पारिवारिक छुट्टियां मनोरंजक और निजी होती हैं. वे अपने प्रियजनों के साथ वक्त बिताने और जीवनभर के लिए यादें संजोने का एक अच्छा माध्यम बनती हैं! आप छुट्टी मनाने के लिए चाहे बीच पर जाएं, पहाड़ों की सैर करें, प्रकृति की गोद में वक्त बिताएं या लग्जरी स्टे का विकल्प चुनें, अपने परिवार के साथ कुछ कीमती पल बिताने का आनंद अतुलनीय होता है. इसलिए, यह सुनिश्चित करना बुद्धिमानी है कि छुट्टियों के दौरान किसी एमरजेंसी या अप्रत्याशित घटना के घटित होने पर आपके परिवार की खुशियां सुरक्षित रहें. याद रखें, मेडिकल एमरजेंसी कब हो जाएगी, इसका पता नहीं होता है. इसी प्रकार, फ्लाइट में देरी और सामान खो जाने के बारे में भी पहले से पता नहीं होता. इसलिए, अगर आप विदेश में छुट्टी मनाने जा रहे हैं, तो इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस होने से आपको मदद मिलेगी. अपने परिवार के साथ यात्रा करते समय, फैमिली ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी का विकल्प चुनें. फैमिली ट्रैवल इंश्योरेंस एक ऐसा इंश्योरेंस प्लान है, जो आपके परिवार के सभी सदस्यों को एक साथ सुरक्षित करता है! एचडीएफसी एर्गो का फैमिली ट्रैवल इंश्योरेंस आपको और आपके परिवार को विदेश यात्रा की अवधि के दौरान संभावित जोखिमों और अप्रत्याशित घटनाओं से सुरक्षित करता है.
यह लाभ हॉस्पिटलाइज़ेशन, रूम रेंट, OPD उपचार और रोड एम्बुलेंस की लागतें कवर करता है. यह एमरजेंसी मेडिकल निकासी, मेडिकल स्वदेश-वापसी और शव स्वदेश-वापसी के खर्चे भी रीइम्बर्स करता है.
हम डेंटल हेल्थकेयर को भी शारीरिक बीमारी या चोट के कारण हॉस्पिटलाइज़ेशन जितना ही महत्वपूर्ण मानते हैं; इसलिए, हम आपकी यात्रा के दौरान होने वाले डेंटल खर्चों को कवर करते हैं. पॉलिसी के नियम व शर्तों के अधीन.
हम आपके हर अच्छे बुरे वक्त में आपका साथ देने में विश्वास रखते हैं. विदेश यात्रा के दौरान कोई दुर्घटना होने पर हमारा इंश्योरेंस प्लान दुर्घटना से हुई स्थायी अशक्तता या मृत्यु से उत्पन्न किसी भी फाइनेंशियल बोझ में सहायता के लिए आपके परिवार को एकमुश्त भुगतान देता है.
हम हर उतार-चढ़ाव में आपका साथ देने में विश्वास करते हैं. इसलिए, किसी सार्वजनिक परिवहन के साधन पर होने के दौरान दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थितियों में दुर्घटना से हुई मृत्यु या स्थायी अशक्तता के मामले में एकमुश्त भुगतान दिया जाएगा.
अगर किसी व्यक्ति को चोट या बीमारी के कारण हॉस्पिटल में भर्ती किया जाता है, तो हम पॉलिसी शिड्यूल के अनुसार अधिकतम दिनों तक, हॉस्पिटल में भर्ती हुए हर पूरे दिन के लिए दैनिक सम इंश्योर्ड का भुगतान करेंगे.
फ्लाइट में देरी या कैंसलेशन हमारे नियंत्रण से बाहर हो सकते हैं, लेकिन चिंता न करें, हमारी रीइम्बर्समेंट सुविधा से आप इन समस्याओं से होने वाले किसी भी आवश्यक खर्च को पूरा कर सकते हैं.
यात्रा में देरी या कैंसलेशन के मामले में, हम आपकी पहले से बुक ठहराव-व्यवस्था और गतिविधियों के नॉन-रिफंडेबल हिस्से का रिफंड देंगे. पॉलिसी की शर्तों और वर्णन के अधीन.
