जापान, एक ऐसी भूमि जिसमें परंपरा आधुनिकता के साथ मिलती है, जो पर्यटकों को अपनी समृद्ध विरासत, भविष्यवादी शहरों और सुंदर प्राकृतिक दृश्यों से भरपूर भूभागों से आकर्षित करती है. टोक्यो की व्यस्त सड़कों से लेकर क्योटो के ऐतिहासिक मंदिरों तक, जापान सांस्कृतिक आश्चर्यों से सजे हुए मोज़ेक की तरह है. इस आकर्षक देश की यात्रा के लिए पर्याप्त सुरक्षा की आवश्यकता होती है, खासतौर पर ट्रैवेल इंश्योरेंस के साथ. जापान जाने वाले भारतीय पर्यटकों के लिए कॉम्प्रिहेंसिव ट्रैवल इंश्योरेंस लेना आवश्यक है. यह अप्रत्याशित दुर्घटनाओं से बचाता है और चिंतामुक्त यात्रा सुनिश्चित करता है. विभिन्न पॉलिसी का मूल्यांकन करने से जापान के लिए सर्वश्रेष्ठ इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस खोजने में मदद मिलती है, जो मेडिकल कवरेज, ट्रिप कैंसलेशन और सामान सुरक्षा जैसी बातों पर ध्यान केंद्रित करता हो. मेडिकल एमरजेंसी के लिए कवरेज प्रदान करने वाले और इस अनोखे डेस्टिनेशन में घूमते समय मन की शांति सुनिश्चित करने वाले ट्रैवल हेल्थ इंश्योरेंस जापान को प्राथमिकता दें. अपनी जापान की रोमांचक यात्रा को शुरू करने से पहले, इसे सही ट्रैवल इंश्योरेंस के साथ सुरक्षित करें, जो एक आसान और यादगार यात्रा के लिए एक अनिवार्य साथी है.
जापान ट्रैवल इंश्योरेंस की कुछ महत्वपूर्ण विशेषताएं ;
प्रमुख विशेषताएं | विवरण |
व्यापक कवरेज | मेडिकल, यात्रा और सामान से संबंधित समस्याओं को कवर करता है. |
कैशलेस लाभ | विस्तृत नेटवर्क हॉस्पिटल्स के ज़रिए कैशलेस लाभ प्रदान करता है. |
कोविड-19 कवरेज | कोविड-19-संबंधित हॉस्पिटलाइज़ेशन को कवर करता है. |
24x7 कस्टमर सपोर्ट | चौबीसों घंटे और तुरंत कस्टमर सहायता केंद्र की सेवाएं मिलती हैं. |
क्विक क्लेम सेटलमेंट | तेज़ क्लेम सेटलमेंट के लिए समर्पित क्लेम अप्रूवल टीम. |
व्यापक कवरेज राशि | $40K से $1000K तक की कुल कवरेज राशि. |
आप अपनी यात्रा की आवश्यकताओं के अनुसार जापान के लिए विभिन्न प्रकार के ट्रैवल इंश्योरेंस में से चुन सकते हैं. मुख्य विकल्प हैं ;
यात्रा के लिए जापान ट्रैवल इंश्योरेंस होने के कुछ आवश्यक लाभ हैं ;
विदेश में यात्रा के दौरान आकस्मिक परिस्थितियों का सामना करने की संभावना हमेशा बनी रहती है. हालांकि, जापान के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस में इन्वेस्ट करके, आप उन कठिन स्थितियों से आसानी से निपट सकते हैं. एचडीएफसी एर्गो राउंड-द-क्लॉक कस्टमर केयर सपोर्ट और संकट के समय आपकी सहायता के लिए एक समर्पित क्लेम अप्रूवल टीम के साथ जापान ट्रैवल इंश्योरेंस प्रदान करता है.
अंतर्राष्ट्रीय यात्रा के दौरान मेडिकल और डेंटल एमरजेंसी जैसी घटनाओं से हम अनजान नहीं हैं. इसलिए, जापान में छुट्टियां बिताने के दौरान ऐसी अप्रत्याशित घटनाओं से खुद को फाइनेंशियल रूप से सुरक्षित रखने के लिए, जापान के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस लेने पर विचार करें. इस पॉलिसी के तहत मेडिकल कवरेज में एमरजेंसी मेडिकल और डेंटल खर्च, मेडिकल और बॉडी रिपेट्रिएशन, एक्सीडेंटल डेथ इत्यादि शामिल हैं.
अप्रत्याशित मेडिकल समस्याओं के अलावा, ट्रैवल इंश्योरेंस जापान प्लान कई नॉन-मेडिकल आकस्मिक घटनाओं के लिए फाइनेंशियल कवरेज प्रदान करता है, जो यात्रा के दौरान हो सकते हैं. इसमें यात्रा संबंधी सामान्य समस्याओं के साथ-साथ सामान संबंधी कई समस्याएं, जैसे पर्सनल लायबिलिटी, हाइजैक डिस्ट्रेस अलाउंस, फाइनेंशियल एमरजेंसी में सहायता, सामान व पर्सनल डॉक्यूमेंट का गुम होना शामिल है.
