Mr. Keki M MistryChairman
श्री केकी एम मिस्त्री (DIN: 00008886) कंपनी के नॉन-एग्जीक्यूटिव चेयरमैन हैं. . वे भारत के इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के फेलो हैं. वे हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्पोरेशन (एचडीएफसी) से 1981 में जुड़े थे और उन्हें 1993 में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, 1999 में डेप्युटी मैनेजिंग डायरेक्टर और 2000 में मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया गया. अक्टूबर 2007 में उन्हें एचडीएफसी का वाइस-चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया गया और 1 जनवरी, 2010 को वे वाइस-चेयरमैन और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर बनाए गए. वर्तमान में वे कॉर्पोरेट गवर्नेंस पर CII नेशनल काउंसिल के चेयरमैन हैं और भारतीय सिक्योरिटीज़ और एक्सचेंज बोर्ड (SEBI) के द्वारा गठित प्राइमरी मार्केट एडवाइजरी कमिटी के सदस्य हैं. वे SEBI द्वारा गठित की गई कॉर्पोरेट गवर्नेंस कमिटी के सदस्य भी रह चुके हैं.
Ms. Renu Sud KarnadNon-Executive Director
मिस रेणु सूद कर्नाड (DIN: 00008064) कंपनी की एक नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं. सुश्री कर्नाड हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचडीएफसी) की मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स में मास्टर्स किया है और उनके पास मुंबई यूनिवर्सिटी से लॉ में बैचलर्स की डिग्री है. वे वुडरो विल्सन स्कूल ऑफ पब्लिक एंड इंटरनेशनल अफेयर्स, प्रिंसटन यूनिवर्सिटी, USA की परविन फेलो हैं. वे एचडीएफसी से 1978 में जुड़ी थीं और वर्ष 2000 में उन्हें एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नियुक्त किया गया, और अक्टूबर 2007 में उन्हें एचडीएफसी का जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया गया. सुश्री कर्नाड एचडीएफसी की प्रबंध निदेशक रही हैं, जिसकी प्रभावी तिथि है. जनवरी 1, 2010. सुश्री कर्नाड वर्तमान में इंटरनेशनल यूनियन फॉर हाउसिंग फाइनेंस (IUHF) की अध्यक्ष हैं, जो वैश्विक हाउसिंग फाइनेंस फर्मों का एक एसोसिएशन है.
Mr. Bernhard SteinrueckeIndependent DIrector
श्री बर्नहार्ड स्टेइनरूइके (DIN: 01122939) 2003 से 2021 तक इंडो-जर्मन चैंबर ऑफ कॉमर्स के डायरेक्टर जनरल रह चुके हैं. उन्होंने विएना, बॉन, जेनेवा और हेइडेलबर्ग में कानून और आर्थिक अध्ययन किया और 1980 (ऑनर्स डिग्री) में हेइडलबर्ग की विश्वविद्यालय से एक कानून डिग्री की है और 1983 में हैम्बर्ग के उच्च न्यायालय पर अपनी बार परीक्षा को पास किया है. श्री स्टेनरयूकेक डॉइचे बैंक इंडिया के पूर्व को-सीईओ और ABC प्राइवेटकुंडेन-बैंक बर्लिन के को-ओनर और स्पीकर ऑफ द बोर्ड थे. श्री स्टेनरयूकेक को 5 वर्ष की अवधि के लिए कंपनी के स्वतंत्र निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया. यह नियुक्ति 9 सितंबर 2016 से प्रभावी हुई थी. उन्हें 9 सितंबर, 2021 की प्रभावी तिथि से 5 वर्षों के दूसरे कार्यकाल के लिए एक बार पुनः इंडिपेंडेंट डायरेक्टर नियुक्त किया गया है
Mr. Mehernosh B. Kapadia Independent Director
श्री मेहरनोश बी. कपाडिया (DIN: 00046612) कॉमर्स (ऑनर्स) में एक मास्टर डिग्री होल्ड करते हैं और इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया और द इंस्टिट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरी ऑफ इंडिया के सदस्य हैं. 34 वर्षों के अधिकांश कॉर्पोरेट करियर ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड (GSK) के साथ रहा है, जहां वह 27 वर्ष से अधिक कार्य कर चुके हैं. उन्हें GSK के सीनियर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और मुख्य फाइनेंशियल अधिकारी के रूप में निवृत्त किया. दिसंबर 1, 2014. इन वर्षों के दौरान, उनके पास फाइनेंस और कंपनी के सेक्रेटरी से संबंधित व्यापक मामलों को संभालने की ज़िम्मेदारी थी. GSK के साथ अपने कार्यकाल में उन्होंने अन्य कार्यों के प्रबंधन की ज़िम्मेदारी भी संभाली, जिनमें इन्वेस्टर संबंध, कानूनी और अनुपालन से संबंधित मामले, कॉर्पोरेट मामले, कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन, एडमिनिस्ट्रेशन और इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी से संबंधित मामले शामिल हैं. वे कई वर्षों तक कंपनी सेक्रेटरी के पद पर रहे. श्री कपाड़िया को 5 वर्षों के लिए कंपनी का इंडिपेंडेंट डायरेक्टर नियुक्त किया गया. यह नियुक्ति 9 सितंबर 2016 से प्रभावी हुई थी. उन्हें 9 सितंबर, 2021 की प्रभावी तिथि से 5 वर्षों के दूसरे कार्यकाल के लिए एक बार पुनः इंडिपेंडेंट डायरेक्टर नियुक्त किया गया है.
