मुझे एचडीएफसी एर्गो का ट्रैवल इंश्योरेंस पसंद है. माउथशट पर केवल भयानक अनुभव शेयर किए गए हैं, इसलिए इस संतोषजनक क्लेम अनुभव को एचडीएफसी एर्गो के साथ शेयर करने का फैसला लिया. यह 100% असली है - लगभग 100,000 डॉलर के एमरजेंसी सर्जरी क्लेम की उन्होंने पूरी भरपाई की थी - प्रोसेस बेहद आसान था और 2-3 महीनों के भीतर पूरा हो गया था, इसके लिए अक्सर फॉलो-अप, और डॉक्टर विजिट की सुविधा दी गई थी. दूसरे इंश्योरर के पास सस्ते इंश्योरेंस प्लान मौजूद हैं, लेकिन अपने इंश्योरेंस प्रोवाइडर को चुनने से पहले हमेशा फीडबैक/रिव्यू चेक करें. मुझे खुशी है कि मैंने उस यात्रा के लिए एचडीएफसी एर्गो को चुना था. आप भी इस प्लान को आज़माएं.
13-JUL-2019 को सौभाग्य साहू के द्वारा | सिंगल ट्रिपमैंने 12 अन्य इंश्योरेंस कंपनी में से मारुति से अपनी दो कार इंश्योरेंस पॉलिसी की बेहतरीन तेज़ सर्विस पाई और मैं अपने पसंदीदा बैंकर इंश्योरेंस सर्विस प्रोवाइडर के रूप में एचडीएफसी एर्गो को सबसे ज़्यादा प्राथमिकता देता हूं. पॉलिसी डॉक्यूमेंट, RC बुक, ड्राइविंग लाइसेंस को जमा करने के बाद, कार इंश्योरेंस क्लेम बिना किसी परेशानी के तुरंत सेटल कर दिया गया. एचडीएफसी एर्गो किसी भी तरह के इंश्योरेंस के लिए मेरी पहली पसंद है, चाहे वह इंश्योरेंस कार का हो, घर का हो, पर्सनल हो या फिर हेल्थ या वेलनेस से जुड़ा हो. मुझे एचडीएफसी एर्गो का जनरल पर्सनल इंश्योरेंस को मैनेज करने का तरीका सबसे ज़्यादा पसंद है.
12-JUL-2019 को मनुभाई पंचाल द्वारा | सिंगल ट्रिपमुझे एचडीएफसी एर्गो इंश्योरेंस बेहद पसंद है. आप भी इसे आज़माकर देखें. मैंने पिछली बार अपनी टर्की की यात्रा के लिए इसे लिया था और अब अगली यात्रा के लिए भी फिर से इसे ही लेना है. इसे लेने की प्रक्रिया आसान है, और इसमें मेरे जैसे बार-बार यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए कवर की जाने वाली शर्तें बहुत अच्छी हैं. यह बेहद किफायती है, क्योंकि यह दिनों की संख्या और यात्रा के देश के प्रकार के अनुसार प्रीमियम लेता है.