अंतर्राष्ट्रीय यात्रा के दौरान दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं का सामना करना आर्थिक और मानसिक, दोनों तरह से चुनौतीपूर्ण होता है. इस तरह की समस्याएं आपको बहुत तनाव दे सकती हैं, विशेष रूप से उस समय, जब आप उनसे निपटने के लिए तैयार न हों. हालांकि, जापान के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस एक फाइनेंशियल सुरक्षा के रूप में काम करता है, जिसके कारण आप अपनी छुट्टी का आनंद ले पाते हैं. पॉलिसी तुरंत और व्यापक कवरेज प्रदान करती है, जिससे कि आप सारी चिंताओं से दूर रहेंगे.
आप भारत से जापान तक किफायती ट्रैवल इंश्योरेंस प्राप्त कर सकते हैं, जो कुछ परिस्थितियों में आपको फाइनेंशियल सहायता प्रदान करेगा. इस तरह से, किसी अप्रत्याशित घटना के दौरान आपको अपनी जेब से अतिरिक्त कैश खर्च नहीं करना होगा, जिससे कि आप निश्चित बजट के भीतर यात्रा कर सकते हैं. ट्रैवल इंश्योरेंस से मिलने वाले लाभ इसकी कीमत के मुकाबले कहीं अधिक होते हैं.
जापान ट्रैवल इंश्योरेंस का एक मुख्य लाभ इसकी कैशलेस क्लेम सुविधा है. इसका अर्थ यह है कि रीइम्बर्समेंट के साथ-साथ, व्यक्ति जब विदेश में आपातकालीन मेडिकल स्थिति का सामना करते हैं, तब वे कैशलेस ट्रीटमेंट का चयन कर सकते हैं. एचडीएफसी एर्गो ट्रैवल इंश्योरेंस में दुनिया भर के नेटवर्क के तहत 1 लाख से अधिक पार्टनर्ड हॉस्पिटल्स हैं, जो इंडिविजुअल्स को तुरंत मेडिकल सर्विस प्रदान करते हैं.
यहां कुछ चीज़ें दी गई हैं, जो आमतौर पर भारत से जापान के ट्रैवल इंश्योरेंस के तहत कवर की जाती हैं ;
यह लाभ हॉस्पिटलाइज़ेशन, रूम रेंट, OPD उपचार और रोड एम्बुलेंस की लागतें कवर करता है. यह एमरजेंसी मेडिकल निकासी, मेडिकल स्वदेश-वापसी और शव स्वदेश-वापसी के खर्चे भी रीइम्बर्स करता है.
हम डेंटल हेल्थकेयर को भी शारीरिक बीमारी या चोट के कारण हॉस्पिटलाइज़ेशन जितना ही महत्वपूर्ण मानते हैं; इसलिए, हम आपकी यात्रा के दौरान होने वाले डेंटल खर्चों को कवर करते हैं. पॉलिसी के नियम व शर्तों के अधीन.
हम आपके हर अच्छे बुरे वक्त में आपका साथ देने में विश्वास रखते हैं. विदेश यात्रा के दौरान कोई दुर्घटना होने पर हमारा इंश्योरेंस प्लान दुर्घटना से हुई स्थायी अशक्तता या मृत्यु से उत्पन्न किसी भी फाइनेंशियल बोझ में सहायता के लिए आपके परिवार को एकमुश्त भुगतान देता है.
हम हर उतार-चढ़ाव में आपका साथ देने में विश्वास करते हैं. इसलिए, किसी सार्वजनिक परिवहन के साधन पर होने के दौरान दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थितियों में दुर्घटना से हुई मृत्यु या स्थायी अशक्तता के मामले में एकमुश्त भुगतान दिया जाएगा.
अगर किसी व्यक्ति को चोट या बीमारी के कारण हॉस्पिटल में भर्ती किया जाता है, तो हम पॉलिसी शिड्यूल के अनुसार अधिकतम दिनों तक, हॉस्पिटल में भर्ती हुए हर पूरे दिन के लिए दैनिक सम इंश्योर्ड का भुगतान करेंगे.
फ्लाइट में देरी या कैंसलेशन हमारे नियंत्रण से बाहर हो सकते हैं, लेकिन चिंता न करें, हमारी रीइम्बर्समेंट सुविधा से आप इन समस्याओं से होने वाले किसी भी आवश्यक खर्च को पूरा कर सकते हैं.
यात्रा में देरी या कैंसलेशन के मामले में, हम आपकी पहले से बुक ठहराव-व्यवस्था और गतिविधियों के नॉन-रिफंडेबल हिस्से का रिफंड देंगे. पॉलिसी की शर्तों और वर्णन के अधीन.
विदेश में ज़रूरी कागज़ खोने से आप फंस सकते हैं. ऐसे में हम नया या डुप्लीकेट पासपोर्ट और/या इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने से संबंधित खर्चों को रीइम्बर्स करेंगे.
अगर आपको अनदेखी अनचाही परिस्थितियों के कारण अपनी ट्रिप को जल्दी समाप्त करना पड़े, तो चिंता न करें. पॉलिसी शिड्यूल के अनुसार हम आपको आपकी नॉन-रिफंडेबल ठहराव-व्यवस्था और पहले से बुक गतिविधियों का रीइम्बर्समेंट देंगे.
