस द्वारा खुद को लगाई गई चोटों को कवर नहीं किया जाता है

खुद को पहुंचाई गई चोट

जानबूझकर चोट पहुंचाने या आत्महत्या करने की कोशिश के परिणामस्वरूप लगने वाली चोटों को इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस में कवर नहीं किया जाता है.

एडवेंचर स्पोर्ट्स

एडवेंचर स्पोर्ट्स

यह पॉलिसी खतरनाक गतिविधियों और एडवेंचर स्पोर्ट्स में भाग लेने के परिणामस्वरूप लगने वाली चोटों और हॉस्पिटल के खर्चों को कवर नहीं करेगी.

एडवेंचर स्पोर्ट्स

मोटापा और कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट

विदेश यात्रा के दौरान, अगर आप या आपके परिवार के सदस्य कॉस्मेटिक या मोटापे के लिए ट्रीटमेंट लेते हैं, तो उनसे संबंधित खर्चों को इस प्लान के तहत कवर नहीं किया जाएगा.

ऑनलाइन ट्रैवल इंश्योरेंस कैसे खरीदें?

• हमारी पॉलिसी खरीदने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें, या एचडीएफसी एर्गो ट्रैवल इंश्योरेंस वेबपेज पर जाएं.

• यात्री का विवरण, लोकेशन की जानकारी और यात्रा शुरू होने और समाप्त होने की तिथि दर्ज करें.

• हमारे तीन विशेष विकल्पों में से अपना पसंदीदा प्लान चुनें.

• अपने पर्सनल विवरण प्रदान करें.

• यात्रियों के बारे में अतिरिक्त विवरण भरें और ऑनलाइन भुगतान विधियों का उपयोग करके भुगतान करें.

• आखिरी काम है- अपनी पॉलिसी तुरंत डाउनलोड करें!

विदेशों में मेडिकल एमरजेंसी के कारण अपने यात्रा बजट को बिगड़ने न दें. ट्रैवल इंश्योरेंस के साथ मेडिकल एमरजेंसी और डेंटल खर्चों के लिए खुद को फाइनेंशियल रूप से कवर करें.

जर्मनी के बारे में दिलचस्प तथ्य

केटेगरी विशिष्टता
सांस्कृतिक विरासतजर्मनी के ऐतिहासिक शहर सदियों पुरानी सुंदरता और आधुनिक जीवंतता के मिश्रण हैं.
दक्षता और इंजीनियरिंग बड़ी ऑटोमोटिव कंपनियों का गृह देश, जर्मनी प्रिसिशन इंजीनियरिंग और इनोवेशन में वैश्विक मानक स्थापित करता है.
खूबसूरत लैंडस्केपब्लैक फॉरेस्ट के खूबसूरत गांवों, घने जंगलों और सदाबहार सुंदरता का आनंद उठाएं.
स्वादिष्ट खानपानएक प्रामाणिक जर्मन खाने के अनुभव के लिए पौष्टिक स्टू, सॉसेज और सुप्रसिद्ध प्रेत्ज़ेल का लुत्फ उठाएं.
इनोवेशन और टेक्नोलॉजी अनुसंधान और विकास के प्रति जर्मनी की प्रतिबद्धता इसे तकनीकी उन्नतियों में आगे रखती है.
ऐतिहासिक स्थल ब्रैंडेनबर्ग गेट जर्मन एकता का एक प्रतिष्ठित प्रतीक पेश करता है, जबकि नेउशवांस्टीन कैसल आपको परीकथाओं की दुनिया में ले जाता है.

