आपके लिए जानकारी
एचडीएफसी एर्गो #1.6 करोड़+ संतुष्ट कस्टमर्स
#1.6 करोड़+

संतुष्ट कस्टमर

एचडीएफसी एर्गो 1 लाख+ कैशलेस हॉस्पिटल्स
1 Lacs

कैशलेस हॉस्पिटल्स

एचडीएफसी एर्गो 24x7 इन-हाउस क्लेम सहायता
24x7 इन-हाउस

क्लेम सहायता

एचडीएफसी एर्गो कोई हेल्थ चेक-अप नहीं
कोई हेल्थ

चेक-अप नहीं

होम / ट्रैवल इंश्योरेंस / भारत से मलेशिया ट्रैवल इंश्योरेंस ऑनलाइन खरीदें

ट्रैवल इंश्योरेंस मलेशिया

मलेशिया, एक आकर्षक दक्षिण-पूर्व एशियाई प्रमुख पर्यटन स्थल है, जो अपनी समृद्ध सांस्कृतिक चित्रयवनिका है, अद्भुत प्राकृतिक दृश्यों और जिंदादिल शहरों के साथ यात्रियों को मंत्रमुग्ध कर देता है. कुआलालंपुर के व्यस्त महानगरों से लेकर लंगकावी के शांत समुद्री तटों और बोर्नियो के वर्षा वनों की समृद्ध जैव विविधता तक, यह देश अनुभवों की पूरी एक श्रृंखला प्रदान करता है. खास तौर पर उनकी यात्रा के लिए बनाए गए कॉम्प्रिहेंसिव ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान के कारण भारत से मलेशिया घूमने जाने वाले पर्यटकों को सांत्वना मिलती है. ये इंश्योरेंस विकल्प चिकित्सा कवरेज, यात्रा रद्दीकरण और सामान संरक्षण जैसे पहलुओं को शामिल करते हैं, जो घूमने के दौरान मन की शांति प्रदान करते हैं. मलेशिया के लिए सर्वश्रेष्ठ ट्रैवल इंश्योरेंस की तलाश करने में व्यापक कवरेज प्रदान करने वाले प्रतिष्ठित प्रदाताओं पर विचार करना, विशेष रूप से ट्रैवल हेल्थ इंश्योरेंस मलेशिया पर ध्यान केंद्रित करना, पर्यटकों को अप्रत्याशित चिकित्सा खर्चों से सुरक्षित रखना सुनिश्चित करना शामिल है. इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस ऑनलाइन मलेशिया खरीदने की सुविधा के साथ, रोमांच प्रेमी पर्यटक अपनी मलेशिया की यात्रा को शुरू करने से पहले आवश्यक कवरेज तक आसानी से एक्सेस कर सकते हैं और इसे ले सकते हैं.

मलेशिया के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस की प्रमुख विशेषताएं

प्रमुख विशेषताएं विवरण
व्यापक कवरेज मेडिकल, यात्रा और सामान से संबंधित समस्याओं को कवर करता है.
कैशलेस लाभ विस्तृत नेटवर्क हॉस्पिटल्स के ज़रिए कैशलेस लाभ प्रदान करता है.
कोविड-19 कवरेज कोविड-19-संबंधित हॉस्पिटलाइज़ेशन को कवर करता है.
24x7 कस्टमर सपोर्ट चौबीसों घंटे और तुरंत कस्टमर सहायता केंद्र की सेवाएं मिलती हैं.
क्विक क्लेम सेटलमेंट तेज़ क्लेम सेटलमेंट के लिए समर्पित क्लेम अप्रूवल टीम.
व्यापक कवरेज राशि $40K से $1000K तक की कुल कवरेज राशि.

मलेशिया के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस के प्रकार

आप अपनी यात्रा की आवश्यकताओं के अनुसार मलेशिया के लिए विभिन्न प्रकार के ट्रैवल इंश्योरेंस में से चुन सकते हैं. मुख्य विकल्प हैं ;

एचडीएफसी एर्गो के इंडिविजुअल्स के लिए ट्रैवल प्लान

इंडिविजुअल के लिए ट्रैवल प्लान

अकेले घूमने वालों और रोमांच प्रेमियों के लिए

इस तरह की पॉलिसी अकेले यात्रा करने वाले लोगों को यात्रा के दौरान आकस्मिक रूप से होने वाले खर्चों से बचाती है. एचडीएफसी एर्गो इंडिविजुअल मलेशिया ट्रैवल इंश्योरेंस में मेडिकल और नॉन-मेडिकल एमरजेंसी दोनों के मामले में यात्रियों को फाइनेंशियल रूप से कवर रखने के लिए बहुत सी विशेषताएं और लाभ हैं.

प्लान देखें अधिक जानें
एचडीएफसी एर्गो के परिवारों के लिए ट्रैवल प्लान

परिवारों के लिए ट्रैवल प्लान

परिवार के साथ यात्रा करने वालों के लिए

जब आप परिवार के साथ विदेश यात्रा पर जाते हैं, तब आपको उनकी सुरक्षा और कुशलता के लिए कई बातों का ध्यान रखना होता है. फैमिली के लिए मलेशिया ट्रैवल इंश्योरेंस, परिवार की यात्रा के दौरान एक ही प्लान के तहत परिवार के कई सदस्यों को कवरेज प्रदान करता है.

प्लान देखें अधिक जानें
एचडीएफसी एर्गो के स्टूडेंट ट्रैवल प्लान

छात्रों के लिए ट्रैवल प्लान

अपने सपनों को पूरा करने वाले व्यक्तियों के लिए

इस प्रकार का प्लान अध्ययन/शिक्षा संबंधी प्रयोजनों के लिए मलेशिया जाने वाले विद्यार्थियों के लिए है. यह आपको ठहरने से संबंधित कवरेज जैसे कि बेल बॉन्ड, कम्पैशनेट विज़िट, स्पॉन्सर की सुरक्षा इत्यादि सहित, कई आकस्मिक खर्चों से बचाएगा, ताकि आप विदेश में रहकर पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित कर सकें.

प्लान देखें अधिक जानें
एचडीएफसी एर्गो के फ्रीक्वेंट फ्लायर्स के लिए ट्रैवल प्लान

फ्रीक्वेंट फ्लायर्स के लिए ट्रैवल प्लान

अक्सर हवाई यात्रा करने वाले लोगों के लिए

यह प्लान अक्सर हवाई यात्रा करने वाले लोगों लिए बनाया गया है, उन्हें एक कॉम्प्रिहेंसिव पॉलिसी के अंतर्गत कई यात्राओं के लिए कवरेज मिलता है. एचडीएफसी एर्गो के फ्रीक्वेंट फ्लायर ट्रैवल इंश्योरेंस के साथ, आपको पॉलिसी की निर्दिष्ट समय-सीमा के भीतर हर यात्रा के दौरान ट्रैवल इंश्योरेंस खरीदने की चिंता करने की ज़रूरत नहीं है.

