आपके लिए जानकारी
कॉल आइकॉन
सहायता चाहिए? हमारे एक्सपर्ट से 022-62426242 पर बात करें
खुश ग्राहक
#1.6 Crore+

संतुष्ट कस्टमर

कैशलेस नेटवर्क
लगभग 16,000+

कैशलेस नेटवर्क

हर एक मिनट में 2 क्लेम सेटलमेंट
2 क्लेम सेटल किए गए

हर मिनट*

पोर्टेबिलिटी कवर

पोर्टेबिलिटी कवर

हेल्थ इंश्योरेंस प्लान आजीवन रिन्यू करने की सुविधा प्रदान करते हैं. इसका मतलब है कि आप जीवनभर कवरेज का लाभ उठा सकते हैं. लेकिन क्या इसका मतलब यह है कि आपको सिर्फ एक ही इंश्योरेंस कंपनी के प्लान के साथ बने रहना होगा?

वास्तव में, ऐसा नहीं है. इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) ने हेल्थ इंश्योरेंस पोर्टेबिलिटी की सुविधा शुरू की है. इस सुविधा के तहत, आप इंश्योरेंस कंपनियों और इंश्योरेंस प्लान के बीच स्विच कर सकते हैं. और पॉलिसी निरंतर बनाए रखने के आपके लाभ भी बने रहेंगे!

इसलिए, प्लान बदलें और अपने हेल्थ इंश्योरेंस प्लान द्वारा प्रदान किए जाने वाले रिन्यूअल लाभ को भी बनाए रखें.

हेल्थ इंश्योरेंस पोर्टेबिलिटी का क्या मतलब है?

आसान शब्दों में, हेल्थ इंश्योरेंस पोर्टेबिलिटी एक हेल्थ इंश्योरेंस प्लान से उसी कंपनी या किसी दूसरी इंश्योरेंस कंपनी के अन्य हेल्थ इंश्योरेंस प्लान में जाने की सुविधा है. आप रिन्यूअल के समय अपना हेल्थ प्लान पोर्ट कर सकते हैं. जब आप ऐसा करते हैं, तो आपके वे रिन्यूअल लाभ बने रहते हैं, जो आपको मौजूदा प्लान जारी रखने पर मिलते. इन रिन्यूअल लाभों में शामिल हैं –

● पिछले क्लेम-मुक्त वर्षों के लिए आपके द्वारा अर्जित नो क्लेम बोनस

● प्रतीक्षा अवधि में कमी

हेल्थ इंश्योरेंस पोर्टेबिलिटी के सामान्य कारण क्या हैं?

आप विभिन्न कारणों से अपनी मौजूदा हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी को पोर्ट करने का विकल्प चुन सकते हैं. इन कारणों में निम्नलिखित शामिल हैं –

  • आप अपनी वर्तमान हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी से खुश नहीं हैं
  • आप अपने वर्तमान हेल्थ इंश्योरेंस प्लान से खुश नहीं हैं
  • आपको एक अन्य हेल्थ इंश्योरेंस प्लान मिल गया है, जो बेहतर कवरेज प्रदान करता है
  • आपको एक अन्य हेल्थ इंश्योरेंस प्लान मिल गया है, जो अधिक किफायती है
  • आपको एक अन्य हेल्थ इंश्योरेंस प्लान मिल गया है, जिसके कवरेज से संबंधित सीमाएं कम या ना के बराबर हैं
  • आपको एक ऐसी इंश्योरेंस कंपनी मिल गई है, जिसके क्लेम सेटलमेंट का प्रोसेस अधिक आसान है

आपको अपना मौजूदा हेल्थ इंश्योरेंस एचडीएफसी एर्गो में क्यों पोर्ट करना चाहिए?

एचडीएफसी एर्गो आपकी हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी को पोर्ट करने के लिए एक सही इंश्योरेंस कंपनी हो सकती है. इसके कुछ कारण हैं –

प्लान की विस्तृत रेंज

प्लान की विस्तृत रेंज

एचडीएफसी एर्गो के पास हेल्थ इंश्योरेंस प्लान की एक विस्तृत रेंज है. कोविड कवर से लेकर कॉम्प्रिहेंसिव इंडेम्निटी और फिक्स्ड बेनिफिट प्लान तक, एचडीएफसी एर्गो के साथ आप एक ही जगह पर अपने लिए उपयुक्त सभी प्लान पा सकते हैं.

