आपके अंदर के यात्री को जीवित रखने का साधन क्या है, काम या छुट्टी, बिज़नेस या अवकाश है? उत्तर चाहे जो भी हो, हम हर स्थिति में आपकी सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं. लेकिन अपनी यात्रा शुरू करने से पहले, दूर देश में होने वाले सभी संभावित जोखिमों से अपनी यात्रा को सुरक्षित करने के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस लें. मेडिकल या डेंटल एमरजेंसी, डॉक्यूमेंट, चेक-इन सामान का लेट होना या खोना, चोरी जैसी कोई भी अप्रिय घटना आपको विदेश में अकेला और असहाय बना सकती है. इंडिविजुअल ट्रैवल पॉलिसी होने से ऐसे समय में आपको मदद मिल सकती है. इसके अलावा, विदेश यात्रा करते समय, आपको सामने आने वाली ऐसी किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए पर्याप्त रूप से तैयार रहना चाहिए. इसलिए, यात्रा के लिए अपना आवश्यक सामान पैक करने से पहले, अपनी यात्रा को सुरक्षित करने के लिए इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस लेना न भूलें.
• अत्यावश्यक जीवनरक्षक: विदेश में अप्रत्याशित चुनौतियों और आपातकालीन स्थिति में महत्वपूर्ण रूप से सहायता प्रदान करता है.
• सोलो ट्रैवलर का सच्चा साथी: वे लोग जो विदेशों में अकेले यात्रा करते हैं, उनके लिए यह बहुत ज़रूरी है.
• मानसिक शांति के लिए मेडिकल कवरेज: मेडिकल और डेंटल एमरजेंसी में फाइनेंशियल सहायता प्रदान करता है, जिससे आप चिंतामुक्त होकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करते हैं.
• यात्रा के लिए व्यापक सुरक्षा: यात्रा और बैगेज से संबंधित समस्याओं जैसे कि फ्लाइट में देरी, कैंसलेशन, डॉक्यूमेंट खो जाना, पर्सनल लायबिलिटी और बैगेज मिलने में देरी होना या खो जाने के लिए सुरक्षा प्रदान करता है.
• विभिन्न इंश्योरर द्वारा प्रदान होने वाले विभिन्न कवरेज: कवरेज की विशेषताएं भिन्न-भिन्न हो सकती हैं, इसलिए इंडिविजुअल ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी को अच्छी तरह से समझ लें, ताकि आप इनके इन्क्लूज़न और एक्सक्लूज़न को ठीक से समझ सकें.
• वैश्विक अनिवार्यता: कुछ देशों जैसे कि तुर्की और UAE में अनिवार्य है, यह मान्य ट्रैवल मेडिकल इंश्योरेंस के महत्व पर ज़ोर देता है.
यह लाभ हॉस्पिटलाइज़ेशन, रूम रेंट, OPD उपचार और रोड एम्बुलेंस की लागतें कवर करता है. यह एमरजेंसी मेडिकल निकासी, मेडिकल स्वदेश-वापसी और शव स्वदेश-वापसी के खर्चे भी रीइम्बर्स करता है.
हम डेंटल हेल्थकेयर को भी शारीरिक बीमारी या चोट के कारण हॉस्पिटलाइज़ेशन जितना ही महत्वपूर्ण मानते हैं; इसलिए, हम आपकी यात्रा के दौरान होने वाले डेंटल खर्चों को कवर करते हैं. पॉलिसी के नियम व शर्तों के अधीन.
हम आपके हर अच्छे बुरे वक्त में आपका साथ देने में विश्वास रखते हैं. विदेश यात्रा के दौरान कोई दुर्घटना होने पर हमारा इंश्योरेंस प्लान दुर्घटना से हुई स्थायी अशक्तता या मृत्यु से उत्पन्न किसी भी फाइनेंशियल बोझ में सहायता के लिए आपके परिवार को एकमुश्त भुगतान देता है.
हम हर उतार-चढ़ाव में आपका साथ देने में विश्वास करते हैं. इसलिए, किसी सार्वजनिक परिवहन के साधन पर होने के दौरान दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थितियों में दुर्घटना से हुई मृत्यु या स्थायी अशक्तता के मामले में एकमुश्त भुगतान दिया जाएगा.
