• परिचय
  • इसमें क्या शामिल है?
  • इसमें क्या शामिल नहीं है?
  • एचडीएफसी एर्गो ही क्यों चुनें?
  • FAQ

सामान ले जाने वाला वाहन

अर्थव्यवस्था देश और दुनिया भर में स्थानांतरित किए जाने वाले सामान पर निर्भर करती है.. माल ले जाने वाले वाहन वास्तविक हीरो हैं, लेकिन भारी यात्राओं के कारण ये परेशानी का अनुभव कर सकते हैं.. एचडीएफसी एर्गो के साथ, वाहनों के लिए न्यूनतम रुकावट और अधिकतम देखभाल के बारे में निश्चिंत रहें.

इसमें क्या शामिल है?

दुर्घटनाएं
दुर्घटनाएं

दुर्घटनाएं कभी भी हो सकती हैं. क्या एक्सीडेंट के कारण आपका वाहन डैमेज हो गया है? घबराएं नहीं! हम इसे कवर करते हैं!

आग व विस्फोट
आग व विस्फोट

बूम! आग आपके वाहन को आंशिक या पूरी तरह से नष्ट कर सकती है. आग या विस्फोट के कारण जो भी नुकसान हुआ सो, चिंता न करें, हम इसे संभाल सकते हैं.!

चोरी
चोरी

वाहन चोरी हो गया? यह एक दुखद घटना है! इससे पहले की आप चिंता करें, हम आपको बताना चाहते हैं कि हम इसकी सुरक्षा करेंगे!

आपदाएं
आपदाएं

भूकंप, भूस्खलन, बाढ़, दंगा, आतंकवाद आदि के कारण आपका पसंदीदा वाहन गहराई से प्रभावित हो सकता है. अधिक पढ़ें...

पर्सनल एक्सीडेंट
पर्सनल एक्सीडेंट

वाहन दुर्घटना के कारण चोटों के मामले में, हम आपके सभी उपचार को कवर करते हैं और यह सुनिश्चित करते हैं कि आप स्वस्थ रहें और अधिक पढ़ें...

थर्ड पार्टी लायबिलिटी
थर्ड पार्टी लायबिलिटी

पॉलिसीहोल्डर द्वारा गलती के कारण हुई दुर्घटना से थर्ड पार्टी की होने वाली मृत्यु या शारीरिक चोट इसमें कवर होता है. यह पॉलिसी थर्ड पार्टी की संपत्ति को हुए किसी भी तरह के नुकसान को भी कवर करती है.

क्या कवर नहीं है?

डेप्रिसिएशन
डेप्रिसिएशन

हम समय के साथ गुड्स कैरीइंग (माल ढोने वाले) वाहन के मूल्य में डेप्रिसिएशन को कवर नहीं करते हैं.

इलेक्ट्रिकल व मैकेनिकल ब्रेकडाउन
इलेक्ट्रिकल व मैकेनिकल ब्रेकडाउन

गुड्स कैरीइंग (माल ढोने वाले) वाहन की इंश्योरेंस पॉलिसी में किसी भी इलेक्ट्रिकल या मैकेनिकल ब्रेकडाउन को कवर नहीं किया जाता है.

अवैध ड्राइविंग
अवैध ड्राइविंग

अगर आपके पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है, तो आपका माल ढोने वाला वाहन कार्रवाई से बाहर हो जाता है. ड्रग्स/अल्कोहल के प्रभाव में वाहन चलानाअधिक पढ़ें...

एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

1 करोड़ से अधिक संतुष्ट कस्टमर्स!

एचडीएफसी एर्गो भरोसे पर बने संबंधों की अलग पहचान बनाता है. हम इंश्योरेंस को और आसान, अधिक किफायती और अधिक भरोसेमंद बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. यहां वादों को निभाया जाता है, क्लेम पूरे किए जाते हैं और लोगों के भरोसे को पूरी ईमानदारी से मज़बूत किया जाता है.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

आपके लिए 24x7 सहायता

हम समझते हैं कि परेशानी के समय सहायता की ज़रूरत तुरंत होती है. हमारी इन-हाउस क्लेम टीम आसान क्लेम प्रोसेस के लिए चौबीसों घंटें सहायता प्रदान करती है. हम आपकी ज़रूरत के समय में आपको सहायता देने के लिए तत्पर रहते हैं.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