Mr. Arvind MahajanIndependent Director
श्री अरविंद महाजन (DIN: 07553144) कंपनी के इंआश्रित डायरेक्टर हैं. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से (B.Com. ऑनर्स) में ग्रेजुएशन और IIM अहमदाबाद से मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा किया है.
श्री महाजन के पास मैनेजमेंट कंसल्टिंग और इंडस्ट्री में 35 वर्ष से अधिक का अनुभव है. अपने मैनेजमेंट कंसल्टिंग अनुभव में उन्होंने 22 वर्ष से अधिक समय तक AF फर्गुसन & कंपनी, प्राइस वाटरहाउस कूपर, IBM ग्लोबल बिज़नेस सर्विसेज़़ और हाल ही में KPMG के साथ पार्टनर के रूप में काम किया है. इसके अलावा, उनके पास फाइनेंशियल मैनेजमेंट और मैनेजमेंट रिपोर्टिंग में प्रॉक्टर एंड गैंबल कंपनी का अनुभव है.
श्री महाजन को 14 नवंबर 2016 की प्रभावी तिथि से 5 वर्षों के दूसरे कार्यकाल के लिए कंपनी का इंडिपेंडेंट डायरेक्टर बनाया गया था और 14 नवंबर 2021 की प्रभावी तिथि से उन्हें एक बार फिर 5 वर्षों के एक अन्य कार्यकाल के लिए इंडिपेंडेंट डायरेक्टर बनाया गया है
Mr. Ameet P. HarianiIndependent Director
श्री अमीत पी. हरियाणी (DIN:00087866) के पास कॉर्पोरेट और कमर्शियल कानून, विलय और अधिग्रहण, रियल एस्टेट और रियल एस्टेट फाइनेंस ट्रांज़ैक्शन के मामलों पर क्लाइंट को सलाह देने का 35 वर्षों से अधिक का अनुभव है. उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय रियल एस्टेट ट्रांज़ैक्शन, मध्यस्थता और प्रमुख मुकदमों में बड़े संगठनों का प्रतिनिधित्व किया है. वे अम्बुभाई और दिवानजी, मुंबई, एंडरसन लीगल इंडिया, मुंबई में भागीदार रह चुके हैं और हरियाणी एंड कंपनी के संस्थापक और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. अब वे सीनियर लीगल काउंसल के रूप में प्रैक्टिस कर रहे हैं और रणनीतिक कानूनी सलाह देने के लिए जाने जाते हैं. वे मध्यस्थ के रूप में भी कार्य करते हैं. उन्होंने गवर्नमेंट लॉ कॉलेज, मुंबई से लॉ की डिग्री प्राप्त की है और मुंबई यूनिवर्सिटी से लॉ में मास्टर्स किया है. वह बॉम्बे इन्कॉर्पोरेटेड लॉ सोसाइटी और इंग्लैंड एंड वेल्स की लॉ सोसाइटी में सोलिसिटर के रूप में शामिल हैं. इसके अलावा, वह सिंगापुर की लॉ सोसाइटी, महाराष्ट्र की बार काउंसिल और बॉम्बे बार एसोसिएशन के मेंबर भी है. श्री हरियाणी को 16 जुलाई, 2018 से 5 वर्ष की अवधि के लिए कंपनी के इंडिपेंडेंट डायरेक्टर के रूप में नियुक्त किया गया है.
