आपके लिए जानकारी
एचडीएफसी एर्गो #1.6 करोड़+ संतुष्ट कस्टमर्स
#1.6 करोड़+

संतुष्ट कस्टमर

एचडीएफसी एर्गो 1 लाख+ कैशलेस हॉस्पिटल्स
1 Lacs

कैशलेस हॉस्पिटल्स

एचडीएफसी एर्गो 24x7 इन-हाउस क्लेम सहायता
24x7 इन-हाउस

क्लेम सहायता

एचडीएफसी एर्गो कोई हेल्थ चेक-अप नहीं
कोई हेल्थ

चेक-अप नहीं

होम / ट्रैवल इंश्योरेंस / UK के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस

ट्रैवल इंश्योरेंस UK

यूनाइटेड किंगडम, जिसे अक्सर UK कहा जाता है, यूरोप के हृदय में बसा हुआ एक देश है, जो अपने आप में इतिहास, संस्कृति और प्राकृतिक सुंदरता का एक बेहतरीन मिश्रण समेटे हुए है. इस खूबसूरत राष्ट्र में चार अलग-अलग देश - इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, वेल्स और उत्तरी आयरलैंड शामिल हैं और इनमें से प्रत्येक की एक अलग पहचान और आकर्षण है. आप चाहे इस देश में छुट्टी मनाने की योजना बना रहे हों, बिज़नेस ट्रिप पर जाने वाले हों या पढ़ाई के सिलसिले में यहां आना चाहते हों, यह गाइड आपको बताएगी कि UK की आपकी यात्रा के लिए इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस क्यों महत्वपूर्ण है.

UK के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस की प्रमुख विशेषताएं

प्रमुख विशेषताएं लाभ
कैशलेस हॉस्पिटल्स दुनिया भर में 1,00,000+ कैशलेस हॉस्पिटल्स.
कवर किए जाने वाले देश 25 शेंगेन देश + 18 अन्य देश.
कवरेज राशि $40K से $1000K
हेल्थ चेक-अप की आवश्यकता यात्रा से पहले किसी हेल्थ चेक-अप की आवश्यकता नहीं होती है.
कोविड-19 कवरेज कोविड-19 के कारण हॉस्पिटल में भर्ती होने पर कवरेज.

UK के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस के प्रकार

एचडीएफसी एर्गो के इंडिविजुअल्स के लिए ट्रैवल प्लान

इंडिविजुअल के लिए ट्रैवल प्लान

यह ट्रैवल प्लान विदेश, जैसे सिंगापुर की अकेले यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए तैयार किया गया है. सिंगापुर के लिए अपने विश्वसनीय साथी के रूप में एचडीएफसी एर्गो के इंडिविजुअल ट्रैवल इंश्योरेंस के साथ आप ज़रूरत के समय कभी भी अकेले नहीं होंगे.

एचडीएफसी एर्गो के परिवारों के लिए ट्रैवल प्लान

परिवारों के लिए ट्रैवल प्लान

यह प्लान ऐसी अप्रत्याशित परिस्थितियों से परिवारों की सुरक्षा करता है, जिसका सामना उन्हें सिंगापुर में अपने इंटरनेशनल हॉलीडेज के दौरान करना पड़ सकता है. इसका मतलब यह है कि प्रत्येक व्यक्ति के लिए अलग ट्रैवल इंश्योरेंस के लिए प्रीमियम का भुगतान करने के बजाय, यात्रा के दौरान आप एक ही पॉलिसी के तहत अपने परिवार के सभी सदस्यों को सुरक्षित कर सकते हैं.

एचडीएफसी एर्गो के स्टूडेंट ट्रैवल प्लान

छात्रों के लिए ट्रैवल प्लान

एचडीएफसी एर्गो स्टूडेंट ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान उन स्टूडेंट्स के लिए है, जो शिक्षा के उद्देश्यों से सिंगापुर में थोड़े दिनों के लिए रुकने की प्लानिंग कर रहे हैं. बिना ट्रैवल इंश्योरेंस के सामान्य मेडिकल परेशानियां, सामान और ठहरने से जुड़ी समस्याओं से निपटते हुए पढ़ाई को मैनेज करना बहुत चुनौतीपूर्ण हो सकता है.

एचडीएफसी एर्गो के फ्रीक्वेंट फ्लायर्स के लिए ट्रैवल प्लान

फ्रीक्वेंट फ्लायर्स के लिए ट्रैवल प्लान

यह प्लान बार-बार यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए है, जिसमें एक ही पॉलिसी के तहत पूर्वनिर्धारित अवधि के भीतर कई यात्राओं को कवर किया जाता है. इस तरह, जब भी आप दूसरी बार यात्रा करते हैं, तो आपको नई ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने या पेपरवर्क से निपटने की आवश्यकता नहीं होगी.

