ऑप्टिमा रीस्टोर इंडिविजुअल हेल्थ इंश्योरेंस प्लान | एचडीएफसी एर्गो
आपके लिए जानकारी
खुश ग्राहक
#1.6 करोड़+

संतुष्ट कस्टमर

कैशलेस नेटवर्क
लगभग 16,000

कैशलेस नेटवर्क

हर एक मिनट में 2 क्लेम सेटलमेंट
2 क्लेम सेटल किए गए

हर मिनट*

होम > हेल्थ इंश्योरेंस > ऑप्टिमा रीस्टोर इंडिविजुअल

ऑप्टिमा रिस्‍टोर इंडिविजुअल हेल्थ इंश्योरेंस

हेल्थ इंश्योरेंस प्लान

जब आपके परिवार के स्वास्थ्य की सुरक्षा की बात आती है, तो सही हेल्थ इंश्योरेंस प्लान चुनना बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है. ऑप्टिमा रीस्टोर के साथ, आपको न केवल हमारे नेटवर्क हॉस्पिटल्स में कैशलेस ट्रीटमेंट का लाभ मिलता है, बल्कि अपनी सभी हेल्थकेयर आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए अन्य बेहतरीन सुविधाएं भी मिलती हैं.

ऑप्टिमा रीस्टोर इंडिविजुअल हेल्थ प्लान चुनने के कारण

100% रीस्टोर बेनिफिट

100% रीस्टोर बेनिफिट

पहले क्लेम के तुरंत बाद अपने बेसिक सम इंश्योर्ड का 100% रीस्टोर पाएं. ऑप्टिमा रीस्टोर एक यूनिक हेल्थ प्लान है, जो आपके हेल्थ कवर के आंशिक या पूर्ण उपयोग करने पर भविष्य की आवश्यकताओं के लिए आपके सम इंश्योर्ड को रीस्टोर करता है.

2X मल्टीप्लायर लाभ

2X मल्टीप्लायर लाभ

प्रत्येक क्लेम मुक्त वर्ष के लिए बेसिक सम इंश्योर्ड में 50% की वृद्धि, अधिकतम 100% तक

कॉम्प्लीमेंटरी हेल्थ चेक-अप

कॉम्प्लीमेंटरी हेल्थ चेक-अप

नियमित स्वास्थ्य जांच आपके स्वास्थ्य को ट्रैक करते हैं और शुरुआत में ही बीमारियों के बारे में पता लगाने में मदद करते हैं. ऑप्टिमा रीस्टोर के साथ, रिन्यूअल के समय ₹10,000 तक के प्रिवेंटिव हेल्थ चेक-अप का लाभ लें.

डेली हॉस्पिटल कैश

डेली हॉस्पिटल कैश

हॉस्पिटलाइज़ेशन के मामले में जेब पर बोझ बनने वाले खर्चों के बारे में चिंतित हैं? ऑप्टिमा रीस्टोर के साथ नेटवर्क हॉस्पिटल में शेयर्ड रूम चुनने पर प्रति हॉस्पिटलाइज़ेशन, प्रति दिन ₹1,000 तक डेली कैश और अधिकतम ₹6,000 पाएं.

इन्क्लूज़न और एक्सक्लूज़न की विस्तृत जानकारी के लिए, कृपया सेल्स ब्रोशर/पॉलिसी शब्दावली देखें
नियम और शर्तों के बारे में अधिक जानकारी के लिए, कृपया पॉलिसी नियमावली डॉक्यूमेंट देखें

हाल ही में लांच हुए

नया लॉन्च वैकल्पिक लाभ - अनलिमिटेड रीस्टोर

नया लॉन्च वैकल्पिक लाभ - अनलिमिटेड रीस्टोर

यह ऑप्शनल बेनिफिट, पॉलिसी वर्ष के दौरान रीस्टोर बेनिफिट या अनलिमिटेड रीस्टोर बेनिफिट (जो भी लागू हो) के पूर्ण या आंशिक उपयोग पर तुरंत 100% बेसिक सम इंश्योर्ड जोड़ देगा. यह वैकल्पिक कवर अनलिमिटेड बार लागू हो सकता है और पॉलिसी वर्ष में सभी अनुवर्ती क्लेम के लिए उपलब्ध है.

