दुबई एक ऐसा शहर है जो एक ओर तो आधुनिक युग की लग्ज़री से ओत-प्रोत है वहीं दूसरी ओर अपनी प्राचीन संस्कृति की भव्यता को भी संजोए हुए है. अगर आप यहां जाने की योजना बना रहे हैं, तो यहां की गगनचुंबी इमारतों से लेकर व्यस्त हाट बाज़ारों की सैर के एक शानदार अनुभव के लिए तैयार हो जाएं. यात्रा पर निकलने से पहले, आपको एक दो चीज़ों को दिमाग में रखकर चलना चाहिए. दुबई ट्रैवल इंश्योरेंस से आप रहेंगे चिंता मुक्त, क्योंकि इसमें मेडिकल एमरजेंसी से लेकर सामान खो जाने तक हर चीज़ के लिए कवरेज मिलती है. आप नहीं चाहेंगे कि किसी अप्रत्याशित दुर्घटना के कारण आपका एडवेंचर खराब हो जाए. इस प्रकार, जब आप यात्रा का कार्यक्रम बना रहे हैं, तो अपनी लिस्ट में दुबई ट्रैवल इंश्योरेंस चेक करना न भूलें. यह एक छोटा कदम है जो यह गारंटी देगा कि आपकी यात्रा आसान और परेशानी मुक्त होगी.
आइए देखते हैं दुबई ट्रैवल इंश्योरेंस की कुछ महत्वपूर्ण विशेषताओं की लिस्ट:
प्रमुख विशेषताएं | विवरण |
अधिकतम कवरेज | मेडिकल, यात्रा और सामान से संबंधित एमरजेंसी जैसी विभिन्न अप्रत्याशित घटनाओं के लिए कवरेज प्रदान करता है. |
निरंतर सहायता | 24x7 कस्टमर केयर सपोर्ट और इन-हाउस क्लेम सेटलमेंट के माध्यम से चौबीसों घंटे सहायता. |
आसान कैशलेस क्लेम | कैशलेस क्लेम का लाभ प्रदान करता है, जिसे आप नेटवर्क हॉस्पिटल्स के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं. |
कोविड-19 कवरेज | कोविड-19 के कारण होने वाले हॉस्पिटलाइज़ेशन के खर्चों के लिए कवरेज. |
कवर की बड़ी राशि | $40k से $1000K तक की व्यापक कवरेज रेंज. |
USA के लिए आप जो ट्रैवल इंश्योरेंस चुन रहे हैं वह आपकी यात्रा की आवश्यकताओं के मुताबिक होना चाहिए. प्रदान किए जाने वाले मुख्य विकल्प यहां दिए गए हैं ;
दुबई जाने वाली किसी भी यात्रा के लिए, आपके पास दुबई ट्रैवल इंश्योरेंस होना चाहिए. इससे सिर्फ एक आवश्यकता पूरी नहीं होगी, बल्कि आपकी दुबई की यात्रा अच्छी, सुरक्षित और चिंता मुक्त रहेगी. यहां कुछ कारण दिए गए हैं कि आपको दुबई ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान क्यों लेना चाहिए:
हालांकि दुबई में दुनिया की बेहतरीन हेल्थ केयर सुविधा उपलब्ध है, लेकिन इलाज बहुत महंगा हो सकता है. दुबई ट्रैवल इंश्योरेंस में आपको किसी भी अप्रत्याशित बीमारी या चोट के लिए कवरेज मिलेगी, जिससे आपको महंगे हॉस्पिटल बिल का भुगतान करने की चिंता नहीं रहेगी.
सामान खो जाना एक बुरा सपना है, खासतौर से जब आप किसी दूसरे देश में हों. दुबई ट्रैवल इंश्योरेंस सामान खोने या देर से पहुंचने को कवर करता है, ताकि आपको आपकी तुरंत आवश्यकता वाली वस्तुएं फौरन दी जा सकें.
कल्पना करें कि आपकी फ्लाइट में देरी हो जाए या इससे भी बुरा हो कि फ्लाइट कैंसल हो जाए. दुबई ट्रैवल इंश्योरेंस में आपको नॉन-रिफंडेबल खर्चों के लिए रीइम्बर्स किया जाएगा ; इससे आप बिना किसी फाइनेंशियल तनाव के अपना प्लान दोबारा तैयार कर पाएंगे.
दुर्घटना कभी भी हो सकती है और हो सकता है कि आपकी गलती की वजह से किसी की प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचे या किसी को चोट लग जाए. ऐसे मामलों में, आपका दुबई ट्रैवल इंश्योरेंस कानूनी खर्चों को कवर करता है, जिससे आप अचानक होने वाले फाइनेंशियल बोझ से बच जाते हैं.