हॉस्पिटल्स का एक बड़ा नेटवर्क

हॉस्पिटल्स का एक बड़ा नेटवर्क

एचडीएफसी एर्गो का पूरे भारत में 16,000 से अधिक हॉस्पिटल्स के साथ टाई-अप है. इससे आपको कैशलेस हॉस्पिटल आसानी से खोजने में मदद मिलती है और आपके क्लेम कैशलेस तरीके से सेटल हो जाते हैं.

ऑनलाइन प्रोसेस

ऑनलाइन प्रोसेस

एचडीएफसी एर्गो डिजिटल रूप से सक्षम सेवाएं प्रदान करता है ताकि आप अपनी पॉलिसी को ऑनलाइन खरीद सकें, रिन्यू कर सकें और उस पर क्लेम भी ऑनलाइन तरीके से कर सकें. डिजिटल सेवाएं सुविधाजनक और आसान होती हैं.

1.5 करोड़ से अधिक कस्टमर्स का विश्वास

1.6 करोड़ से अधिक कस्टमर्स का विश्वास

एचडीएफसी एर्गो के प्रोडक्ट और सेवाओं पर 1.6 करोड़ से अधिक कस्टमर्स विश्वास करते हैं.

पारदर्शिता

पारदर्शिता

कंपनी अपने कस्टमर्स के साथ पारदर्शिता में विश्वास रखती है. आपको पारदर्शी प्रोडक्ट मिलते हैं, जो आपकी इंश्योरेंस संबंधी सभी आवश्यकताओं को पूरा करते हैं. कीमतें भी पारदर्शी होती हैं ताकि आपको पता रहे कि आप कितना भुगतान कर रहे हैं.

रूम के किराए पर कोई लिमिट नहीं

रूम के किराए पर कोई लिमिट नहीं

क्या आपको यह चिंता सता रही है कि अपने इंश्योरेंस प्लान के तहत आपको मनचाहा हॉस्पिटल रूम नहीं मिल सकता? माय:हेल्थ सुरक्षा के साथ आप चिंतामुक्त रह सकते हैं.

सम इंश्योर्ड रीबाउंड

सम इंश्योर्ड रीबाउंड

बीमारियों के इलाज के समय सम इंश्योर्ड कम पड़ जाने को लेकर चिंतित हैं? सम इंश्योर्ड रीबाउंड के साथ, अगर आपका मौजूदा सम इंश्योर्ड खत्म हो जाता है, तो भी आपको अपने बेस सम इंश्योर्ड के बराबर अतिरिक्त सम इंश्योर्ड प्राप्त होता है.

हेल्थ इंश्योरेंस प्लान खरीदें
क्या आपके हेल्थ इंश्योरेंस के रिन्यूअल की तिथि करीब है?
अतिरिक्त लाभों के लिए अपना हेल्थ इंश्योरेंस पोर्ट करें

एचडीएफसी एर्गो के हेल्थ इंश्योरेंस की कवरेज संबंधी विशेषताएं

एचडीएफसी एर्गो हेल्थ इंश्योरेंस प्लान के तहत कवरेज आपके द्वारा खरीदी गई पॉलिसी के प्रकार पर निर्भर करता है. आमतौर पर, आपको निम्नलिखित के लिए कवरेज मिलता है –

1

इनपेशेंट हॉस्पिटलाइज़ेशन

अगर आपको 24 घंटे या उससे अधिक समय के लिए हॉस्पिटल में भर्ती किया जाता है, तो आपके हॉस्पिटल बिल कवर किए जाते हैं. इन बिलों में रूम रेंट, नर्स, सर्जन, डॉक्टर आदि के बिल शामिल हैं.

2

हॉस्पिटल में भर्ती होने से पहले और बाद के खर्च

हॉस्पिटल में भर्ती होने से पहले या हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद किए जाने वाले मेडिकल खर्च इस प्लान के तहत कवर किए जाते हैं. यह कवरेज पॉलिसी में निर्धारित दिनों तक प्रदान किया जाता है.