कस्टमर की ज़रूरतों के साथी

पिछले 16 वर्षों से, हम कस्टमर्स की अनंत आवश्यकताओं को बिना थके पूरा करते आ रहे हैं. हर पोर्टफोलियो के लिए विस्तृत प्लान प्रदान करके.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

पूरी तरह से पारदर्शी

एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस क्लेम को बेहद पारदर्शी और आसानी तरीके से सेटल करता है.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

awards

हमें FY वर्ष 18-19 का ICAI अवॉर्ड और फाइनेंशियल रिपोर्टिंग के लिए उत्कृष्टता अवॉर्ड प्राप्त हुआ है.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

1 करोड़ से अधिक संतुष्ट कस्टमर्स

एचडीएफसी एर्गो भरोसे पर बने संबंधों की अलग पहचान बनाता है. हम इंश्योरेंस को और आसान, अधिक किफायती और अधिक भरोसेमंद बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. यहां वादों को निभाया जाता है, क्लेम पूरे किए जाते हैं और लोगों के भरोसे को पूरी ईमानदारी से मज़बूत किया जाता है.

आपके लिए 24x7 सहायता

हम समझते हैं कि परेशानी के समय सहायता की ज़रूरत तुरंत होती है. हमारी इन-हाउस क्लेम टीम आसान क्लेम प्रोसेस के लिए चौबीसों घंटें सहायता प्रदान करती है. हम आपकी ज़रूरत के समय में आपको सहायता देने के लिए तत्पर रहते हैं.

कस्टमर की ज़रूरतों के साथी

पिछले 16 वर्षों से, हम कस्टमर्स की अनंत आवश्यकताओं को बिना थके पूरा करते आ रहे हैं. हर पोर्टफोलियो के लिए विस्तृत प्लान प्रदान करके.

पूरी तरह से पारदर्शी

एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस क्लेम को बेहद पारदर्शी और आसानी तरीके से सेटल करता है.

awards

हमें FY वर्ष 18-19 का ICAI अवॉर्ड और फाइनेंशियल रिपोर्टिंग में उत्कृष्टता अवॉर्ड प्राप्त हुआ है.

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस पॉलिसी आग, चोरी, भूकंप आदि के कारण आपके वाहन को होने वाले किसी भी नुकसान के लिए सुरक्षा प्रदान करती है. इसके अलावा, यह पॉलिसी थर्ड पार्टी की मृत्यु, शारीरिक चोट और प्रॉपर्टी को होने वाले नुकसान को भी कवर करती है.
कानून के अनुसार, केवल थर्ड पार्टी की लायबिलिटी ओनली पॉलिसी होना ज़रूरी होता है, जिसके बिना कोई सड़क पर वाहन का उपयोग नहीं कर सकता है. हालांकि, थर्ड पार्टी की लायबिलिटी ओनली पॉलिसी के तहत, आग, चोरी, भूकंप, आतंकवाद आदि के कारण आपके वाहन को होने वाले किसी भी नुकसान को कवर नहीं किया जाता है और इसके परिणामस्वरूप बड़ा फाइनेंशियल नुकसान हो सकता है. इसलिए, एक कॉम्प्रिहेंसिव कवर खरीदने की सलाह दी जाती है, क्योंकि यह थर्ड पार्टी लायबिलिटी से सुरक्षा के साथ फाइनेंशियल सुरक्षा भी प्रदान करता है.
दो प्रकार की इंश्योरेंस पॉलिसी होती हैं - कॉम्प्रिहेंसिव और लायबिलिटी ओनली पॉलिसी.
हां, मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार, प्रत्येक मोटर वाहन, जो सड़क पर चल रहा है, उसका कम से कम लायबिलिटी ओनली इंश्योरेंस होना अनिवार्य है.

आसान शब्दों में, जब आप अपनी पॉलिसी को एक वर्ष बाद बिना कोई क्लेम लिए रिन्यू करते हैं तो ओन डैमेज के लिए देय प्रीमियम में यह डिस्काउंट मिलता है. यह सावधानीपूर्वक ड्राइविंग करने और दुर्घटनाओं से बचने के लिए दिया जाने वाला एक रिवॉर्ड है.