Mr. Sanjib ChaudhuriIndependent Director
श्री संजीब चौधुरी (DIN: 09565962) के पास भारतीय नॉन-लाइफ इंश्योरेंस और री-इंश्योरेंस इंडस्ट्री का चालीस वर्षों से अधिक का अनुभव है. उन्होंने 1979 से 1997 तक नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के साथ काम किया और 1997 से 2014 तक म्यूनिख रीइंश्योरेंस कंपनी के लिए चीफ रिप्रेजेंटेटिव, इंडिया रह चुके हैं. 2015 से 2018 तक उन्होंने जनरल इंश्योरेंस काउंसिल की एग्जीक्यूटिव कमिटी के सदस्य के रूप में कार्य किया, जिसके लिए उन्हें IRDAI द्वारा पॉलिसीहोल्डर्स के रिप्रेजेंटेटिव के रूप में नामित किया गया था. श्री चौधरी वर्ष 2018 से हेल्थ इंश्योरेंस फोरम IRDAI के भी सदस्य हैं, जिसके लिए उन्हें बतौर कंज्यूमर रिप्रेजेंटेटिव IRDAI द्वारा नामित किया गया था. साथ ही, वे रीइंश्योरेंस, इन्वेस्टमेंट, FRB और लॉयड्स इंडिया से संबंधित नियमों में संशोधन का सुझाव देने के लिए IRDAI द्वारा बनाई गई कमिटी के सदस्य भी रह चुके हैं.
Dr. Rajgopal ThirumalaiIndependent Director
डॉ. राजगोपाल तिरुमलै (DIN: 02253615) एक योग्य हेल्थकेयर प्रोफेशनल हैं, जिनके पास प्रिवेंटिव मेडिसिन, पब्लिक हेल्थ, ऑक्यूपेशनल हेल्थ और हेल्थ व हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन के साथ-साथ हेल्थ इंश्योरेंस प्रोडक्ट, ब्रोकर्स और प्रोवाइडर्स के साथ डील करने का तीन दशकों से अधिक समय का अनुभव है. उन्होंने यूनीलीवर ग्रुप के साथ लगभग तीस वर्षों तक काम किया है और वे यूनीलीवर PLC में 'वाइस प्रेसिडेंट, ग्लोबल मेडिकल और ऑक्यूपेशनल हेल्थ' के पद पर आसीन थे जिसके अंतर्गत वे दुनियाभर में 155,000 से अधिक कर्मचारियों के लिए महामारी प्रबंधन, ग्लोबल हेल्थ इंश्योरेंस, मेडिकल और ऑक्यूपेशनल हेल्थ सर्विसेज़ (फिज़िकल और मेंटल देखभाल) सहित कॉम्प्रिहेंसिव हेल्थ केयर के संबंध में रणनीतिक सलाह और नेतृत्व प्रदान करने का काम करते थे डॉ. राजगोपाल ने वर्ल्ड इकॉनोमिक फोरम के वर्कप्लेस वेलनेस अलायंस के लीडरशिप बोर्ड के सदस्य के रूप में यूनीलीवर का प्रतिनिधित्व किया है. उनके नेतृत्व में ही यूनीलीवर ने 2016 में ग्लोबल हेल्दी वर्कप्लेस अवॉर्ड जीता था. वे अगस्त 2017 से मार्च 2021 तक अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज़ लिमिटेड और अपोलो सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल्स लिमिटेड में इंडिपेंडेंट डायरेक्टर रह चुके हैं. उन्होंने अप्रैल 2021 से मार्च 2022 तक मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल के लिए COO के रूप में भी कार्य किया है. डॉ. राजगोपाल को डॉ. बी सी रॉय नेशनल अवॉर्ड (मेडिकल फील्ड) से सम्मानित किया जा चुका है. यह अवॉर्ड उन्हें भारत के राष्ट्रपति द्वारा वर्ष 2016 में दिया गया था.
Mr. Vinay Sanghi Independent Director
श्री विनय संघी (DIN: 00309085) के पास ऑटो इंडस्ट्री का तीन दशकों से अधिक समय का अनुभव है. श्री संघी कारट्रेड टेक के फाउंडर और चेयरमैन हैं और उन्होंने कारवाले, बाइकवाले, एड्रॉयट ऑटो और श्रीराम ऑटोमॉल का अधिग्रहण करके इस सेक्टर में मार्केट लीडरशिप स्थापित करने और इसे मजबूती प्रदान करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. इससे पहले, वे महिंद्रा फर्स्ट चॉइस व्हील्स लिमिटेड के CEO थे, और उसे यूज्ड-कार सेगमेंट में भारत की अग्रणी कंपनियों में से एक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. वे साह एंड संघी ग्रुप ऑफ कंपनीज़ में पार्टनर भी हैं.