अगर किसी व्यक्ति को चोट या बीमारी के कारण हॉस्पिटल में भर्ती किया जाता है, तो हम पॉलिसी शिड्यूल के अनुसार अधिकतम दिनों तक, हॉस्पिटल में भर्ती हुए हर पूरे दिन के लिए दैनिक सम इंश्योर्ड का भुगतान करेंगे.
फ्लाइट में देरी या कैंसलेशन हमारे नियंत्रण से बाहर हो सकते हैं, लेकिन चिंता न करें, हमारी रीइम्बर्समेंट सुविधा से आप इन समस्याओं से होने वाले किसी भी आवश्यक खर्च को पूरा कर सकते हैं.
यात्रा में देरी या कैंसलेशन के मामले में, हम आपकी पहले से बुक ठहराव-व्यवस्था और गतिविधियों के नॉन-रिफंडेबल हिस्से का रिफंड देंगे. पॉलिसी की शर्तों और वर्णन के अधीन.
विदेश में ज़रूरी कागज़ खोने से आप फंस सकते हैं. ऐसे में हम नया या डुप्लीकेट पासपोर्ट और/या इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने से संबंधित खर्चों को रीइम्बर्स करेंगे.
अगर आपको अनदेखी अनचाही परिस्थितियों के कारण अपनी ट्रिप को जल्दी समाप्त करना पड़े, तो चिंता न करें. पॉलिसी शिड्यूल के अनुसार हम आपको आपकी नॉन-रिफंडेबल ठहराव-व्यवस्था और पहले से बुक गतिविधियों का रीइम्बर्समेंट देंगे.
अगर आपको कभी किसी विदेशी भूमि पर थर्ड पार्टी के नुकसान के लिए देयता का सामना करना पड़ता है, तो हमारा ट्रैवल इंश्योरेंस आपको उस नुकसान की क्षतिपूर्ति करने में मदद करता है. पॉलिसी के नियम व शर्तों के अधीन.
मेडिकल एमरजेंसी का मतलब है कि आपको कुछ दिनों के लिए अपनी होटल बुकिंग बढ़ानी पड़ सकती है. इस अतिरिक्त खर्च को लेकर चिंतित हैं? आप ठीक होने पर ध्यान दें, और बाकी सब हम देख लेंगे. शर्तें लागू
कनेक्टिंग फ्लाइट मिस होने के कारण अनापेक्षित खर्चों के बारे में चिंता न करें; हम आपके गंतव्य तक पहुंचने के लिए ठहराव-व्यवस्था और वैकल्पिक उड़ान की बुकिंग पर हुए खर्चों के लिए आपको रीइम्बर्समेंट देंगे.
फ्लाइट का हाइजैक होना एक बहुत तनावपूर्ण अनुभव हो सकता है. और जहां एक ओर अधिकारी इस समस्या को हल करने में मदद करेंगे, वहीं दूसरी ओर हम अपने हिस्से की मदद करेंगे और इस समस्या से पैदा हुए संकट के लिए आपको भरपाई देंगे.
यात्रा के दौरान चोरी या लूटपाट के कारण कैश की तंगी हो सकती है. लेकिन चिंता न करें ; एचडीएफसी एर्गो भारत में इंश्योर्ड के परिवार से फंड ट्रांसफर की सुविधा प्रदान कर सकता है. पॉलिसी के नियम व शर्तें लागू.
आपका चेक-इन बैगेज खो गया है?? चिंता न करें ; हम आपको नुकसान की भरपाई देंगे, ताकि आपको अपनी ज़रूरी चीज़ों और छुट्टियों की बुनियादी चीज़ों के बिना न जाना पड़े. पॉलिसी के नियम व शर्तें लागू.
इंतजार करना किसी को पसंद नहीं है. अगर आपका सामान मिलने में देरी हो जाती है, तो हम आपके कपड़ों, पर्सनल केयर और दवाओं जैसे आवश्यक सामान के लिए प्रतिपूर्ति करेंगे, ताकि आप चिंतामुक्त होकर अपनी छुट्टी शुरू कर सकें.