नियम और शर्तों के बारे में अधिक जानने के लिए, कृपया पॉलिसी नियमावली डॉक्यूमेंट देखें

ऑप्टिमा रीस्टोर इंडिविजुअल हेल्थ प्लान द्वारा प्रदान किए जाने वाले कवरेज को जानें

एचडीएफसी एर्गो द्वारा कवर किए गए हॉस्पिटलाइज़ेशन के खर्च

हॉस्पिटलाइज़ेशन के खर्चे

हेल्थ इंश्योरेंस प्लान को लेकर आपकी उम्मीदों के अनुसार- हम बीमारियों और चोटों के कारण आपके हॉस्पिटलाइज़ेशन को कवर करते हैं.

एचडीएफसी एर्गो हेल्थ इंश्योरेंस द्वारा हॉस्पिटलाइज़ेशन से पहले और बाद की कवरेज

प्री व पोस्ट हॉस्पिटलाइज़ेशन

डायग्नोसिस और फॉलो अप कंसल्टेशन के लिए आपकी लागत भी कवर की जाती है. आपके 60 दिनों तक के प्री-हॉस्पिटल एडमिशन के सभी खर्चे और डिस्चार्ज के बाद के 180 दिनों तक के खर्चे शामिल हैं.

डे-केयर प्रोसीज़र के लिए कवरेज

डे-केयर प्रोसीज़र

मेडिकल साइंस में उन्नति की वजह से ज़रूरी सर्जरी और उपचार आज 24 घंटों के अंदर ही हो जाते हैं, और पता है क्या? हम आपके सभी डे-केयर प्रोसीज़र को कवर करते हैं.

एचडीएफसी एर्गो हेल्थ इंश्योरेंस द्वारा रोड एम्बुलेंस कवरेज

इमरजेंसी रोड एम्बुलेंस

अगर आपको किसी एमरज़ेंसी के कारण हॉस्पिटल में भर्ती होना है, तो. आपके एंबुलेंस की लागत प्रति हॉस्पिटलाइज़ेशन ₹2000 तक कवर की जाती है.

एचडीएफसी एर्गो हेल्थ इंश्योरेंस द्वारा ऑर्गन डोनर के खर्चों के लिए कवरेज

ऑर्गन डोनर के खर्च

अंग दान एक महान कार्य है. इसीलिए, किसी प्रमुख ऑर्गन के ट्रांसप्लांट के लिए, हम हार्वेस्टिंग में होने वाले मेडिकल और सर्जिकल खर्चों को कवर करते हैं.

रूम रेंट पर कोई सब-लिमिट नहीं

रूम रेंट पर कोई सब-लिमिट नहीं

अगर आपको हॉस्पिटल में भर्ती होना है, तो बिल के बारे में परेशान हुए बिना अपने लिए आरामदायक और सुविधाजनक कमरा चुनें. हम सम इंश्योर्ड तक आपको कमरे के किराए पर पूरा कवर देते हैं.

एचडीएफसी एर्गो हेल्थ इंश्योरेंस द्वारा डेली हॉस्पिटल कैश कवरेज

टैक्स सेविंग

हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम पर टैक्स लाभ के साथ अधिक बचाएं. हां, आप एचडीएफसी एर्गो हेल्थ इंश्योरेंस प्लान के साथ ₹75,000 तक का टैक्स बचा सकते हैं.

एचडीएफसी एर्गो हेल्थ इंश्योरेंस द्वारा 51 बीमारियों के लिए ई-ओपिनियन कवरेज

आधुनिक उपचार

बेस्ट और लेटेस्ट मेडिकल ट्रीटमेंट प्राप्त करना आपका हक है. हमारा ऑप्टिमा रीस्टोर, रोबोटिक सर्जरी, स्टेम सेल थेरेपी और ओरल कीमोथेरेपी जैसे एडवांस्ड प्रोसीज़र्स को कवर करता है.

