क्लेम प्रोसेस

ग्रुप पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस पॉलिसी क्लेम प्रोसेस

अगर कोई भी ऐसी घटना होती है, जिसके कारण आपको पॉलिसी के तहत क्लेम करना पड़ता है, तो कृपया हमारे टोल फ्री नंबर 022 6158 2020 पर कॉल करें

  • हमारे क्लेम सेवा प्रतिनिधि क्लेम प्रोसेस और आवश्यक डॉक्यूमेंट के बारे में आपकी सहायता करेंगे
  • नीचे दिए गए नुकसान के प्रकार से संबंधित क्लेम फॉर्म को भरें.
  • क्लेम के प्रकार के लिए उल्लिखित डॉक्यूमेंट अटैच करें

एक्सीडेंटल इंजरी क्लेम के लिए

  • Claim form as per 'Form A'
  • पुलिस FIR, अगर दुर्घटना के बारे में पुलिस में रिपोर्ट की जाती है
  • मेडिकल पेपर, पैथोलॉजी रिपोर्ट, एक्स-रे रिपोर्ट, लागू अनुसार
  • स्थायी विकलांगता दावों के लिए प्रतिष्ठित सर्जन या नगरपालिका हॉस्पिटल से विकलांगता प्रमाणपत्र
  • अस्थायी कुल विकलांगता दावों के लिए-नियोक्ता से बीमारी के लिए छुट्टी का प्रमाणपत्र
  • 'फॉर्म D' के अनुसार उपचार कर रहे डॉक्टर का स्टेटमेंट'

इमरजेंसी मेडिकल खर्च के लिए

  • 'फॉर्म B' के अनुसार क्लेम फॉर्म'
  • पुलिस FIR, अगर दुर्घटना के बारे में पुलिस में रिपोर्ट की जाती है
  • मेडिकल पेपर, पैथोलॉजी रिपोर्ट, एक्स-रे रिपोर्ट, लागू अनुसार
  • डॉक्टर की पर्ची और सुझाई गई उपचार विधि
  • बिल और कैश मेमो
  • फॉर्म डी के अनुसार उपचार कर रहे डॉक्टर का स्टेटमेंट’

हॉस्पिटल कैश के लिए- बीमारी का दावा

  • फॉर्म सी के अनुसार हॉस्पिटल कैश क्लेम फॉर्म’
  • हॉस्पिटल डिस्चार्ज कार्ड
  • डॉक्टर का सर्टिफिकेट और सुझाई गई उपचार विधि
  • फॉर्म डी के अनुसार उपचार कर रहे डॉक्टर का स्टेटमेंट’

हॉस्पिटल कैश के लिए - एक्सीडेंट क्लेम

  • फॉर्म सी के अनुसार हॉस्पिटल कैश क्लेम फॉर्म’
  • हॉस्पिटल डिस्चार्ज कार्ड
  • डॉक्टर का सर्टिफिकेट और सुझाई गई उपचार विधि
  • फॉर्म डी के अनुसार उपचार कर रहे डॉक्टर का स्टेटमेंट’

एक्सीडेंटल डेथ क्लेम के लिए

  • ‘फॉर्म E’ के अनुसार क्लेम फॉर्म’
  • पुलिस FIR या पुलिस पंचनामा
  • पोस्ट-मॉर्टम रिपोर्ट या मृत्यु-समीक्षक की रिपोर्ट
  • मृत्यु प्रमाणपत्र
  • लाभार्थी को भुगतान करने के लिए - सक्सेशन सर्टिफिकेट या नोटराइज़्ड एफिडविट, कानूनी उत्तराधिकारी स्टेटस को प्रमाणित करता है.
  • जहां लाभार्थी को नोटरीकृत शपथपत्र के माध्यम से भुगतान होता है, ₹ 200 के स्टाम्प पेपर पर क्षतिपूर्ति पत्र (कृपया क्षतिपूर्ति प्रारूप के लिए हमसे संपर्क करें)
  • हमारा क्लेम सेवा प्रतिनिधि डॉक्यूमेंट लेने के लिए आपसे हॉस्पिटल में या घर पर व्यक्तिगत रूप से मिलने आ सकता है.
  • दुर्घटना और किए गए क्लेम के आधार पर उपरोक्त डॉक्यूमेंट के अतिरिक्त अन्य डॉक्यूमेंट भी मांगे जा सकते हैं.

आप एनेक्सर के साथ क्लेम फॉर्म को हमारे क्लेम प्रोसेसिंग सेल के पास निम्नलिखित पते पर भेज सकते हैं :


एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
6th फ्लोर, लीला बिज़नेस पार्क,
अंधेरी कुर्ला रोड,
अंधेरी (ईस्ट), मुंबई 400059
भारत


कृपया अपने रिकॉर्ड के लिए भेजे गए डॉक्यूमेंट की प्रति अपने पास रखें.


" सभी दावे एचडीएफसी एर्गो जीआईसी लिमिटेड द्वारा नियुक्त सर्वेक्षक की मंजूरी के अधीन हैं. "
अवॉर्ड और सम्मान
x