सिंगापुर को "लॉयन सिटी" भी कहते हैं, जो दक्षिण-पूर्व एशिया के बीचों-बीच स्थित एक शानदार और आधुनिक पर्यटक स्थल है. हलचलों से भरपूर इस आइलैंड में देश की कई संस्कृतियां देखने को मिलती हैं, जहां आप ऐतिहासिक स्थल, नई-नई चीज़ें और प्राकृतिक सौंदर्य का मिश्रण देख पाएंगे. चाहे आप बिज़नेस, शिक्षा के लिए जा रहे हों या छुट्टियों मनाने के लिए यात्रा कर रहे हों, सिंगापुर में हर पर्यटक के घूमने के लिए बहुत कुछ है. अपने सिंगापुर एडवेंचर के लिए इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस के महत्व के बारे में जानें.
प्रमुख विशेषताएं | लाभ |
कैशलेस हॉस्पिटल्स | दुनिया भर में 1,00,000+ कैशलेस हॉस्पिटल्स. |
कवर किए जाने वाले देश | 25 शेंगेन देश + 18 अन्य देश. |
कवरेज राशि | $40K से $1000K |
हेल्थ चेक-अप की आवश्यकता | यात्रा से पहले किसी हेल्थ चेक-अप की आवश्यकता नहीं होती है. |
कोविड-19 कवरेज | कोविड-19 के कारण हॉस्पिटल में भर्ती होने पर कवरेज. |
सिंगापुर के लिए सही ट्रैवल इंश्योरेंस खरीदना महत्वपूर्ण है, जो आपकी यात्रा की ज़रूरतों और बजट के अनुसार हो. यहां पर ऑफर की जाने वाली कुछ पॉलिसी के प्रकार दिए गए हैं:
ट्रैवल इंश्योरेंस आपको अपनी यात्रा के दौरान अप्रत्याशित घटनाओं के लिए एक सुरक्षा कवच प्रदान करता है. सिंगापुर यात्रा के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस खरीदने के कुछ प्रमुख लाभ ये हैं:
• फाइनेंशियल शांति: इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस अप्रत्याशित परिस्थितियों, तनाव और फाइनेंशियल बोझ को कम करके फाइनेंशियल शांति प्रदान करता है.
• कैशलेस लाभ: फ्रांस ट्रैवल इंश्योरेंस में कैशलेस मेडिकल सहायता शामिल है, यह सुनिश्चित करता है कि आपको अग्रिम भुगतान की चिंता किए बिना नेटवर्क हॉस्पिटल्स में उपचार मिले.
• तुरंत सहायता: फ्रांस ट्रैवल इंश्योरेंस के साथ 24x7 कस्टमर सपोर्ट और कुशल क्लेम प्रोसेसिंग का लाभ उठाएं, और आसान यात्रा सुनिश्चित करें.
• सामान की सुरक्षा: फ्रांस ट्रिप इंश्योरेंस खरीदकर अपनी इंटरनेशनल यात्रा के दौरान देरी, नुकसान या क्षति से अपने सामान को सुरक्षित करें.
• कॉम्प्रिहेंसिव मेडिकल कवरेज: फ्रांस ट्रैवल इंश्योरेंस विभिन्न मेडिकल खर्चों को कवर करता है, जिसमें एमरजेंसी मेडिकल केयर, डेंटल खर्च, इवैक्यूएशन, रिपेट्रिएशन आदि के खर्च शामिल हैं.
• यात्रा से संबंधित परेशानियां: अप्रत्याशित परिस्थितियों, जैसे फ्लाइट में देरी, पर्सनल लायबिलिटी और हाइजैक डिस्ट्रेस अलाउंस के साथ कवरेज प्राप्त करें, अपने यात्रा के अनुभव को और बेहतरीन बनाएं.
यह लाभ हॉस्पिटलाइज़ेशन, रूम रेंट, OPD उपचार और रोड एम्बुलेंस की लागतें कवर करता है. यह एमरजेंसी मेडिकल निकासी, मेडिकल स्वदेश-वापसी और शव स्वदेश-वापसी के खर्चे भी रीइम्बर्स करता है.