अगर आपको कभी किसी विदेशी भूमि पर थर्ड पार्टी के नुकसान के लिए देयता का सामना करना पड़ता है, तो हमारा ट्रैवल इंश्योरेंस आपको उस नुकसान की क्षतिपूर्ति करने में मदद करता है. पॉलिसी के नियम व शर्तों के अधीन.
मेडिकल एमरजेंसी का मतलब है कि आपको कुछ दिनों के लिए अपनी होटल बुकिंग बढ़ानी पड़ सकती है. इस अतिरिक्त खर्च को लेकर चिंतित हैं? आप ठीक होने पर ध्यान दें, और बाकी सब हम देख लेंगे. शर्तें लागू
कनेक्टिंग फ्लाइट मिस होने के कारण अनापेक्षित खर्चों के बारे में चिंता न करें; हम आपके गंतव्य तक पहुंचने के लिए ठहराव-व्यवस्था और वैकल्पिक उड़ान की बुकिंग पर हुए खर्चों के लिए आपको रीइम्बर्समेंट देंगे.
फ्लाइट का हाइजैक होना एक बहुत तनावपूर्ण अनुभव हो सकता है. और जहां एक ओर अधिकारी इस समस्या को हल करने में मदद करेंगे, वहीं दूसरी ओर हम अपने हिस्से की मदद करेंगे और इस समस्या से पैदा हुए संकट के लिए आपको भरपाई देंगे.
यात्रा के दौरान चोरी या लूटपाट के कारण कैश की तंगी हो सकती है. लेकिन चिंता न करें ; एचडीएफसी एर्गो भारत में इंश्योर्ड के परिवार से फंड ट्रांसफर की सुविधा प्रदान कर सकता है. पॉलिसी के नियम व शर्तें लागू.
आपका चेक-इन बैगेज खो गया है?? चिंता न करें ; हम आपको नुकसान की भरपाई देंगे, ताकि आपको अपनी ज़रूरी चीज़ों और छुट्टियों की बुनियादी चीज़ों के बिना न जाना पड़े. पॉलिसी के नियम व शर्तें लागू.
इंतजार करना किसी को पसंद नहीं है. अगर आपका सामान मिलने में देरी हो जाती है, तो हम आपके कपड़ों, पर्सनल केयर और दवाओं जैसे आवश्यक सामान के लिए प्रतिपूर्ति करेंगे, ताकि आप चिंतामुक्त होकर अपनी छुट्टी शुरू कर सकें.
सामान चोरी होना आपकी ट्रिप का मज़ा किरकिरा कर सकती है. इसलिए, सामान चोरी के मामले में हम आपको रीइम्बर्समेंट देंगे ताकि आपकी यात्रा पटरी से उतरने न पाए. पॉलिसी के नियम व शर्तें लागू.
हो सकता है कि ऊपर दी गई कवरेज हमारे कुछ ट्रैवल प्लान्स में उपलब्ध न हो. कृपया हमारे ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान के बारे में अधिक जानकारी के लिए पॉलिसी की शब्दावली, ब्रोशर और प्रॉस्पेक्टस देखें.
भारत से जापान के लिए आपकी ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी इनके लिए कवरेज प्रदान नहीं करेगी:
युद्ध या कानून के उल्लंघन के कारण होने वाली बीमारी या स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को प्लान द्वारा कवर नहीं किया जाता है.
अगर आप किसी नशीले या प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन करते हैं, तो पॉलिसी किसी भी क्लेम को स्वीकार नहीं करेगी.
अगर आप इंश्योर्ड की गई यात्रा से पहले किसी भी बीमारी से पीड़ित हैं और अगर आप पहले से मौजूद बीमारी के लिए कोई इलाज करवा कर रहे हैं, तो पॉलिसी इन घटनाओं से संबंधित खर्चों को कवर नहीं करती है.
यदि आप या आपके परिवार का कोई भी सदस्य आपके द्वारा इंश्योर्ड की गई यात्रा के दौरान किसी भी कॉस्मेटिक या मोटापे के उपचार का विकल्प चुनता है, तो ऐसे खर्चों को कवर नहीं किया जाता है.
हमारे किसी भी इंश्योरेंस प्लान में खुद के द्वारा लगाई गई चोटों के कारण होने वाले हॉस्पिटलाइज़ेशन या मेडिकल खर्च को कवर नहीं किया जाता है.
अगर आप जापान के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस ऑनलाइन खरीदना चाहते हैं, तो आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा:
• हमारी पॉलिसी खरीदने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें, या एचडीएफसी एर्गो ट्रैवल इंश्योरेंस वेबपेज पर जाएं.
• यात्री का विवरण, लोकेशन की जानकारी और यात्रा शुरू होने और समाप्त होने की तिथि दर्ज करें.
• हमारे तीन विशेष विकल्पों में से अपना पसंदीदा प्लान चुनें.
• अपने पर्सनल विवरण प्रदान करें.
• यात्रियों के बारे में अतिरिक्त विवरण भरें और ऑनलाइन भुगतान विधियों का उपयोग करके भुगतान करें.
• आखिरी काम है- अपनी पॉलिसी तुरंत डाउनलोड करें!