दुबई में ड्यून बैशिंग और स्काईडाइविंग जैसी कई एडवेंचरस गतिविधियां उपलब्ध हैं. अगर आप कोई एडवेंचर स्पोर्ट्स करने की योजना बना रहे हैं, तो दुबई में यह ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी उन गतिविधियों से संबंधित आपकी चोटों को कवर करेगी, जिससे आप चिंता-मुक्त रहेंगे.
यहां कुछ चीज़ें दी गई हैं जिन्हें आमतौर पर भारत से दुबई की यात्रा के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस के तहत कवर किया जाता है:
हमारी पॉलिसी मेडिकल एमरजेंसी से संबंधित खर्चों को कवर करती है, इसलिए आपको अपनी यात्रा के दौरान अपनी जेब पर बोझ डालने की आवश्यकता नहीं होगी.
दुबई ट्रैवल इंश्योरेंस में आपको हो सकने वाली डेंटल एमरजेंसी से संबंधित खर्चों को भी कवर किया जाता है.
तुरंत देखभाल की आवश्यकता वाली मेडिकल एमरजेंसी के मामले में, हमारी पॉलिसी नज़दीकी हेल्थकेयर सेंटर तक एयर/लैंड मेडिकल इवैक्यूएशन से संबंधित खर्चों को कवर करने में मदद करती है.
हमारी पॉलिसी आपके हॉस्पिटलाइज़ेशन से संबंधित छोटे खर्चों को भी कवर करती है, इसलिए आपको अपनी यात्रा का बजट बढ़ाना नहीं पड़ता है.
मृत्यु की दुखद घटना के मामले में, हमारी पॉलिसी आपके मृत शरीर को आपके गृह देश में लाने के खर्च को कवर करेगी.
यात्रा के दौरान एक्सीडेंट में मृत्यु होने की स्थिति में, हमारी पॉलिसी आपके परिवार को एकमुश्त क्षतिपूर्ति प्रदान करेगी.
अगर किसी अप्रत्याशित घटना के परिणामस्वरूप आपको स्थायी विकलांगता होती है, तो आपके बोझ को कम करने के लिए पॉलिसी आपको एकमुश्त क्षतिपूर्ति प्रदान करेगी.
अगर आपकी वजह से विदेश में किसी थर्ड-पार्टी को कोई नुकसान होता है, तो हमारी पॉलिसी उन नुकसानों की क्षतिपूर्ति करने में आपकी मदद करेगी.
अगर चोरी या लूट-पाट के कारण आपके पास कैश कम पड़ जाता है, तो हमारी पॉलिसी भारत से एमरजेंसी फंड ट्रांसफर को आसान बनाने में मदद करेगी.
अगर आपकी फ्लाइट हाइजैक हो जाती है, तो इस दौरान जब संबंधित संस्थाएं इस समस्या को हल कर रही होंगी, तब हम भी अपनी ज़िम्मेदारी निभाएंगे और आपको हुई असुविधा के लिए क्षतिपूर्ति प्रदान करेंगे.
हमारा दुबई ट्रैवल इंश्योरेंस रीइम्बर्समेंट की सुविधा प्रदान करता है, जो फ्लाइट में देरी होने के कारण आपके द्वारा की गई आवश्यक खरीदारियों को कवर करने में आपकी मदद करेगा.
अगर आपको मेडिकल एमरजेंसी के कारण होटल में निर्धारित समय से अधिक समय तक रहना पड़ता है, तो हमारी पॉलिसी उन अतिरिक्त खर्चों को कवर करेगी.
हमारे दुबई ट्रैवल इंश्योरेंस के तहत, आपके खो गए या चोरी हो गए पर्सनल डॉक्यूमेंट और सामान को बदलने के खर्चों को कवर किया जाएगा.
हमारी पॉलिसी चेक-इन किए जा चुके सामान के खोने के मामले में आपको क्षतिपूर्ति प्रदान करेगी. इसलिए, अपनी दुबई की यात्रा के दौरान अपनी आवश्यक चीज़ों की कमी की चिंता न करें.
अगर आपके चेक-इन सामान मिलने में देरी हो जाती है, तो हमारी पॉलिसी में आपके ज़रूरी सामान की खरीदारी को कवर किया जाएगा, जब तक आपका सामान आपको मिल नहीं जाता.
हो सकता है कि ऊपर दी गई कवरेज हमारे कुछ ट्रैवल प्लान्स में उपलब्ध न हो. कृपया हमारे ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान के बारे में अधिक जानकारी के लिए पॉलिसी की शब्दावली, ब्रोशर और प्रॉस्पेक्टस देखें.
भारत से दुबई के लिए आपकी ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी की कवरेज में शायद ये चीज़ें शामिल न हों:
युद्ध, आतंकवाद या कानून के उल्लंघन के कारण होने वाली स्वास्थ्य जटिलताओं को ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान के तहत कवर नहीं किया जाता है.
अगर आप नशीले या प्रतिबंधित पदार्थों का उपयोग करते हैं, तो दुबई ट्रैवल हेल्थ इंश्योरेंस प्लान कोई कवरेज प्रदान नहीं करेगा.