प्लान देखें अधिक जानें
सीनियर सिटीज़न के लिए ट्रैवल प्लान

सीनियर सिटीज़न के लिए ट्रैवल प्लान

दिल से युवा लोगों के लिए

इस तरह के प्लान को खासतौर पर सीनियर सिटीज़न के लिए बनाया गया है, ये उन्हें इंटरनेशनल ट्रिप के दौरान संभावित कई तरह की परेशानियों से कवरेज प्रदान करता है. मलेशिया के लिए एचडीएफसी एर्गो सीनियर सिटीज़न ट्रैवल इंश्योरेंस यह सुनिश्चित करेगा कि यात्रा के दौरान मेडिकल और नॉन-मेडिकल अनिश्चितताओं के मामले में आप कवर रहें.

प्लान देखें अधिक जानें

ट्रैवल इंश्योरेंस मलेशिया प्लान खरीदने के लाभ

मलेशिया घूमने के दौरान, ट्रैवल इंश्योरेंस ऑनलाइन मलेशिया खरीदना आवश्यक है, ताकि अपनी मलेशिया यात्रा का आनंद लेने के दौरान मानसिक रूप से शांत रह सकें. कुछ लाभ हैं:

1

24x7 कस्टमर सपोर्ट

विदेश में यात्रा के दौरान आकस्मिक परिस्थितियों का सामना करने की संभावना हमेशा बनी रहती है. हालांकि, मलेशिया के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस में इन्वेस्ट करके, आप उन कठिन स्थितियों से आसानी से निपट सकते हैं. एचडीएफसी एर्गो के मलेशिया ट्रैवल इंश्योरेंस में चौबीसो घंटे कस्टमर केयर सपोर्ट और एक समर्पित क्लेम अप्रूवल टीम है, जो संकट के समय आपकी सहायता करती है.

2

मेडिकल कवरेज

अंतर्राष्ट्रीय यात्रा के दौरान मेडिकल और डेंटल एमरजेंसी जैसी घटनाओं से हम अनजान नहीं हैं. इसलिए, अपनी मलेशिया की छुट्टियों के दौरान ऐसी अप्रत्याशित घटनाओं से खुद को फाइनेंशियल रूप से सुरक्षित रखने के लिए, मलेशिया के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस लेने पर विचार करें. इस पॉलिसी के तहत मेडिकल कवरेज में एमरजेंसी मेडिकल और डेंटल खर्च, मेडिकल और बॉडी रिपेट्रिएशन, एक्सीडेंटल डेथ इत्यादि शामिल हैं.

3

नॉन-मेडिकल कवरेज

अप्रत्याशित चिकित्सा समस्याओं के अलावा, ट्रैवल इंश्योरेंस मलेशिया प्लान यात्रा के दौरान होने वाली कई गैर-चिकित्सा आकस्मिकताओं के लिए भी फाइनेंशियल कवरेज प्रदान करता है. इसमें यात्रा संबंधी सामान्य समस्याओं के साथ-साथ सामान संबंधी कई समस्याएं, जैसे पर्सनल लायबिलिटी, हाइजैक डिस्ट्रेस अलाउंस, फाइनेंशियल एमरजेंसी में सहायता, सामान व पर्सनल डॉक्यूमेंट का गुम होना शामिल है.

4

तनाव-मुक्त छुट्टियां

अंतर्राष्ट्रीय यात्रा के दौरान दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं का सामना करना आर्थिक और मानसिक, दोनों तरह से चुनौतीपूर्ण होता है. इस तरह की समस्याएं आपको बहुत तनाव दे सकती हैं, विशेष रूप से उस समय, जब आप उनसे निपटने के लिए तैयार न हों. हालांकि, मलेशिया के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस एक फाइनेंशियल सुरक्षा के रूप में काम करता है, जिसके कारण आप अपनी छुट्टियों का आनंद ले पाते हैं. पॉलिसी तुरंत और व्यापक कवरेज प्रदान करती है, जिससे कि आप सारी चिंताओं से दूर रहेंगे.

5

आपकी जेब के अनुकूल

आप भारत से मलेशिया तक किफायती ट्रैवल इंश्योरेंस ले सकते हैं, जो कुछ परिस्थितियों में आपको फाइनेंशियल सहायता देगा. इस तरह से, किसी अप्रत्याशित घटना के दौरान आपको अपनी जेब से अतिरिक्त कैश खर्च नहीं करना होगा, जिससे कि आप निश्चित बजट के भीतर यात्रा कर सकते हैं. ट्रैवल इंश्योरेंस से मिलने वाले लाभ इसकी कीमत के मुकाबले कहीं अधिक होते हैं.

6

कैशलेस लाभ

मलेशिया ट्रैवल इंश्योरेंस की मुख्य विशेषता यह है कि ये कैशलेस क्लेम की सुविधा प्रदान करता है. इसका अर्थ यह है कि रीइम्बर्समेंट के साथ-साथ, व्यक्ति जब विदेश में आपातकालीन मेडिकल स्थिति का सामना करते हैं, तब वे कैशलेस ट्रीटमेंट का चयन कर सकते हैं. एचडीएफसी एर्गो ट्रैवल इंश्योरेंस ने दुनियाभर में स्थित अपने नेटवर्क के ज़रिए 1 लाख से अधिक हॉस्पिटल के साथ पार्टनरशिप की है, जो व्यक्तियों को आपात स्थिति में तुरंत मेडिकल सेवाएं मुहैय्या करवाते हैं.

अपनी मलेशिया यात्रा के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस की तलाश कर रहे हैं? अब आपकी तलाश खत्म हुई.

भारत से मलेशिया के ट्रैवल इंश्योरेंस के तहत क्या कवर किया जाता है

यहां कुछ चीज़ें दी गई हैं, जो आमतौर पर भारत से मलेशिया के ट्रैवल इंश्योरेंस के तहत कवर की जाती हैं ;

एमरजेंसी मेडिकल खर्च

एमरजेंसी मेडिकल खर्च

यह लाभ हॉस्पिटलाइज़ेशन, रूम रेंट, OPD उपचार और रोड एम्बुलेंस की लागतें कवर करता है. यह एमरजेंसी मेडिकल निकासी, मेडिकल स्वदेश-वापसी और शव स्वदेश-वापसी के खर्चे भी रीइम्बर्स करता है.

एचडीएफसी एर्गो ट्रैवल इंश्योरेंस का एमरजेंसी डेंटल खर्च कवरेज

दांत संबंधी खर्चे

हम डेंटल हेल्थकेयर को भी शारीरिक बीमारी या चोट के कारण हॉस्पिटलाइज़ेशन जितना ही महत्वपूर्ण मानते हैं; इसलिए, हम आपकी यात्रा के दौरान होने वाले डेंटल खर्चों को कवर करते हैं. पॉलिसी के नियम व शर्तों के अधीन.

पर्सनल एक्सीडेंट

पर्सनल एक्सीडेंट

हम आपके हर अच्छे बुरे वक्त में आपका साथ देने में विश्वास रखते हैं. विदेश यात्रा के दौरान कोई दुर्घटना होने पर हमारा इंश्योरेंस प्लान दुर्घटना से हुई स्थायी अशक्तता या मृत्यु से उत्पन्न किसी भी फाइनेंशियल बोझ में सहायता के लिए आपके परिवार को एकमुश्त भुगतान देता है.

निजी दुर्घटना: सामान्य वाहक

निजी दुर्घटना: सामान्य वाहक

हम हर उतार-चढ़ाव में आपका साथ देने में विश्वास करते हैं. इसलिए, किसी सार्वजनिक परिवहन के साधन पर होने के दौरान दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थितियों में दुर्घटना से हुई मृत्यु या स्थायी अशक्तता के मामले में एकमुश्त भुगतान दिया जाएगा.

