आपके लिए जानकारी
एचडीएफसी एर्गो #1.6 करोड़+ संतुष्ट कस्टमर्स
#1.6 करोड़+

संतुष्ट कस्टमर

एचडीएफसी एर्गो 1 लाख+ कैशलेस हॉस्पिटल्स
1 Lacs

कैशलेस हॉस्पिटल्स

एचडीएफसी एर्गो 24x7 इन-हाउस क्लेम सहायता
24x7 इन-हाउस

क्लेम सहायता

होम / ट्रैवल इंश्योरेंस / इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस - ओवरसीज़ ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान खरीदें

इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस

इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस क्या है?

इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस आपको चिंतामुक्त होकर और आराम से किसी देश की यात्रा करने के लिए सुरक्षा और मन की शांति देता है. जब आप किसी विदेशी भूमि पर वहां की संस्कृति और लोगों की खासियतों का अनुभव लेते हुए यादें संजोते हैं, तो यह सुनिश्चित कर लें कि आप किसी भी अप्रत्याशित घटना के विरुद्ध फाइनेंशियल तौर पर सुरक्षित हों. याद रखें, मेडिकल और डेंटल एमरजेंसी जैसी परेशानियां हमेशा बिना बुलाए ही आ जाती हैं और हो सकता है कि आपकी छुट्टियों के दौरान ऐसी एमरजेंसी आ जाए. विदेश में ऐसे खर्चों से आप पर बहुत भारी लागत आ सकती है. इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस या ओवरसीज़ ट्रैवल इंश्योरेंस होने से आप ऐसे संकट से बच सकते हैं.

मेडिकल एमरजेंसी के अलावा, अन्य दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं, जैसे उड़ान या सामान में देरी भी आपकी खुशी में बाधा पहुंचा सकती हैं. अंतर्राष्ट्रीय यात्रा के दौरान चेक-इन किए गए सामान का खो जाना काफी सामान्य बात है. इन परिस्थितियों में अतिरिक्त खर्च हो सकता है और आपकी यात्रा का बजट बहुत ज़्यादा बढ़ सकता है. लेकिन फॉरेन ट्रेवेल इंश्योरेंस के भरोसे के साथ, आप ऐसी दुर्घटनाओं की परवाह किए बिना अपनी छुट्टियां बिता सकते हैं. इसके अलावा, पासपोर्ट जैसे आवश्यक डॉक्यूमेंट के खोने या चोरी या सेंधमारी जैसे मामलों में, इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस आपको ऐसे समय पर आवश्यक कवर और सुरक्षा प्रदान करता है. अगर आप काम के लिए या छुट्टियों पर विदेश यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो एचडीएफसी एर्गो की इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी ऑनलाइन चुनें और अपने घर बैठे आराम से अपनी यात्रा सुरक्षित करें.

आपको इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस की आवश्यकता क्यों है?

आपको इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस की आवश्यकता क्यों है?

विदेश यात्रा करते समय, अगर पहले से निर्धारित किया गया यात्रा कार्यक्रम काम नहीं करता है, तो अपने समय का अधिकतम फायदा उठाने के लिए एक बैकअप योजना तैयार रखें. एक ओवरसीज़ ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान सामान के खोने, फ्लाइट की देरी, सामान की देरी या किसी भी अप्रत्याशित घटना के कारण होने वाले नुकसान के लिए कवरेज प्रदान करेगा. एचडीएफसी एर्गो का इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस क्लेम को आसानी से सेटल करने के लिए 1 लाख+ कैशलेस हॉस्पिटल्स का नेटवर्क और 24x7 सहायता प्रदान करता है.

हमारा ट्रैवल इंश्योरेंस आवश्यक रूप से आपको निम्नलिखित परिस्थितियों में सुरक्षित करेगा:

एचडीएफसी एर्गो के इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान

एचडीएफसी एर्गो का इंडिविजुअल्स के लिए इंटरनेशनल ट्रैवल प्लान

इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस - इंडिविजुअल

अकेले यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए

जब भी अकेले यात्रा करें, तो एचडीएफसी एर्गो का एक्सप्लोरर इंडिविजुअल प्लान लेकर अपनी सुरक्षा और कुशलता को लेकर परिवार की चिंता दूर करें. इंडिविजुअल इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान विभिन्न स्थितियों, जैसे मेडिकल एमरजेंसी या किसी भी अप्रत्याशित घटना, जैसे - सामान खोना/सामान में देरी, फ्लाइट में देरी, चोरी या पर्सनल डॉक्यूमेंट खो जाने पर उपयोगी हो सकता है.

प्लान देखें अधिक जानें
एचडीएफसी एर्गो का फैमिली के लिए इंटरनेशनल ट्रैवल प्लान

इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस - फैमिली

एक साथ उड़ान भरने वाले परिवारों के लिए

जब भी आप अपने परिवार के साथ यात्रा कर रहे होते हैं, तो यात्रा के दौरान उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना आपकी ज़िम्मेदारी होती है. अपने परिवार के साथ आप जीवन भर के लिए यादें संजोते हैं, इसलिए एचडीएफसी एर्गो एक्सप्लोरर प्लान के साथ अपने परिवार की छुट्टियों को सुरक्षित करें.