सीनियर सिटीज़न के लिए ट्रैवल प्लान

सीनियर सिटीज़न के लिए ट्रैवल प्लान

सिंगापुर के लिए सीनियर सिटीज़न ट्रैवल इंश्योरेंस ऐसी अप्रत्याशित घटनाओं के लिए कवरेज प्रदान करता है, जिनका सामना सीनियर सिटीज़न को इंटरनेशनल यात्राओं के दौरान करना पड़ सकता है. इस तरह, वे सामान्य मेडिकल, सामान और यात्रा से संबंधित आकस्मिकताओं की चिंता किए बिना अपनी यात्रा का आनंद ले सकते हैं.

UK के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस खरीदने के लाभ

ट्रैवल इंश्योरेंस आपको अपनी यात्रा के दौरान अप्रत्याशित घटनाओं के लिए एक सुरक्षा कवच प्रदान करता है. आपकी UK यात्रा के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस खरीदने के कुछ प्रमुख लाभ यहां दिए गए हैं:

1

मेडिकल एमरजेंसी के लिए कवरेज

UK के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस यह सुनिश्चित करता है कि आप एमरजेंसी मेडिकल स्थितियों के लिए फाइनेंशियल रूप से कवर रहें, जो अन्यथा आपकी विदेश यात्रा के दौरान आपके लिए व्यापक परेशानियों का कारण बन सकती हैं. इस पॉलिसी की सहायता से, आप एमरजेंसी डेंटल और मेडिकल खर्च, मेडिकल इवैक्यूएशन जैसी असुविधाओं से आसानी से निपट सकते हैं, हॉस्पिटल डेली कैश अलाउंस पा सकते हैं और उन चीज़ों पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं जो आपके लिए महत्वपूर्ण हैं.

2

नॉन-मेडिकल एमरजेंसी के लिए कवरेज

मेडिकल एमरजेंसी के अलावा, UK के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस में इन्वेस्ट करने का एक अन्य महत्वपूर्ण लाभ यह है कि यह आपको कई प्रकार की नॉन-मेडिकल एमरजेंसी से भी सुरक्षित करेगा. इसमें पर्सनल लायबिलिटी, हाइजैक डिस्ट्रेस अलाउंस, फ्लाइट में देरी आदि जैसी यात्रा से जुड़ी असुविधाएं और सामान से संबंधित परेशानियां, जैसे- चेक-इन किए जा चुके सामान के मिलने में देरी, सामान और पर्सनल डॉक्यूमेंट खो जाना आदि शामिल हैं.

3

झंझट-मुक्त यात्रा

एचडीएफसी एर्गो द्वारा प्रदान किया जाने वाला UK ट्रैवल इंश्योरेंस व्यक्तियों और परिवारों को विभिन्न आकस्मिकताओं के लिए कवर करता है. यह न केवल फाइनेंशियल सुरक्षा के रूप में काम करता है बल्कि आपको मन की शांति भी प्रदान करता है ताकि आप चिंता मुक्त होकर अपनी यात्रा का आनंद ले सकें. इसके अलावा, इंटरनेट के इस युग में, UK के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस प्राप्त करना पहले से कहीं अधिक सुविधाजनक हो गया है.

4

आवश्यकता के समय चौबीस घंटे सहायता

विदेशों में पासपोर्ट या सामान खो जाना, मेडिकल और डेंटल एमरजेंसी होना, पर्सनल सामान की चोरी आदि बेहद आम घटनाएं हैं. UK के लिए एचडीएफसी एर्गो के ट्रैवल इंश्योरेंस के साथ, व्यक्तियों को आवश्यकता के समय में तुरंत मदद के लिए 24x7 कस्टमर केयर सपोर्ट और क्लेम अप्रूवल टीम की सुविधा प्रदान की जाती है.

5

जेब के लिए वाजिब

आपको मिलने वाले कवरेज और लाभों को ध्यान में रखकर सोचें, तो UK के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस काफी किफायती है. लोग अब अपनी यात्रा के दिनों के अनुसार भुगतान कर सकते हैं और प्रदान किए जाने वाले कवरेज में से अपने बजट के अनुसार उपयुक्त कवरेज चुन सकते हैं. साथ ही, इसके द्वारा आकस्मिकताओं के लिए प्रदान किया जाने वाला फाइनेंशियल कवरेज यह सुनिश्चित करेगा कि एमरजेंसी के कारण आपको अपना यात्रा बजट बढ़ाना न पड़े.

6

कैशलेस मेडिकल सेवा

एमरजेंसी मेडिकल और हॉस्पिटलाइज़ेशन से संबंधित खर्चों के रीइम्बर्समेंट के अलावा, व्यक्ति अपने एचडीएफसी एर्गो ट्रैवल इंश्योरेंस के साथ, UK में मौजूद नेटवर्क हॉस्पिटल्स से तेज़ और कैशलेस मेडिकल सर्विस का लाभ उठा सकते हैं. इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस के बिना, विदेशों में मेडिकल एमरजेंसी के लिए ट्रीटमेंट प्राप्त करना एक बुरा सपना साबित हो सकता है.

