दुर्घटनाओं से लोगों पर भावनात्मक, शारीरिक और फाइनेंशियल रूप से गहरा असर पड़ता है, और इसकी वजह से आजीवन बचत करके जोड़े हुए पैसे भी खत्म हो जाते हैं. ऐसे बुरे समय में फाइनेंशियल सहायता प्रदान करने के लिए, हम एक सरल सुरक्षा बीमा, एचडीएफसी एर्गो प्रदान करते हैं, जो एक स्टैंडर्ड पर्सनल एक्सीडेंट प्लान है, जो इस मुश्किल समय से निकलने में आपकी मदद करेगा. यह हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी दुर्घटनावश मृत्यु, स्थायी रूप से पूर्ण विकलांगता या स्थायी रूप से आंशिक विकलांगता को कवर करने के लिए लंपसम क्षतिपूर्ति प्रदान करती है. अपनी अनुपस्थिति में अपने परिवार के जीवन के हर दिन को सुरक्षित करने के लिए, सरल सुरक्षा बीमा, एचडीएफसी एर्गो लेना बहुत ज़रूरी है.
किसी गंभीर दुर्घटना से मृत्यु हो सकती है. अगर इंश्योर्ड व्यक्ति की किसी दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है, तो हमारी पॉलिसी सम इंश्योर्ड के 100% तक की क्षतिपूर्ति प्रदान करती है.
बड़ी दुर्घटनाएं आपके भविष्य का फैसला करती हैं. दुर्घटना की वजह से हुई स्थायी रूप से पूर्ण विकलांगता के मामले में हम बेस सम इंश्योर्ड का 100% प्रदान करते हैं.
अगर दुर्घटना की वजह से इंश्योर्ड व्यक्ति को स्थायी रूप से आंशिक विकलांगता हो जाती है, तो यह पॉलिसी PPD टेबल के अनुसार लाभ प्रदान करती है.
आप इसमें कमरा, बोर्डिंग, नर्सिंग खर्च, ICU और कंसल्टेशन, सर्जन फीस, डायग्नोस्टिक्स आदि को कवर करने के लिए, क्षतिपूर्ति आधार पर बेस सम इंश्योर्ड का 10% तक प्राप्त कर सकते हैं, और इसके साथ ही, आयुष सिस्टम के तहत इसमें दुर्घटना की वजह से होने वाले हॉस्पिटलाइज़ेशन पर किए गए खर्च भी शामिल होते हैं.
अस्थायी रूप से पूर्ण विकलांगता के मामले में, हर सप्ताह, बेस सम इंश्योर्ड का 0.2% प्राप्त करें, जो अधिकतम 100 सप्ताह तक हो सकता है. यह आपके वास्तविक सम इंश्योर्ड से अतिरिक्त होता है.
एक्सीडेंट की वजह से चोट लगने पर होने वाले हॉस्पिटलाइज़ेशन के दूसरे ज़रूरी खर्चों के रूप में डेंटल ट्रीटमेंट, प्लास्टिक सर्जरी, डेकेयर ट्रीटमेंट के लिए कवर प्राप्त करें
हम आपको बच्चों की शिक्षा पूरी करने के लिए, हर बच्चे के लिए, बेस सम इंश्योर्ड का 10% प्रदान करते हैं.
हर क्लेम-फ्री वर्ष के लिए बेस सम इंश्योर्ड का 5% प्राप्त करें, अधिकतम 50% तक.
एम्बुलेंस सुविधाओं के लिए हर हॉस्पिटलाइज़ेशन पर अधिकतम ₹2000 तक प्राप्त करें.
हमारी पॉलिसी ऐसे किसी भी क्लेम को कवर नहीं करती है, जो युद्ध, युद्ध जैसी घटनाएं या घुसपैठ, विदेशी शत्रुओं के कृत्य, शत्रुता, गृहयुद्ध, विद्रोह, क्रांति, राजद्रोह, दंगे, सैन्य बल या सत्ता हड़पने, ज़ब्ती, कब्जा, गिरफ्तारी, प्रतिबंध और सभी प्रकार की हिरासत के कारण किए जाते हैं.
हमारी पॉलिसी जानबूझकर खुद को चोट पहुंचाने, आत्महत्या या आत्महत्या करने की कोशिश की वजह से लगने वाली चोट या होने वाली मृत्यु को कवर नहीं करती है.
हमारी पॉलिसी किसी भी परमाणु ईंधन से या परमाणु ईंधन के दहन द्वारा किसी परमाणु कचरे से आयोनाइज़िंग रेडिएशन या रेडियो ऐक्टिविटी द्वारा संदूषण की वजह से होने वाली चोटों या मृत्यु को कवर नहीं करती है.
अगर इंश्योर्ड व्यक्ति किसी किसी अवैध कार्य में जानबूझ कर भाग लेता है या कानून का उल्लंघन करता है या करने की कोशिश करता है तो ऐसे में होने वाली मृत्यु या चोटों को कवर नहीं किया जाएगा.
सरल सुरक्षा बीमा, एचडीएफसी एर्गो UIN: HDFPAIP21624V012021
प्रोडक्ट के बारे में अधिक जानकारी के लिए हमें 022 6242 6242 पर कॉल करें
ये इन्क्लूज़न, बेनिफिट, एक्सक्लूज़न और प्रतीक्षा अवधि केवल संक्षेप में हैं और केवल उदाहरण के उद्देश्य के लिए है. प्रोडक्ट के बारे में अधिक जानकारी, इसकी प्रतीक्षा अवधि और मेडिकल उपचार संबंधी सम इंश्योर्ड के बारे में जानने के लिए, कृपया पॉलिसी की नियमावली देखें.