प्लान देखें अधिक जानें
एचडीएफसी एर्गो द्वारा फ्रीक्वेंट फ्लायर्स के लिए इंटरनेशनल ट्रैवल प्लान

इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस - स्टूडेंट

बड़े सपने देखने वाले छात्रों के लिए

पढ़ाई के उद्देश्य से विदेश यात्रा करते समय, यह सुनिश्चित करें कि आपके पास एक उचित स्टूडेंट ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान हो. ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी चोरी, सामान खोने/देरी, फ्लाइट में देरी आदि जैसी किसी भी दुर्भाग्यपूर्ण घटना के कारण होने वाले किसी भी नुकसान से बचने में आपकी मदद करेगी. छात्रों के लिए एचडीएफसी एर्गो एक्सप्लोरर पॉलिसी के साथ, आप विदेश में रहने के दौरान भी केवल पढ़ाई पर पूरी तरह ध्यान केंद्रित कर सकते हैं.

प्लान देखें अधिक जानें
फ्रीक्वेंट फ्लायर्स के लिए इंटरनेशनल ट्रैवल प्लान

इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस - फ्रीक्वेंट फ्लायर्स

उनके लिए जो अक्सर उड़ान भरते हैं

एक कॉम्प्रिहेंसिव ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान के तहत, आप कई यात्राओं को सुरक्षित कर सकते हैं. एचडीएफसी एर्गो एक्सप्लोरर के साथ, आप बस एक इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान के साथ मल्टीपल ट्रिप का लाभ ले सकते हैं.

प्लान देखें अधिक जानें
सीनियर सिटीज़न के लिए इंटरनेशनल ट्रैवल प्लान

इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस - सीनियर सिटीज़न

दिल से युवा यात्रियों के लिए

चाहे हॉलिडे मनाने की योजना बना रहे हों या किसी प्रिय से मिलने की, वरिष्ठ नागरिकों के लिए एचडीएफसी एर्गो एक्सप्लोरर के साथ अपनी यात्रा को सुरक्षित करें, और विदेश में होने वाली किसी भी प्रकार की मेडिकल व डेंटल एमरजेंसी से कवरेज पाएं.

प्लान देखें अधिक जानें

एचडीएफसी एर्गो इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी कवर क्या करती है?

एमरजेंसी मेडिकल खर्च

एमरजेंसी मेडिकल खर्च

यह लाभ हॉस्पिटलाइज़ेशन, रूम रेंट, OPD उपचार और रोड एम्बुलेंस की लागतें कवर करता है. यह एमरजेंसी मेडिकल निकासी, मेडिकल स्वदेश-वापसी और शव स्वदेश-वापसी के खर्चे भी रीइम्बर्स करता है.

एचडीएफसी एर्गो ट्रैवल इंश्योरेंस का एमरजेंसी डेंटल खर्च कवरेज

दांत संबंधी खर्चे

हम डेंटल हेल्थकेयर को भी शारीरिक बीमारी या चोट के कारण हॉस्पिटलाइज़ेशन जितना ही महत्वपूर्ण मानते हैं; इसलिए, हम आपकी यात्रा के दौरान होने वाले डेंटल खर्चों को कवर करते हैं. पॉलिसी के नियम व शर्तों के अधीन.

पर्सनल एक्सीडेंट

पर्सनल एक्सीडेंट

हम आपके हर अच्छे बुरे वक्त में आपका साथ देने में विश्वास रखते हैं. विदेश यात्रा के दौरान कोई दुर्घटना होने पर हमारा इंश्योरेंस प्लान दुर्घटना से हुई स्थायी अशक्तता या मृत्यु से उत्पन्न किसी भी फाइनेंशियल बोझ में सहायता के लिए आपके परिवार को एकमुश्त भुगतान देता है.

निजी दुर्घटना: सामान्य वाहक

निजी दुर्घटना: सामान्य वाहक

हम हर उतार-चढ़ाव में आपका साथ देने में विश्वास करते हैं. इसलिए, किसी सार्वजनिक परिवहन के साधन पर होने के दौरान दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थितियों में दुर्घटना से हुई मृत्यु या स्थायी अशक्तता के मामले में एकमुश्त भुगतान दिया जाएगा.

हॉस्पिटल कैश - दुर्घटना व बीमारी

हॉस्पिटल कैश - दुर्घटना व बीमारी

अगर किसी व्यक्ति को चोट या बीमारी के कारण हॉस्पिटल में भर्ती किया जाता है, तो हम पॉलिसी शिड्यूल के अनुसार अधिकतम दिनों तक, हॉस्पिटल में भर्ती हुए हर पूरे दिन के लिए दैनिक सम इंश्योर्ड का भुगतान करेंगे.

एचडीएफसी एर्गो ट्रैवल इंश्योरेंस का फ्लाइट डिले कवरेज

फ्लाइट में देरी और कैंसलेशन

फ्लाइट में देरी या कैंसलेशन हमारे नियंत्रण से बाहर हो सकते हैं, लेकिन चिंता न करें, हमारी रीइम्बर्समेंट सुविधा से आप इन समस्याओं से होने वाले किसी भी आवश्यक खर्च को पूरा कर सकते हैं.

ट्रिप में देरी और कैंसलेशन

ट्रिप में देरी और कैंसलेशन

यात्रा में देरी या कैंसलेशन के मामले में, हम आपकी पहले से बुक ठहराव-व्यवस्था और गतिविधियों के नॉन-रिफंडेबल हिस्से का रिफंड देंगे. पॉलिसी की शर्तों और वर्णन के अधीन.

एचडीएफसी एर्गो ट्रैवल इंश्योरेंस द्वारा सामान और निजी डॉक्यूमेंट के खो जाने के लिए कवरेज

पासपोर्ट और अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस का खोना

विदेश में ज़रूरी कागज़ खोने से आप फंस सकते हैं. ऐसे में हम नया या डुप्लीकेट पासपोर्ट और/या इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने से संबंधित खर्चों को रीइम्बर्स करेंगे.

