आपके लिए जानकारी
अपनी ज़रूरत के अनुसार कस्टमाइज़ करें
अपनी आवश्यकतानुसार

कस्टमाइज़ करें

कोई डिडक्टिबल नहीं
ज़ीरो

डिडक्टिबल

परिवार को कवर में शामिल करें
परिवार को

कवर में शामिल करें

 कई डिवाइस कवर करें
कई

डिवाइस कवर करें

होम / एचडीएफसी एर्गो साइबर सैशे इंश्योरेंस

भारत में साइबर इंश्योरेंस

साइबर इंश्योरेंस

Cyber Insurance provides a safety shield for businesses and individuals against cyber-attacks and online frauds. In today's digital landscape, businesses face an escalating threat of cyberattacks that can compromise sensitive data, disrupt operations, and incur significant financial losses. Cyber insurance has emerged as a vital safeguard, offering comprehensive coverage against various cyber risks, including data breaches, cyber extortion, and business interruptions.

We offer tailored policies to meet the unique needs of diverse industries, ensuring robust protection and peace of mind. Selecting the right cyber insurance policy is crucial for mitigating potential cyber threats. Our customisable solutions address the multifaceted challenges posed by cyber incidents, safeguard your assets, and maintain operational resilience in an increasingly interconnected world.

आपको साइबर इंश्योरेंस की आवश्यकता क्यों है?

आपको साइबर सैशे इंश्योरेंस की आवश्यकता क्यों है?

हम एक ऐसे डिजिटल युग में रहते हैं, जहां हम इंटरनेट के बिना अपने एक दिन की भी कल्पना नहीं कर सकते. खास तौर पर कोरोनावायरस महामारी के बाद, हम अभी भी बिज़नेस से जुड़े रोज़मर्रा के कामों के लिए वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर निर्भर हैं. इसलिए इंटरनेट का व्यापक उपयोग किए जाने के चलते यह आवश्यक है कि हम साइबर अटैक से अपने डेटा को सुरक्षित रखें.

मौजूदा समय में अधिकतर भुगतान डिजिटल रूप से ही किए जा रहे हैं, पर साथ ही संदिग्ध ऑनलाइन सेल्स और धोखाधड़ी वाले ट्रांज़ैक्शन भी बढ़ते जा रहे हैं. साइबर इंश्योरेंस आपको ऑनलाइन नुकसान से सुरक्षा प्रदान करता है और यह सुनिश्चित करता है कि कोई गलत घटना होने की स्थिति में आप सुरक्षित रहें. इसकी मदद से आप साइबर खतरों से होने वाले फाइनेंशियल नुकसान की चिंता किए बिना अपने ऑनलाइन काम आसानी से कर सकते हैं. ऑनलाइन सर्फिंग करते हुए, आपको अपनी गतिविधियों के आधार पर कई तरह के जोखिमों का सामना करना पड़ता है. इसलिए, एचडीएफसी एर्गो ने साइबर सैशे इंश्योरेंस डिज़ाइन किया है, जो आपकी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पूरी तरह से कस्टमाइज़ किया जा सकता है और इसकी मदद से आप बिना किसी तनाव या चिंता के अपने डिजिटल काम पूरे कर सकते हैं.

सभी के लिए साइबर इंश्योरेंस

slider-right
स्टूडेंट प्लान

स्टूडेंट के लिए साइबर इंश्योरेंस प्लान

विश्वविद्यालय/कॉलेज के छात्र निरंतर ऑनलाइन हैं. सोशल मीडिया, ऑनलाइन ट्रांज़ैक्शन या फाइल ट्रांसफर हो. हमारे कस्टमाइज़्ड एचडीएफसी एर्गो साइबर सैशे इंश्योरेंस प्लान के साथ धोखाधड़ी के ऑनलाइन ट्रांज़ैक्शन, साइबर बुलीइंग और सोशल मीडिया लायबिलिटी से खुद को सुरक्षित रखें.

