होम / हेल्थ इंश्योरेंस / माय:हेल्थ विमेन सुरक्षा इंश्योरेंस / विमेन कैंसर प्लस प्लान
  • परिचय
  • इसमें क्या शामिल है?
  • इसमें क्या शामिल नहीं है?
  • एचडीएफसी एर्गो ही क्यों चुनें?
  • FAQ

विमेन कैंसर प्लस प्लान

विशेष रूप से महिलाओं में कैंसर के मामलों की संख्या में तेज़ वृद्धि के साथ, कैंसर कवर प्लान प्राप्त करना और महिलाओं को कैंसर के सभी स्टेज से सुरक्षित रहना बहुत ज़रूरी हो गया है. माय:हेल्थ विमेन सुरक्षा का कैंसर प्लस प्लान, आपको सभी प्रमुख बीमारियों के साथ-साथ कैंसर के खिलाफ भी कवर करेगा. आज की महिलाओं के लिए, अपने स्वास्थ्य को सुरक्षित करना बहुत ही ज़रूरी हो गया है, क्योंकि उनकी मेडिकल ज़रूरतें परिवार में अन्य सभी सदस्यों के समान ही महत्वपूर्ण होती हैं. सुनिश्चित कर लें कि किसी भी बड़ी बीमारी या कैंसर के इलाज के लिए फाइनेंशियल प्लानिंग मौजूद है, और ऐसी स्थिति में आपको विमेन कैंसर प्लस प्लान लेना चाहिए.

विमेन कैंसर प्लस प्लान चुनने के कारण

इसमें सभी प्रमुख कैंसर कवर किए जाते हैं
अपने जीवन की तरक्की में इस भयानक बीमारी को बाधा न बनने दें. हम न केवल गंभीर बीमारी मैलिग्नेंट कैंसर को कवर करते हैं, बल्कि सर्विक्स यूटेरी और ब्रेस्ट के शुरुआती स्टेज के कैंसर को भी कवर करते हैं.
इसमें प्रमुख बीमारियों को कवर किया जाता है
ऐसी स्थिति की कल्पना करें कि जब आपकी स्वस्थ कोशिकाएं ही आपके अंगों को नुकसान पहुंचा रही हों, जिससे आपके शरीर पर धीरे-धीरे, लेकिन गंभीर प्रभाव पड़ रहा हो? क्या ऐसी बीमारी में आपको कवरेज की ज़रूरत नहीं होगी, लेकिन आप चिंता ना करें, हम आपको पूरी तरह से कवर करते हैं!
सेल्फ एम्पावरिंग ऑप्शनल कवर
महिलाओं को जीवन में लक्ष्यों को हासिल करने से जो चीज़ रोके, उसे बहुत सावधानी से संभालना चाहिए, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि रुकावट महिलाओं के मार्ग की बाधा न बन सके. हम नौकरी खोने, गर्भावस्था और नवजात शिशु संबंधी बीमारियों और डायग्नोसिस के बाद की मदद के लिए वैकल्पिक कवर प्रदान करते हैं.
पॉलिसी का निरंतर जारी रहना
क्या आपको चिंता है? कि मामूली बीमारी के लिए किए गए किसी क्लेम से यह पॉलिसी समाप्त हो जाएगी? ऐसा नहीं होगा, भले ही आप किसी भी मामूली बीमारी के लिए क्लेम करें, फिर भी आपकी पॉलिसी आपको बचे हुए सम इंश्योर्ड के लिए प्रमुख बीमारियों और सर्जरी को कवर करेगी.

इसमें क्या शामिल है?

cov-acc

कैंसर कवर

जब कैंसर कोशिकाओं की संख्या आपके शरीर में बढ़ने और फैलने लगती हैं, तो इसे मैलिग्नेंट कैंसर कहा जाता है. हम महिलाओं के ऐसे सभी कैंसर के लिए 100% सम इंश्योर्ड प्रदान करते हैं और जानें...

cov-acc

कार्सिनोमा इन सिटू

जब टिश्यू की असामान्य वृद्धि एक ही जगह पर होती है और शरीर के अन्य अंगों या टिश्यू में इसका कोई फैलाव नहीं होता है, तो उन्हें कार्सिनोमा इन-सिटू कहा जाता है. इस स्टेज से निपटने के लिए दवा और इलाज की मदद ली जा सकती है. हम आपको इस स्टेज पर भी कवर करते हैं. और जानें...