हॉस्पिटल कैश - दुर्घटना व बीमारी

हॉस्पिटल कैश - दुर्घटना व बीमारी

अगर किसी व्यक्ति को चोट या बीमारी के कारण हॉस्पिटल में भर्ती किया जाता है, तो हम पॉलिसी शिड्यूल के अनुसार अधिकतम दिनों तक, हॉस्पिटल में भर्ती हुए हर पूरे दिन के लिए दैनिक सम इंश्योर्ड का भुगतान करेंगे.

एचडीएफसी एर्गो ट्रैवल इंश्योरेंस का फ्लाइट डिले कवरेज

फ्लाइट में देरी और कैंसलेशन

फ्लाइट में देरी या कैंसलेशन हमारे नियंत्रण से बाहर हो सकते हैं, लेकिन चिंता न करें, हमारी रीइम्बर्समेंट सुविधा से आप इन समस्याओं से होने वाले किसी भी आवश्यक खर्च को पूरा कर सकते हैं.

ट्रिप में देरी और कैंसलेशन

ट्रिप में देरी और कैंसलेशन

यात्रा में देरी या कैंसलेशन के मामले में, हम आपकी पहले से बुक ठहराव-व्यवस्था और गतिविधियों के नॉन-रिफंडेबल हिस्से का रिफंड देंगे. पॉलिसी की शर्तों और वर्णन के अधीन.

एचडीएफसी एर्गो ट्रैवल इंश्योरेंस द्वारा सामान और निजी डॉक्यूमेंट के खो जाने के लिए कवरेज

पासपोर्ट और अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस का खोना

विदेश में ज़रूरी कागज़ खोने से आप फंस सकते हैं. ऐसे में हम नया या डुप्लीकेट पासपोर्ट और/या इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने से संबंधित खर्चों को रीइम्बर्स करेंगे.

यात्रा छोटी करना

यात्रा छोटी करना

अगर आपको अनदेखी अनचाही परिस्थितियों के कारण अपनी ट्रिप को जल्दी समाप्त करना पड़े, तो चिंता न करें. पॉलिसी शिड्यूल के अनुसार हम आपको आपकी नॉन-रिफंडेबल ठहराव-व्यवस्था और पहले से बुक गतिविधियों का रीइम्बर्समेंट देंगे.

एचडीएफसी एर्गो ट्रैवल इंश्योरेंस का पर्सनल लायबिलिटी कवरेज

पर्सनल लायबिलिटी

अगर आपको कभी किसी विदेशी भूमि पर थर्ड पार्टी के नुकसान के लिए देयता का सामना करना पड़ता है, तो हमारा ट्रैवल इंश्योरेंस आपको उस नुकसान की क्षतिपूर्ति करने में मदद करता है. पॉलिसी के नियम व शर्तों के अधीन.

यात्रा छोटी करना

इंश्योर्ड व्यक्ति के लिए होटल का एमरजेंसी खर्च

मेडिकल एमरजेंसी का मतलब है कि आपको कुछ दिनों के लिए अपनी होटल बुकिंग बढ़ानी पड़ सकती है. इस अतिरिक्त खर्च को लेकर चिंतित हैं? आप ठीक होने पर ध्यान दें, और बाकी सब हम देख लेंगे. शर्तें लागू

मिस्ड फ्लाइट कनेक्टिंग फ्लाइट

मिस्ड फ्लाइट कनेक्शन

कनेक्टिंग फ्लाइट मिस होने के कारण अनापेक्षित खर्चों के बारे में चिंता न करें; हम आपके गंतव्य तक पहुंचने के लिए ठहराव-व्यवस्था और वैकल्पिक उड़ान की बुकिंग पर हुए खर्चों के लिए आपको रीइम्बर्समेंट देंगे.

पासपोर्ट और अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस का खोना :

हाइजैक डिस्ट्रेस अलाउंस

फ्लाइट का हाइजैक होना एक बहुत तनावपूर्ण अनुभव हो सकता है. और जहां एक ओर अधिकारी इस समस्या को हल करने में मदद करेंगे, वहीं दूसरी ओर हम अपने हिस्से की मदद करेंगे और इस समस्या से पैदा हुए संकट के लिए आपको भरपाई देंगे.

हॉस्पिटल कैश - दुर्घटना व बीमारी

एमरजेंसी कैश असिस्टेंस सर्विस

यात्रा के दौरान चोरी या लूटपाट के कारण कैश की तंगी हो सकती है. लेकिन चिंता न करें ; एचडीएफसी एर्गो भारत में इंश्योर्ड के परिवार से फंड ट्रांसफर की सुविधा प्रदान कर सकता है. पॉलिसी के नियम व शर्तें लागू.

एचडीएफसी एर्गो ट्रैवल इंश्योरेंस द्वारा चेक-इन सामान के खो जाने के लिए कवरेज

चेक्ड-इन सामान का खोना

आपका चेक-इन बैगेज खो गया है?? चिंता न करें ; हम आपको नुकसान की भरपाई देंगे, ताकि आपको अपनी ज़रूरी चीज़ों और छुट्टियों की बुनियादी चीज़ों के बिना न जाना पड़े. पॉलिसी के नियम व शर्तें लागू.

एचडीएफसी एर्गो ट्रैवल इंश्योरेंस द्वारा चेक-इन सामान की देरी के लिए कवरेज

चेक्ड-इन सामान की देरी

इंतजार करना किसी को पसंद नहीं है. अगर आपका सामान मिलने में देरी हो जाती है, तो हम आपके कपड़ों, पर्सनल केयर और दवाओं जैसे आवश्यक सामान के लिए प्रतिपूर्ति करेंगे, ताकि आप चिंतामुक्त होकर अपनी छुट्टी शुरू कर सकें.

पासपोर्ट और अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस का खोना :

बैग और उसके अंदर के सामान की चोरी

सामान चोरी होना आपकी ट्रिप का मज़ा किरकिरा कर सकती है. इसलिए, सामान चोरी के मामले में हम आपको रीइम्बर्समेंट देंगे ताकि आपकी यात्रा पटरी से उतरने न पाए. पॉलिसी के नियम व शर्तें लागू.

हो सकता है कि ऊपर दी गई कवरेज हमारे कुछ ट्रैवल प्लान्स में उपलब्ध न हो. कृपया हमारे ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान के बारे में अधिक जानकारी के लिए पॉलिसी की शब्दावली, ब्रोशर और प्रॉस्पेक्टस देखें.

भारत से मलेशिया के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस के तहत क्या कवर नहीं किया जाता है

भारत से मलेशिया के लिए आपकी ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी इन्हें कवर नहीं कर सकती है ;

कानून का उल्लंघन

कानून का उल्लंघन

युद्ध या कानून के उल्लंघन के कारण होने वाली बीमारी या स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को प्लान द्वारा कवर नहीं किया जाता है.

एचडीएफसी एर्गो ट्रैवल इंश्योरेंस द्वारा नशीले पदार्थों के सेवन को कवर नहीं किया जाता है

मादक पदार्थों का सेवन

अगर आप किसी नशीले या प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन करते हैं, तो पॉलिसी किसी भी क्लेम को स्वीकार नहीं करेगी.