अगर यात्रा से पहले आपकी कोई मेडिकल कंडीशन है या आप पहले से मौजूद किसी बीमारी के लिए ट्रीटमेंट ले रहे हैं, तो प्लान उन खर्चों को कवर नहीं करेगा.
युद्ध या आतंकवाद के कारण उत्पन्न होने वाली स्वास्थ्य जटिलताएं या चोट.
जानबूझकर चोट पहुंचाने या आत्महत्या करने की कोशिश के परिणामस्वरूप लगने वाली चोटों को इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस में कवर नहीं किया जाता है.
यह पॉलिसी खतरनाक गतिविधियों और एडवेंचर स्पोर्ट्स में भाग लेने के परिणामस्वरूप लगने वाली चोटों और हॉस्पिटल के खर्चों को कवर नहीं करेगी.
विदेश यात्रा के दौरान, अगर आप या आपके परिवार के सदस्य कॉस्मेटिक या मोटापे के लिए ट्रीटमेंट लेते हैं, तो उनसे संबंधित खर्चों को इस प्लान के तहत कवर नहीं किया जाएगा.
अगर आप दुबई के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस ऑनलाइन खरीदना चाहते हैं, तो आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा:
• एचडीएफसी एर्गो की आधिकारिक इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस वेबसाइट पर जाएं.
• "अभी खरीदें" बटन ढूंढें और इस पर क्लिक करें.
• यात्रा का प्रकार, कुल यात्री और उनकी आयु जैसी आवश्यक जानकारी दर्ज करें, और "जारी रखें" पर क्लिक करें.
• आप जिस देश की यात्रा करने की योजना बना रहे हैं उसका नाम चुनें, जो इस मामले में दुबई है, प्रस्थान और वापसी की तिथि चुनें और 'आगे बढ़ें' पर क्लिक करें.
• पॉप-अप विंडो पर अपना नाम, ईमेल और फोन नंबर जैसे संपर्क विवरण दर्ज करें और "कोटेशन देखें" पर क्लिक करें.
• उपलब्ध प्लान में से एक चुनें, फिर "खरीदें" पर क्लिक करें और अगली विंडो में जाने के लिए वेरिफिकेशन कोड दर्ज करें.
• पॉलिसी द्वारा आवश्यक अतिरिक्त जानकारी भरकर आगे बढ़ें और ऑनलाइन भुगतान पूरा करें.
• भुगतान पूरा होने के बाद, आपकी ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी जारी कर दी जाएगी और आपके द्वारा प्रदान किए गए ईमेल पर भेज दी जाएगी.
विदेशों में मेडिकल एमरजेंसी के कारण अपने यात्रा बजट को बिगड़ने न दें. ट्रैवल इंश्योरेंस के साथ मेडिकल एमरजेंसी और डेंटल खर्चों के लिए खुद को फाइनेंशियल रूप से कवर करें.
तथ्य | विवरण |
विश्व की सबसे ऊंची इमारत | आप जानते ही होंगे कि बुर्ज़ खलीफा दुनिया की सबसे ऊंची इमारत है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यहां सबसे ऊंचें आब्ज़र्वेशन डेस्क और रेस्टोरेंट भी है? आप यहां से पूरे शहर को देख सकते हैं, जिससे यह एक ऐसी ज़गह बन जाता है, जहां यात्रा के दौरान आपको ज़रूर जाना चाहिए. |
रेगिस्तान में इनडोर स्कीइंग | हो सकता है कि आपको भरोसा न हो, लेकिन दुबई में स्काई दुबई है, जो मॉल ऑफ द एमिरेट्स के अंदर एक स्काई रिसॉर्ट है. यहां, आप स्की कर सकते हैं, पेंग्विन से भी मिल सकते हैं, और वह भी रेगिस्तान की गर्मी से बचते हुए. |
कोई इनकम टैक्स नहीं लगता | दुबई में बड़ी मात्रा में प्रवासियों के आकर्षित होने का कारण है कि यहां इनकम टैक्स नहीं लगता. इस वजह से यहां के निवासियों का जीवन स्तर काफी अच्छा है. हालांकि, जब आप यहां आते हैं, तो अपनी यात्रा की सुरक्षा के लिए अपना दुबई ट्रैवल इंश्योरेंस लेना न भूलें. |
रोबोट के साथ ऊंटों की दौड़ | ऊंटों की दौड़ दुबई का पारंपरिक खेल है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि वे इंसानों की जगह रोबो जॉकी का उपयोग करते हैं? यह परंपरा और टेक्नोलॉजी का एक अनोखा मिश्रण है जो आपको और कहीं भी नहीं मिलेगा. |
गोल्ड ATM | केवल दुबई में ही आप ATM से गोल्ड बार निकाल सकते हैं! गोल्ड टू गो मशीनें कई जगहों पर लगी हुई हैं, जिनमें बुर्ज खलीफा शामिल है, जिससे आप एक बटन दबाकर गोल्ड खरीद सकते हैं. |
मानव निर्मित द्वीप | पाम जुमेराह और वर्ल्ड आइलैंड आधुनिक इंजीनियरिंग के चमत्कार हैं. ये मानव निर्मित द्वीप अंतरिक्ष से दिखाई देते हैं और यहां शानदार होटल, विला और एंटरटेनमेंट के विकल्प मौजूद हैं, जिनसे ये दुबई की महत्वाकांक्षा के बेहतरीन प्रतीक बन जाते हैं. |
सस्टेनेबल सिटी | दुबई सौर सस्टेनेबल सिटी जैसे प्रोजेक्ट की मदद से स्थिरता पर भी ध्यान केंद्रित कर रहा है, जो कि ऊर्जा का उपयोग करने, पानी को रीसाइकल करने और पर्यावरण अनुकूल जीवन को बढ़ावा देने का काम करता है. यह भविष्य के एक ऐसे शहर के रूप में दुबई की पहचान कराता है जो पर्यावरण के बारे में सोचता है. |
दुबई टूरिस्ट वीज़ा के लिए अप्लाई करने के हिस्से के रूप में, भारतीय नागरिक को निम्नलिखित आवश्यक डॉक्यूमेंट तैयार करने होंगे. ये हैं:
• पासपोर्ट: यह आपकी एंट्री की तिथि से कम से कम छह महीनों के लिए मान्य होना चाहिए.