3

एम्बुलेंस शुल्क

अगर आप हॉस्पिटल जाने के लिए एम्बुलेंस का उपयोग करते हैं, तो एम्बुलेंस पर आने वाले खर्च भी एचडीएफसी एर्गो के हेल्थ इंश्योरेंस प्लान में कवर किए जाते हैं.

4

डे केयर ट्रीटमेंट

डे-केयर ट्रीटमेंट वे ट्रीटमेंट हैं जिनके लिए आपको 24 घंटे या उससे अधिक समय के लिए हॉस्पिटल में भर्ती होने की आवश्यकता नहीं होती है. ऐसे ट्रीटमेंट कुछ घंटों के अंदर पूरे हो जाते हैं. एचडीएफसी एर्गो के हेल्थ प्लान सभी डे-केयर ट्रीटमेंट को कवर करते हैं.

5

प्रिवेंटिव हेल्थ चेक-अप

एचडीएफसी एर्गो के प्लान के तहत मुफ्त प्रिवेंटिव हेल्थ चेक-अप की सुविधा मिलती है ताकि आप नियमित रूप से अपने स्वास्थ्य पर नज़र रख सकें और उसे ट्रैक करते रहें.

6

होम हेल्थकेयर

अगर आप घर पर हॉस्पिटल जैसा ट्रीटमेंट लेते हैं, तो ऐसे ट्रीटमेंट की लागत भी पॉलिसी के अंतर्गत कवर की जाती है.

7

ऑर्गन डोनर के खर्च

डोनर से अंग निकालने की लागत भी एचडीएफसी एर्गो के हेल्थ इंश्योरेंस प्लान में कवर की जाएगी.

8

आयुष कवर

एचडीएफसी एर्गो प्लान के तहत वैकल्पिक ट्रीटमेंट भी कवर किए जाते हैं. आप आयुर्वेद, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी के माध्यम से भी ट्रीटमेंट का लाभ उठा सकते हैं.

9

आजीवन रिन्यूअल

एचडीएफसी एर्गो के हेल्थ प्लान आजीवन रिन्यूअल की अनुमति देते हैं ताकि आप जीवन भर निर्बाध रूप से कवरेज का लाभ उठा सकें.

हेल्थ इंश्योरेंस प्लान को पोर्ट करना समझदारी क्यों है?

हेल्थ इंश्योरेंस प्लान का विकल्प चुनना निम्नलिखित कारणों से लाभदायक है –

1

आप बेहतर कवरेज प्राप्त कर सकते हैं

अगर आपको व्यापक कवरेज प्रदान करने वाला बेहतर हेल्थ प्लान मिल जाता है, तो उसमें पोर्ट करने से आप बेहतर कवरेज का लाभ उठा सकते हैं. आप प्लान बदलने में सक्षम होंगे और आपको बेहतर प्लान के साथ फाइनेंशियल सुरक्षा प्राप्त होगी.

2

आपको बेहतर प्रीमियम मिलता है

पोर्टेबिलिटी आपको अपना हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम कम करने में मदद कर सकती है. विभिन्न प्लान की प्रीमियम दरें अलग-अलग होती हैं, और जब आप तुलना करके किफायती कीमत में बेहतर कवरेज वाला प्लान ढूंढ लेते हैं, तो आप उस प्लान में पोर्ट कर सकते हैं और प्रीमियम पर बचत कर सकते हैं.

3

आपको बेहतर सेवाएं मिलती हैं

जब आप किसी ऐसी इंश्योरेंस कंपनी में पोर्ट करते हैं, जो बेहतरीन कस्टमर सेवा प्रदान करती है, तो आप हेल्थ इंश्योरेंस प्लान लेने के बाद बेहतर सेवाएं और क्लेम से संबंधित बेहतर सहायता प्राप्त कर सकते हैं.

4

आपको पॉलिसी को निरंतर बनाए रखने के लाभ मिलते हैं

पोर्टेबिलिटी की सबसे अच्छी बात यह है कि आपको प्लान में निरंतरता के लाभ मिलते हैं. आपका कवरेज जारी रहता है, और प्रतीक्षा अवधि भी कम हो जाती है.