यात्रा छोटी करना

यात्रा छोटी करना

अगर आपको अनदेखी अनचाही परिस्थितियों के कारण अपनी ट्रिप को जल्दी समाप्त करना पड़े, तो चिंता न करें. पॉलिसी शिड्यूल के अनुसार हम आपको आपकी नॉन-रिफंडेबल ठहराव-व्यवस्था और पहले से बुक गतिविधियों का रीइम्बर्समेंट देंगे.

एचडीएफसी एर्गो ट्रैवल इंश्योरेंस का पर्सनल लायबिलिटी कवरेज

पर्सनल लायबिलिटी

अगर आपको कभी किसी विदेशी भूमि पर थर्ड पार्टी के नुकसान के लिए देयता का सामना करना पड़ता है, तो हमारा ट्रैवल इंश्योरेंस आपको उस नुकसान की क्षतिपूर्ति करने में मदद करता है. पॉलिसी के नियम व शर्तों के अधीन.

यात्रा छोटी करना

इंश्योर्ड व्यक्ति के लिए होटल का एमरजेंसी खर्च

मेडिकल एमरजेंसी का मतलब है कि आपको कुछ दिनों के लिए अपनी होटल बुकिंग बढ़ानी पड़ सकती है. इस अतिरिक्त खर्च को लेकर चिंतित हैं? आप ठीक होने पर ध्यान दें, और बाकी सब हम देख लेंगे. शर्तें लागू

मिस्ड फ्लाइट कनेक्टिंग फ्लाइट

मिस्ड फ्लाइट कनेक्शन

कनेक्टिंग फ्लाइट मिस होने के कारण अनापेक्षित खर्चों के बारे में चिंता न करें; हम आपके गंतव्य तक पहुंचने के लिए ठहराव-व्यवस्था और वैकल्पिक उड़ान की बुकिंग पर हुए खर्चों के लिए आपको रीइम्बर्समेंट देंगे.

पासपोर्ट और अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस का खोना :

हाइजैक डिस्ट्रेस अलाउंस

फ्लाइट का हाइजैक होना एक बहुत तनावपूर्ण अनुभव हो सकता है. और जहां एक ओर अधिकारी इस समस्या को हल करने में मदद करेंगे, वहीं दूसरी ओर हम अपने हिस्से की मदद करेंगे और इस समस्या से पैदा हुए संकट के लिए आपको भरपाई देंगे.

हॉस्पिटल कैश - दुर्घटना व बीमारी

एमरजेंसी कैश असिस्टेंस सर्विस

यात्रा के दौरान चोरी या लूटपाट के कारण कैश की तंगी हो सकती है. लेकिन चिंता न करें ; एचडीएफसी एर्गो भारत में इंश्योर्ड के परिवार से फंड ट्रांसफर की सुविधा प्रदान कर सकता है. पॉलिसी के नियम व शर्तें लागू.

एचडीएफसी एर्गो ट्रैवल इंश्योरेंस द्वारा चेक-इन सामान के खो जाने के लिए कवरेज

चेक्ड-इन सामान का खोना

आपका चेक-इन बैगेज खो गया है?? चिंता न करें ; हम आपको नुकसान की भरपाई देंगे, ताकि आपको अपनी ज़रूरी चीज़ों और छुट्टियों की बुनियादी चीज़ों के बिना न जाना पड़े. पॉलिसी के नियम व शर्तें लागू.

एचडीएफसी एर्गो ट्रैवल इंश्योरेंस द्वारा चेक-इन सामान की देरी के लिए कवरेज

चेक्ड-इन सामान की देरी

इंतजार करना किसी को पसंद नहीं है. अगर आपका सामान मिलने में देरी हो जाती है, तो हम आपके कपड़ों, पर्सनल केयर और दवाओं जैसे आवश्यक सामान के लिए प्रतिपूर्ति करेंगे, ताकि आप चिंतामुक्त होकर अपनी छुट्टी शुरू कर सकें.

पासपोर्ट और अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस का खोना :

बैग और उसके अंदर के सामान की चोरी

सामान चोरी होना आपकी ट्रिप का मज़ा किरकिरा कर सकती है. इसलिए, सामान चोरी के मामले में हम आपको रीइम्बर्समेंट देंगे ताकि आपकी यात्रा पटरी से उतरने न पाए. पॉलिसी के नियम व शर्तें लागू.

हो सकता है कि ऊपर दी गई कवरेज हमारे कुछ ट्रैवल प्लान्स में उपलब्ध न हो. कृपया हमारे ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान के बारे में अधिक जानकारी के लिए पॉलिसी की शब्दावली, ब्रोशर और प्रॉस्पेक्टस देखें.

क्याएचडीएफसी एर्गो के इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान में कवर नहीं किया जाता है?

कानून का उल्लंघन

कानून का उल्लंघन

युद्ध या कानून के उल्लंघन के कारण होने वाली बीमारी या स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को प्लान द्वारा कवर नहीं किया जाता है.

एचडीएफसी एर्गो ट्रैवल इंश्योरेंस द्वारा नशीले पदार्थों के सेवन को कवर नहीं किया जाता है

मादक पदार्थों का सेवन

अगर आप किसी नशीले या प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन करते हैं, तो पॉलिसी किसी भी क्लेम को स्वीकार नहीं करेगी.