प्लान खरीदें अधिक जानें
फैमिली प्लान

परिवार के लिए साइबर इंश्योरेंस प्लान

अप्रत्याशित और भारी नुकसान करने वाले साइबर जोखिमों से अपने परिवार को सुरक्षित करने के लिए कॉम्प्रिहेंसिव कवरेज चुनें. हमारे कस्टमाइज़्ड एचडीएफसी एर्गो साइबर सैशे इंश्योरेंस प्लान के साथ ऑनलाइन ट्रांज़ैक्शन से जुड़ी धोखाधड़ी, पहचान की चोरी, डिवाइस या स्मार्ट होम डिवाइस पर मालवेयर अटैक आदि के मामले में सुरक्षित रहें

प्लान खरीदें अधिक जानें
वर्किंग प्रोफेशनल प्लान

वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए साइबर इंश्योरेंस प्लान

एक वर्किंग प्रोफेशनल के रूप में, साइबर सुरक्षा से जुड़ी आपकी आवश्यकताएं लगातार बढ़ती जाती हैं. अपने कस्टमाइज़्ड एचडीएफसी एर्गो साइबर सैशे इंश्योरेंस प्लान के साथ हम आपको ऑनलाइन ट्रांज़ैक्शन से संबंधित धोखाधड़ी, पहचान की चोरी, आपके डिवाइस पर मालवेयर अटैक आदि के मामले में सुरक्षा प्रदान करते हैं

प्लान खरीदें अधिक जानें
इंटरप्रेन्योर प्लान

इंटरप्रेन्योर के लिए साइबर इंश्योरेंस प्लान

एक उभरते इंटरप्रेन्योर के रूप में, आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपके पास बढ़ते साइबर जोखिमों के लिए सम्पूर्ण सुरक्षा हो. हमारे कस्टमाइज़्ड एचडीएफसी एर्गो साइबर सैशे इंश्योरेंस प्लान के साथ ऑनलाइन ट्रांज़ैक्शन से संबंधित धोखाधड़ी, पहचान की चोरी, प्राइवेसी का उल्लंघन आदि के मामले में सुरक्षा पाएं

प्लान खरीदें अधिक जानें
शॉपाहॉलिक प्लान

शॉपाहॉलिक के लिए साइबर इंश्योरेंस प्लान

ऑनलाइन शॉपिंग में अपना अधिक समय बिताने वाले शॉपिंग प्रेमियों के लिए भी साइबर सुरक्षा आवश्यक है. हमारे कस्टमाइज़्ड एचडीएफसी एर्गो साइबर सैशे इंश्योरेंस प्लान के साथ ऑनलाइन ट्रांज़ैक्शन से संबंधित धोखाधड़ी, नकली वेबसाइट से खरीदारी और सोशल मीडिया लायबिलिटी के मामले में सुरक्षा पाएं

प्लान खरीदें अधिक जानें
अपना खुद का प्लान बनाएं

अपना खुद का साइबर इंश्योरेंस प्लान बनाएं

एचडीएफसी एर्गो की साइबर सैशे इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ, आप अपने हिसाब से साइबर प्लान को कस्टमाइज़ भी कर सकते हैं, जिसके तहत आप अपनी पसंद का कवर चुन सकते हैं और अपनी पसंद के अनुसार सम इंश्योर्ड राशि भी चुन सकते हैं. इसके अलावा, इसमें आपको अपने परिवार को भी शामिल करने का विकल्प भी मिलता है.

प्लान खरीदें अधिक जानें
slider-left

साइबर इंश्योरेंस में हमारे द्वारा प्रदान किए जाने वाले कवरेज को समझें

पैसे की चोरी - अनधिकृत डिजिटल ट्रांज़ैक्शन

पैसे की चोरी - अनधिकृत डिजिटल ट्रांज़ैक्शन

हम आपके बैंक अकाउंट, क्रेडिट/डेबिट कार्ड, डिजिटल वॉलेट में होने वाली ऑनलाइन धोखाधड़ी,जैसे-अनधिकृत एक्सेस, फिशिंग, स्पूफिंग के कारण पहुंचने वाले फाइनेंशियल नुकसान को कवर करते हैं. यह हमारा बेस ऑफर है (न्यूनतम आवश्यक कवरेज). विकल्प के साथ तुलना करें

पहचान की चोरी

पहचान की चोरी

हम साइबर हमले से पीड़ित व्यक्ति के साइकोलॉजिकल कंसल्टेशन में आने वाली लागतों के अलावा किसी थर्ड पार्टी द्वारा इंटरनेट पर आपकी व्यक्तिगत जानकारी के दुरुपयोग के कारण होने वाले फाइनेंशियल नुकसान, क्रेडिट मॉनिटरिंग लागत, कानूनी मुकदमे के खर्च को भी कवर करते हैं

डेटा रीस्टोरेशन/मालवेयर से सुरक्षा

डेटा रीस्टोरेशन/मालवेयर से सुरक्षा

हम आपके डिवाइस पर मालवेयर अटैक होने के कारण खोए हुए या करप्ट डेटा की रिकवरी में आने वाली लागत को कवर करते हैं.