5

आप अपना नो-क्लेम बोनस बनाए रख सकते हैं

जब आप पोर्ट करते हैं, तो आपका नो क्लेम बोनस बना रहता है. यह बोनस आपकी नई हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी में ट्रांसफर हो जाता है, ताकि आप नए प्लान में भी लाभों का आनंद ले सकें.

एचडीएफसी एर्गो हेल्थ इंश्योरेंस में अपनी पॉलिसी कैसे पोर्ट करें?

एचडीएफसी एर्गो में अपनी हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी पोर्ट करना बहुत आसान है. अपनी मौजूदा पॉलिसी के रिन्यूअल की तिथि से कम से कम 45 दिन पहले हमें पोर्ट करने के अपने निर्णय के बारे में बताएं. हमें सूचित करें, और हम आपकी मदद करेंगे! हम आपको एचडीएफसी एर्गो में पोर्ट करने के प्रोसेस की जानकारी देंगे और संभावनाओं की एक नई दुनिया को अनलॉक करने में आपकी मदद करेंगे.

सूचना दें
1

सूचना दें

पिछले वर्ष की पॉलिसी की समाप्ति तिथि से कम से कम 30 दिन पहले हमें सूचित करें, साथ ही समाप्त होने वाली पॉलिसी के कुछ विवरणों, जैसे- सम इंश्योर्ड, कवर किए गए सदस्यों, पिछली पॉलिसी शुरू होने की तिथि आदि की भी जानकारी दें.

क्लेम और मेडिकल हिस्ट्री की चेकिंग
2

क्लेम और मेडिकल हिस्ट्री की चेकिंग

जोखिम का अनुमान लगाने के लिए हम आपकी मेडिकल हिस्ट्री और क्लेम करने के ट्रैक रिकॉर्ड को चेक करेंगे.

हेल्थ चेक-अप करने के लिए
3

हेल्थ चेक-अप करने के लिए

अगर आपकी आयु आपकी पसंदीदा पॉलिसी के लिए आवश्यक आयु सीमा से अधिक है या आप पहले से मौजूद किसी बीमारी की घोषणा करते हैं, तो हम आपसे हेल्थ चेक-अप करवाने के लिए कह सकते हैं.

पॉलिसी जारी करना
4

पॉलिसी जारी करना

पोर्टेबिलिटी के लिए आपका अनुरोध स्वीकार हो जाने पर आपकी पॉलिसी पोर्ट/ ट्रांसफर हो जाएगी. फिर, आपको एचडीएफसी एर्गो का हेल्थ इंश्योरेंस कवर प्रदान किया जाएगा.

एचडीएफसी एर्गो हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी में क्या-क्या पोर्ट किया जा सकता है

सम इंश्योर्ड

सम इंश्योर्ड

आप अपने मौजूदा सम इंश्योर्ड को एचडीएफसी एर्गो में पोर्ट कर सकते हैं. इसके अलावा, जब आप एचडीएफसी एर्गो के हेल्थ इंश्योरेंस प्लान में पोर्ट करते हैं, तो आप उच्च सम इंश्योर्ड भी चुन सकते हैं.

नो क्लेम बोनस

नो क्लेम बोनस

पिछली पॉलिसी में आपके द्वारा अर्जित नो-क्लेम बोनस को भी आपके एचडीएफसी एर्गो हेल्थ प्लान में पोर्ट किया जा सकता है. इसकी मदद से आप पिछली पॉलिसी में क्लेम न करने के अपने लाभ को बनाए रख सकते हैं.

प्रतीक्षा अवधि में कमी

प्रतीक्षा अवधि में कमी

एचडीएफसी एर्गो में पोर्ट करने पर प्रतीक्षा अवधि भी कम हो जाती है. पिछली पॉलिसी के दौरान बीत चुकी प्रतीक्षा अवधि को हम घटा देते हैं ताकि आपको प्रतीक्षा अवधि शुरू से न पूरी करनी पड़े.

हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी को पोर्ट करने के लिए कौन से डॉक्यूमेंट लगते हैं?