एचडीएफसी एर्गो ट्रैवल इंश्योरेंस द्वारा पहले से मौजूद बीमारियों को कवर नहीं किया जाता है

पहले से मौजूद बीमारियां

अगर आप इंश्योर्ड की गई यात्रा से पहले किसी भी बीमारी से पीड़ित हैं और अगर आप पहले से मौजूद बीमारी के लिए कोई इलाज करवा कर रहे हैं, तो पॉलिसी इन घटनाओं से संबंधित खर्चों को कवर नहीं करती है.

एचडीएफसी एर्गो ट्रैवल इंश्योरेंस द्वारा कॉस्मेटिक और मोटापे के उपचार को कवर नहीं किया जाता है

कॉस्मेटिक और मोटापे के लिए उपचार

यदि आप या आपके परिवार का कोई भी सदस्य आपके द्वारा इंश्योर्ड की गई यात्रा के दौरान किसी भी कॉस्मेटिक या मोटापे के उपचार का विकल्प चुनता है, तो ऐसे खर्चों को कवर नहीं किया जाता है.

एचडीएफसी एर्गो ट्रैवल इंश्योरेंस द्वारा खुद को लगाई गई चोटों को कवर नहीं किया जाता है

स्वयं द्वारा लगाई गई चोटें

हमारे किसी भी इंश्योरेंस प्लान में खुद के द्वारा लगाई गई चोटों के कारण होने वाले हॉस्पिटलाइज़ेशन या मेडिकल खर्च को कवर नहीं किया जाता है.

एचडीएफसी एर्गो ओवरसीज़ ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी की प्रमुख विशेषताएं

प्रमुख विशेषताएं लाभ
कैशलेस हॉस्पिटल्स दुनिया भर में 1,00,000+ कैशलेस हॉस्पिटल्स.
कवर किए जाने वाले देश 25 शेंगेन देश + 18 अन्य देश.
कवरेज राशि $40K से $1000K
हेल्थ चेक-अप की आवश्यकता यात्रा से पहले किसी हेल्थ चेक-अप की आवश्यकता नहीं होती है.
कोविड-19 कवरेज कोविड-19 के कारण हॉस्पिटल में भर्ती होने पर कवरेज.

इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस के लाभ

इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस होने के कुछ लाभ इस प्रकार हैं -

  • मेडिकल खर्चों के लिए कवर: अंतर्राष्ट्रीय यात्रा के दौरान मेडिकल खर्च आपकी जेब को खाली कर सकते हैं. लेकिन इंश्योरेंस ट्रैवल इंश्योरेंस के भरोसे के साथ विदेशी भूमि पर आपका इलाज हो सकता है. इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस यह सुनिश्चित करता है कि आप ऐसी एमरजेंसी की स्थितियों के लिए कवर रहें, जिससे उचित उपचार और देखभाल सुनिश्चित करने के साथ ही आपका बहुत सारा पैसा बचे. एचडीएफसी एर्गो का इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस, हॉस्पिटल बिल पर कैश रीइम्बर्समेंट और दुनिया भर में 1 लाख+ हॉस्पिटल नेटवर्क तक आसान एक्सेस प्रदान करता है.
  • सामान की सुरक्षा का वादा करता है: चेक-इन सामान का नुकसान या इसमें देरी आपके हॉलिडे प्लान को खराब कर सकते हैं, लेकिन इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस के साथ, आपको इन आवश्यक सामानों के लिए कवर किया जाता है, ताकि सामान के खोने या देरी होने के बाद भी आप अपने प्लान के अनुसार ही चल सकें. दुर्भाग्यवश, अंतर्राष्ट्रीय यात्रा के दौरान सामान के साथ होने वाली ये समस्याएं काफी आम हैं. इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस के साथ, आप सामान के खोने या देरी होने पर सुरक्षित होते हैं, ताकि आप बिना किसी परेशानी के अपनी छुट्टी का मज़ा ले सकें.
  • अप्रत्याशित परिस्थितियों के लिए कवर करता है: वैसे तो छुट्टियों पर आनंद और खुशियों के लिए जाया जाता है, लेकिन जीवन में कभी-कभी मुश्किलें आ सकती हैं. फ्लाइट हाइजैक, थर्ड पार्टी प्रॉपर्टी को हुए नुकसान से आपका हॉलिडे का पूरा मूड खराब हो सकता है. लेकिन ऐसे समय में इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस आपके तनाव को दूर कर सकता है. इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस आपको ऐसी घटनाओं से भी सुरक्षित रखता है.
  • यह सुनिश्चित करता है कि आप अपने ट्रैवल बजट से अधिक खर्च न करें: मेडिकल या डेंटल एमरजेंसी के मामले में, आपके खर्च आपके बजट से अधिक हो सकते हैं. कभी-कभी आपको अपने उपचार को पूरा करने के लिए अपने ठहरने के समय को बढ़ाने की आवश्यकता पड़ सकती है, जिससे आपके खर्चों में बढ़ोत्तरी हो सकती है. इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस उन अतिरिक्त होटल के खर्चों को भी कवर करता है.
  • निरंतर सहायता: विदेश में पासपोर्ट का चोरी हो जाना या खो जाना कोई नई बात नहीं है. ट्रैवल इंश्योरेंस होने से ऐसे कठिन समय में आप किसी फाइनेंशियल नुकसान से सुरक्षित रहते हैं और आपको मन शांति मिलती है

ओवरसीज़ ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी ऑनलाइन खरीदें

इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस बस एक क्लिक में खरीदा जा सकता है और आप अपनी सुविधानुसार इसे अपने घर या ऑफिस से आराम से खरीद सकते हैं इसलिए, ओवरसीज़ ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान की ऑनलाइन खरीदारी में तेज़ी आई है और हर गुजरते दिन के साथ ऑनलाइन खरीदने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है.

