थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस पॉलिसीधारक के वाहन से होने वाली दुर्घटना के कारण उत्पन्न होने वाली थर्ड पार्टी लायबिलिटी को कवर करता है. टू व्हीलर थर्ड पार्टी इंश्योरेंस इंश्योर्ड व्यक्ति के वाहन द्वारा दुर्घटना की स्थिति में थर्ड पार्टी प्रॉपर्टी/व्यक्ति को हुए नुकसान के लिए कवरेज प्रदान करता है. इसमें थर्ड पार्टी व्यक्ति की मृत्यु या स्थायी विकलांगता शामिल है. मोटर वाहन अधिनियम 1988 के अनुसार, टू व्हीलर मालिक के पास थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस होना अनिवार्य है. थर्ड पार्टी टू व्हीलर इंश्योरेंस के बिना भारत में बाइक या स्कूटर चलाना गैरकानूनी है और ट्रैफिक पुलिस आपको बिना इंश्योरेंस के वाहन चलाने पर ₹2000 तक का जुर्माना लगा सकती है. एचडीएफसी एर्गो की वेबसाइट से थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस खरीदना आसान है, आज ही अपनी राइड को सुरक्षित करें.
थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस खरीदने से पहले, आपको इसकी कुछ विशेषताओं के बारे में जानकारी होनी चाहिए
विशेषताएं | विवरण |
कम प्रीमियम | थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस का प्रीमियम ₹538 से शुरू होता है और यह कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस की तुलना में बेहद किफायती है. |
लायबिलिटी कवर प्रदान करता है | 3rd पार्टी बाइक इंश्योरेंस किसी थर्ड पार्टी प्रॉपर्टी/व्यक्ति को होने वाले नुकसान के कारण उत्पन्न होने वाली वित्तीय और कानूनी देयताओं को कवर करता है. इसमें आपके इंश्योर्ड टू-व्हीलर के कारण थर्ड पार्टी को लगी चोट या मृत्यु शामिल हैं. |
खरीदने में आसान | थर्ड पार्टी टू व्हीलर इंश्योरेंस को बिना किसी डॉक्यूमेंटेशन के, आसानी से ऑनलाइन खरीदा जा सकता है. |
कानूनी आवश्यकताओं को पूरा करता है | थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदकर, आप मोटर वाहन अधिनियम 1988 के अनुसार अनिवार्य आवश्यकता को पूरा करेंगे. |
लाभ | विवरण |
कानूनी जटिलताओं से बचें | मोटर वाहन अधिनियम 1988 के अनुसार थर्ड पार्टी इंश्योरेंस अनिवार्य है. अगर आप मान्य थर्ड पार्टी इंश्योरेंस पॉलिसी के बिना टू-व्हीलर चलाते हुए पाए जाते हैं, तो आपको दंडित किया जाएगा. |
थर्ड पार्टी लायबिलिटी के लिए कवरेज | अगर इंश्योर्ड बाइक के कारण किसी थर्ड पार्टी को चोट लगती है या उसकी दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु हो जाती है, तो इस पॉलिसी के तहत फाइनेंशियल क्षतिपूर्ति को कवर किया जाएगा. |
किफायती पॉलिसी | थर्ड-पार्टी बाइक इंश्योरेंस कॉम्प्रिहेंसिव और स्टैंडअलोन ओन-डैमेज पॉलिसी से ज़्यादा किफायती है. IRDAI अपने प्रीमियम का निर्धारण क्यूबिक क्षमता के आधार पर करती है. |
थर्ड-पार्टी वाहन के लिए कवरेज | अगर इंश्योर्ड बाइक के कारण किसी थर्ड पार्टी को नुकसान पहुंचता है, तो थर्ड पार्टी इंश्योरेंस पॉलिसी कवरेज प्रदान करती है. |
पेपरलेस प्रक्रिया | चाहे आप थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस का क्लेम दर्ज करें या प्लान को रिन्यू करें, आपको किसी कागज़ी कार्यवाही की आवश्यकता नहीं होगी. आपको बस सभी संबंधित डॉक्यूमेंट ऑनलाइन अपलोड करने होंगे. |
हम अपनी थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी में आपको किसी भी मेडिकल एमरजेंसी से सुरक्षित रखने के लिए ₹ 15 लाख की अनिवार्य पर्सनल एक्सीडेंट (CPA) पॉलिसी प्रदान करते हैं.
थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस में, इंश्योरर इंश्योर्ड व्यक्ति के वाहन से होने वाली दुर्घटना में थर्ड पार्टी की प्रॉपर्टी को होने वाले नुकसान के खर्चों का भुगतान करेगा.
अगर इंश्योर्ड व्यक्ति के वाहन के कारण थर्ड पार्टी व्यक्ति को चोट लगती है या उसकी मृत्यु हो जाती है, तो इंश्योरर मेडिकल ट्रीटमेंट या अन्य नुकसान के लिए कवरेज प्रदान करेगा.
कानून के अनुसार प्रत्येक बाइक/स्कूटर के मालिक के लिए टू व्हीलर थर्ड पार्टी इंश्योरेंस खरीदना अनिवार्य है. आप 3rd पार्टी बाइक इंश्योरेंस के फायदे और नुकसान को अच्छी तरह समझने के बाद एक कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी चुन सकते हैं. आइए नीचे दी गई टेबल पर एक नज़र डालें
लाभ | नुकसान |
बाइक के लिए थर्ड पार्टी इंश्योरेंस, थर्ड पार्टी को चोट लगने या उनकी मृत्यु होने सहित थर्ड पार्टी व्यक्ति को होने वाले नुकसान के लिए इंश्योरर को कवरेज प्रदान करता है. उदाहरण के लिए, मान लीजिए श्री ए अपने टू व्हीलर की सवारी करते समय दुर्घटनावश श्री बी को चोट पहुंचाते हैं, तो इस मामले में इंश्योरर श्री बी के ट्रीटमेंट की लागत का भुगतान करेगा. | थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी में इंश्योर्ड व्यक्ति या उनके वाहन को हुए किसी भी नुकसान या हानि को कवर नहीं किया जाएगा. उदाहरण के लिए, अगर श्री A ने यह पॉलिसी ली है और वे एक दुर्घटना के शिकार हो जाते है जिसमें उनका स्कूटर क्षतिग्रस्त हो जाता है, तो ऐसे में, मरम्मत की लागत का भुगतान श्री A को ही करना होगा.. |
थर्ड पार्टी लायबिलिटी के लिए कवरेज | इस पॉलिसी में, पॉलिसीधारक की बाइक की चोरी होने पर इंश्योरर उसकी क्षतिपूर्ति नहीं करेगा. |
कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी की तुलना में थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस का प्रीमियम किफायती होता है. | टू व्हीलर थर्ड पार्टी इंश्योरेंस की लागत कम होती है, हालांकि, आपको सीमित कवरेज मिलता है. |
इस पॉलिसी को खरीदना आसान है और इसके प्रीमियम की दर का निर्धारण, इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) द्वारा किया जाता है. | थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस के साथ कोई राइडर उपलब्ध नहीं होते. इसके अलावा, आप इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू (IDV) को कस्टमाइज़ भी नहीं कर सकते. |
थर्ड पार्टी टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसीधारक को सबसे बुनियादी प्रकार का कवरेज प्रदान करता है. यह किसी वाहन, प्रॉपर्टी या व्यक्ति को होने वाले किसी भी नुकसान/क्षति के लिए आपको कवर करता है. थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस सभी टू व्हीलर मालिकों के लिए अनिवार्य भी है, जिसके न होने पर उन पर ₹2000 का जुर्माना लगाया जा सकता है और/या 3 महीने तक की जेल हो सकती है.