अपनी UK यात्रा के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस की तलाश कर रहे हैं?? अब आपकी तलाश खत्म हुई. अभी खरीदने के लिए यहां क्लिक करें!

भारत से UK के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस के तहत क्या कवर किया जाता है

एमरजेंसी मेडिकल खर्च

एमरजेंसी मेडिकल खर्च

यह लाभ हॉस्पिटलाइज़ेशन, रूम रेंट, OPD उपचार और रोड एम्बुलेंस की लागतें कवर करता है. यह एमरजेंसी मेडिकल निकासी, मेडिकल स्वदेश-वापसी और शव स्वदेश-वापसी के खर्चे भी रीइम्बर्स करता है.

एचडीएफसी एर्गो ट्रैवल इंश्योरेंस का एमरजेंसी डेंटल खर्च कवरेज

दांत संबंधी खर्चे

हम डेंटल हेल्थकेयर को भी शारीरिक बीमारी या चोट के कारण हॉस्पिटलाइज़ेशन जितना ही महत्वपूर्ण मानते हैं; इसलिए, हम आपकी यात्रा के दौरान होने वाले डेंटल खर्चों को कवर करते हैं. पॉलिसी के नियम व शर्तों के अधीन.

पर्सनल एक्सीडेंट

पर्सनल एक्सीडेंट

हम आपके हर अच्छे बुरे वक्त में आपका साथ देने में विश्वास रखते हैं. विदेश यात्रा के दौरान कोई दुर्घटना होने पर हमारा इंश्योरेंस प्लान दुर्घटना से हुई स्थायी अशक्तता या मृत्यु से उत्पन्न किसी भी फाइनेंशियल बोझ में सहायता के लिए आपके परिवार को एकमुश्त भुगतान देता है.

निजी दुर्घटना: सामान्य वाहक

निजी दुर्घटना: सामान्य वाहक

हम हर उतार-चढ़ाव में आपका साथ देने में विश्वास करते हैं. इसलिए, किसी सार्वजनिक परिवहन के साधन पर होने के दौरान दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थितियों में दुर्घटना से हुई मृत्यु या स्थायी अशक्तता के मामले में एकमुश्त भुगतान दिया जाएगा.

हॉस्पिटल कैश - दुर्घटना व बीमारी

हॉस्पिटल कैश - दुर्घटना व बीमारी

अगर किसी व्यक्ति को चोट या बीमारी के कारण हॉस्पिटल में भर्ती किया जाता है, तो हम पॉलिसी शिड्यूल के अनुसार अधिकतम दिनों तक, हॉस्पिटल में भर्ती हुए हर पूरे दिन के लिए दैनिक सम इंश्योर्ड का भुगतान करेंगे.

एचडीएफसी एर्गो ट्रैवल इंश्योरेंस का फ्लाइट डिले कवरेज

फ्लाइट में देरी और कैंसलेशन

फ्लाइट में देरी या कैंसलेशन हमारे नियंत्रण से बाहर हो सकते हैं, लेकिन चिंता न करें, हमारी रीइम्बर्समेंट सुविधा से आप इन समस्याओं से होने वाले किसी भी आवश्यक खर्च को पूरा कर सकते हैं.

ट्रिप में देरी और कैंसलेशन

ट्रिप में देरी और कैंसलेशन

यात्रा में देरी या कैंसलेशन के मामले में, हम आपकी पहले से बुक ठहराव-व्यवस्था और गतिविधियों के नॉन-रिफंडेबल हिस्से का रिफंड देंगे. पॉलिसी की शर्तों और वर्णन के अधीन.

एचडीएफसी एर्गो ट्रैवल इंश्योरेंस द्वारा सामान और निजी डॉक्यूमेंट के खो जाने के लिए कवरेज

पासपोर्ट और अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस का खोना

विदेश में ज़रूरी कागज़ खोने से आप फंस सकते हैं. ऐसे में हम नया या डुप्लीकेट पासपोर्ट और/या इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने से संबंधित खर्चों को रीइम्बर्स करेंगे.

यात्रा छोटी करना

यात्रा छोटी करना

अगर आपको अनदेखी अनचाही परिस्थितियों के कारण अपनी ट्रिप को जल्दी समाप्त करना पड़े, तो चिंता न करें. पॉलिसी शिड्यूल के अनुसार हम आपको आपकी नॉन-रिफंडेबल ठहराव-व्यवस्था और पहले से बुक गतिविधियों का रीइम्बर्समेंट देंगे.

एचडीएफसी एर्गो ट्रैवल इंश्योरेंस का पर्सनल लायबिलिटी कवरेज

पर्सनल लायबिलिटी

अगर आपको कभी किसी विदेशी भूमि पर थर्ड पार्टी के नुकसान के लिए देयता का सामना करना पड़ता है, तो हमारा ट्रैवल इंश्योरेंस आपको उस नुकसान की क्षतिपूर्ति करने में मदद करता है. पॉलिसी के नियम व शर्तों के अधीन.