हार्डवेयर बदलने से जुड़े खर्च

हार्डवेयर बदलने से जुड़े खर्च

हम आपके मालवेयर से प्रभावित पर्सनल डिवाइस या उसके पार्ट्स को बदलने में आने वाली लागत को कवर करते हैं.

साइबर बुलीइंग, साइबर स्टॉकिंग और प्रतिष्ठा की क्षति

साइबर बुलीइंग, साइबर स्टॉकिंग और प्रतिष्ठा की क्षति

हम साइबर-बुलीइंग करने वाले लोगों द्वारा पोस्ट की गई आपत्तिजनक सामग्री को हटाने में आने वाली कानूनी लागत और साइबर अटैक के शिकार व्यक्ति के साइकोलॉजिकल कंसल्टेशन की लागत को भी कवर करते हैं

ऑनलाइन खरीदारी

ऑनलाइन खरीदारी

हम धोखाधड़ी करने वाली वेबसाइट पर ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान पहुंचे फाइनेंशियल नुकसान को भी कवर करते हैं, जैसे- ऑनलाइन पूरे भुगतान के बाद भी प्रोडक्ट प्राप्त न होने से हुआ नुकसान

ऑनलाइन सेल

ऑनलाइन सेल

हम खरीदार को प्रोडक्ट की ऑनलाइन बिक्री करने पर भुगतान न मिलने या प्रोडक्ट वापस न मिलने जैसी धोखाधड़ी से पहुंचने वाले फाइनेंशियल नुकसान को भी कवर करते हैं.

सोशल मीडिया और मीडिया लायबिलिटी

सोशल मीडिया और मीडिया लायबिलिटी

हम आपकी सोशल मीडिया पोस्ट से जुड़े प्राइवेसी उल्लंघन या कॉपी राइट उल्लंघन के मामले में, आपको थर्ड पार्टी क्लेम से बचाने में आने वाली कानूनी लागत को कवर करते हैं.

नेटवर्क सिक्योरिटी लायबिलिटी

नेटवर्क सिक्योरिटी लायबिलिटी

अगर थर्ड पार्टी और आपके डिवाइस समान नेटवर्क पर कनेक्ट हैं और आपके डिवाइस में उत्पन्न मालवेयर से थर्ड पार्टी के डिवाइस को कोई नुकसान होता है, तो इस स्थिति में उत्पन्न होने वाले कानूनी खर्चों को हम कवर करते हैं

प्राइवेसी और डेटा का उल्लंघन

प्राइवेसी और डेटा का उल्लंघन

हम आपके डिवाइस/अकाउंट से गोपनीय डेटा के अनजाने में लीक होने पर किए जाने वाले थर्ड पार्टी क्लेम से बचाने में आने वाली कानूनी लागत को कवर करते हैं.

थर्ड पार्टी द्वारा प्राइवेसी का उल्लंघन

थर्ड पार्टी द्वारा प्राइवेसी का उल्लंघन

हम आपकी गोपनीय जानकारी या डेटा को लीक करने के लिए थर्ड पार्टी के खिलाफ मामला दर्ज करने में आने वाली कानूनी लागत को कवर करते हैं

स्मार्ट होम कवर

स्मार्ट होम कवर

हम मालवेयर अटैक के कारण प्रभावित होने वाले आपके स्मार्ट होम डिवाइस को रीस्टोर करने या उसे मालवेयर से मुक्त करने में आने वाली लागत को कवर करते हैं

नाबालिग आश्रित बच्चों से संबंधित लायबिलिटी

नाबालिग आश्रित बच्चों से संबंधित लायबिलिटी

हम नाबालिग बच्चों की साइबर गतिविधियों के कारण होने वाले थर्ड पार्टी क्लेम से आपको सुरक्षित करने में आने वाली कानूनी लागत को कवर करते हैं