सामान चोरी होना आपकी ट्रिप का मज़ा किरकिरा कर सकती है. इसलिए, सामान चोरी के मामले में हम आपको रीइम्बर्समेंट देंगे ताकि आपकी यात्रा पटरी से उतरने न पाए. पॉलिसी के नियम व शर्तें लागू.
हो सकता है कि ऊपर दी गई कवरेज हमारे कुछ ट्रैवल प्लान्स में उपलब्ध न हो. कृपया हमारे ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान के बारे में अधिक जानकारी के लिए पॉलिसी की शब्दावली, ब्रोशर और प्रॉस्पेक्टस देखें.
युद्ध या कानून के उल्लंघन के कारण होने वाली कोई बीमारी या स्वास्थ्य समस्याएं.
अगर आप किसी मादक या प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन करते हैं, तो आपको पॉलिसी के तहत कोई भी क्लेम नहीं दिया जाएगा.
अगर आप यात्रा करने से पहले किसी बीमारी से पीड़ित हैं या पहले से मौजूद बीमारी के लिए इलाज करा रहे हैं, तो हम इसे कवर नहीं करते हैं.
अगर आप या आपके परिवार का कोई सदस्य कोई कॉस्मेटिक उपचार करवाता है या फिर मोटापे का उपचार करवाता है तो इसे कवर नहीं किया जाता है.
हमें खेद है, क्योंकि अगर आप खुद को चोट पहुंचाते हैं या फिर आत्महत्या के प्रयास के कारण हॉस्पिटलाइज़ होते हैं, तो हम आपको कवर प्रदान नहीं कर पाएंगे
एडवेंचर स्पोर्ट में भाग लेने के कारण लगी चोट को कवर नहीं किया जाता है.
इसे अकेले यात्रा करने वाले लोगों के लिए बनाया गया है, जो अंतर्राष्ट्रीय स्थलों की यात्रा करते हैं. चाहे कोई मौज-मस्ती भरी यात्रा हो या हो कोई शॉर्ट ट्रिप या बिज़नेस के सिलसिले में कोई यात्रा हो, इस ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान के ज़रिए आप आकस्मिक रूप से होने वाले खर्चों से अपनी यात्रा को सुरक्षित कर सकते हैं. ध्यान दें कि विदेश में अकेले यात्रा के लिए निर्मित इंडिविजुअल ट्रैवल इंश्योरेंस केवल एक विशेष यात्रा को कवर करता है, एक से अधिक यात्राओं को नहीं. इसका अर्थ यह है कि ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान के अंतर्गत मिलने वाला कवरेज आमतौर पर विशेष यात्रा के शुरुआती समय से शुरू होता है और सुनियोजित यात्रा की निर्दिष्ट अवधि पर समाप्त होता है. इसलिए जो लोग अंतर्राष्ट्रीय स्थलों पर छुट्टियां मनाने की सोच रहे हैं, वे अपने लिए तुरंत इस प्लान टाइप को चुन सकते हैं.
यह उन लोगों के लिए बनाया गया है, जो खुद को दिल से घुमक्कड़ मानते हैं, यह ओवरसीज़ ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान का एक प्रकार है, जो सालभर (365 दिन) में कई यात्राओं को कवर करता है. इसलिए, वे सोलो ट्रैवलर, जिन्हें छुट्टियों से प्यार है या ऐसे व्यक्ति, जिन्हें बिज़नेस या काम के सिलसिले में अक्सर सालभर में कई यात्राएं करनी पड़ती हैं, वे इंडिविजुअल मल्टी ट्रिप ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी का चयन कर सकते हैं. यह पॉलिसी सालभर में कई यात्राओं को कवर करती है, यानी आपको सिंगल प्लान में कई यात्राओं के लिए कवरेज मिलता है. इससे न केवल पॉलिसी को खरीदना और मैनेज करना आसान हो जाता है, बल्कि आप भारी-भरकम कागज़ी कारवाइयों के झंझट से मुक्त भी हो जाते हैं. आपको अप्रत्याशित मेडिकल और नॉन-मेडिकल घटनाओं सहित, सभी सामान्य कवरेज प्राप्त होता है, ध्यान रहे कि साल भर में होने वाले हर यात्रा के कवरेज के लिए अधिकतम दिनों की सीमा होती है.
