कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस किसी भी अप्रत्याशित घटना के कारण आपके वाहन को होने वाले नुकसान को कवर करता है. इनमें आग लगना, सड़क दुर्घटनाएं, तोड़फोड़, सेंधमारी, चोरी और प्राकृतिक आपदाएं शामिल हो सकती हैं. ओन डैमेज के लिए कवरेज प्रदान करने के अलावा, कॉम्प्रिहेंसिव टू व्हीलर इंश्योरेंस थर्ड पार्टी लायबिलिटी को भी कवर करता है, इसमें थर्ड पार्टी प्रॉपर्टी/व्यक्ति को होने वाले नुकसान शामिल हैं. कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस खरीदने का एक और महत्वपूर्ण कारण यह है कि भूकंप, तूफान, चक्रवात और बाढ़ जैसी घटनाएं आपके टू व्हीलर को काफी हद तक नुकसान पहुंचा सकती हैं, जिससे बड़े मरम्मत बिल का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए, अपने टू व्हीलर के लिए संपूर्ण कवरेज प्राप्त करने के लिए कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस में इन्वेस्ट करना बुद्धिमानी है. एचडीएफसी एर्गो के ऑल-इन-वन कॉम्प्रिहेंसिव टू व्हीलर इंश्योरेंस के साथ, आप बिना किसी चिंता के अपनी बाइक चला सकते हैं.
आप ₹15 लाख का पर्सनल एक्सीडेंट कवर खरीदकर अपने कॉम्प्रीहेंसिव टू व्हीलर इंश्योरेंस का दायरा बढ़ा सकते हैं. यह इंश्योर्ड बाइक से हुई दुर्घटना के कारण लगने वाली चोटों पर आने वाले मेडिकल खर्चों या मृत्यु को कवर करेगा. आप ज़ीरो डेप्रिसिएशन, एमरजेंसी रोडसाइड असिस्टेंस, इंजन और गियरबॉक्स प्रोटेक्शन जैसे ऐड-ऑन कवर खरीदकर अपनी कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी को कस्टमाइज़ भी कर सकते हैं.
यहां देखें कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस से संबंधित कुछ दिलचस्प विशेषताएं:
1. ओन डैमेज कवर: कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस के साथ, दुर्घटना, आग, चोरी और प्राकृतिक आपदाओं के कारण इंश्योर्ड वाहन को होने वाले नुकसान के लिए खर्च इंश्योरर द्वारा उठाया जाएगा
2. थर्ड-पार्टी डैमेज: यह पॉलिसी इंश्योर्ड टू-व्हीलर से हुई दुर्घटना में शामिल किसी भी थर्ड पार्टी को लगी चोट या उनकी प्रॉपर्टी को हुए नुकसान के लिए फाइनेंशियल लायबिलिटी को भी कवर करती है.
3. नो क्लेम बोनस: कॉम्प्रिहेंसिव टू व्हीलर इंश्योरेंस के साथ आपको नो क्लेम बोनस के लाभ मिलते हैं, जिसमें इंश्योर्ड व्यक्ति पॉलिसी रिन्यूअल के दौरान प्रीमियम पर डिस्काउंट का लाभ उठा सकता है. लेकिन, NCB लाभों का फायदा इंश्योर्ड व्यक्ति को तभी मिलता है, जब उसने पिछली पॉलिसी अवधि के दौरान कोई क्लेम न किया हो.
4. कैशलेस गैरेज: कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ आपको 2000+ कैशलेस गैरेज के नेटवर्क का एक्सेस मिलता है.
5. राइडर: आप एमरजेंसी रोडसाइड असिस्टेंस, इंजन गियरबॉक्स प्रोटेक्टर, EMI प्रोटेक्टर आदि जैसे अनूठे ऐड-ऑन कवर्स के साथ कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस को कस्टमाइज़ कर सकते हैं.
कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत, आपको दुर्घटना के कारण वाहन को हुए नुकसान के लिए कवरेज मिलेगा. आप हमारे कैशलेस गैरेज के विस्तृत नेटवर्क के किसी भी गैरेज से अपने टू व्हीलर की मरम्मत करा सकते हैं.
आग और विस्फोट के कारण होने वाले नुकसान को भी कॉम्प्रिहेंसिव टू व्हीलर इंश्योरेंस के तहत कवर किया जाता है.
