- अपनी कार को 1 वर्ष के लिए रिन्यू करें. इसे दुर्घटना, चोरी, प्राकृतिक आपदा, मानवनिर्मित घटनाओं और थर्ड पार्टी को होने वाले किसी भी नुकसान के लिए कवर करें
कार इंश्योरेंस दुर्घटना, प्राकृतिक आपदा और मानवज़नित घटनाओं जैसी अप्रत्याशित घटनाओं से उत्पन्न लायबिलिटीज़ के खिलाफ इंश्योरेंस कवरेज प्रदान करता है. अगर आप अपनी पॉलिसी को समाप्ति तिथि से पहले रिन्यू नहीं करते हैं तो पॉलिसी लैप्स स्थिति में आ जाती है और इस दौरान किया गया कोई भी क्लेम रिजेक्ट हो जाता है. इसके अलावा मोटर वाहन अधिनियम 1988 और हाल ही में पास किए गए मोटर वाहन (संशोधन) अधिनियम 2019 के तहत हर कार चालक के पास हर समय कार इंश्योरेंस होना अनिवार्य कर दिया गया है.
कार ड्राइवर के पास हमेशा कार इंश्योरेंस पॉलिसी होना अनिवार्य कानूनी आवश्यकता है. अपने इंश्योरेंस प्लान का रिन्यूअल न करवाना आपको काफी महंगा पड़ सकता है, मान लीजिए कोई दुर्घटना हो जाती है और आपके पास एक मान्य कार इंश्योरेंस नहीं होता है तो आपको थर्ड पार्टी को हुए किसी भी प्रकार के शारीरिक नुकसान या उसकी प्रॉपर्टी को हुए नुकसान की भरपाई अपनी जेब से करनी पड़ सकती है. इंश्योरेंस प्लान के लिए ऑनलाइन रिन्यूअल का विकल्प उपलब्ध होने के कारण, समाप्ति तिथि से पहले आपकी पॉलिसी रिन्यू करना बेहद आसान और सुविधाजनक हो गया है.
@1.5+ करोड़ लोग हुए सुरक्षित!
ओवर नाइट वाहन रिपेयर¯
पूरी तरह से पारदर्शी
आपके लिए 24x7 सहायता
पेपरलेस प्रोसेस! असीमित एक्सेस!
@1.5+ करोड़ लोग हुए सुरक्षित!
ओवरनाइट कार रिपेयर सर्विसेज़***
पूरी तरह से पारदर्शी
आपके लिए 24 x 7 सहायता!
पेपरलेस प्रोसेस! असीमित एक्सेस!
आमतौर पर, आपकी पॉलिसी डेप्रिसिएशन राशि काटने के बाद ही आपको क्लेम राशि का भुगतान करेगी. आपकी पॉलिसी के विवरण में डेप्रिसिएशन का विवरण होगा. तो, पूरी राशि प्राप्त करने के लिए आपको क्या करना होगा? इसका एक तरीका है- ज़ीरो-डेप्रिसिएशन कवर! ज़ीरो डेप्रिसिएशन के साथ, कोई डेप्रिसिएशन कटौती नहीं की जाती, और आप पूरी राशि प्राप्त कर सकते हैं !
पार्किंग में खड़े वाहन या उसके विंडशील्ड कांच को आग, बाढ़ आदि जैसे बाहरी प्रभाव के कारण हुए नुकसान के मामले में, यह ऐड-ऑन कवर न केवल आपके अबतक के नो क्लेम बोनस को सुरक्षित करता है, बल्कि उसे अगले NCB स्लैब में ट्रांसफर भी करता है .
आपकी कार में आने वाली किसी भी प्रकार की तकनीकी या मैकेनिकल खराबी से निपटने के लिए हम आपको हर समय सहायता प्रदान करने के लिए तैयार हैं! एमरजेंसी असिस्टेंस कवर में साइट पर छोटा-मोटा रिपेयर, चाबी खोने पर सहायता, डुप्लीकेट चाबी की समस्या, टायर बदलना, बैटरी जंप स्टार्ट, फ्यूल टैंक खाली करना और टोइंग शुल्क आदि जैसी समस्याओं को कवर किया जाता है!