• वीज़ा एप्लीकेशन फॉर्म: पूरी तरह से भरा हुआ और हस्ताक्षरित एप्लीकेशन फॉर्म
• फोटो: सफेद बैकग्राउंड वाली हाल ही की पासपोर्ट साइज़ की फोटो.
• फ्लाइट यात्रा कार्यक्रम: दुबई में प्रवेश और निकलने की तिथि दर्शाने वाली कन्फर्म रिटर्न टिकट.
• फाइनेंशियल प्रूफ: खर्च करने की आपकी फाइनेंशियल क्षमता प्रमाणित करने के लिए बैंक स्टेटमेंट या सैलरी स्लिप की आवश्यकता होती है.
• आवास का प्रमाण: होटल बुकिंग या दुबई में किसी होस्ट करने वाले व्यक्ति से आमंत्रण पत्र.
• दुबई के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस: मेडिकल एमरजेंसी और आपके रहने के दौरान उत्पन्न होने वाली किसी अन्य अप्रत्याशित स्थिति के लिए इंश्योरेंस.
दुबई की यात्रा की योजना बनाते समय, वहां जाने का समय मुख्य तौर पर इस बात पर निर्भर करता है कि आप क्या अनुभव करना चाहते हैं. जो लोग बाहर और ठंडे मौसम में रहना पसंद करते हैं, उनके लिए नवंबर और मार्च के बीच सबसे दुबई जाना सबसे अच्छा है. इस अवधि के दौरान, तापमान 20°C से 25°C के बीच रहता है जो कि बहुत अच्छा लगता है, इसलिए बुर्ज खलीफा या बीच पर घूमने जैसे सभी विभिन्न अनुभवों के लिए यह सबसे सही समय होता है.
हालांकि, अगर आपको गर्मी से कोई समस्या नहीं है, तो आप जून से अगस्त के बीच में भी जा सकते हैं ; आपको बेहतर कीमतें और कम भीड़ मिलेगी. बस आपको 40°C से ज़्यादा तापमान देखने को मिलेगा. समय चाहे जो भी हो, आपको दुबई जाने के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस ज़रूर लेना है. यह आपको यात्रा के दौरान होने वाली हर समस्या के लिए कवर करता है, जैसे मेडिकल एमरजेंसी या यात्रा कैंसल होना. मौसम के मिजाज़ के साथ अपनी सुविधा और अपने बजट पर विचार करें और दुबई ट्रैवल इंश्योरेंस लें.
यात्रा का कार्यक्रम तैयार करने के साथ-साथ, यह भी तय करें कि दुबई की यात्रा के लिए अपने सूटकेस में क्या लेकर जाना है. ज़रूरी सामान में कुछ चीज़ें ये हो सकती हैं ;
• देश में पैदल घूमने के लिए आरामदायक जूते.
• क्रेडिट/डेबिट कार्ड- विशेष रूप से इंटरनेशनल एक्सेस के साथ
• हल्के, साधारण कपड़े पहनें- सार्वजनिक स्थलों पर, खासतौर पर धार्मिक या सांस्कृतिक स्थलों पर जाते समय मर्यादित कपड़े पहनें
• आउटडोर गतिविधियों के दौरान, दुबई में हमेशा रहने वाली गंभीर धूप से बचने के लिए सनस्क्रीन, धूप के चश्मे और एक हैट ज़रूरी हैं.
• पूरे दिन हाइड्रेटेड रहने के लिए दोबारा इस्तेमाल की जा सकने वाली पानी की बोतलें.
• महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट जिनमें आपकी यात्रा की पूरी अवधि का विवरण हो, ट्रैवल एडेप्टर और वोल्टेज कनवर्टर.
सुरक्षा और सावधानी के उपाय दुबई की आपकी यात्रा को आनंदमय बनाएंगे. यहां आपके लिए एक संक्षिप्त गाइड दी गई है:
• दुबई में बहुत गर्मी होती है ; इसलिए, बहुत सारा पानी पीएं और धूप में ज़्यादा समय बिताने से बचें.
• सुनिश्चित करें कि आपकी कीमती वस्तुएं हमेशा होटल की तिजोरी में हों और जब भी आप सार्वजनिक स्थान पर जाएं, तो अपने आस-पास की चीज़ों के बारे में जागरूक रहें.
• शहर में घूमने के लिए, लाइसेंस प्राप्त टैक्सी या सार्वजनिक परिवहन लें.
• विशेष रूप से किसी धार्मिक जगह पर जाते समय, साधारण कपड़े पहनकर लोगों के प्रति सम्मान व्यक्त करें.
• स्थानीय कानूनों और नियमों के बारे में जान लें, ताकि आपको किसी कानूनी समस्या का सामना न करना पड़े, क्योंकि वहां सार्वजनिक व्यवहार और शराब के सेवन से जुड़े नियम काफी सख्त हैं.
• दुबई ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी लेना न भूलें, जो आपको अप्रत्याशित घटनाओं, मेडिकल एमरजेंसी से लेकर यात्रा कैंसलेशन या बाधाओं से बचा सकती है.
• स्थानीय पुलिस और अपने दूतावास सहित एमरजेंसी कॉन्टैक्ट की लिस्ट अपने पास रखें.
• पहले की मौजूद बीमारियों के लिए, आपको संबंधित दवा अपने पास रखनी चाहिए और यात्रा करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए.
• अनुमति के बिना लोगों की फोटो न लें, खासतौर पर संवेदनशील इलाकों में.
• सार्वजनिक जगहों पर स्नेह का प्रदर्शन करना अच्छा नहीं माना जाता और ऐसा करने से आपको दंड या कानूनी कार्यवाही का भी सामना करना पड़ सकता है.
मुख्य एयरपोर्ट दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट या DXB है और अधिकांश इंटरनेशनल फ्लाइट का प्रमुख केंद्र है. एक और एयरपोर्ट अल मकतूम इंटरनेशनल एयरपोर्ट है, जिसे DWC के नाम से भी जाना जाता है, जो मुख्य रूप से कार्गो और छोटे पैसेंजर फ्लाइट से संबंधित सेकेंडरी एयरपोर्ट के रूप में कार्य करता है.
हवाई अड्डा | सिटी | IATA कोड |
दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट | दुबई | DXB |
अल मकतूम इंटरनेशनल एयरपोर्ट | दुबई | DWC |
मेडिकल एमरजेंसी की वजह से होटल में अधिक समय तक रुकने के कारण होने वाले अतिरिक्त खर्चों को ट्रैवल इंश्योरेंस को संभालने दें. अधिक जानने के लिए यहां क्लिक करें!
दुबई में कई खूबसूरत जगहें हैं जहां आपके देखने और करने के लिए बहुत कुछ है. नीचे कुछ प्रमुख जगहें बताई गई हैं जहां आपको अपनी यात्रा के दौरान ज़रूर जाना चाहिए:
दुनिया की सबसे ऊंची इमारत, बुर्ज खलीफा को देखे बिना दुबई की यात्रा पूरी नहीं होती. 828 मीटर ऊंची इस इमारत के 148 और 125वीं मंजिलों पर मौजूद अवलोकन डेक से आश्चर्यजनक दृश्य देखने को मिलते हैं. शहर और रेगिस्तान के शानदार विहंगम दृश्य के लिए इस जगह पर ज़रूर जाना चाहिए. दुबई जाने से पहले अपना ट्रैवल इंश्योरेंस ज़रूर करवा लें, ताकि वहां रहने के दौरान आपको एमरजेंसी सहायता की ज़रूरत के समय काम आए.
यह ताड़ के पेड़ के आकार में विकसित एक प्रसिद्ध मानव निर्मित द्वीप है. यहां कुछ हाई-क्लास होटल बने हुए हैं, जिनमें सबसे प्रसिद्ध है अटलांटिस द पाम. चौड़े रास्तों पर आराम से टहलें, समुद्र तटों पर आराम करें या किसी भी शानदार रेस्टोरेंट में भोजन का आनंद लें. ताड़ को दुबई में महत्वाकांक्षा और नवीनता का प्रतीक माना जाता है.