जर्मनी टूरिस्ट वीज़ा के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

यहां उन डॉक्यूमेंट्स के उदाहरण दिए गए हैं, जिन्हें आपको जर्मनी टूरिस्ट वीज़ा के लिए प्रदान करना होगा ;

• पूरी तरह से भरा हुआ और हस्ताक्षरित जर्मनी टूरिस्ट वीज़ा एप्लीकेशन फॉर्म,

• मान्य पासपोर्ट,

• हाल ही के कुछ पासपोर्ट-साइज़ फोटो,

• आवास का प्रमाण,

• जाने और वापस आने के यात्रा कार्यक्रम या रिज़र्वेशन का प्रमाण,

• ट्रैवल हेल्थ इंश्योरेंस,

• जर्मनी में आपके होस्ट से प्राप्त आमंत्रण पत्र,

• फाइनेंशियल साधनों का प्रमाण,

• रोज़गार का प्रमाण,

• जन्म प्रमाणपत्र और माता-पिता दोनों का सहमति-पत्र (केवल नाबालिगों के लिए), और

• अतिरिक्त डॉक्यूमेंट (अगर आवश्यक हो).

जर्मनी जाने का सबसे अच्छा समय

सामान्यतः वसंत और गर्मी दोनों को पर्यटन के उद्देश्य से जर्मनी जाने का सर्वोत्तम समय माना जाता है. इस देश में वसंत का मौसम मार्च से मई तक होता है, जो कंपकंपाती ठंड के बाद मौसम में एक गर्माहट लेकर आता है. अप्रैल के मध्य में तापमान 14°C और मई में 19°C तक पहुंच जाता है. यह घूमने, दर्शनीय स्थलों पर जाने और ट्रेकिंग, हाईकिंग, माउंटेन बाइकिंग आदि जैसी एडवेंचर गतिविधियों के लिए बेहतरीन समय होता है. पूरी तरह से खिले हुए चेरी ब्लॉसम वसंत में जर्मनी की यात्रा को और भी खूबसूरत बना देते हैं.

गर्मी का मौसम जून से अगस्त तक रहता है और यह अधिक सुखद तापमान और मौसमी परिस्थितियां प्रदान करता है. बाल्टिक सागर से आने वाली हवाओं के कारण उत्तरी क्षेत्र थोड़ा ठंडा हो सकता है, जबकि दक्षिणी क्षेत्र तुलनात्मक रूप से गर्म रहता है. यह जर्मनी के दर्शनीय स्थलों पर जाने और देश के अंदरूनी इलाकों की सुंदरता को देखने के लिए बेहतरीन समय है. बर्लिन कल्चर फेस्टिवल और कार्निवल, शुत्ज़ेनफेस्ट हैनोवर, फ्रीबर्ग वाइन फेस्टिवल आदि जैसे प्रसिद्ध कार्यक्रम इसी अवधि के दौरान आयोजित किए जाते हैं.

जर्मनी जाने से पहले सर्वोत्तम समय, जलवायु, तापमान और अन्य बातों के बारे में अधिक जानकारी के लिए, जर्मनी घूमने के लिए सबसे अच्छा समय पर हमारा ब्लॉग पढ़ें.

जर्मनी जाते समय हमेशा साथ रखें ये ज़रूरी सामान

1. शेंगेन वीज़ा (अगर आवश्यक हो) सहित पासपोर्ट और ट्रैवल डॉक्यूमेंट, साथ ही ट्रैवल इंश्योरेंस की जानकारी.

2. शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में घूमने-फिरने के लिए आरामदायक जूते.

3. गर्मियों के लिए सनस्क्रीन और सनग्लासेज़.

4. हाइड्रेटेड रहने के लिए रियूज़ेबल पानी की बोतल.

5. कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक्स के चार्जर/एडेप्टर.

6. गर्मियों के लिए लाइटवेट SPF सनस्क्रीन, हवादार कपड़े और सैंडल.

7. ठंडी शामों में गर्माहट के लिए पतला जैकेट, स्कार्फ या कार्डिगन.

जर्मनी की यात्रा: सुरक्षा और सावधानी के उपाय

• अपने आसपास की चीज़ों के बारे में जागरूक रहें.