जब भी आप अकेले दुनिया की सैर करने निकलते हैं, तब ट्रैवल मेडिकल इंश्योरेंस इस रोमांचक यात्रा में आपका सच्चा साथी होता है. मेडिकल एमरजेंसी अक्सर अचानक ही आ जाती है, अगर आप विदेश में सोलो ट्रिप कर रहे हों, तब आपको खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. इससे आपको न केवल मानसिक तनाव होता है, बल्कि आपकी यात्रा के बजट पर भी खासा असर पड़ता है, जिसका मुख्य कारण है विदेश में हेल्थकेयर का महंगा होना.
इससे निपटने का सबसे बेहतर तरीका यह है कि जब भी आप सोलो ट्रिप पर जाएं, तो इंडिविजुअल ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदें, ताकि इस तरह की समस्या आपके लिए एक गंभीर परेशानी न बन जाएं. जब भी आपको अंतर्राष्ट्रीय यात्रा के दौरान स्वास्थ्य संबंधित दिक्कतें होती हैं, तब इसकी फाइनेंशियल मदद और हर पल सहायता के ज़रिए आप उचित मेडिकल देखभाल प्राप्त कर सकते हैं. इस प्लान के तहत ऑफर किए जाने वाले कवरेज के कुछ उदाहरण इस प्रकार हैं:
• एमरजेंसी मेडिकल लाभ: यह इंडिविजुअल ट्रैवल इंश्योरेंस की मुख्य विशेषताओं में से एक है. यह यात्रा के दौरान दुर्घटना या बीमारी के कारण होने वाले खर्चों को कवर करता है, जिसमें हॉस्पिटल में भर्ती होना, कमरे का किराया, OPD ट्रीटमेंट और रोड एम्बुलेंस के खर्च शामिल हैं. यह एमरजेंसी मेडिकल इवैक्यूएशन, मेडिकल रिपेट्रिएशन और मृत शरीर को गृह देश वापस लाने से संबंधित खर्च भी वहन करता है.
• हॉस्पिटल कैश: अगर यात्रा के दौरान इंश्योर्ड व्यक्ति को बीमारी या दुर्घटना के कारण हॉस्पिटल में भर्ती होने की ज़रूरत पड़ती है, तो इंश्योरर प्लान में बताए अनुसार डेली “कैश” अलाउंस प्रदान करेंगे.
• मेडिकल इवैक्यूएशन: अगर ऐसी ज़रूरत पड़ती है, जहां इंश्योर्ड व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए नज़दीकी हॉस्पिटल में एमरजेंसी मेडिकल इवैक्यूएशन की आवश्यकता होती है, तो मरीज़ को सड़क या हवाई परिवहन के माध्यम से ले जाने के दौरान होने वाले खर्च पॉलिसी में कवर किए जाएंगे.
• स्थायी विकलांगता: यात्रा के दौरान दुर्घटना के कारण स्थायी रूप से विकलांग होने पर, पॉलिसी इंश्योर्ड व्यक्ति को लंपसम मुआवज़ा प्रदान करेगी.