यह बुर्ज खलीफा के पास है और यह एक शॉपिंग आर्केड से कहीं ज़्यादा है. इसमें इनडोर आइस स्केटिंग रिंक, एक बड़ा एक्वेरियम और कई तरह की डाइनिंग की जगहें मौजूद हैं. शॉपिंग और डाइनिंग से लेकर मज़े से घूमने तक, यहां हर व्यक्ति के लिए कुछ न कुछ गतिविधि उपलब्ध है. यह जला देने वाली गर्मी से बचने और कुछ मज़ेदार करने के लिए एक बेहतरीन जगह है.
अगर आप दुबई के ऐतिहासिक खाने की तलाश में हैं, तो यह सही जगह है. एक आब्रा या लकड़ी की नाव में क्रीक की सैर करें, पुराने बाज़ारों में टहलें और अल फाहिदी फोर्ट के अंदर बने दुबई म्यूज़ियम में ज़रूर जाएं. यह शहर की आधुनिक चमक-दमक से बिल्कुल अलग है और आपको दुबई के इतिहास के बारे में जानकारी देता है.
एक अलग अनुभव के लिए रेत में घूमने जाएं. अधिकांश डेज़र्ट सफारी में ड्यून बैशिंग, कैमल राइडिंग और स्टार्स के नीचे बेडुईन-स्टाइल डिनर जैसी अतिरिक्त गतिविधियां भी शामिल होती हैं. संस्कृति के अनुभव के साथ, रेगिस्तानी इलाके और इसके प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेने यह एक बेहतरीन तरीका है.
यह जीवंत क्षेत्र पानी के किनारे पर टहलने, शाम की क्रूज़ बोट यात्रा करने और/या मरीना के खूबसूरत नज़ारों के साथ रात के खाने के बेहतरीन विकल्प है. यह जगह अपनी शानदार गगनचुंबी इमारतों और रात के शानदार नज़ारों के लिए प्रसिद्ध है.
दुबई में आपकी यात्रा के दौरान, वहां आपके बहुत सी ऐसी चीज़ें मौजूद हैं जो आपकी यात्रा को यादगार बनाएंगी. यहां कुछ रोमांचक गतिविधियां दी गई हैं, जिन्हें आपको ज़रूर आज़माना चाहिए:
घूमने की शुरुआत में बुर्ज खलीफा जाएं, इसके 148वीं और 125वीं मंजिल पर बने अवलोकन डेक पर से शहर और उससे आगे तक का बेहतरीन नज़ारा देखने को मिलता है. यहां से दुबई शहर का भव्य स्वरूप देखते ही बनता है. बस यह सुनिश्चित करें कि दुबई में यात्रा करते समय आपके पास इंश्योरेंस है, ताकि आपको बाहर घूमते समय किसी भी सहायता की आवश्यकता के लिए कवर किया जा सके.
यह केवल एक शॉपिंग की जगह नहीं है. यह एंटरटेनमेंट की दुनिया है. दुबई एक्वेरियम से लेकर आइस रिंक और VR पार्क तक, यहां हर व्यक्ति के लिए कुछ न कुछ एक्टिविटी उपलब्ध है. कुछ घंटे बिताने के लिए यह एक बेहतरीन जगह है, चाहे आप शॉपिंग कर रहे हों, भोजन कर रहे हों या बस यात्रा कर रहे हों.
यह बुर्ज खलीफा के तल पर स्थित है और यहां रोशनी के साथ संगीत की धुन पर चलते हुए पानी के फव्वारे देखने को मिलते हैं. यह एक जादुई दृश्य बन जाता है, खासकर शाम के समय, जब यह शहर की चमचमाती इमारतों की रोशनी में खो जाता है.
अगर आप धूप और रेत का आनंद लेना चाहते हैं, तो आपको जुमेराह बीच पर जाना चाहिए. यह जगह रेत पर लेट कर आराम करने, तैराकी करने या बस समुद्र के आसपास घूमने के लिए बहुत अच्छी है. यहां समुद्र किनारे से बुर्ज अल अरब का शानदार नज़ारा दिखाई देता है.
सबसे बेहतरीन एडवेंचर है डेज़र्ट सफारी. आप एक 4x4 गाड़ी में ड्यून बैशिंग का आनंद ले पाएंगे और कैमल राइड के साथ-साथ, तारों की छांव में बेडुईन-स्टाइल डिनर कर पाएंगे. यह निश्चित रूप से रेगिस्तान के बेहतरीन नज़ारों को देखने और स्थानीय संस्कृति के साथ कुछ मज़ेदार पल बिताने का एक सबसे अच्छा तरीका होगा.
अब आराम से घूमने के लिए, दुबई की ऐतिहासिक जगहों पर जाएं. अल फाहिदी ऐतिहासिक डिस्ट्रिक्ट में जाएं, दुबई म्यूज़ियम में जाएं और दुबई क्रीक में आब्रा राइड लें. शहर की समृद्ध विरासत के बारे में जानने का यह एक अद्भुत तरीका है.