cov-acc

इसमें प्रमुख बीमारियों को कवर किया जाता है

हम लुपस नेफ्राइटिस के साथ सिस्टमिक लुपस एरिथेमेटस और रुमेटॉइड आर्थराइटिस के इलाज के लिए 100% सम इंश्योर्ड प्रदान करते हैं. यह बीमारियां भयानक होती हैं, और इनमें लंबे समय तक इलाज की ज़रूरत होती है और इससे फाइनेंशियल जोखिम की समस्या हो सकती है. और जानें...

cov-acc

इसमें सभी मामूली बीमारियों को कवर किया जाता है

गंभीर ऑस्टियोपोरोसिस एक हड्डी का विकार है, जो आम-तौर पर ज़िंदगी में बड़ी उम्र के दौरान होता है. इस माय:हेल्थ वुमेन सुरक्षा कैंसर प्लस प्लान की मदद से, आपको इस बीमारी के लिए ₹10 लाख तक के सम इंश्योर्ड पर अधिकतम 25% की कवरेज प्राप्त होती है.

क्रिटिकल इलनेस इंश्योरेंस क्या कवर नहीं करती?

एडवेंचर स्पोर्ट में लगने वाली चोटें
एडवेंचर स्पोर्ट में लगने वाली चोटें

एडवेंचर स्पोर्ट्स आपको भले ही उत्तेजित करते हैं और मनोरंजन प्रदान करते हैं, लेकिन ये खतरनाक होते हैं, और दुर्घटना का कारण भी बन सकते हैं. हमारी पॉलिसी एडवेंचर स्पोर्ट्स में भाग लेते समय हुई दुर्घटनाओं को कवर नहीं करती है.

स्वयं द्वारा लगाई गई चोटें
स्वयं द्वारा लगाई गई चोटें

आप अपने बहुमूल्य शरीर को चोट पहुंचाने के बारे में सोच सकते हैं, लेकिन हम ऐसा कभी नहीं चाहेंगे. हमारी पॉलिसी स्वयं द्वारा लगाई गई चोटों को कवर नहीं करती है.

युद्ध
युद्ध

युद्ध की स्थिति दुर्भाग्यपूर्ण और विनाशक हो सकती है. लेकिन, हमारी पॉलिसी युद्ध के कारण होने वाले किसी भी क्लेम को कवर नहीं करती.

डिफेन्स ऑपरेशन्स में भाग लेना
डिफेन्स ऑपरेशन्स में भाग लेना

हमारी पॉलिसी डिफेन्स (सेना/नेवी/एयर फोर्स) ऑपरेशन में भाग लेते समय हुई दुर्घटनाओं को कवर नहीं करती है.

यौन रोग या यौन संचारित रोग
यौन रोग या यौन संचारित रोग

हम आपकी बीमारी की गंभीरता को समझते हैं, लेकिन हमारी पॉलिसी यौन रोगों या यौन संबंधों से संचारित होने वाले रोगों को कवर नहीं करती.

मोटापे का उपचार या कॉस्मेटिक सर्जरी
मोटापे का उपचार या कॉस्मेटिक सर्जरी

मोटापे के उपचार या कॉस्मेटिक सर्जरी को आपकी इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत कवर नहीं किया जाता है.

इन्क्लूज़न और एक्सक्लूज़न की विस्तृत जानकारी के लिए कृपया सेल्स ब्रोशर/पॉलिसी शब्दावली देखें

प्रतीक्षा अवधि/सर्वाइवल अवधि

cov-acc

90 दिनों की प्रतीक्षा अवधि

"प्रमुख" के रूप में दर्ज सभी बीमारियों/प्रोसीज़र पर 90 दिनों की प्रतीक्षा अवधि लागू होती है.

cov-acc

180 दिनों की प्रतीक्षा अवधि

"मामूली" के रूप में दर्ज सभी बीमारियों/प्रोसीज़र पर 180 दिनों की प्रतीक्षा अवधि लागू होती है

cov-acc

1 वर्ष की प्रतीक्षा अवधि

गर्भावस्था और नवजात बच्चे की बीमारियों से निपटने के कवर के तहत सभी क्लेम के लिए 1 वर्ष की प्रतीक्षा अवधि लागू होती है.

cov-acc

7 दिनों की सर्वाइवल अवधि

मैटरनिटी से जुड़ी परेशानियों सहित बीमारियों/प्रोसीज़र पर 7 दिनों की सर्वाइवल अवधि लागू होती है

cov-acc

30 दिनों की सर्वाइवल अवधि

नवजात शिशु की परेशानियों के लिए, डिलीवरी की तिथि से 30 दिन की सर्वाइवल अवधि लागू होती है, और बच्चे के जन्म से दो साल के भीतर परेशानियों का निदान किया जाना चाहिए.

