इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट इंश्योरेंस कवरेज आपको अप्रत्याशित नुकसान या हानि से अपने आवश्यक और प्रिय इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की सुरक्षा करने में मदद करता है. आज के समय में, लैपटॉप, कंप्यूटर, आईपैड, टैबलेट आदि जैसे गैजेट हर घर में होते हैं. और आजकल, कोई भी घर रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन, एयर कंडीशनर आदि के बिना अच्छे से नहीं चल सकता है. वैसे तो हम सब किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को बेहद सावधानी से रखते हैं, लेकिन दुर्घटनाएं और अप्रत्याशित घटनाएं कभी भी हो सकती हैं. ऐसे नुकसान के लिए तैयार रहने के लिए आपको होम इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत सभी आवश्यक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण/गैजेट के लिए इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट इंश्योरेंस कवर लेना चाहिए. आखिरकार, इन उपकरणों में कोई भी टूट-फूट या नुकसान आपके लिए भारी खर्च का कारण बन सकता है.
इलेक्ट्रॉनिक उपकरण न केवल जल्दी खराब होते हैं, बल्कि महंगे भी होते हैं और आसानी से बदले नहीं जा सकते. आपकी होम पॉलिसी ऐसी होनी चाहिए जो आपके इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को डकैती और चोरी के नुकसान से भी सुरक्षित करे. इसलिए, होम इंश्योरेंस लेते समय, चेक करें कि पॉलिसी कवरेज आपको आपके इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को होने वाले किसी भी एक्सीडेंटल नुकसान से बचाता है या नहीं.
इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के लिए इंश्योरेंस लेकर, आप निम्नलिखित तरीकों से लाभ उठा सकते हैं:-
लाभ | विवरण |
प्राकृतिक आपदाओं के लिए सुरक्षा | यह बाढ़, बिजली, भूकंप आदि के कारण होने वाले आकस्मिक नुकसान से आपके घर में कीमती इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को सुरक्षित करने में मदद करता है. |
चोरी/सेंधमारी के लिए कवरेज | चोरी या सेंधमारी की घटनाएं किसी के साथ भी हो सकती हैं. इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट इंश्योरेंस चोरी या सेंधमारी के कारण होने वाले नुकसान को कवर करके, आपके महंगे इलेक्ट्रॉनिक आइटम की सुरक्षा करता है. |
आसान क्लेम प्रोसेस | आसान क्लेम रजिस्ट्रेशन, तेज़ सेटलमेंट और साथ ही 24/7 सपोर्ट के साथ, इस तरह के नुकसान और हानि से निपटना आसान हो जाता है. |
किफायती कीमत पर कवरेज | उचित प्रीमियम दरों पर बड़ी राशि की कवरेज प्रदान करता है, जिससे इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट इंश्योरेंस सभी के लिए किफायती हो जाता है. |
मन की शांति | होम कंटेंट इंश्योरेंस के तहत आने वाले इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट इंश्योरेंस में मिलने वाली फाइनेंशियल सहायता के साथ, आप बिना किसी चिंता के अपने जीवन का आनंद ले सकते हैं, फिर चाहे आप घर के मालिक हों या किरायेदार. |
विशेषताएं | लाभ |
व्यापक कवरेज | यह आपके घर के कई ज़रूरी इलेक्ट्रिकल उपकरणों को कवर करता है, जिससे किसी भी तरह के नुकसान या हानि की स्थिति में आपका फाइनेंशियल जोखिम कम हो जाता है. |
चौबीसों घंटे सहायता | 24/7 कस्टमर सपोर्ट के साथ, अपने प्रश्नों के जवाब पाना और क्लेम रजिस्टर करना आसान हो जाता है. |
डेटा रीस्टोरेशन और हानि के लिए कवरेज | मरम्मत और रिप्लेसमेंट के अलावा, इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट इंश्योरेंस डेटा हानि और डेटा रीस्टोरेशन के लिए कवरेज प्रदान करता है. |
फाइनेंशियल सहायता | पात्र इलेक्ट्रिकल उपकरण के खराब या क्षतिग्रस्त होने की स्थिति में, पॉलिसी आपको उपयुक्त कवरेज प्रदान करती है, ताकि आप उस स्थिति से फाइनेंशियल रूप से निपट सकें. |
आग, बिजली, विस्फोट, युद्ध, चक्रवात, भूकंप, बाढ़, लैंडस्लाइड, रॉक स्लाइड आदि जैसी सभी एक्सीडेंटल क्षतियों और प्राकृतिक आपदाओं के लिए कवरेज.