एचडीएफसी एर्गो हेल्थ इंश्योरेंस द्वारा आजीवन रिन्यूएबिलिटी कवरेज

लाइफटाइम रिन्यूअल

जीवन भर सुरक्षित रहें, क्योंकि आप 65 वर्ष की आयु के बाद भी अपने हेल्थ प्लान को लगातार रिन्यू कर सकते हैं.

पारिवारिक छूट

पारिवारिक छूट

इतना ही नहीं. अगर परिवार के 2 या अधिक सदस्यों को ऑप्टिमा रीस्टोर इंडिविजुअल सम इंश्योर्ड प्लान के तहत कवर किया जाता है, तो 10% फैमिली डिस्काउंट प्राप्त करें

भारत के बाहर लिया गया ट्रीटमेंट

भारत के बाहर लिया गया ट्रीटमेंट

विदेश में/भारत के बाहर लिया गया कोई भी ट्रीटमेंट इस पॉलिसी के अंतर्गत कवर नहीं किया जाएगा

खुद के द्वारा लगाई गई चोटों को कवर नहीं किया जाता है

स्वयं द्वारा लगाई गई चोटें

नशीले पदार्थों या मादक पदार्थों, जैसे नशीली दवाओं और अल्कोहल के उपयोग और दुरुपयोग के कारण खुद को चोट पहुंचाने की घटना घट सकती है. हमारी पॉलिसी खुद को पहुंचाई गई चोटों को कवर नहीं करती है.

एचडीएफसी एर्गो हेल्थ इंश्योरेंस द्वारा वॉर कवरेज

युद्ध

युद्ध की स्थिति दुर्भाग्यपूर्ण और विनाशक हो सकती है. लेकिन, हमारी पॉलिसी युद्ध के कारण होने वाले किसी भी क्लेम को कवर नहीं करती.

AIDS/HIV

AIDS/HIV

AIDS या HIV के साथ संक्रमण, HIV/एड्स से उत्पन्न होने वाली बीमारियां, जैसे ARC (AIDS से संबंधित बीमारी), मस्तिष्क में लिम्फोमा, कपोसी सार्कोमा और ट्यूबरकुलोसिस आदि अन्य बीमारियां शामिल हैं.

यौन रोग या यौन संचारित रोग

यौन रोग या यौन संचारित रोग

हम आपकी बीमारी की गंभीरता को समझते हैं, लेकिन हमारी पॉलिसी यौन रोगों या यौन संबंधों से संचारित होने वाले रोगों को कवर नहीं करती.

एचडीएफसी एर्गो हेल्थ इंश्योरेंस द्वारा एक्सक्लूडेड प्रोवाइडर कवरेज

मोटापे का उपचार या कॉस्मेटिक सर्जरी

इस इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत मोटापे या कॉस्मेटिक सर्जरी के लिए उपचार शामिल नहीं है.

इन्क्लूज़न और एक्सक्लूज़न की विस्तृत जानकारी के लिए कृपया सेल्स ब्रोशर/पॉलिसी शब्दावली देखें

प्रतीक्षा अवधि

एचडीएफसी एर्गो द्वारा पॉलिसी शुरू होने से पहले 24 महीने

पॉलिसी शुरू होने के बाद पहले 24 महीने

पॉलिसी जारी करने के दो वर्षों के बाद कुछ बीमारियां और उपचार कवर किए जाते हैं.

पॉलिसी शुरू होने के बाद पहले 36 महीने

पॉलिसी शुरू होने के बाद पहले 36 महीने

एप्लीकेशन के समय घोषित या स्वीकृत 'पहले से मौजूद बीमारी' को शुरू होने की तिथि से 36 महीनों के लगातार कवरेज के बाद कवर किया जाएगा

पॉलिसी शुरू होने के बाद पहले 30 दिन

पॉलिसी शुरू होने के बाद पहले 30 दिन

पॉलिसी जारी करने की तिथि से पहले 30 दिनों के लिए केवल एक्सीडेंटल हॉस्पिटलाइज़ेशन कवर किए जाएंगे.