विदेश में ज़रूरी कागज़ खोने से आप फंस सकते हैं. ऐसे में हम नया या डुप्लीकेट पासपोर्ट और/या इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने से संबंधित खर्चों को रीइम्बर्स करेंगे.
अगर आपको अनदेखी अनचाही परिस्थितियों के कारण अपनी ट्रिप को जल्दी समाप्त करना पड़े, तो चिंता न करें. पॉलिसी शिड्यूल के अनुसार हम आपको आपकी नॉन-रिफंडेबल ठहराव-व्यवस्था और पहले से बुक गतिविधियों का रीइम्बर्समेंट देंगे.
अगर आपको कभी किसी विदेशी भूमि पर थर्ड पार्टी के नुकसान के लिए देयता का सामना करना पड़ता है, तो हमारा ट्रैवल इंश्योरेंस आपको उस नुकसान की क्षतिपूर्ति करने में मदद करता है. पॉलिसी के नियम व शर्तों के अधीन.
मेडिकल एमरजेंसी का मतलब है कि आपको कुछ दिनों के लिए अपनी होटल बुकिंग बढ़ानी पड़ सकती है. इस अतिरिक्त खर्च को लेकर चिंतित हैं? आप ठीक होने पर ध्यान दें, और बाकी सब हम देख लेंगे. शर्तें लागू
कनेक्टिंग फ्लाइट मिस होने के कारण अनापेक्षित खर्चों के बारे में चिंता न करें; हम आपके गंतव्य तक पहुंचने के लिए ठहराव-व्यवस्था और वैकल्पिक उड़ान की बुकिंग पर हुए खर्चों के लिए आपको रीइम्बर्समेंट देंगे.
फ्लाइट का हाइजैक होना एक बहुत तनावपूर्ण अनुभव हो सकता है. और जहां एक ओर अधिकारी इस समस्या को हल करने में मदद करेंगे, वहीं दूसरी ओर हम अपने हिस्से की मदद करेंगे और इस समस्या से पैदा हुए संकट के लिए आपको भरपाई देंगे.
यात्रा के दौरान चोरी या लूटपाट के कारण कैश की तंगी हो सकती है. लेकिन चिंता न करें ; एचडीएफसी एर्गो भारत में इंश्योर्ड के परिवार से फंड ट्रांसफर की सुविधा प्रदान कर सकता है. पॉलिसी के नियम व शर्तें लागू.
आपका चेक-इन बैगेज खो गया है?? चिंता न करें ; हम आपको नुकसान की भरपाई देंगे, ताकि आपको अपनी ज़रूरी चीज़ों और छुट्टियों की बुनियादी चीज़ों के बिना न जाना पड़े. पॉलिसी के नियम व शर्तें लागू.
इंतजार करना किसी को पसंद नहीं है. अगर आपका सामान मिलने में देरी हो जाती है, तो हम आपके कपड़ों, पर्सनल केयर और दवाओं जैसे आवश्यक सामान के लिए प्रतिपूर्ति करेंगे, ताकि आप चिंतामुक्त होकर अपनी छुट्टी शुरू कर सकें.
सामान चोरी होना आपकी ट्रिप का मज़ा किरकिरा कर सकती है. इसलिए, सामान चोरी के मामले में हम आपको रीइम्बर्समेंट देंगे ताकि आपकी यात्रा पटरी से उतरने न पाए. पॉलिसी के नियम व शर्तें लागू.
हो सकता है कि ऊपर दी गई कवरेज हमारे कुछ ट्रैवल प्लान्स में उपलब्ध न हो. कृपया हमारे ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान के बारे में अधिक जानकारी के लिए पॉलिसी की शब्दावली, ब्रोशर और प्रॉस्पेक्टस देखें.
युद्ध, चोट, या कानून के उल्लंघन के कारण होने वाली कोई बीमारी या स्वास्थ्य समस्या.
अगर आप किसी मादक या प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन करते हैं, तो आपको पॉलिसी के तहत कोई भी क्लेम नहीं दिया जाएगा.