दुबई में घूमते समय, बहुत पैसा खर्च किए बिना भी अपनी यात्रा का आनंद लिया जा सकता है. अपने बजट के अनुसार अधिकतम लाभ उठाने में आपकी मदद करने के लिए, यहां कुछ पैसे बचाने के सुझाव दिए गए हैं:
दुबई में बाहर खाना खाने के लिए बहुत से बेहतरीन विकल्प हैं, लेकिन आप शानदार सस्ती कीमतों पर अच्छा भोजन कर सकते हैं. स्थानीय रेस्टोरेंट या फूड स्टॉल खोजें और मॉल और मार्केट में भोजन करने की कोशिश करें, जहां खाने की कीमतें आपके लिए बहुत किफायती होंगी.
दुबई का सार्वजनिक परिवहन का काफी अच्छा और किफायती है. मेट्रो, बस और वॉटर टैक्सी यात्रा के अच्छा साधन हैं. NOL कार्ड का इस्तेमाल करना आसान और किफायती रहता है, जो कि सभी सार्वजनिक परिवहन में स्वीकार किया जाता है.
अगर आपको खरीदारी करनी है, तो मर्चेंडाइज़ के लिए स्थानीय बाज़ार में जाना एक अच्छा विचार होगा जो काफी अनोखा और आमतौर पर सस्ता होता है. विशेष रूप से, गोल्ड सूक और स्पाइस सूक बेहतरीन जगहें हैं जहां आपको अच्छी कीमत पर सामान मिल जाएगा. इसके अलावा, दुबई शहर में कई सेल और डिस्काउंट पीरियड चलते रहते हैं, विशेष रूप से शॉपिंग मॉल में.
यहां घूमने की कई ऐसी जगहें हैं जो मुफ्त में या बहुत कम कीमत पर उपलब्ध हैं. जुमेराह बीच जैसे सार्वजनिक समुद्र तटों पर जाएं, दुबई मरीना के आसपास घूमें या अल फाहिदी ऐतिहासिक डिस्ट्रिक्ट में जाएं. दुबई के कई कल्चरल साइट और आउटडोर एरिया मुफ्त में घूमे जा सकते हैं.
विशेष ऑफर और डिस्काउंट के लिए नज़र रखें, क्योंकि कई आकर्षण और रेस्टोरेंट में डील चलती रहती हैं, विशेष रूप से अगर आप एडवांस में बुक करते हैं या कम भीड़-भाड़ वाले घंटों के दौरान विज़िट करते हैं.
हालांकि यह एक अतिरिक्त खर्च की तरह लग सकता है, लेकिन दुबई ट्रैवल इंश्योरेंस होने से लंबी अवधि में आपके पैसे बच सकते हैं. यह मेडिकल एमरजेंसी, यात्रा कैंसलेशन और अन्य अप्रत्याशित घटनाओं को कवर करता है, जो आपको अपनी जेब से होने वाले खर्चों से बचने में मदद कर सकता है.
निम्नलिखित रेस्टोरेंट में कई स्वादिष्ट भारतीय भोजन मिलते हैं, जहां दुबई की यात्रा के दौरान भारत के खाने की याद आने पर, आप भारत के समृद्ध खानपान का स्वाद ले सकते हैं.
रेस्टोरेंट | यह डिश ज़रूर ट्राई करें | पता |
रवि रेस्टोरेंट | चिकन करी, निहारी | अल सातवा, दुबई, UAE |
बिरयानी पॉट | हैदराबादी बिरयानी, मटन कोरमा | द मरीना, दुबई, UAE |
मुमताज़ महल | बटर चिकन, पनीर टिक्का | ग्रैंड हयात दुबई, शेख राशिद रोड, दुबई |
इंडिगो बाय विनीत | लॉबस्टर करी, लैम्ब शैंक | ग्रोस्वेनोर हाउस, दुबई मरीना, दुबई |
अमृतसर | अमृतसरी तंदूरी, छोले भटूरे | अल करामा, दुबई, UAE |
केसरिया | प्रॉन मसाला, लैम्ब बिरयानी | अटलांटिस द पाम, दुबई |
दुबई में रहने के दौरान, अपनी यात्रा को सुलभ और आनंददायक बनाने के लिए स्थानीय कानूनों और शिष्टाचार का सम्मान करना महत्वपूर्ण है. यहां कुछ बातें बताई गई हैं जिन्हें आपको ध्यान में रखना चाहिए:
• सभी सार्वजनिक स्थानों पर मर्यादित कपड़े पहनें और विशेष रूप से मॉल, बाज़ारों और पूजा की जगहों पर भड़काऊ कपड़े पहनने से बचें.
• सार्वजनिक रूप से प्यार जताने से बचें, जैसे चुंबन या गले मिलना ; इसे सही नहीं माना जाता और इससे आपको कानूनी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
• अधिकांश सार्वजनिक क्षेत्रों में धूम्रपान प्रतिबंधित है. धूम्रपान करने वाली जगह की तलाश करें, नहीं तो आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है.