हम डेंटल हेल्थकेयर को भी शारीरिक बीमारी या चोट के कारण हॉस्पिटलाइज़ेशन जितना ही महत्वपूर्ण मानते हैं; इसलिए, हम आपकी यात्रा के दौरान होने वाले डेंटल खर्चों को कवर करते हैं. पॉलिसी के नियम व शर्तों के अधीन.
हम आपके हर अच्छे बुरे वक्त में आपका साथ देने में विश्वास रखते हैं. विदेश यात्रा के दौरान कोई दुर्घटना होने पर हमारा इंश्योरेंस प्लान दुर्घटना से हुई स्थायी अशक्तता या मृत्यु से उत्पन्न किसी भी फाइनेंशियल बोझ में सहायता के लिए आपके परिवार को एकमुश्त भुगतान देता है.
हम हर उतार-चढ़ाव में आपका साथ देने में विश्वास करते हैं. इसलिए, किसी सार्वजनिक परिवहन के साधन पर होने के दौरान दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थितियों में दुर्घटना से हुई मृत्यु या स्थायी अशक्तता के मामले में एकमुश्त भुगतान दिया जाएगा.
अगर किसी व्यक्ति को चोट या बीमारी के कारण हॉस्पिटल में भर्ती किया जाता है, तो हम पॉलिसी शिड्यूल के अनुसार अधिकतम दिनों तक, हॉस्पिटल में भर्ती हुए हर पूरे दिन के लिए दैनिक सम इंश्योर्ड का भुगतान करेंगे.
फ्लाइट में देरी या कैंसलेशन हमारे नियंत्रण से बाहर हो सकते हैं, लेकिन चिंता न करें, हमारी रीइम्बर्समेंट सुविधा से आप इन समस्याओं से होने वाले किसी भी आवश्यक खर्च को पूरा कर सकते हैं.
यात्रा में देरी या कैंसलेशन के मामले में, हम आपकी पहले से बुक ठहराव-व्यवस्था और गतिविधियों के नॉन-रिफंडेबल हिस्से का रिफंड देंगे. पॉलिसी की शर्तों और वर्णन के अधीन.
विदेश में ज़रूरी कागज़ खोने से आप फंस सकते हैं. ऐसे में हम नया या डुप्लीकेट पासपोर्ट और/या इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने से संबंधित खर्चों को रीइम्बर्स करेंगे.
अगर आपको अनदेखी अनचाही परिस्थितियों के कारण अपनी ट्रिप को जल्दी समाप्त करना पड़े, तो चिंता न करें. पॉलिसी शिड्यूल के अनुसार हम आपको आपकी नॉन-रिफंडेबल ठहराव-व्यवस्था और पहले से बुक गतिविधियों का रीइम्बर्समेंट देंगे.
अगर आपको कभी किसी विदेशी भूमि पर थर्ड पार्टी के नुकसान के लिए देयता का सामना करना पड़ता है, तो हमारा ट्रैवल इंश्योरेंस आपको उस नुकसान की क्षतिपूर्ति करने में मदद करता है. पॉलिसी के नियम व शर्तों के अधीन.
मेडिकल एमरजेंसी का मतलब है कि आपको कुछ दिनों के लिए अपनी होटल बुकिंग बढ़ानी पड़ सकती है. इस अतिरिक्त खर्च को लेकर चिंतित हैं? आप ठीक होने पर ध्यान दें, और बाकी सब हम देख लेंगे. शर्तें लागू
कनेक्टिंग फ्लाइट मिस होने के कारण अनापेक्षित खर्चों के बारे में चिंता न करें; हम आपके गंतव्य तक पहुंचने के लिए ठहराव-व्यवस्था और वैकल्पिक उड़ान की बुकिंग पर हुए खर्चों के लिए आपको रीइम्बर्समेंट देंगे.
फ्लाइट का हाइजैक होना एक बहुत तनावपूर्ण अनुभव हो सकता है. और जहां एक ओर अधिकारी इस समस्या को हल करने में मदद करेंगे, वहीं दूसरी ओर हम अपने हिस्से की मदद करेंगे और इस समस्या से पैदा हुए संकट के लिए आपको भरपाई देंगे.