किन लाभों के कारण माय:हेल्थ विमेन सुरक्षा 360 डिग्री इंश्योरेंस प्लान बन जाता है?

cov-acc

लंपसम भुगतान - बेनिफिट प्लान

बीमारियों की गंभीरता और इसमें फाइनेंशियल सहायता की ज़रूरत को समझते हुए, हम आपको तुरंत और लंपसम भुगतान प्रदान करते हैं, इसका मतलब है कि आपके सम इंश्योर्ड का भुगतान एक ही ट्रांजैक्शन में कर दिया जाता है.

cov-acc

सम इंश्योर्ड के लिए कई विकल्प उपलब्ध

3 लाख से 1 करोड़ तक, अपनी हेल्थ हिस्ट्री और किफायती प्रीमियम के अनुसार सम इंश्योर्ड प्लान चुनें.

cov-acc

आकर्षक डिस्काउंट

ऑनलाइन पॉलिसी पर 5% तक का डिस्काउंट पाएं. साथ ही, आपको 2 वर्ष की पॉलिसी पर 7.5% का डिस्काउंट और 3 वर्षों की पॉलिसी अवधि पर 12.5% का डिस्काउंट मिलता है.

cov-acc

लाइफटाइम रिन्यूअबिलिटी

यह फीचर एचडीएफसी एर्गो विमेन हेल्थ सुरक्षा को आपका हेल्थ केयर पार्टनर बनाता है और आप बिना किसी प्रतिबंध के कवरेज का लाभ उठा सकते हैं.

cov-acc

फ्री प्रिवेंटिव हेल्थ चेक-अप

किसी बीमारी का जल्दी पता लगाने के लिए आपको हर रिन्यूअल पर मुफ्त प्रिवेंटिव हेल्थ चेक-अप प्रदान किया जाएगा.

cov-acc

टैक्स लाभ

इसमें सेक्शन 80 D के तहत टैक्स लाभ प्राप्त करें.

cov-acc

वेलनेस कोच

वेलनेस कोच की मदद से आप अपनी एक्सरसाइज़ और कैलोरी काउंट को आसानी से ट्रैक कर सकते हैं. इसकी मदद से आप एक फिट लाइफस्टाइल जी सकेंगे.

cov-acc

फ्री लुक कैंसलेशन

कोई बाध्यता नहीं हैं. अगर आपको यह पॉलिसी सही न लगे और डॉक्यूमेंट मिलने की तिथि से 15 दिनों के भीतर आप पॉलिसी कैंसल कर सकते हैं.

1.6 करोड़ से अधिक संतुष्ट कस्टमर्स!
एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस क्यों चुनें?

अब तक #1.6 करोड़+ चेहरों पर मुस्कान ला चुके हैं!

एचडीएफसी एर्गो भरोसे पर बने संबंधों की अलग पहचान बनाता है. हम इंश्योरेंस को और आसान, अधिक किफायती और अधिक भरोसेमंद बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. यहां वादों को निभाया जाता है, क्लेम पूरे किए जाते हैं और लोगों के भरोसे को पूरी ईमानदारी से मज़बूत किया जाता है.
1.6 करोड़ से अधिक संतुष्ट कस्टमर्स!
24 x 7 हर प्रकार की सहायता
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

आपके लिए 24x7 सहायता

हम समझते हैं कि परेशानी के समय सहायता की ज़रूरत तुरंत होती है. अपनी 24x7 कस्टमर केयर और समर्पित क्लेम अप्रूवल टीम के साथ, हम सुनिश्चित करते हैं कि आपकी ज़रूरत के समय हम आपको तुरंत सहायता दे सकें.
1.6 करोड़ से अधिक संतुष्ट कस्टमर्स!
24 x 7 हर प्रकार की सहायता
प्रत्येक चरण में पारदर्शिता!
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

प्रत्येक चरण में पारदर्शिता!