एचडीएफसी एर्गो ट्रैवल इंश्योरेंस द्वारा पहले से मौजूद बीमारियों को कवर नहीं किया जाता है

पहले से मौजूद बीमारियां

अगर आप इंश्योर्ड की गई यात्रा से पहले किसी भी बीमारी से पीड़ित हैं और अगर आप पहले से मौजूद बीमारी के लिए कोई इलाज करवा कर रहे हैं, तो पॉलिसी इन घटनाओं से संबंधित खर्चों को कवर नहीं करती है.

एचडीएफसी एर्गो ट्रैवल इंश्योरेंस द्वारा कॉस्मेटिक और मोटापे के उपचार को कवर नहीं किया जाता है

कॉस्मेटिक और मोटापे के लिए उपचार

यदि आप या आपके परिवार का कोई भी सदस्य आपके द्वारा इंश्योर्ड की गई यात्रा के दौरान किसी भी कॉस्मेटिक या मोटापे के उपचार का विकल्प चुनता है, तो ऐसे खर्चों को कवर नहीं किया जाता है.

एचडीएफसी एर्गो ट्रैवल इंश्योरेंस द्वारा खुद को लगाई गई चोटों को कवर नहीं किया जाता है

स्वयं द्वारा लगाई गई चोटें

हमारे किसी भी इंश्योरेंस प्लान में खुद के द्वारा लगाई गई चोटों के कारण होने वाले हॉस्पिटलाइज़ेशन या मेडिकल खर्च को कवर नहीं किया जाता है.

मलेशिया के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस ऑनलाइन कैसे खरीदें?

• हमारी पॉलिसी खरीदने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें, या एचडीएफसी एर्गो ट्रैवल इंश्योरेंस वेबपेज पर जाएं.

• यात्री का विवरण, लोकेशन की जानकारी और यात्रा शुरू होने और समाप्त होने की तिथि दर्ज करें.

• हमारे तीन विशेष विकल्पों में से अपना पसंदीदा प्लान चुनें.

• अपने पर्सनल विवरण प्रदान करें.

• यात्रियों के बारे में अतिरिक्त विवरण भरें और ऑनलाइन भुगतान विधियों का उपयोग करके भुगतान करें.

• आखिरी काम है- अपनी पॉलिसी तुरंत डाउनलोड करें!

विदेशों में मेडिकल एमरजेंसी के कारण अपने यात्रा बजट को बिगड़ने न दें. ट्रैवल इंश्योरेंस के साथ मेडिकल एमरजेंसी और डेंटल खर्चों के लिए खुद को फाइनेंशियल रूप से कवर करें.

मलेशिया के बारे में दिलचस्प तथ्य

मलेशिया के बारे में कुछ दिलचस्प तथ्य, जिनके बारे में शायद आपको पता नहीं होगा:

केटेगरी विशिष्टता
जैवविविधतायहां विश्व की 20% पशु-प्रजातियां मौजूद हैं, जिनमें ओरंगुटान और मलेशियन बाघ जैसी लुप्तप्राय प्रजातियां शामिल हैं.
क्विज़ीनअपने विविध और स्वादिष्ट खान-पान के लिए प्रसिद्ध है,जो मलय, चीनी, भारतीय और देशी जायकों का मिश्रण है.
सांस्कृतिक विविधतामलेशिया विभिन्न संस्कृतियों को गले लगाता है: यह मलय, चीनी, भारतीय और देशी जनजातियों की एक समृद्ध सांस्कृतिक सजावटी तस्वीर(मोज़ेक) का निर्माण करता है.
ट्विन टावर्सपेट्रोनास ट्विन टावर्स को 1998 से 2004 तक दुनिया की सबसे ऊंची इमारत का खिताब मिल चुका है.
त्यौहारयहां हरि राया, चीनी नव वर्ष और दीपावली जैसे बहुत से त्यौहार मनाए जाते हैं, जो देश भर में व्यापक सांस्कृतिक जिंदादिली को प्रदर्शित करता है.
वर्षावनयहां दुनिया के कुछ सबसे पुराने वर्षा वन मौजूद हैं, जो इसे अतुलनीय जैवविविधता और पारिस्थितिक महत्व प्रदान करते हैं.
समुद्र तटलंगकावी और पेरेंटियन द्वीप समूह सहित आकर्षक समुद्रतट और सुखद बीच हैं, जो रिलैक्स करने के लिए आदर्श हैं.
टेक हबदक्षिण-पूर्व एशिया में एक टेक्नोलॉजी हब के रूप में उभर रहा है, जो इनोवेशन और डिजिटल एडवांसमेंट को सम्मिलित करता है.

मलेशिया टूरिस्ट वीज़ा के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

मलेशिया घूमने के लिए, आपको मलेशिया टूरिस्ट वीज़ा की आवश्यकता होगी, इसके लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट हैं:

• पासपोर्ट साइज़ की फोटो और पूरी तरह से भरा गया, हस्ताक्षरित वीज़ा एप्लीकेशन फॉर्म साथ ले जाएं.

• मान्य पासपोर्ट सुनिश्चित करें, जिसकी वैधता यात्रा की तिथि से कम से कम छह महीने आगे की हो.

• अपनी यात्रा के दौरान कॉम्प्रिहेंसिव कवरेज के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस लें.

• टूर टिकट और किसी भी आवश्यक कन्फर्मेशन डॉक्यूमेंट की प्रतियां साथ में रखें.

• होटल और फ्लाइट बुकिंग सहित अपनी यात्रा कार्यक्रम के विवरण की व्यवस्था करें.

• आवश्यक आवश्यक यात्रा कार्यक्रम विवरण सहित कवर लेटर तैयार करें.

• वीज़ा एप्लीकेशन के लिए होटल बुकिंग और फ्लाइट रिज़र्वेशन के प्रमाण को प्राथमिकता दें.

मलेशिया घूमने का सबसे अच्छा समय

मलेशिया घूमने का सबसे अच्छा समय मुख्य रूप आपके इच्छित अनुभवों व विशेष क्षेत्रों पर निर्भर करता है. इस देश में दो विशिष्ट मानसून मौसम होते हैं और जलवायु उष्णकटिबंधीय है. नवंबर और अप्रैल के बीच पश्चिमी तट सूखे मौसम का आनंद लेता है, जिससे यह लंगकावी या पेनांग जैसे पर्यटन स्थलों को देखने जाने के लिए आदर्श समय बन जाता है. मानसून के मौसम से बचते हुए, मार्च से अक्टूबर तक पेरेंटियन द्वीप समूह या टियोमन द्वीप सहित, पूर्वी तट का नजारा लेने की सलाह दी जाती है. हालांकि, पूरे देश में सर्वश्रेष्ठ मौसम के लिए, अप्रैल, मई और अक्टूबर के शोल्डर महीने सर्वश्रेष्ठ विकल्प हैं, जिनमें कम वर्षा और कम भीड़-भाड़ के बीच का संतुलन मिल जाता है.