जापान के बारे में कुछ दिलचस्प तथ्य, जिनके बारे में शायद आपको पता नहीं होगा:
केटेगरी | विशिष्टता |
विनम्रता की संस्कृति | शिष्टाचार के साथ, झुकना सम्मान का प्रतीक है. |
व्यंजनों की विविधता | सुशी, रेमन और माचा पाककला की सूक्ष्मता को प्रदर्शित करते हैं. |
चेरी ब्लॉसम्स | हनामी, चेरी ब्लॉसम के नजारों का उत्सव मनाता है. |
टेक्नोलॉजिकल एडवांसमेंट्स | बुलेट ट्रेन और आधुनिकतम रोबोटिक्स का देश. |
श्राइन और मंदिर | देश की भूमि पर100,000 से ज्यादा,श्राइन और मंदिर हैं. |
अनोखी वेंडिंग मशीन | ताजे अंडे, छतरियां व और भी बहुत सी चीजें डिस्पेंस करती हैं. |
द्वीप राष्ट्र | 6,852 द्वीपों से निर्मित है, जिसमें से प्रत्येक का एक अपना खास आकर्षण है. |
एनीमे(जापानी कार्टून) और पॉप कल्चर | एनिमेशन का जन्मस्थान ग्लोबल पॉप कल्चर को प्रभावित करता है. |
जापान में घूमने के लिए, आपको जापान टूरिस्ट वीज़ा की आवश्यकता होती है, जिसके लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट हैं:
• फ्लाइट और दैनिक यात्रा कार्यक्रम: वर्तमान कॉम्प्रिहेंसिव ट्रैवल प्लान.
• पासपोर्ट और पासपोर्ट-साइज़ की फोटो: जापान वीज़ा एप्लीकेशन फॉर्म के लिए आवश्यक.
• आवास का प्रमाण: रिज़र्वेशन विवरण या आवास प्रमाण.
• आमंत्रण पत्र: अगर आमंत्रित किए गए हैं, तो इसमें एक औपचारिक आमंत्रण पत्र शामिल है.
• फाइनेंशियल सॉल्वेंसी: यात्रा के लिए पर्याप्त निधि दिखाएं.
• पात्रता प्रमाणपत्र (COE): विशिष्ट वीज़ा प्रकारों के लिए आवश्यक.
• यात्रा के उद्देश्य का प्रमाण: जापान जाने का कारण स्पष्ट रूप से बताएं.
जापान वीज़ा एप्लीकेशन प्रोसेस को आसान बनाने के लिए डॉक्यूमेंट की व्यवस्था सावधानीपूर्वक करें.
जापान की यात्रा का सबसे अच्छा समय व्यक्ति की व्यक्तिगत पसंद और अनुभवों पर निर्भर करता है. खासतौर से मार्च से मई में बसंत, प्रसिद्ध चेरी ब्लॉसम प्रस्तुत करता है, जो पूरी भूमि को अलौकिक सौंदर्य से चित्रित कर देता है. यह मौसम अनेकों पर्यटकों को आकर्षित करता है, इसलिए पहले से बुकिंग करने की सलाह दी जाती है. शरद ऋतु, खासतौर से सितंबर से नवंबर तक, विशेष रूप से क्योटो और निक्को में स्तब्ध कर देने वाली वनस्पति का प्रदर्शन करती है.
विंटर स्पोर्ट्स प्रेमियों के लिए, दिसंबर से फरवरी के दौरान होक्काइडो जापानी आल्प्स पर्वत पर स्कीइंग करने के बेहतरीन अवसर प्रदान करता है. इसके अलावा, मौसम की स्थितियों को ध्यान में रखकर पैकिंग करना आवश्यक है. यात्रा चिंतामुक्त रहे, यह सुनिश्चित करने के लिए, भारत से जापान के लिए ऐसा ट्रैवल इंश्योरेंस लेना महत्वपूर्ण है, जो इस देश में घूमने के दौरान अप्रत्याशित दुर्घटनाओं या स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को कवर करता हो. चाहे चेरी ब्लॉसम का मजा लेना हो, बसंत के शोख रंगों का आनंद लेना या जापान में सर्दियों के चमत्कारी दृश्यों को देखना, सही समय का चुनाव करने से आपकी व्यक्तिगत पसंद और पसंदीदा गतिविधियां भी शामिल हो जाती हैं.
जापान जाने से पहले सर्वोत्तम समय, जलवायु, तापमान और अन्य बातों के बारे में अधिक जानकारी के लिए, जापान घूमने का सबसे अच्छा समय पर हमारा ब्लॉग पढ़ें.
जापान में घूमने के दौरान, सुरक्षित यात्रा करने के लिए आपको इन सुरक्षा और सावधानी उपायों को ध्यान में रखना होगा:
• अपराध के प्रति सतर्कता: जापान आमतौर पर सुरक्षित है, लेकिन जेब कटने जैसे छोटे-मोटे अपराधों से बचने के लिए सामान को लेकर और भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में सतर्क रहें.
• भूकंप के लिए तैयारी: भूकंप सुरक्षा प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी रखें और झटकों की स्थिति में स्थानीय सलाह का पालन करें. जापान में कई इमारतें भूकंप प्रतिरोधी हैं, लेकिन इवैक्यूएशन रूट जानना आवश्यक है.