अगर आप यात्रा करने से पहले किसी बीमारी से पीड़ित हैं या पहले से मौजूद बीमारी के लिए इलाज करा रहे हैं, तो हम इसे कवर नहीं करते हैं.
अगर आप या आपके परिवार का कोई सदस्य कोई कॉस्मेटिक उपचार करवाता है या फिर मोटापे का उपचार करवाता है तो इसे कवर नहीं किया जाता है.
हमें खेद है, क्योंकि अगर आप खुद को चोट पहुंचाते हैं या फिर आत्महत्या के प्रयास के कारण हॉस्पिटलाइज़ होते हैं, तो हम आपको कवर प्रदान नहीं कर पाएंगे
एडवेंचर स्पोर्ट में भाग लेने के कारण लगी चोट को कवर नहीं किया जाता है.
नीचे दिए गए विकल्पों से अपना विकल्प चुनें, ताकि आप अपनी विदेश यात्रा के लिए बेहतर ढंग से तैयार हो सकें
जैसा कि नाम से पता चलता है, सिंगल ट्रिप इंटरनेशनल इंश्योरेंस उन सभी लोगों के लिए उपयुक्त होता है, जो किसी विदेशी लोकेशन पर केवल एक बार जाना चाहते हैं. जैसे कि आप जॉर्जिया या बहामास की सोलो बैकपैकिंग ट्रिप करना चाहते हैं या किसी बिज़नेस कॉन्फ्रेंस में भाग लेने के लिए U.S.A जाना चाहते हैं, तो यह इंश्योरेंस आपके लिए सही रहेगा. यदि आप अपने दोस्तों या परिवार के साथ छुट्टियां मनाने जा रहे हैं, तो भी यह इंश्योरेंस आपके लिए अच्छा रहेगा. एचडीएफसी एर्गो, बीमार होने या दुर्घटना में चोट लगने पर मेडिकल कवर जैसे कंप्रीहेंसिव लाभ प्रदान करता है.
ऐसे लोगों के लिए, जो हमेशा किसी न किसी देश की यात्रा करते रहते हैं या एक ही देश में बार-बार जाते रहते हैं, यह इंश्योरेंस बहुत ज़रूरी है. इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि आप बार-बार रिन्यूअल करवाने की परेशानी से बच जाते हैं. आप इसे एक वर्ष के लिए खरीद सकते हैं और पूरे वर्ष के दौरान हर ट्रिप के लिए अलग ट्रैवल इंश्योरेंस करवाने की चिंता किए बिना, जितनी चाहें उतनी ट्रिप कर सकते हैं. यह बार-बार यात्रा करने वालों के लिए बेस्ट है!
ट्रैवल इंश्योरेंस मेडिकल आवश्यकताओं के लिए आवश्यक है! हम सभी जानते हैं कि किसी भी इंटरनेशनल लोकेशन पर मेडिकल के खर्च बहुत अधिक हो जाते हैं, अगर आपको कोई छोटी-मोटी चोट लग जाए, या बुखार का इलाज करवाना पड़े, तो इसमें होने वाला खर्च भी आपकी ट्रिप का बजट बिगाड़ने के लिए पर्याप्त है. इसलिए, मेडिकल कवरेज के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस खरीदने की हमेशा सलाह दी जाती है. हम निम्न लाभ ऑफर करते हैं:
● एमरजेंसी मेडिकल खर्च
● डेंटल खर्च
● पर्सनल एक्सीडेंट
● हॉस्पिटल कैश
यहां कुछ ऐसे देश हैं जिन्हें अनिवार्य विदेशी ट्रैवेल इंश्योरेंस की आवश्यकता होती है: यह एक सांकेतिक सूची है. यात्रा से पहले हर देश की वीजा आवश्यकता को स्वतंत्र रूप से चेक करने की सलाह दी जाती है.
सोर्स: VisaGuide.World
हां. आयु में छोटा जीवनसाथी प्रपोज़र हो सकता है.
हां, हम ट्रिप कैंसलेशन को कवर करते हैं. ट्रिप कैंसलेशन के मामले में, हम आपके पहले से बुक किए गए आवास और एक्टिविटीज़ के नॉन-रिफंडेबल भाग को रिफंड करेंगे.