• अपने पर्स, पर्सनल डॉक्यूमेंट और अन्य कीमती सामानों को सुरक्षित रखें, विशेष रूप से भीड़भाड़ वाले पर्यटक इलाकों में.

• केवल आधिकारिक रूप से चिह्नित टैक्सी का ही इस्तेमाल करें

• भारतीय दूतावास के संपर्क विवरण हमेशा अपने साथ रखें.

• शहर के 'सुरक्षित' और 'असुरक्षित' क्षेत्रों के बारे में अपडेटेड जानकारी के लिए, अपने होटल मैनेजर या लोकल टूरिस्ट इन्फॉर्मेशन ऑफिसर से बात करें.

यात्रा के लिए कोविड-19 संबंधी विशिष्ट दिशानिर्देश

• सार्वजनिक स्थानों पर और सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करते समय फेस मास्क पहनें.

• भीड़ वाले पर्यटक क्षेत्रों में व्यक्तिगत साफ-सफाई और सुरक्षित दूरी बनाए रखें.

• कोविड-19 संबंधी स्थानीय दिशानिर्देशों और नियमों के बारे में जानें और उनका पालन करें.

• अगर आपमें कोई लक्षण विकसित हो जाते हैं, तो स्थानीय अधिकारियों से संपर्क करें व नियमों का पालन करें.

जर्मनी में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों की लिस्ट

सिटी एयरपोर्ट का नाम
फ्रैंकफर्टफ्रैंकफर्ट इंटरनेशनल एयरपोर्ट
बर्लिनबर्लिन टेगेल एयरपोर्ट
हैम्‍बर्गहैमबर्ग एयरपोर्ट
डॉर्टमंडडॉर्टमंड एयरपोर्ट
कलोनकोलोन बॉन एयरपोर्ट
ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान खरीदें

मेडिकल एमरजेंसी की वजह से होटल में अधिक समय तक रुकने के कारण होने वाले अतिरिक्त खर्चों को ट्रैवल इंश्योरेंस को संभालने दें. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें!

जर्मनी के लोकप्रिय गंतव्य

यहां जर्मनी के कुछ सबसे लोकप्रिय यात्रा गंतव्यों की जानकारी दी गई है, जिन्हें आप अपने यात्रा कार्यक्रम में जोड़ सकते हैं ;

1

बर्लिन

बर्लिन जर्मनी का सबसे बड़ा शहर होने के साथ ही साथ देश की राजधानी भी है. 3.7 मिलियन से अधिक आबादी वाले इस शहर से ही अधिकांश लोग जर्मनी की अपनी यात्रा शुरू करते हैं. बर्लिन एक ऐतिहासिक शहर है और यहां कई प्रसिद्ध पर्यटक स्थल और सांस्कृतिक आकर्षण हैं. खूबसूरत बर्लिन कैथेड्रल जाने से लेकर कई प्रसिद्ध बार में से किसी बार में ठंडी बियर का लुत्फ़ उठाने तक, आप इस शहर में अपनी यात्रा के दौरान बहुत कुछ कर सकते हैं. बर्लिन के प्रमुख पर्यटक आकर्षण हैं - रिचस्टैग, म्यूजियम आइलैंड, जेंडारमेनमार्क्ट, विक्टरी कॉलम, बर्लिन वॉल मेमोरियल आदि.

2

म्यूनिख

खूबसूरत इसार नदी के तट पर स्थित, म्यूनिख देश का तीसरा सबसे बड़ा शहर है. यह जर्मनी की एक आदर्श जगह है, जहां आप समृद्ध इतिहास, संस्कृति, परंपराओं और आधुनिक विकास का एक अद्वितीय मिश्रण पा सकते हैं. वर्ल्ड-क्लास फुटबॉल क्लब, FC बायर्न म्यूनिख और BMW के सेंट्रल हेडक्वार्टर का शहर, म्यूनिख जर्मनी के उन शहरों में से एक है जहां सबसे अधिक पर्यटक आते हैं. श्लॉस निम्फिनबर्ग, डॉइचे म्यूज़ियम, पीटर्सकर्क, रेज़िड़ेंज़,आज़ामकिर्क शहर के अन्य पर्यटक आकर्षण है. पाएं भारत से जर्मनी जाने के लिए सही दाम पर इंश्योरेंस, एचडीएफसी एर्गो से.