इससे ज़्यादा बुरा क्या होगा कि किसी दिन आपको पता चले कि आपकी कार चोरी हो गई है या पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है? आपकी पॉलिसी हमेशा आपके वाहन की IDV (इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू) का भुगतान करेगी. IDV, वाहन की वर्तमान मार्केट कीमत के बराबर होती है. लेकिन, रिटर्न टू इनवॉइस ऐड-ऑन के साथ, आपको इनवॉइस मूल्य और IDV के बीच के अंतर का भी भुगतान किया जाता है! बशर्ते FIR दर्ज की जा चुकी हो और घटना के बाद 90 दिनों तक कार को खोजा न जा सका हो.
वर्षा हो या तेज़ बाढ़, आपके वाहन के गियरबॉक्स और इंजन को, इंजन और गियरबॉक्स प्रोटेक्शन कवर के सुरक्षात्मक कवरेज में कवर किया जाता है.! यह सभी चाइल्ड पार्ट्स या इंटरनल पार्ट के रिप्लेसमेंट या रिपेयर के लिए भुगतान करता है. इसके अलावा, यह लेबर की लागत, कम्प्रेशन टेस्ट की लागत, मशीन शुल्क और इंजन सिलिंडर री-बोरिंग को भी कवर करता है.
क्या आपकी कार की चाबियां खो गई हैं? इस ऐड-ऑन की मदद से आप जल्द से जल्द रिप्लेसमेंट-चाबी प्राप्त कर सकते हैं!
यह एक कंज़्यूमेबल आइटम कवरेज है जो आपकी कार में उपयोग किए जाने वाले सभी कंज़्यूमेबल्स को कवर करता है! हां! आपको इसकी अभी ज़रूरत है! यह नट, बोल्ट जैसे सभी दोबारा इस्तेमाल न हो सकने वाले कंज्यूमेबल के लिए भुगतान करता है ....
आपकी कार की मरम्मत के दौरान क्या आपने कैब के लिए भुगतान किया है? डाउनटाइम प्रोटेक्शन अब मौजूद है! यह कस्टमर को कैश अलाउंस बेनिफिट देता है जिससे वे ट्रांसपोर्ट के अन्य साधन का उपयोग कर पाएं .
सभी प्रकार के वाहन | ओन डैमेज प्रीमियम पर % डिस्काउंट |
---|---|
इंश्योरेंस के पिछले पूरे वर्ष के दौरान कोई क्लेम नहीं किया गया और न ही कोई क्लेम लंबित है | 20% |
इंश्योरेंस के पिछले 2 वर्षों के दौरान कोई क्लेम नहीं किया गया है और न ही कोई क्लेम लंबित है | 25% |
इंश्योरेंस के पिछले 3 वर्षों के दौरान कोई क्लेम नहीं किया गया है और न ही कोई क्लेम लंबित है | 35% |
इंश्योरेंस के पिछले 4 वर्षों के दौरान कोई क्लेम नहीं किया गया है और न ही कोई क्लेम लंबित है | 45% |
इंश्योरेंस के पिछले 5 वर्षों के दौरान कोई क्लेम नहीं किया गया है और न ही कोई क्लेम लंबित है | 50% |
वाहन कितना पुराना है | IDV निर्धारित करने के लिए डेप्रिसिएशन का % |
---|---|
6 महीने से कम | 5% |
6 महीने से अधिक लेकिन 1 वर्ष से कम | 15% |
1 वर्ष से अधिक लेकिन 2 वर्ष से कम | 20% |
2 वर्ष से अधिक लेकिन 3 वर्ष से कम | 30% |
3 वर्ष से अधिक लेकिन 4 वर्ष से कम | 40% |
4 वर्ष से अधिक लेकिन 5 वर्ष से कम | 50% |