कॉल आइकॉन
सहायता चाहिए? हमारे एक्सपर्ट से 022-62426242 पर बात करें
होम / होम इंश्योरेंस / बिल्डिंग इंश्योरेंस

बिल्डिंग इंश्योरेंस

इस नववर्ष एच डी एफ सी एर्गो के बिल्डिंग इंश्योरेंस प्लान के साथ, अपनी बिल्डिंग को सुरक्षित करें जिसमें आपको मिलती है फायर से लेकर अप्रत्याशित नुकसान से सुरक्षा के लिए कवरेज. यह स्ट्रक्चर की मरम्मत या पुनर्निर्माण की लागत को कवर करता है, चाहे आपके पास रेजिडेंशियल बिल्डिंग हो या कमर्शियल प्रॉपर्टी हो. बिल्डिंग इंश्योरेंस नुकसान की लागत को कवर करके फाइनेंशियल सुरक्षा प्रदान करता है, नहीं तो आपको महत्वपूर्ण खर्चों का भुगतान खुद करना पड़ सकता है. इस प्रकार का इंश्योरेंस आमतौर पर दीवारों, छत, फर्श और स्थायी फिक्सचर सहित फिज़िकल संरचना को कवर करता है. कुछ पॉलिसी में कानूनी देयताओं या आकस्मिक नुकसान से सुरक्षा जैसे अतिरिक्त कवरेज विकल्प भी शामिल हो सकते हैं. कॉम्प्रिहेंसिव बिल्डिंग इंश्योरेंस होने से यह सुनिश्चित होता है कि आप अप्रत्याशित घटनाओं के लिए तैयार हैं, जिससे आपको मन की शांति मिलती है और आपको आपदा की स्थिति में तेज़ी से रिकवर होने में मदद मिलती है. अपनी ज़रूरतों के अनुसार एक प्लान खोजने के लिए आज ही एचडीएफसी एर्गो के बिल्डिंग इंश्योरेंस प्लान के बारे में जानें.

बिल्डिंग इंश्योरेंस के प्रीमियम को प्रभावित करने वाले कारक

• लोकेशन

अगर आपकी बिल्डिंग ऐसी जगह स्थित है जहां बाढ़ या भूकंप का खतरा बराबर बना रहता है, तो आपका प्रीमियम थोड़ा ज़्यादा हो सकता है.

• आपकी बिल्डिंग की आयु और स्ट्रक्चर

अगर आपकी बिल्डिंग थोड़ी पुरानी है और इसमें स्ट्रक्चरल दिक्कतें हैं, तो आपका प्रीमियम थोड़ा ज़्यादा हो सकता है.

• घर की सुरक्षा

अगर आपकी बिल्डिंग में सभी सिक्योरिटी सिस्टम हैं, तो चोरी की संभावना कम होगी, और इसीलिए ऐसे में आपका प्रीमियम कम हो सकता है.

• घर में मौजूद सामान की राशि

अगर आपके घर में कुछ मूल्यवान चीज़ें है, जिन्हें आप इंश्योर करवाते हैं, तो अगर आपका प्रीमियम आपके इंश्योर किए गए समान की वैल्यू पर निर्भर कर सकता है.

• सम इंश्योर्ड या आपके घर की कुल वैल्यू

प्रीमियम निर्धारित करते समय आपके घर की कुल वैल्यू मायने रखती है. अगर आपके घर की स्ट्रक्चर वैल्यू ज़्यादा है, तो आपका प्रीमियम बढ़ सकता है और इसके विपरीत परिस्थिति में कम हो सकता है. इसे आपके घर की मार्केट वैल्यू भी माना जा सकता है, क्योंकि अगर आपके घर की मार्केट वैल्यू ज़्यादा है, तो सम इंश्योर्ड भी ज़्यादा ही होगा.

एचडीएफसी एर्गो से अपनी बिल्डिंग के लिए इंश्योरेंस लेने के कारण

ऑनलाइन बिल्डिंग इंश्योरेंस के लाभ
छोटी अवधि? बड़े फायदे

अपने होम इंश्योरेंस के नुकसान की चिंता है? हमारे होम इंश्योरेंस प्लान आपको अवधि चुनने की सुविधा प्रदान करते हैं. हमारे होम इंश्योरेंस सॉल्यूशन्स की अवधि 1 वर्ष से लेकर 5 वर्ष तक होती है.