• सांस्कृतिक शिष्टाचार:स्थानीय परंपराओं का सम्मान करें, जैसे घरों में प्रवेश करने से पहले जूते उतारना या कुछ संस्थानों में प्रवेश करने से पहले, सम्मान दिखाने के लिए झुकना, और टेबल मैनर्स का पालन करना.
• टाइफून के लिए जागरुकता: टाइफून के मौसम (जून से दिसंबर) के बारे में जानकारी प्राप्त करें और मौसम की चेतावनी का ध्यान रखें. टाइफून के कारण ट्रैवल प्लान में बाधा उत्पन्न होती है और विभिन्न क्षेत्रों पर इनका प्रभाव अलग-अलग होता है.
• परिवहन सुरक्षा:जापान की परिवहन प्रणाली विश्वसनीय और कुशल है,इसके बावजूद ट्रेन, सबवे और बसों में सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करें. व्यस्त घंटों में होने वाली भीड़ के प्रति सावधान रहें.
• भाषा संबंधी बाधाएं: बात-चीत में आसानी हो, इसके लिए कुछ बुनियादी जापानी वाक्यांशों को सीखें या ट्रांसलेशन ऐप रखें, क्योंकि पर्यटक क्षेत्रों के बाहर अंग्रेजी बहुत ज़्यादा नहीं बोली जाती है.
• स्वास्थ्य संबंधी सावधानियां: आवश्यक दवाएं साथ में रखें और किसी भी अप्रत्याशित मेडिकल समस्या को कवर करने के लिए ट्रैवेल हेल्थ इंश्योरेंस जापान ले. जापान में हेल्थकेयर की क्वालिटी तो बेहतरीन है लेकिन
कोविड-19 विशिष्ट दिशानिर्देश
• अपने स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क पहने रहें.
• भीड़भाड़ वाली जगहों पर सुरक्षित दूरी बनाए रखें.
• व्यक्तिगत रूप से स्वच्छता का पालन करें.
• जापान में कोविड-19 से संबंधित स्थानीय नियमों और दिशानिर्देशों का पालन करें.
• अगर आप में कोविड-19 के लक्षण नज़र आते हैं, तो स्थानीय प्रशासन को सूचित करके उनके साथ सहयोग करें
जापान की यात्रा करने की योजना बनाते समय, निम्न अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों को ध्यान में रखें:
सिटी | एयरपोर्ट का नाम |
टोक्यो | हनेडा एयरपोर्ट ( (HND) |
टोक्यो | नरीता इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NRT) |
ओसाका | कंसाई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (KIX) |
सप्पोरो | न्यू चिटोज एयरपोर्ट (CTS) |
नागोया | चुबू सेंट्रेयर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NGO) |
सेंडाई | सेंडाई एयरपोर्ट (SDJ) |
फुकुओका | Fukuoka Airport (FUK) |
Okinawa | नाहा एयरपोर्ट (OKA) |
कागोशिमा | कागोशिमा एयरपोर्ट (KOJ) |
हिरोशिमा | हिरोशिमा एयरपोर्ट (HIJ) |
जापान घूमने जाते समय, आपके देखने लायक प्रमुख लोकप्रिय गंतव्य:
अपने मंदिरों, लकड़ी के पारंपरिक घरों और अद्भुत बागों के लिए प्रसिद्ध क्योटो एक ऐतिहासिक खजाना है. फुशिमी इनारी श्राइन में मौजूद हजारों वर्मिलियन टोरी गेट्स और शांत अरशियामा बांस ग्रोव को देखने ज़रूर जाएं. जिओन जैसे शहर के गीशा जिले, पारंपरिक जापानी संस्कृति की झलक प्रदान करते हैं.
टोक्यो, जो जापान की जीवन से भरपूर राजधानी है, प्राचीन परंपराओं और आधुनिकताओं को एक साथ लाने वाले शहरी परिदृश्य का निर्माण करता है. शिबुया क्रासिंग और सेरेन मीजी श्राइन जैसे प्रसिद्ध स्थान व्यस्त शहरी जीवन के विपरीत हैं. पर्यटक आस-पास की विभिन्न जगहों में घूम सकते हैं, त्सुकीजी मार्केट में सुशी का स्वाद ले सकते हैं, या खुद को अकिहाबारा की एनिमे और गेमिंग कल्चर में डुबा सकते हैं.
ओसाका अपने बेहतरीन स्वादिष्ट भोजन और जिंदादिल नाइटलाइफ के लिए प्रसिद्ध है. डोटोनबोरी की नियॉन लाइट्स और स्ट्रीट फूड स्टॉल पर्यटकों को लुभाते हैं. ओसाका महल शहर के समृद्ध इतिहास का प्रतीक है. यूनिवर्सल स्टूडियो जापान और कैयुकन एक्वेरियम पर्यटन में मनोरंजन के अनुभव को भी शामिल कर देते हैं.