आमतौर पर, पोर्टेबिलिटी के लिए कई डॉक्यूमेंट की आवश्यकता नहीं होती है क्योंकि यह प्रोसेस ऑनलाइन हो गया है. हालांकि, आपको पॉलिसी पोर्ट करने के लिए निम्नलिखित प्रकार के डॉक्यूमेंट सबमिट करने पड़ सकते हैं –

इसके लिए किन डॉक्यूमेंट्स की आवश्यकता होगी
  • मौजूदा पॉलिसी डॉक्यूमेंट
  • पहचान प्रमाण
  • एड्रेस प्रूफ
  • इंश्योर्ड सदस्यों की आयु का प्रमाण
  • विधिवत भरा हुआ और हस्ताक्षरित पोर्टेबिलिटी फॉर्म
  • मेडिकल डॉक्यूमेंट (अगर आवश्यक हो)
  • क्लेम हिस्ट्री

पोर्ट करने के संबंध में पॉलिसीधारक के क्या अधिकार हैं?

जब आप अपना हेल्थ इंश्योरेंस प्लान पोर्ट करते हैं, तो आपके पास निम्नलिखित अधिकार होते हैं –

  • आप रिन्यू करते समय हर बार इंश्योरेंस कंपनी बदल सकते हैं
  • आप जितनी बार संभव हो, उतनी बार प्लान बदल सकते हैं
  • जब आप स्विच करते हैं, तो नए प्लान में आपके परिवार के सभी मौजूदा सदस्य कवरेज पा सकते हैं.
  • आपने पिछली पॉलिसी में जितनी प्रतीक्षा अवधि पूरी कर ली है, उसे नई इंश्योरेंस कंपनी की प्रतीक्षा अवधि में से घटा दिया जाएगा.
  • न्यूनतम सम इंश्योर्ड पिछली पॉलिसी के जितना होगा. हालांकि, आप सम इंश्योर्ड बढ़ा भी सकते हैं.
  • पोर्ट करते समय, मौजूदा इंश्योरर और नए इंश्योरर को इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) के साथ पोर्टिंग से जुड़ी औपचारिकताओं को पूरा करना होगा

हेल्थ इंश्योरेंस पोर्टेबिलिटी के नियम

यहां पोर्टेबिलिटी के कुछ नियम दिए गए हैं, जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए –

  • पोर्ट करने की अनुमति केवल रिन्यूअल के समय दी जाती है
  • आपको पोर्ट करने के अपने निर्णय के बारे में नई और मौजूदा इंश्योरेंस कंपनियों को सूचित करना चाहिए. यह सूचना रिन्यूअल से कम से कम 45 दिन पहले दी जानी चाहिए
  • पोर्टिंग में कोई अतिरिक्त शुल्क शामिल नहीं होते हैं. लेकिन, नई इंश्योरेंस कंपनी द्वारा लिए जाने वाले प्रीमियम के आधार पर प्रीमियम बदल सकता है
  • आप समान प्रकार की पॉलिसी में पोर्ट कर सकते हैं, यानी, अगर आपके पास इंडेम्निटी पॉलिसी है, तो आप इंडेम्निटी पॉलिसी में ही पोर्ट कर सकते हैं
  • जिस समय आपकी पोर्टेबिलिटी प्रोसेस में होती है, उस समय आपको ग्रेस पीरियड मिलता है. यह ग्रेस पीरियड आपको हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम का ऑनलाइन भुगतान करने के लिए अतिरिक्त समय प्रदान करता है, और पॉलिसी जारी कर दी जाती है. हालांकि, ग्रेस पीरियड के दौरान कवरेज प्रभावी नहीं होता है
  • आप सम इंश्योर्ड बढ़ा सकते हैं, लेकिन ऐसी वृद्धि को नई इंश्योरेंस कंपनी द्वारा स्वीकार किया जाना चाहिए.

हेल्थ इंश्योरेंस पोर्टेबिलिटी को कब अस्वीकार किया जा सकता है?