पैरामीटर | कॉम्प्रीहेंसिव बाइक इंश्योरेंस | थर्ड पार्टी टू व्हीलर इंश्योरेंस |
कवरेज | एक कॉम्प्रिहेंसिव टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी ओन डैमेज के साथ-साथ थर्ड पार्टी लायबिलिटी के लिए भी कवरेज प्रदान करती है. | थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी केवल थर्ड पार्टी लायबिलिटी के लिए ही कवरेज प्रदान करती है. इसमें इंश्योर्ड व्यक्ति के वाहन के कारण थर्ड पार्टी की चोट, मृत्यु और प्रॉपर्टी का नुकसान शामिल है. |
आवश्यकता का प्रकार | यह अनिवार्य नहीं है, लेकिन अपने और आपके वाहन की पूरी सुरक्षा के लिए लेने की सलाह दी जाती है. | मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार कम से कम थर्ड पार्टी इंश्योरेंस कवर होना अनिवार्य है |
ऐड-ऑन की उपलब्धता | एचडीएफसी एर्गो के कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस के साथ आप ज़ीरो डेप्रिसिएशन कवर और एमरजेंसी असिस्टेंस कवर का लाभ उठा सकते हैं. | थर्ड पार्टी टू व्हीलर इंश्योरेंस के साथ ऐड-ऑन कवर का विकल्प नहीं चुना जा सकता. |
कीमत | यह तुलनात्मक रूप से महंगा होता है, क्योंकि यह व्यापक कवरेज प्रदान करता है. | यह कम महंगा होता है, क्योंकि यह केवल थर्ड पार्टी लायबिलिटी के लिए कवरेज प्रदान करता है. |
बाइक वैल्यू का कस्टमाइज़ेशन | आप अपनी इंश्योरेंस की आवश्यकताओं के अनुसार कॉम्प्रिहेंसिव टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी को कस्टमाइज़ कर सकते हैं. | थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी को कस्टमाइज़ नहीं किया जा सकता. यह एक मानक पॉलिसी है जिसकी लागत IRDAI द्वारा घोषित वार्षिक बाइक इंश्योरेंस दरों और आपकी बाइक के इंजन की क्यूबिक क्षमता के आधार पर निर्धारित की जाती है. |
थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस के तहत मुआवज़ा मालिक-ड्राइवर को दिया जाता है. लेकिन, मालिक-ड्राइवर के पास इंश्योर्ड बाइक के लिए एक मान्य ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट होना चाहिए. नीचे दी गई टेबल में, आप पॉलिसीधारक को थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस कवर के तहत ऑफर किए गए मुआवज़े की जानकारी देख सकते हैं:
चोट का प्रकार | मुआवज़े का स्तर |
मृत्यु के मामले में | 100% |
दो अंग खोने या दो आंखों की दृष्टि खोने के मामले में | 100% |
एक अंग को खोने और एक आंख की दृष्टि को खोने के मामले में | 50% |
चोट के कारण स्थायी पूर्ण विकलांगता के मामले में | 100% |
सुप्रीम कोर्ट के आर्डर के अनुसार, सभी जनरल इंश्योरेंस कंपनियों को नई बाइकों के लिए लॉन्ग टर्म थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी ऑफर करनी होगी. IRDAI ने इंश्योरेंस कंपनियों को टू व्हीलर्स के लिए अनिवार्य रूप से पांच वर्षीय पॉलिसी ऑफर करने का निर्देश दिया है. इसलिए, प्रत्येक नए बाइक मालिक को अपने वाहन के लिए पांच वर्ष की अवधि वाली थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी ज़रूर लेनी चाहिए. इस नई पॉलिसी की शुरुआत की वजह से, हर साल पॉलिसी को रिन्यू करने का कोई झंझट नहीं रह गया है. इस पॉलिसी में प्रीमियम पांच वर्षों के लिए निर्धारित होता है, इसलिए इस पॉलिसी को लेने पर पॉलिसीधारक प्रीमियम में होने वाली वार्षिक वृद्धि से भी बच सकते हैं.
1 जून, 2022 से लॉन्ग टर्म थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए नीचे दी गई दरें लागू हैं
इंजन क्षमता (cc) | 5 वर्षों के लिए थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस की दरें |
75cc तक | रु 2901 |
75 से 150 cc के बीच | रु 3851 |
150 से 350 cc के बीच | रु 7365 |
350 CC से अधिक | रु 15117 |
IRDAI टू-व्हीलर की इंजन क्षमता के आधार पर थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस का प्रीमियम निर्धारित करता है. इसलिए, टू-व्हीलर इंजन की क्यूबिक क्षमता (cc) अकेला कारक है, जिससे थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस प्रीमियम प्रभावित होता है.
थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस को ऑनलाइन खरीदते समय, यह जानना आवश्यक है कि इसके प्रीमियम की गणना कैसे की जाती है. अपने बाइक इंश्योरेंस की प्रीमियम की गणना करने के लिए चरण-दर-चरण गाइड यहां दी गई है
• चरण 1 – एचडीएफसी एर्गो की वेबसाइट पर जाएं और अपनी बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें और कीमतें देखने के लिए आगे बढ़ें.
• चरण 2- आपको अपनी बाइक का मेक और मॉडल दर्ज करना होगा.