चोरी के मामले में, पॉलिसीधारक को आपके टू व्हीलर के कुल नुकसान के लिए कवरेज दिया जाएगा.
कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ, आपको भूकंप और बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं के कारण आपके वाहन को होने वाले नुकसान के लिए कवरेज मिलता है.
'हम कस्टमर्स को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता मानते हैं और इसलिए 15 लाख का कवरेज देने वाला एक अनिवार्य पर्सनल एक्सीडेंट कवर प्रदान करते हैं
पॉलिसीधारक को थर्ड पार्टी लायबिलिटी के लिए भी कवरेज मिलेगा, जिसमें थर्ड पार्टी की प्रॉपर्टी या व्यक्ति को हुआ नुकसान शामिल है.
ज़ीरो डेप्रिसिएशन कवर के साथ पूरी राशि पाएं!
आमतौर पर, इंश्योरेंस पॉलिसी डेप्रिसिएशन की कटौती के बाद क्लेम राशि को कवर करती है. लेकिन, ज़ीरो-डेप्रिसिएशन कवर लेने पर इस प्रकार की कोई कटौती नहीं की जाती है तथा आपको पूरी राशि प्राप्त होती है! हालांकि, बैटरी और टायर का खर्च ज़ीरो डेप्रिसिएशन कवर में नहीं आते हैं.
मान लीजिए कि आपका टू-व्हीलर क्षतिग्रस्त हो जाता है और क्लेम की राशि ₹15,000 है, जिसमें से इंश्योरेंस कंपनी कहती है कि आपको पॉलिसी एक्सेस/डिडक्टिबल को छोड़कर डेप्रिसिएशन राशि के रूप में 7000 का भुगतान करना होगा अगर आप इस ऐड-ऑन कवर को खरीदते हैं, तो इंश्योरेंस कंपनी पूरी मूल्यांकित राशि का भुगतान करेगी.. हालांकि, पॉलिसी अतिरिक्त/कटौती योग्य राशि का ग्राहक द्वारा भुगतान किए जाने जाने की आवश्यकता होती है, जो बहुत ही मामूली है.
कोई चिंता नहीं, हम आपको कवर करते हैं!
हम इमरजेंसी ब्रेकडाउन जैसी समस्याओं से निपटने के लिए आपको संपूर्ण सहायता प्रदान करते हैं. इमरजेंसी असिस्टेंस कवर में साइट पर छोटा-मोटा रिपेयर, चाबी खोने पर सहायता, डुप्लीकेट चाबी संबंधी समस्याओं, टायर बदलना, बैटरी जंप स्टार्ट होना, फ्यूल टैंक खाली होना और टोइंग शुल्क को कवर किया जाता है!
इस ऐड-ऑन कवर के तहत, आप कई लाभ प्राप्त कर सकते हैं. उदाहरण के लिए, अगर आप अपने वाहन को चला रहे हैं और उसमें कुछ खराबी आ जाती है, तो उसे गैरेज तक टो करके लाना होगा. यह ऐड-ऑन कवर होने पर, आप इंश्योरर को कॉल कर सकते हैं और वे आपके वाहन को सबसे नजदीकी गैरेज में टो करके ले जाएंगे
अगर आपकी बाइक चोरी हो जाती है या पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो जाती है, तो अपने कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस के साथ रिटर्न-टू-इनवॉइस ऐड-ऑन कवर से आप अपनी बाइक की इनवॉइस लागत पा सकते हैं. किसी भी इंश्योरेंस योग्य जोखिम के कारण आपके वाहन की चोरी या पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होने की स्थिति में, आप बाइक की ‘इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू’ पाने के हकदार होते हैं.
कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस के साथ आने वाला पर्सनल एक्सीडेंट कवर केवल मालिक-ड्राइवर के लिए होता है. बाइक के मालिक के अलावा अन्य यात्रियों या राइडरों को भी यह लाभ देने के लिए आप इस ऐड-ऑन का विकल्प चुन सकते हैं.
इस ऐड-ऑन कवर के साथ, आप NCB का कोई भी लाभ खोए बिना पॉलिसी अवधि में कई क्लेम कर सकते हैं. यह ऐड-ऑन कवर सुनिश्चित करेगा कि कई क्लेम करने के बावजूद कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस के रिन्यूअल प्रीमियम पर मिलने वाला कोई भी डिस्काउंट आपके हाथ से जाने न पाए.