जब यात्रा के विषय में विचार कर रहे हों, तो चीनी नववर्ष या हरि राया ऐडिलफित्री जैसे त्योहारों को ध्यान में रखना महत्त्वपूर्ण है, क्योंकि ये समारोह अक्सर जीवंत सांस्कृतिक अनुभव प्रदान करते हैं लेकिन इन दिनो भीड़-भाड़ हो सकती है और आवास का किराया काफी अधिक हो सकता है. अपनी यात्रा से पहले भारत से मलेशिया के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस लेने से मन की शांति सुनिश्चित होती है, विशेष रूप से अप्रत्याशित मौसम के उतार-चढ़ाव या यात्रा संबंधी समस्याओं के दौरान.

मलेशिया जाने से पहले सर्वोत्तम समय, जलवायु, तापमान और अन्य बातों के बारे में अधिक जानकारी के लिए, मलेशिया घूमने का सबसे अच्छा समय पर हमारा ब्लॉग पढ़ें.

मलेशियामें किए जाने वाले सुरक्षा और सावधानी उपाय

मलेशिया घूमने के दौरान, आपको इन सुरक्षा उपायों और सावधानियों का पालन करना चाहिए:

मौसम की तैयारी: अचानक से बरसात हो सकती है, छाता या वॉटरप्रूफ जैकेट साथ में रखकर इसके लिए तैयार रहें, खासतौर पर नवंबर से मार्च तक मानसून मौसम के दौरान.

एमरजेंसी कॉन्टैक्ट: स्थानीय एमरजेंसी नंबर सेव करें और अपनी ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी सहित आवश्यक डॉक्यूमेंट की प्रतियां इस प्रकार रखें, कि आसानी से इनको एक्सेस किया जा सके. भारत से मलेशिया तक ट्रैवल इंश्योरेंस आपातकालीन स्थितियों में सहायता प्रदान करता है, अप्रत्याशित परिस्थितियों में पर्याप्त मेडिकल सहायता और मार्गदर्शन सुनिश्चित करता है.

वन्यजीवों के सामना होने पर: वर्षा वन या प्रकृति रिज़र्व में घूमने के दौरान, संभावित खतरों या चोटों से बचने के लिए वन्यजीवों से सुरक्षित दूरी बनाए रखें.

स्वास्थ्य के प्रति सावधानियां: उष्णकटिबंधीय मलेशिया में, डेंगू बुखार का खतरा रहता है, इसलिए मॉस्किटो रिपेलेंट साथ रखें. पेट की परेशानियों से बचने के लिए बोतल का या उबला हुआ पानी पिएं.

सांस्कृतिक आदर्शों का सम्मान: स्थानीय रीति-रिवाजों को अपनाएं; धार्मिक स्थलों में पूरे कपड़े पहनकर जाएं, घर या मंदिरों में प्रवेश करते समय जूते उतार दें और मर्यादित कपड़े पहनने का ध्यान रखें.

ट्रैफिक के प्रति जागरुकता: सड़क को पार करते समय सावधानी बरतें क्योंकि ट्रैफिक काफी अधिक हो सकता है. सड़क पार करने के लिए पैदल पथ( पेडेस्ट्रियन क्रासिंग) का उपयोग करें और मोटरबाइक्स के प्रति सावधान रहें.

कोविड-19 विशिष्ट दिशानिर्देश

• अपने स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क पहने रहें.

• भीड़भाड़ वाली जगहों पर सुरक्षित दूरी बनाए रखें.

• व्यक्तिगत रूप से स्वच्छता का पालन करें.

• मलेशिया में कोविड-19 से संबंधित स्थानीय नियमों और दिशानिर्देशों का पालन करें.

• अगर आप में कोविड-19 के लक्षण नज़र आते हैं, तो स्थानीय प्रशासन को सूचित करके उनके साथ सहयोग करें

मलेशिया में इंटरनेशनल एयरपोर्ट की लिस्ट

मलेशिया के आस-पास कुछ इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जिन पर आप कर सकते हैं विचार:

सिटी एयरपोर्ट का नाम
कुआला लम्पुरकुआलालंपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (KUL)
पिनांगपिनांग इंटरनेशनल एयरपोर्ट (PEN)
कोटा किनाबालुकोटा किनाबालु इंटरनेशनल एयरपोर्ट (BKI)
लंगकावीलंगकावी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (LGK)
सेनाईसेनाई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (JHB)
कुचिंगकुचिंग इंटरनेशनल एयरपोर्ट (KCH)
मिरीमिरी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (MYY)
लाबुआनलाबुआन एयरपोर्ट (LBU)
संदाकनसंदाकन एयरपोर्ट (SDK)
सबाहतवाउ एयरपोर्ट (TWU)
सुबांगसुल्तान अब्दुल अजीज शाह एयरपोर्ट (SZB)
टेरेंगानुसुल्तान महमूद एयरपोर्ट (TGG)
ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान खरीदें

मन की शांति और सुरक्षा के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस के साथ, अपने सपनों की मलेशिया की छुट्टियों की शुरुआत करें.

मलेशिया में लोकप्रिय पर्यटन स्थल

मलेशिया आपको खुश कर देने वाले बहुत सारे पर्यटक स्थलों से भरा हुआ है, आप यहां पर दी गई मलेशिया की कुछ लोकप्रिय जगहों पर घूमने जा सकते हैं, ट्रैवल इंश्योरेंस ऑनलाइन मलेशिया खरीदना न भूलें, ताकि आप मन की शांति के साथ इन मनोरंजक कामों का आनंद ले सकें:

1

कुआला लम्पुर

पेट्रोनास ट्विन टावर के अलावा, बाटू गुफाओं के हिन्दू मंदिरों में जाएं, राष्ट्रीय मस्जिद देखें या बुकिट बिंटांग में महंगी शॉपिंग का मजा लें. शहर के स्ट्रीट फूड सहित यहां के स्वादिष्ट व्यंजन अपनी ओर आकर्षित करते हैं, और खाने के शौकीन लोगों को रोमांचित करते हैं. अपनी यात्रा में सांस्कृतिक गहराई को शामिल करने के लिए बर्ड पार्क या इस्लामिक आर्ट म्यूजियम को न भूलें.

2

लंगकावी

प्राचीन समुद्र तटों के अलावा, लंगकावी में लंगकावी स्काई ब्रिज, केबल कार और एक ड्यूटी-फ्री शॉपिंग डिस्ट्रिक भी है. मैंग्रोव टूर लें, ईगल स्क्वेयर पर जाएं या जेट स्कीइंग से लेकर स्नोर्कलिंग तक, रोमांच का अनुभव करने के लिए वॉटर स्पोर्ट्स में शामिल हों. यह अपने मैंग्रोव वनों, चूना पत्थर से बनी आकृतियों और पारिस्थितिकी से जुड़े बहुत सारे आश्चर्यों से मन को मोह लेता है.

3

मलक्का

प्रसिद्ध फैमोसा फोर्ट घूमें, बाबा एंड न्योन्या हैरिटेज म्यूजियम में पेरानाकन संस्कृति को समझें और जोंकर स्ट्रीट के आस-पास न्योन्या के प्रमुख स्वास्टिष्ट व्यंजनों का आनंद लें. शहर को एक अनोखी नज़र से देखने के लिए, मेरिटाइम म्यूजियम घूमने जाएं या मलक्का नदी पर क्रूज़ से यात्रा करें.