• चरण 3 – आपको थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस प्लान को चुनना चाहिए.
• चरण 4 – अपनी पिछली बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी के बारे में विवरण प्रदान करें - समाप्ति की तिथि. अपना मोबाइल नंबर और ईमेल ID दर्ज करें.
• चरण 5 - अब आप अपनी थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस की कीमत देख सकते हैं.
मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार थर्ड पार्टी टू व्हीलर इंश्योरेंस होना अनिवार्य तो है ही, लेकिन इसके अलावा आपके पास यह कवर होने के अन्य कारण भी हैं:
✔ कानून के अनुसार अनिवार्य: थर्ड पार्टी टू व्हीलर इंश्योरेंस एक आवश्यक ही नहीं, बल्कि अनिवार्य कवर है, जिसे भारत में सभी बाइक मालिकों के पास होना ही चाहिए. अगर जांच के दौरान ट्रैफिक पुलिस को आपके पास थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस नहीं मिलता है, तो आप पर ₹ 2000/ तक जुर्माना लगाया जा सकता है.
✔ 3rd पार्टी वाहन को होने वाले किसी भी नुकसान को कवर करता है: अगर इंश्योर्ड बाइक की किसी थर्ड पार्टी वाहन या प्रॉपर्टी के साथ टक्कर हो जाती है, तो आपका थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस कवरेज नुकसान की लागत की क्षतिपूर्ति करेगा और आपको इसके बारे में चिंता करने की आवश्यकता नहीं होगी.
✔ 3rd पार्टी वाहन के मालिक-ड्राइवर की किसी भी चोट या मृत्यु के लिए कवरेज: अगर इंश्योर्ड बाइक से हुई दुर्घटना में किसी थर्ड पार्टी वाहन के मालिक घायल हो जाते हैं, तो थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस, ऐसी व्यक्तिगत चोट के कारण होने वाले फाइनेंशियल नुकसान को वहन करेगा. साथ ही, अगर दुर्घटना के कारण थर्ड पार्टी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है, तो थर्ड पार्टी टू व्हीलर इंश्योरेंस, इंश्योर्ड व्यक्ति को कानूनी और फाइनेंशियल नुकसान से बचाएगा.
✔ तेज़ और आसान खरीदारी: इंश्योरेंस खरीदने की लंबी और थकाऊ प्रक्रिया अब पुरानी बात हो गई है. अब आप हमारी वेबसाइट पर जाकर न्यूनतम डॉक्यूमेंटेशन के साथ बस कुछ ही क्लिक में अपना पसंदीदा थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस खरीद सकते हैं
✔ किफायती इंश्योरेंस पॉलिसी: क्योंकि सभी थर्ड पार्टी टू व्हीलर इंश्योरेंस के प्रीमियम IRDAI द्वारा पहले से निर्धारित किए जा चुके होते हैं; इसलिए यह पॉलिसी सभी के लिए किफायती बन जाती है. इस प्रकार, मामूली प्रीमियम चुकाकर, आप सड़क पर वाहन चलाते समय अप्रत्याशित रूप से उत्पन्न होने वाले किसी भी थर्ड पार्टी खर्च के लिए कवरेज पा सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: थर्ड पार्टी टू व्हीलर इंश्योरेंस के लाभ
ये मुख्य विशेषताएं एचडीएफसी एर्गो के टू व्हीलर इंश्योरेंस को सबसे खास बनाती हैं:
• इंश्योरेंस खरीदने की तेज़, पेपरलेस प्रक्रिया
• प्रीमियम ₹ 538 से शुरू*
• एमरजेंसी डोरस्टेप या रोडसाइड असिस्टेंस ऐड-ऑन कवर का विकल्प
• 2000+ कैशलेस गैरेज का एक व्यापक नेटवर्क
• अनलिमिटेड क्लेम दर्ज करने की सुविधा
• 100% क्लेम सेटलमेंट अनुपात^
• निरीक्षण के बिना रिन्यूअल करने का विकल्प
निम्नलिखित चरणों का पालन करके आप थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस ऑनलाइन खरीद सकते हैं.
सुरक्षित पेमेंट गेटवे के माध्यम से प्रीमियम का भुगतान करें. टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी आपको रजिस्टर्ड ईमेल एड्रेस या व्हॉट्सऐप के माध्यम से भेजी जाएगी.