यह ऐड-ऑन कवर आपके टू व्हीलर इंजन को हुए नुकसान से होने वाली हानि से आपको बचाता है.
पैरामीटर | कॉम्प्रीहेंसिव बाइक इंश्योरेंस | थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस |
कवरेज | कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस, कम्प्रीहेंसिव टू-व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी आपको हुए नुकसान के साथ-साथ थर्ड-पार्टी लायबिलिटी के लिए कवरेज प्रदान करती है. | थर्ड-पार्टी टू-व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी, केवल थर्ड-पार्टी लायबिलिटी के लिए कवरेज प्रदान करती है इसमें इंश्योर्ड व्यक्ति के वाहन के कारण थर्ड पार्टी की चोट, मृत्यु और प्रॉपर्टी का नुकसान शामिल है. |
आवश्यकता का प्रकार | यह अनिवार्य नहीं है, लेकिन अपने और आपके वाहन की पूरी सुरक्षा के लिए लेने की सलाह दी जाती है. | मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार कम से कम थर्ड पार्टी इंश्योरेंस कवर होना अनिवार्य है |
ऐड-ऑन की उपलब्धता | एचडीएफसी एर्गो कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस के साथ आप ज़ीरो डेप्रिसिएशन कवर और एमरज़ेंसी असिस्टेंस कवर का लाभ उठा सकते हैं. | थर्ड पार्टी टू-व्हीलर इंश्योरेंस के साथ ऐड-ऑन कवर का विकल्प नहीं चुना जा सकता. |
कीमत | यह तुलनात्मक रूप से महंगा होता है, क्योंकि यह व्यापक कवरेज प्रदान करता है. | यह कम महंगा होता है, क्योंकि यह केवल थर्ड-पार्टी लायबिलिटी के लिए कवरेज प्रदान करता है. |
बाइक वैल्यू का कस्टमाइज़ेशन | आप अपनी इंश्योरेंस आवश्यकताओं के अनुसार कॉम्प्रिहेंसिव टू-व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी को कस्टमाइज़ कर सकते हैं. | थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस को कस्टमाइज़ नहीं किया जा सकता है. यह एक मानकीकृत पॉलिसी है, जिसकी लागत IRDAI द्वारा घोषित वार्षिक बाइक इंश्योरेंस की दरों और आपकी बाइक के इंजन की क्यूबिक क्षमता के आधार पर निर्धारित की जाती है. |
नियामक आवश्यकता | अनिवार्य नहीं. फिर भी, व्यापक कवरेज के कारण इसकी सलाह दी जाती है | मोटर वाहन अधिनियम, 1988 के अनुसार अनिवार्य |
ऐड-ऑन का लाभ | कस्टमर आवश्यक ऐड-ऑन का विकल्प चुन सकता है | ऐड-ऑन चुनने का कोई विकल्प नहीं |
कीमत निर्धारण | इंश्योरेंस प्रीमियम इंश्योरेंस प्रदाताओं द्वारा निर्धारित किए जाते हैं | इंश्योरेंस की कीमतें बाइक की क्यूबिक क्षमता के अनुसार IRDAI द्वारा निर्धारित की जाती हैं |
डिस्काउंट | इंश्योरेंस प्रदाता डिस्काउंट प्रदान कर सकते हैं | थर्ड पार्टी इंश्योरेंस पर कोई डिस्काउंट उपलब्ध नहीं होता है |
एचडीएफसी एर्गो बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी के बारे में कुछ महत्वपूर्ण आंकड़े इस प्रकार हैं:
1. कैशलेस गैरेज – एचडीएफसी एर्गो बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ आपको 2000+ कैशलेस गैरेज के नेटवर्क का एक्सेस मिलता है.
2. क्लेम सेटलमेंट रेशियो – एचडीएफसी एर्गो का 100% क्लेम सेटलमेंट रेशियो का रिकॉर्ड है.
3. कस्टमर्स – हमारा 1.6+ करोड़ से अधिक संतुष्ट कस्टमर्स का परिवार है.
4. पर्सनल एक्सीडेंट कवर – एचडीएफसी एर्गो की कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी में ₹15 लाख के PA कवर भी शामिल होता है.
एचडीएफसी एर्गो की कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी ऑनलाइन खरीदने पर आप आकर्षक डिस्काउंट पा सकते हैं.
कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत आपको अपने टू व्हीलर को किसी भी अप्रत्याशित घटना से हुए नुकसान के लिए कवरेज मिलेगा. साथ ही, इंश्योर्ड व्यक्ति के वाहन को थर्ड पार्टी लायबिलिटी के लिए भी कवर किया जाएगा.
आप हमारी कॉम्प्रिहेंसिव टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत अनलिमिटेड क्लेम कर सकते हैं. इसलिए, हमारी पॉलिसी लें और बिना किसी चिंता के अपने टू व्हीलर की सवारी करें.
आप एचडीएफसी एर्गो का कॉम्प्रिहेंसिव टू व्हीलर इंश्योरेंस बिना किसी पेपरवर्क के ऑनलाइन खरीद सकते हैं.
✔ प्रीमियम पर बचत करें : एचडीएफसी एर्गो से कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस ऑनलाइन खरीदने से आपको विभिन्न डिस्काउंट का लाभ उठाने का विकल्प मिलता है, जिससे आप प्रीमियम पर बचत कर सकते हैं.
✔ डोरस्टेप रिपेयर सर्विस : टू व्हीलर के लिए एचडीएफसी एर्गो की बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ आपको हमारे कैशलेस गैरेज के विस्तृत नेटवर्क से डोरस्टेप रिपेयर सर्विस की सुविधा मिलती है.
✔ AI सक्षम मोटर क्लेम सेटलमेंट : एचडीएफसी एर्गो की कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी क्लेम सेटलमेंट के लिए AI टूल IDEAS (इंटेलिजेंट डैमेज डिटेक्शन एस्टिमेशन एंड असेसमेंट सॉल्यूशन) प्रदान करती है. यह IDEAS तुरंत नुकसान का पता लगाकर सर्वेयर के लिए अनुमानित क्लेम राशि की गणना करता है जिससे उन्हें मोटर क्लेम के तुरंत सेटलमेंट में मदद मिलती है.
✔ एमरजेंसी रोडसाइड असिस्टेंस : एचडीएफसी एर्गो की कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ आप एमरजेंसी रोडसाइड असिस्टेंस ऐड-ऑन कवर का विकल्प चुन सकते हैं, जिसके होने पर वाहन को कभी भी और कहीं भी रिपेयर करने की सुविधा प्रदान की जाती है.
✔ तुरंत पॉलिसी खरीदें : आप एचडीएफसी एर्गो से कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस ऑनलाइन खरीदकर बस कुछ क्लिक में अपने टू व्हीलर को सुरक्षित कर सकते हैं
कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए प्रीमियम की गणना निम्नलिखित तरीकों से की जाती है:
आपकी बाइक की 'इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू' (IDV) वह अधिकतम राशि है जिसका भुगतान आपका इंश्योरर आपकी बाइक के पूर्ण नुकसान (टोटल लॉस) की स्थिति में कर सकता है, जिसमें गैर-मरम्मत योग्य नुकसान और चोरी शामिल हैं आपकी बाइक की IDV संबंधित एक्सेसरीज़ की कीमत के साथ बाइक की कीमत को जोड़कर प्राप्त की जाती है.
आपके नए बाइक इंश्योरेंस की गणना करते समय NCB व इंश्योरर द्वारा प्रदान किए जाने वाले अन्य छूट को ध्यान में रखा जाता है हालांकि, यह याद रखना महत्वपूर्ण है कि NCB की छूट आपके बाइक इंश्योरेंस प्रीमियम के केवल डैमेज कंपोनेंट पर लागू होती है.
थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस कवर के प्रीमियम का निर्धारण बाइक की इंजन क्षमता के आधार पर इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) के द्वारा घोषित वार्षिक इंश्योरेंस प्रीमियम दरों के अनुसार किया जाता है.
आपकी कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी में शामिल हर ऐड-ऑन, कुल बाइक इंश्योरेंस प्रीमियम को प्रभावित करता है. इसलिए, आपको हर ऐड-ऑन की लागत या चुने गए सभी ऐड-ऑन की कुल लागत को ध्यान में रखना चाहिए.