हरेक प्रदाता के इंडिविजुअल ट्रैवल प्लान की विशेषताएं एक-दूसरे से अलग-अलग होती हैं. एचडीएफसी एर्गो द्वारा पेश किए जाने वाले इंडिविजुअल ट्रैवल इंश्योरेंस इंडिया की कुछ मुख्य विशेषताएं इस तरह से हैं
प्रमुख विशेषताएं | लाभ |
दुनिया भर में कैशलेस हॉस्पिटल्स का विशाल नेटवर्क | दुनिया भर में 1 लाख से अधिक नेटवर्क हॉस्पिटल्स होने के कारण, अंतर्राष्ट्रीय यात्रा के दौरान ज़रूरत पड़ने पर आप आसानी से कैशलेस क्लेम सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. कैशलेस सुविधा आपकी जेब खाली किए बिना उचित रूप से मेडिकल देखभाल प्रदान करती है. |
व्यापक कवरेज राशि | एचडीएफसी एर्गो का इंडिविजुअल ट्रैवल इंश्योरेंस आपको $40K से $1000K तक के कवरेज ऑप्शंस प्रदान करता है. आपकी यात्रा की ज़रूरत और संपूर्ण बजट के आधार पर, आप अपने लिए कवरेज की उपयुक्त राशि का चयन कर सकते हैं. |
कोविड-19 के लिए कवर | इंडिविजुअल ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी यात्रा के दौरान कोविड-19 से प्रभावित होने पर हॉस्पिटलाइज़ेशन और अन्य खर्चों को कवर करती है. |
आकर्षक कीमत पर अनुकूल प्लान | आप यात्रा की बजट और ज़रूरतों के मुताबिक सिल्वर, गोल्ड और प्लैटिनम प्लान जैसे ऑप्शंस के बीच चयन कर सकते हैं. |
मेडिकल और नॉन-मेडिकल कवर | मेडिकल और डेंटल एमरजेंसी के अलावा, इंडिविजुअल ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान अप्रत्याशित नॉन-मेडिकल घटनाओं को कवर भी करता है. इसमें ट्रिप कर्टेलमेंट, हाइजैक डिस्ट्रेस अलाउंस, फ्लाइट में देरी, चेक्ड इन बैगेज का नुकसान होना, इत्यादि के लिए कवर शामिल हैं. |
24x7 इन-हाउस क्लेम सहायता | एचडीएफसी एर्गो के इंडिविजुअल ट्रैवल इंश्योरेंस के साथ आपको 24x7 क्लेम सेटलमेंट सर्विस मिलती है, जिससे आपकी यात्रा मैनेजेबल और मनोरंजनपूर्ण हो जाती है. |
अगर आप एचडीएफसी एर्गो के इंडिविजुअल ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान को खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपको इन पात्रता मापदंडों को जानने की ज़रूरत है ;
• यह पॉलिसी भारतीय निवासियों को दुनियाभर में कवरेज प्रदान करती है, जिसमें छुट्टियां, बिज़नेस एवं आधिकारिक कार्य और रोज़गार से संबंधित यात्राएं शामिल हैं.
• उम्र की सीमा 91 दिनों से लेकर 70 वर्ष तक है.
डॉक्यूमेंटेशन के मामले में, अपने इंश्योरर से संपर्क करें ताकि आप यह जान सकें कि इंडिविजुअल ट्रैवल इंश्योरेंस के लिए आपको ठीक से कौन से कागज़ी कार्रवाई करने की ज़रूरत है. एचडीएफसी एर्गो के साथ ऑनलाइन पॉलिसी खरीदते समय निश्चिंत हो जाइए, क्योंकि आपको कोई कागज़ी कार्रवाई करने की ज़रूरत नहीं होगी, पॉलिसी खरीदते समय आपको केवल निम्नलिखित जानकारी शेयर करनी होगी:
• यात्रा के लिए निर्धारित स्थल और अवधि की जानकारी.
• इंश्योर्ड व्यक्ति की व्यक्तिगत जानकारी जैसे कि नाम, लिंग, पासपोर्ट नंबर, जन्मतिथि और मेडिकल हिस्ट्री (अगर कोई हो).”
• प्रपोज़र की व्यक्तिगत जानकारी जैसे कि नाम, पता, PAN कार्ड नंबर और नॉमिनी की जानकारी.
• इस बारे में अधिक जानकारी के लिए इंश्योरर से टोल-फ्री नंबर पर या ईमेल द्वारा संपर्क करें.
इंडिविजुअल ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी खोजते समय क्लेम प्रोसीज़र को ज़रूर अच्छी तरह से समझ लें. एचडीएफसी एर्गो के साथ इंडिविजुअल ट्रैवल इंश्योरेंस क्लेम करना बहुत ही आसान है. आप इन दो क्लेम प्रोसेस का पालन कर सकते हैं ;
travelclaims@hdfcergo.com / medical.ervices@allianz.com पर क्लेम की सूचना दें और TPA से नेटवर्क हॉस्पिटल्स की लिस्ट पाएं.
चेकलिस्ट: कैशलेस क्लेम के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट की चेकलिस्ट के लिए travelclaims@hdfcergo.com पर जाएं
हमारे TPA पार्टनर- आलियांज़ ग्लोबल असिस्टेंस को medical.services@allianz.com पर कैशलेस क्लेम के सभी डॉक्यूमेंट और पॉलिसी विवरण भेजें.
