आपके लिए जानकारी
कॉल आइकॉन
सहायता चाहिए? हमारे एक्सपर्ट से 022-62426242 पर बात करें
होम / होम इंश्योरेंस / प्रॉपर्टी इंश्योरेंस

प्रॉपर्टी इंश्योरेंस

प्रॉपर्टी इंश्योरेंस पॉलिसी

इस नववर्ष, एचडीएफसी एर्गो के प्रॉपर्टी इंश्योरेंस प्लान के साथ खुद को मन की शांति और सुरक्षा के एहसास का तोहफा दें. प्रॉपर्टी इंश्योरेंस को होम ओनर्स इंश्योरेंस भी कहा जाता है, जो घर के मालिकों और प्रॉपर्टी इन्वेस्टर्स के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह विभिन्न प्रकार के जोखिमों से फाइनेंशियल सुरक्षा प्रदान करता है. चाहे बाढ़, आग या तूफान जैसी प्राकृतिक आपदाओं से नुकसान हो या चोरी और तोड़फोड़ जैसे मानव-निर्मित खतरे हों, प्रॉपर्टी इंश्योरेंस आपके इन्वेस्टमेंट की मरम्मत या पुनर्निर्माण की लागत को कवर करके आपकी सुरक्षा सुनिश्चित करता है, जिससे आपको पूरे फाइनेंशियल बोझ के बिना अप्रत्याशित घटनाओं से रिकवर करने में मदद मिलती है. फिज़िकल स्ट्रक्चर की सुरक्षा के अलावा, प्रॉपर्टी इंश्योरेंस प्रॉपर्टी से संबंधित पर्सनल सामान और देयताओं को भी कवर कर सकता है.

एचडीएफसी एर्गो में हम किफायती प्रीमियम के साथ अनुकूल कवरेज विकल्प प्रदान करते हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि घर के मालिकों को मन की शांति मिले, और उनको यह पता हो कि आपका इन्वेस्टमेंट सर्वश्रेष्ठ तरीके से सुरक्षित है. अपनी ज़रूरतों के लिए सर्वश्रेष्ठ उपयुक्त खोजने और कॉम्प्रिहेंसिव कवरेज सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न प्रकार की प्रॉपर्टी इंश्योरेंस पॉलिसी देखें. सही प्रॉपर्टी इंश्योरेंस होना आपके भविष्य और आपके इन्वेस्टमेंट की सुरक्षा के लिए एक स्मार्ट, सही कदम है.

प्रॉपर्टी इंश्योरेंस की विशेषताएं

प्रॉपर्टी सिर्फ आपका घर या बिल्डिंग नहीं है ; यह आपकी दुकान या मशीनरी, फैक्ट्री या ऑफिस भी हो सकती है. प्रॉपर्टी इंश्योरेंस की विभिन्न विशेषताएं इस प्रकार हैं:

अवधि एचडीएफसी एर्गो की प्रॉपर्टी इंश्योरेंस आपको कवरेज की अवधि चुनने की सुविधा प्रदान करता है. आप न्यूनतम 1 वर्ष की अवधि का विकल्प चुन सकते हैं, ताकि किसी भी बदलाव, जगह बदलने पर या प्रॉपर्टी के ट्रांसफर के मामले में, आपकी प्रीमियम राशि बर्बाद न हो.
भारी छूट एचडीएफसी एर्गो प्रॉपर्टी इंश्योरेंस 45% तक की आकर्षक प्रीमियम छूट प्रदान करता है. वेतनभोगी कर्मचारियों और लॉन्ग-टर्म पॉलिसी के लिए भी ऑनलाइन पॉलिसी खरीद पर डिस्काउंट दिया जाता है.
अपने सामान की सुरक्षा करें क्या आपको अपने उन सामानों की लिस्ट बनाने में परेशानी हो रही हैं, जिन्हें आप नुकसान से सुरक्षित करना चाहते हैं? चिंता न करें. एचडीएफसी एर्गो प्रॉपर्टी इंश्योरेंस, आपको घर के सामान की कोई विशेष लिस्ट शेयर किए बिना सीधे 25 लाख का अधिकतम कवरेज चुनने की स्वतंत्रता देता है.
पोर्टेबल गैजेट कवरेज क्या आप लैपटॉप या CCTV कैमरा के बिना किसी ऑफिस या दुकान की कल्पना कर सकते हैं? टेलीविज़न, मोबाइल फोन, टैबलेट और लैपटॉप आदि जैसे इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स की मरम्मत और रिप्लेसमेंट के खर्च, प्रॉपर्टी इंश्योरेंस द्वारा पूरी तरह से कवर किए जाते हैं. यह एक बड़ी आर्थिक राहत है क्योंकि ये गैजेट बहुत महंगे होते हैं और इन्हें बार-बार खरीदना मुश्किल होता है.
ऐड-ऑन कवरेज प्राकृतिक आपदाओं, सेंधमारी और आग के लिए कवरेज के साथ-साथ, अगर आप सामाजिक दृष्टि से जोखिम भरे क्षेत्र में रहते हैं, तो वैकल्पिक ऐड-ऑन कवरेज चुनने की सुविधा भी है. टेररिज्म कवरेज दिया जाता है, जो आपके सामान को आतंकवादी हमलों और सेना के कारण होने वाले नुकसान से सुरक्षित करता है. आप अपने सोने, चांदी और डायमंड या किसी कीमती ज्वेलरी को भी, अपने घर के सामान के सम इंश्योर्ड के 20% के बराबर ऐड-ऑन कवर के साथ सुरक्षित कर सकते हैं.

प्रॉपर्टी इंश्योरेंस के लाभ

एचडीएफसी एर्गो प्रॉपर्टी इंश्योरेंस आग, भूकंप, दंगे, बाढ़ आदि से होने वाले नुकसान से प्रॉपर्टी के स्ट्रक्चर और उसमें मौजूद सामान को कवर करके आपके बैंक बैलेंस को सुरक्षित करता है. आप नीचे दिए गए विभिन्न लाभ का आनंद ले सकते हैं:

व्यापक कवरेजयह एक कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस कवर है और जो स्ट्रक्चर और इसमें मौजूद सामान दोनों को सुरक्षित करता है. चाहे आप सिर्फ परिवारिक व्यक्ति हों या दुकानदार अथवा कोई उद्यमी, एचडीएफसी एर्गो प्रॉपर्टी इंश्योरेंस में इन्वेस्ट करना आपके लिए बड़ी फाइनेंशियल राहत साबित हो सकती है.
फाइनेंशियल सुरक्षायह आपके कीमती आभूषणों और मेटल की कलाकृतियों के चोरी होने या खो जाने के मामले में आवश्यक सुरक्षा प्रदान करता है.
खाली प्रॉपर्टी के लिए कवरेजइस प्रकार की पॉलिसी के तहत खाली प्रॉपर्टीज़ को भी कवर किया जाता है. भले ही आप परिसर में न रहते हों, इसके बावजूद इंश्योरेंस प्रदाता द्वारा इसे कवर किया जाएगा.
किरायेदारों के व्यक्तिगत सामानों की सुरक्षाप्रॉपर्टी इंश्योरेंस उन लोगों के लिए भी है जो किराए की प्रॉपर्टी में रहते हैं, यह किराएदारों के सामान के लिए कवरेज देता है.
घर के सामान का कवरेजदुर्घटना के कारण आपकी महंगी फिटिंग और फिक्सचर को होने वाले नुकसान को भी प्रॉपर्टी इंश्योरेंस कवरेज में शामिल किया जा सकता है.