हां, आप इसे पॉलिसी के पर्सनल लायबिलिटी सेक्शन के तहत क्लेम कर सकेंगे.
यह लाभ, चेक-इन किए गए सामान की प्राप्ति में हो रही देरी के दौरान, इंश्योर्ड व्यक्ति को आवश्यक निजी सामानों, जैसे कि टॉयलेट्री, कपड़े, दवाएं आदि की खरीद के लिए लागत का रीइम्बर्समेंट करेगा.
अगर चेक-इन किया गया सामान स्थायी रूप से क्षतिग्रस्त हो जाता है या खो जाता है, तो यह लाभ इंश्योर्ड व्यक्ति को खोए सामान के रिप्लेसमेंट की लागत की रीइम्बर्स करेगा.
नहीं, अगर बाद में सामान और/या व्यक्तिगत सामान खो जाता है, तो सामान प्राप्ति में देरी सेक्शन में क्लेम की गई और इंश्योर्ड व्यक्ति को भुगतान की गई किसी भी राशि को सामान खो जाने के सेक्शन में भुगतान की जाने वाली राशि से काट लिया जाएगा.
हां, इमरजेंसी डेंटल ट्रीटमेंट रीइम्बर्समेंट बेसिस पर कवर किया जाता है.
चूंकि चेक-इन किए गए सामान को मिलने में देरी होने पर आपको कुछ निजी सामान खरीदने के लिए रीइम्बर्स मिल जाती है, इसलिए आपको वापस घर जाकर ये सामान नहीं खरीदने पड़ते हैं. चेक-इन सामान का नुकसान दोनों ओर से कवर किया जाता है, जबकि चेक-इन सामान में देरी केवल एक ओर के लिए कवर की जाती है.
सिंगल ट्रिप मल्टी इंश्योरेंस उन सभी लोगों के लिए है, जो वर्ष में केवल एक बार ट्रैवल करना चाहते हैं, चाहे वह छुट्टी के लिए हो या बिज़नेस कांफ्रेंस के लिए. मल्टी ट्रिप इंश्योरेंस वर्ष में एक बार लिया जाता है और यह उन सभी लोगों के लिए उपयुक्त है, जो बार-बार विदेश ट्रैवल करना चाहते हैं. यह एक बार के लिए नहीं है, बल्कि बार-बार ट्रैवल करने वालों के लिए है. यह विदेश में ट्रैवल करने वालों को हर बार रिन्यूअल कराने और नई पॉलिसी खरीदने की परेशानी से बचाता है. आप केवल एक बार ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदें और पूरे वर्ष ट्रैवल करें.
अगर आप बेस्ट फैमिली ट्रैवल इंश्योरेंस लेने के लिए, ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान की तुलना करना चाहते हैं, तो आपको बस कवरेज की तुलना करके प्रीमियम देखना है, ताकि आप सबसे किफायती प्रीमियम पर अधिकतम कवरेज वाला सबसे अनुकूल ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान चुन सकें.
हर ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान के अपने लाभ और सीमाएं होती हैं. संक्षेप में कहें तो, कोई भी ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान, जो विदेश में ट्रैवल करने के दौरान चोट लगने या बीमार होने की स्थिति में मेडिकल खर्चों को कवर करता है और इसके साथ ही फ्लाइट की देरी या सामान की क्षति के कारण होने वाले इमरजेंसी खर्चों को कवर करता है, वह आपके परिवार के लिए सबसे उपयुक्त है. लेकिन, बेस्ट ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान चुनने से पहले ब्रांड की जानकारी और उससे कवर का लाभ लेने वाले कस्टमर्स राय ज़रूर लें.