45% तक के डिस्काउंट का आनंद लें
45%* तक का डिस्काउंट पाएं
अब एचडीएफसी एर्गो के रेंटर होम इंश्योरेंस के साथ अपने सपनों का घर सुरक्षित करें, इसमें आपको कई डिस्काउंट भी मिलते हैं - सिक्योरिटी डिस्काउंट, वेतनभोगी डिस्काउंट, इंटरकॉम डिस्काउंट, लॉन्ग-टर्म डिस्काउंट आदि.
₹ 25 लाख तक का सामान कवर किया जाता है
₹ 25 लाख तक का सामान कवर किया जाता है
यह सिर्फ ईंट और सीमेंट की इमारत ही नहीं, बल्कि आपकी यादों और भावनाओं को संजोए रखने वाला आपका प्यारा घर है. एचडीएफसी एर्गो होम इंश्योरेंस प्लान, आपको घर के सामान की कोई विशेष लिस्ट शेयर किए बिना अपने सभी पज़ेशन (₹ 25 लाख तक) को कवर करने का विकल्प देता है.
पोर्टेबल इलेक्ट्रॉनिक्स
पोर्टेबल इलेक्ट्रॉनिक्स कवर किए जाते हैं
कभी सोचा है कि बिना इलेक्ट्रॉनिक गैजेट के जिंदगी कितनी मुश्किल हो जाएगी? हम आपको उस मुश्किल का सामना करने से बचाते हैं. चाहें बात आपके दशकों की यादों और ज़रूरी जानकारी वाले लैपटॉप की हो या किसी अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण की हो, अधिक पढ़ें...

बिल्डिंग इंश्योरेंस पॉलिसी कवरेज - इसमें क्या शामिल है?

आग

आग

आग आपके सपनों के घर को बर्बाद कर सकती है. हम आग के कारण हुए नुकसान को कवर करते हैं ताकि आप अपने घर की सही मरम्मत कर सकें.

चोरी और सेंधमारी

चोरी और सेंधमारी

आपकी मूल्यवान ज्वेलरी या वस्तुएं चोरी हो सकती हैं. अगर आप इन्हें कवर करते हैं तो आप चैन की सांस ले सकते हैं

इलेक्ट्रिकल ब्रेकडाउन

इलेक्ट्रिकल ब्रेकडाउन

अप्लायंसेज़ के बिना हम जीवन की कल्पना नहीं कर सकते... इलेक्ट्रिकल ब्रेकडाउन की स्थिति में कवरेज प्राप्त करने के लिए उन्हें इंश्योर करें

प्राकृतिक आपदा

प्राकृतिक आपदा

क्या आप जानते हैं कि भारत की 68% भूमि सूखे से, 60% भूकंप से, 12% बाढ़ से और 8% चक्रवात से ग्रस्त है? आप अधिक पढ़ें...

मानव जनित आपदाएं

मानव जनित आपदाएं

मुश्किल समय आपके घर के साथ-साथ आपके मन की शांति को भी प्रभावित कर सकता है. हमारे होम इंश्योरेंस सॉल्यूशन के साथ हड़ताल, दंगों, आतंकवादी गतिविधियों और दुर्भाग्यपूर्ण कृत्यों से अपने घर को सुरक्षित रखें.

दुर्घटनावश नुकसान

दुर्घटनावश नुकसान

क्या फिक्सचर और सैनिटरी फिटिंग पर बहुत खर्च किया है? हमारे होम इंश्योरेंस प्लान के साथ आकस्मिक क्षति के लिए उन्हें सुरक्षित करके चिंता मुक्त रहें.

वैकल्पिक निवास

वैकल्पिक निवास

शिफ्ट करने का खर्च, वैकल्पिक घर/होटल का किराया, आपातकालीन खरीदारी, और ब्रोकरेज प्राप्त करें अधिक पढ़ें...

बिल्डिंग इंश्योरेंस कवरेज में क्या शामिल नहीं है?