यात्रा के दौरान चोरी या लूटपाट के कारण कैश की तंगी हो सकती है. लेकिन चिंता न करें ; एचडीएफसी एर्गो भारत में इंश्योर्ड के परिवार से फंड ट्रांसफर की सुविधा प्रदान कर सकता है. पॉलिसी के नियम व शर्तें लागू.
आपका चेक-इन बैगेज खो गया है?? चिंता न करें ; हम आपको नुकसान की भरपाई देंगे, ताकि आपको अपनी ज़रूरी चीज़ों और छुट्टियों की बुनियादी चीज़ों के बिना न जाना पड़े. पॉलिसी के नियम व शर्तें लागू.
इंतजार करना किसी को पसंद नहीं है. अगर आपका सामान मिलने में देरी हो जाती है, तो हम आपके कपड़ों, पर्सनल केयर और दवाओं जैसे आवश्यक सामान के लिए प्रतिपूर्ति करेंगे, ताकि आप चिंतामुक्त होकर अपनी छुट्टी शुरू कर सकें.
सामान चोरी होना आपकी ट्रिप का मज़ा किरकिरा कर सकती है. इसलिए, सामान चोरी के मामले में हम आपको रीइम्बर्समेंट देंगे ताकि आपकी यात्रा पटरी से उतरने न पाए. पॉलिसी के नियम व शर्तें लागू.
हो सकता है कि ऊपर दी गई कवरेज हमारे कुछ ट्रैवल प्लान्स में उपलब्ध न हो. कृपया हमारे ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान के बारे में अधिक जानकारी के लिए पॉलिसी की शब्दावली, ब्रोशर और प्रॉस्पेक्टस देखें.
युद्ध या कानून के उल्लंघन के कारण होने वाली बीमारी या स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को प्लान द्वारा कवर नहीं किया जाता है.
अगर आप किसी नशीले या प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन करते हैं, तो पॉलिसी किसी भी क्लेम को स्वीकार नहीं करेगी.
अगर आप इंश्योर्ड की गई यात्रा से पहले किसी भी बीमारी से पीड़ित हैं और अगर आप पहले से मौजूद बीमारी के लिए कोई इलाज करवा कर रहे हैं, तो पॉलिसी इन घटनाओं से संबंधित खर्चों को कवर नहीं करती है.
यदि आप या आपके परिवार का कोई भी सदस्य आपके द्वारा इंश्योर्ड की गई यात्रा के दौरान किसी भी कॉस्मेटिक या मोटापे के उपचार का विकल्प चुनता है, तो ऐसे खर्चों को कवर नहीं किया जाता है.
हमारे किसी भी इंश्योरेंस प्लान में खुद के द्वारा लगाई गई चोटों के कारण होने वाले हॉस्पिटलाइज़ेशन या मेडिकल खर्च को कवर नहीं किया जाता है.
• हमारी पॉलिसी खरीदने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें, या एचडीएफसी एर्गो ट्रैवल इंश्योरेंस वेबपेज पर जाएं.
• यात्री का विवरण, लोकेशन की जानकारी और यात्रा शुरू होने और समाप्त होने की तिथि दर्ज करें.
• हमारे तीन विशेष विकल्पों में से अपना पसंदीदा प्लान चुनें.
• अपने पर्सनल विवरण प्रदान करें.
• यात्रियों के बारे में अतिरिक्त विवरण भरें और ऑनलाइन भुगतान विधियों का उपयोग करके भुगतान करें.
• आखिरी काम है- अपनी पॉलिसी तुरंत डाउनलोड करें!