आइए एचडीएफसी एर्गो के प्रॉपर्टी इंश्योरेंस द्वारा प्रदान किए जाने वाले कवरेज को समझें

आग

आग

आग आपकी ड्रीम प्रॉपर्टी को जड़ से समाप्त कर सकती है. हमारा प्रॉपर्टी इंश्योरेंस आग के कारण होने वाले नुकसान को कवर करता है ताकि आप अपने घर को फिर से बना सकें.

चोरी और लूट

चोरी और सेंधमारी

चोर आपकी कीमती ज्वेलरी या अन्य कीमती वस्तुएं लेकर भाग सकते हैं. अगर आप इन्हें कवर करते हैं तो आप चैन की सांस ले सकते हैं.

इलेक्ट्रिकल ब्रेकडाउन

इलेक्ट्रिकल ब्रेकडाउन

उपकरणों के बिना हमारे जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती! इलेक्ट्रिकल ब्रेकडाउन की स्थिति में कवरेज प्राप्त करने के लिए उन्हें इंश्योर करें.

प्राकृतिक आपदा

प्राकृतिक आपदाएं और मानव निर्मित घटनाएं

अगर चक्रवात, भूकंप, बाढ़ आदि के कारण आपकी प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचता है, तो हम आपको कवर करते हैं! इसके अलावा, हड़तालों, दंगों, आतंकवादी घटनाओं और द्वेषपूर्ण कार्यों से आपके घर को सुरक्षित रखता है.

Alternative-Accommodation

वैकल्पिक निवास

अगर इंश्योर्ड प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचता है और इंश्योरेबल खतरों के कारण वह रहने के लिए अयोग्य समझी जाती है, तो इंश्योरर द्वारा मकान मालिक को अस्थायी वैकल्पिक आवास की व्यवस्था दी जाती है.

दुर्घटनावश नुकसान

दुर्घटनावश नुकसान

प्रॉपर्टी इंश्योरेंस के साथ, आपको महंगे फिटिंग और फिक्स्चर के लिए सुरक्षा मिलती है, और दुर्घटना के कारण नुकसान होने पर आपके मूल्यवान सामान को कवरेज प्रदान किया जाता है.

युद्ध

युद्ध

युद्ध, आक्रमण, विदेशी शत्रु के कार्य, शत्रुता सहित घटनाओं के कारण होने वाले डैमेज/क्षति को प्रॉपर्टी इंश्योरेंस प्लान में कवर नहीं किया जाता है.

मूल्यवान वस्तुओं का संग्रह

मूल्यवान वस्तुओं का संग्रह

बुलियन, टिकटों, कलाकृतियों, सिक्कों आदि के नुकसान से उत्पन्न होने वाले खर्च को कवर नहीं किया जाएगा.

पुराना सामान

पुराना सामान

हम समझते हैं कि आपके सभी कीमती पजेशन के साथ आपकी भावनाएं जुड़ी होती हैं, लेकिन इस प्रॉपर्टी इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत 10 वर्ष से अधिक पुरानी कोई भी चीज़ कवर नहीं की जाएगी.

परिणामी नुकसान

परिणामी नुकसान

परिणामी नुकसान वे नुकसान होते हैं जो पॉलिसी में दी सामान्य दुर्घटनाओं के कारण नहीं होते हैं, ऐसे नुकसान कवर नहीं किए जाते हैं.

जानबूझकर किया गया नुकसान

जानबूझकर किया गया नुकसान

हम निश्चित करते हैं कि आपके अनापेक्षित नुकसान को कवर किया जाए, हालांकि अगर नुकसान जानबूझकर किया जाता है, तो इसे कवर नहीं किया जाता है.

थर्ड पार्टी कंस्ट्रक्शन लॉस

थर्ड पार्टी कंस्ट्रक्शन लॉस

थर्ड पार्टी कंस्ट्रक्शन के कारण आपकी प्रॉपर्टी को हुआ कोई नुकसान कवर नहीं किया जाता है.

टूट-फूट

टूट-फूट

आपका प्रॉपर्टी इंश्योरेंस सामान्य टूट-फूट या मेंटेनेंस/रिनोवेशन को कवर नहीं करता है.

भूमि की कीमत

भूमि की कीमत

परिस्थितियों के तहत यह प्रॉपर्टी इंश्योरेंस पॉलिसी भूमि की कीमत को कवर नहीं करेगी.

निर्माणाधीन

निर्माणाधीन

प्रॉपर्टी इंश्योरेंस कवर आपके घर के लिए है, जहां आप रहते हैं, कोई भी निर्माणाधीन प्रॉपर्टी कवर नहीं की जाएगी.

प्रॉपर्टी कवरेज के लिए होम इंश्योरेंस के तहत वैकल्पिक कवर

  • एचडीएफसी एर्गो होम इंश्योरेंस द्वारा पोर्टेबल इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट कवर

    पोर्टेबल इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट कवर

  • एचडीएफसी एर्गो होम इंश्योरेंस का ज्वेलरी और वैल्यूएबल्‍स कवर

    ज्वेलरी एंड वैल्यूएबल

  • पैडल साइकल

    पैडल साइकल

  • टेररिज्म कवर

    टेररिज्म कवर

पोर्टेबल इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट कवर
पोर्टेबल इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट कवर

चाहे आप एक जगह से दूसरी जगह सफर कर रहे हों, तब भी अपने इलेक्ट्रॉनिक गैजेट को सुरक्षित रखें.