4

पिनांग

जॉर्ज टाउन अपनी स्ट्रीट ऑर्ट और विरासत स्थलों से आकर्षित करता है, तो पेनांग का हॉकर फेयर खाद्य प्रेमियों को लुभाता है, जिसमें मलय, चीनी और भारतीय स्वाद के मिश्रण का प्रदर्शन किया जाता है. क्लैन हाउस देखने जाएं, पेरानाकन हवेली के बारे में जानें, या मनोरम दृश्यों का नज़ारा लेने के लिए पेनांग हिल पर हाइकिंग करें.

5

सबा (बोर्नियो)

किनाबालु पर्वत पर दक्षिण-पूर्व एशिया की सबसे ऊंची चोटी पर चढ़ें या सिपादान में पानी के अंदर मौजूद आश्चर्यों से भरी दुनिया में गोता लगाएं. ओरंगुटान पुनर्वास केंद्र जैसे वन्य जीवन अभयारण्यों का नजारा लें या बोर्नियो की विरासत को गहराई से जानने के लिए सबा की देशी संस्कृति को समझें. भारत से मलेशिया तक ट्रैवल इंश्योरेंस आपके रोमांचों को सुरक्षित करते हुए, इन मनमोहक स्थानों की चिंता मुक्त यात्रा सुनिश्चित करता है.

6

कैमरून हाईलैंड्स

बागानों में चाय बनाने के प्रोसेस को समझें, किसी दूसरी ही दुनिया का अनुभव करने के लिए मोसी फॉरेस्ट में हाइकिंग करें, या बटरफ्लाई फार्म में घूमने जाएं. यहां की अपेक्षाकृत ठंडी जलवायु मलेशिया में आमतौर पर पड़ने वाली गर्मी से तरोताजा करने वाला ब्रेक प्रदान करती है. यहां पर स्ट्रॉबेरी फार्म, बटरफ्लाई गार्डन और प्रसिद्ध टाइम टनल म्यूजियम हैं, जो इस क्षेत्र के सुखद इतिहास और विरासत को गर्व से प्रदर्शित करते हैं.


मलेशिया में करने लायक चीजें

मलेशिया की यात्रा करने के दौरान करने लायक कुछ चीज़ें:

जॉर्ज टाउन में विरासत के निशान जॉर्ज टाउन की यूनेस्को स्ट्रीट पर घूमें, आश्चर्यजनक स्ट्रीट आर्ट के साथ सजावट करें , प्रमुख ऐतिहासिक स्थल और वास्तुकला संबंधी विभिन्न आकर्षण . पेनांग के प्रसिद्ध हॉकर फूड का आनंद लें, जो पाक परंपराओं का एक मिश्रण स्थल है.

किनाबालु पार्क में घूमें: किनाबालु पार्क की यात्रा करें, जो यूनेस्को की एक वर्ल्ड हेरिटेज साइट हैं, यहां स्थित किनाबालु पर्वत में दक्षिण-पूर्व एशिया की सबसे ऊंची चोटी है. इस पारिस्थितिकीय खजाने में , दुनिया के सबसे बड़े फूल,रेफलेशिया और पक्षियों की विभिन्न प्रजातियों को देखें.

लंगकावी में मैंग्रोव की यात्रा: नाव से यात्रा करते हुए लंगकावी के मैंग्रोव फॉरेस्ट को देखें, विभिन्न पेड़-पौधों, गिद्ध जैसे दुर्लभ वन्यजीवों और चूने के पत्थर से बनी रहस्यमयी आकृतियों का नजारा लें, जो इस द्वीप के प्राकृतिक सौंदर्य को प्रदर्शित करते हैं.

किनाबाटांगन में रिवर सफारी: किनाबाटांगन नदी के किनारे वन्य जीवन से भरपूर नदी की यात्रा करें. बोर्नियो की समृद्ध जैवविविधता का अनुभव करते हुए सूंड वाले बंदरों, पिग्मी हाथियों और ऑरंगुटान को उनके मूल वातावरण में देखें.

सिपादन में डाइविंग: सिपादन द्वीप में विभिन्नतापूर्ण समुद्री जीवन के साथ मुलाकात करते हुए विश्व स्तरीय डाइविंग एडवेंचर्स में शामिल हों, जिनमें रीफ शार्क, बाराकुडा और हरे समुद्री कछुए शामिल हैं. इसकी संरक्षण स्थिति के कारण दिन में सीमित मात्रा में पर्यटक आते हैं, जिससे एक खास अनुभव सुनिश्चित होता है.

आकर्षक बाटू गुफाओं का रहस्य जानिए: विश्व में भगवान मुरुगन की सबसे ऊंची प्रतिमा को देखने का आनंद लें और 272 सीढ़ियां चढ़कर गुफा तक पहुंचें. इन गुफाओं में आकर्षक हिंदू मंदिरों को देखें और रंग-बिरंगे त्योहार का उत्सव मनाएं. पूरे जोश के साथ सांस्कृतिक रूप से अचंभित करने वाले इस उत्सव में भाग लें.


भारत से मलेशिया के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस इन गतिविधियों के लिए महत्वपूर्ण है, यह इन विभिन्न एडवेंचर्स के दौरान अप्रत्याशित घटनाओं के मामले में कवरेज सुनिश्चित करता है.

टिप्स अपनाएं और पैसे बचाएं

जब आप मलेशिया घूमने जा रहे हों तो पैसे बचाने के लिए कुछ टिप्स:

• बजट के अनुकूल कीमतों पर प्रामाणिक मलेशियन खाने के लिए स्थानीय स्ट्रीट फूड या "हॉकर सेंटर्स" का विकल्प चुनें. इन स्थानों पर नासी लेमक, रोटी कनाई और लक्सा जैसी विभिन्न डिश मिल जाती हैं.

• विलासी होटलों से परे विभिन्न आवास विकल्पों की तलाश करें. हॉस्टल, गेस्टहाउस और होमस्टे किफायती और आरामदायक रहने की सुविधा प्रदान करते हैं,विशेष रूप से जॉर्जटाउन या मेलाका जैसे क्षेत्रों में.

• एक शहर से दूसरे शहर जाने और कुआलालंपुर जैसे महानगरीय क्षेत्रों के भीतर कम किराए में यात्रा के लिए, मलेशिया के कुशल सार्वजनिक परिवहन नेटवर्क जैसे रेलगाड़ियों या बसों का उपयोग करें. अतिरिक्त सुविधा और डिस्काउंटेड किराए के लिए प्रीपेड ट्रैवल कार्ड खरीदने पर विचार करें.

• पब्लिक पार्क, मस्जिद, मंदिर और सुल्तान अब्दुल समद बिल्डिंग या थीन होउ टेंपल जैसी हैरिटेज साइट पर घूमने जाएं, जो बिना एंट्री शुल्क के सांस्कृतिक परख प्रदान करते हैं.

• स्मृति चिन्हों, टेक्सटाइल्स, और हैंडीक्रॉफ्ट को मेलका में जोंकर स्ट्रीट और कुआलालंपुर में पेटलिंग स्ट्रीट जैसे स्थानीय बाजारों से खरीदें. बेहतर डील्स के लिए बुद्धिमानी से मोलभाव करें.

• घूमते समय फिर से उपयोग करने लायक पानी की बोतल और स्नैक्स ले जाएं. सार्वजनिक वॉटर स्टेशनों पर पानी को फिर से भर लें, ताकि लगातार बोतल वाले पानी खरीदने पर पैसे बच सकें. मार्केट से स्थानीय फल या स्नैक्स किफायती और स्वादिष्ट विकल्प हैं.