यहां जानें कि कॉम्प्रिहेंसिव बाइक प्रीमियम कैसे कम किया जाए:
अगर आप सभी ट्रैफिक नियमों का पालन करने हुए अपनी बाइक को सुरक्षित रूप से चलाते हैं, तो आपकी इंश्योर्ड बाइक के साथ दुर्घटना होने की संभावना कम है. इससे बाइक इंश्योरेंस क्लेम करने की संभावना कम हो जाएगी. साथ ही, मामूली दुर्घटनाओं के लिए क्लेम करने से बचें. इससे आप 'नो क्लेम बोनस' अर्जित कर सकते हैं और अपनी कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी रिन्यूअल पर 20% का डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं. अगर आप लगातार पांच वर्षों तक बाइक इंश्योरेंस क्लेम फाइल नहीं करते हैं, तो डिस्काउंट 50% तक हो सकता है.
आपको अपनी बाइक की IDV सावधानीपूर्वक चुननी चाहिए, क्योंकि यह सीधे आपके कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस प्रीमियम को प्रभावित करता है, और आपकी बाइक का पूरा नुकसान होने की स्थिति में यही राशि आपको अपने इंश्योरर से प्राप्त होती है. कम IDV रखने से आपकी बाइक इंश्योरेंस कवरेज कम हो जाएगी, जबकि अधिक रखने से बाइक इंश्योरेंस प्रीमियम आवश्यकता से अधिक हो जाएगा. इसलिए, अपनी बाइक के लिए सटीक IDV फिक्स करना आवश्यक है.
अपनी कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए ऐड-ऑन कवर चुनना महत्वपूर्ण है. प्रत्येक ऐड-ऑन की कीमत होती है, जो आपके बाइक इंश्योरेंस प्रीमियम को बढ़ाती है. इसलिए, आवश्यक ऐड-ऑन चुनने से पहले अपनी बाइक इंश्योरेंस आवश्यकताओं का आकलन करना महत्वपूर्ण है. हमारे बाइक इंश्योरेंस कैलकुलेटर का उपयोग करके, आप अपने बाइक इंश्योरेंस प्रीमियम पर प्रत्येक ऐड-ऑन फीचर के प्रभाव को निर्धारित कर सकते हैं.
आप पॉलिसी की समाप्ति से कम से कम कुछ सप्ताह पहले अपनी कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी को रिन्यू करना सुनिश्चित करें. इससे आपको अपनी पिछली पॉलिसी पर जमा 'नो क्लेम बोनस' का नुकसान नहीं होगा. इससे आपको अपनी नई पॉलिसी में शामिल ऐड-ऑन का दोबारा मूल्यांकन करने का पर्याप्त समय भी मिलता है.
आप किस प्रकार के बाइक इंश्योरेंस प्लान को चुनते हैं, इसे प्रभावित करने वाले सबसे महत्वपूर्ण कारकों में से एक आपके द्वारा भुगतान किया जाने वाला प्रीमियम है. आप एक आसान टूल 'प्रीमियम कैलकुलेटर' का उपयोग करके यह जान सकते हैं कि आपको अपनी पसंद की टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए वास्तव में कितने प्रीमियम का भुगतान करना होगा.
यहां जानें कि अपने बाइक इंश्योरेंस प्रीमियम का पता लगाने के लिए आप कॉम्प्रिहेंसिव टू-व्हीलर इंश्योरेंस कैलकुलेटर का उपयोग कैसे कर सकते हैं:
नई बाइक के मालिकों को कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने की सलाह दी जाती है. अप्रत्याशित घटनाओं से आपके नए टू व्हीलर को नुकसान हो सकता है, जिससे भारी खर्च हो सकते हैं. कॉम्प्रिहेंसिव टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ, आप किसी भी ओन डैमेज नुकसान से अपनी नई बाइक को सुरक्षित कर सकते हैं.
नौसिखिये ड्राइवरों द्वारा दुर्घटना होने की संभावना अधिक होती है. इसलिए, इन ड्राइवरों को सड़क दुर्घटनाओं से होने वाले किसी भी नुकसान से सुरक्षा पाने के लिए कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी लेनी चाहिए.
नौसिखिये ड्राइवरों द्वारा दुर्घटना होने की संभावना अधिक होती है. इसलिए, इन ड्राइवरों को सड़क दुर्घटनाओं से होने वाले किसी भी नुकसान से सुरक्षा पाने के लिए कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी लेनी चाहिए.