16000+
कैशलेस नेटवर्क
पूरे भारत में

अपने नज़दीकी कैशलेस नेटवर्क खोजें

सर्च-आइकन
याअपने नज़दीक हॉस्पिटल खोजें
पूरे भारत में 16000+ नेटवर्क हॉस्पिटल्स पाएं
जसलोक मेडिकल सेंटर

पता

C-1/15A यमुना विहार, पिनकोड-110053

रूपाली मेडिकल
सेंटर प्राइवेट लिमिटेड

पता

C-1/15A यमुना विहार, पिनकोड-110053

जसलोक मेडिकल सेंटर

पता

C-1/15A यमुना विहार, पिनकोड-110053

हमारे संतुष्ट ग्राहकों की राय जानें

4.4/5 स्टार
रेटिंग

हमारे कस्टमर्स ने हमें रेटिंग दी है

reviews slider right
कोटेशन-आइकॉन
महिला-चेहरा
ऋषि पराशर

ऑप्टिमा रिस्‍टोर

13 सितंबर 2022

उत्कृष्ट सेवा, कोई शिकायत नहीं. सर्विस के मामले में आप नंबर वन हैं. मेरे अंकल ने मुझे आपसे इंश्योरेंस खरीदने का सुझाव दिया, और मैं बहुत खुश हूं

कोटेशन-आइकॉन
महिला-चेहरा
श्यामल घोष

ऑप्टिमा रिस्‍टोर

10 सितंबर 2022

आपकी उत्कृष्ट सेवाओं की वजह से मुझे ऐसी जानलेवा बीमारी का सामना करते हुए भी बहुत मन की शांति मिली है. भविष्य में भी ऐसी उत्कृष्ट सेवाओं की आशा रहेगी.

कोटेशन-आइकॉन
पुरुष-चेहरा
मुकेश देवी

ऑप्टिमा रिस्‍टोर

30 सितंबर 2021

बहुत अच्छी सेवा

कोटेशन-आइकॉन
पुरुष-चेहरा
रेखा यादव

ऑप्टिमा रिस्‍टोर

18 सितंबर 2021

बहुत अच्छी इंश्योरेंस कंपनी

कोटेशन-आइकॉन
पुरुष-चेहरा
अनिल गंगाराम मोरे

ऑप्टिमा रिस्‍टोर

9 सितंबर 2021

बढ़िया है

कोटेशन-आइकॉन
पुरुष-चेहरा
शंकर सहाय सक्सेना

ऑप्टिमा रिस्‍टोर

3 अगस्त 2021

एक सर्वश्रेष्ठ मेडिकल इंश्योरेंस कंपनी

कोटेशन-आइकॉन
पुरुष-चेहरा
फैज़ल खान

हेल्थ सुरक्षा फैमिली पॉलिसी

मैं फैज़ल हूं और मैं आपको बताना चाहता हूं कि मैं एचडीएफसी एर्गो की सर्विस से बहुत खुश हूं. मैंने क्लेम दर्ज किया, जो कुछ की क्षणों में अप्रूव हो गया और मुझे एक दिन में ही क्रेडिट मिल गया.

reviews slider left

लेटेस्ट हेल्थ इंश्योरेंस ब्लॉग पढ़ें

blog slider right
फोटो

ऑप्टिमा सिक्योर-सर्वश्रेष्ठ हेल्थ इंश्योरेंस प्लान

अधिक पढ़ें
फोटो

हेल्थ इंश्योरेंस खरीदने से पहले किन बातों का ध्यान रखें?

अधिक पढ़ें
फोटो

व्यापक सम इंश्योर्ड राशि वाला हेल्थ इंश्योरेंस प्लान उपयोगी क्यों है

अधिक पढ़ें
फोटो

आपके परिवार को ऑप्टिमा सिक्योर क्यों चाहिए?

अधिक पढ़ें
फोटो

ऑप्टिमा सिक्योर के सिक्योर बेनिफिट और प्रोटेक्ट बेनिफिट कैसे काम करते हैं?