यात्रा छोटी करना

इंश्योर्ड व्यक्ति के लिए होटल का एमरजेंसी खर्च

मेडिकल एमरजेंसी का मतलब है कि आपको कुछ दिनों के लिए अपनी होटल बुकिंग बढ़ानी पड़ सकती है. इस अतिरिक्त खर्च को लेकर चिंतित हैं? आप ठीक होने पर ध्यान दें, और बाकी सब हम देख लेंगे. शर्तें लागू

मिस्ड फ्लाइट कनेक्टिंग फ्लाइट

मिस्ड फ्लाइट कनेक्शन

कनेक्टिंग फ्लाइट मिस होने के कारण अनापेक्षित खर्चों के बारे में चिंता न करें; हम आपके गंतव्य तक पहुंचने के लिए ठहराव-व्यवस्था और वैकल्पिक उड़ान की बुकिंग पर हुए खर्चों के लिए आपको रीइम्बर्समेंट देंगे.

पासपोर्ट और अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस का खोना :

हाइजैक डिस्ट्रेस अलाउंस

फ्लाइट का हाइजैक होना एक बहुत तनावपूर्ण अनुभव हो सकता है. और जहां एक ओर अधिकारी इस समस्या को हल करने में मदद करेंगे, वहीं दूसरी ओर हम अपने हिस्से की मदद करेंगे और इस समस्या से पैदा हुए संकट के लिए आपको भरपाई देंगे.

हॉस्पिटल कैश - दुर्घटना व बीमारी

एमरजेंसी कैश असिस्टेंस सर्विस

यात्रा के दौरान चोरी या लूटपाट के कारण कैश की तंगी हो सकती है. लेकिन चिंता न करें ; एचडीएफसी एर्गो भारत में इंश्योर्ड के परिवार से फंड ट्रांसफर की सुविधा प्रदान कर सकता है. पॉलिसी के नियम व शर्तें लागू.

एचडीएफसी एर्गो ट्रैवल इंश्योरेंस द्वारा चेक-इन सामान के खो जाने के लिए कवरेज

चेक्ड-इन सामान का खोना

आपका चेक-इन बैगेज खो गया है?? चिंता न करें ; हम आपको नुकसान की भरपाई देंगे, ताकि आपको अपनी ज़रूरी चीज़ों और छुट्टियों की बुनियादी चीज़ों के बिना न जाना पड़े. पॉलिसी के नियम व शर्तें लागू.

एचडीएफसी एर्गो ट्रैवल इंश्योरेंस द्वारा चेक-इन सामान की देरी के लिए कवरेज

चेक्ड-इन सामान की देरी

इंतजार करना किसी को पसंद नहीं है. अगर आपका सामान मिलने में देरी हो जाती है, तो हम आपके कपड़ों, पर्सनल केयर और दवाओं जैसे आवश्यक सामान के लिए प्रतिपूर्ति करेंगे, ताकि आप चिंतामुक्त होकर अपनी छुट्टी शुरू कर सकें.

पासपोर्ट और अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस का खोना :

बैग और उसके अंदर के सामान की चोरी

सामान चोरी होना आपकी ट्रिप का मज़ा किरकिरा कर सकती है. इसलिए, सामान चोरी के मामले में हम आपको रीइम्बर्समेंट देंगे ताकि आपकी यात्रा पटरी से उतरने न पाए. पॉलिसी के नियम व शर्तें लागू.

हो सकता है कि ऊपर दी गई कवरेज हमारे कुछ ट्रैवल प्लान्स में उपलब्ध न हो. कृपया हमारे ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान के बारे में अधिक जानकारी के लिए पॉलिसी की शब्दावली, ब्रोशर और प्रॉस्पेक्टस देखें.

भारत से UK के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस के तहत क्या कवर नहीं किया जाता है

कानून का उल्लंघन

कानून का उल्लंघन

युद्ध या कानून के उल्लंघन के कारण होने वाली बीमारी या स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को प्लान द्वारा कवर नहीं किया जाता है.

एचडीएफसी एर्गो ट्रैवल इंश्योरेंस द्वारा नशीले पदार्थों के सेवन को कवर नहीं किया जाता है

मादक पदार्थों का सेवन

अगर आप किसी नशीले या प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन करते हैं, तो पॉलिसी किसी भी क्लेम को स्वीकार नहीं करेगी.

एचडीएफसी एर्गो ट्रैवल इंश्योरेंस द्वारा पहले से मौजूद बीमारियों को कवर नहीं किया जाता है

पहले से मौजूद बीमारियां

अगर आप इंश्योर्ड की गई यात्रा से पहले किसी भी बीमारी से पीड़ित हैं और अगर आप पहले से मौजूद बीमारी के लिए कोई इलाज करवा कर रहे हैं, तो पॉलिसी इन घटनाओं से संबंधित खर्चों को कवर नहीं करती है.