• हमारी पॉलिसी खरीदने के लिए यहां क्लिक करें लिंक, या एचडीएफसी एर्गो ट्रैवल इंश्योरेंस वेबपेज पर जाएं.

• यात्री का विवरण, लोकेशन की जानकारी और यात्रा शुरू होने और समाप्त होने की तिथि दर्ज करें.

• हमारे तीन विशेष विकल्पों में से अपना पसंदीदा प्लान चुनें.

• अपने पर्सनल विवरण प्रदान करें.

• यात्रियों के बारे में अतिरिक्त विवरण भरें और ऑनलाइन भुगतान विधियों का उपयोग करके भुगतान करें.

• आखिरी काम है- अपनी पॉलिसी तुरंत डाउनलोड करें!

इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान खरीदें
तो, क्या आपने सभी प्लान की तुलना करके अपने लिए बेस्ट प्लान चुन लिया है?

  क्या एचडीएफसी एर्गो का इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस कोविड-19 को कवर करता है?

एचडीएफसी एर्गो द्वारा कोविड 19 कवर के साथ ट्रैवल इंश्योरेंस
हां, यह करता है!

अब, जब दुनिया सामान्य स्थिति में लौट रही है और इंटरनेशनल ट्रैवल फिर से आगे बढ़ रहा है, तो भी कोविड-19 का डर अभी भी हम पर मंडरा रहा है. हाल ही में वायरस के एक नए वेरिएंट – आर्कटुरस कोविड वेरिएंट – ने लोगों और हेल्थकेयर एक्सपर्ट, दोनों के मन में काफी चिंता पैदा कर दी है. अधिकांश देशों ने कोविड-19 से संबंधित अपने ट्रैवल प्रोटोकॉल में ढील दी है, लेकिन सावधानी और सतर्कता से हमें दूसरी लहर को दूर रखने में मदद मिल सकती है. इससे संबंधित चिंता यह है कि किसी भी वेरिएंट को, पिछले स्ट्रेनों की तुलना में अधिक तेज़ी से फैलने वाला बताया गया है. इस अनिश्चितता का एक अर्थ यह भी है कि अभी वह समय नहीं आया है कि हम चीज़ों को भाग्य पर छोड़ दें; यानी हमें इसे फैलने से रोकने के लिए बुनियादी सावधानी जारी रखनी होगी. मास्क, सैनिटाइज़र और अनिवार्य रूप से साफ-सफाई अभी भी हमारे मुख्य उपाय होने चाहिए.
जब भी कोरोना का कोई नया वेरिएंट आता है, तो भारत और दुनिया भर में तेज़ी से बढ़ते कोविड के मामले वैक्सीन लगवाने और बूस्टर डोज़ के महत्व को दर्शाते हैं. अगर आपने भी अब तक वैक्सीन नहीं लगवाई है, तो बेहतर होगा कि आप इसे जल्द से जल्द लगवा लें. समय पर बूस्टर डोज़ लगवाना भी न भूलें. अगर आपने ज़रूरी डोज़ नहीं लगवाई है, तो हो सकता है कि आपके इंटरनेशनल ट्रैवल में बाधा आए, क्योंकि यह विदेश यात्रा करने के लिए अनिवार्य आवश्यकताओं में से एक है. खांसी, बुखार, थकान, गंध या स्वाद न आना और सांस लेने में कठिनाई जैसे लक्षणों का ध्यान रखें, जो चिंता का कारण हो सकते हैं और ऐसे लक्षण दिखने पर जल्द से जल्द चेकअप करवाएं, विशेष रूप से तब, जब आप इंटरनेशनल ट्रैवल की योजना बना रहे हैं या विदेश में हैं. विदेश में मेडिकल खर्च बहुत महंगे हो सकते हैं, इसलिए ऐसे में इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस का सहारा होने से काफी मदद मिल जाती है. एचडीएफसी एर्गो की इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी यह सुनिश्चित करती है कि अगर आपको कोविड-19 हो जाए, तो भी आप सुरक्षित रहें.

यहां देखें कि कोविड-19 के लिए ट्रैवल मेडिकल इंश्योरेंस के अंतर्गत क्या-क्या कवर किया जाता है -

• हॉस्पिटलाइज़ेशन के खर्चे

• नेटवर्क हॉस्पिटल्स में कैशलेस ट्रीटमेंट

• हॉस्पिटलाइज़ेशन के दौरान दैनिक कैश अलाउंस

• मेडिकल निकासी

• इलाज के लिए होटल में लंबे समय तक रहना

• मेडिकल सहायता व बॉडी वापस लाना

आपके इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस प्रीमियम को प्रभावित करने वाले कारक

यात्रा की अवधि और ट्रैवल इंश्योरेंस

वह देश जिसकी आप यात्रा कर रहे हैं

अगर आप सुरक्षित या आर्थिक रूप से अधिक स्थिर देश की यात्रा कर रहे हैं, तो इंश्योरेंस प्रीमियम संभावित तौर पर कम होगा. साथ ही, गंतव्य आपके घर से जितना दूर होगा, इंश्योरेंस प्रीमियम उतना ही अधिक होगा.

गंतव्य और ट्रैवल इंश्योरेंस

आपकी ट्रिप की अवधि

आप जितने ज़्यादा समय तक बाहर रहेंगे, आपके बीमार पड़ने या चोटिल होने की संभावना उतनी ही ज़्यादा होगी. इसलिए, आपकी यात्रा अवधि जितनी अधिक होगी, उतना ही अधिक प्रीमियम लिया जाएगा.