अगर आप थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी को रिन्यू करना चाहते हैं, तो आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा:
चरण 1: इंश्योरेंस प्रदाता की वेबसाइट पर जाएं, वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें और 'पॉलिसी रिन्यू करें' चुनें.
चरण 2: उस पॉलिसी से संबंधित विवरण दर्ज करें, जिसे आप रिन्यू करना चाहते हैं. थर्ड पार्टी कवर प्लान चुनें.
चरण 3: रिन्यू की गई बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी आपकी रजिस्टर्ड ईमेल-ID पर भेज दी जाएगी.
भारत की सड़कों पर बाइक चलाना खतरनाक हो सकता है, क्योंकि यहां हादसों की संभावना बहुत अधिक होती है. सभी टू-व्हीलर मालिकों के लिए इंश्योरेंस लेना ज़रूरी है, ताकि नुकसान होने पर उन्हें क्षतिपूर्ति मिल सके और एक आदर्श प्लान में वाहन से जुड़े हर तरह के नुकसान के लिए कवरेज मिलनी चाहिए. अगर आपने सामान्य थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी ले रखी है, तो आपको केवल थर्ड पार्टी लायबिलिटी के लिए कवरेज मिलती है, जबकि कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस में आपको ओन डैमेज और थर्ड पार्टी लायबिलिटी के लिए कवरेज मिलती है. अगर अपनी बाइक के लिए आपने केवल बेसिक थर्ड पार्टी इंश्योरेंस ले रखा है, तो कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस में स्विच करने के चरण यहां दिए गए हैं:
• इंश्योरर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
• टू-व्हीलर इंश्योरेंस खरीदें पर क्लिक करें.
• अपनी मौजूदा थर्ड-पार्टी इंश्योरेंस पॉलिसी के विवरण वाले सभी आवश्यक फॉर्म जमा करें
• आप अपने टू-व्हीलर के लिए सेल्फ इंस्पेक्शन का विकल्प चुन सकते हैं.
• सर्वेक्षक द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर, पॉलिसी प्लान अपग्रेड किया जाएगा
• पिछला थर्ड-पार्टी इंश्योरेंस प्लान कैंसल कर दिया जाएगा और नई पॉलिसी शुरू की जाएगी
✔ मान्य साक्ष्य इंश्योर्ड बाइक से थर्ड पार्टी व्यक्ति, उनकी कार, या उनकी प्रॉपर्टी को हुए नुकसान के लिए क्लेम करने से पहले थर्ड पार्टी व्यक्ति के पास उपयुक्त, सटीक और विश्वसनीय साक्ष्य अवश्य होने चाहिए.
✔ इंश्योरेंस कंपनी और पुलिस को सूचना देना: अगर आपकी इंश्योर्ड बाइक से कोई दुर्घटना होती है, तो अपनी इंश्योरेंस कंपनी और पुलिस को तुरंत सूचना दें ताकि थर्ड पार्टी को हुए नुकसान की स्थिति में आप आसानी से आगे के कदम उठा सकें.
✔ नुकसान की लिमिट मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल एक आदेश पारित करेगा, जिसमें नुकसान के लिए प्रदान की जाने वाली अधिकतम राशि का उल्लेख किया जाएगा. क्षतिपूर्ति की राशि IRDAI के दिशानिर्देशों के अनुसार होती है. वर्तमान में, थर्ड पार्टी की प्रॉपर्टी को हुए नुकसान के लिए अधिकतम देय राशि ₹7.5 लाख है. हालांकि, थर्ड पार्टी को आई चोटों के मामले में, क्षतिपूर्ति की राशि की कोई लिमिट नहीं है.
• थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी की कॉपी
• सत्यापन के लिए बाइक की RC और ओरिजिनल टैक्स रसीदों की कॉपी.
• थर्ड पार्टी की मृत्यु, क्षति और शारीरिक चोटों के मामले में पुलिस FIR की रिपोर्ट.
• आपके ओरिजिनल ड्राइविंग लाइसेंस की कॉपी.
• मरम्मत का अनुमान.
• मरम्मत के बिलों की रसीदें.
बाइक के इंजन की क्षमता | प्रीमियम |
75cc से कम | ₹482 |
75cc से अधिक लेकिन 150cc से कम | ₹752 |
150cc से अधिक लेकिन 350cc से कम | ₹1,193 |
350cc से अधिक | ₹2,323 |