सहनशीलता के गवाह के रूप में, हिरोशिमा के पीस मेमोरियल पार्क और एटॉमिक बम डोम ने इतिहास की स्मृतियों को संजो रखा है. इसके पास स्थित आश्चर्यजनक स्थलों में मियाजिमा द्वीप का तैरते हुए टोरी गेट और इत्सुकुशिमा श्राइन का स्थान आता है. हिरोशिम के व्यंजन, खासतौर पर ओकोनोमियाकी, बेहद स्वादिष्ट होते हैं.
प्रकृति के लिए प्रेम रखने वाले लोग, होक्काइडो में इसके मंत्रमुग्ध कर देने वाले प्राकृतिक नजारों को देखने के लिए आते हैं. सप्पोरो अपनी बीयर,स्नो फेस्टिवल, स्की रिसॉर्ट से मनमोह लेता है. प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर फुरानो और बीईई में लैवेंडर के खेत और घुमावदार पहाड़ियों के दर्शन होते हैं, जबकि नोबोरिबेट्सु का आकर्षण आरामदायक गर्म पानी के झरने हैं.
ओकिनावा की उपोष्णकटिबंधीय जलवायु और यहां मौजूद प्राचीन समुद्रतट इसे आराम करने के लिए स्वर्ग बनाते हैं. यूनेस्को साइट होने के कारण शुरी कैसल और व्हेल शार्क की मौजूदगी के कारण चुरौमी एक्वेरियम यहां के प्रमुख आकर्षण हैं. पर्यटक खास रयुक्युआन संस्कृति और पारंपरिक ओकिनावा व्यंजनों का आनंद लेते हैं.
इन मनमोहक स्थलों में घूमते समय, जापान के लिए पर्याप्त ट्रैवल इंश्योरेंस लेने से अप्रत्याशित परिस्थितियों से सुरक्षा प्राप्त होती है, जिससे पर्यटक मन की शांति के साथ घूम पाते हैं. विशेष रूप से, भारतीय यात्रियों के लिए, जापान के लिए सर्वश्रेष्ठ ट्रैवल इंश्योरेंस लेने से इस आकर्षक देश में रोमांच का मजा लेने के दौरान ही व्यापक कवरेज भी सुनिश्चित होता है. ट्रैवल हेल्थ इंश्योरेंस जापान किसी भी मेडिकल एमरजेंसी के मामले में महत्वपूर्ण सहायता प्रदान करता है, जिससे पर्यटक सुरक्षित तो रहते हैं ही साथ ही अपने अनुभवों को संजो पाते हैं.
जापान में नीचे दी गई चीजें की जा सकती हैं:
• ऑनसेन का अनुभव: पारंपरिक हॉट स्प्रिंग्स या ऑनसेन में रिलैक्स करें, जो पूरे जापान में पाए जाते हैं, जिनमें से प्रत्येक का अपना खनिज संयोजन और शांत भौगोलिक स्थिति होती है.
• सूमो रेसलिंग: टोक्यो के टूर्नामेंट में जापान के राष्ट्रीय खेल, सूमो रेसलिंग के साक्षी बनें,अनोखे आयोजन और कड़ी टक्कर वाले मैचों का आनंद लें. भारत के पर्यटकों के लिए, जापान के लिए सर्वश्रेष्ठ ट्रैवल इंश्योरेंस लेने से पर्याप्त कवरेज की गारंटी मिलती है, जिसमें ट्रैवल हेल्थ इंश्योरेंस भी शामिल है.
• सुशी मेकिंग क्लास: सुशी निर्माण की कला मास्टर्स से सीखें, दुनिया भर में पसंद किए जाने वाले इस स्वादिष्ट व्यंजन की बारीकियों और परंपरा के बारे में जानें.
• रोबोट रेस्टोरेंट: रोबोट रेस्टोरेंट में जाकर यहां के रोबोट शो और वाइब्रेंट नियोन डिस्प्ले का आनंद लें और टोक्यो की भविष्यवादी संस्कृति के बारे में जानें.
• फुजी पर्वत पर हाइकिंग : चुनौतीपूर्ण फिर भी मजेदार अनुभव प्राप्त करने हैं और स्तब्ध कर देने वाले सूर्योदय का नजारा लेना चाहते हैं, तो चढ़ाई के मौसम (जुलाई-अगस्त) के दौरान जापान के प्रसिद्ध माउंट फुजी पर हाईकिंग करें. इन रोमांचक यात्राओं की शुरुआत करते समय, जापान के लिए कॉम्प्रिहेंसिव ट्रैवल इंश्योरेंस लेना चिंता-मुक्त यात्रा सुनिश्चित करता है.
• काबुकी थिएटर: पारंपरिक काबुकी परफॉर्मेंस का आनंद लें, जो रंगीन कॉस्ट्यूम, कहानी को वर्णन करने का नाटकीय ढंग और स्टाइलिश मेकअप के साथ जापानी थियेटर की एक विस्तारित फॉर्म है.
• किमोनो का अनुभव: एक किमोनो को किराए पर लें और ऐतिहासिक जिलों में चहलकदमी करें, इस पारंपरिक जापानी वस्त्र की सुंदरता का अनुभव करें.
जापान में घूमने के दौरान पैसे बचाने के कुछ सुझाव:
• शहर के अंदर घूमने के लिए सबवे, बस और ट्रेनों में सुविधा और डिस्काउंट के लिए सुइका या पास्मो कार्ड जैसे स्थानीय परिवहन पास का उपयोग करें.