एचडीएफसी एर्गो की वेबसाइट से कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी ऑनलाइन खरीदने के कई लाभ हैं. आइए कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस पॉलिसी को ऑनलाइन खरीदने के कुछ लाभ देखें
✔ तुरंत कोटेशन पाएं : बाइक इंश्योरेंस कैलकुलेटर की मदद से आप अपनी कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए प्रीमियम कोटेशन तुरंत प्राप्त कर सकते हैं. अपनी बाइक का विवरण दर्ज करें, और टैक्स के साथ, एवं बिना टैक्स के प्रीमियम को प्रदर्शित किया जाएगा.
✔ तुरंत जारी होना : अगर आप ऑनलाइन खरीदते हैं, तो आप बस कुछ मिनटों के भीतर ही कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी प्राप्त कर सकते हैं.
✔ आसान प्रोसेस और पारदर्शिता : एचडीएफसी एर्गो की कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी को खरीदने की प्रोसेस आसान और पारदर्शी है. इंश्योरेंस पॉलिसी ऑनलाइन खरीदने के लिए आपको बस कुछ आसान चरणों का पालन करना होगा, और इसमें कोई छिपे हुए शुल्क शामिल नहीं होते हैं.
एचडीएफसी एर्गो से कॉम्प्रिहेंसिव टू व्हीलर इंश्योरेंस को ऑनलाइन खरीदना आसान और सुविधाजनक है. अभी अपना कॉम्प्रिहेंसिव टू-व्हीलर इंश्योरेंस ऑनलाइन खरीदने के लिए इन चरणों का पालन करें.
✔ चरण 1 : एचडीएफसी एर्गो की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और अपना बाइक रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें और कोटेशन प्राप्त करें पर क्लिक करके आगे बढ़ें
✔ चरण 2 : आपको अपनी बाइक के निर्माता और मॉडल का विवरण दर्ज करना होगा.
✔ चरण 3 : पॉलिसी कवरेज के रूप में कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस चुनें.
✔ चरण 4: अपनी बाइक के रजिस्ट्रेशन विवरण और उपयोग के अनुसार उपयुक्त IDV चुनें.
✔ चरण 5: अपनी आवश्यकता के अनुसार ऐड-ऑन चुनें
✔ चरण 6: किसी भी उपलब्ध भुगतान विधि का उपयोग करके सुरक्षित रूप से भुगतान करें
✔ चरण 7: आपकी रजिस्टर्ड ईमेल ID पर भेजे गए पॉलिसी डॉक्यूमेंट को सेव करें
अगर आप ज़ीरो डेप्रिसिएशन ऐड-ऑन कवर के साथ ज़ीरो डेप्रिसिएशन बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी लेने की योजना बना रहे हैं, तो आपको नीचे टेबल में की गई तुलना को देखना चाहिए.
विशेषताएं | ज़ीरो डेप्रिसिएशन ऐड-ऑन के साथ कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस | ज़ीरो डेप्रिसिएशन ऐड-ऑन के बिना कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस |
प्रीमियम की दर | ज़ीरो डेप्रिसिएशन ऐड-ऑन कवर जोड़ने से बाइक इंश्योरेंस का प्रीमियम बढ़ जाता है. | ज़ीरो डेप्रिसिएशन ऐड-ऑन कवर के बिना कॉम्प्रिहेंसिव कवर का प्रीमियम कम होता है |
क्लेम सेटलमेंट की राशि | डेप्रिसिएशन की कटौती नहीं किए जाने की वजह से यह ज़्यादा हो जाता है. | डेप्रिसिएशन की कटौती किए जाने की वजह से यह कम होता है. |
वाहन कितना पुराना है | डेप्रिसिएशन को ध्यान में नहीं लिया जाता. | समय के साथ बाइक के डेप्रिसिएशन में वृद्धि होगी. |
मरम्मत के खर्चों का कवरेज | स्वैच्छिक कटौतियों को छोड़कर, कुल मरम्मत बिल का भुगतान इंश्योरर के द्वारा किया जाता है. | डेप्रिसिएशन की वजह से, रिपेयर बिल के कुछ भाग का भुगतान पॉलिसीधारक को करना पड़ेगा. |
हमारी 4 चरण की प्रोसेस और बेहतर क्लेम सेटलमेंट रिकॉर्ड के साथ कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए क्लेम फाइल करना आसान हो गया है और अब आपको क्लेम के बारे में चिंता नहीं करनी पड़ती है!