एचडीएफसी एर्गो ट्रैवल इंश्योरेंस द्वारा कॉस्मेटिक और मोटापे के उपचार को कवर नहीं किया जाता है

कॉस्मेटिक और मोटापे के लिए उपचार

यदि आप या आपके परिवार का कोई भी सदस्य आपके द्वारा इंश्योर्ड की गई यात्रा के दौरान किसी भी कॉस्मेटिक या मोटापे के उपचार का विकल्प चुनता है, तो ऐसे खर्चों को कवर नहीं किया जाता है.

एचडीएफसी एर्गो ट्रैवल इंश्योरेंस द्वारा खुद को लगाई गई चोटों को कवर नहीं किया जाता है

स्वयं द्वारा लगाई गई चोटें

हमारे किसी भी इंश्योरेंस प्लान में खुद के द्वारा लगाई गई चोटों के कारण होने वाले हॉस्पिटलाइज़ेशन या मेडिकल खर्च को कवर नहीं किया जाता है.

UK के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस ऑनलाइन कैसे खरीदें?

• हमारी पॉलिसी खरीदने के लिए यहां क्लिक करें लिंक, या एचडीएफसी एर्गो ट्रैवल इंश्योरेंस वेबपेज पर जाएं.

• यात्री का विवरण, लोकेशन की जानकारी और यात्रा शुरू होने और समाप्त होने की तिथि दर्ज करें.

• हमारे तीन विशेष विकल्पों में से अपना पसंदीदा प्लान चुनें.

• अपने पर्सनल विवरण प्रदान करें.

• यात्रियों के बारे में अतिरिक्त विवरण भरें और ऑनलाइन भुगतान विधियों का उपयोग करके भुगतान करें.

• आखिरी काम है- अपनी पॉलिसी तुरंत डाउनलोड करें!

क्या आप जानते हैं?
शेंगेन क्षेत्र के किसी भी देश में जाने के लिए वैध ट्रैवल हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी होना अनिवार्य है.

UK के बारे में दिलचस्प तथ्य

केटेगरी विशिष्टता
मोनार्की (राजतंत्र)UK एक संवैधानिक राजतंत्र है, जिसकी शासक महारानी एलिजाबेथ द्वितीय हैं.
नवाचारUK में हुए प्रमुख अविष्कारों में वर्ल्ड वाइड वेब, टेलीफोन और स्टीम इंजन शामिल हैं.
भूगोलयूनाइटेड किंगडम में चार देश शामिल हैं: इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, वेल्स और उत्तरी आयरलैंड.
सांस्कृतिक विविधता लंदन, जो UK की राजधानी है, दुनियाभर के सर्वाधिक विविधतापूर्ण शहरों में से एक है, जहां 300 से अधिक भाषाएं बोली जाती हैं.
ऐतिहासिक स्थल UK अपने समृद्ध इतिहास के लिए जाना जाता है, जिसमें बकिंघम पैलेस, लंदन टावर और स्टोनहेंज जैसे प्रतिष्ठित लैंडमार्क शामिल हैं.
साहित्यिक महानुभावयह विलियम शेक्सपियर, चार्ल्स डिकेंस और जे.के. रोलिंग जैसे विश्व प्रसिद्ध लेखकों का घर है.

भारतीयों के लिए UK वीज़ा से संबंधित डॉक्यूमेंट और आवश्यकताएं

अगर आप एक पर्यटक के रूप में UK जाने की योजना बना रहे हैं, तो अपने पास ये डॉक्यूमेंट तैयार रखें:

• एक वैध पासपोर्ट

• 2 फोटो, नियमों के अनुसार

• कानूनी निवास का प्रमाण - ID कार्ड, पासपोर्ट

• यात्रा इतिहास का प्रमाण - वीज़ा की कॉपी

• पूरा यात्रा कार्यक्रम

• आवास का प्रमाण - होटल बुकिंग, होस्ट से आमंत्रण पत्र

• रोज़गार या पढ़ाई का प्रमाण -

◦ अगर रोज़गार में हैं

▪ एम्प्लॉयमेंट कॉन्ट्रैक्ट की कॉपी या एम्प्लॉई ID कार्ड की कॉपी

▪ नियोक्ता से प्राप्त लेटर जिसमें यात्रा अवधि के दौरान छुट्टी की स्वीकृति दी गई हो

▪ कंपनी से प्राप्त NOC (नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट)

◦ अगर स्व-व्यवसायी हैं

▪ बिज़नेस लाइसेंस की एक कॉपी

▪ कॉमर्स रजिस्टर की कॉपी या कंपनी में पार्टनर होने के डॉक्यूमेंट

◦ अगर छात्र हैं

▪ यात्रा अवधि के दौरान छुट्टी प्रदान करने वाला लेटर, या NOC

▪ एडमिशन का प्रमाण

◦ अगर रिटायर्ड हैं

▪ पिछले 6 महीनों का पेंशन स्टेटमेंट

▪ रिटायरमेंट लेटर/रिलीविंग लेटर की कॉपी

▪ रहने के लिए पैसे होने का प्रमाण - पिछले 6 महीनों का बैंक स्टेटमेंट/ पासबुक

▪ गृह देश में संबंधों का प्रमाण - रेंट एग्रीमेंट, बैंक अकाउंट का प्रमाण आदि.