3

फ्रैंकफर्ट

फ्रैंकफर्ट, जिसे आधिकारिक रूप से फ्रैंकफर्ट एम मैन कहा जाता है, इस क्षेत्र के इतिहास और धर्म का एक प्रमुख केंद्र रहा है. आधुनिक गगनचुंबी इमारतों और मध्यकालीन संरचनाओं की उपस्थिति के कारण शहर का खूबसूरत नज़ारा दुनियाभर के पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है. फ्रैंकफर्ट और इसके आसपास के कुछ सबसे उल्लेखनीय आकर्षण हैं - रोमर, फ्रैंकफर्ट ओल्ड टाउन, पॉलस्किर्चे, कैसरडम सेंट बार्थोलोमॉस, आईज़ना स्टेग, ज़ू फ्रैंकफर्ट आदि.

4

कलोन

देश के पश्चिमी छोर पर स्थित, कोलोन सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है. यह खूबसूरत शहर इस क्षेत्र के सबसे महत्वपूर्ण सांस्कृतिक केंद्रों में से एक है, जहां कई गैलरी, म्यूजियम और ऐतिहासिक स्थल हैं. कोलोन, जर्मनी की अपनी यात्रा के दौरान, कोलोन कैथेड्रल, ओल्ड टाउन कोलोन, कोलोन सिटी हॉल आदि जाना न भूलें.

5

हैम्‍बर्ग

हैम्बर्ग, बर्लिन के बाद जर्मनी का दूसरा सबसे बड़ा शहर है. यह इस क्षेत्र का एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है, और कला, इतिहास, संस्कृति, मनोरंजन और वाणिज्य का एक व्यापक केंद्र है. इसके कुछ मुख्य आकर्षणों में स्पाइशेस्टाड, हैफन सिटी, मेरिटाइम म्यूजियम हैम्बर्ग, प्लांटेन अन ब्लोमेन हैम्बर्ग आदि शामिल हैं.

6

हाइडिलबर्ग

नेकर नदी के किनारे बसा, हीडलबर्ग अपनी रोमांटिक विशेषताओं और प्रसिद्ध हीडलबर्ग कैसल के लिए जाना जाता है. इस ऐतिहासिक पुराने शहर के खूबसूरत आर्किटेक्चर को अपनी नज़रों में कैद करें, जर्मनी के सबसे पुराने विश्वविद्यालय में जाएं, और फिलोसोफर्स वॉक से नज़र आने वाले मनमोहक दृश्य का आनंद उठाएं. इस शहर की निराली खूबसूरती, सांस्कृतिक विरासत और शांत नदी तट कभी न भूलने वाला अनुभव प्रदान करते हैं.

जर्मनी में ये चीज़ें करें

जर्मनी की अपनी यात्रा के दौरान, ये चीज़ें करने की कोशिश अवश्य करें ;

• बर्लिन TV टावर पर जाएं और 368 मीटर की ऊंचाई से शहर का सर्वश्रेष्ठ विहंगम नज़ारा देखें.

• जर्मनी के कई शहरों में प्रदान किए जाने वाले वाइन-टेस्टिंग टूर पर जाएं.

• जर्मनी की सबसे बड़ी प्रोफेशनल फुटबॉल लीग, बुंदेसलिगा में रोमांचक फुटबॉल गेम लाइव देखें.

• देश भर में स्थित आकर्षक महलों का एक गाइडेड टूर लें.

• अपने प्रियजनों के साथ रोमांचक राइन रिवरबोट राइड का आनंद लें.