• अगर आप रमजान के दौरान वहां हों, तो दिन में सार्वजनिक रूप से खाने, पीने या धूम्रपान करने से बचें. उपवास करने वालों का ध्यान रखें.
• शराब का सेवन लाइसेंस प्राप्त परिसर के भीतर ही किया जाना चाहिए. सार्वजनिक रूप से नशे में रहना न केवल प्रतिबंधित है, बल्कि इससे आपको गंभीर जुर्माना देना पड़ सकता है.
• सही दुबई ट्रैवल इंश्योरेंस प्राप्त करें जो सभी अनचाही स्थितियों के लिए आपको कवर दे, जैसे कानूनी दुविधा या आपातकालीन स्थितियां, ताकि वहां रहने के दौरान आप आराम से अपना समय बिता सकें.
• जब आप किसी का अभिवादन करें या किसी को कोई सामान दें, तो अपना दायां हाथ इस्तेमाल करें, क्योंकि बाएं हाथ से ऐसे काम करना अशिष्ट माना जाता है.
• गाली-गलौज या अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने से कानूनी परेशानी हो सकती है. अपनी बातचीत के दौरान विनम्र और सम्मानजनक भाषा का इस्तेमाल करें.
दूतावास शुक्रवार और शनिवार को बंद रहता है. हमेशा अपनी आधिकारिक वेबसाइट चेक करना या उनके घंटों में किसी भी अपडेट या बदलाव के लिए सीधे उनसे संपर्क करना अच्छा रहता है.
दुबई स्थित भारतीय दूतावास | कार्यकारी घंटे | पता |
इंडियन कॉन्सुलेट जनरल | रविवार से गुरुवार: 9:00 AM - 5:30 PM | 24th फ्लोर, अल जावेद टावर 2, शेख ज़ायद रोड, दुबई, UAE |
नीचे दिए गए विकल्पों से अपना विकल्प चुनें, ताकि आप अपनी विदेश यात्रा के लिए बेहतर ढंग से तैयार हो सकें
इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस फ्लाइट्स में देरी, बैगेज खो जाने या यात्रा से संबंधित असुविधा के कारण होने वाले कष्ट को काफी हद तक कम कर देता है.
हां, दुबई जाने के लिए भारतीय नागरिकों के पास वीज़ा होना आवश्यक है. टूरिस्ट वीज़ा के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है या आपके ट्रैवल एजेंट आपके लिए अप्लाई कर सकते हैं, लेकिन एप्लीकेंट को अपनी वीज़ा प्रोसेस को आसान बनाने के लिए सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट तैयार रखने होते हैं.
आपको सार्वजनिक जगहों पर मर्यादित कपड़े पहनने चाहिए. बाहर घूमने के लिए आमतौर पर कैज़ुअल वियर अच्छे होते हैं, लेकिन बहुत ज़्यादा त्वचा दिखाने से बचना चाहिए. धार्मिक या पारंपरिक क्षेत्रों में जाने पर, पारंपरिक या उचित कपड़े पहनना बेहतर होगा.
दुबई को पर्यटकों के लिए दुनिया के सबसे सुरक्षित शहरों में से एक माना जाता है. इस शहर में बहुत कम अपराध होते हैं और अपराधियों को कठोर कानून के तहत दंड दिया जाता है. इसके बावजूद, अचानक होने वाली किसी भी एमरजेंसी या दुर्घटना से निपटने के लिए दुबई ट्रैवल इंश्योरेंस लेना एक बेहतरीन तरीका है.
टिप देने की सराहना की जाती है, लेकिन यह अनिवार्य नहीं है. रेस्टोरेंट में 10% टिप देने का चलन है, वह भी तब जब आपके बिल में पहले से इसे जोड़ा ना गया हो. टैक्सी के लिए, किराए की राशि को राउंड अप करना अच्छा व्यवहार माना जाता है.
मेडिकल एमरजेंसी के मामले में, तुरंत सहायता के लिए 999 डायल करें. किन्ही भी मेडिकल खर्चों को कवर करने और यह सुनिश्चित करने के लिए दुबई ट्रैवल इंश्योरेंस होना महत्वपूर्ण है कि आपकी यात्रा के दौरान आपका ध्यान अच्छी तरह से रखा जा रहा है.
हालांकि दुबई फोटो लेने के लिए अच्छी जगह है, लेकिन आपको बिना इजाज़त के सरकारी इमारतों, मिलिट्री बेस और स्थानीय लोगों की फोटो लेने से बचना चाहिए. किसी की फोटो लेने से पहले हमेशा उनसे पूछें, खास तौर पर निजी या धार्मिक जगहों पर.
हालांकि अंग्रेजी व्यापक रूप से बोली और समझी जाती है, लेकिन कुछ बुनियादी अरबी वाक्यांश सीखना उपयोगी और सराहनीय हो सकता है. सरल अभिवादन और शिष्टाचार से बात करने से स्थानीय लोगों से जुड़ने में मदद मिल सकती है.