आमतौर पर, एचडीएफसी एर्गो हेल्थ इंश्योरेंस पोर्टेबिलिटी के अनुरोध को अस्वीकार नहीं करता है. आप अपने पुराने प्लान को एक नई और कॉम्प्रिहेंसिव एचडीएफसी एर्गो पॉलिसी में आसानी से पोर्ट कर सकते हैं. हालांकि, कुछ स्थितियों में, हम आपके पोर्टिंग अनुरोध को अस्वीकार कर सकते हैं. इन स्थितियों में निम्नलिखित शामिल हैं –

हेल्थ इंश्योरेंस पोर्टेबिलिटी के महत्वपूर्ण पहलू

महत्वपूर्ण पहलू

हेल्थ इंश्योरेंस पोर्टेबिलिटी के कुछ अन्य पहलू यहां दिए गए हैं, जिनके बारे में आपको अधिक जानना चाहिए –

  • पोर्ट करने का निर्णय लेते समय पॉलिसी की रिन्यूअल तिथि चेक करें. पोर्टिंग की सुविधा केवल रिन्यूअल तिथि के आसपास ही उपलब्ध होगी.
  • अपने द्वारा चुने गए नए प्लान में कवरेज से जुड़ी सीमाएं चेक करें. केवल उसी प्लान में पोर्ट करें जो आपके मौजूदा प्लान से अधिक कॉम्प्रिहेंसिव हो.
  • नई पॉलिसी के क्लेम प्रोसेस के बारे में जानें और सुनिश्चित करें कि यह आपकी पिछली पॉलिसी से अधिक आसान हो
  • चेक करें कि पॉलिसी में क्या शामिल नहीं है ताकि आपको अपने कवरेज के बारे में पूरी तरह से पता रहे.

लेटेस्ट हेल्थ इंश्योरेंस पोर्टेबिलिटी ब्लॉग पढ़ें

मेडिकल इंश्योरेंस पोर्टेबिलिटी

मेडिकल इंश्योरेंस पोर्टेबिलिटी

अधिक पढ़ें
16 सितंबर, 2022 को प्रकाशित
भारत में हेल्थकेयर इंश्योरेंस प्रीमियम बढ़ रहे हैं - जानें क्यों

भारत में हेल्थकेयर इंश्योरेंस प्रीमियम बढ़ रहे हैं - जानें क्यों

अधिक पढ़ें
20 जुलाई, 2022 को प्रकाशित
2022 में हेल्थ इंश्योरेंस के मामले में क्या बेहतर है - खरीदना या पोर्ट करना?

2022 में हेल्थ इंश्योरेंस के मामले में क्या बेहतर है - खरीदना या पोर्ट करना?

अधिक पढ़ें
08 जुलाई, 2022 को प्रकाशित
कर्मचारी नियोक्ता के ग्रुप हेल्थ इंश्योरेंस से व्यक्तिगत हेल्थ कवर में कैसे पोर्ट कर सकते हैं

कर्मचारी नियोक्ता के ग्रुप हेल्थ इंश्योरेंस से व्यक्तिगत हेल्थ कवर में कैसे पोर्ट कर सकते हैं

अधिक पढ़ें
08 सितंबर, 2021 को प्रकाशित

हेल्थ इंश्योरेंस पोर्टेबिलिटी के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

हां, आप अपनी हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी को किसी अन्य कंपनी में ट्रांसफर कर सकते हैं. इसे पोर्ट करना कहा जाता है और आपको अपने मौजूदा हेल्थ प्लान को अपनी पसंद की किसी दूसरी कंपनी के द्वारा प्रदान किए जाने वाले नए प्लान में ट्रांसफर करना होगा.

हेल्थ प्लान को पोर्ट करने का कोई सही समय नहीं होता है. जब भी आपको कम प्रीमियम में बेहतर कवरेज देने वाली पॉलिसी मिल जाए, आप उसमें अपने प्लान को पोर्ट कर सकते हैं. हालांकि, याद रखें कि पोर्ट करने की अनुमति केवल मौजूदा पॉलिसी के रिन्यूअल के समय ही दी जाती है.

नहीं, आपकी हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी को पोर्ट करने के लिए किसी अतिरिक्त प्रीमियम का भुगतान नहीं करना होगा. लेकिन, नई पॉलिसी का प्रीमियम बदल सकता है, जो इस बात पर निर्भर करता है कि नई इंश्योरेंस कंपनी कितना प्रीमियम लेती है.

हां, आप अपने ग्रुप हेल्थ प्लान को इंडिविजुअल पॉलिसी में पोर्ट कर सकते हैं. इसकी अनुमति तब दी जाती है, जब आप ग्रुप से बाहर निकल जाते हैं और कवरेज को जारी रखना चाहते हैं.