युद्ध

युद्ध

युद्ध, आक्रमण, विदेशी शत्रु के कार्य, हमले से हुई हानि या नुकसान को कवर नहीं किया जाता है.

मूल्यवान वस्तुओं का संग्रह

मूल्यवान वस्तुओं का संग्रह

बुलियन, टिकटों, कलाकृतियों, सिक्कों आदि के नुकसान से उत्पन्न होने वाले खर्च को कवर नहीं किया जाएगा.

पुराना सामान

पुराना सामान

हम जानते हैं कि आपका सामान आपके लिए बहुमूल्य है, लेकिन होम इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत 10 वर्ष से अधिक कोई भी पुरानी वस्तु कवर नहीं की जाएगी.

परिणामी नुकसान

परिणामी नुकसान

परिणामी नुकसान वे नुकसान होते हैं जो पॉलिसी में दी सामान्य दुर्घटनाओं के कारण नहीं होते हैं, ऐसे नुकसान कवर नहीं किए जाते हैं

जानबूझकर किया गया नुकसान

जानबूझकर किया गया नुकसान

हम सुनिश्चित करते हैं कि आपके अप्रत्याशित नुकसान को कवर किया जाए, हालांकि अगर नुकसान जानबूझ कर किया गया हो, तो इसे कवर नहीं किया जाएगा

थर्ड पार्टी कंस्ट्रक्शन लॉस

थर्ड पार्टी कंस्ट्रक्शन लॉस

थर्ड पार्टी कंस्ट्रक्शन के कारण आपकी प्रॉपर्टी को हुआ कोई नुकसान कवर नहीं किया जाता है.

टूट-फूट

टूट-फूट

आपके होम इंश्योरेंस में सामान्य टूट-फूट या मेंटेनेंस/रिन्यूअल को कवर नहीं किया जाता है.

भूमि की कीमत

भूमि की कीमत

किसी भी परिस्थिति में, यह होम इंश्योरेंस पॉलिसी जमीन की कीमत को कवर नहीं करेगी.

निर्माणाधीन

निर्माणाधीन

होम इंश्योरेंस कवर उस घर के लिए होता है जिसमें आप रहते हैं, इसके तहत किसी भी निर्माणाधीन प्रॉपर्टी को कवर नहीं किया जाता है.

युद्ध

युद्ध

युद्ध, आक्रमण, विदेशी शत्रु के कार्य, हमले से हुई हानि या नुकसान को कवर नहीं किया जाता है.

मूल्यवान वस्तुओं का संग्रह

मूल्यवान वस्तुओं का संग्रह

बुलियन, टिकटों, कलाकृतियों, सिक्कों आदि के नुकसान से उत्पन्न होने वाले खर्च को कवर नहीं किया जाएगा.

पुराना सामान

पुराना सामान

हम जानते हैं कि आपका सामान आपके लिए बहुमूल्य है, लेकिन होम इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत 10 वर्ष से अधिक कोई भी पुरानी वस्तु कवर नहीं की जाएगी.

परिणामी नुकसान

परिणामी नुकसान

परिणामी नुकसान वे नुकसान होते हैं जो पॉलिसी में दी सामान्य दुर्घटनाओं के कारण नहीं होते हैं, ऐसे नुकसान कवर नहीं किए जाते हैं

जानबूझकर किया गया नुकसान

जानबूझकर किया गया नुकसान

हम सुनिश्चित करते हैं कि आपके अप्रत्याशित नुकसान को कवर किया जाए, हालांकि अगर नुकसान जानबूझ कर किया गया हो, तो इसे कवर नहीं किया जाएगा

थर्ड पार्टी कंस्ट्रक्शन लॉस

थर्ड पार्टी कंस्ट्रक्शन लॉस

थर्ड पार्टी कंस्ट्रक्शन के कारण आपकी प्रॉपर्टी को हुआ कोई नुकसान कवर नहीं किया जाता है.

टूट-फूट

टूट-फूट

आपके होम इंश्योरेंस में सामान्य टूट-फूट या मेंटेनेंस/रिन्यूअल को कवर नहीं किया जाता है.

भूमि की कीमत

भूमि की कीमत

किसी भी परिस्थिति में, यह होम इंश्योरेंस पॉलिसी जमीन की कीमत को कवर नहीं करेगी.