• इतिहास के बारे में अधिक जानने के लिए म्यूजियम आइलैंड जाएं, जो यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज साइट है.

• जर्मनी के प्रमुख बाजारों में शॉपिंग पर जाएं, जैसे कोलोन में शिल्डरगास, फ्रैंकफर्ट में ज़ील, बर्लिन में कु'डम, डसलडॉर्फ में कोनिग्साले आदि.

टिप्स अपनाएं और पैसे बचाएं

जर्मनी की यात्रा काफी महंगी हो सकती है, लेकिन यहां कई तरीके बताए गए हैं जिनके माध्यम से आप काफी पैसे बचा सकते हैं. उदाहरण के लिए ;

• जर्मनी की यात्रा के दौरान पैसे बचाने के सबसे अच्छे तरीकों में से एक यह है कि आप नॉन-पीक सीज़न में यात्रा करें. पर्यटकों की भीड़ कम होने के कारण, इस समय होटल, ट्रांसफर और अन्य सेवाओं की कीमतें तुलनात्मक रूप से कम होती हैं.

• जर्मनी में यात्रा करते समय टैक्सी या रेंटल लेने से बचें क्योंकि वे काफी महंगे हो सकते हैं. स्थानीय पब्लिक ट्रांसपोर्ट, जैसे- ट्राम, बस, ट्रेन आदि का विकल्प चुनें क्योंकि वे टैक्सी जितने ही विश्वसनीय होते हैं और तुलनात्मक रूप से सस्ते होते हैं.

• जर्मनी में शॉपिंग बुद्धिमानी से करें. ऐसा इसलिए है क्योंकि वहां पर चीज़ें महंगी मिलती हैं, और अधिकांश जगहों पर मोलभाव काम नहीं करता है.

• जर्मनी में पैसे बचाने के लिए स्थानीय रेस्टोरेंट में खाना खाने पर विचार करें. अन्यथा, लग्ज़री रेस्टोरेंट में भोजन की लागत आपके यात्रा बजट को बिगाड़ सकती है.

• जर्मनी में विभिन्न स्थानों पर प्रदान की जाने वाली मुफ्त गतिविधियों और म्यूजियम टूर की सुविधाओं का लाभ उठाना न भूलें. इससे आप घूम भी पाएंगे और आपके पैसे भी बचेंगे.

• जर्मनी के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस में इन्वेस्ट करके आप अप्रत्याशित घटनाओं के विरुद्ध खुद को फाइनेंशियल रूप से सुरक्षित कर सकते हैं. यह एक महत्वपूर्ण एहतियाती कदम है, जिसकी सहायता से आप अपनी जर्मनी यात्रा के दौरान पैसे बचा सकते हैं. यहां क्लिक करके जर्मनी के लिए सर्वश्रेष्ठ ट्रैवल इंश्योरेंस पाएं.

जर्मनी में मौजूद प्रसिद्ध भारतीय रेस्टोरेंट की लिस्ट

यहां जर्मनी में मौजूद कुछ सर्वश्रेष्ठ भारतीय रेस्टोरेंट की लिस्ट दी गई है, जहां आप अपनी यात्रा के दौरान जा सकते हैं ;

• बॉम्बे पैलेस
पता: डामश्टेडर लैंडस्ट्रास-6, 60594 फ्रैंकफर्ट एएम मेन, जर्मनी
ज़रूर आज़माएं: लस्सी

• इंडिया क्लब
पता: बेह्रनस्ट्रास 72, 10117 बर्लिन, जर्मनी
ज़रूर आज़माएं: पिंडी छोले कुलचे

• सिंह इंडियन रेस्टोरेंट
पता: स्टेनडम 35, 20099 हैमबर्ग, जर्मनी
ज़रूर आज़माएं: शाही पनीर

• दिल्ली 6 रेस्टोरेंट
पता: फ्रीड्रिकस्ट्रास 237, 10969 बर्लिन, जर्मनी
ज़रूर आज़माएं: कढ़ाई पनीर