पैसे की चोरी - अनाधिकृत फिज़िकल ट्रांज़ैक्शन

पैसे की चोरी - अनाधिकृत फिज़िकल ट्रांज़ैक्शन

आपके क्रेडिट/डेबिट/प्रीपेड कार्ड से जुड़ी फिज़िकल धोखाधड़ी, जैसे- एटीएम से निकासी, पीओएस धोखाधड़ी आदि की वजह से होने वाले किसी भी नुकसान को कवर नहीं किया जाएगा

साइबर एक्सटॉर्शन

साइबर एक्सटॉर्शन

हम साइबर एक्सटॉर्शन को सुलझाने के लिए भुगतान की गई राशि के कारण हुए फाइनेंशियल नुकसान को कवर करते हैं

कार्यस्थल के लिए कवरेज

कार्यस्थल के लिए कवरेज

एक कर्मचारी या स्व-व्यवसायी व्यक्ति के रूप में आपकी क्षमता और प्रोफेशनल या बिज़नेस से जुड़ी गतिविधियों से संबंधित किसी काम को करते समय किसी कार्यवाही या चूक के कारण होने वाले नुकसान को कवर नहीं किया जाएगा

इन्वेस्टमेंट से जुड़ी गतिविधियों के लिए कवरेज

इन्वेस्टमेंट से जुड़ी गतिविधियों के लिए कवरेज

सिक्योरिटीज़ को बेचने, ट्रांसफर करने या उनके निपटान की सीमा या अक्षमता सहित इन्वेस्टमेंट या ट्रेडिंग में होने वाले नुकसान को कवर नहीं किया जाता है

परिवार के सदस्य पर किए गए कानूनी मुकदमे से संबंधित सुरक्षा

परिवार के सदस्य पर किए गए कानूनी मुकदमे से संबंधित सुरक्षा

आपके साथ रहने वाले किसी भी व्यक्ति या आपके परिवार के सदस्यों पर कानूनी मुकदमा होने पर बचाव में किए गए खर्च के लिए कोई कवर प्रदान नहीं किया जाएगा

डिवाइस अपग्रेड करने में आने वाली लागत

डिवाइस अपग्रेड करने में आने वाली लागत

जब तक आवश्यक न हो, किसी इंश्योर्ड घटना के होने से पहले आपके पर्सनल डिवाइस के अपग्रेड में आने वाली कोई भी लागत कवर नहीं की जाएगी

क्रिप्टो-करेंसी में होने वाले नुकसान

क्रिप्टो-करेंसी में होने वाले नुकसान

Any loss/ misplacement/ destruction/ modification / unavailability/ inaccessibility of and/ or delay in trading with cryptocurrencies, consisting of coins, tokens or public /private keys being used in conjunction with aforementioned, is not covered

प्रतिबंधित वेबसाइट का उपयोग

प्रतिबंधित वेबसाइट का उपयोग

संबंधित प्राधिकरण द्वारा इंटरनेट पर प्रतिबंधित या किसी वर्जित वेबसाइट को एक्सेस करने पर आपको होने वाले किसी भी नुकसान को कवर नहीं किया जाता है

जुआ खेलना

जुआ खेलना

ऑनलाइन या अन्यथा खेले गए जुआ को कवर नहीं किया जाता है

"क्या कवर किया जाता है/क्या कवर नहीं किया जाता है" के तहत बताई गई चीज़ें सिर्फ उदाहरण के लिए हैं और ये पॉलिसी के नियम, शर्तों और एक्सक्लूज़न के तहत हैं. अधिक जानकारी के लिए, कृपया पॉलिसी डॉक्यूमेंट देखें

एचडीएफसी एर्गो की साइबर इंश्योरेंस पॉलिसी की प्रमुख विशेषताएं

प्रमुख विशेषताएं लाभ
पैसों की चोरी ऑनलाइन धोखाधड़ी के कारण होने वाले फाइनेंशियल नुकसान को कवर करती है.
कोई डिडक्टिबल नहीं कवर की जाने वाली चीज़ों से संबंधित क्लेम के लिए किसी भी राशि का अपफ्रंट भुगतान करने की कोई आवश्यकता नहीं.
कवर किए जाने वाले डिवाइस कई डिवाइसों के जोखिम को कवर करने की सुविधा.
किफायती प्रीमियम प्लान ₹2/ दिन से शुरू*.
पहचान की चोरी इंटरनेट पर पर्सनल जानकारी के दुरुपयोग के कारण होने वाले फाइनेंशियल नुकसान के लिए कवरेज.
पॉलिसी अवधि 1 वर्ष
सम इंश्योर्ड ₹10,000 से ₹5 करोड़
डिस्क्लेमर - हो सकता है कि उपरोक्त विशेषताएं हमारे कुछ साइबर इंश्योरेंस प्लान में उपलब्ध न हों. कृपया हमारे साइबर इंश्योरेंस प्लान के बारे में अधिक जानने के लिए पॉलिसी की नियमावली, ब्रोशर और प्रॉस्पेक्टस पढ़ें.