• भीड़-भाड़ वाले पर्यटन समय से बचने के लिए शोल्डर सीज़न (अप्रैल-मई, अक्टूबर) में जाने पर विचार करें. इससे न केवल आवास के लिए बेहतर दरें मिलती हैं, बल्कि प्रमुख पर्यटक स्थलों की अधिक शांतिपूर्ण की यात्रा भी सुनिश्चित होती है.

• बाटू गुफाओं या लंगकावी की केबल कार जैसे आकर्षणों में घूमते समय समूह में या बजट टूर का विकल्प चुनें. पैकेज डील की तलाश करें जो अक्सर डिस्काउंटेड दरों पर कई साइटों के लिए संयुक्त एंट्री टिकट देती हैं.

इन टिप्स का उपयोग करके पर्यटक अपने बजट को अधिकतम कर सकते हैं और मलेशिया में रोमांच के आनंद से समझौता किए बिना एक समृद्ध अनुभव ले सकते हैं. यात्रा पर निकलने से पहले भारत से मलेशिया के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस लेना याद रखें, इन लागत-प्रभावी विकल्पों और सर्वश्रेष्ठ ट्रैवल इंश्योरेंस मलेशिया के साथ अप्रत्याशित परिस्थितियों से फाइनेंशियल सुरक्षा सुनिश्चित करें.

मलेशिया में प्रसिद्ध भारतीय रेस्टोरेंट की लिस्ट

यह रही मलेशिया के मशहूर भारतीय रेस्टोरेंट की लिस्ट. मलेशिया में घूमते समय अचानक से कुछ देसी खाने का मन करे, तो आप इनमें जा सकते हैं:

• पैसेज थ्रू इंडिया
एड्रेस: 1st फ्लोर, नं. 4, पर्सिअरन अपांग, 55000 कुआला लंपुर, मलेशिया
ज़रूर आजमाएं ये डिश: बटर चिकन और गार्लिक नान

• नागसारी करी हाउस
पता: 22, जालान तुन मोहम्मद फुआद 2, तमन तुन डॉ. इस्माइल, 60000 कुआलालंपुर, मलेशिया
ज़रूर आजमाएं ये डिश: फिश हेड करी

• मुथ्थूज़ करी
पता: 7, जालान धोबी, 74000 सेरेम्बन, नेगेरी सेम्बिलान, मलेशिया
ज़रूर आज़माएं ये डिश: फिश हेड करी और चिकन मसाला

• सर्वणा भवन
पता: 52, जालान मारोफ, बंगसर, 59100 कुआलालंपुर, मलेशिया
यह डिश ज़रूर ट्राई करें: मसाला डोसा और फिल्टर कॉफी

• फियर्स करी हाउस
पता:16, जालान केमुजा, बंगसर, 59000 कुआलालंपुर, मलेशिया
ज़रूर आजमाएं ये डिश: चिकन वरुवल के साथ बनाना लीफ राइस

• रेस्टोरन श्री निर्वाण माजू
पता: 43, जालान तेलावी 3, बंगसर बारू, 59100 कुआलालंपुर, मलेशिया
ज़रूर आजमाएं ये डिश: क्रैब करी के साथ बनाना लीफ राइस

• संगीता वेजीटेरियन रेस्टोरेंट
पता: 263, जालान तुन संबंथन, ब्रिकफील्ड्स, 50470 कुआलालंपुर, मलेशिया
ज़रूर आजमाएं ये डिश: घी डोसा और वेजीटेबल बिरयानी

• नासी कंदर पेलिता
पता: 149-151, जालान अम्पांग, 50450 कुआलालंपुर, मलेशिया सहित कई ब्रांच
ज़रूर आजमाएं ये डिश: चिकन करी और रोटी कनाई के साथ नासी कंदार

मलेशिया में स्थानीय कानून और शिष्टाचार

नीचे कुछ स्थानीय कानून और शिष्टाचार दिए गए हैं, जिन्हें आपको अपनी मलेशिया यात्रा के दौरान ध्यान में रखना चाहिए:

• धार्मिक स्थलों पर जाते समय, मर्यादित कपड़े पहनें ; अपने कंधों और घुटनों को ढकें. मस्जिदों और मंदिरों में प्रवेश करने से पहले सम्मान के प्रतीक के तौर पर जूते उतार दें.

• मलेशिया के शाही परिवार के बारे में आलोचना या अपमानजनक टिप्पणियां करने से बचें, ऐसा करने पर आप पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है.

• बधाई देने, इशारा करने और किसी को कोई वस्तु देने के लिए दाहिने हाथ का इस्तेमाल करें. बाएं हाथ का उपयोग करने से बचें, जिसे मलेशियाई संस्कृति में अशुद्ध माना जाता है.

• मलेशिया की बहुसंख्यक मुस्लिम जनसंख्या मद्यपान पर कठोर नियमों का पालन करती है. गैर-निर्दिष्ट क्षेत्रों में सार्वजनिक रूप से उपभोग करने या पीने से बचें.

• लोगों या वस्तुओं की ओर अपने पैरों से इशारा करने से बचें क्योंकि इसे असम्मानजनक माना जाता है.

• प्रेम के सार्वजनिक प्रदर्शनों से बचें क्योंकि रूढ़िवादी क्षेत्रों में यह नाराजगी का कारण बन सकता है.

• मलेशिया में टिप देने की परंपरा नहीं है, सिवाय महंगे रेस्टोरेंट में या असाधारण सर्विस के लिए.

• ड्रग्स रखने या इसकी ट्रैफिकिंग सहित इससे जुड़े किसी भी अपराध के लिए सख्त दंड मौजूद हैं, जिसके कारण इसके लिए गंभीर कानूनी परिणाम होते हैं.

• खाने के लिए अपने दाएं हाथ या बर्तन का उपयोग करें,खास तौर पर साम्प्रदायिक व्यंजनों को एक साथ खाते समय.

• कूड़ा फैलाना, विशेष रूप से प्राकृतिक स्थलों पर, नाराज़गी का कारण बन सकता है. कूड़े का निपटान जिम्मेदारी से करें.

इन स्थानीय कानूनों और सांस्कृतिक शिष्टाचारों का पालन करने से, सुनिश्चित होता है कि मलेशिया घूमने का अनुभव सम्मानजनक और परेशानी मुक्त रहे. भारत से मलेशिया के लिए ऐसा ट्रैवल इंश्योरेंस लेना न भूलें, जो आपको आपकी यात्रा के दौरान आवश्यक सहायता और कवरेज प्रदान करे.