हमारी संबंधित टीम पॉलिसी के नियम व शर्तों के अनुसार आगे की कैशलेस क्लेम प्रक्रिया के लिए, आपको 24 घंटों के भीतर संपर्क करेगी.
travelclaims@hdfcergo.com पर क्लेम की सूचना दें और TPA से नेटवर्क हॉस्पिटल्स की लिस्ट प्राप्त करें.
travelclaims@hdfcergo.com रीइम्बर्समेंट क्लेम के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट्स की चेकलिस्ट प्रदान करेगा.
चेकलिस्ट के अनुसार रीइम्बर्समेंट के लिए सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट travelclaims@hdfcergo.com पर भेजें
पूरे डॉक्यूमेंट प्राप्त होने के बाद, पॉलिसी के नियम व शर्तों के अनुसार क्लेम 7 दिनों के भीतर रजिस्टर और प्रोसेस किया जाएगा.
एचडीएफसी एर्गो के साथ, इंडिविजुअल ट्रैवल इंश्योरेंस क्लेम फाइल करना और सेटल करना आसान बन गया है. 24x7 क्लेम सपोर्ट और दुनिया भर में 1 लाख+ नेटवर्क हॉस्पिटल्स ने कैशलेस और रीइम्बर्समेंट क्लेम को आसान बना दिया है.
यहां कुछ ऐसे देश हैं जिन्हें अनिवार्य विदेशी ट्रैवेल इंश्योरेंस की आवश्यकता होती है: यह एक सांकेतिक सूची है. यात्रा से पहले हर देश की वीजा आवश्यकता को स्वतंत्र रूप से चेक करने की सलाह दी जाती है.
सोर्स: VisaGuide.World
किसी भी प्रकार की अनचाही घटना हो जाने पर आपको सुचारु रूप से कवर करने के लिए जितनी राशि चाहिए उतना सम इंश्योर्ड चुनें. आप जिस देश की यात्रा कर रहे हैं उसके आधार पर हम इसका सुझाव देते हैं, क्योंकि हर देश में मेडिकल उपचार में लगने वाला खर्च अलग-अलग होता है.
आप अपनी सहूलियत के अनुसार अपने माता-पिता के लिए इंडिविजुअल सम इंश्योर्ड या फ्लोटर के आधार पर ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी चुन सकते हैं.
नहीं. आप केवल अपने परिवार के सदस्यों के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस खरीद सकते हैं.
हां, अगर आप हाइपरटेंशन/डायबिटीज़ से पीड़ित हैं, तो आप इसे घोषित करके ट्रैवल इंश्योरेंस खरीद सकते हैं. लेकिन, मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति में, आपको मौजूदा बीमारी छोड़कर, बाकी सभी समस्याओं के खर्चों के लिए कवर किया जाएगा.
डिडक्टिबल वह राशि होती है जो हर मामले में इंश्योर्ड व्यक्ति को भुगतनी होती है तथा इसे कुल देय क्लेम राशि में से काटा जाता है.
सबलिमिट केवल 61 वर्ष की आयु से बड़े व्यक्तियों के लिए लागू है. यह पॉलिसी शिड्यूल में भी स्पष्ट किया गया है.
नहीं, ऐसी कोई आवश्यकता नहीं है. आपको बस पहले से मौजूद बीमारियों की घोषणा करनी है, इसके अलावा कुछ भी नहीं.
यह पॉलिसी पहले से मौजूद बीमारियों को कवर नहीं करती है. पहले से मौजूद बीमारी' वह बीमारी है, जिससे व्यक्ति पॉलिसी खरीदने से पहले से ही ग्रस्त है.
इमरजेंसी मेडिकल इवैक्युएशन का अर्थ है इंश्योर्ड व्यक्ति को निकटतम हॉस्पिटल तक ले जाने के लिए परिवहन की व्यवस्था करना, वहीं मेडिकल रिपेट्रिएशन का अर्थ है कि अगर इंश्योर्ड के साथ कोई इमरजेंसी हो जाए, तो उसे उसके गृह देश तक लाने के लिए परिवहन की व्यवस्था करना.