Cyber Insurance provides a safety shield for businesses and individuals against cyber-attacks and online frauds. In today's digital landscape, businesses face an escalating threat of cyberattacks that can compromise sensitive data, disrupt operations, and incur significant financial losses. Cyber insurance has emerged as a vital safeguard, offering comprehensive coverage against various cyber risks, including data breaches, cyber extortion, and business interruptions.
We offer tailored policies to meet the unique needs of diverse industries, ensuring robust protection and peace of mind. Selecting the right cyber insurance policy is crucial for mitigating potential cyber threats. Our customisable solutions address the multifaceted challenges posed by cyber incidents, safeguard your assets, and maintain operational resilience in an increasingly interconnected world.
हम एक ऐसे डिजिटल युग में रहते हैं, जहां हम इंटरनेट के बिना अपने एक दिन की भी कल्पना नहीं कर सकते. खास तौर पर कोरोनावायरस महामारी के बाद, हम अभी भी बिज़नेस से जुड़े रोज़मर्रा के कामों के लिए वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर निर्भर हैं. इसलिए इंटरनेट का व्यापक उपयोग किए जाने के चलते यह आवश्यक है कि हम साइबर अटैक से अपने डेटा को सुरक्षित रखें.
मौजूदा समय में अधिकतर भुगतान डिजिटल रूप से ही किए जा रहे हैं, पर साथ ही संदिग्ध ऑनलाइन सेल्स और धोखाधड़ी वाले ट्रांज़ैक्शन भी बढ़ते जा रहे हैं. साइबर इंश्योरेंस आपको ऑनलाइन नुकसान से सुरक्षा प्रदान करता है और यह सुनिश्चित करता है कि कोई गलत घटना होने की स्थिति में आप सुरक्षित रहें. इसकी मदद से आप साइबर खतरों से होने वाले फाइनेंशियल नुकसान की चिंता किए बिना अपने ऑनलाइन काम आसानी से कर सकते हैं. ऑनलाइन सर्फिंग करते हुए, आपको अपनी गतिविधियों के आधार पर कई तरह के जोखिमों का सामना करना पड़ता है. इसलिए, एचडीएफसी एर्गो ने साइबर सैशे इंश्योरेंस डिज़ाइन किया है, जो आपकी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पूरी तरह से कस्टमाइज़ किया जा सकता है और इसकी मदद से आप बिना किसी तनाव या चिंता के अपने डिजिटल काम पूरे कर सकते हैं.
हम आपके बैंक अकाउंट, क्रेडिट/डेबिट कार्ड, डिजिटल वॉलेट में होने वाली ऑनलाइन धोखाधड़ी,जैसे-अनधिकृत एक्सेस, फिशिंग, स्पूफिंग के कारण पहुंचने वाले फाइनेंशियल नुकसान को कवर करते हैं. यह हमारा बेस ऑफर है (न्यूनतम आवश्यक कवरेज). विकल्प के साथ तुलना करें
हम साइबर हमले से पीड़ित व्यक्ति के साइकोलॉजिकल कंसल्टेशन में आने वाली लागतों के अलावा किसी थर्ड पार्टी द्वारा इंटरनेट पर आपकी व्यक्तिगत जानकारी के दुरुपयोग के कारण होने वाले फाइनेंशियल नुकसान, क्रेडिट मॉनिटरिंग लागत, कानूनी मुकदमे के खर्च को भी कवर करते हैं
हम आपके डिवाइस पर मालवेयर अटैक होने के कारण खोए हुए या करप्ट डेटा की रिकवरी में आने वाली लागत को कवर करते हैं.
हम आपके मालवेयर से प्रभावित पर्सनल डिवाइस या उसके पार्ट्स को बदलने में आने वाली लागत को कवर करते हैं.
हम साइबर-बुलीइंग करने वाले लोगों द्वारा पोस्ट की गई आपत्तिजनक सामग्री को हटाने में आने वाली कानूनी लागत और साइबर अटैक के शिकार व्यक्ति के साइकोलॉजिकल कंसल्टेशन की लागत को भी कवर करते हैं
हम धोखाधड़ी करने वाली वेबसाइट पर ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान पहुंचे फाइनेंशियल नुकसान को भी कवर करते हैं, जैसे- ऑनलाइन पूरे भुगतान के बाद भी प्रोडक्ट प्राप्त न होने से हुआ नुकसान
हम खरीदार को प्रोडक्ट की ऑनलाइन बिक्री करने पर भुगतान न मिलने या प्रोडक्ट वापस न मिलने जैसी धोखाधड़ी से पहुंचने वाले फाइनेंशियल नुकसान को भी कवर करते हैं.