UK जाने का सबसे अच्छा समय

UK की जलवायु हल्की शीतोष्ण है, लेकिन यात्रा का सबसे अच्छा समय आपकी प्राथमिकताओं पर निर्भर करता है:

• जुलाई से सितंबर: गर्म और धूप वाले मौसम के लिए आदर्श.

• दिसंबर से फरवरी: क्रिसमस मार्केट और बर्फबारी के साथ आपको एक पारंपरिक ब्रिटिश सर्दी का अनुभव मिलेगा.

• मार्च से जून: बसंत के मौसम में आपको खिले हुए फूल मिलेंगे और तापमान मध्यम होगा.

UK जाने से पहले सर्वोत्तम समय, जलवायु, तापमान और अन्य कारकों के बारे में अधिक जानकारी के लिए, UK घूमने के लिए सबसे अच्छा समय पर हमारा ब्लॉग पढ़ें.

 

UK जाते समय हमेशा साथ रखें ये ज़रूरी सामान

1. ट्रैवल इंश्योरेंस की जानकारी सहित पासपोर्ट और ट्रैवल डॉक्यूमेंट.

2. अपनी निजी दवाइयां और एक मूल फर्स्ट-एड किट.

3. शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में घूमने-फिरने के लिए आरामदायक जूते.

4. कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक्स के चार्जर/एडेप्टर.

5. रियूजेबल पानी की बोतल.

6. गर्म कोट या जैकेट, वॉटरप्रूफ हो तो बेहतर.

7. अक्सर होने वाली बारिश से बचने के लिए छतरी.

UK में सुरक्षा और सावधानी के लिए किए जाने वाले उपाय

हालांकि UK आमतौर पर पर्यटकों के लिए सुरक्षित माना जाता है, फिर भी सतर्क रहना और सुरक्षा से जुड़ी सावधानियों का पालन करना आवश्यक है:

• अपने सामान को सुरक्षित रखें, विशेष रूप से भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में.

• सड़कों को पार करते समय सावधानी बरतें, क्योंकि ट्रैफिक का प्रवाह बायीं ओर होता है.

• स्थानीय समाचार और किसी भी ट्रैवल एडवाइजरी पर ध्यान देते रहें.

यात्रा के लिए कोविड-19 संबंधी विशिष्ट दिशानिर्देश

• सार्वजनिक स्थानों पर और सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करते समय फेस मास्क पहनें.

• भीड़ वाले पर्यटक क्षेत्रों में व्यक्तिगत साफ-सफाई और सुरक्षित दूरी बनाए रखें.

• कोविड-19 संबंधी स्थानीय दिशानिर्देशों और नियमों के बारे में जानें और उनका पालन करें.

• अगर आपमें कोई लक्षण विकसित हो जाते हैं, तो स्थानीय अधिकारियों से संपर्क करें व नियमों का पालन करें.

UK में अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट की लिस्ट

यूनाइटेड किंगडम कई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के माध्यम से दुनिया से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है. अपनी यात्रा की योजना बनाते समय, आपको कई प्रमुख एयरपोर्ट में से चुनने की सुविधा मिलेगी, जिनमें शामिल हैं:

सिटी एयरपोर्ट का नाम
लंदनलंदन हीथरो एयरपोर्ट
लंदनलंदन गैटविक एयरपोर्ट
मैनचेस्टरमैनचेस्टर एयरपोर्ट
बर्मिंघमबर्मिंघम एयरपोर्ट
एडिनबर्गएडिनबर एयरपोर्ट
ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान खरीदें

यूनाइटेड किंगडम की अपनी यात्रा शुरू करने के लिए तैयार हैं?? एचडीएफसी एर्गो के ट्रैवल इंश्योरेंस के साथ चिंता-मुक्त यात्रा सुनिश्चित करें.

UK में लोकप्रिय गंतव्य

यूनाइटेड किंगडम विविध आकर्षणों और आकर्षक गंतव्यों की भूमि है. यहां कुछ सर्वाधिक लोकप्रिय स्थानों के बारे में बताया गया है, जहां आपको अपनी UK यात्रा के दौरान अवश्य जाना चाहिए:

1

लंदन

राजधानी एक जीवंत महानगर है, जहां लंदन टावर, बकिंघम पैलेस और ब्रिटिश म्यूजियम जैसे सुप्रसिद्ध स्थल स्थित हैं. टेम्स नदी के किनारे टहलें और इस शहर के समृद्ध इतिहास और संस्कृति का अनुभव करें.

2

एडिनबर्ग

यह शहर स्कॉटलैंड की राजधानी है और अपने ऐतिहासिक और स्थापत्य धरोहरों के लिए जाना जाता है, जिनमें एडिनबर्ग कैसल, रॉयल माइल, और होलीरूडहाउस पैलेस शामिल हैं. रचनात्मकता और मनोरंजन की खुराक के लिए वार्षिक एडिनबर्ग फेस्टिवल फ्रिंज में शामिल होना न भूलें.