• जापान रेल पास (जूनियर पास) में इनवेस्ट करें, जो जापान के व्यापक रेलवे नेटवर्क में किफायती यात्रा के लिए और कई शहरों में घूमने के लिए आदर्श है.
• हॉस्टल, कैप्सूल होटल या बिज़नेस होटल जैसे बजट-फ्रेंडली आवास का विकल्प चुनें, खासतौर से कम पर्यटन वाले क्षेत्रों में.
• पार्क, मंदिर और श्राइन जैसे कई मुफ्त आकर्षणों को देखने जाएं, जो पूरे शहर में कई जगहों पर हैं और बिना किसी भारी खर्च के जापान की संस्कृति के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं.
• स्थानीय भोजनालयों और बाजारों के बारे में जानकारी प्राप्त करें, जो स्ट्रीट फूड, बेंटो बॉक्स और निर्धारित मेन्यू के व्यंजन ('टीशोकू') जैसे स्वादिष्ट और किफायती विकल्प प्रदान करते हैं.
• स्मृति चिन्ह या सामान खरीदते समय पर्यटकों के लिए शुल्क-मुक्त दुकानों या टैक्स पर छूट की तलाश करें, जिससे खरीदारी पर बचत होती है.
• ऐसी कॉम्बिनेशन डील या ऑनलाइन प्लेटफॉर्मों के जरिए पर्यटन स्थलों या गतिविधियों के लिए छूट पर टिकट खरीदें, जो इंट्री शुल्क पर बचत प्रदान करते हों.
• आप कनेक्टेड भी रहें और भारी रोमिंग शुल्क भी न देना पड़े, इसके लिए वाई-फाई स्पॉट और व्हॉट्सऐप या लाइन जैसे संचार एप का उपयोग करें.
• घूमते समय अपने साथ स्नैक्स और ऐसी पानी की बोतल साथ रखें, जिसे फिर से भरा जा सकता हो. इन वस्तुओं को पर्यटक स्थलों के बजाय सुविधा स्टोर से खरीदें, जिससे खर्चों में बचत होती है.
• शोल्डर सीज़न(बसंत या पतझड़) के दौरान घूमने जाएं, इस समय आपको सुखद मौसम और कम भीड़ का फायदा मिल सकता है, और शायद आवास दरें भी कम होंगी.
• इसके अतिरिक्त, जापान के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस लेने से घूमने के दौरान अप्रत्याशित घटनाओं या स्वास्थ्य समस्याओं के प्रति मन की शांति सुनिश्चित होती है. भारत के पर्यटकों के लिए, ट्रैवल हेल्थ इंश्योरेंस सहित भारत से जापान के लिए सर्वश्रेष्ठ ट्रैवल इंश्योरेंस लेने से व्यापक कवरेज की गारंटी मिलती है, जिससे फाइनेंशियल चिंताओं के बिना सुरक्षित और आनंददायक यात्रा सुनिश्चित होती है.
जापान में कुछ प्रसिद्ध भारतीय रेस्टोरेंट, जहां जापान घूमने के दौरान आप अपनी अचानक से लगने वाली भूख को मिटा सकते हैं:
दिल्ली इंडियन रेस्टोरेंट
एड्रेस: 1 कोम-7-16 जिंगुमाई, शिबुया सिटी, टोक्यो 150-0001
ज़रूर आजमाएं ये डिश: रोगन जोश, आलू पराठा
इंडियन रेस्टोरेंट ताज
एड्रेस: 2 कोम-10-1 शिबाकोइन, मिनाटो सिटी, टोक्यो 105-0011
ज़रूर आजमाएं ये डिश: पालक पनीर, तंदूरी चिकन
इंडियन रेस्टोरेंट ज्योति
एड्रेस: 1 कोम-14-2 उएनो, टैटो सिटी, टोक्यो 110-0005
ज़रूर आजमाएं ये डिश: चिकन बिरयानी, मैंगो लस्सी
ज़ायका
एड्रेस: 1 कोम-12-1 निशि शिंजुकु, शिंजुकु सिटी, टोक्यो 160-0023
ज़रूर आजमाएं ये डिश: मसाला डोसा, छोले-भठूरे
मुगल पैलेस
एड्रेस: 1 कोम-13-3 शिंजुकु, शिंजुकु सिटी, टोक्यो 160-0022
ज़रूर आजमाएं ये डिश: मटन कोरमा, गुलाब जामुन
मोती
एड्रेस: 3-17-4 शिंजुकु, शिंजुकु सिटी, टोक्यो 160-0022
ज़रूर आजमाएं ये डिश: बटर चिकन, गार्लिक नान
जापान एक ऐसा देश है, जहां के मूल्य, स्थानीय कानून व शिष्टाचार उच्च हैं. आपको इनका पालन करना चाहिए:
• सम्मान दिखाने के लिए झुकने की आदत अपनाएं, जो जापानी संस्कृति में बधाई और सम्मान दिखाने का एक सामान्य तरीका है.
• घर, पारंपरिक सराय ('रयोकन') और कुछ रेस्टोरेंट या मंदिरों में प्रवेश करने से पहले जूते उतार दें.