निर्माणाधीन

निर्माणाधीन

होम इंश्योरेंस कवर उस घर के लिए होता है जिसमें आप रहते हैं, इसके तहत किसी भी निर्माणाधीन प्रॉपर्टी को कवर नहीं किया जाता है.

होम बिल्डिंग इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत वैकल्पिक कवर

पोर्टेबल इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट कवर
चाहे आप एक जगह से दूसरी जगह सफर कर रहे हों, तब भी अपने इलेक्ट्रॉनिक गैजेट को सुरक्षित रखें.

लैपटॉप, कैमरा, दूरबीन, म्यूजिक इक्विपमेंट जैसे पोर्टेबल इलेक्ट्रॉनिक आइटम व स्पोर्ट्स गियर आदि न केवल महंगे होते हैं, बल्कि उनका ना होना हमारे दैनिक जीवन को प्रभावित करता है, लेकिन पॉलिसी के कवरेज में 10 वर्ष से पुराने इक्विपमेंट शामिल नहीं होंगे.


मान लीजिए कि आप छुट्टी पर गए हैं और आपका कैमरा गलती से क्षतिग्रस्त हो जाता है, तो हम कैमरे के इस नुकसान को कवर करेंगे (लेकिन यह जानबूझकर किया गया नुकसान नहीं होना चाहिए). ज्वेलरी और कीमती सामान पर एक मामूली पॉलिसी एक्सेस शुल्क और डिडक्टिबल लागू होगा.
ज्वेलरी एंड वैल्यूएबल
अब, आपकी कीमती ज्वेलरी चोरी के किसी भी जोखिम से सुरक्षित है

ज्वेलरी और मूल्यवान वस्तुओं का आशय उन आभूषणों और वस्तुओं से है जो सोने या चांदी या हीरे सहित किसी भी अन्य कीमती धातु से बनी हैं और इनमें मूर्तियां और घड़ियां भी शामिल हैं. आपके घर के सामान के सम इंश्योर्ड के अधिकतम 20% तक के लिए इस ऐड-ऑन कवर का विकल्प चुना जा सकता है. ज्वेलरी और मूल्यवान वस्तुओं के नुकसान को प्रचलित मार्केट वैल्यू के आधार पर कवर किया जाएगा


अगर आपके सामान का सम इंश्योर्ड ₹5 लाख है, तो आप अपने ₹1 लाख तक की ज्वेलरी और कीमती वस्तुओं को सुरक्षित कर सकते हैं. मान लीजिए कि आपकी अनुपस्थिति में आपके घर में चोरी हो जाती है और आप उसमें अपनी कीमती इंश्योर्ड ज्वेलरी खो देते हैं, ऐसी स्थिति में, आपको अपने क्लेम को प्रोसेस करने के लिए ज्वेलरी का ओरिजिनल बिल सबमिट करना होगा. पॉलिसी एक्सेस शुल्क और डिडक्टिबल लागू.
पैडल साइकल
अपनी ₹ 5 लाख तक की पैडल साइकल को कवर करें

इस कवर के तहत हम स्टैटिक एक्सरसाइज़ साइकल के साथ-साथ गियर या बिना गियर वाली आपकी पैडल साइकल के नुकसान को कवर करते हैं. इसमें आग, आपदा, चोरी और दुर्घटनाओं से होने वाले नुकसान शामिल हैं. हम आपकी इंश्योर्ड पैडल साइकल के कारण थर्ड पार्टी व्यक्ति या उसकी प्रॉपर्टी के नुकसान को कवर करते हैं. हालांकि, अगर आपकी पैडल साइकल के केवल टायर चोरी या क्षतिग्रस्त हो गए हैं, तो इन्हें कवर नहीं किया जाता है.