3

स्टोनहेन्ज

विल्टशायर में मौजूद यह प्राचीन स्मारक एक रहस्य है जो आज भी यात्रियों को रोमांचित करता है. बड़े-बड़े पत्थरों से बनी इस संरचना को देखें और इसके उद्देश्य और उत्पत्ति पर विचार करें.

4

ऑक्सफोर्ड

विश्व के सबसे पुराने और सबसे प्रतिष्ठित शैक्षिक संस्थानों में से एक ऑक्सफोर्ड का ऐतिहासिक विश्वविद्यालय घूमें. इसके सुंदर कॉलेजों, पुस्तकालयों और बागों को अपनी यात्रा का हिस्सा बनाएं.

5

द लेक डिस्ट्रिक्ट

उत्तर-पश्चिम इंग्लैंड में स्थित इस राष्ट्रीय उद्यान के अद्भुत प्राकृतिक सौंदर्य में खो जाएं. हाइकिंग, बोटिंग जैसी बाहरी गतिविधियों का आनंद उठाएं और केस्विक तथा विंडरमेयर जैसे खूबसूरत गांवों की सैर करें.

6

वेल्स

यूनाइटेड किंगडम का एक मनमोहक हिस्सा, वेल्स अपने विविध लैंडस्केप के साथ यात्रियों को मोहित कर लेता है. प्राचीन महलों, उबड़-खाबड़ तटरेखाओं और हरी-भरी घाटियों की सैर करें. खुद को वेल्स की संस्कृति में रंग लें, जो जीवंत परंपराओं और अच्छी मेहमाननवाजी के लिए जानी जाती है. आप इस अद्भुत शहर में इतिहास और प्राकृतिक सुंदरता का एक अद्वितीय मिश्रण पाएंगे.

UK में क्या करें

UK में, आप अपने अनुभव को बेहतर बनाने के लिए कई आकर्षक गतिविधियों में भाग ले सकते हैं:

ऐतिहासिक महलों की सैर करें: विंडसर कैसल और हैम्पटन कोर्ट पैलेस जैसे प्राचीन महलों में जाकर UK के समृद्ध इतिहास से रूबरू हों.

दोपहर की पारंपरिक चाय का लुत्फ उठाएं: प्रसिद्ध टी-रूम्स या ऐतिहासिक होटलों में दोपहर की चाय पीकर सर्वोत्कृष्ट ब्रिटिश अनुभव का आनंद लें.

विश्व स्तरीय म्यूजियम और गैलरी में जाएं: ब्रिटिश म्यूजियम, टेट मॉडर्न और नेचुरल हिस्ट्री म्यूजियम जैसे संस्थानों में जाकर कला, इतिहास और विज्ञान के बहुमूल्य धरोहरों के बारे में जानें.

खूबसूरत ग्रामीण इलाकों में हाइकिंग करें: अपने हाइकिंग वाले जूते पहन लें और वेल्स, स्कॉटिश हाईलैंड्स, या पीक डिस्ट्रिक्ट के खूबसूरत ग्रामीण इलाकों में हाइकिंग करें.

लंदन के वेस्ट एंड में लाइव थिएटर शोज़ का आनंद लें: लंदन के वेस्ट एंड में मौजूद तथा अपने उत्कृष्ट प्रोडक्शन और म्यूजिकल्स के लिए प्रसिद्ध विश्व स्तरीय थिएटर्स में से किसी एक में जाकर खुद को मनोरंजन की एक रात का तोहफा दें.

UK में पैसे बचाने के सुझाव

बजट को बिगाड़े बिना अपनी UK यात्रा का अधिकतम आनंद उठाएं:

• किफायती यात्रा के लिए सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें.

• आकर्षणों के लिए डिस्काउंट और वाउचर की तलाश करें.

• निःशुल्क म्यूजियम और पार्क का आनंद लें.

• बजट-अनुकूल होटलों में रहने पर विचार करें.

• किफायती भोजन के लिए लोकल स्ट्रीट फूड और मार्केट का विकल्प चुनें.

UK में स्थानीय कानून और शिष्टाचार

UK में स्थानीय कानूनों और परंपराओं का पालन करें:

• सार्वजनिक स्थानों पर कतार में धैर्यपूर्वक खड़े हों

• यहां रेस्टोरेंट में आमतौर पर 10-15% टिप देने का चलन है.

• लोगों से बातचीत के दौरान विनम्रतापूर्वक "प्लीज़" और "थैंक यू" अवश्य कहें."

• स्थानीय संस्कृति और परंपराओं का सम्मान करें.