क्लेम, इंश्योरेंस पॉलिसी का सबसे महत्वपूर्ण भाग है और हम परेशानी रहित क्लेम प्रोसेस को अधिकतम महत्व देते हैं.
1.6 करोड़ से अधिक संतुष्ट कस्टमर्स!
24 x 7 हर प्रकार की सहायता
प्रत्येक चरण में पारदर्शिता!
इंटीग्रेटेड वेलनेस ऐप.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

वेलनेस ऐप.

हम हेल्थ इंश्योरेंस से कहीं अधिक प्रदान करते हैं, हम आपके शरीर और मस्तिष्क, दोनों की परवाह करते हैं. माय:हेल्थ सर्विसेज़़ एप्लीकेशन आपको स्वस्थ लाइफस्टाइल अपनाने में मदद करेगी. अपना हेल्थ कार्ड प्राप्त करें, अपना कैलोरी इनटेक ट्रैक करें, अपनी शारीरिक गतिविधि की निगरानी करें और आनंदपूर्वक जीवन जीएं.
1.6 करोड़ से अधिक संतुष्ट कस्टमर्स!
24 x 7 हर प्रकार की सहायता
प्रत्येक चरण में पारदर्शिता!
इंटीग्रेटेड वेलनेस ऐप.
पेपरलेस प्रोसेस!
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

पेपरलेस प्रोसेस!

कागजी कार्यवाही हमें भी पसंद नहीं है. तेज़ी से भागती इस दुनिया में, न्यूनतम डॉक्यूमेंटेशन और आसान भुगतान विधियों के माध्यम से अपनी पॉलिसी ऑनलाइन प्राप्त करें.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?
1.6 करोड़ से अधिक संतुष्ट कस्टमर्स!

1.6 करोड़ से अधिक संतुष्ट कस्टमर्स!

एचडीएफसी एर्गो भरोसे पर बने संबंधों की अलग पहचान बनाता है. हम इंश्योरेंस को और आसान, अधिक किफायती और अधिक भरोसेमंद बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. यहां वादों को निभाया जाता है, क्लेम पूरे किए जाते हैं और लोगों के भरोसे को पूरी ईमानदारी से मज़बूत किया जाता है.
24 x 7 हर प्रकार की सहायता

24 x 7 हर प्रकार की सहायता

हम समझते हैं कि परेशानी के समय सहायता की ज़रूरत तुरंत होती है. अपनी 24x7 कस्टमर केयर और समर्पित क्लेम अप्रूवल टीम के साथ, हम सुनिश्चित करते हैं कि आपकी ज़रूरत के समय हम आपको तुरंत सहायता दे सकें.
प्रत्येक चरण में पारदर्शिता!

प्रत्येक चरण में पारदर्शिता!

क्लेम, इंश्योरेंस पॉलिसी का सबसे महत्वपूर्ण भाग है और हम परेशानी रहित क्लेम प्रोसेस को अधिकतम महत्व देते हैं.
इंटीग्रेटेड वेलनेस ऐप.

इंटीग्रेटेड वेलनेस ऐप.

हम हेल्थ इंश्योरेंस से कहीं अधिक प्रदान करते हैं, हम आपके शरीर और मस्तिष्क, दोनों की परवाह करते हैं. माय:हेल्थ सर्विसेज़़ एप्लीकेशन आपको स्वस्थ लाइफस्टाइल अपनाने में मदद करेगी. अपना हेल्थ कार्ड प्राप्त करें, अपना कैलोरी इनटेक ट्रैक करें, अपनी शारीरिक गतिविधि की निगरानी करें और आनंदपूर्वक जीवन जीएं.
पेपरलेस प्रोसेस!

पेपरलेस प्रोसेस!

कागजी कार्यवाही हमें भी पसंद नहीं है. तेजी से भागती इस दुनिया में, न्यूनतम डॉक्यूमेंटेशन और आसान भुगतान विधियों के माध्यम से अपनी पॉलिसी ऑनलाइन प्राप्त करें. आपकी पॉलिसी सीधे आपके इनबॉक्स में भेज दी जाएगी.