केटेगरी | विशिष्टता |
संस्कृति | सिंगापुर कई संस्कृतियों वाला एक खूबसूरत देश है, जहां चीनी, मलय, भारतीय और पश्चिमी प्रभाव बहुत अधिक देखने को मिलते हैं. |
नए इनोवेशन | सिंगापुर अपनी तकनीकी तरक्की और इनोवेशन के लिए जाना जाता है, जिसमें फिनटेक के लिए वैश्विक केंद्र और स्मार्ट सिटी पहल में अग्रणी होना शामिल है. |
भूगोल | सिंगापुर एशिया में स्थित एक छोटा आइलैंड वाला देश है, जो अपने अद्भुत शहरी सुंदरता और हरियाली के लिए जाना जाता है. |
भाषा विविधता | सिंगापुर में कई भाषाएं बोली जाती हैं और अंग्रेजी, मैंडरिन, मलय और तमिल भाषाएं इसकी आधिकारिक भाषाएं हैं, जो इसकी विविधतापूर्ण आबादी को दर्शाती हैं. |
ऐतिहासिक स्थल | मरीना बे सैंड्स, सेंटोसा और चाइनाटाउन जैसे प्रतिष्ठित स्थलों के साथ इस देश का शानदार इतिहास है, जो इसकी सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करता है. |
साहित्यिक और कलात्मक योगदान | सिंगापुर में प्रतिभाशाली लेखकों, कलाकारों और परफॉर्मर्स का व्यापक और बढ़ता हुआ समुदाय इसकी सांस्कृतिक विरासत को और भी बेहतर बनाता है. |
• छह महीने की वैधता के साथ मान्य पासपोर्ट
• पासपोर्ट साइज़ की फोटो
• आपके द्वारा पूरी तरह से भरी गई और हस्ताक्षरित वीज़ा एप्लीकेशन फॉर्म की एक कॉपी
• आपका यात्रा कार्यक्रम
• होटल बुकिंग, फ्लाइट बुकिंग के प्रमाण
• वापसी की फ्लाइट टिकट की कॉपी
• पिछले छह महीनों के आपके बैंक का स्टेटमेंट, जो साबित करे कि आपके पास अपनी यात्रा के लिए पर्याप्त फंड हैं
सिंगापुर जाने का सबसे अच्छा समय आपकी पसंद पर निर्भर करता है:
• जुलाई से सितंबर: कम वर्षा और खुशनुमा मौसम के लिए आदर्श.
• जून से अगस्त: ग्रेट सिंगापुर सेल में शॉपिंग करने के शौकीनों और बीच प्रेमियों के लिए परफेक्ट.
• दिसंबर से फरवरी: क्रिसमस बाज़ार और जश्न के साथ पारंपरिक ब्रिटिश सर्दियों का अनुभव करें.
सिंगापुर जाने से पहले सर्वश्रेष्ठ समय, जलवायु, तापमान और अन्य बातों के बारे में अधिक जानकारी के लिए. सिंगापुर घूमने के लिए सबसे अच्छा समय पर हमारा ब्लॉग पढ़ें.
1. ट्रैवल इंश्योरेंस की जानकारी सहित पासपोर्ट और ट्रैवल डॉक्यूमेंट.
2. शहरों में घूमने और प्रकृति के नजारे लेने के लिए आरामदायक वॉकिंग शूज़.
3. तेज़ धूप से सुरक्षा करने के लिए सनग्लासेज़ और सनस्क्रीन.
4. गर्मियों में हाइड्रेटेड रहने के लिए रियूज़ेबल पानी की बोतल.
5. कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक चार्जर/एडेप्टर (सिंगापुर में टाइप G पावर सॉकेट का उपयोग किया जाता है).
6. उष्णकटिबंधीय मौसम में हवादार कपड़े, सन हैट्स और स्विमवियर होना बेहतर होता है.
7. सर्दियों में बरसात की अधिक संभावना होती है, इसलिए हल्की बरसाती जैकेट या छतरी ले जाएं.
सिंगापुर सुरक्षित स्थान के रूप में जाना जाता है, इसलिए सतर्क रहना और स्थानीय रीति-रिवाजों और कानूनों का पालन करना आवश्यक है:
• अनुशासन को बहुत अधिक महत्त्व दिया जाता है, और शारीरिक दंड दिया जा सकता है.
• च्यूइंगम प्रतिबंधित है, और इसे ले जाना अवैध है.
• कचरा फैलाने पर कड़ा दंड दिया जाता है, इसलिए कचरे को सही स्थान पर फेंके.