Mr. Edward Ler
Non-Executive Director
श्री एडवर्ड लेर (DIN: 10426805) कंपनी के नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर है. उन्होंने UK के ग्लासगो कैलेडोनियन विश्वविद्यालय से रिस्क मैनेजमेंट में बैचलर ऑफ आर्ट्स (डिस्टिंक्शन के साथ) के साथ स्नातक किया है और चार्टर्ड इंश्योरेंस इंस्टीट्यूट, U.K से चार्टर्ड इंश्योरर का डेजीग्नेशन प्राप्त किया है. वर्तमान में वे एर्गो ग्रुप AG ("ERGO") के मैनेजमेंट बोर्ड के सदस्य और चीफ अंडरराइटिंग ऑफिसर हैं, जो एर्गो के कंज्यूमर इंश्योरेंस पोर्टफोलियो और कमर्शियल प्रॉपर्टी/कैजुअल्टी पोर्टफोलियो, ग्लोबल कॉम्पटेंस सेंटर फॉर लाइफ, हेल्थ एंड ट्रैवेल, प्रॉपर्टी/कैजुअल्टी प्रोडक्ट मैनेजमेंट, क्लेम और रीइंश्योरेंस को संभालते हैं.
Dr. Oliver Martin Willmes Non Executive Director
डॉ. विल्म्स (DIN: 08876420) कंपनी के नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर है. उन्होंने कोलोन विश्वविद्यालय में बिज़नेस एडमिन का अध्ययन किया है. डॉ. विल्म्स ने ईस्टर्न इलिनॉयस विश्वविद्यालय, यूएसए से MBA किया है. डॉ. विल्म्स वर्तमान में एर्गो इंटरनेशनल एजी में मैनेजमेंट और मुख्य ऑपरेटिंग ऑफिसर के अध्यक्ष हैं.
Mr. Samir H. ShahExecutive Director & CFO
श्री समीर एच. शाह (DIN: 08114828) इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (FCA) का एक मेंबर हैं. इसके अलावा, वह इंस्टिट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ACS) और इंस्टिट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (AMCA) के एसोसिएट मेंबर हैं. वे वर्ष 2006 में कंपनी से जुड़े थे और उनके पास लगभग 31 वर्षों का कार्य अनुभव है, जिसमें से 15 वर्षों का अनुभव जनरल इंश्योरेंस सेक्टर का है. श्री शाह को 1 जून, 2018 की प्रभावी तिथि से 5 वर्षों की अवधि के लिए कंपनी का एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और CFO नियुक्त किया गया था और वर्तमान में वे कंपनी के फाइनेंस, अकाउंट्स, टैक्स, सेक्रेटरी संबंधी मामले, कानूनी और अनुपालन के मामले, रिस्क मैनेजमेंट व इंटरनल ऑडिट कार्यों को संभालते हैं.
Mr. Anuj TyagiManaging Director & CEO
श्री अनुज त्यागी (DIN: 07505313) 2008 में कमर्शियल बिज़नेस डिपार्टमेंट के हेड के रूप में एचडीएफसी एर्गो से जुड़े और तब से वे बिज़नेस, अंडरराइटिंग, रीइंश्योरेंस, टेक्नोलॉजी और पीपल फंक्शन के सभी फ्रंट एंड और बैक एंड फंक्शन को सेवाएं देते आ रहे हैं. श्री अनुज 2016 से बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट के सदस्य हैं और 1 जुलाई, 2024 को उन्हें कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO का पदभार सौंपा गया. आपने देश की अग्रणी फाइनेंशियल संस्थानों और इंश्योरेंस ग्रुप के साथ मिलकर, 26 से भी अधिक वर्षों से बैकिंग और इंश्योरेंस सेवा क्षेत्र में अपनी सेवाएं प्रदान की हैं.
श्री अनुज फाइनेंशियल सुरक्षा जाल बनाने के उद्देश्य से देश के हर नागरिक तक इंश्योरेंस पहुंचाने के लिए बेहद उत्साही हैं और साथ ही साथ वे दक्षताओं की रचना करने और उससे भी महत्वपूर्ण, कंपनी से जुड़े सभी लोगों के लिए एक अलग अनुभव की रचना करने के लिए बिज़नेस/जीवन के हर पहलू में डिजिटल टेक्नॉलजी को लाने के लिए पूरे उत्साह से कार्यरत हैं.