एचडीएफसी एर्गो के प्रॉपर्टी इंश्योरेंस के साथ, लैपटॉप, कैमरा, म्यूजिकल इक्विपमेंट आदि पोर्टेबल इलेक्ट्रॉनिक आइटम के लिए ऐड-ऑन कवरेज प्राप्त करें. हालांकि, 10 वर्ष से अधिक पुराने इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के लिए कोई कवरेज लाभ नहीं हैं.

मान लीजिए कि आप छुट्टी पर गए हैं और आपका कैमरा गलती से क्षतिग्रस्त हो गया है, तो हम कैमरे के इस नुकसान (लेकिन यह जानबूझकर किया गया नुकसान नहीं होना चाहिए) को कवर करेंगे.

प्रॉपर्टी इंश्योरेंस कैसे खरीदें/रिन्यू करें?

एचडीएफसी एर्गो प्रॉपर्टी इंश्योरेंस को आसानी से वेबसाइट से ऑनलाइन खरीदा जा सकता है. इसे सुविधाजनक रूप से ऑनलाइन रिन्यू भी किया जा सकता है. बस अपना पॉलिसी नंबर, रजिस्टर्ड ईमेल ID या मोबाइल नंबर दर्ज करें और अपना भुगतान पूरा करने के लिए चरणों का पालन करें. पॉलिसी के विवरण से संबंधित प्रश्नों का उत्तर देने के लिए, एचडीएफसी एर्गो का कस्टमर सपोर्ट 24*7 उपलब्ध है.

आपको प्रॉपर्टी इंश्योरेंस की जरूरत क्यों है?

आपके घर के सामान/स्ट्रक्चर को आग, दंगे, प्राकृतिक आपदाओं और अन्य अप्रत्याशित घटनाओं की वजह से होने वाले नुकसान के कारण होने वाले किसी भी प्रकार के फाइनेंशियल बोझ से बचने के लिए प्रॉपर्टी इंश्योरेंस खरीदना आवश्यक है. इसके अलावा, प्रॉपर्टी इंश्योरेंस खरीदना क्यों जरूरी है, इसके कई और कारण भी हैं, जिन पर हम नीचे चर्चा करेंगे

1. एचडीएफसी एर्गो प्रॉपर्टी इंश्योरेंस से आप अपने घर के सामानों और स्ट्रक्चर दोनों के लिए कॉम्प्रिहेंसिव कवरेज का लाभ उठा सकते हैं.

2. प्रॉपर्टी इंश्योरेंस प्लान किसी भी दुर्घटना से आपकी कीमती प्रॉपर्टी को सुरक्षित करने में मदद करेगा.

3. अगर आपकी इंश्योर्ड प्रॉपर्टी को कोई नुकसान होता है, तो रिपेयर की लागत प्रॉपर्टी इंश्योरेंस द्वारा कवर की जाएगी.

4. प्रॉपर्टी इंश्योरेंस खाली घरों के लिए भी कवरेज प्रदान करता है. भले ही आप अपने घर से दूर भी हैं, तो भी रिपेयर/रीकंस्ट्रक्शन की लागत कवर की जाएगी.

5. प्रॉपर्टी इंश्योरेंस उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो किराए के अपार्टमेंट में रहते हैं क्योंकि यह सामान के लिए कवरेज प्रदान करता है और इस प्रकार फाइनेंशियल तनाव से बचाता है.

6. एचडीएफसी एर्गो प्रॉपर्टी इंश्योरेंस को बिना किसी परेशानी के ऑनलाइन खरीदा जा सकता है और हमारी कस्टमर सपोर्ट टीम आपके क्लेम को प्रोसेस करने या आपके संबंधित इंश्योरेंस प्लान से संबंधित किसी भी समस्या का समाधान करने में मदद करने के लिए 24x7 उपलब्ध है.

एचडीएफसी एर्गो से आपकी प्रॉपर्टी को कवर करने के कारण

छोटी अवधि? बड़े फायदे

छोटी अवधि? बड़े फायदे

चिंतिंत हैं कि आपका प्रॉपर्टी इंश्योरेंस बेकार चला जाएगा? हमारा प्रॉपर्टी इंश्योरेंस आपको अपनी सुविधा के अनुसार अवधि चुनने का लचीलापन ऑफर करता है. हालांकि, न्यूनतम अवधि कम से कम एक वर्ष होनी चाहिए.

45% तक की छूट

45% तक की छूट

एचडीएफसी एर्गो के प्रॉपर्टी इंश्योरेंस के साथ, आप प्रीमियम पर कुछ आकर्षक छूट के साथ अपना घर इंश्योर्ड कर सकते हैं. हम वेतनभोगी कर्मचारियों को लॉन्ग टर्म पॉलिसी आदि ऑनलाइन खरीदने पर छूट प्रदान करते हैं.

₹25 लाख तक का सामान कवर किया जाता है

₹25 लाख तक का सामान कवर किया जाता है

एचडीएफसी एर्गो का प्रॉपर्टी इंश्योरेंस, आपको घर के सामान की कोई विशेष लिस्ट शेयर किए बिना, सभी सामान (₹ 25 लाख तक) को कवर करने का विकल्प प्रदान करता है.

पोर्टेबल इलेक्ट्रॉनिक्स कवर किए जाते हैं

पोर्टेबल इलेक्ट्रॉनिक्स कवर किए जाते हैं

एचडीएफसी एर्गो प्रॉपर्टी इंश्योरेंस के साथ लैपटॉप, सेल फोन और टैबलेट जैसे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट को इंश्योर्ड करें और इन इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को क्षति पहुंचने के कारण होने वाले फाइनेंशियल नुकसान से बचें.

प्रॉपर्टी इंश्योरेंस के लिए प्रीमियम को प्रभावित करने वाले कारक

लोकेशन

लोकेशन

अगर आपकी प्रॉपर्टी बाढ़ प्रमुख लोकेशन या ऐसी जगह पर स्थित है, जहां अक्सर भूकंप आता है, तो आपका प्रीमियम थोड़ा अधिक हो सकता है.

बिल्डिंग की आयु और स्ट्रक्चर

बिल्डिंग की आयु और स्ट्रक्चर

अगर आपकी प्रॉपर्टी थोड़ी पुरानी है और इसमें स्ट्रक्चर से जुड़ी चुनौतियां हैं, तो आपका प्रीमियम थोड़ा अधिक हो सकता है.

घर की सुरक्षा

घर की सुरक्षा

अगर आपकी प्रॉपर्टी में सभी सिक्योरिटी सिस्टम लगे हैं, तो चोरी की संभावना कम हो सकती है, इसलिए ऐसी परिस्थिति में आपका प्रीमियम कम हो सकता है.