चरण 1: इंश्योर्ड घटना के कारण होने वाले नुकसान की स्थिति में, हमें तुरंत सूचित किया जाना चाहिए. हमारे संपर्क विवरण इस प्रकार हैं: कस्टमर सर्विस नंबर: 022 6158 2020. आप हमारे हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके या 8169500500 पर व्हॉट्सऐप पर मैसेज भेजकर भी हमारी क्लेम टीम से संपर्क कर सकते हैं. हमारा एजेंट आपको एक लिंक देगा, जिसकी मदद से आप डॉक्यूमेंट ऑनलाइन अपलोड कर सकेंगे.
चरण 2: आप सेल्फ इंस्पेक्शन या सर्वेयर या वर्कशॉप पार्टनर द्वारा ऐप से डिजिटल इंस्पेक्शन के बीच चुन सकते हैं.
चरण 3: क्लेम ट्रैकर के माध्यम से अपने क्लेम स्टेटस को ट्रैक करें.
चरण 4: जब आपका क्लेम अप्रूव होगा, तो आपको मैसेज के माध्यम से नोटिफिकेशन मिलेगा और इसे नेटवर्क गैरेज के माध्यम से सेटल किया जाएगा.
IDV, या इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू, वह सबसे अधिक राशि है जिसके लिए आपकी मोटरसाइकिल को कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत इंश्योर्ड किया जा सकता है. अगर टू-व्हीलर खो जाता है या चोरी हो जाता है, तो आपको अधिकतम इसी राशि के बराबर इंश्योरेंस क्लेम मिलेगा. दूसरे शब्दों में, आपकी बाइक की इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू वह कीमत है, जिस पर आप उसे अभी बेच सकते हैं. अगर इंश्योरेंस कंपनी और इंश्योर्ड व्यक्ति अधिक IDV पर सहमत होते हैं, तो आपको टोटल लॉस या चोरी की भरपाई के लिए अधिक राशि मिलेगी.
बाइक इंश्योरेंस में IDV की गणना पॉलिसी शुरू होने के समय टू व्हीलर की मार्केट वैल्यू के आधार पर की जाती है, और यह वैल्यू समय व डेप्रिसिएशन के साथ बदलती रहती है. नीचे दी गई टेबल में आप देख सकते हैं कि टू व्हीलर इंश्योरेंस में IDV पर लागू डेप्रिसिएशन वैल्यू समय के साथ कैसे बदलती है:
टू व्हीलर की उम्र | IDV की गणना करने के लिए डेप्रिसिएशन प्रतिशत |
अधिकतम 6 महीने पुराना टू-व्हीलर | 5% |
6 महीनों से एक वर्ष तक | 15% |
1 वर्ष से 2 वर्ष तक | 20% |
2 वर्ष से 3 वर्ष तक | 30% |
3 वर्ष से 4 वर्ष तक | 40% |
4 वर्ष से 5 वर्ष तक | 50% |
कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी में IDV एक अहम भूमिका निभाती है. ध्यान दें कि IDV जितनी कम होगी, आपको अपनी बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए उतना ही कम प्रीमियम चुकाना होगा. फिर भी, अपने टू-व्हीलर की मार्केट वैल्यू के निकटतम IDV चुनने में ही समझदारी है. ऐसा करने पर आप अपने बाइक इंश्योरेंस क्लेम से उचित भरपाई पा सकते हैं.
एचडीएफसी एर्गो अपनी कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ नो क्लेम बोनस (NCB) लाभ प्रदान करता है. NCB लाभों के साथ आप पॉलिसी रिन्यूअल पर अपनी बाइक के इंश्योरेंस प्रीमियम पर डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं. अगर आपने पिछली पॉलिसी अवधि के दौरान नुकसान के लिए कोई क्लेम फाइल नहीं किया है, तो आप NCB लाभ के लिए पात्र होते हैं.
एचडीएफसी एर्गो में, हम पहले क्लेम-फ्री वर्ष के बाद आपके बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी प्रीमियम पर 20% की NCB छूट प्रदान करते हैं. हालांकि, अगर आप किसी विशेष पॉलिसी वर्ष में क्लेम फाइल करते हैं, तो आगामी रिन्यूअल के लिए आपका NCB डिस्काउंट शून्य हो जाता है.
