हम जानते हैं कि अपने बिज़नेस को स्थापित करने में आपने अपना कीमती समय, कड़ी मेहनत और बहुत-सी धनराशि खर्च की है. हम यह भी जानते हैं कि आपको शायद ही कभी आपदा आने की उम्मीद होगी, लेकिन जब आपदा आती है, तो उस समय की आपकी ज़रूरतों को भी हम समझते हैं. आपदा में किसी भी समय, कुछ भी हो सकता है - एक शॉर्ट सर्किट के कारण आपकी संपत्ति राख में बदल सकती है, एक फटी हुई पाइप आपके परिसर में बाढ़ जैसा माहौल बना सकती है, दंगों या आतंकवादी गतिविधियां आपके बरसों की मेहनत पर पानी फेर सकती हैं.
ऐसी अनिश्चितताओं से आपके बिज़नेस को सुरक्षा प्रदान करने के लिए, एचडीएफसी एर्गो आग और उससे सबंधित खतरों के लिए इंडस्ट्री में बेस्ट प्रोडक्ट प्रदान करता है. हमें गर्व है कि हम आपको बेहतर फाइनेंशियल क्षमता वाली, अपनी कॉम्प्रिहेंसिव सुरक्षा प्रदान करते हैं.
जो प्रॉपर्टी और बिज़नेस को पूरी तरह से तबाह करने वाली ऐसी अनियंत्रित परिस्थितियों से अपने बिज़नेस को सुरक्षित रखने के लिए कवरेज पाना चाहते हैं, उन SME और कॉर्पोरेट, दोनों के लिए यह पॉलिसी एक आदर्श पॉलिसी है.
पॉलिसी आपको "नामित जोखिमों" से होने वाले फाइनेंशियल नुकसान से बचाती है. कवर किए गए स्टैंडर्ड जोखिम हैं: अधिक पढ़ें...
जानबूझ कर किए गए कार्य और लापरवाही
जंगल की आग, युद्ध और परमाणु संबंधी जोखिम
अपने क्रोध की वजह से हुआ नाश/नुकसान, कुदरती तौर पर पैदा हुई गर्मी या लगी आग, विस्फोट/अन्तःस्फोट से बॉयलरों को होने वाला नुकसान, अपकेंद्री बलों से होने वाला नुकसान
अनिर्दिष्ट मूल्यवान पत्थर, चेक, करेंसी, डॉक्यूमेंट आदि जब तक कि विशेष रूप से घोषित न किया गया हो
किसी घटना के परिणामस्वरूप होने वाले नुकसान, संबंधित जोखिम के दौरान/बाद में चोरी
आतंकवाद
किसी नुकसान के बाद पूरी सुरक्षा प्राप्त करने के लिए आपकी संपत्ति रिप्लेसमेंट/रीइंस्टेटमेंट कोस्ट के आधार पर इंश्योर्ड होनी चाहिए.
प्रीमियम कब्जे के प्रकार, चुने गए कवर, क्लेम अनुभव, आग से सुरक्षा प्रदान करने वाले उपकरणों और पॉलिसी के तहत चुनी गई कटौती के हिसाब से होगा
पॉलिसी अनिवार्य कटौती के अधीन है, जो सम इंश्योर्ड पर निर्भर करेगी.
1 करोड़ से अधिक संतुष्ट कस्टमर्स!
आपके लिए 24x7 सहायता
कस्टमर की ज़रूरतों के साथी
पूरी तरह से पारदर्शी
awards
1 करोड़ से अधिक संतुष्ट कस्टमर्स
आपके लिए 24x7 सहायता
कस्टमर की ज़रूरतों के साथी
पूरी तरह से पारदर्शी
awards