07-JUL-2019 को इकिता पोखरन द्वारा | सिंगल ट्रिपमैंने जब भी अपनी यात्रा का प्लान बनाया है, तब मैंने इंश्योरेंस के लिए सिर्फ एचडीएफसी एर्गो को ही चुना है. इसे आज़माने की सलाह मुझे मेरे भाई ने दी थी, उसने पहले इसका इस्तेमाल किया था और उसे यह बहुत उपयोगी लगा था. खास तौर पर दक्षिण पूर्व एशिया और जापान की यात्रा के लिए, अब तक मैंने इसका लाभ 5 बार लिया है. इसे खरीदना आसान है. वेबसाइट पर खरीदने की प्रक्रिया आसान और यूज़र फ्रेंडली है. साथ ही, इस पॉलिसी को कुछ मिनटों में खरीदा जा सकता है. मैंने आखिरी बार वियतनाम की यात्रा में पॉलिसी खरीदी थी, जब एयरक्राफ्ट को टेक ऑफ के लिए टैक्सिंग की ज़रूरत पड़ रही थी, यह बहुत तेज़ और सुविधाजनक है. दूसरी बात इसका कस्टमर सपोर्ट अच्छा है. वे आपको अपनी पसंद के हिसाब से पॉलिसी चुनने में मदद करते हैं. यहां कई पैकेज मौजूद हैं और अगर आपको अपने लिए सही पैकेज चुनने में परेशानी हो रही है, तो बस अपना फोन नंबर दें और वे आपसे संपर्क करेंगे और आपको पॉलिसी के बारे में गाइड करेंगे. इसके अलावा, अब तक किसी गलत मार्केटिंग कॉल की शिकायत नहीं आई है. इसलिए, आपके नंबर के गलत इस्तेमाल की संभावना कम है. यह पॉलिसी, आपकी यात्रा से जुड़ी सभी बुनियादी ज़रूरतों को कवर करती है, ताकि आप नई जगह पर और विदेश में सुरक्षित महसूस कर सकें और अगर यात्रा के दौरान कोई परेशानी आती है, तो उसके हल के लिए आपको संघर्ष न करना पड़े. अब तक मुझे क्लेम करने के लिए पॉलिसी का इस्तेमाल करने का मौका नहीं मिला, लेकिन मेरे भाई को जब क्लेम करने की ज़रूरत पड़ी थी, तब उसका क्लेम समय पर और अच्छे कॉ-ऑर्डिनेशन के साथ स्वीकार कर लिया गया था. यह वेबसाइट बहुत ही अच्छी तरह से डिज़ाइन की गई है, यूज़र फ्रेंडली है और जिन लोगों को अच्छे से इंटरनेट का इस्तेमाल करना नहीं आता वे भी इस वेबसाइट पर आसानी से पॉलिसी ले सकते हैं. पॉलिसी में नॉमिनेट करने के विकल्प हैं. इस पॉलिसी को अपने पति/पत्नी या माता-पिता के लिए भी लिया जा सकता है. यहां आपकी पसंद के हिसाब से बनाए गए सिंगल इंडिविज़ुअल और फैमिली प्लान मौजूद हैं. कुल मिलाकर, मुझे अब तक 5 बार अच्छा और आनंददायक अनुभव मिला है. इसका लाभ लेना आसान है. मुझे क्लेम करने का मौका नहीं मिला है, लेकिन मेरा मानना है कि यह बेहद आसान और सुविधाजनक होगा. मैं हर किसी को सुझाव देता हूं कि वे यह पॉलिसी लें और अपनी विदेश यात्राओं के दौरान सुरक्षित रहें.
07-JUL-2019 को हर्षल अग्रवाल द्वारा | सिंगल ट्रिपएचडीएफसी एर्गो के कर्मचारी फ्रेंडली हैं और आपकी परवाह करते हैं. वे आपको महत्वपूर्ण महसूस करवाते हैं और आपको बेहतरीन सर्विस प्रदान करते हैं. वे दिखाते हैं कि एक इंश्योरेंस कंपनी के रूप में वे सबसे अच्छे क्यों हैं! वे हमेशा फ्रेंडली और उपलब्ध रहते हैं. एजेंट अपना समय लेता है, आपके सभी प्रश्नों का उत्तर देता है, और इस दौरान धैर्य बनाए रखता है. मुझे वास्तव में बहुत खुशी है कि मुझे सही इंश्योरेंस मिला है और मैं जानता हूं कि इसमें मेरी सभी चिंताओं का ध्यान रखा जाएगा. मैं एक महत्वपूर्ण कस्टमर की तरह महसूस कर रहा हूं और मैं हर बार मिलने वाली बेहतरीन कस्टमर सर्विस की प्रशंसा करता हूं!!