जर्मनी में स्थानीय कानून और शिष्टाचार

यहां जर्मनी के कुछ महत्वपूर्ण स्थानीय कानून और शिष्टाचार दिए गए हैं, जिनका पालन पर्यटकों को करना चाहिए ;

• जर्मनी में जे-वॉकिंग (सड़क पर लापरवाही से, गलत तरीके से या निषिद्ध जगह पर चलना) गैर-कानूनी है और एक दंडनीय अपराध है. ज़ेब्रा क्रॉसिंग से सड़क पार करते समय रोड-क्रॉसिंग लाइट के ग्रीन होने का इंतज़ार करें.

• अपनी यात्रा से पहले, जर्मनी में अपशिष्ट पदार्थों को रिसाइकल करने का सही तरीका सीख लें. इस क्षेत्र में अपशिष्ट पदार्थों के अनुचित निपटान को पसंद नहीं किया जाता है.

• प्रवेश करने से पहले यह अवश्य पूछ लें कि घर के भीतर जूते पहनने की अनुमति है या नहीं.

• साइकिल लेन को फुटपाथ न समझें अन्यथा आप साइकिल चलाने वाले लोगों के रास्ते को ब्लॉक कर रहे होंगे. यह न केवल खतरनाक है बल्कि एक बड़ा ट्रैफिक अपराध भी है.

• जर्मनी में, विशेष रूप से अजनबियों का अभिवादन करते समय, उन्हें औपचारिक रूप से संबोधित करें.

• किसी का अभिवादन करने के लिए, आप गुटेन टैग (दिन अच्छा हो) या हालो (नमस्ते) दोनों का उपयोग कर सकते हैं. और अलविदा कहने के लिए, "चुस" शब्द का उपयोग करें.

जर्मनी में भारतीय दूतावास

जर्मनी में भारतीय दूतावास के विवरण निम्नलिखित हैं ;

जर्मनी में स्थित भारतीय दूतावास कार्यकारी घंटे पता
भारतीय दूतावाससोम-शुक्र, 9:00 AM - 5:30 PMटियरगार्टनस्ट्रास 17, 10785 बर्लिन, जर्मनी

सबसे अधिक विजिट किए गए देशों के लिए इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस

नीचे दिए गए विकल्पों से अपना विकल्प चुनें, ताकि आप अपनी विदेश यात्रा के लिए बेहतर ढंग से तैयार हो सकें

स्विट्ज़रलैंड के लिए किफायती ट्रैवल इंश्योरेंस खोज रहे हैं?
बस कुछ ही क्लिक में तुरंत अपने पसंदीदा प्लान का कोटेशन पाएं!

लेटेस्ट ट्रैवल इंश्योरेंस ब्लॉग पढ़ें

slider-right
दिवाली एडवेंचर के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस के लाभ

दिवाली एडवेंचर के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस क्यों आवश्यक है

अधिक पढ़ें
25 अक्टूबर, 2024 को प्रकाशित
एक शांत आध्यात्मिक जगह पर मेडिटेशन करता हुआ सोलो ट्रैवलर

आध्यात्म की खोज करने वाले लोगों के लिए सोलो ट्रैवल डेस्टिनेशन

अधिक पढ़ें
25 अक्टूबर, 2024 को प्रकाशित
बजट-फ्रेंडली ट्रिप के दौरान दिवाली मनाते हुए खुशहाल परिवार

बजट को बिगाड़े बिना दिवाली ट्रिप कैसे प्लान करें

अधिक पढ़ें
24 अक्टूबर, 2024 को प्रकाशित
दिवाली की छुट्टियों में घूमने योग्य सर्वश्रेष्ठ इंटरनेशनल जगहें

दिवाली की छुट्टियों में घूमने योग्य सर्वश्रेष्ठ इंटरनेशनल जगहें

अधिक पढ़ें
24 अक्टूबर, 2024 को प्रकाशित
फ्लाइट से पहले की चेकलिस्ट

चिंता-मुक्त यात्रा के लिए फ्लाइट से पहले की संपूर्ण चेकलिस्ट

अधिक पढ़ें
23 अक्टूबर, 2024 को प्रकाशित
slider-left

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

हां. जर्मनी के लिए शेंगेन वीज़ा के लिए अप्लाई करने के लिए, आपके पास मान्य ट्रैवल इंश्योरेंस होना आवश्यक है.