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

माय:हेल्थ विमेन सुरक्षा के तहत कवर होने के लिए न्यूनतम और अधिकतम प्रवेश आयु क्रमशः 18 और 45 वर्ष है, और गर्भावस्था और नवजात शिशु संबंधी जटिलताओं के वैकल्पिक कवर के लिए क्रमशः 18 और 40 वर्ष है.
इस प्रोडक्ट के विभिन्न प्लान्स के तहत महिलाओं की लगभग सभी आम बीमारियां कवर की जाती हैं. इनमें कैंसर, रूमेटॉइड आर्थराइटिस, ऑस्टियोपोरोसिस, हृदय रोग, गंभीर सर्जरी और 41 गंभीर बीमारियां शामिल हैं.
गर्भावस्था को कवर नहीं किया जाता, लेकिन गर्भावस्था और नवजात शिशु संबंधी जटिलताएं, अतिरिक्त प्रीमियम के भुगतान पर, वैकल्पिक कवर के रूप में उपलब्ध हैं.
क्लेम के समय लंपसम राशि के रूप में भुगतान करने वाली पॉलिसी को बेनिफिट पॉलिसी कहा जाता है. माय:हेल्थ विमेन सुरक्षा एक बेनिफिट पॉलिसी है, क्योंकि, अगर इंश्योर्ड व्यक्ति को किसी बीमारी (जो चुने गए प्लान का हिस्सा है) के लिए डायग्नोस किया जाता है और इंश्योर्ड डायग्नोसिस की तिथि से 7 दिनों तक जीवित रहते हैं, तो बीमारी की कैटेगरी के आधार पर लंपसम राशि (आंशिक या पूर्ण) सेटल की जाती है.
सर्वाइवल अवधि चुने गए प्लान के अनुसार बीमारी का पता चलने के बाद वह न्यूनतम दिनों की अवधि है, जिस दौरान पॉलिसी का क्लेम करने के लिए इंश्योर्ड व्यक्ति को जीवित रहना होगा. आमतौर पर, किसी भी क्रिटिकल इलनेस पॉलिसी की सर्वाइवल अवधि 30 दिनों की होती है. लेकिन, माय:हेल्थ विमेन सुरक्षा का सर्वाइवल लाभ केवल 7 दिनों का है.
1. बीमारियों को 2 विस्तृत प्रकार में वर्गीकृत किया जाता है - माइनर (छोटी) और मेजर (बड़ी).
  • 2. अगर पॉलिसी में सूचीबद्ध किसी भी माइनर स्थिति के अंतर्गत क्लेम स्वीकार करने योग्य है, तो क्लेम की राशि का भुगतान एक सीमा तक किया जाएगा, जैसे: सम इंश्योर्ड का 25%, अधिकतम ₹10 लाख का भुगतान किया जाएगा. रिन्यूअल के समय बचा हुआ सम इंश्योर्ड अगली अवधि के लिए आगे बढ़ा दिया जाता है. केवल इतना ही नहीं, रिन्यूअल प्रीमियम को 5 लगातार रिन्यूअल के बाद के 50% तक कम कर दिया जाता है.
  • 3. आगे बढ़ाया गया बाकी सम इंश्योर्ड, भविष्य में किसी भी गंभीर स्थिति के क्लेम के लिए उपयोग किया जा सकता है.
  • पॉलिसी के जीवनकाल के दौरान, नीचे दिए गए प्रत्येक स्टेज के तहत, केवल एक ही क्लेम का भुगतान किया जाएगा.


    माइनर स्टेज
    : पॉलिसी के अंतर्गत माइनर स्टेज की स्थिति में क्लेम स्वीकृत होने पर, अन्य सभी माइनर स्टेज की स्थितियों के लिए कवरेज समाप्त हो जाएगा. शेष सम इंश्योर्ड के साथ, पॉलिसी मेजर स्टेज की स्थिति को कवर करने के लिए जारी रहेगी.

    मेजर स्टेज: मेजर स्टेज की स्थिति में क्लेम की स्वीकृति पर, इस पॉलिसी के तहत कवरेज समाप्त हो जाती है.