इसमें मौजूद सामान की राशि

इसमें मौजूद सामान की राशि

अगर आपकी प्रॉपर्टी में कुछ मूल्यवान सामान है, जिसे आप इंश्योर करने का विकल्प चुनते हैं, तो आपका प्रीमियम आपके द्वारा इंश्योर करने के लिए चुने गए सामान के मूल्य पर निर्भर कर सकता है.

सम इंश्योर्ड या आपकी प्रॉपर्टी का कुल मूल्य

सम इंश्योर्ड या आपकी प्रॉपर्टी का कुल मूल्य

प्रीमियम निर्धारित करते समय आपकी प्रॉपर्टी का कुल मूल्य महत्त्व रखता है. अगर आपकी प्रॉपर्टी का स्ट्रक्चर मूल्य अधिक है, तो आपका प्रीमियम बढ़ सकता है और अगर यह कम है तो प्रीमियम कम हो सकता है. इसे आपके घर का मार्केट मूल्य भी कहा जा सकता है, क्योंकि अगर आपकी प्रॉपर्टी का मार्केट मूल्य अधिक है, तो सम इंश्योर्ड भी अधिक होगा.

प्रॉपर्टी इंश्योरेंस की गणना कैसे की जाती है?

प्रीमियम को प्रभावित करने वाले कारक प्रॉपर्टी का प्रकार, इसमें मौजूद सामान का मूल्य, प्रति स्क्वायर फुट स्ट्रक्चर का मूल्य, प्रॉपर्टी का स्थान आदि हैं. ये वैल्यू ऑनलाइन उपलब्ध इंश्योरेंस प्रीमियम कैलकुलेटर के लिए इनपुट के रूप में कार्य करती हैं. इन कैलकुलेटर्स की मदद से आपके प्रीमियम के अनुमानित मूल्य की गणना आसानी से की जा सकती है. सबसे पहले, आपको चुनना होगा कि आपको इंश्योरेंस किसके लिए खरीदना है-स्ट्रक्चर के लिए, सामान के लिए या दोनों के लिए. दूसरे चरण में, आप प्रॉपर्टी से संबंधित सभी आवश्यक विवरण दर्ज करेंगे. अगले चरण में, आप सम इंश्योर्ड या अपनी पसंद का कॉम्प्रिहेंसिव कवर चुनेंगे. इस अंतिम चरण में, कैलकुलेटर आपको भुगतान किए जाने वाला प्रीमियम बताता है.

एचडीएफसी एर्गो से सर्वश्रेष्ठ होम इंश्योरेंस
जलवायु परिवर्तन के कारण, भारत अचानक आने वाली बाढ़ और भूस्खलन के दुष्परिणामों को झेलता रहा है. अब समय है कि एक्शन लिया जाए और प्राकृतिक आपदाओं से अपनी प्रॉपर्टी को सुरक्षित किया जाए.

अपना प्रॉपर्टी इंश्योरेंस प्रीमियम 4 आसान चरणों में जानें

अपने होम इंश्योरेंस प्रीमियम की गणना करना इतना आसान कभी नहीं रहा. इसके लिए केवल 4 तेज़ चरणों का पालन करना होगा.

प्रॉपर्टी इंश्योरेंस का प्रीमियम
चरण 1 : आप क्या कवर कर रहे हैं?

चरण 1

हमें बताएं कि आप किसे
इंश्योर करना चाहते हैं

phone-frame
चरण 2: प्रॉपर्टी का विवरण दर्ज करें

चरण 2

प्रॉपर्टी का विवरण भरें

phone-frame
चरण 3: अवधि चुनें

चरण 3

सम इंश्योर्ड चुनें

phone-frame
चरण 4: होम इंश्योरेंस प्लान चुनें

चरण 4

प्रीमियम की गणना करें

slider-right
slider-left

प्रॉपर्टी इंश्योरेंस के लिए कौन पात्र है?

प्रॉपर्टी इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने का निर्णय लेने से पहले, आपको कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं की जांच-पड़ताल करनी होगी. पॉलिसी के लिए आपको पात्र बनाने वाले कारक इस प्रकार से हैं

• इसे घर का मालिक, किरायेदार, दुकानदार, फैक्ट्री मालिक आदि खरीद सकते हैं.

• आपको भारत का नागरिक होना चाहिए.

• प्रॉपर्टी विवादित या निर्माणाधीन नहीं होनी चाहिए.

• पॉलिसी जारी करते समय आपकी क्रेडिट हिस्ट्री और पिछले क्लेम्स पर भी विचार किया जाता है.

• प्रॉपर्टी की लोकेशन, भौगोलिक क्षेत्र और मौसम स्थिति आदि भी पॉलिसी जारी करने के निर्णय पर असर डालते हैं.

• पॉलिसी जारी करने के लिए आपकी मौजूदा प्रॉपर्टी की स्थिति, आपकी प्रॉपर्टी की आयु और इसके मेंटेनेंस पर भी विचार किया जा सकता है.

• इंश्योरेंस प्रदाता आपकी प्रॉपर्टी के सिक्योरिटी सिस्टम जैसे अलार्म, कैमरा और डिटेक्टर्स को भी चेक करते हैं.

प्रॉपर्टी इंश्योरेंस कैसे काम करता है

प्रॉपर्टी इंश्योरेंस प्राकृतिक और मानव-निर्मित खतरों के कारण आपके सामान के साथ ही आपकी अचल संपत्ति जैसे बिल्डिंग, ऑफिस, फैक्ट्री, दुकान आदि को होने वाले नुकसान के लिए कवरेज प्रदान करता है. अतिरिक्त सुरक्षा के लिए यह बिल्डिंग के आसपास स्थित स्ट्रक्चर्स जैसे पूल, गैरेज, शेड, फेंस आदि को भी कवर करता है. कुछ पॉलिसियों में आपकी प्रॉपर्टी के कारण घायल हुए थर्ड पार्टी के मेडिकल खर्च और कानूनी फीस भी कवर किए जाते हैं.

आपको बस हेल्पलाइन नंबर 022 6158 2020 पर कॉल करके या care@hdfcergo.com पर कस्टमर हेल्पडेस्क को ईमेल करके एचडीएफसी एर्गो के साथ अपना क्लेम रजिस्टर करना है. एचडीएफसी एर्गो टीम रजिस्ट्रेशन से लेकर आपके क्लेम के सेटलमेंट तक हर कदम पर आपके साथ रहेगी. आसान क्लेम सेटलमेंट प्राप्त करने के लिए रजिस्टर करते समय कुछ मानक डॉक्यूमेंट तैयार रखें:

• पॉलिसी जारी होने के बाद बुकलेट के रूप में पूरा पॉलिसी डॉक्यूमेंट प्राप्त होता है.