अधिक पढ़ें
फोटो

ऑप्टिमा सिक्योर खरीदने के विशिष्ट लाभ क्या हैं

अधिक पढ़ें
blog slider left

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

- बेस कवर का आंशिक उपयोग

- बेस कवर का पूरा उपयोग

The benefit will restore the amount equal to your base sum insured in both situations for your future claims.

हमारी बेस्टसेलिंग, कॉम्प्रिहेंसिव पॉलिसी में हॉस्पिटल में भर्ती होने से पहले, हॉस्पिटल में उपचार के दौरान और हॉस्पिटल से डिस्चार्ज के बाद के खर्चों के साथ-साथ एंबुलेंस, कमरे के किराए और डे-केयर प्रोसीज़र जैसे संबंधित खर्चों को कवर किया जाता है. पूरे विवरण के लिए, पॉलिसी वर्डिंग्स (शब्दावली) डॉक्यूमेंट डाउनलोड करें.

यह प्लान ₹1 करोड़ तक का इंश्योरेंस कवर प्रदान करता है.

 

हमारा 'अपनी तरह का पहला' हेल्थ इंश्योरेंस प्लान पहले क्लेम के तुरंत बाद आपके बेसिक सम इंश्योर्ड का 100% रीस्टोर कर देता है, ताकि आपको और आपके परिवार को भविष्य में कोई परेशानी न हो. रीस्टोर बेनिफिट बेसिक सम इंश्योर्ड और मल्टीप्लायर बेनिफिट (अगर लागू हो) के पूर्णतः या अंशतः उपयोग पर लागू होता है और पॉलिसी वर्ष के दौरान सभी इंश्योर्ड व्यक्तियों के लिए इन-पेशेंट बेनिफिट के अंतर्गत बाद के क्लेम के लिए उपलब्ध होता है.

पॉलिसी प्रीमियम आपके द्वारा चुने गए प्लान के प्रकार पर निर्भर करता है, इसके अलावा आप केवल खुद को इंश्योर कर रहे हैं या अपने परिवार को भी, आपके द्वारा चुने गए कवर की राशि व आपके निवास शहर पर भी निर्भर करता है. अगर आप सही प्लान चुनने और अपने लिए कवर प्राप्त करने के लिए अधिक मदद प्राप्त करना चाहते हैं, तो हमारी टीम से बात कर सकते हैं!

रीस्टोर बेनिफिट का उपयोग लाइफटाइम के लिए प्रत्येक पॉलिसी वर्ष में एक बार किया जा सकता है, बशर्ते आप अपनी पॉलिसी को रिन्यू करते रहें. इसके अलावा, अगर आप हमारे नए लॉन्च किए गए अनलिमिटेड रीस्टोर (ऑप्शनल बेनिफिट) का विकल्प चुनते हैं, तो आपको मामूली लागत पर पॉलिसी वर्ष में अनलिमिटेड रीस्टोरेशन मिलेगा.

अवॉर्ड और सम्मान

BFSI लीडरशिप अवॉर्ड्स 2022 - प्रोडक्ट इनोवेटर ऑफ द ईयर (ऑप्टिमा सिक्योर)

ETBFSI एक्सीलेंस अवॉर्ड्स 2021

FICCI इंश्योरेंस इंडस्ट्री
अवॉर्ड्स सितंबर 2021

ICAI अवार्ड 2015-16

SKOCH ऑर्डर-ऑफ-मेरिट

बेस्ट कस्टमर एक्सपीरियंस
अवॉर्ड ऑफ द इयर

ICAI अवार्ड 2014-15

CMS उत्कृष्ट संबद्ध विश्व-क्लास सेवा अवॉर्ड 2015

iAAA रेटिंग

ISO प्रमाणन

बेस्ट इंश्योरेंस कंपनी इन प्राइवेट सेक्टर - जनरल 2014

slider-right
slider-left
सभी अवॉर्ड देखें
हेल्थ इंश्योरेंस प्लान खरीदना चाहते हैं?
पूरा पढ़ लिया? क्या आप हेल्थ प्लान खरीदना चाहते हैं?
DIA Live Chat