एचडीएफसी एर्गो का स्टैंडअलोन टू व्हीलर इंश्योरेंस
एचडीएफसी एर्गो का स्टैंडअलोन टू व्हीलर इंश्योरेंस
प्रीमियम मात्र ₹538 से शुरू*

वार्षिक प्रीमियम शुरू

मात्र ₹538 में*
2000+ कैशलेस गैराज

2000+

कैशलैस गैरेजˇ
एमरजेंसी रोडसाइड असिस्टेंस°°

एमरजेंसी रोडसाइड

असिस्टेंस°°
4.4 कस्टमर रेटिंग्स ^

4.4

कस्टमर रेटिंग्स
होम / टू व्हीलर इंश्योरेंस / टू व्हीलर स्टैंडअलोन ओन डैमेज कवर

स्टैंडअलोन ओन डैमेज बाइक इंश्योरेंस

'स्टैंडअलोन ओन डैमेज' टू-व्हीलर इंश्योरेंस
बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी आपके वाहन को हुए नुकसान के खर्चों से आपको सुरक्षा प्रदान करती है. हालांकि आप जो पॉलिसी चुनते हैं, उसके आधार पर तय किया जाता है कि उस विशिष्ट क्षति के लिए आप कवरेज प्राप्त करेंगे या नहीं. मोटर वाहन अधिनियम 1988 के अनुसार, प्रत्येक वाहन मालिक के पास थर्ड पार्टी कवर होना आवश्यक है, हालांकि यहां आपको केवल थर्ड पार्टी लायबिलिटी के लिए कवरेज मिलेगी. अगर आप बाइक के लिए ओन डैमेज इंश्योरेंस चुनते हैं, तो इंश्योरेंस प्रदाता दुर्घटना, आग, चोरी, सेंधमारी, प्राकृतिक आपदा, मानव-निर्मित आपदा इत्यादि से होने वाले नुकसान से आपको कवर प्रदान करेंगे. इसलिए मरम्मत के दौरान होने वाले खर्च और क्षति के कारण पार्ट्स को बदलने में आने वाले खर्चों से कवरेज प्राप्त करने के लिए, आपको थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के साथ स्टैंडअलोन ओन डैमेज बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी भी खरीदनी चाहिए. एचडीएफसी एर्गो की वेबसाइट पर जाकर आप आसानी से बाइक के लिए ओन डैमेज इंश्योरेंस खरीद या रिन्यू कर सकते हैं.

 ओन डैमेज कवर उपयोगी क्यों है?

जब आपकी इंश्योर्ड टू-व्हीलर को आग, दुर्घटना, प्राकृतिक आपदा, सेंधमारी, चोरी या किसी अप्रत्याशित घटना से नुकसान पहुंचता है, तो ओन डैमेज बाइक इंश्योरेंस आपके लिए फायदेमंद साबित होती है. बाइक ओन डैमेज इंश्योरेंस कवर आपके टू-व्हीलर वाहन को अप्रत्याशित घटनाओं के कारण होने वाले नुकसान से वाहन की मरम्मत के लिए कवरेज प्रदान करेगा. यह लाभ अनिवार्य थर्ड-पार्टी इंश्योरेंस के साथ उपलब्ध नहीं है, क्योंकि वह केवल थर्ड-पार्टी लायबिलिटी को कवर करता है. बाइक के लिए ओन डैमेज इंश्योरेंस में निवेश करके आप न केवल बेफिक्र होकर अपनी टू-व्हीलर की सवारी कर पाएंगे, बल्कि इससे आपके टू-व्हीलर को हर तरह के गंभीर नुकसान से सुरक्षा भी मिलेगी.

स्टैंडअलोन ओन डैमेज टू व्हीलर इंश्योरेंस किसे लेना चाहिए?

अगर आपने हाल ही में थर्ड-पार्टी बाइक इंश्योरेंस प्लान खरीदा है, तो आपको अपने वाहन को नुकसान और हानि से बचाने के लिए स्टैंडअलोन OD बाइक इंश्योरेंस खरीदना चाहिए. एक ही इंश्योरेंस प्रदाता से दोनों पॉलिसी खरीदना आवश्यक नहीं है. इसका मतलब यह है कि अगर आपने किसी अन्य इंश्योरर से अपना थर्ड पार्टी इंश्योरेंस खरीद लिया है, तब भी आप एचडीएफसी एर्गो और अपनी पसंद के किसी भी अन्य इंश्योरर से स्टैंडअलोन OD इंश्योरेंस प्लान खरीद सकते हैं. अपना प्लान और इंश्योरेंस प्रदाता चुनने से पहले जांच कर लें कि प्लान के कवरेज में क्या शामिल है और क्या नहीं, प्लान की विशेषताएं क्या हैं व प्लान किन नियम और शर्तों के साथ आता है.