यह कैसे काम करता है?: अगर आपके अगले साइकल अभियान में सड़क दुर्घटना के कारण आपकी साइकल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो जाती है, तो ऐसी स्थिति में, हम नुकसान को कवर करेंगे. इसके अलावा, अगर इंश्योर्ड साइकल से हुई दुर्घटना की वजह से थर्ड पार्टी का कोई व्यक्ति घायल हो जाता है, तो हम उसका क्लेम भी कवर करेंगे. पॉलिसी एक्सेस और डिडक्टिबल लागू.
टेररिज्म कवर
आतंकवादी गतिविधियों के कारण आपके घर में हुए नुकसान को कवर करता है

आतंकवादी गतिविधियों के कारण अगर आपके घर की इमारत या सामान को नुकसान पहुंचता है, तो हम इसे कवर करते हैं


यह कैसे काम करता है?: आतंकवादी गतिविधियों के कारण आपके घर को होने वाला कोई भी नुकसान कवर किया जाता है. यह नुकसान आतंकवादियों द्वारा या सरकार की डिफेंस सेवाओं के प्रोटेक्शन स्क्वाड, दोनों के कारण दोनों हो सकता है.

बिल्डिंग इंश्योरेंस के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

हां, हम कहना चाहते हैं कि अगर आप बिल्डिंग में रहते हैं, तो आप हमारे होम शील्ड इंश्योरेंस प्लान से अपने घर को सुरक्षित कर सकते हैं. प्रीमियम दरें चेक करने के लिए यहां क्लिक करें
बिल्कुल नहीं. लेकिन आज के दौर में प्राकृतिक आपदाओं, आग और चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं, इसलिए आपको होम इंश्योरेंस प्लान के साथ अपने सबसे मूल्यवान एसेट को सुरक्षित करने की सलाह दी जाती है.
यह कहना मुश्किल है कि कौन सा होम इंश्योरेंस या बिल्डिंग कवर सबसे सस्ता होगा. आप अपने बजट के अनुसार कवर प्राप्त करने के लिए हमारे होम इंश्योरेंस प्रीमियम और उपयुक्त प्लान देख सकते हैं.
हाँ, हम आपके घर के सामान जैसे फर्नीचर, कीमती चीज़ें, पोर्टेबल इलेक्ट्रॉनिक्स को भी सुरक्षित करते हैं.
अगर आपके घर को कोई स्ट्रक्चरल नुकसान हो जाए तो हम आपको वैकल्पिक आवास के लिए कवर प्रदान करते हैं, इसीलिए यह कह सकते हैं कि हम आपको वैकल्पिक आवास के लिए मूविंग और पैकिंग, किराए और ब्रोकरेज के लिए कवर प्रदान करते हैं.
आप घर के असली मालिक के नाम पर प्रॉपर्टी का इंश्योरेंस कर सकते हैं. इसके अलावा, आप मालिक के नाम के साथ-साथ संयुक्त रूप से अपने नाम पर भी इंश्योरेंस करा सकते हैं.
आप व्यक्तिगत आवासीय परिसर का इंश्योरेंस कर सकते हैं. किरायेदार के रूप में आप अपने घर के सामान को कवर कर सकते हैं.
निर्माणाधीन प्रॉपर्टी को होम इंश्योरेंस के तहत कवर नहीं किया जा सकता. इसके अलावा, कच्चे निर्माण को भी कवर नहीं किया जाता है.
आपके घर के सामान को रिप्लेसमेंट (पुराने के बदले नया) के आधार पर कवर किया जाता है. सामान की कीमत आज की तिथि में मेक, मॉडल, क्षमता के आधार पर नए सामान के बराबर होनी चाहिए. जब आपने पहले यह सामान खरीदा था, उसके मुकाबले आज सामान की कीमत अधिक या उससे कम हो सकती है. 10 लाख तक के सम इंश्योर्ड के लिए हम आपको लॉस लिमिट के आधार पर कवर करते हैं.
गैस सिलिंडर के फट जाने से हुए नुकसान को होम पॉलिसी के तहत कवर किया जाएगा.