हमें क्यों चुनें एचडीएफसी एर्गो

एचडीएफसी एर्गो क्यों चुनें

हमारा साइबर इंश्योरेंस प्लान, साइबर जोखिमों की विस्तृत रेंज को ध्यान में रखते हुए सबसे किफायती प्रीमियम के साथ डिज़ाइन किया गया है.

अपना प्लान चुनने की सुविधा
अपना खुद का प्लान चुनने की सुविधा
 कोई डिडक्टिबल नहीं
कोई डिडक्टिबल नहीं
कोई सेक्शनल सब-लिमिट नहीं
कोई सब-लिमिट नहीं
आपको रखे तनाव-मुक्त
आपकी सभी डिवाइस के लिए कवरेज
 आपको रखे तनाव-मुक्त
आपको रखे तनाव-मुक्त
साइबर जोखिमों से सुरक्षा
साइबर जोखिमों से सुरक्षा

लेटेस्ट साइबर इंश्योरेंस न्यूज़

slider-right
फाइनेंस मिनिस्ट्री ने बैंकों से किया साइबर सुरक्षा को प्राथमिकता देने और कृषि और MSMEs के लिए ऋण को बढ़ावा देने का आग्रह2 मिनट का आर्टिकल

फाइनेंस मिनिस्ट्री ने बैंकों से किया साइबर सुरक्षा को प्राथमिकता देने और कृषि और MSMEs के लिए ऋण को बढ़ावा देने का आग्रह

भारत की फाइनेंस मिनिस्ट्री ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को बढ़ती डिजिटल धोखाधड़ी से निपटने के लिए अपने साइबर सुरक्षा फ्रेमवर्क को बढ़ाने का निर्देश दिया है. कस्टमर सुरक्षा पर ज़ोर देते हुए, इसने कृषि और MSMEs के लिए ऋण को बढ़ाने का भी आग्रह किया. बैंकों को डिजिटल चुनौतियों से निपटने के लिए इंडस्ट्री के सर्वश्रेष्ठ तरीकों को अपनाने का और सामाजिक व आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्गों के लिए फाइनेंशियल समावेशी प्रयासों को बढ़ाने का सुझाव दिया गया था.

अधिक पढ़ें
नवंबर 18, 2024 को प्रकाशित
SaaS Solutions Boost Cybersecurity Readiness in 20242 मिनट का आर्टिकल

SaaS Solutions Boost Cybersecurity Readiness in 2024

साइबर सुरक्षा को मजबूत बनाने के लिए SaaS प्लेटफॉर्म महत्वपूर्ण टूल के रूप में उभर रहे हैं. साइबरआर्क और ऐपओम्नी जैसे सल्यूसंस, संवेदनशील डेटा की सुरक्षा के लिए पहचान सुरक्षा, विशेषाधिकार नियंत्रण और निरंतर खतरे का पता लगाने पर ध्यान केंद्रित करते हैं. ज़ीरो ट्रस्ट सिद्धांतों को एकीकृत करके और लाइफसाइकिल मैनेजमेंट को ऑटोमेट करके, संस्थान SaaS को अपनाने में वृद्धि से होने वाले जोखिमों से निपट सकते हैं और हाइब्रिड व क्लाउड वातावरण को सुरक्षित कर सकते हैं.