किसी भी इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल टूट - फूट की वजह से आपके इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को हुए नुकसान को कवर किया जाता है.
टेप, डिस्क, हार्ड ड्राइव आदि जैसे एक्सटर्नल डेटा ड्राइव का एक्सीडेंटल नुकसान, जैसा कि ऊपर बताया गया है
डेटा रीस्टोरेशन के खर्च को यहां कवर किया जाता है
मरम्मत और रिप्लेसमेंट के लिए कवरेज पाएं
पार्ट्स और फिटिंग के लिए कवरेज पाएं
पूरी दुनिया में जलवायु परिवर्तन की वजह से आने वाली किसी भी बाढ़ से होने वाला नुकसान
पॉलिसी के अनुसार कोई भी लागू डिडक्टिबल शामिल नहीं है
किसी भी प्रकार की आय की हानि या अप्रत्यक्ष क्षति को इसमें कवर नहीं किया जाता है
आर्किटेक्ट, सर्वेक्षकों या कंसल्टिंग इंजीनियरों की फीस (3% क्लेम राशि से ज़्यादा) को कवर नहीं किया जाएगा
पॉलिसी मलबा हटाने के लिए कवरेज नहीं देगी
किराए के नुकसान को कवर नहीं किया जाएगा
वैकल्पिक आवास के किराए की वजह से होने वाले अतिरिक्त खर्चों को शामिल नहीं किया जाएगा
इंश्योरेंस अवधि के बाद होने वाले किसी भी नुकसान को कवर नहीं किया जाएगा
होम कंटेंट इंश्योरेंस के तहत इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट इंश्योरेंस में विभिन्न उपकरण कवर किए जाते हैं. जैसे ;
टेलीविजन या टीवी भारतीय घरों का हिस्सा है और ये मनोरंजन और समाचार का एक मुख्य स्रोत है. होम कंटेंट इंश्योरेंस के तहत इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट इंश्योरेंस, इससे होने वाले किसी भी नुकसान या हानि को कवर करता है.
रेफ्रिजरेटर रसोईघर का सबसे महत्वपूर्ण उपकरण है, जिसमें खाना, स्नैक्स, आइसक्रीम व और भी बहुत कुछ स्टोर किया जाता है. इस पॉलिसी में इस उपकरण के लिए कवरेज मिलती है, ताकि आपकी रसोई का काम हमेशा की तरह चलता रहे.
हाथ से कपड़े धोने के दिन गए. वॉशिंग मशीनें महंगी होती हैं और घरों का अहम हिस्सा होती हैं और इक्विपमेंट इंश्योरेंस में इसे कवर किया जाता है.
हर गुज़रते साल के साथ, बिना एयर कंडीशनर के गर्मियों के दिन निकालना ज़्यादा मुश्किल होता जा रहा है. अगर आप बिना ज़्यादा खर्च किए खराब AC की मरम्मत या उसे बदलवाना चाहते हैं या चोरी के लिए AC को सुरक्षित करना चाहते हैं, तो यह पॉलिसी लें.
