जब आपके परिवार के स्वास्थ्य की सुरक्षा की बात आती है, तो सही हेल्थ इंश्योरेंस प्लान चुनना बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है. ऑप्टिमा रीस्टोर के साथ, आपको न केवल हमारे नेटवर्क हॉस्पिटल्स में कैशलेस ट्रीटमेंट का लाभ मिलता है, बल्कि अपनी सभी हेल्थकेयर आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए अन्य बेहतरीन सुविधाएं भी मिलती हैं.
पहले क्लेम के तुरंत बाद अपने बेसिक सम इंश्योर्ड का 100% रीस्टोर पाएं. ऑप्टिमा रीस्टोर एक यूनिक हेल्थ प्लान है, जो आपके हेल्थ कवर के आंशिक या पूर्ण उपयोग करने पर भविष्य की आवश्यकताओं के लिए आपके सम इंश्योर्ड को रीस्टोर करता है.
प्रत्येक क्लेम मुक्त वर्ष के लिए बेसिक सम इंश्योर्ड में 50% की वृद्धि, अधिकतम 100% तक
नियमित स्वास्थ्य जांच आपके स्वास्थ्य को ट्रैक करते हैं और शुरुआत में ही बीमारियों के बारे में पता लगाने में मदद करते हैं. ऑप्टिमा रीस्टोर के साथ, रिन्यूअल के समय ₹10,000 तक के प्रिवेंटिव हेल्थ चेक-अप का लाभ लें.
हॉस्पिटलाइज़ेशन के मामले में जेब पर बोझ बनने वाले खर्चों के बारे में चिंतित हैं? ऑप्टिमा रीस्टोर के साथ नेटवर्क हॉस्पिटल में शेयर्ड रूम चुनने पर प्रति हॉस्पिटलाइज़ेशन, प्रति दिन ₹1,000 तक डेली कैश और अधिकतम ₹6,000 पाएं.
इन्क्लूज़न और एक्सक्लूज़न की विस्तृत जानकारी के लिए, कृपया सेल्स ब्रोशर/पॉलिसी शब्दावली देखें
नियम और शर्तों के बारे में अधिक जानकारी के लिए, कृपया पॉलिसी नियमावली डॉक्यूमेंट देखें
यह ऑप्शनल बेनिफिट, पॉलिसी वर्ष के दौरान रीस्टोर बेनिफिट या अनलिमिटेड रीस्टोर बेनिफिट (जो भी लागू हो) के पूर्ण या आंशिक उपयोग पर तुरंत 100% बेसिक सम इंश्योर्ड जोड़ देगा. यह वैकल्पिक कवर अनलिमिटेड बार लागू हो सकता है और पॉलिसी वर्ष में सभी अनुवर्ती क्लेम के लिए उपलब्ध है.
नियम और शर्तों के बारे में अधिक जानने के लिए, कृपया पॉलिसी नियमावली डॉक्यूमेंट देखें
हेल्थ इंश्योरेंस प्लान को लेकर आपकी उम्मीदों के अनुसार- हम बीमारियों और चोटों के कारण आपके हॉस्पिटलाइज़ेशन को कवर करते हैं.
डायग्नोसिस और फॉलो अप कंसल्टेशन के लिए आपकी लागत भी कवर की जाती है. आपके 60 दिनों तक के प्री-हॉस्पिटल एडमिशन के सभी खर्चे और डिस्चार्ज के बाद के 180 दिनों तक के खर्चे शामिल हैं.
मेडिकल साइंस में उन्नति की वजह से ज़रूरी सर्जरी और उपचार आज 24 घंटों के अंदर ही हो जाते हैं, और पता है क्या? हम आपके सभी डे-केयर प्रोसीज़र को कवर करते हैं.
अगर आपको किसी एमरज़ेंसी के कारण हॉस्पिटल में भर्ती होना है, तो. आपके एंबुलेंस की लागत प्रति हॉस्पिटलाइज़ेशन ₹2000 तक कवर की जाती है.
अंग दान एक महान कार्य है. इसीलिए, किसी प्रमुख ऑर्गन के ट्रांसप्लांट के लिए, हम हार्वेस्टिंग में होने वाले मेडिकल और सर्जिकल खर्चों को कवर करते हैं.
अगर आपको हॉस्पिटल में भर्ती होना है, तो बिल के बारे में परेशान हुए बिना अपने लिए आरामदायक और सुविधाजनक कमरा चुनें. हम सम इंश्योर्ड तक आपको कमरे के किराए पर पूरा कवर देते हैं.
हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम पर टैक्स लाभ के साथ अधिक बचाएं. हां, आप एचडीएफसी एर्गो हेल्थ इंश्योरेंस प्लान के साथ ₹75,000 तक का टैक्स बचा सकते हैं.
बेस्ट और लेटेस्ट मेडिकल ट्रीटमेंट प्राप्त करना आपका हक है. हमारा ऑप्टिमा रीस्टोर, रोबोटिक सर्जरी, स्टेम सेल थेरेपी और ओरल कीमोथेरेपी जैसे एडवांस्ड प्रोसीज़र्स को कवर करता है.