फैमिली ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदते समय, आपको एचडीएफसी एर्गो को निम्नलिखित विवरण प्रदान करने होंगे -
● आपका नाम और संपर्क विवरण
● आपके साथ यात्रा पर जा रहे परिवार के सभी सदस्यों के नाम और उनकी आयु
● यात्रा करने वाले सदस्यों के साथ संबंध
● गंतव्य देश
● यात्रा की अवधि
● आपके पासपोर्ट का विवरण
● आपकी पसंद का प्लान वेरिएंट
● आपको या आपके परिवार के किसी सदस्य को पहले से मौजूद कोई बीमारी या मेडिकल स्थिति
● इंश्योरेंस कंपनी द्वारा मांगे गए कोई अन्य विवरण
इन विवरणों के आधार पर, आपकी ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी अंडरराइट की जाएगी और फिर जारी की जाएगी.
नहीं, एचडीएफसी एर्गो अधिकतम 70 वर्ष की आयु वाले सदस्यों के लिए फैमिली ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान प्रदान करता है.
मेडिकल एमरजेंसी के मामले में, आपको एचडीएफसी एर्गो की TPA एलायंस ग्लोबल असिस्ट से संपर्क करना चाहिए. अगर आप क्लेम का कैशलेस सेटलमेंट चाहते हैं, तो आपको TPA और इंश्योरेंस कंपनी के साथ टाई अप किए गए हॉस्पिटल में जाना चाहिए. दूसरी ओर, अगर आप रीइम्बर्समेंट क्लेम चाहते हैं, तो आप किसी भी हॉस्पिटल में जा सकते हैं. एचडीएफसी एर्गो के TPA को सूचित करने के बाद, TPA आपको गाइड करेगा कि आपको किस हॉस्पिटल में जाना चाहिए.
इस समय, हम ट्रिप का समय बढ़ाने की सुविधा नहीं देते
पहले से मौजूद मेडिकल स्थिति वह बीमारी है जिससे आप ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदते समय पीड़ित हो सकते हैं. उदाहरण के लिए, अगर आप या आपके परिवार के किसी सदस्य को डायबिटीज या हाइपरटेंशन है, तो ऐसी बीमारियों को पहले से मौजूद मेडिकल स्थिति माना जाएगा.
नहीं, पहले से मौजूद मेडिकल स्थितियों को ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान के तहत कवर नहीं किया जाता है. अगर यात्रा के दौरान आपको पहले से मौजूद किसी बीमारी के कारण कोई मेडिकल समस्या होती है, तो कवरेज की अनुमति नहीं दी जाएगी.
हां, आप फैमिली ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान खरीदने के बाद इसे कैंसल कर सकते हैं. लेकिन, इस कैंसलेशन की अनुमति तब दी जाएगी जब यात्रा शुरू नहीं हुई हो और आपने प्लान के तहत कोई भी क्लेम नहीं किया हो. यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी कैंसल करने पर कैंसलेशन शुल्क लागू होंगे.
हमारी इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी परिवार के कई सदस्यों को कवर करती है, इसलिए आप परिवार के 12 सदस्यों तक का इंश्योरेंस कर सकते हैं
अगर कस्टमर पहले से ही विदेश यात्रा कर चुका है, तो पॉलिसी प्रदान नहीं की जा सकती है.
हां, आप US से अपने माता-पिता के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान खरीद सकते हैं. यह प्लान मान्य होगा. हालांकि, यहां ध्यान देने योग्य कुछ बिंदु दिए गए हैं
● प्रीमियम का भुगतान (₹) में किया जाना चाहिए
● अगर प्री-एंट्रेंस हेल्थ चेक-अप की आवश्यकता होती है, तो आपके माता-पिता को भारत में ऐसे चेक-अप कराने होंगे, जिसके बाद पॉलिसी जारी की जाएगी
आप एचडीएफसी एर्गो की वेबसाइट के माध्यम से ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान को ऑनलाइन रिन्यू कर सकते हैं. https://www.hdfcergo.com/renew-hdfc-ergo-policy पर जाएं और अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, ईमेल ID या पॉलिसी नंबर दर्ज करें. 'अभी रिन्यू करें' पर क्लिक करें और प्लान को मिनटों में रिन्यू करने की प्रक्रिया शुरू करें. हालांकि, रिन्यूअल की अनुमति केवल वार्षिक मल्टी-ट्रिप पॉलिसी के लिए है. सिंगल ट्रिप पॉलिसी को रिन्यू नहीं किया जा सकता है.