    आज महिलाएं परिवार की फाइनेंशियल आवश्यकताओं का बोझ उठाने में बराबरी का हिस्सा लेती हैं. अगर उन्हें किसी भी गंभीर बीमारी के कारण नौकरी छोड़नी पड़ती है, तो LOJ कवर यह सुनिश्चित करता है कि उनके परिवार की बुनियादी फाइनेंशियल ज़रूरतों को पूरा किया जाए, कोई EMI डिफॉल्ट न हो, आदि, और साथ ही लंपसम लाभ उनके मेडिकल ट्रीटमेंट की देखभाल भी करता रहे. यह परेशानी के समय मदद देता है.
    1. पॉलिसी की शुरुआत के समय इंश्योर्ड व्यक्ति को पूर्णकालिक वेतनभोगी कर्मचारी होना चाहिए. 2. लॉस ऑफ जॉब कवर के लिए सम इंश्योर्ड की गणना इंश्योर्ड व्यक्ति के मासिक वेतन के आधार पर की जाती है. यह 6 महीने के मासिक वेतन का 50% या बेस सम इंश्योर्ड, जो भी कम हो, उसके बराबर होता है.
    पॉलिसी के प्रत्येक रिन्यूअल के बाद, इंश्योर्ड व्यक्ति को हमारे नेटवर्क डायग्नोस्टिक सेंटर या हॉस्पिटल्स में प्रिवेंटिव हेल्थ चेक-अप कराने की सुविधा मिलती है, जो टेस्ट की लिस्ट और पात्रता मापदंडों के अनुसार, रिन्यू की गई पॉलिसी के शुरू होने की तिथि से 60 दिनों तक के लिए मिलती है.
    जब किसी व्यक्ति में कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का पता चलता है, तो इसके ट्रीटमेंट को बहुत सावधानी से मैनेज करने की आवश्यकता होती है. पोस्ट डायग्नोसिस सपोर्ट कवर निम्नलिखित सहायता प्रदान करता है: 1. डायग्नोसिस और प्लान किए गए ट्रीटमेंट के बारे में पूरी तरह से आश्वस्त होने के लिए दूसरे डॉक्टर की राय. 2. पोस्ट डायग्नोसिस असिस्टेंस आपको अधिकतम 6 सेशन तक आउटपेशेंट काउंसिलिंग के लिए फाइनेंशियल सहायता प्रदान करता है. इस कवर के तहत लाभ ₹3000/- प्रति सेशन तक मान्य है. 3. मॉलिक्यूलर जीन एक्सप्रेशन प्रोफाइलिंग टेस्ट, जो यह अनुमान लगाने में मदद करता है कि किसी व्यक्ति को दोबारा कैंसर हो सकता है या नहीं और इसकी मदद से डॉक्टर यह निर्धारित करते हैं कि किन लोगों को सर्जरी के बाद अतिरिक्त (सहायक) ट्रीटमेंट से लाभ हो सकता है. इसका लाभ पॉलिसी अवधि के दौरान एक बार उठाया जा सकता है और लाभ की देय राशि ₹10,000 से अधिक नहीं होगी.
    आप रिन्यूअल के समय प्लान और सम इंश्योर्ड में परिवर्तन कर सकते हैं, जो पॉलिसी के अंतर्गत क्लेम नहीं करने और लागू अंडरराइटिंग दिशानिर्देशों के अधीन है .
    जिन्होंने पोस्ट डायग्नोसिस सपोर्ट का वैकल्पिक कवर चुना है, वे कैंसर का पता चलने के बाद 'मॉलिक्यूलर जीन एक्सप्रेशन प्रोफाइलिंग टेस्ट' के लिए पात्र हैं और पॉलिसी के अंतर्गत स्वीकार्य क्लेम किया जा सकता है. मॉलिक्यूलर जीन एक्सप्रेशन प्रोफाइलिंग टेस्ट का उपयोग ब्रेस्ट कैंसर के लिए ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल निर्धारित करने के लिए किया जाता है, जो भारत में महिलाओं को होने वाला सर्वाधिक सामान्य प्रकार का कैंसर है.
    गंभीर बीमारी/मेडिकल प्रोसीज़र के संबंध में दूसरे डॉक्टर से राय लेने पर किए गए खर्च को पॉलिसी के अंतर्गत कवर किया जाता है, जो इसके अधीन है; • इस कवर के अंतर्गत लाभ को पॉलिसी अवधि के दौरान केवल एक बार ही क्लेम किया जा सकता है. • इस कवर के तहत अधिकतम लाभ ₹10,000 से अधिक नहीं होगा
    हां, इस पॉलिसी के अंतर्गत सेक्शन 80D के तहत टैक्स लाभ प्राप्त किया जा सकता है.
    माय:हेल्थ विमेन सुरक्षा के लिए ऑनलाइन पॉलिसी खरीदते समय आप 3 लाख से 24 लाख के बीच चुन सकते हैं, लेकिन अगर आप इससे भी अधिक सम इंश्योर्ड लेना चाहते हैं, तो कृपया हमारी नज़दीकी ब्रांच में जाएं.
    अवॉर्ड और सम्मान
    x