• क्षतिग्रस्त या खोए हुए सामान और रसीदों की फोटो, जैसा भी लागू हो.

• क्लेम फॉर्म का विवरण भरें और साइन ऑफ करें.

• एसेट रजिस्टर और कैपिटलाइज्ड आइटम की लिस्ट.

• रिपेयरिंग और री-बाइंग रसीदों को संभालकर रखें, अगर कोई हो.

• सभी उचित और मान्य सर्टिफिकेट अपने साथ रखें.

• पॉलिसी की आवश्यकताओं के अनुसार लागू मामलों में FIR की कॉपी सबमिट करनी होगी.

जब टीम जांच पूरी कर लेगी और प्रस्तुत किए गए डॉक्यूमेंट से संतुष्ट हो जाएगी, इसके बाद आपके क्लेम फंड को सीधे उस बैंक अकाउंट में जमा कर दिया जाएगा, जिसका विवरण आपने पॉलिसी के लिए आवेदन करते समय दिया था. इस तरह के भुगतान से पहले आपके पिछले क्लेम और पॉलिसी प्रीमियम भुगतान की जांच की जाएगी, इसलिए सुनिश्चित करें कि आपके प्रीमियम भुगतान अपडेट हों.

अपनी एचडीएफसी एर्गो प्रॉपर्टी इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए क्लेम कैसे करें

प्रॉपर्टी इंश्योरेंस के क्लेम

क्लेम रजिस्टर करने या सूचित करने के लिए, आप हेल्पलाइन नंबर 022 6158 2020 पर कॉल कर सकते हैं या हमारे कस्टमर सर्विस डेस्क को care@hdfcergo.com पर ईमेल कर सकते हैं क्लेम रजिस्ट्रेशन के बाद, हमारी टीम हर कदम पर आपका मार्गदर्शन करेगी और बिना किसी परेशानी के अपने क्लेम को सेटल करने में आपकी मदद करेगी. क्लेम को प्रोसेस करने के लिए निम्नलिखित मानक डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है:

- पॉलिसी/अंडरराइटिंग डॉक्यूमेंट
- फोटो
- क्लेम फॉर्म
- लॉग बुक/एसेट रजिस्टर/कैपिटलाइज्ड आइटम लिस्ट (जहां भी लागू हो)
- रसीद के साथ रिपेयर /रिप्लेसमेंट इनवॉइस
- क्लेम फॉर्म
- सभी लागू और मान्य सर्टिफिकेट
- FIR की कॉपी (अगर लागू हो)

अन्य होम इंश्योरेंस के बारे में जानें

भारत का प्रॉपर्टी इंश्योरेंस मार्केट जल्द ही नई बुलंदियों को छूने के लिए तैयार है. वर्ष 2022 तक, भारत में प्रॉपर्टी इंश्योरेंस की पहुंच 11 प्रतिशत लोगों तक थी (स्रोत: स्टेटिस्टा मार्केट इनसाइट्स). मार्च 2024 तक सकल लिखित प्रीमियम के $2.98 bn तक पहुंचने का अनुमान है (स्रोत: स्टेटिस्टा मार्केट इनसाइट्स). शहरीकरण में जिस तरह से वृद्धि हो रही है और मार्केट में मौजूद विभिन्न इंश्योरेंस प्रदाता लोगों के बीच सुरक्षा कवर को लेकर जागरूकता बढ़ा रहे हैं, यही वजह है कि इस सेगमेंट का भविष्य काफी आशाजनक है. इस सेगमेंट में मार्केट को प्रेरित करने वाले प्रमुख कारक, जिन पर प्रोडक्ट बनाते समय इंश्योरेंस प्रदाता आमतौर पर विचार करते हैं, निम्न हैं:

पैसा वसूल

पैसा वसूल

आश्चर्य की बात है कि आप अपने सपनों के लिए बड़ी से बड़ी कीमत देकर इन्वेस्टमेंट के लिए तैयार रहते हैं, लेकिन जब उसकी सुरक्षा की बात आती है, तो इसकी कीमत को लेकर आप झिझकने लगते हैं. इस तरह की समस्याओं का समाधान प्राप्त करने और जागरूकता पैदा करने के लिए IRDAI ने दिशानिर्देश जारी किए हैं, ताकि किफायती प्रीमियम के साथ मानक होम इंश्योरेंस पॉलिसी तैयार की जा सके, इसका नाम भारत रक्षा (BGR) पॉलिसी है, जिसका मुख्य उद्देश्य आवासीय प्रॉपर्टीज़ को सुरक्षा प्रदान करना है. क्योंकि यह नियामक आवश्यकताओं के तहत आया है, इसलिए सभी कंपनियों के लिए इसका पालन करना अनिवार्य है.

डिजिटलीकरण

डिजिटलीकरण

प्रीमियम के साथ-साथ होम इंश्योरेंस का एक और पहलू है जो आम आदमी को डराता है, वह है इसके एप्लीकेशन और प्रोसेसिंग में शामिल बोझिल कागज़ी कार्यवाही. आजकल सभी इंश्योरेंस प्रदाताओं की वेबसाइट पर, इंश्योरेंस खरीदने से लेकर क्लेम सेटलमेंट तक सब कुछ काफी आसानी से उपलब्ध है. पूरा प्रोसेस 24*7 कस्टमर सपोर्ट हेल्पडेस्क के सहयोग से चलता है, जो बिना किसी थर्ड पार्टी एजेंट की भागीदारी के सुविधाजनक और पारदर्शी है.

स्टैंडर्ड फायर एंड स्पेशल पेरिल्स पॉलिसी

स्टैंडर्ड फायर एंड स्पेशल पेरिल्स पॉलिसी

मार्केट की प्रमुख इंश्योरेंस कंपनियां कॉम्प्रिहेंसिव प्रॉपर्टी और होम इंश्योरेंस के अलावा इस प्रकार के प्रोडक्ट प्रदान करती हैं. इसे घर के मालिक और साथ ही किराए की प्रॉपर्टीज़ में रहने वाले किराएदार भी खरीद सकते हैं. प्राकृतिक आपदाओं और असामाजिक गतिविधियों के अलावा, यह वाहनों और एरोप्लेन के साथ सीधे संपर्क में आने से, बिल्डिंग के आसपास पाइप फिटिंग और पानी के टैंक के फटने, लैंडस्लाइड, मिसाइल टेस्टिंग ऑपरेशन और ऑटोमैटिक स्प्रिंकलर इंस्टॉलेशन के कारण लीकेज से होने वाले नुकसान को भी कवर करता है.

