आप कैंसर की भविष्यवाणी नहीं कर सकते हैं. WHO की रिपोर्ट बताती है कि 10 भारतीयों में एक को अपने जीवनकाल में कैंसर होगा. ऐसी स्थिति में, कैंसर इंश्योरेंस लेना समझदारी का काम है. एचडीएफसी एर्गो हेल्थ की ओर से iCan कैंसर इंश्योरेंस एक ऐसा प्लान है, जो कभी भी आपका साथ नहीं छोड़ता है. iCan जीवनभर के लिए सुविधाओं का ऐसा बैग है, जो आपको हेल्थ इंश्योरेंस कवरेज देता है और इसके साथ-साथ कैंसर को हराने में आपकी सहायता करने के लिए लंपसम लाभ भी देता है. इसलिए, कभी हार न मानें.
कीमोथेरेपी से लेकर स्टेम सेल ट्रांसप्लांटेशन तक, iCan पारंपरिक और एडवांस ट्रीटमेंट के साथ-साथ आपके इन-पेशेंट और आउटपेशेंट के ट्रीटमेंट के खर्च के लिए पूरा कवर प्रदान करता है.
अगर विशिष्ट गंभीरता वाले कैंसर का पता चलता है, तो लंपसम भुगतान के रूप में सम इंश्योर्ड का अतिरिक्त 60% पाएं. अगर आपके पास ₹20 लाख का कवर है, तो आपको लंपसम राशि के रूप में अतिरिक्त 12 लाख मिलेगा.
iCan आपके परिवार का भी ख्याल रखता है! स्टेज IV कैंसर के डायग्नोसिस पर या बार-बार कैंसर होने पर सम इंश्योर्ड का 100% लंपसम भुगतान के रूप में पाएं.
आप अपने पहली बार डायग्नोसिस होने के बाद, हमारे डॉक्टर और मेडिकल प्रैक्टिशनर के पैनल से दूसरी राय ले सकते हैं.
हमारे किसी भी 13,000+ नेटवर्क हॉस्पिटल पर कैशलेस ट्रीटमेंट पाएं. आपको नेटवर्क के बाहर के हॉस्पिटल में भी आसानी से रीइम्बर्समेंट मिलता है.
भर्ती होने से 30 दिन पहले इलाज और डायग्नोसिस के खर्चों के लिए रीइम्बर्समेंट पाएं. iCan आपको हॉस्पिटलाइज़ेशन के बाद के 60 दिनों तक की फॉलोअप केयर की सुविधा भी प्रदान करता है.
एमरजेंसी की स्थिति में रोड एम्बुलेंस के लिए, हर हॉस्पिटलाइज़ेशन पर आपको ₹ 2,000 तक का रीइम्बर्समेंट मिलता है.
कैंसर के इलाज के अक्सर साइड इफेक्ट होते हैं. फॉलो अप केयर बेनिफिट आपको फॉलो-अप केयर के लिए साल में दो बार ₹3,000 तक की रीइम्बर्समेंट देता है.
इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80 D के तहत ₹25,000 तक के टैक्स लाभ पाएं.
iCan एक हेल्थ इंश्योरेंस प्लान है जो खासतौर पर डायग्नोसिस और कैंसर के इलाज को कवर करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. इस पॉलिसी में किसी दूसरी बीमारी के इलाज की लागत शामिल नहीं है.
अगर पॉलिसीधारक को पहले से कैंसर से जुड़ी बीमारियां हैं या पॉलिसी जारी होने की तिथि से पहले कोई लक्षण मौजूद है, तो ट्रीटमेंट का खर्च नहीं दिया जाएगा.
HIV/AIDA के कारण होने वाले खर्चे, जैसे ARC (एड्स से संबंधित जटिलताएं), मस्तिष्क में लिम्फोमा, कपोसी सार्कोमा और ट्यूबरकुलोसिस से हुए मेडिकल खर्च इस पॉलिसी के तहत कवर नहीं किए जाते हैं.
प्रोस्थेटिक और अन्य डिवाइस, जो बिना एनेस्थीसिया वाली सर्जरी के स्वयं हटाए जा सकते हैं, उनके खर्च कवर नहीं किए जाते हैं.
नॉन-एलोपैथिक ट्रीटमेंट या भारत के बाहर या ऐसे हेल्थ केयर में लिया गया ट्रीटमेंट, जो रजिस्टर्ड हॉस्पिटल नहीं है, उनके खर्चें शामिल नहीं हैं
इन्क्लूज़न और एक्सक्लूज़न की विस्तृत जानकारी के लिए कृपया सेल्स ब्रोशर/पॉलिसी शब्दावली देखें
120-दिन की प्रतीक्षा अवधि है जो कि पॉलिसी शुरु होने की तारीख से शुरू होती है.
हमारे कैशलेस
हॉस्पिटल नेटवर्क
16000+
आश्वासन, सहज और आसान क्लेम का!