अधिक पढ़ें
नवंबर 18, 2024 को प्रकाशित
केपीएमजी इंडिया और सेक्योरिटीब्रिज ने SAP सुरक्षा बढ़ाने के लिए मिलाए हाथ2 मिनट का आर्टिकल

केपीएमजी इंडिया और सेक्योरिटीब्रिज ने SAP सुरक्षा बढ़ाने के लिए मिलाए हाथ

केपीएमजी इंडिया ने उद्यमों के लिए SAP सिस्टम सुरक्षा मज़बूत करने के लिए सिक्योरिटीब्रिज के साथ साझेदारी की है. यह सहयोग KPMG की साइबर एश्योरेंस विशेषज्ञता के साथ सिक्योरिटीब्रिज के एडवांस्ड SAP- नेटिव प्लेटफॉर्म को एकीकृत करता है, जो रियल-टाइम थ्रेट मॉनिटरिंग करता है, कम्प्लायंस मैनेजमेंट करता है और किसी कमज़ोरी का पता लगाता है. इस साझेदारी का उद्देश्य भारतीय और APAC बिज़नेस की आवश्यकताओं के अनुसार एक सक्रिय सुरक्षा ढांचा प्रदान करना है.

अधिक पढ़ें
नवंबर 18, 2024 को प्रकाशित
Retailers Face Surge in AI-Driven Cyber Threats Ahead of Holiday Season2 मिनट का आर्टिकल

Retailers Face Surge in AI-Driven Cyber Threats Ahead of Holiday Season

As the holiday shopping season approaches, retailers are encountering a significant rise in AI-driven cyber threats. Imperva’s recent analysis reveals that business logic abuse and DDoS attacks constitute over 60% of these threats, with bad bots accounting for an additional 20.8%. The report emphasizes the need for robust security measures to protect against these sophisticated attacks.

अधिक पढ़ें
नवंबर 5, 2024 को प्रकाशित
Indian Court Orders Star Health to Aid Telegram in Removing Data Leak Chatbots2 मिनट का आर्टिकल

Indian Court Orders Star Health to Aid Telegram in Removing Data Leak Chatbots

The Madras High Court has directed Star Health and Allied Insurance Co to provide Telegram with specific details of leaked customer data to facilitate the removal of associated chatbots. This action follows reports of a hacker disseminating sensitive information, including medical and tax records, via Telegram bots. Telegram has agreed to delete the offending chatbots upon receiving the necessary information from Star Health.

अधिक पढ़ें
नवंबर 5, 2024 को प्रकाशित
Enhanced LightSpy Spyware Targets iPhones with Advanced Surveillance Capabilities2 मिनट का आर्टिकल

Enhanced LightSpy Spyware Targets iPhones with Advanced Surveillance Capabilities

Cybersecurity researchers have identified an upgraded version of the LightSpy spyware, now targeting iPhones with enhanced surveillance features. This iteration employs a plugin-based architecture, expanding from 12 to 28 plugins, enabling it to capture extensive sensitive information, including Wi-Fi details, screenshots, location data, iCloud Keychain contents, and communications from apps like WhatsApp and WeChat.

अधिक पढ़ें
नवंबर 5, 2024 को प्रकाशित
slider-left

लेटेस्ट साइबर इंश्योरेंस ब्लॉग पढ़ें

slider-right
साइबर खतरों के प्रति सतर्क रहें: इस दिवाली ऑनलाइन धोखाधड़ी से खुद को सुरक्षित रखें

इस दिवाली ऑनलाइन धोखाधड़ी से खुद को सुरक्षित करें

अधिक पढ़ें
24 अक्टूबर, 2024 को प्रकाशित
त्योहारों के इस समय पर साइबर इंश्योरेंस का महत्व

त्यौहार के इस मौसम में साइबर इंश्योरेंस क्यों आवश्यक है

अधिक पढ़ें
24 अक्टूबर, 2024 को प्रकाशित
साइबर सिक्योरिटी की कमियां: 6 मुख्य प्रकार और जोखिम को कम करना

साइबर सिक्योरिटी की कमियां: 6 मुख्य प्रकार और जोखिम को कम करना

अधिक पढ़ें
10 अक्टूबर, 2024 को प्रकाशित
सामान्य प्रकार के साइबरक्राइम: खतरे और समाधान

सामान्य प्रकार के साइबरक्राइम: खतरे और समाधान

अधिक पढ़ें
10 अक्टूबर, 2024 को प्रकाशित
साइबर एक्सटॉर्शन: यह क्या है और इसे कैसे रोकें?

साइबर एक्सटॉर्शन: यह क्या है और इसे कैसे रोकें?