ग्रुप होम इंश्योरेंस पॉलिसी मॉडल

ग्रुप होम इंश्योरेंस पॉलिसी मॉडल

शहरों में ऊंची और गगनचुंबी इमारतों की अधिकता होने के कारण, एक सामान्य प्रोडक्ट के साथ होम इंश्योरेंस के पहुंच की संभावना अधिक है. कुछ इंश्योरेंस कंपनियां हाउसिंग सोसाइटी और कॉलोनियों को लक्षित करते हुए ऐसी पॉलिसी लेकर आई हैं, जिनमें जुड़े हुए जोखिमों को समझने के लिए मानकों को मानकीकृत किया गया है, जैसे लोकेशन का ऐसी जगह होना, जो हमेशा प्राकृतिक आपदाओं के खतरे में रहती है, फायर प्रोटेक्शन सिस्टम होना, उचित अलार्म की स्थापना करना और नियमित मेंटेनेंस व्यवस्थाएं. एक यूनिफॉर्म पॉलिसी एक ही कॉम्प्लेक्स में रहने वाले बहुत से निवासियों की सभी आवश्यकताओं को पूरा कर सकती है.

होम इंश्योरेंस के मार्केट ट्रेंड्स और हाल में हुए बदलाव

होम इंश्योरेंस के मार्केट ट्रेंड्स और हाल में हुए बदलाव

मार्केट में इंश्योरेंस कंपनियों और इंश्योरेंस प्रदाताओं का ध्यान जोखिम प्रबंधन और पर्यावरण अनुकूल घरों के प्रति बढ़ रहा है. संभावित जोखिमों की पहचान करने और कस्टमर्स को इनसे निपटने के बेहतर तरीकों के बारे में सूचित करने के लिए, सेंसर्स, डेटा एनालिटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस जैसे कई एडवांस टूल्स का उपयोग किया जाता है. इसके अलावा, अब कार्बन फुटप्रिंट्स को कम करने के लिए कस्टमर्स घर के लिए पर्यावरण अनुकूल और सस्टेनेबल जगहों को चुनने में दिलचस्पी दिखाने लगे हैं. यही कारण है कि बहुत सारे प्रमुख इंश्योरेंस प्रदाता ऐसे प्रोडक्ट्स पेश कर रहे हैं, जो कि विशेष रूप से आवासीय स्थानों को कवर करने के लिए बनाए गए हैं.

इन-हाउस क्लेम सेटलमेंट

इन-हाउस क्लेम सेटलमेंट

क्लेम सेटलमेंट प्रोसेस और समय इंश्योरेंस प्रदाता का चयन करने में एक प्रमुख कारक हैं. चूंकि इस सेगमेंट में आपके और आपके परिवार के सारे सामानों का कुछ ही पलों में होने वाला नुकसान शामिल किया जाता है, जिसके दूरगामी परिणाम होते हैं, ऐसे में अगर आपके पास एक तत्काल और योग्य क्लेम सेटलमेंट प्रोसेस न हो, तो आपको खासा नुकसान झेलना पड़ सकता है. इसी कारण से, मार्केट की प्रमुख इंश्योरेंस कंपनियां पूरे भारत में सर्वेक्षण नेटवर्क प्रदान करती हैं, जिसमें क्लेम के 48 घंटों में एक सर्वेयर की नियुक्ति की जाती है और इन-हाउस क्लेम सेटलमेंट प्रदान किया जाता है, ताकि आपकी क्लेम से संबंधित समस्याओं का समाधान आसानी से किया जा सके.

प्रॉपर्टी इंश्योरेंस पॉलिसी

तो आपने इसे पढ़ लिया है? क्या कोई प्रॉपर्टी इंश्योरेंस प्लान खरीदना चाहते हैं?
इसे आज ही अपनाएं!

लेटेस्ट प्रॉपर्टी इंश्योरेंस ब्लॉग पढ़ें

slider-right
2025 में होम इंश्योरेंस लेने के मुख्य कारण

2025 में होम इंश्योरेंस लेने के मुख्य कारण?

अधिक पढ़ें
24 दिसंबर 2024 को प्रकाशित
हाई-वैल्यू होम इंश्योरेंस

हाई-वैल्यू होम इंश्योरेंस क्या है और क्या आपको इसकी आवश्यकता है?

अधिक पढ़ें
14 नवंबर 2024 को प्रकाशित
क्या प्रॉपर्टी इंश्योरेंस के लिए इनकम टैक्स में छूट दी जाती है?

क्या प्रॉपर्टी इंश्योरेंस के लिए इनकम टैक्स में छूट दी जाती है?

अधिक पढ़ें
12 नवंबर 2024 को प्रकाशित
भारत में विभिन्न प्रकार के प्रॉपर्टी इंश्योरेंस प्लान के बारे में जानकारी

भारत में विभिन्न प्रकार के प्रॉपर्टी इंश्योरेंस प्लान के बारे में जानकारी

अधिक पढ़ें
31 जुलाई 2024 को प्रकाशित
प्रॉपर्टी इंश्योरेंस कौन ले सकता है?

प्रॉपर्टी इंश्योरेंस कौन ले सकता है?

अधिक पढ़ें
31 जुलाई 2024 को प्रकाशित
slider-left

प्रॉपर्टी इंश्योरेंस के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

आपके घर के सामान प्रॉपर्टी इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत कवर किए जाते हैं. इन सामानों में निम्नलिखित शामिल हैं –

● फर्नीचर और फिक्सचर

● टेलीविजन सेट

● होम अप्लायंस

● किचन अप्लायंस

● वॉटर स्टोरेज उपकरण

● अन्य घरेलू आइटम

इसके अलावा, आप अतिरिक्त प्रीमियम का भुगतान करके ज्वेलरी, कलाकृतियों, कलात्मक वस्तुओं, चांदी के बर्तनों, पेंटिंग, कारपेट, एंटीक आइटम आदि जैसी कीमती वस्तुओं को भी इंश्योर कर सकते हैं.

नहीं, प्रॉपर्टी इंश्योरेंस किसी निर्दिष्ट बैंक से खरीदना अनिवार्य नहीं है. आमतौर पर, होम लोन देने वाले बैंक होम लोन के साथ प्रॉपर्टी इंश्योरेंस पॉलिसी भी प्रदान कर सकते हैं. लेकिन, आपके पास मार्केट में उपलब्ध अलग-अलग प्रॉपर्टी इंश्योरेंस प्लान की तुलना करने का विकल्प होता है और आप अपनी आवश्यकता के अनुसार सबसे उपयुक्त प्लान चुन सकते हैं.