आमतौर पर होम इंश्योरेंस पॉलिसी आपके पुनर्निर्माण के खर्च को कवर करती है, लेकिन आपकी प्रॉपर्टी का वास्तविक मूल्य तो कोई नहीं लगा सकता. एचडीएफसी एर्गो, आपको रजिस्टर्ड एग्रीमेंट वैल्यू या रेडी रेकनर रेट के आधार पर अपने घर के लिए इंश्योरेंस प्रदान करके कॉम्प्रिहेंसिव कवरेज देने के लिए प्रतिबद्ध है.
आप हमारी वेबसाइट hdfcergo.com के माध्यम से अपने पॉलिसी विवरण को ऑनलाइन बदल सकते हैं. वेबसाइट पर 'सहायता' सेक्शन पर जाएं और अनुरोध करें. अनुरोध दर्ज करने या सर्विसेज़़ के बारे में जानने के लिए, यहां क्लिक करें​​​ ​​​​
होम इंश्योरेंस, डिटैच किए गए गैरेज और शेड्स को सुरक्षित करता है जबकि प्रॉपर्टी इंश्योरेंस उनको कवर नहीं करता है. पर्सनल प्रॉपर्टी जिसमें आपके फर्नीचर, कपड़े, बड़े और छोटे उपकरण शामिल हैं, उन्हें होम इंश्योरेंस में कवर किया जाता है, लेकिन प्रॉपर्टी इंश्योरेंस में उन्हें कवर नहीं किया जाता है. अगर आपका घर क्षतिग्रस्त हो जाए तो होम इंश्योरेंस में अस्थायी निवास के खर्च के लिए रीइम्बर्समेंट दिया जाता है जबकि प्रॉपर्टी इंश्योरेंस में यह सुविधा नहीं मिलती.
नि:संदेह घर बहुत ही महंगे और अधिकतर लोगों के लिए सबसे कीमती होते हैं. भूकंप और अन्य प्राकृतिक आपदाओं के कारण हुई कोई भी क्षति, आपके घर को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचा सकती है. इसमें निम्नलिखित को कवर किया जाता है: 1. मेहमान और थर्ड पार्टी को आने वाली चोट से उत्पन्न लायबिलिटी 2. प्राकृतिक आपदाएं और मानवजनित घटनाएं 3. अस्थायी निवास के खर्च के लिए कवरेज 4. व्यक्तिगत मूल्यवान एसेट और कीमती सामान के नुकसान के लिए कवरेज
जब आप किराए के घर में रहते हैं, तब भी आपको अपने मूल्यवान सामान के लिए कवरेज की आवश्यकता पड़ सकती है. इसके अलावा, आपके घर के मालिक के पास होम इंश्योरेंस होने पर भी आपके निजी सामान को कवर नहीं किया जाएगा. इसलिए, प्राकृतिक आपदा या मानव निर्मित घटना से हुए नुकसान से, अपने कीमती सामान को कवर करने के लिए, आपको होम इंश्योरेंस खरीदना चाहिए.
हां, प्रत्येक व्यक्ति को अपार्टमेंट के अपने हिस्से के लिए अलग से होम इंश्योरेंस कराना पड़ेगा.
जब आप पॉलिसी खरीदते हैं, तो इंश्योरेंस प्रदाता हमेशा बिल्डिंग की सम इंश्योर्ड लिमिट का निर्धारण करता है. पॉलिसी के तहत इंश्योरेंस प्रदाता इसी लिमिट तक भुगतान करने के लिए उत्तरदायी होता है. यह वह राशि है जिस पर इंश्योरेंस के लिए देय प्रीमियम निर्धारित करने के लिए दर लागू की जाती है. सम इंश्योर्ड आमतौर पर इंश्योर्ड की जाने वाली प्रॉपर्टी की वास्तविक वैल्यू को दर्शाता है. यह वैल्यू अलग-अलग इंश्योरेंस प्रदाताओं के लिए विभिन्न कारकों के आधार पर बदल सकती है. एचडीएफसी एर्गो के होम इंश्योरेंस प्लान किराए के नुकसान, वैकल्पिक आवास खर्च आदि जैसे उपयोगी ऐड-ऑन कवर के साथ ₹10 करोड़ तक के घर के स्ट्रक्चर और सामान को कवर करते हैं.
बिल्डिंग की इंश्योर्ड वैल्यू प्रॉपर्टी की वास्तविक वैल्यू है. आप अपनी बिल्डिंग को इसके वास्तविक मूल्य के बराबर सम इंश्योर्ड के साथ सुरक्षित कर सकते हैं.

बिल्डिंग इंश्योरेंस पर नए ब्लॉग

 

अन्य संबंधित आर्टिकल

 
अवॉर्ड और सम्मान
x