यात्री की आयु और ट्रैवल इंश्योरेंस

यात्री/यात्रियों की आयु

इंश्योर्ड की आयु प्रीमियम निर्धारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. सीनियर सिटीज़न के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस का प्रीमियम थोड़ा अधिक हो सकता , क्योंकि उनकी आयु के साथ बीमारी और चोट का जोखिम बढ़ जाता है.

ट्रैवल इंश्योरेंस में रिन्यूअल या एक्सटेंशन के विकल्प

आपके द्वारा चुने गए कवरेज की सीमा

इंश्योर्ड व्यक्ति द्वारा चुना गया ट्रैवल इंश्योरेंस कवरेज का प्रकार उनकी पॉलिसी का प्रीमियम निर्धारित करता है. एक अधिक कॉम्प्रिहेंसिव ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान स्पष्ट रूप से साधारण कवरेज देने वाले प्लान की तुलना में महंगा होगा.

अपना ट्रैवल इंश्योरेंस प्रीमियम 3 आसान चरणों में जानें

अपना ट्रैवल इंश्योरेंस प्रीमियम जानें
एचडीएफसी एर्गो के साथ अपना ट्रैवल इंश्योरेंस प्रीमियम जानें, चरण 1

चरण 1

अपनी यात्रा का विवरण जोड़ें

फोन फ्रेम
एचडीएफसी एर्गो के साथ अपना ट्रैवल इंश्योरेंस प्रीमियम जानें, चरण 2

चरण 2

अपने पर्सनल विवरण भरें

फोन फ्रेम
एचडीएफसी एर्गो के साथ ट्रैवल इंश्योरेंस प्रीमियम के लिए सम इंश्योर्ड चुनें

चरण 3

अपना ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान चुनें

slider-right
slider-left
एचडीएफसी एर्गो से ट्रैवल इंश्योरेंस के तथ्य
कई देशों ने विदेशी यात्रियों के लिए अपनी सीमाओं में प्रवेश करने से पहले वैध इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी लेना अनिवार्य बना दिया है?

  इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस क्लेम कैसे करें?

एचडीएफसी एर्गो ट्रैवल इंश्योरेंस की क्लेम प्रोसेस सरल है. आप अपने ट्रैवल इंश्योरेंस पर कैशलेस के साथ-साथ रीइम्बर्समेंट के आधार पर ऑनलाइन क्लेम कर सकते हैं.

सूचना
1

सूचना

travelclaims@hdfcergo.com पर क्लेम की सूचना दें और TPA से नेटवर्क हॉस्पिटल्स की लिस्ट प्राप्‍त करें.

चेकलिस्ट
2

चेकलिस्ट

Medical.services@allianz.com कैशलेस क्लेम के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट शेयर करेंगे.

डॉक्यूमेंट मेल करें
3

डॉक्यूमेंट मेल करें

यहां से डिजिटल क्लेम फॉर्म डाउनलोड करें

प्रोसेस हो रहा है
4

प्रोसेस हो रहा है

medical.services@allianz.com पर डिजिटल क्लेम फॉर्म भेजें ROMIF के साथ.

हॉस्पिटलाइज़ेशन
1

सूचना

travelclaims@hdfcergo.com पर क्लेम की सूचना दें या ग्लोबल टोल-फ्री नंबर पर कॉल करें : +800 08250825

क्लेम रजिस्ट्रेशन
2

चेकलिस्ट

Travelclaims@hdfcergo.com रीइम्बर्समेंट के लिए आवश्यक चेकलिस्ट/डॉक्यूमेंट शेयर करेंगे

क्लेम वेरिफिकेशन
3

डॉक्यूमेंट मेल करें

क्लेम डॉक्यूमेंट सहित क्लेम फॉर्म travelclaims@hdfcergo.com या processing@hdfergo.com पर भेजें

प्रोसेस हो रहा है
3

प्रोसेस हो रहा है

एचडीएफसी एर्गो के कॉल सेंटर एग्जीक्यूटिव क्लेम सिस्टम पर क्लेम रजिस्टर्ड करेंगे.

सबसे अधिक विजिट किए गए देशों के लिए इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस

नीचे दिए गए विकल्पों से अपना विकल्प चुनें, ताकि आप अपनी विदेश यात्रा के लिए बेहतर ढंग से तैयार हो सकें

ट्रैवल इंश्योरेंस खरीदें और सुरक्षित रूप से अमेरिका की यात्रा करें

US की यात्रा कर रहे हैं?

लगभग 20% चांस है कि आपकी फ्लाइट लेट हो जाए. एचडीएफसी एर्गो के ट्रैवल इंश्योरेंस से खुद को सुरक्षित करें.

हमारे संतुष्ट ग्राहकों की राय जानें

4.4/5 स्टार
रेटिंग

हमारे कस्टमर्स ने हमें रेटिंग दी है

कोटेशन-आइकॉन
महिला-चेहरा
जाग्रति दहिया

स्टूडेंट सुरक्षा ओवरसीज ट्रैवल

10 सितंबर 2021

सेवा से खुश हूं

कोटेशन-आइकॉन
पुरुष-चेहरा
वैद्यनाथन गणेशन

माय:सिंगल ट्रिप ट्रैवल इंश्योरेंस

05 जुलाई 2019

मैंने एचडीएफसी इंश्योरेंस को अपने लाइफ पार्टनर के रूप में चुनने का निर्णय लेने से पहले कुछ और इंश्योरेंस पॉलिसी भी देखी है. सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें मेरे कार्ड से हर महीने ऑटो-डिडक्शन हो जाता है और देय तिथि से पहले रिमाइंडर भी भेजा जाता है. इनके द्वारा डेवलप किए गए ऐप का इस्तेमाल बहुत ही आसान है और यह मुझे अन्य इंश्योरेंस कंपनी की तुलना में बेहतर अनुभव प्रदान करता है.