तुलना करने के लिए, आपको कवरेज लाभ, सम इंश्योर्ड और प्रीमियम राशि को देखना चाहिए. वह प्लान चुनें जो सबसे कॉम्प्रिहेंसिव कवरेज प्रदान करता हो, ताकि सर्वाधिक संभावित नुकसान को इंश्योर्ड किया जा सके. इसके अलावा, प्रीमियम प्रतिस्पर्धी होना चाहिए ताकि आपको सर्वश्रेष्ठ डील मिल सके.

हां, हम कहना चाहते हैं कि अगर आप बिल्डिंग में रहते हैं, तो आप हमारे होम शील्ड इंश्योरेंस प्लान से अपने घर को सुरक्षित कर सकते हैं. प्रीमियम दरें चेक करने के लिए यहां क्लिक करें.

बिल्कुल नहीं. लेकिन आज के दौर में प्राकृतिक आपदाओं, आग और चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं, इसलिए आपको होम इंश्योरेंस प्लान के साथ अपने सबसे मूल्यवान एसेट को सुरक्षित करने की सलाह दी जाती है.

हाँ, हम आपके घर की सभी चीज़ों को सिक्योर करते हैं जिसमें फर्नीचर, कीमती सामान और पोर्टेबल इलेक्ट्रॉनिक्स शामिल हैं.

अगर आपके घर को कोई स्ट्रक्चरल नुकसान हो जाए तो हम आपको वैकल्पिक आवास के लिए कवर प्रदान करते हैं, इसीलिए यह कह सकते हैं कि हम आपको वैकल्पिक आवास के लिए मूविंग और पैकिंग, किराए और ब्रोकरेज के लिए कवर प्रदान करते हैं.

आप घर के असली मालिक के नाम पर प्रॉपर्टी का इंश्योरेंस कर सकते हैं. इसके अलावा, आप मालिक के नाम के साथ-साथ संयुक्त रूप से अपने नाम पर भी इंश्योरेंस करा सकते हैं.

आप व्यक्तिगत आवासीय परिसर का इंश्योरेंस कर सकते हैं. किरायेदार के रूप में आप अपने घर के सामान को कवर कर सकते हैं.

निर्माणाधीन प्रॉपर्टी को होम इंश्योरेंस के तहत कवर नहीं किया जा सकता. इसके अलावा, कच्चे निर्माण को भी कवर नहीं किया जाता है.

मलबे को हटाने के लिए निर्धारित सम इंश्योर्ड, क्लेम राशि का 1% है.

नहीं. भारत में प्रॉपर्टी इंश्योरेंस अनिवार्य नहीं है. हालांकि, भविष्य को देखते हुए इस बात की पुरज़ोर सलाह दी जाती है कि आप प्रॉपर्टी इंश्योरेंस लें, क्योंकि इसका एकमात्र उद्देश्य यह होता है कि आपके एसेट को किसी भी तरह की अप्रत्याशित घटना से सुरक्षित किया जा सके, जिसे आपने बहुत ही परिश्रम से कमाया है, खासतौर पर ऐसी घटनाएं जो आपके नियंत्रण से बाहर होती हैं.

एचडीएफसी एर्गो में प्रॉपर्टी इंश्योरेंस की लागत या खरीद के लिए प्रीमियम संपत्ति के मूल्य, स्थान, बिल्डिंग की आयु (इसके निर्माण से अब तक का समय) और स्ट्रक्चर तथा क्षेत्र की सुरक्षा पर निर्भर करता है. यह आपके द्वारा चुने गए अतिरिक्त कवरेज पर भी निर्भर करेगा.

प्रॉपर्टी इंश्योरेंस के लिए अप्लाई करने के लिए, आपको अपने घर, कमर्शियल स्पेस या भूमि के वैध स्वामित्व को प्रमाणित करने वाले डॉक्यूमेंट दिखाने होंगे. अगर आप किराए के अपार्टमेंट में रहते हैं, तो आप अपने घर के सामानों को इंश्योर करवा सकते हैं. प्रॉपर्टी इंश्योरेंस में अधिक कवरेज के लिए आपकी पात्रता पर आपके बार-बार क्लेम करने की हिस्ट्री का भी प्रभाव पड़ता है.

इसे चार आसान चरणों में किया जा सकता है. एचडीएफसी एर्गो की वेबसाइट पर जाएं. फिर, चुनें कि आप किसका इंश्योरेंस करवाना चाहते हैं: बिल्डिंग या इसके अंदर का सामान. बिल्डिंग और कंटेंट का विवरण भरें, जैसे कि मौजूदा मार्केट वैल्यू, कार्पेट एरिया, बिल्डिंग की आयु आदि. अपना आवश्यक सम इंश्योर्ड चुनें, और आप तुरंत अपना प्रीमियम जान लेंगे. आप अतिरिक्त ज्वेलरी या पोर्टेबल इलेक्ट्रॉनिक्स कवर का विकल्प भी चुन सकते हैं और कुल प्रीमियम दिखाने के लिए कह सकते हैं.

अगर आप अपना प्रॉपर्टी इंश्योरेंस कैंसल करने का निर्णय लेते हैं, तो प्रीमियम आपकी पॉलिसी के तहत कवर न की गई अवधि के अनुसार, प्रो-राटा आधार पर रिफंड किया जाता है. अगर आप वार्षिक पॉलिसी को छह महीने के बाद कैंसल करने का विकल्प चुनते हैं, तो आपको भुगतान किए गए प्रीमियम का 50% रिफंड प्राप्त होगा.

हां, होम इंश्योरेंस किसी भी समय कैंसल किया जा सकता है. लेकिन, प्रीमियम रिफंड आमतौर पर अप्रयुक्त राशि के अनुसार प्रो-राटा पर आधारित होता है. अगर आप समाप्ति तिथि से पहले कैंसल करना चाहते हैं, तो कुछ इंश्योरेंस कंपनियां शॉर्ट-रेट कैंसलेशन फीस ले सकती हैं.

अब, प्रॉपर्टी इंश्योरेंस को ऑनलाइन रिन्यू किया जा सकता है. आपको एचडीएफसी एर्गो की वेबसाइट पर जाना होगा. अपने पॉलिसी नंबर, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल ID से लॉग-इन करना होगा. फिर, आवश्यक विवरण भरकर कार्ड, नेट बैंकिंग या अन्य ऑनलाइन भुगतान विकल्पों के माध्यम से प्रीमियम का भुगतान करना होगा.

पॉलिसी कैंसल करने के बाद प्रीमियम प्रो-राटा के आधार पर रिफंड कर दिया जाएगा. शेष अवधि या महीनों का प्रीमियम आपको वापस दिया जाएगा. कभी-कभी, शॉर्ट-रेट कैंसलेशन के लिए दंड के रूप में एक छोटी सी राशि भी ली जा सकती है.