इसका कोई निश्चित समय नहीं है. यह इंश्योरेंस कंपनियों और उनके द्वारा पोर्टिंग प्रोसेस में लिए जाने वाले समय पर निर्भर करता है. पोर्ट करने का अनुरोध सबमिट करने के बाद आमतौर पर पोर्टिंग में एक हफ्ते या 10 दिनों का समय लगता है.

कुछ इंश्योरेंस कंपनियां ऑनलाइन तरीके से पोर्ट करने की अनुमति देती हैं. इस प्रकार, आप ऑनलाइन पोर्ट कर सकते हैं. हालांकि, पोर्टिंग प्रोसेस पूरा होने से पहले, इंश्योरेंस कंपनी आपसे अपने कुछ डॉक्यूमेंट फिजिकल तरीके से सबमिट करने को कह सकती है.

आप अपने मौजूदा हेल्थ इंश्योरेंस प्लान को रिन्यू करते समय पोर्टेबिलिटी के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

नहीं, पोर्ट करने से आपकी प्रतीक्षा अवधि प्रभावित नहीं होगी. अगर आप नई हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी लेते हैं, तो भी यह अवधि एक वर्ष कम हो जाएगी. हालांकि, पोर्ट करते समय सम इंश्योर्ड बढ़ाने का विकल्प चुनने पर, सम इंश्योर्ड की बढ़ी हुई राशि पर प्रतीक्षा अवधि शुरू से लागू होगी.

जब आप पॉलिसी पोर्ट करते हैं, तो आपको कोई नुकसान नहीं होता. जब आप अपनी मौजूदा पॉलिसी की तुलना में बेहतर पॉलिसी का विकल्प चुनते हैं, तो आप अपने रिन्यूअल लाभ को बनाए रख सकते हैं और बेहतर कवरेज, कम प्रीमियम और बेहतर सर्विस जैसी सुविधाएं प्राप्त कर सकते हैं.

आमतौर पर, पोर्ट करना एक आसान और परेशानी मुक्त प्रोसेस होता है. लेकिन, आपकी आयु, चुने गए कवरेज, और आपकी मौजूदा मेडिकल हिस्ट्री के आधार पर, इंश्योरेंस कंपनी पॉलिसी पोर्ट करने की अनुमति देने से पहले आपको एक हेल्थ चेकअप करवाने को कह सकती है. इसके अलावा, कुछ मामलों में, इंश्योरेंस कंपनी पोर्टिंग के अनुरोध को अस्वीकार भी कर सकती है.

हां, चुनी गई इंश्योरेंस कंपनी द्वारा पोर्टिंग के अनुरोध को अस्वीकार किया जा सकता है. इस अस्वीकृति के कारणों में निम्नलिखित में से कोई भी शामिल हो सकता है –

● एक खराब मेडिकल हिस्ट्री

● कंपनी को प्रदान की गई अपर्याप्त जानकारी

● पिछली पॉलिसी में कई क्लेम

● पोर्टिंग का अनुरोध रिन्यूअल की तिथि के बाद करना

● आपके मौजूदा पॉलिसी डॉक्यूमेंट की अनुपलब्धता

● आपकी आयु का नई पॉलिसी में निर्धारित अधिकतम आयु सीमा से अधिक होना

● पोर्टिंग की औपचारिकताओं का ठीक से पूरा नहीं होना.

नहीं, पोर्टिंग की अनुमति केवल मौजूदा पॉलिसी के रिन्यूअल के समय दी जाती है. आपको रिन्यूअल से कम से कम 45 दिन पहले यह प्रोसेस शुरू करना होगा.

नहीं, पोर्टिंग की अनुमति केवल तभी दी जाती है, जब आपकी हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी के रिन्यूअल का समय करीब हो.

अगर पोर्ट करने का आपका अनुरोध अस्वीकार हो जाता है, तो आपको अपनी मौजूदा इंश्योरेंस कंपनी के साथ बने रहना होगा. निम्नलिखित में से किसी भी कारण से आपके अनुरोध को अस्वीकार किया जा सकता है –

● आप इंश्योरेंस कंपनी को पर्याप्त जानकारी नहीं देते हैं

● आप रिन्यूअल की तिथि के बाद पोर्ट करने का अनुरोध करते हैं

● आपकी मेडिकल हिस्ट्री अनुकूल नहीं है, और इंश्योरर आपके स्वास्थ्य जोखिम को अधिक मानता है

● आप पोर्टिंग की औपचारिकताएं पूरी नहीं करते हैं

● आप आवश्यक डॉक्यूमेंट प्रदान नहीं करते हैं

● आपने अपनी पिछली पॉलिसी में कई क्लेम किए हैं.