UK में भारतीय दूतावास

UK-आधारित भारतीय दूतावास कार्यकारी घंटे पता
हाई कमीशन ऑफ इंडिया, लंदन सोम-शुक्र, 9:00 AM - 5:30 PM इंडिया हाउस, अल्डविच, लंदन WC2B 4NA
कंसुलेट जनरल ऑफ इंडिया, बर्मिंघम सोम-शुक्र, 9:30 AM - 6:00 PM2, डार्नले रोड, बर्मिंघम B16 8TE
कंसुलेट जनरल ऑफ इंडिया, एडिनबर सोम-शुक्र, 9:00 AM - 5:30 PM 17 रटलैंड स्क्वेयर, एडिनबर EH1 2BB

सबसे अधिक विजिट किए गए देशों के लिए इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस

नीचे दिए गए विकल्पों से अपना विकल्प चुनें, ताकि आप अपनी विदेश यात्रा के लिए बेहतर ढंग से तैयार हो सकें

UK के लिए किफायती ट्रैवल इंश्योरेंस खोज रहे हैं?
बस कुछ ही क्लिक में तुरंत अपने पसंदीदा प्लान का कोटेशन पाएं!

लेटेस्ट ट्रैवल इंश्योरेंस ब्लॉग पढ़ें

slider-right
डेनपसार में घूमने लायक बेस्ट जगह: संपूर्ण गाइड

डेनपसार में घूमने लायक बेस्ट जगह: संपूर्ण गाइड

अधिक पढ़ें
18 दिसंबर, 2024 को प्रकाशित
फिनलैंड में घूमने लायक बेस्ट जगह: संपूर्ण गाइड

फिनलैंड में घूमने लायक बेस्ट जगह: संपूर्ण गाइड

अधिक पढ़ें
18 दिसंबर, 2024 को प्रकाशित
कुटा में घूमने लायक बेस्ट जगह: संपूर्ण गाइड

कुटा में घूमने लायक बेस्ट जगह: संपूर्ण गाइड

अधिक पढ़ें
18 दिसंबर, 2024 को प्रकाशित
इस्तांबुल में घूमने लायक बेस्ट जगह

इस्तांबुल में घूमने लायक बेस्ट जगह

अधिक पढ़ें
26 नवंबर, 2024 को प्रकाशित
माल्टा वीज़ा इंटरव्यू के प्रश्न

आवश्यक माल्टा वीज़ा इंटरव्यू के प्रश्न और सुझाव

अधिक पढ़ें
26 नवंबर, 2024 को प्रकाशित
slider-left

UK ट्रैवल इंश्योरेंस के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

हां, भारतीय नागरिकों को आमतौर पर पर्यटन के लिए UK जाने के लिए वीज़ा की आवश्यकता होती है. आपको पहले से ही स्टैंडर्ड विज़िटर वीज़ा के लिए अप्लाई करना चाहिए.

UK की मुद्रा ब्रिटिश पाउंड स्टर्लिंग (GBP) है.

हालांकि UK की यात्रा के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस अनिवार्य नहीं है, लेकिन आपको इसे लेने की सलाह दी जाती है ताकि आप मेडिकल एमरजेंसी, ट्रिप कैंसलेशन या अन्य आकस्मिक घटनाओं के कारण होने वाले अप्रत्याशित खर्चों से खुद को सुरक्षित कर सकें.

भारत से UK टूरिस्ट वीज़ा के लिए अप्लाई करने के लिए, आप ऑनलाइन एप्लीकेशन पूरी कर सकते हैं, आवश्यक फीस का भुगतान कर सकते हैं, और अपने डॉक्यूमेंट और बायोमेट्रिक्स सबमिट करने के लिए वीज़ा एप्लीकेशन सेंटर पर अपॉइंटमेंट शिड्यूल कर सकते हैं.

UK में कोई एमरजेंसी होने पर, पुलिस, फायर, एम्बुलेंस की तुरंत सहायता या अन्य एमरजेंसी सेवाओं के लिए 999 डायल करें. नॉन-एमरजेंसी वाली स्थितियों के लिए, आप 101 पर कॉल करके स्थानीय पुलिस से संपर्क कर सकते हैं.

अवॉर्ड और सम्मान

BFSI लीडरशिप अवॉर्ड्स 2022 - प्रोडक्ट इनोवेटर ऑफ द ईयर (ऑप्टिमा सिक्योर)

ETBFSI एक्सीलेंस अवॉर्ड्स 2021

FICCI इंश्योरेंस इंडस्ट्री
अवॉर्ड्स सितंबर 2021

ICAI अवार्ड 2015-16

SKOCH ऑर्डर-ऑफ-मेरिट

बेस्ट कस्टमर एक्सपीरियंस
अवॉर्ड ऑफ द इयर

ICAI अवार्ड 2014-15

CMS उत्कृष्ट संबद्ध विश्व-क्लास सेवा अवॉर्ड 2015

iAAA रेटिंग

ISO प्रमाणन

बेस्ट इंश्योरेंस कंपनी इन प्राइवेट सेक्टर - जनरल 2014

slider-right
slider-left
सभी अवॉर्ड देखें
एचडीएफसी एर्गो से ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान ऑनलाइन खरीदें

तो आपने इसे पढ़ लिया है? ट्रैवल प्लान खरीदना चाहते हैं?