क्षतिग्रस्त वैक्यूम क्लीनर के साथ, अपने रोज़मर्रा के काम पूरे करने में बहुत परेशानी हो सकती है. होम कंटेंट इंश्योरेंस पॉलिसी के इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट इंश्योरेंस के तहत कवरेज लें और इसे तुरंत ठीक/रिप्लेस करवाएं.
यहां जानें कि इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट इंश्योरेंस पॉलिसी कौन ले सकते हैं ;
1. घर का मालिक: एक स्वतंत्र बिल्डिंग या अपार्टमेंट के मालिक जो अपने घर के सामान या घर के कंटेंट और स्ट्रक्चर (इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट सहित) को आकस्मिक नुकसान से सुरक्षित करना चाहते हैं, वह इस इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट इंश्योरेंस पॉलिसी को ले सकते हैं.
2. किरायेदार: एक किरायेदार जो अपने घर के कीमती सामान (महंगे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण सहित) को कवर करना चाहते हैं, इस पॉलिसी को चुन सकते हैं.
एचडीएफसी एर्गो के साथ इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए क्लेम रजिस्टर करना बहुत आसान है. आपको बस इन आसान चरणों का पालन करना है ;
1. इंश्योरर को तुरंत सूचित करें और हेल्पलाइन नंबर 022-6234 6234 पर कॉल करके या care@hdfcergo.com पर ईमेल भेजकर क्लेम रजिस्टर करें,
2. क्लेम प्रोसेस के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट सबमिट करें, जिसमें विधिवत भरा हुआ क्लेम फॉर्म, मेंटेनेंस एग्रीमेंट की कॉपी, इंश्योरेंस पॉलिसी की कॉपी, किए गए किसी भी रिपेयर के बिल, इंश्योर्ड उपकरण का विवरण आदि शामिल हो सकते हैं.,
3. नुकसान/क्षति की जांच और आकलन करने के लिए नियुक्त सर्वेक्षक की आवश्यक सहायता और सहयोग करें और उनके रिपोर्ट को पूरा करने और सबमिट करने का इंतज़ार करें,
4. आगे के निर्देशों की प्रतीक्षा करें (अगर हों तो).
सबमिट की गई रिपोर्ट को देखने के बाद, अगर क्लेम अप्रूव हो जाता है, तो इंश्योरर आपको क्लेम राशि का भुगतान करेगा.
@1.6+ करोड़ लोग हुए सुरक्षित!
आपके लिए 24x7 सहायता
कस्टमर की ज़रूरतों के साथी
पूरी तरह से पारदर्शी
awards
#1.6+ करोड़ लोग हुए सुरक्षित
आपके लिए 24x7 सहायता
कस्टमर की ज़रूरतों के साथी
पूरी तरह से पारदर्शी
awards
आसान और सबसे तेज़ क्लेम सेटलमेंट
प्रीमियम की गणना सम इंश्योर्ड के आधार पर की जाती है. दूसरी ओर, सम इंश्योर्ड की गणना निम्नलिखित कारकों के आधार पर की जाती है –
● इंश्योर्ड किए जाने वाले उपकरण
● उपकरण की आयु
● इलेक्ट्रॉनिक उपकरण की कुल वैल्यू
सम इंश्योर्ड को क्षतिग्रस्त या चोरी होने वाले उपकरण को उसी मॉडल और कंडीशन के उपकरण से रिप्लेस करने की कुल लागत माना जाता है.
सम इंश्योर्ड निर्धारित होने के बाद, प्रीमियम की गणना की जाती है. इसकी गणना सम इंश्योर्ड के प्रति हज़ार पर ₹15 की दर से की जाती है. अधिकतम सम इंश्योर्ड घर के सामान के सम इंश्योर्ड के 30% तक हो सकता है. यह प्लान आपके पोर्टेबल इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के लिए अतिरिक्त वर्ल्डवाइड कवरेज भी प्रदान करता है. अगर आप इस कवरेज का विकल्प चुनते हैं, तो प्रीमियम 10% बढ़ जाएगा.