• क्रमबद्ध लाइन में खड़े रहें, विशेष रूप से ट्रेन स्टेशन या बस स्टॉप जैसे सार्वजनिक स्थानों पर.
• सामुदायिक स्नानगृहों में, स्वच्छता बनाए रखने और वहां पर आने वाले अन्य लोगों का सम्मान बनाए रखने के लिए, प्रवेश करने से पहले पूरी तरह से साफ-सफाई सुनिश्चित करें.
• रेमन या सोबा जैसे नूडल्स को सुड़ककर खाया जा सकता है और इसे भोजन का आनंद लेने के लक्षण के रूप में स्वीकारा जाता है.
• सार्वजनिक कूड़ा फेंकने के डब्बे काफी कम मिलते हैं, इसलिए डिस्पोजल के लिए उपयुक्त स्थान मिलने तक कूड़े को साथ में रखें.
• जापान में टिप देने का चलन नहीं है और शायद इससे मना भी किया जा सकता है ; असामान्य सर्विस की लागत को कीमत में शामिल कर लिया जाता है.
• सामाजिक सभाओं या भोजन के दौरान, अपने ग्लास को फिर से भरने से पहले दूसरों के लिए ड्रिंक डालें,इसे शिष्टाचार का संकेत माना जाता है.
• भोजन में चॉपस्टिक को खड़ा करके न लगाएं, क्योंकि अंतिम संस्कार की एक प्रथा को दिखाता है,जिसे अमर्यादित माना जाता है.
• गर्म पानी के झरने ('ऑनसेन') जैसे कुछ सार्वजनिक स्थान का संबंध याकुज़ा के साथ होता है, जिसके कारण वहां टैटू के साथ जाना प्रतिबंधित हो सकता है ; इन्हें ढकना ज़रूरी हो सकता है.
• शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखने के लिए बातचीत कम से कम रखें और ट्रेनों और बसों पर फोन कॉल करने से बचें.
जापान आधारित भारतीय दूतावास, जिनसे आप ले सकते हैं मदद:
जापान आधारित भारतीय दूतावास | कार्यकारी घंटे | पता |
भारतीय दूतावास, टोक्यो | सोम-शुक्र: 9:00 AM - 5:30 PM | 2-2-11 कुडान मिनामी, चियोडा-कु, टोक्यो 102-0074 |
कंसुलेट जनरल ऑफ इंडिया, ओसाका-कोबे | सोम-शुक्र: 9:00 AM - 5:30 PM | 2F प्रेस्टीज टॉवर, 3-4-39, मिकुनी-होंमाची, योडोगावा-कु, ओसाका 532-0005 |
कंसुलेट जनरल ऑफ इंडिया, फुकुओका | सोम-शुक्र: 9:00 AM - 5:30 PM | #502, सोलेरिया निशितेत्सु बिल्डिंग., 2-2-43, तेनज़िंग, चुओ-कु, फुकुओका सिटी 810-0001 |
नीचे दिए गए विकल्पों से अपना विकल्प चुनें, ताकि आप अपनी विदेश यात्रा के लिए बेहतर ढंग से तैयार हो सकें
सोर्स: VisaGuide.World
जापान में टोक्यो की शिबुया क्रॉसिंग, क्योटो की फुशिमी इनारी श्राइन, ओसाका कैसल, हिरोशिमा का पीस मेमोरियल पार्क और होक्काइडो का सप्पोरो स्नो फेस्टिवल जैसे कई आकर्षण हैं.
जापान के लिए सर्वश्रेष्ठ ट्रैवल इंश्योरेंस व्यक्तिगत आवश्यकताओं के आधार पर अलग-अलग होता है. ऐसी पॉलिसी की तलाश करें जो मेडिकल एमरजेंसी और ट्रिप कैंसलेशन को कवर करे और मजबूत सहायता सेवाएं प्रदान करे.
जापान में टिप देने की परंपरा नहीं है, और इसे मना भी किया जा सकता है. विशेष सर्विस को आमतौर पर बिल या सर्विस शुल्क में शामिल किया जाता है.
ट्रैवल इंश्योरेंस से पासपोर्ट रिप्लेसमेंट प्रक्रियाओं में सहायता मिल सकती है या आवश्यक डॉक्यूमेंटेशन के लिए दूतावास या कांसुलेट से संपर्क करने में मार्गदर्शन मिल सकता है.
प्रमुख शहर और पर्यटक क्षेत्र में जहां क्रेडिट कार्ड स्वीकार किए जाते हैं, वहीं कैश भी प्रचलित है. विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों या छोटे प्रतिष्ठानों में अपने पास येन बनाए रखें.
परिस्थितियों और पॉलिसी के आधार पर, कुछ इंश्योरर पॉलिसी एक्सटेंशन की अनुमति देते हैं,. संभावित एक्सटेंशन के लिए मौजूदा पॉलिसी के समाप्त होने से पहले अपने इंश्योरर से संपर्क करें.
कुछ बुनियादी जापानी वाक्यांशों को सीखकर या ट्रांसलेशन ऐप का उपयोग करके बात-चीत की समस्या का समाधान किया जा सकता है, खासतौर पर उन क्षेत्रों में जहां अंग्रेजी बहुत कम लोग बोलते हैं.