हां, हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी को पोर्ट करते समय पॉलिसीधारक की आयु महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. आपकी आयु हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी द्वारा अनुमति प्राप्त आयु सीमा के भीतर होनी चाहिए. अगर आपकी आयु इस सीमा से ज़्यादा है, तो पोर्ट करने का अनुरोध अस्वीकार कर दिया जाएगा.

हां, आप दो अलग-अलग हेल्थ इंश्योरेंस प्रदाताओं से हेल्थ प्लान खरीद सकते हैं. हालांकि, नए प्लान में, आपको पहले से मौजूद बीमारियों, निर्दिष्ट बीमारियों और मैटरनिटी (अगर शामिल हो) के लिए एक नई प्रतीक्षा अवधि पूरी करनी होगी. इसलिए, नई पॉलिसी खरीदने का विकल्प चुनने से पहले कवरेज से जुड़ी सीमाओं का ध्यान रखें.

इनमें से किसी भी कारण से लोग अपने हेल्थ इंश्योरेंस प्लान को पोर्ट कर सकते हैं –

व्यापक कवरेज प्राप्त करने के लिए

अपने प्रीमियम को कम करने के लिए

किसी अन्य इंश्योरेंस कंपनी से बेहतर सेवा प्राप्त करने के लिए

कम प्रतिबंधों वाला कवरेज प्राप्त करने के लिए

बेहतर और तेज़ क्लेम प्रोसेस का लाभ उठाने के लिए.

हां, आप अपने मौजूदा हेल्थ इंश्योरेंस प्रदाता के किसी अन्य प्लान में स्विच कर सकते हैं. हालांकि, अगर आप नया प्लान खरीदते हैं, तो प्रतीक्षा अवधि शुरू से लागू होगी. इसके अलावा, आप अपना नो-क्लेम बोनस भी खो देंगे. इसलिए, आप नए सिरे से प्रतीक्षा अवधि शुरू होने की समस्या से बचने और नो क्लेम बोनस को बनाए रखने के लिए उसी इंश्योरर के किसी अन्य प्लान में पोर्ट कर सकते हैं.

आपका संचयी बोनस आपके नए हेल्थ इंश्योरेंस प्लान में ट्रांसफर हो जाएगा. साथ ही, पिछली पॉलिसी में प्रतीक्षा अवधि की बीती हुई अवधि नए सिरे से लागू नहीं होगी. आपकी पिछली पॉलिसी में जितनी प्रतीक्षा अवधि बीत चुकी है, उसे नई पॉलिसी की प्रतीक्षा अवधि से घटा दिया जाएगा.

नहीं, पोर्टेबिलिटी के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगता है. पोर्ट करना निःशुल्क है.

अवॉर्ड और सम्मान

BFSI लीडरशिप अवॉर्ड्स 2022 - प्रोडक्ट इनोवेटर ऑफ द ईयर (ऑप्टिमा सिक्योर)

ETBFSI एक्सीलेंस अवॉर्ड्स 2021

FICCI इंश्योरेंस इंडस्ट्री
अवॉर्ड्स सितंबर 2021

ICAI अवार्ड 2015-16

SKOCH ऑर्डर-ऑफ-मेरिट

बेस्ट कस्टमर एक्सपीरियंस
अवॉर्ड ऑफ द इयर

ICAI अवार्ड 2014-15

CMS उत्कृष्ट संबद्ध विश्व-क्लास सेवा अवॉर्ड 2015

iAAA रेटिंग

ISO प्रमाणन

बेस्ट इंश्योरेंस कंपनी इन प्राइवेट सेक्टर - जनरल 2014

slider-right
slider-left
सभी अवॉर्ड देखें
हेल्थ इंश्योरेंस प्लान खरीदने के लिए तैयार हैं?
पूरा पढ़ लिया? क्या आप हेल्थ प्लान खरीदना चाहते हैं?