मलेशिया में भारतीय दूतावास

ये रहे मलेशिया में मौजूद कुछ भारतीय दूतावास, जब भी आप मलेशिया घूमने जाएं तो यहां से मदद ले सकते हैं:

ऑस्ट्रेलिया में स्थित भारतीय दूतावास कार्यकारी घंटे पता
कंसुलेट जनरल ऑफ इंडिया, पेनांगसोम-शुक्र: 9 AM - 5:30 PMनं. 1, जालान टुंकू अब्दुल रहमान, 10350 जॉर्ज टाउन, पिनांग, मलेशिया
भारतीय उच्च आयोग, कुआलालंपुरसोम-शुक्र: 9 AM - 5:30 PMलेवल 28, मेनारा 1 मोंट कियारा, नं. 1, जालान कियारा, मोंट कियारा, 50480 कुआला लंपुर, मलेशिया
कंसुलेट जनरल ऑफ इंडिया, जोहर बहरूसोम-शुक्र: 9 AM - 5:30 PMलेवल 6, विस्मा इंडियन चेंबर, 35, जालान पर्तिवी, 83000 बटू पहाट, जोहोर, मलेशिया

सबसे अधिक विजिट किए गए देशों के लिए इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस

नीचे दिए गए विकल्पों से अपना विकल्प चुनें, ताकि आप अपनी विदेश यात्रा के लिए बेहतर ढंग से तैयार हो सकें

देश जहां ट्रैवल इंश्योरेंस अनिवार्य है

माय:हेल्थ मेडिश्योर सुपर टॉप-अप प्लान

शेंगेन देश

  • फ्रांस
  • स्पेन
  • बेल्जियम
  • ऑस्ट्रिया
  • इटली
  • स्वीडन
  • लिथुआनिया
  • जर्मनी
  • नीदरलैंड्स
  • पोलैंड
  • फिनलैंड
  • नॉर्वे
  • माल्टा
  • पुर्तगाल
  • स्विट्जरलैंड
  • एस्टोनिया
  • डेनमार्क
  • ग्रीस
  • आइसलैंड
  • स्लोवाकिया
  • चेकिया
  • हंगरी
  • लातविया
  • स्लोवेनिया
  • लिचेंस्टाइन एवं लक्समबर्ग
माय:हेल्थ मेडिश्योर सुपर टॉप-अप प्लान

अन्य देश

  • क्यूबा
  • इक्वाडोर
  • ईरान
  • तुर्की
  • मोरक्को
  • थाईलैंड
  • संयुक्त अरब अमीरात
  • टोगो
  • अल्जीरिया
  • रोमानिया
  • क्रोएशिया
  • माल्डोवा
  • जॉर्जिया
  • अरूबा
  • कम्बोडिया
  • लेबनान
  • सेशेल्‍स
  • अंटार्कटिका

सोर्स: VisaGuide.World

इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस फ्लाइट्स में देरी, बैगेज खो जाने या यात्रा से संबंधित असुविधा के कारण होने वाले कष्ट को काफी हद तक कम कर देता है.

लेटेस्ट ट्रैवल इंश्योरेंस ब्लॉग पढ़ें

slider-right
डेनपसार में घूमने लायक बेस्ट जगह: संपूर्ण गाइड

डेनपसार में घूमने लायक बेस्ट जगह: संपूर्ण गाइड

अधिक पढ़ें
18 दिसंबर, 2024 को प्रकाशित
फिनलैंड में घूमने लायक बेस्ट जगह: संपूर्ण गाइड

फिनलैंड में घूमने लायक बेस्ट जगह: संपूर्ण गाइड

अधिक पढ़ें
18 दिसंबर, 2024 को प्रकाशित
कुटा में घूमने लायक बेस्ट जगह: संपूर्ण गाइड

कुटा में घूमने लायक बेस्ट जगह: संपूर्ण गाइड

अधिक पढ़ें
18 दिसंबर, 2024 को प्रकाशित
इस्तांबुल में घूमने लायक बेस्ट जगह

इस्तांबुल में घूमने लायक बेस्ट जगह

अधिक पढ़ें
26 नवंबर, 2024 को प्रकाशित
माल्टा वीज़ा इंटरव्यू के प्रश्न

आवश्यक माल्टा वीज़ा इंटरव्यू के प्रश्न और सुझाव

अधिक पढ़ें
26 नवंबर, 2024 को प्रकाशित
slider-left

मलेशिया ट्रैवल इंश्योरेंस के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

मलेशिया आमतौर पर पर्यटकों के लिए सुरक्षित है. भीड़ वाले क्षेत्रों में सामान्य सावधानियां बरतें और जेब-कटने जैसे छोटे-मोटे अपराधों के प्रति सतर्क रहें. अतिरिक्त सुरक्षा के लिए रात में सुनसान क्षेत्रों से बचें. भारत से मलेशिया के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस होने से अप्रत्याशित स्थितियों में सहायता मिलती है.

भारतीय नागरिकों को मलेशिया में प्रवेश करने के लिए वीज़ा की आवश्यकता होती है. अपनी पासपोर्ट की वैधता कम से कम छह महीने आगे की सुनिश्चित करें और पहले से आवश्यक वीज़ा की व्यवस्था करें.

हां, अंग्रेजी व्यापक तौर पर बोली और समझी जाती है, खासतौर पर पर्यटक क्षेत्रों और शहरों में. हालांकि, कुछ बुनियादी मलय वाक्यांश सीखना अच्छा होता है और इससे स्थानीय लोगों से बातचीत करते समय आपका अनुभव और भी बेहतर हो सकता है.

बोतल का या उबला हुआ पानी पीने की सलाह दी जाती है, इससे आपको पेट से जुड़ी समस्याएं नहीं होंगी. पानी की ऐसी बोतल साथ में रखें, जिसे फिर से भरा जा सकता हो और इसे सुरक्षित स्रोतों से फिर से भर लें.

मलेशिया में मलेशियन रिंगिट (MYR) का प्रयोग किया जाता है. सर्वश्रेष्ठ दरें प्राप्त करने के लिए करेंसी को अधिकृत आउटलेट पर एक्सचेंज करें.

हेपेटाइटिस A, टाइफाइड, और टेटनस जैसे टीके लगवाने की सिफारिश की जाती है. अपनी यात्रा से पहले व्यक्तिगत सलाह लेने के लिए एक हेल्थकेयर प्रोफेशनल से परामर्श करें. अपने ठहरने के दौरान मेडिकल एमरजेंसी को कवर करने के लिए ट्रैवल हेल्थ इंश्योरेंस मलेशिया पर विचार करें.

टिप देना अनिवार्य नहीं है, लेकिन महंगे रेस्टोरेंट में या असाधारण सर्विस के लिए इसे देने पर इसकी सराहना की जाती है.

अवॉर्ड और सम्मान

BFSI लीडरशिप अवॉर्ड्स 2022 - प्रोडक्ट इनोवेटर ऑफ द ईयर (ऑप्टिमा सिक्योर)

ETBFSI एक्सीलेंस अवॉर्ड्स 2021

FICCI इंश्योरेंस इंडस्ट्री
अवॉर्ड्स सितंबर 2021

ICAI अवार्ड 2015-16

SKOCH ऑर्डर-ऑफ-मेरिट

बेस्ट कस्टमर एक्सपीरियंस
अवॉर्ड ऑफ द इयर

ICAI अवार्ड 2014-15

CMS उत्कृष्ट संबद्ध विश्व-क्लास सेवा अवॉर्ड 2015

iAAA रेटिंग

ISO प्रमाणन

बेस्ट इंश्योरेंस कंपनी इन प्राइवेट सेक्टर - जनरल 2014

slider-right
slider-left
सभी अवॉर्ड देखें
एचडीएफसी एर्गो से ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान ऑनलाइन खरीदें

तो आपने इसे पढ़ लिया है? ट्रैवल प्लान खरीदना चाहते हैं?