कोटेशन-आइकॉन
महिला-चेहरा
साक्षी अरोड़ा

माय:सिंगल ट्रिप ट्रैवल इंश्योरेंस

05 जुलाई 2019

अच्छी बातें: - बेहतरीन प्राइसिंग: तमाम तरह की छूट और मेंबरशिप बेनेफिट्स के बाद भी पिछले तीन-चार वर्षों के दौरान अन्य कंपनियों की प्राइसिंग हमेशा 50-100% अधिक रही है - बेहतरीन सर्विस: बिलिंग, भुगतान, डॉक्यूमेंटेशन के विकल्प उपलब्ध - बेहतरीन कस्टमर सर्विस: न्यूज़लेटर, रिप्रेजेंटेटिव द्वारा तुरंत और प्रोफेशनल जवाब; नकारात्मक बातें:- अभी तक कोई नहीं

लेटेस्ट ट्रैवल इंश्योरेंस ब्लॉग पढ़ें

slider-right
डेनपसार में घूमने लायक बेस्ट जगह: संपूर्ण गाइड

डेनपसार में घूमने लायक बेस्ट जगह: संपूर्ण गाइड

अधिक पढ़ें
18 दिसंबर, 2024 को प्रकाशित
फिनलैंड में घूमने लायक बेस्ट जगह: संपूर्ण गाइड

फिनलैंड में घूमने लायक बेस्ट जगह: संपूर्ण गाइड

अधिक पढ़ें
18 दिसंबर, 2024 को प्रकाशित
कुटा में घूमने लायक बेस्ट जगह: संपूर्ण गाइड

कुटा में घूमने लायक बेस्ट जगह: संपूर्ण गाइड

अधिक पढ़ें
18 दिसंबर, 2024 को प्रकाशित
इस्तांबुल में घूमने लायक बेस्ट जगह

इस्तांबुल में घूमने लायक बेस्ट जगह

अधिक पढ़ें
26 नवंबर, 2024 को प्रकाशित
माल्टा वीज़ा इंटरव्यू के प्रश्न

आवश्यक माल्टा वीज़ा इंटरव्यू के प्रश्न और सुझाव

अधिक पढ़ें
26 नवंबर, 2024 को प्रकाशित
slider-left

ओवरसीज़ ट्रैवल इंश्योरेंस के बारे में सामान्य प्रश्न

एचडीएफसी एर्गो के ओवरसीज़ ट्रैवल इंश्योरेंस की एक विशिष्ट विशेषता है इसकी 24x7 इन-हाउस क्लेम सेटलमेंट सेवा, जिसे 1 लाख+ कैशलेस हॉस्पिटल्स के विशाल नेटवर्क द्वारा पूरा किया जाता है

आपके ट्रैवल इंश्योरेंस का प्रीमियम आपके गंतव्य और यात्रा की अवधि पर निर्भर करता है. इंश्योर्ड व्यक्ति की आयु और चुने गए विभिन्न प्रकार के प्लान इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी की लागत निर्धारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.

आपका पॉलिसी कवर आपके देश के इमिग्रेशन काउंटर से शुरू होता है और तब तक जारी रहता है, जब कि आप छुट्टियों से अपने देश लौटकर अपनी इमिग्रेशन औपचारिकताओं को पूरा नहीं कर लेते हैं. इसलिए जब आप विदेश में होते हैं, तो आप ट्रैवल इंश्योरेंस नहीं खरीद सकते हैं. इसलिए, यात्रा शुरू होने के बाद खरीदे गए ट्रैवल इंश्योरेंस को मान्य नहीं माना जाता है.

विदेश में पहुंच जाने पर, अगर आपकी ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी अभी भी मान्य है, तो आप इसे बढ़वा सकते हैं. हालांकि, याद रखें कि आप केवल अपनी मौजूदा पॉलिसी को बढ़ा सकते हैं. जब आप वहां जाने पर इसे खरीद नहीं सकते हैं.

हां, आप आखिरी मिनट में भी ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी खरीद सकते हैं. चाहे वह आपके प्रस्थान का दिन क्यों न हो, अगर आप इंश्योर्ड नहीं हैं, तो आप ट्रैवल इंश्योरेंस कवर खरीद सकते हैं.

हां, आप विदेश में होने पर डॉक्टर की मदद ले सकते हैं, क्योंकि इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी मेडिकल खर्चों को कवर करती हैं.

अगर आप शेंगेन देशों की यात्रा कर रहे हैं, तो वीज़ा लेने के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस खरीदना ज़रूरी है. इसके अलावा, कई देशों में वीज़ा लेने के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस लेना ज़रूरी है. इसलिए, यात्रा करने से पहले प्रत्येक देश की वीज़ा आवश्यकता की जांच करने की सलाह दी जाती है.

हां, अगर आप घर पर आपातकालीन स्थिति, जैसे परिवार के सदस्य की अचानक मृत्यु, राजनीतिक उथल-पुथल या आतंकवादी हमले के कारण प्रस्थान की तिथि से पहले यात्रा को कैंसल करते हैं, तो आप यात्रा कैंसल करने पर रिफंड प्राप्त कर सकते हैं. पॉलिसी कैंसल होने के बाद ऐसी स्थितियों में आपको प्रीमियम का पूरा रिफंड मिलना संभव है.