हम आपकी सोशल मीडिया पोस्ट से जुड़े प्राइवेसी उल्लंघन या कॉपी राइट उल्लंघन के मामले में, आपको थर्ड पार्टी क्लेम से बचाने में आने वाली कानूनी लागत को कवर करते हैं.
अगर थर्ड पार्टी और आपके डिवाइस समान नेटवर्क पर कनेक्ट हैं और आपके डिवाइस में उत्पन्न मालवेयर से थर्ड पार्टी के डिवाइस को कोई नुकसान होता है, तो इस स्थिति में उत्पन्न होने वाले कानूनी खर्चों को हम कवर करते हैं
हम आपके डिवाइस/अकाउंट से गोपनीय डेटा के अनजाने में लीक होने पर किए जाने वाले थर्ड पार्टी क्लेम से बचाने में आने वाली कानूनी लागत को कवर करते हैं.
हम आपकी गोपनीय जानकारी या डेटा को लीक करने के लिए थर्ड पार्टी के खिलाफ मामला दर्ज करने में आने वाली कानूनी लागत को कवर करते हैं
हम मालवेयर अटैक के कारण प्रभावित होने वाले आपके स्मार्ट होम डिवाइस को रीस्टोर करने या उसे मालवेयर से मुक्त करने में आने वाली लागत को कवर करते हैं
हम नाबालिग बच्चों की साइबर गतिविधियों के कारण होने वाले थर्ड पार्टी क्लेम से आपको सुरक्षित करने में आने वाली कानूनी लागत को कवर करते हैं
आपके क्रेडिट/डेबिट/प्रीपेड कार्ड से जुड़ी फिज़िकल धोखाधड़ी, जैसे- एटीएम से निकासी, पीओएस धोखाधड़ी आदि की वजह से होने वाले किसी भी नुकसान को कवर नहीं किया जाएगा
हम साइबर एक्सटॉर्शन को सुलझाने के लिए भुगतान की गई राशि के कारण हुए फाइनेंशियल नुकसान को कवर करते हैं
एक कर्मचारी या स्व-व्यवसायी व्यक्ति के रूप में आपकी क्षमता और प्रोफेशनल या बिज़नेस से जुड़ी गतिविधियों से संबंधित किसी काम को करते समय किसी कार्यवाही या चूक के कारण होने वाले नुकसान को कवर नहीं किया जाएगा
सिक्योरिटीज़ को बेचने, ट्रांसफर करने या उनके निपटान की सीमा या अक्षमता सहित इन्वेस्टमेंट या ट्रेडिंग में होने वाले नुकसान को कवर नहीं किया जाता है
आपके साथ रहने वाले किसी भी व्यक्ति या आपके परिवार के सदस्यों पर कानूनी मुकदमा होने पर बचाव में किए गए खर्च के लिए कोई कवर प्रदान नहीं किया जाएगा
जब तक आवश्यक न हो, किसी इंश्योर्ड घटना के होने से पहले आपके पर्सनल डिवाइस के अपग्रेड में आने वाली कोई भी लागत कवर नहीं की जाएगी
Any loss/ misplacement/ destruction/ modification / unavailability/ inaccessibility of and/ or delay in trading with cryptocurrencies, consisting of coins, tokens or public /private keys being used in conjunction with aforementioned, is not covered
संबंधित प्राधिकरण द्वारा इंटरनेट पर प्रतिबंधित या किसी वर्जित वेबसाइट को एक्सेस करने पर आपको होने वाले किसी भी नुकसान को कवर नहीं किया जाता है
ऑनलाइन या अन्यथा खेले गए जुआ को कवर नहीं किया जाता है
"क्या कवर किया जाता है/क्या कवर नहीं किया जाता है" के तहत बताई गई चीज़ें सिर्फ उदाहरण के लिए हैं और ये पॉलिसी के नियम, शर्तों और एक्सक्लूज़न के तहत हैं. अधिक जानकारी के लिए, कृपया पॉलिसी डॉक्यूमेंट देखें
प्रमुख विशेषताएं | लाभ |
पैसों की चोरी | ऑनलाइन धोखाधड़ी के कारण होने वाले फाइनेंशियल नुकसान को कवर करती है. |
कोई डिडक्टिबल नहीं | कवर की जाने वाली चीज़ों से संबंधित क्लेम के लिए किसी भी राशि का अपफ्रंट भुगतान करने की कोई आवश्यकता नहीं. |
कवर किए जाने वाले डिवाइस | कई डिवाइसों के जोखिम को कवर करने की सुविधा. |
किफायती प्रीमियम | प्लान ₹2/ दिन से शुरू*. |
पहचान की चोरी | इंटरनेट पर पर्सनल जानकारी के दुरुपयोग के कारण होने वाले फाइनेंशियल नुकसान के लिए कवरेज. |
पॉलिसी अवधि | 1 वर्ष |
सम इंश्योर्ड | ₹10,000 से ₹5 करोड़ |
हमारा साइबर इंश्योरेंस प्लान, साइबर जोखिमों की विस्तृत रेंज को ध्यान में रखते हुए सबसे किफायती प्रीमियम के साथ डिज़ाइन किया गया है.