• कुछ इनडोर सार्वजनिक क्षेत्रों में धूम्रपान प्रतिबंधित है.
यात्रा के लिए कोविड-19 संबंधी विशिष्ट दिशानिर्देश
• सार्वजनिक स्थानों पर और सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करते समय फेस मास्क पहनें.
• भीड़ वाले पर्यटक क्षेत्रों में व्यक्तिगत साफ-सफाई और सुरक्षित दूरी बनाए रखें.
• कोविड-19 संबंधी स्थानीय दिशानिर्देशों और नियमों के बारे में जानें और उनका पालन करें.
• अगर आपमें कोई लक्षण विकसित हो जाते हैं, तो स्थानीय अधिकारियों से संपर्क करें व नियमों का पालन करें.
सिटी | एयरपोर्ट का नाम |
सिंगापुर | चांगी एयरपोर्ट |
सिंगापुर | सेलेटर एयरपोर्ट |
अनोखे पर्यटन अनुभव के लिए अपने स्विट्ज़रलैंड ट्रैवल प्लान में इन लोकप्रिय लोकेशन को ज़रूर शामिल करें ;
अद्भुत रूफटॉप व्यू, एंटरटेनमेंट और आइकॉनिक स्काईपार्क के लिए मरीना बे सैंड्स घूमने जाएं.
बेहतरीन सुपरट्रीज, हरे-भरे बागानों और मनोरम गुंबदों के साथ गार्डन बाइ द बे का नज़ारा देखें.
एक दिन के लिए सिंगापुर ज़ू घूमने जाएं, जहां आप प्राकृतिक वातावरण में विभिन्न प्राणियों के करीब रह सकते हैं.
मॉल और बुटीक से भरे सिंगापुर की प्रीमियर शॉपिंग डिस्ट्रिक्ट ऑर्चर्ड रोड पर जितनी चाहें, उतनी शॉपिंग करें.
बेहतरीन दुकानों और शानदार स्ट्रीट आर्ट से भरपूर हाजी लेन के कलात्मक और रमणीय माहौल का आनंद उठाएं.
अपनी सिंगापुर यात्रा के दौरान आप ये आकर्षक गतिविधियां कर सकते हैं:
• मर्लियन जैसे प्रतिष्ठित स्थलों पर जाएं.
• हाजी लेन के सुदंर नज़ारे और स्ट्रीट आर्ट देखें.
• कैम्पांग लोरोंग बुआंगकोक में सिंगापुर के कैम्पांग के अतीत के बारे में जानें.
• सिंगापुर ज़ू में ओरांगुटानों को नज़दीक से देखने का मौका पाएं.
• मैकरिची रिजर्वायर में प्रकृति के बीच टहलने का आनंद लें.
बजट को बिगाड़े बिना अपनी सिंगापुर की यात्रा का अधिकतम आनंद उठाएं:
• गार्डन्स बाय द बे और मरीना बैराज जैसे आकर्षणों का नजारा मुफ्त में लें.
• सिटी सेंटर से सिर्फ 30 मिनट दूर बीच पर पिकनिक का आनंद लें.
• एस्प्लानाड में मुफ्त कॉन्सर्ट में जाएं.
• तोहफों के लिए मुस्तफा सेंटर में किफायती शॉपिंग करें.
• ज़्यादा होटल रेट्स से बचने के लिए फॉर्मूला 1 मोटर रेसिंग इवेंट के दौरान जाने से बचें.
सिंगापुर के कुछ लोकप्रिय भारतीय रेस्टोरेंट की जानकारी यहां दी गई है, जहां आप अपना मनपसंद स्वादिष्ट भोजन कर सकते हैं:
• रंग महल:
लोकप्रिय पैन पैसिफिक सिंगापुर में स्थित रंगमहल अपने शानदार माहौल और उत्तम भारतीय भोजन के लिए प्रसिद्ध है. यहां के कबाब, बिरयानी और करी सहित पारंपरिक उत्तर भारतीय व्यंजनों को लोग बहुत पसंद करते हैं.