जर्मनी के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस की लागत को कई कारक प्रभावित कर सकते हैं, जैसे- यात्रा की अवधि, कुल यात्री और उनकी आयु, चुने गए कवरेज का प्रकार आदि. आप भारत से जर्मनी के लिए सस्ते ट्रैवल इंश्योरेंस के लिए हमारी वेबसाइट पर जा सकते हैं.

ट्रैवल इंश्योरेंस के लिए मेडिकल चेक-अप की आवश्यकता पूरी तरह से आपके इंश्योरेंस प्रदाता पर निर्भर करती है. उदाहरण के लिए, एचडीएफसी एर्गो द्वारा प्रदान किए जाने वाले ट्रैवल इंश्योरेंस जर्मनी प्लान के साथ, आपको यात्रा से पहले अनिवार्य हेल्थ चेक-अप करवाने की कोई आवश्यकता नहीं होती है.

आमतौर पर, अधिकांश जर्मन ट्रैवल हेल्थ इंश्योरेंस अपनी सुरक्षा के तहत पहले से मौजूद बीमारियों को कवर नहीं करते हैं.

आप जर्मनी के लिए इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस ऑनलाइन या ऑफलाइन आसानी से खरीद सकते हैं. उदाहरण के लिए, आप इस पेज पर दिए गए चरण-दर-चरण तरीके का पालन कर सकते हैं या यहां क्लिक करके जान सकते हैं कि एचडीएफसी एर्गो से जर्मनी के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस कैसे खरीदा जा सकता है.

जर्मनी के लिए सर्वश्रेष्ठ ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी एक ऐसी पॉलिसी होनी चाहिए जो आपकी सभी बुनियादी ज़रूरतों को कवर करती हो, जिसमें कई लाभ और विशेषताएं हों और जो उचित कीमत पर आती हो. आप एचडीएफसी एर्गो पर भारत से जर्मनी के लिए सस्ता ट्रैवल इंश्योरेंस पा सकते हैं.

जर्मन ट्रैवल हेल्थ इंश्योरेंस कवरेज न्यूनतम 30,000 यूरो का होना चाहिए, और यह सभी शेंगेन देशों पर लागू होता है.

अवॉर्ड और सम्मान

BFSI लीडरशिप अवॉर्ड्स 2022 - प्रोडक्ट इनोवेटर ऑफ द ईयर (ऑप्टिमा सिक्योर)

ETBFSI एक्सीलेंस अवॉर्ड्स 2021

FICCI इंश्योरेंस इंडस्ट्री
अवॉर्ड्स सितंबर 2021

ICAI अवार्ड 2015-16

SKOCH ऑर्डर-ऑफ-मेरिट

बेस्ट कस्टमर एक्सपीरियंस
अवॉर्ड ऑफ द इयर

ICAI अवार्ड 2014-15

CMS उत्कृष्ट संबद्ध विश्व-क्लास सेवा अवॉर्ड 2015

iAAA रेटिंग

ISO प्रमाणन

बेस्ट इंश्योरेंस कंपनी इन प्राइवेट सेक्टर - जनरल 2014

slider-right
slider-left
सभी अवॉर्ड देखें
एचडीएफसी एर्गो से ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान ऑनलाइन खरीदें

तो आपने इसे पढ़ लिया है? ट्रैवल प्लान खरीदना चाहते हैं?