बिना जोखिम उठाए ऑनलाइन काम करें
अतिरिक्त सुरक्षा के साथ ऑनलाइन पढ़ाई करें
सुरक्षित ऑनलाइन बिज़नेस के लिए
अपनी ज़रूरतों के अनुसार प्लान को कस्टमाइज़ करें
18 वर्ष या उससे अधिक आयु वाला कोई भी व्यक्ति इस पॉलिसी को खरीद सकता है. आप अपने नाबालिग बच्चों को भी फैमिली कवर में शामिल कर सकते हैं
यह 1 वर्ष की अवधि वाली पॉलिसी (वार्षिक पॉलिसी) है
डिजिटल दुनिया के सभी प्रकार के साइबर जोखिमों से निपटने के लिए, यह पॉलिसी बहुत से सेक्शन को कवर करती है. ये सेक्शन निम्नलिखित हैं:
1. पैसों की चोरी (अनधिकृत डिजिटल ट्रांज़ैक्शन और अनधिकृत फिज़िकल ट्रांज़ैक्शन)
2. पहचान की चोरी
3. डेटा रीस्टोरेशन/मालवेयर से मुक्त करना
4. हार्डवेयर बदलने से जुड़े खर्च
5. साइबर बुलीइंग, साइबर स्टॉकिंग और प्रतिष्ठा की क्षति
6. साइबर एक्सटॉर्शन
7. ऑनलाइन खरीदारी
8. ऑनलाइन सेल
9. सोशल मीडिया और मीडिया लायबिलिटी
10. नेटवर्क सिक्योरिटी लायबिलिटी
11. प्राइवेसी और डेटा का उल्लंघन
12. थर्ड पार्टी द्वारा प्राइवेसी और डेटा का उल्लंघन
13. स्मार्ट होम कवर
14. नाबालिग आश्रित बच्चों से संबंधित लायबिलिटी
आप अपनी साइबर इंश्योरेंस संबंधी आवश्यकताओं के अनुसार उपलब्ध कवर का कोई भी कॉम्बिनेशन चुन सकते हैं.