अपनी कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी पर लगातार पांच क्लेम-फ्री वर्षों के बाद, आप पांचवें वर्ष से अपनी बाइक के इंश्योरेंस प्रीमियम पर 50% की छूट का लाभ उठा सकते हैं. हालांकि, अगर आप बाद के वर्षों में क्लेम फाइल करते हैं, तो उस वर्ष का NCB शून्य हो जाता है.
क्लेम मुक्त वर्षों की संख्या | NCB प्रतिशत |
1st वर्ष | 20% |
द्वितीय वर्ष | 25% |
3rd वर्ष | 35% |
4th वर्ष | 45% |
5th वर्ष | 50% |
ये कुछ कारक हैं जो ज़ीरो डेप्रिसिएशन बाइक इंश्योरेंस को कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस से अलग बनाते हैं
विशेषताएं | कॉम्प्रीहेंसिव बाइक इंश्योरेंस | ज़ीरो डेप्रिशिएशन बाइक इंश्योरेंस |
मरम्मत के खर्चों का कवरेज | डेप्रिसिएशन की वजह से, रिपेयर बिल के कुछ भाग का भुगतान पॉलिसीधारक को करना पड़ेगा. | स्वैच्छिक कटौतियों को छोड़कर, इंश्योरर कुल मरम्मत बिल का भुगतान करता है. |
प्रीमियम | ज़ीरो डेप्रिसिएशन बाइक इंश्योरेंस की तुलना में प्रीमियम कम होता है. | कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस की तुलना में ज़्यादा प्रीमियम. |
क्लेम सेटलमेंट की राशि | क्लेम सेटल करते समय डेप्रिसिएशन को ध्यान में लिया जाएगा. | क्लेम सेटल करते समय डेप्रिसिएशन को ध्यान में नहीं लिया जाता. |
वाहन कितना पुराना है | समय के साथ बाइक के डेप्रिसिएशन में वृद्धि होगी. | डेप्रिसिएशन को ध्यान में नहीं लिया जाता. |
कॉम्प्रिहेंसिव टू व्हीलर इंश्योरेंस में क्लेम करने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट इस प्रकार हैं:
टू व्हीलर इंश्योरेंस का प्रमाण
• सत्यापन के लिए बाइक की RC और ओरिजिनल टैक्स रसीदों की कॉपी
• थर्ड पार्टी की मृत्यु, क्षति और शारीरिक चोटों के मामले में पुलिस FIR की रिपोर्ट
• आपके ओरिजिनल ड्राइविंग लाइसेंस की कॉपी
• मरम्मत का अनुमान.
• मरम्मत के बिलों की रसीदें
• ओरिजिनल RC की टैक्स भुगतान रसीद
• सर्विस बुकलेट/बाइक की चाबी और वारंटी कार्ड
चोरी के मामले में, सब्रोगेशन लेटर की आवश्यकता होती है.
• पुलिस FIR/ JMFC रिपोर्ट/ अंतिम जांच रिपोर्ट
• चोरी के बारे में संबंधित RTO को संबोधित करके लिखे गए लेटर की एक अप्रूव्ड कॉपी, जिसमें बाइक को "नॉन-यूज़" घोषित किया गया हो
• बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी के ओरिजिनल डॉक्यूमेंट
• बाइक के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की सॉफ्ट कॉपी
• फोटो या वीडियो के माध्यम से घटना के प्रमाण दें
• FIR (अगर आवश्यक हो)
• फायर ब्रिगेड की रिपोर्ट (अगर हो तो)
ब्रोशर | क्लेम फॉर्म | पॉलिसी नियमावली |
ब्रोशर में कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी की प्रमुख विशेषताओं, कवरेज और कटौतियों के बारे में महत्त्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करें. कॉम्प्रिहेंसिव टू व्हीलर इंश्योरेंस ब्रोशर आपको हमारी पॉलिसी के बारे में गहराई से जानने में मदद करेगा. | टू व्हीलर इंश्योरेंस क्लेम फॉर्म लेकर अपने क्लेम सेटलमेंट प्रोसेस को आसान बनाएं. | कॉम्प्रिहेंसिव टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत नुकसान कवरेज प्राप्त करने के लिए स्थितियों और शर्तों के बारे में जानना ज़रूरी है. |