अधिक पढ़ें
08 अक्टूबर, 2024 को प्रकाशित
slider-left

और तो और

वर्किंग प्रोफेशनल
वर्किंग प्रोफेशनल

बिना जोखिम उठाए ऑनलाइन काम करें

स्टूडेंट
स्टूडेंट

अतिरिक्त सुरक्षा के साथ ऑनलाइन पढ़ाई करें

एंट्रीप्रीन्योर
एंट्रीप्रीन्योर

सुरक्षित ऑनलाइन बिज़नेस के लिए

अपना खुद का प्लान बनाएं
अपना खुद का प्लान बनाएं

अपनी ज़रूरतों के अनुसार प्लान को कस्टमाइज़ करें

साइबर इंश्योरेंस के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

18 वर्ष या उससे अधिक आयु वाला कोई भी व्यक्ति इस पॉलिसी को खरीद सकता है. आप अपने नाबालिग बच्चों को भी फैमिली कवर में शामिल कर सकते हैं

यह 1 वर्ष की अवधि वाली पॉलिसी (वार्षिक पॉलिसी) है

डिजिटल दुनिया के सभी प्रकार के साइबर जोखिमों से निपटने के लिए, यह पॉलिसी बहुत से सेक्शन को कवर करती है. ये सेक्शन निम्नलिखित हैं:

1. पैसों की चोरी (अनधिकृत डिजिटल ट्रांज़ैक्शन और अनधिकृत फिज़िकल ट्रांज़ैक्शन)

2. पहचान की चोरी

3. डेटा रीस्टोरेशन/मालवेयर से मुक्त करना

4. हार्डवेयर बदलने से जुड़े खर्च

5. साइबर बुलीइंग, साइबर स्टॉकिंग और प्रतिष्ठा की क्षति

6. साइबर एक्सटॉर्शन

7. ऑनलाइन खरीदारी

8. ऑनलाइन सेल

9. सोशल मीडिया और मीडिया लायबिलिटी

10. नेटवर्क सिक्योरिटी लायबिलिटी

11. प्राइवेसी और डेटा का उल्लंघन

12. थर्ड पार्टी द्वारा प्राइवेसी और डेटा का उल्लंघन

13. स्मार्ट होम कवर

14. नाबालिग आश्रित बच्चों से संबंधित लायबिलिटी

आप अपनी साइबर इंश्योरेंस संबंधी आवश्यकताओं के अनुसार उपलब्ध कवर का कोई भी कॉम्बिनेशन चुन सकते हैं.

आप निम्नलिखित चरणों का पालन करके अपना खुद का प्लान तैयार कर सकते हैं:

• अपनी पसंद के कवर चुनें

• अपनी पसंद का सम इंश्योर्ड चुनें

• आवश्यकता होने पर अपने परिवार को कवर में शामिल करें

• आपका कस्टमाइज़्ड साइबर प्लान तैयार है

पॉलिसी के तहत उपलब्ध सम इंश्योर्ड की राशि ₹10,000 से लेकर ₹5 करोड़ तक है. यह अंडरराइटिंग दिशानिर्देशों के अधीन है. नए दिशानिर्देशों के बारे में जानने के लिए कृपया हमसे संपर्क करें

आप निम्नलिखित आधार पर सम इंश्योर्ड का विकल्प चुन सकते हैं:

• प्रति सेक्शन: इसके तहत प्रत्येक चुने गए सेक्शन के लिए अलग सम इंश्योर्ड मिलता है या

• फ्लोटर: इसमें चुने गए सेक्शन के लिए अलग-अलग सम इंश्योर्ड मिलने के बजाय एक फिक्स्ड सम इंश्योर्ड मिलता है

अगर आप प्रति सेक्शन सम इंश्योर्ड का विकल्प चुनते हैं, तो निम्नलिखित डिस्काउंट मिल सकता है:

• मल्टीपल कवर डिस्काउंट: अगर आप अपनी पॉलिसी में 3 या उससे अधिक सेक्शन/कवर चुनते हैं, तो 10% का डिस्काउंट लागू होगा

अगर आप फ्लोटर सम इंश्योर्ड का विकल्प चुनते हैं, तो निम्नलिखित डिस्काउंट लागू होगा:

• फ्लोटर डिस्काउंट: जब आप अपनी पॉलिसी के तहत फ्लोटर सम इंश्योर्ड के आधार पर एक से अधिक कवर चुनते हैं, तो आपको निम्नलिखित डिस्काउंट प्रदान किया जाएगा:

कवर की संख्या % डिस्काउंट
2 10%
3 15%
4 25%
5 35%
>=6 40%

नहीं. पॉलिसी के तहत कोई कटौती नहीं की जाती है

नहीं. इस पॉलिसी पर कोई प्रतीक्षा अवधि लागू नहीं है

नहीं. पॉलिसी के किसी भी सेक्शन के तहत कोई सब-लिमिट लागू नहीं है

आप सभी साइबर अपराधों के लिए क्लेम फाइल कर सकते हैं, बशर्ते कि आपने संबंधित कवर/सेक्शन चुने हों. यह चुने गए सम इंश्योर्ड पर निर्भर करता है

हां. आप पॉलिसी के तहत अपने परिवार के अधिकतम 4 सदस्यों (पॉलिसी प्रपोज़र सहित) को कवर कर सकते हैं. फैमिली कवर में आप खुद को, अपने पति/पत्नी को, अपने बच्चों को, बहन-भाई को, माता-पिता को शामिल कर सकते हैं. इसके अलावा, एक ही घर में रहने वाले सास-ससुर को भी पॉलिसी में शामिल किया जा सकता है. इसमें अधिकतम 4 सदस्य शामिल किए जा सकते हैं

हां. आप हमारे साथ कंसल्टेशन के बाद, कानूनी कार्यवाही के लिए अपना खुद का वकील नियुक्त कर सकते हैं.

हां. अगर आप सीधे हमारी वेबसाइट से पॉलिसी खरीदते हैं, तो आपको 5% का डिस्काउंट मिलेगा

कवर किए जाने वाले डिवाइस की संख्या पर कोई सीमा नहीं है

आप इन 5 प्रभावी और आसान सुझावों के माध्यम से साइबर अटैक से बच सकते हैं:

• हमेशा एक मज़बूत पासवर्ड का उपयोग करें और नियमित रूप से पासवर्ड बदलते रहें

• आप जिस सॉफ्टवेयर का उपयोग कर रहे हैं, उसे अपडेट रखें

• अपने सोशल मीडिया की प्राइवेसी सेटिंग को मैनेज करें

• सुनिश्चित करें कि आपका होम नेटवर्क सुरक्षित हो

• सुरक्षा में होने वाली बड़ी सेंधमारियों की जानकारी प्राप्त करते रहें

आप हमारी कंपनी की वेबसाइट से इस पॉलिसी को खरीद सकते हैं. इसे खरीदने का प्रोसेस पूरी तरह डिजिटल है और इस पॉलिसी को खरीदने के लिए किसी भी अतिरिक्त डॉक्यूमेंटेशन की आवश्यकता नहीं है

हां. आप पॉलिसी लेने के बाद उसे कैंसल कर सकते हैं. आप नीचे दिए गए टेबल के अनुसार प्रीमियम के रिफंड के लिए पात्र होंगे:

अवधि के अनुसार रिफंड का टेबल
जोखिम की अवधि (अधिकतम) वार्षिक प्रीमियम का रिफंड (% में)
1 महीना 85%
2 महीने 70%
3 महीने 60%
4 महीने 50%
5 महीने 40%
6 महीने 30%
7 महीने 25%
8 महीने 20%
9 महीने 15%
9 महीनों से अधिक की अवधि के लिए 0%

अवॉर्ड और सम्मान

फोटो

BFSI लीडरशिप अवॉर्ड्स 2022 -
प्रोडक्ट इनोवेटर ऑफ द इयर (साइबर सैशे)

ETBFSI एक्सीलेंस अवॉर्ड्स 2021

FICCI इंश्योरेंस इंडस्ट्री
अवॉर्ड्स सितंबर 2021

ICAI अवार्ड 2015-16

SKOCH ऑर्डर-ऑफ-मेरिट

बेस्ट कस्टमर एक्सपीरियंस
अवॉर्ड ऑफ द इयर

ICAI अवार्ड 2014-15

फोटो

CMS उत्कृष्ट संबद्ध विश्व-क्लास सेवा अवॉर्ड 2015

फोटो

iAAA रेटिंग

फोटो

ISO प्रमाणन

फोटो

बेस्ट इंश्योरेंस कंपनी इन प्राइवेट सेक्टर - जनरल 2014

slider-right
slider-left
सभी अवॉर्ड देखें