 

सभी प्रकार के वाहनओन डैमेज प्रीमियम पर % डिस्काउंट
इंश्योरेंस के पिछले पूरे वर्ष के दौरान कोई क्लेम नहीं किया गया और न ही कोई क्लेम लंबित है20%
इंश्योरेंस के पिछले 2 वर्षों के दौरान कोई क्लेम नहीं किया गया है और न ही कोई क्लेम लंबित है25%
इंश्योरेंस के पिछले 3 वर्षों के दौरान कोई क्लेम नहीं किया गया है और न ही कोई क्लेम लंबित है35%
इंश्योरेंस के पिछले 4 वर्षों के दौरान कोई क्लेम नहीं किया गया है और न ही कोई क्लेम लंबित है45%
इंश्योरेंस के पिछले 5 वर्षों के दौरान कोई क्लेम नहीं किया गया है और न ही कोई क्लेम लंबित है50%
पिछली पॉलिसी की समाप्ति तिथि से 90 दिन तक के लिए नो क्लेम बोनस मान्य है. अगर पॉलिसी 90 दिनों के भीतर रिन्यू नहीं की जाती है, तो नो क्लेम बोनस 0% हो जाएगा और रिन्यू की गई पॉलिसी पर कोई पुराना लाभ नहीं दिया जाएगा.

वाहन की इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू (IDV) को 'सम इंश्योर्ड' माना जाएगा और यह हर इंश्योर्ड वाहन के लिए प्रत्येक पॉलिसी अवधि की शुरुआत में निर्धारित किया जाएगा.
वाहन का IDV, निर्माता द्वारा लिस्टबद्ध ब्रांड के बिक्री मूल्य और इंश्योरेंस/रिन्यूअल के प्रारंभ में इंश्योरेंस के लिए प्रस्तावित वाहन के मॉडल के आधार पर तय किया जाना चाहिए और इसे (नीचे निर्दिष्ट लिस्ट के अनुसार) डेप्रिसिएशन के लिए समायोजित किया जाना चाहिए. साइड कार (कारों) और/या के सहायक सामान की IDV, अगर कोई हो, जिसे वाहन में लगाया गया है, लेकिन निर्माता द्वारा वाहन के लिस्टबद्ध बिक्री मूल्य में शामिल नहीं है, तो इसे भी ठीक किया जाएगा.

 

वाहन कितना पुराना हैIDV निर्धारित करने के लिए डेप्रिसिएशन का %
6 महीने से कम5%
6 महीने से अधिक लेकिन 1 वर्ष से कम15%
1 वर्ष से अधिक लेकिन 2 वर्ष से कम20%
2 वर्ष से अधिक लेकिन 3 वर्ष से कम30%
3 वर्ष से अधिक लेकिन 4 वर्ष से कम40%
4 वर्ष से अधिक लेकिन 5 वर्ष से कम50%
कोई कागज़ी कार्रवाई और भौतिक डॉक्यूमेंटेशन आवश्यक नहीं है और आपको तुरंत पॉलिसी मिलेगी.
मौजूदा इंश्योरेंस पॉलिसी को खरीदार के नाम पर एक एन्डोर्समेंट पास करके ट्रांसफर किया जा सकता है. मौजूदा पॉलिसी के तहत एंडोर्समेंट पारित करने के लिए विक्रेता/NCB रिकवरी के सेल डीड/फॉर्म 29/30/NOC जैसे सहायक डॉक्यूमेंट की ज़रूरत होगी. या आप मौजूदा पॉलिसी को कैंसल कर सकते हैं. पॉलिसी निरस्त करने के लिए सेल डीड/फॉर्म 29/30 जैसे सहायक डॉक्यूमेंट की ज़रूरत होगी.
मौजूदा वाहन को बेचना होगा जिसके आधार पर मौजूदा इंश्योरर द्वारा NCB आरक्षण पत्र जारी किया जाएगा. NCB आरक्षण पत्र के आधार पर निरंतरता लाभ का लाभ उठाने के लिए इस लाभ को नए वाहन पर हस्तान्तरित किया जा सकता है.
इंश्योरेंस हस्तान्तरित करने के लिए आपको सहायक डॉक्यूमेंट्स के साथ इंश्योरर से संपर्क करना होगा. सहायक डॉक्यूमेंट्स में विक्रेता का सेल डीड/फॉर्म 29/30/NOC शामिल होंगे.
आप एचडीएफसी एर्गो की वेबसाइट पर या कॉल सेंटर के माध्यम से एक क्लेम रजिस्टर कर सकते/सकती हैं.
अवॉर्ड और सम्मान
x