स्टैंडअलोन टू व्हीलर पॉलिसी में क्या शामिल है और क्या शामिल नहीं है

अच्छा प्लान, उन जोखिमों और खतरों को ध्यान में रखता है, जिससे आपके वाहन को नुकसान पहुंच सकता है, और इनसे होने वाले खर्चों से आपको सुरक्षित रखता है. इनमें शामिल हैं:

दुर्घटनाएं

दुर्घटनाएं

आपके वाहन के साथ होने वाली दुर्घटनाएं और उनसे होने वाली क्षति

आग व विस्फोट

आग व विस्फोट

आग या विस्फोट आपकी मशीन को राख में बदल सकता है. लेकिन हमारी पॉलिसी आपके ऊपर फाइनेंस का बोझ नहीं पड़ने देगी.

चोरी

चोरी

हम आपकी बाइक की चोरी को नहीं रोक सकते हैं, लेकिन हम चोरी से संबंधित नुकसान को कवर करके आपके फाइनेंस को सुरक्षित कर सकते हैं.

आपदाएं

आपदाएं

कुछ परिस्थितियां हमारे नियंत्रण से बाहर हैं जैसे प्राकृतिक आपदाएं. लेकिन हम आपके फाइनेंस को नुकसान पहुंचाए बिना अपने वाहन को रीस्टोर करने में आपकी मदद करते हैं.

एचडीएफसी एर्गो को आपकी पहली पसंद बनाने वाले 4 कारण!

एचडीएफसी एर्गो एक प्रसिद्ध और लोकप्रिय इंश्योरेंस प्रदाता है, और 1.6 करोड़ से अधिक संतुष्‍ट कस्टमर इसकी सर्विसेज़ का लाभ उठाते हैं. ऐसे कई कारण है, जिससे एचडीएफसी एर्गो का वाहन इंश्योरेंस लोगों के बीच लोकप्रिय है, उनमें से कुछ निम्न हैं:

100% क्लेम सेटलमेंट अनुपात^
100% क्लेम सेटलमेंट अनुपात^
ओन डैमेज कवर दरों पर पूर्व की टैरिफ तुलना में, आपको प्रभावी और किफायती कवरेज प्रदान किया जाता है.
8500+ कैशलेस गैराज
8500+ कैशलेस गैराज
पूरे भारत में सर्विसेज़ प्रदान करने के लिए इसकी गिनती लगातार बढ़ रही है और आपको किसी अग्रिम राशि का भुगतान किए बिना सर्विस प्रदान की जाती है.
24x7 रोडसाइड असिस्टेंस °°
24x7 रोडसाइड असिस्टेंस °°
छुट्टियों के दिनों में भी जब आप कहीं फंस जाएंगे या दिन के ऐसे समय दुर्घटना का शिकार हो जाएंगे, जब सहायता उपलब्ध नहीं हो पाएगी और सहायता की आवश्यकता होगी, तो यह अत्यंत उपयोगी साबित होगा.
डोर स्टेप टू व्हीलर रिपेयर्स°
डोर स्टेप टू व्हीलर रिपेयर्स°
अब अपने घर पर सुविधाजनक रूप से कार रिपेयर सर्विस प्राप्त करें.

ओन डैमेज बाइक इंश्योरेंस प्रीमियम कैलकुलेशन

एचडीएफसी एर्गो द्वारा एक बहुत ही उपयोगी फीचर बाइक इंश्योरेंस प्रीमियम कैलकुलेटर ऑफर किया जाता है. यह एक आसान और प्रभावी साधन है, जो आपको पॉलिसी द्वारा प्रदान किए जाने वाले सभी लाभों के बदले में भुगतान की जाने वाली प्रीमियम राशि के बारे में पर्याप्त जानकारी देता है. आवश्यक विवरण भरने के बाद, आपको अनुमानित प्रीमियम राशि जानने के लिए, बस बटन पर क्लिक करना होगा और उसके अनुसार अपने फाइनेंस को प्लान करना होगा.