एक्सटेंशन समेत कुल पॉलिसी अवधि 360 दिनों से अधिक नहीं होगी.

हां, विदेश के लिए फ्लाइट बुक करने से पहले, ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ यात्रा को सुरक्षित करने की सलाह दी जाती है. आप मल्टी ट्रिप इंश्योरेंस प्लान के साथ जाकर ऐसा कर सकते हैं, जो हर बार ट्रिप करते समय ट्रैवल इंश्योरेंस खरीदने की परेशानी से आपको बचाएगा. साथ ही, यह भी किफायती भी साबित होता है.

हां, आप फ्लाइट बुक करने के बाद और यहां तक कि अपने प्रस्थान के दिन भी ओवरसीज़ ट्रैवल इंश्योरेंस खरीद सकते हैं. फिर भी, अपनी छुट्टियों की बुकिंग करने के 14 दिनों के भीतर ही ट्रैवल इंश्योरेंस कवर खरीदने की सलाह दी जाती है.

आप अपनी पॉलिसी को मुफ्त में रीशिड्यूल कर सकते हैं; लेकिन, पॉलिसी की अवधि बढ़ने से लागत प्रभावित होगी. लागत में वृद्धि आपके द्वारा बढ़ाए गए दिनों की संख्या पर निर्भर करेगी.

नहीं, अगर आप निर्धारित तिथि से पहले भारत वापस आते हैं, तो आपको आंशिक रिफंड नहीं मिलेगा.

हां, यह डेंटल ट्रीटमेंट की लागत को कवर करता है. इसके अलावा, इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस दुर्घटना में चोट के कारण आवश्यक होने वाले एमरजेंसी डेंटल ट्रीटमेंट की लागत को $500* तक कवर करता है.

हां, यह विदेश में शिप या ट्रेन की यात्रा के दौरान लगने वाली चोट के लिए कवरेज प्रदान करेगा.

मान लीजिए कि आप मेडिकल एमरजेंसी, दुर्घटना या चोट के कारण अपनी यात्रा के अंतिम दिन अपनी यात्रा की अवधि को बढ़ाते हैं. इस मामले में, आप बिना किसी प्रीमियम का भुगतान किए अपनी ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी को 7 से 15 दिनों के लिए बढ़ा सकते हैं. 

हां, भारत वापस आने के बाद क्लेम दर्ज करना संभव है. हालांकि, याद रखें कि आपको मेडिकल एमरजेंसी या डॉक्यूमेंट खोने जैसी किसी भी दुर्भाग्यपूर्ण घटना के 90 दिनों के भीतर क्लेम दर्ज करना होगा, बशर्ते कि अगर आपके इंश्योरर द्वारा अन्यथा निर्दिष्ट न किया गया हो.

इंश्योरर द्वारा आपको ईमेल पर भेजी गई सॉफ्ट कॉपी आपके ट्रैवल इंश्योरेंस के प्रमाण के लिए पर्याप्त है. फिर भी, आपको सलाह दी जाती है कि आप अपना पॉलिसी नंबर नोट कर लें और 24-घंटे सहायता प्रदान करने वाला हमारा टेलीफोन नंबर अपने पास रखें, ताकि विदेश यात्रा के दौरान हमारी मदद की ज़रूरत पड़ने पर आप हमसे संपर्क कर सकें.

अपनी यात्रा के दौरान यात्रा, मेडिकल सलाह और सहायता से संबंधित पूछताछ के लिए 24-घंटे काम करने वाले अलार्म सेंटर पर हमारे एमरजेंसी ट्रैवल असिस्टेंस पार्टनर को कॉल करें.

• ई-मेल: travelclaims@hdfcergo.com

• टोल फ्री नंबर (वैश्विक): +80008250825

• लैंडलाइन (शुल्क लागू):+91-120-4507250

ध्यान दें: कृपया कॉन्टैक्ट नंबर डायल करते समय देश का कोड लगाना न भूलें.

ट्रैवल इंश्योरेंस कवरेज गृह देश के इमिग्रेशन काउंटर पर शुरू होता है और तब तक जारी रहता है जब तक कि गृह देश वापस आने के बाद इमिग्रेशन पूरा नहीं हो जाता.

अवॉर्ड और सम्मान

BFSI लीडरशिप अवॉर्ड्स 2022 - प्रोडक्ट इनोवेटर ऑफ द ईयर (ऑप्टिमा सिक्योर)

ETBFSI एक्सीलेंस अवॉर्ड्स 2021

FICCI इंश्योरेंस इंडस्ट्री
अवॉर्ड्स सितंबर 2021

ICAI अवार्ड 2015-16

SKOCH ऑर्डर-ऑफ-मेरिट

बेस्ट कस्टमर एक्सपीरियंस
अवॉर्ड ऑफ द इयर

ICAI अवार्ड 2014-15

CMS उत्कृष्ट संबद्ध विश्व-क्लास सेवा अवॉर्ड 2015

iAAA रेटिंग

ISO प्रमाणन

बेस्ट इंश्योरेंस कंपनी इन प्राइवेट सेक्टर - जनरल 2014

slider-right
slider-left
सभी अवॉर्ड देखें
एचडीएफसी एर्गो से ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान ऑनलाइन खरीदें

तो आपने इसे पढ़ लिया है? क्या अब आप इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान खरीदना चाहते हैं?