आप निम्नलिखित चरणों का पालन करके अपना खुद का प्लान तैयार कर सकते हैं:
• अपनी पसंद के कवर चुनें
• अपनी पसंद का सम इंश्योर्ड चुनें
• आवश्यकता होने पर अपने परिवार को कवर में शामिल करें
• आपका कस्टमाइज़्ड साइबर प्लान तैयार है
पॉलिसी के तहत उपलब्ध सम इंश्योर्ड की राशि ₹10,000 से लेकर ₹5 करोड़ तक है. यह अंडरराइटिंग दिशानिर्देशों के अधीन है. नए दिशानिर्देशों के बारे में जानने के लिए कृपया हमसे संपर्क करें
आप निम्नलिखित आधार पर सम इंश्योर्ड का विकल्प चुन सकते हैं:
• प्रति सेक्शन: इसके तहत प्रत्येक चुने गए सेक्शन के लिए अलग सम इंश्योर्ड मिलता है या
• फ्लोटर: इसमें चुने गए सेक्शन के लिए अलग-अलग सम इंश्योर्ड मिलने के बजाय एक फिक्स्ड सम इंश्योर्ड मिलता है
अगर आप प्रति सेक्शन सम इंश्योर्ड का विकल्प चुनते हैं, तो निम्नलिखित डिस्काउंट मिल सकता है:
• मल्टीपल कवर डिस्काउंट: अगर आप अपनी पॉलिसी में 3 या उससे अधिक सेक्शन/कवर चुनते हैं, तो 10% का डिस्काउंट लागू होगा
अगर आप फ्लोटर सम इंश्योर्ड का विकल्प चुनते हैं, तो निम्नलिखित डिस्काउंट लागू होगा:
• फ्लोटर डिस्काउंट: जब आप अपनी पॉलिसी के तहत फ्लोटर सम इंश्योर्ड के आधार पर एक से अधिक कवर चुनते हैं, तो आपको निम्नलिखित डिस्काउंट प्रदान किया जाएगा:
कवर की संख्या | % डिस्काउंट |
2 | 10% |
3 | 15% |
4 | 25% |
5 | 35% |
>=6 | 40% |
नहीं. पॉलिसी के तहत कोई कटौती नहीं की जाती है
नहीं. इस पॉलिसी पर कोई प्रतीक्षा अवधि लागू नहीं है
नहीं. पॉलिसी के किसी भी सेक्शन के तहत कोई सब-लिमिट लागू नहीं है
आप सभी साइबर अपराधों के लिए क्लेम फाइल कर सकते हैं, बशर्ते कि आपने संबंधित कवर/सेक्शन चुने हों. यह चुने गए सम इंश्योर्ड पर निर्भर करता है
हां. आप पॉलिसी के तहत अपने परिवार के अधिकतम 4 सदस्यों (पॉलिसी प्रपोज़र सहित) को कवर कर सकते हैं. फैमिली कवर में आप खुद को, अपने पति/पत्नी को, अपने बच्चों को, बहन-भाई को, माता-पिता को शामिल कर सकते हैं. इसके अलावा, एक ही घर में रहने वाले सास-ससुर को भी पॉलिसी में शामिल किया जा सकता है. इसमें अधिकतम 4 सदस्य शामिल किए जा सकते हैं
हां. आप हमारे साथ कंसल्टेशन के बाद, कानूनी कार्यवाही के लिए अपना खुद का वकील नियुक्त कर सकते हैं.
हां. अगर आप सीधे हमारी वेबसाइट से पॉलिसी खरीदते हैं, तो आपको 5% का डिस्काउंट मिलेगा
कवर किए जाने वाले डिवाइस की संख्या पर कोई सीमा नहीं है
आप इन 5 प्रभावी और आसान सुझावों के माध्यम से साइबर अटैक से बच सकते हैं:
• हमेशा एक मज़बूत पासवर्ड का उपयोग करें और नियमित रूप से पासवर्ड बदलते रहें
• आप जिस सॉफ्टवेयर का उपयोग कर रहे हैं, उसे अपडेट रखें
• अपने सोशल मीडिया की प्राइवेसी सेटिंग को मैनेज करें
• सुनिश्चित करें कि आपका होम नेटवर्क सुरक्षित हो
• सुरक्षा में होने वाली बड़ी सेंधमारियों की जानकारी प्राप्त करते रहें
आप हमारी कंपनी की वेबसाइट से इस पॉलिसी को खरीद सकते हैं. इसे खरीदने का प्रोसेस पूरी तरह डिजिटल है और इस पॉलिसी को खरीदने के लिए किसी भी अतिरिक्त डॉक्यूमेंटेशन की आवश्यकता नहीं है
हां. आप पॉलिसी लेने के बाद उसे कैंसल कर सकते हैं. आप नीचे दिए गए टेबल के अनुसार प्रीमियम के रिफंड के लिए पात्र होंगे:
अवधि के अनुसार रिफंड का टेबल | |
जोखिम की अवधि (अधिकतम) | वार्षिक प्रीमियम का रिफंड (% में) |
1 महीना | 85% |
2 महीने | 70% |
3 महीने | 60% |
4 महीने | 50% |
5 महीने | 40% |
6 महीने | 30% |
7 महीने | 25% |
8 महीने | 20% |
9 महीने | 15% |
9 महीनों से अधिक की अवधि के लिए | 0% |