अपने ओन डैमेज (OD) प्रीमियम को कैसे कम करें

ऐसे कुछ कारक हैं, जो आपकी OD इंश्योरेंस प्रीमियम राशि की गणना को प्रभावित करते हैं, और जिनकी चर्चा यहां की गई है. इन कारकों को ध्यान में रखते हुए, आप अपने OD प्रीमियम को कम कर सकते हैं:

● स्वैच्छिक डिडक्टिबल्स वह राशि है, जिसका चुनाव आप कर सकते हैं. आपको क्लेम फाइल करते समय अपने इंश्योरर के साथ इसका भुगतान करना होता है. स्वैच्छिक डिडक्टिबल्स का प्रतिशत बढ़ाकर, आप अपने ओन डैमेज प्रीमियम को कम कर सकते हैं. इसके लिए आपको पहले से कॉस्‍ट बे‍निफिट एना‍लिसिस करने की आवश्यकता होती है.

● यह सलाह दी जाती है कि वाहन का सटीक इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू (IDV) प्रदान करें, क्योंकि यह OD प्रीमियम और भविष्य के डिस्बर्सल राशि को सीधे प्रभावित करता है.

● नो क्लेम बोनस के साथ ली गई पिछली OD या कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी के मामले में, सुनिश्चित करें कि उसके लाभ आपकी नई पॉलिसी में ट्रांसफर किए जाएं ताकि आप संचयी लाभों का फायदा उठा सकें.

● जिन लोगों के पास पुराने वाहन हैं, उन्हें अपना OD प्रीमियम कम करने के लिए ज़ीरो डेप्रिसिएशन बाइक इंश्योरेंस कवर प्राप्त करने की सलाह दी जाती है.

स्टैंडअलोन OD टू व्हीलर इंश्योरेंस प्रीमियम को प्रभावित करने वाले कारक

पिछले सेक्शन में कुछ कारकों की जानकारी दी गई है, जो आपके OD प्रीमियम को प्रभावित करते हैं, ऐसे ही कुछ और कारकों की जानकारी यहां दी गई है.

IDV

IDV

टू व्हीलर इंश्योरेंस में IDV का इस्तेमाल OD प्रीमियम की गणना में किया जाता है. इस वैल्यू को बढ़ा-चढ़ाकर बताना हानिकारक हो सकता है.

बाइक की आयु

बाइक की आयु

बाइक की आयु एक और महत्वपूर्ण कारक है, क्योंकि नियमित उपयोग से पुरानी बाइक में हमेशा टूट-फूट होता रहता है, इसलिए प्रीमियम ज़्यादा लिया जाता है.

NCB

NCB

NCB का मतलब नो कॉस्ट बोनस है और आमतौर पर उच्च प्रीमियम के साथ मिलता है. लेकिन इसका लाभ यह है कि अगर कोई क्लेम नहीं किया जाता है, तो आपके बाद के प्रीमियम कम हो जाते हैं.

बाइक का मेक मॉडल

बाइक का मेक मॉडल

बाइक का मेक मॉडल भी प्रीमियम की गणना को प्रभावित करता है. हाई-एंड बाइक्स के प्रीमियम अधिक होते हैं. दूसरी ओर, अधिक सुरक्षा फीचर वाली बाइक के प्रीमियम कम होते हैं, क्योंकि उनमें इंश्योरेंस जोखिम कम माना जाता है.

ओन-डैमेज बाइक इंश्योरेंस के लिए क्लेम कैसे दर्ज करें?

टू व्हीलर के लिए ओन डैमेज इंश्योरेंस क्लेम दर्ज करना बहुत आसान है. इन निम्नलिखित चरणों का पालन करें:

 

चरण 1- हमारी वेबसाइट पर क्लेम रजिस्टर करके हमारी क्लेम टीम से संपर्क करें. हमारी क्लेम टीम आपको एक लिंक प्रदान करेगी जहां आप अपने डॉक्यूमेंट को ऑनलाइन अपलोड कर सकते हैं.

चरण 2- आप सेल्फ-इंस्पेक्शन या सर्वेक्षक या वर्कशॉप पार्टनर द्वारा ऐप से किए जाने वाले डिजिटल इंस्पेक्शन का विकल्प चुन सकते हैं.

चरण 3 - क्लेम ट्रैकर के माध्यम से अपने क्लेम स्टेटस को ट्रैक करें.

चरण 4 - जब आपका क्लेम अप्रूव होगा, तो आपको मैसेज के द्वारा सूचित किया जाएगा और इसे कैशलेस नेटवर्क गैरेज के माध्यम से सेटल किया जाएगा.