• ढिशूम:
बॉम्बे के ईरानी कैफे की तरह, सिंगापुर के डिशूम में भी भारतीय स्ट्रीट फूड का स्वाद मिलेगा. आप यहां के शानदार माहौल में कबाब से लेकर बिरयानी तक, विभिन्न स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद ले सकते हैं.
• बनाना लीफ अपोलो:
लिटिल इंडिया स्थित लोकप्रिय बनाना लीफ अपोलो में दक्षिण भारतीय भोजन मिलता है. यहां प्रमुख व्यंजन बनाना लीफ राइस का मज़ा जरूर लें, जिसे कई तरह के स्वादिष्ट वेजीटेरियन और नॉन-वेजीटेरियन डिशों के साथ परोसा जाता है.
• कोमल विलास:
यह वेजीटेरियन रेस्टोरेंट दशकों से दक्षिण भारत के स्वादिष्ट व्यंजनों के लिए प्रसिद्ध है. क्रिस्पी डोसे से लेकर पसंदीदा थालियों तक, कोमला विलास में आपको दक्षिण भारत के व्यंजनों के तरह ही बेहतरीन स्वाद मिलेगा.
• जैफ्रॉन किचन:
जैफ्रॉन किचन आधुनिक भारतीय व्यंजनों के लिए जाना जाता है. यहां कि विशेषताएं उत्तर भारतीय भोजन और तंदूर हैं, साथ ही आप इस शानदार जगह पर बटर चिकन और कबाब जैसे व्यंजनों को भी खा सकते हैं.
स्थानीय कानूनों और रीति-रिवाजों का सम्मान करें:
• अनुशासन का पालन करें, क्योंकि शारीरिक दंड दिया जा सकता है.
• च्यूइंगम प्रतिबंधित है, इसलिए इससे दूर रहें.
• कचरा फैलाने से बचें और साफ-सफाई का ध्यान रखें.
• निर्धारित क्षेत्रों में धूम्रपान न करने के नियमों का पालन करें.
सिंगापुर-आधारित भारतीय दूतावास | कार्यकारी घंटे | पता |
भारतीय उच्च आयोग, सिंगापुर | सोम-शुक्र, 9:00 AM - 5:30 PM | 31 ग्रेंज रोड, सिंगापुर 239702 |
नीचे दिए गए विकल्पों से अपना विकल्प चुनें, ताकि आप अपनी विदेश यात्रा के लिए बेहतर ढंग से तैयार हो सकें
हां, भारतीय नागरिकों को पर्यटन के उद्देश्य से सिंगापुर जाने के लिए वीज़ा की आवश्यकता होती है. आप सिंगापुर इमिग्रेशन एंड चेकप्वाइंट्स अथॉरिटी (ICA) की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से पर्यटक वीज़ा के लिए अप्लाई कर सकते हैं या नज़दीकी सिंगापुर दूतावास या वाणिज्य दूतावास से सहायता प्राप्त कर सकते हैं.
सिंगापुर की आधिकारिक करेंसी सिंगापुर डॉलर (SGD) है, जिसे अक्सर "$" या "S$" के रूप में दर्शाया जाता है. इसे पूरे देश में स्वीकार किया जाता है, और आप बैंकों में और मनी चेंजर्स से अपनी करेंसी को आसानी से एक्सचेंज करवा सकते हैं.
सुखद मौसम और आउटडोर गतिविधियों के लिए सिंगापुर जाने का सबसे अच्छा समय आमतौर पर फरवरी से अप्रैल तक होता है, क्योंकि इस समय मौसम में थोड़ी ठंडक होती है और वर्षा कम होती है.
सिंगापुर के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस अनिवार्य नहीं है, लेकिन इसे ज़रूर लेने की सलाह दी जाती है. ट्रैवल इंश्योरेंस मेडिकल एमरजेंसी, यात्रा कैंसलेशन और सामान खोने जैसी अप्रत्याशित घटनाओं के लिए पर्याप्त कवरेज प्रदान करता है, जिससे सुनिश्चित होता है कि यात्रा चिंता-मुक्त और सुरक्षित रहे.