जीवन भर सुरक्षित रहें, क्योंकि आप 65 वर्ष की आयु के बाद भी अपने हेल्थ प्लान को लगातार रिन्यू कर सकते हैं.
इतना ही नहीं. अगर परिवार के 2 या अधिक सदस्यों को ऑप्टिमा रीस्टोर इंडिविजुअल सम इंश्योर्ड प्लान के तहत कवर किया जाता है, तो 10% फैमिली डिस्काउंट प्राप्त करें
विदेश में/भारत के बाहर लिया गया कोई भी ट्रीटमेंट इस पॉलिसी के अंतर्गत कवर नहीं किया जाएगा
हमारी पॉलिसी खुद को पहुंचाई गई चोटों को कवर नहीं करती है.
युद्ध की स्थिति दुर्भाग्यपूर्ण और विनाशक हो सकती है. लेकिन, हमारी पॉलिसी युद्ध के कारण होने वाले किसी भी क्लेम को कवर नहीं करती.
इस इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत मोटापे या कॉस्मेटिक सर्जरी के लिए उपचार शामिल नहीं है.
इन्क्लूज़न और एक्सक्लूज़न की विस्तृत जानकारी के लिए कृपया सेल्स ब्रोशर/पॉलिसी शब्दावली देखें
पॉलिसी जारी करने के दो वर्षों के बाद कुछ बीमारियां और उपचार कवर किए जाते हैं.
एप्लीकेशन के समय घोषित या स्वीकृत 'पहले से मौजूद बीमारी' को शुरू होने की तिथि से 36 महीनों के लगातार कवरेज के बाद कवर किया जाएगा
पॉलिसी जारी करने की तिथि से पहले 30 दिनों के लिए केवल एक्सीडेंटल हॉस्पिटलाइज़ेशन कवर किए जाएंगे.
पता
C-1/15A यमुना विहार, पिनकोड-110053
पता
C-1/15A यमुना विहार, पिनकोड-110053
पता
C-1/15A यमुना विहार, पिनकोड-110053
- बेस कवर का आंशिक उपयोग
- बेस कवर का पूरा उपयोग
The benefit will restore the amount equal to your base sum insured in both situations for your future claims.
हमारी बेस्टसेलिंग, कॉम्प्रिहेंसिव पॉलिसी में हॉस्पिटल में भर्ती होने से पहले, हॉस्पिटल में उपचार के दौरान और हॉस्पिटल से डिस्चार्ज के बाद के खर्चों के साथ-साथ एंबुलेंस, कमरे के किराए और डे-केयर प्रोसीज़र जैसे संबंधित खर्चों को कवर किया जाता है. पूरे विवरण के लिए, पॉलिसी वर्डिंग्स (शब्दावली) डॉक्यूमेंट डाउनलोड करें.
यह प्लान ₹1 करोड़ तक का इंश्योरेंस कवर प्रदान करता है.
हमारा 'अपनी तरह का पहला' हेल्थ इंश्योरेंस प्लान पहले क्लेम के तुरंत बाद आपके बेसिक सम इंश्योर्ड का 100% रीस्टोर कर देता है, ताकि आपको और आपके परिवार को भविष्य में कोई परेशानी न हो. रीस्टोर बेनिफिट बेसिक सम इंश्योर्ड और मल्टीप्लायर बेनिफिट (अगर लागू हो) के पूर्णतः या अंशतः उपयोग पर लागू होता है और पॉलिसी वर्ष के दौरान सभी इंश्योर्ड व्यक्तियों के लिए इन-पेशेंट बेनिफिट के अंतर्गत बाद के क्लेम के लिए उपलब्ध होता है.
पॉलिसी प्रीमियम आपके द्वारा चुने गए प्लान के प्रकार पर निर्भर करता है, इसके अलावा आप केवल खुद को इंश्योर कर रहे हैं या अपने परिवार को भी, आपके द्वारा चुने गए कवर की राशि व आपके निवास शहर पर भी निर्भर करता है. अगर आप सही प्लान चुनने और अपने लिए कवर प्राप्त करने के लिए अधिक मदद प्राप्त करना चाहते हैं, तो हमारी टीम से बात कर सकते हैं!
रीस्टोर बेनिफिट का उपयोग लाइफटाइम के लिए प्रत्येक पॉलिसी वर्ष में एक बार किया जा सकता है, बशर्ते आप अपनी पॉलिसी को रिन्यू करते रहें. इसके अलावा, अगर आप हमारे नए लॉन्च किए गए अनलिमिटेड रीस्टोर (ऑप्शनल बेनिफिट) का विकल्प चुनते हैं, तो आपको मामूली लागत पर पॉलिसी वर्ष में अनलिमिटेड रीस्टोरेशन मिलेगा.
बिलकुल भी नहीं. कस्टमर के सम इंश्योर्ड को रीस्टोर करते समय कोई अतिरिक्त प्रीमियम नहीं लिया जाएगा.