05-JUL-2019 को संदीप थोराट द्वारा | सिंगल ट्रिपमैंने एचडीएफसी इंश्योरेंस को अपने लाइफ पार्टनर के रूप में चुनने का निर्णय लेने से पहले कुछ और इंश्योरेंस पॉलिसी भी देखी है. सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें मेरे कार्ड से हर महीने ऑटो-डिडक्शन हो जाता है और देय तिथि से पहले रिमाइंडर भी भेजा जाता है. इनके द्वारा डेवलप किए गए ऐप का इस्तेमाल बहुत ही आसान है और यह मुझे अन्य इंश्योरेंस कंपनी की तुलना में बेहतर अनुभव प्रदान करता है.
05-JUL-2019 को वैद्यनाथन गणेशन द्वारा | सिंगल ट्रिपबाजार में बहुत सारी इंश्योरेंस कंपनी और पॉलिसियां मौजूद हैं. एचडीएफसी एर्गो सर्वश्रेष्ठ जनरल इंश्योरेंस कंपनी में से एक है. बिना किसी परेशानी के आसान ऑनलाइन रिन्यूअल. उनके एग्जीक्यूटिव कॉल करके प्लान के बारे में समझाते हैं और हर किसी के लिए पॉलिसी लेने की प्रक्रिया आसान बनाते हैं. ऐसी इंश्योरेंस कंपनी पाकर खुशी हो रही है. मेरे पास अलग-अलग तरह की पॉलिसी एक ही जगह पर मौजूद है. जैसे, कार इंश्योरेंस, टर्म इंश्योरेंस, हेल्थ इंश्योरेंस.
05-JUL-2019 को अतुल शाह द्वारा | सिंगल ट्रिपपारदर्शी, रजिस्टर करने में आसान, पॉलिसी का तुरंत जारी होना, कवरेज की बहुत विस्तृत रेंज. जब भी आप विदेश यात्रा की योजना बनाते हैं, तो आकस्मिक घटनाओं और दुर्घटनाओं के विचार से आपके मन में कहीं न कहीं चिंता बनी रहती है. इस वजह से, आप यात्रा का भरपूर आनंद नहीं ले पाते. एचडीएफसी एर्गो आपको कैशलेस हॉस्पिटलाइज़ेशन, एक्सीडेंटल कवर, बहुत ही सीमित बजट में होटल एक्सटेंशन जैसे विस्तृत लाभ देकर, आपकी चिंताओं को दूर करता है. इसके अलावा, ट्रैवल इंश्योरेंस में आखिर किसी को और क्या चाहिए, बेहतरीन प्रोडक्ट. शाबास, टीम एर्गो
05-JUL-2019 को शाश्वत शुक्ला द्वारा | सिंगल ट्रिपस्टाफ बहुत सहायक था. परेशानी मुक्त प्रक्रियाएं. कस्टमर से डील करने के लिए बिल्कुल अपडेटेड और आधुनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया. वे कस्टमर की समस्याओं को समझते हैं और उसका हल खोजने के लिए तैयार रहते हैं. काम बहुत तेजी से हो गया. वे हर कस्टमर के साथ एक जैसा व्यवहार करते हैं. बहुत तेज़ और अपडेटेड स्टाफ. उनके चेहरे पर हमेशा मुस्कान रहती है और लगता है कि वे हमारे अपने हैं
05-JUL-2019 को नागराज माता द्वारा | सिंगल ट्रिपएचडीएफसी एर्गो, इंश्योरेंस से जुड़ी मेरी सभी ज़रूरतों के लिए सर्विस प्रोवाइडर के तौर पर मेरी पहली पसंद है, क्योंकि इससे पॉलिसी लेने और उसे क्लेम करने की प्रक्रिया बेहद आसान है. इसके अलावा, इसमें विश्वसनीय एचडीएफसी ब्रांड की ग्राहक सेवा टीम की सहायता भी मिलती है. इंश्योरेंस के लिए विंडो-शॉपिंग करते समय आपको बेहतर ऑफर मिल सकते हैं. लेकिन एचडीएफसी एर्गो, इंश्योरेंस होने की सबसे अहम ज़रूरत को पूरा करता है, यानी मन की शांति देता है !!
05-JUL-2019 को नामिंदर धीर द्वारा | सिंगल ट्रिप