अब आप बस एक बटन क्लिक करके अपने लिए होम इंश्योरेंस खरीद सकते हैं. एचडीएफसी एर्गो की वेबसाइट पर जाएं और चुनें कि आप क्या इंश्योर करना चाहते हैं. इसके बाद, बिल्डिंग या स्ट्रक्चर के बारे में आवश्यक विवरण भरें. अंत में, कवरेज चुनें, इसके सारे विवरणों को अच्छे से पढ़ें और ऑनलाइन भुगतान करें. भुगतान पूरा हो जाने के बाद, पॉलिसी डॉक्यूमेंट आपकी रजिस्टर्ड ईमेल ID पर भेज दिया जाएगा.

वर्तमान में, एचडीएफसी एर्गो में 3 होम इंश्योरेंस पॉलिसी हैं: एचडीएफसी एर्गो-भारत गृह रक्षा पॉलिसी, होम क्रेडिट अश्योर और होम शील्ड इंश्योरेंस.

आपको स्ट्रक्चर, बिल्डिंग या भूमि का वैध मालिक होना चाहिए. अगर आप किराएदार हैं, तो आप अपने सामान के लिए इंश्योरेंस खरीद सकते हैं.

यह सबसे सुविधाजनक और किफायती है, क्योंकि आपको किसी भी इंश्योरेंस ऑफिस में जाने की या किसी भी डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी को जमा करने की आवश्यकता नहीं है. आप घर बैठे आराम से किसी भी समय लॉग-इन कर सकते हैं और UPI, नेट बैंकिंग और यहां तक कि डेबिट कार्ड के माध्यम से भी भुगतान कर सकते हैं. इसके अलावा, एचडीएफसी एर्गो ऑनलाइन पॉलिसी खरीदने पर डिस्काउंट भी देता है.

प्रॉपर्टी इंश्योरेंस सामान्य परिस्थिति में टूट-फूट सहित किसी भी मेंटेनेंस लागत को कवर नहीं करता है. इसके अलावा, युद्ध, आक्रमण, शत्रुता या जानबूझकर किए गए दुर्व्यवहार के कारण होने वाले नुकसान या क्षतियां पॉलिसी के दायरे में नहीं आती हैं. टिकट, बुलियन, कलाकृति और सिक्कों के साथ ही, 10 वर्ष से अधिक पुराने दुर्लभ वस्तुओं के संग्रह को हुए नुकसान को पॉलिसी में कवर नहीं किया जाता है.

प्रॉपर्टी इंश्योरेंस इन्वेस्टमेंट प्रॉपर्टी के लिए सर्वश्रेष्ठ इंश्योरेंस है, जो आमतौर पर प्रॉपर्टी के नुकसान, लायबिलिटी और किराए से होने वाली इनकम के नुकसान को कवर करता है. होमओनर्स इंश्योरेंस के विपरीत, प्रॉपर्टी इंश्योरेंस उस स्थिति में सुरक्षा प्रदान करता है जब किराएदारों के कारण नुकसान होता है या पॉलिसी में उल्लिखित किसी भी घटना के कारण प्रॉपर्टी रहने योग्य नहीं रह जाती है. आप सबसे कॉम्प्रिहेंसिव और प्रतिस्पर्धी प्लान के लिए एचडीएफसी एर्गो के प्रॉपर्टी इंश्योरेंस प्लान देख सकते हैं. यह सुनिश्चित करना ज़रूरी है कि आवश्यकता होने पर पॉलिसी लोकेशन के अनुसार विशिष्ट खतरों को कवर करती हो, जैसे कि बाढ़ या भूकंप इंश्योरेंस. यह भी चेक करें कि आपकी पॉलिसी किराएदार से संबंधित समस्याओं, जैसे लायबिलिटी प्रोटेक्शन और कानूनी खर्चों के लिए अतिरिक्त कवरेज प्रदान करती है या नहीं, ताकि आपके इन्वेस्टमेंट की पूरी सुरक्षा हो सके.

हाउस प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट करना काफी अच्छा साबित हो सकता है, जिससे लंबे समय में संभावित मूल्यवृद्धि, रेंटल इनकम और टैक्स लाभ प्राप्त होता है. रियल एस्टेट अक्सर स्थिर रिटर्न प्रदान करता है और समय के साथ प्रॉपर्टी की वैल्यू बढ़ जाती है. रेंटल प्रॉपर्टी से पैसिव इनकम जनरेट होती है, जिससे ये वेल्थ-बिल्डिंग के लिए आकर्षक बन जाती हैं. इसके लिए अच्छी-खासी अग्रिम पूंजी, लगातार मेंटेनेंस की आवश्यकता होती है, और इस पर मार्केट के उतार-चढ़ाव या लोकेशन-विशिष्ट कारकों का प्रभाव पड़ सकता है. इन्वेस्ट करने से पहले स्थानीय रियल एस्टेट ट्रेंड के बारे में रिसर्च करना, प्रॉपर्टी की वैल्यू में वृद्धि का आकलन करना और संभावित जोखिमों पर विचार करना महत्वपूर्ण है. अपनी प्रॉपर्टी की सुरक्षा के लिए एक कॉम्प्रिहेंसिव प्रॉपर्टी इंश्योरेंस लें जो संभावित जोखिमों की विस्तृत रेंज से सुरक्षा प्रदान करता हो.

अवॉर्ड और सम्मान

BFSI लीडरशिप अवॉर्ड्स 2022 - प्रोडक्ट इनोवेटर ऑफ द ईयर (ऑप्टिमा सिक्योर)

ETBFSI एक्सीलेंस अवॉर्ड्स 2021

FICCI इंश्योरेंस इंडस्ट्री
अवॉर्ड्स सितंबर 2021

ICAI अवार्ड 2015-16

SKOCH ऑर्डर-ऑफ-मेरिट

बेस्ट कस्टमर एक्सपीरियंस
अवॉर्ड ऑफ द इयर

ICAI अवार्ड 2014-15

CMS उत्कृष्ट संबद्ध विश्व-क्लास सेवा अवॉर्ड 2015

iAAA रेटिंग

ISO प्रमाणन

बेस्ट इंश्योरेंस कंपनी इन प्राइवेट सेक्टर - जनरल 2014

slider-right
slider-left
सभी अवॉर्ड देखें
हेल्थ इंश्योरेंस प्लान खरीदना चाहते हैं?

तो आपने इसे पढ़ लिया है? होम प्लान खरीदना चाहते हैं?