ओन-डैमेज टू व्हीलर इंश्योरेंस क्लेम के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

निम्नलिखित परिस्थितियों में, बाइक के लिए ओन डैमेज इंश्योरेंस क्लेम करने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट की लिस्ट इस प्रकार से है:

1

दुर्घटनावश नुकसान

• ओन डैमेज बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी का प्रमाण
• सत्यापन के लिए बाइक की RC और ओरिजिनल टैक्स रसीदों की कॉपी
• पुलिस की FIR रिपोर्ट
• आपके ओरिजिनल ड्राइविंग लाइसेंस की कॉपी
• मरम्मत का अनुमान.
• मरम्मत के बिलों की रसीदें

2

चोरी संबंधी क्लेम

• बाइक के लिए ओन डैमेज इंश्योरेंस की ओरिजिनल कॉपी
• संबंधित रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस से थेफ्ट एंडोर्समेंट
• ओरिजिनल RC की टैक्स भुगतान रसीद
• सर्विस बुकलेट/बाइक की चाबी और वारंटी कार्ड
• पिछले टू व्हीलर इंश्योरेंस के विवरण, जैसे- टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी का नंबर, इंश्योरेंस कंपनी के विवरण और पॉलिसी अवधि की जानकारी
• पुलिस FIR/ JMFC रिपोर्ट/ अंतिम जांच रिपोर्ट
• चोरी के बारे में संबंधित RTO को संबोधित करके लिखे गए लेटर की एक अप्रूव्ड कॉपी, जिसमें बाइक को "नॉन-यूज़" घोषित किया गया हो

3

आग के कारण नुकसान:

• ओरिजिनल ओन डैमेज बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी के डॉक्यूमेंट
• बाइक के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की सॉफ्ट कॉपी
• राइडर के ड्राइविंग लाइसेंस की सॉफ्ट कॉपी
• फोटो या वीडियो के माध्यम से घटना के प्रमाण दें
• FIR (अगर आवश्यक हो)
• फायर ब्रिगेड की रिपोर्ट (अगर हो तो)

पूरे भारत में फैले 2000+ कैशलेस गैरेज का विस्तृत नेटवर्क
2000+ कैशलेस गैरेजˇ
पूरे भारत में

लेटेस्ट स्टैंडअलोन ओन डैमेज बाइक इंश्योरेंस ब्लॉग पढ़ें

टू व्हीलर ओन डैमेज कवर

ओन डैमेज कवरेज पर टू-व्हीलर की आयु और स्थिति के प्रभाव को समझें

पूरा आर्टिकल देखें
नवंबर 13, 2024 को प्रकाशित
बाइक इंश्योरेंस में ओन डैमेज कवर बनाम ज़ीरो डेप्रिसिएशन

ओन डैमेज और ज़ीरो डेप्रिसिएशन में क्या अंतर है?

पूरा आर्टिकल देखें
2 अगस्त, 2024 को प्रकाशित
ओन डैमेज इंश्योरेंस के लाभ

OD इंश्योरेंस के क्या लाभ हैं?

पूरा आर्टिकल देखें
2 अगस्त, 2024 को प्रकाशित
आपके TVS अपाचे RTR 160 के लिए ऐड-ऑन

आपको अपनी TVS अपाचे RTR 160 ओन डैमेज पॉलिसी के लिए कौन सा ऐड-ऑन चुनना चाहिए?

पूरा आर्टिकल देखें
4 जुलाई, 2024 को प्रकाशित
और ब्लॉग देखें

बाइक के लिए स्टैंडअलोन ओन डैमेज इंश्योरेंस के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न


नहीं, आप स्टैंडअलोन OD प्लान ऑफर करने वाले किसी भी इंश्योरर से इसे खरीद सकते हैं. चुनने से पहले, आपको मार्केट में लोकप्रिय प्लान का सावधानीपूर्वक मूल्यांकन और तुलना करना चाहिए.
किसी भी वाहन के लिए, जिसके लिए पहले से ही एक मान्य थर्ड पार्टी इंश्योरेंस पॉलिसी है, उसके लिए स्टैंडअलोन OW प्लान खरीदा जा सकता है.
तीन सबसे आम प्रकार की बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी में थर्ड पार्टी, स्टैंडअलोन ओन डैमेज और कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस प्लान शामिल हैं.
थर्ड पार्टी इंश्योरेंस प्लान, सबसे बेसिक और सबसे कम प्रीमियम के साथ आता है. भारतीय कानूनों का पालन करने के लिए यह न्यूनतम आवश्यकता है.
नए नियमों ने पर्सनल एक्सीडेंट कवर को अनिवार्य बना दिया है. आप अपनी OD पॉलिसी खरीदते समय इसे शामिल करने का विकल्प चुन सकते हैं, लेकिन यह जांच लें कि कहीं यह आपके थर्ड पार्टी कवर में पहले से ही शामिल तो नहीं है, ताकि इसके लिए दो बार भुगतान न करना पड़े.

अवॉर्ड और सम्मान

सभी अवॉर्ड देखें