इस त्योहारों के मौसम में अपने घर की उन चीज़ों की सुरक्षा करें जो इसे घर बनाती हैं. हमारा होम कंटेंट इंश्योरेंस आपके कीमती आइटम, जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स सामान से लेकर कीमती विरासत तक के लिए कवरेज प्रदान करता है, ताकि आप मन की शांति पा सकें और हर समय सुरक्षित रह सकें. हमारे अनुकूल प्लान और कई ऐड-ऑन के साथ आप घर के कीमती सामान किसी भी अप्रत्याशित घटना से सुरक्षित हो सकते हैं.
एचडीएफसी एर्गो के होम कंटेंट इंश्योरेंस प्लान के तहत होम स्ट्रक्चर और सामान के लिए ₹10 करोड़ तक का कवरेज प्रदान किया जाता है, जिसमें किराया न मिलने की भरपाई, वैकल्पिक आवास के खर्च आदि जैसे उपयोगी ऐड-ऑन कवर भी लिए जा सकते हैं. इसके अलावा, एचडीएफसी एर्गो होम शील्ड इंश्योरेंस पोर्टेबल इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के लिए ऑल-रिस्क कवर भी प्रदान करता है.
हालांकि यह आपके द्वारा चुने गए कवर के प्रकार पर निर्भर करता है, लेकिन होम कंटेंट इंश्योरेंस पॉलिसी आमतौर पर निम्न के लिए कवरेज प्रदान नहीं करती है ;
निर्माणाधीन प्रॉपर्टी या कच्चे निर्माण को इस पॉलिसी के तहत कवर नहीं किया जा सकता है. आप इस पॉलिसी के लिए पात्र हो जाएं, इसलिए सुनिश्चित करें कि आपका घर “निर्माणाधीन” नहीं है, ताकि आप इस पॉलिसी के लिए अप्लाई कर पाएं और अपने घर के सामान को सुरक्षित कर सकें.
घर में पुरानी और ब्रांड न्यू, दोनों ही तरह की चीज़ें होती हैं. हालांकि, 10 वर्ष से अधिक पुराने सामान को होने वाले नुकसान या हानि को इस प्लान के तहत कवर नहीं किया जाएगा.
हम यह सुनिश्चित करते हैं कि दुर्घटना के कारण होने वाले नुकसान, चाहे वह मानव-निर्मित हो या प्राकृतिक, को होम कंटेंट प्लान के तहत कवर किया जाए. हालांकि, जानबूझकर किए गए दुरुपयोग के कारण आपके कीमती सामान को हुए नुकसान या हानि को पॉलिसी के तहत कवर नहीं किया जाता है.
ओवरलोडिंग या स्ट्रेन, अत्यधिक दबाव या इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल आइटम के कारण होने वाले नुकसान या क्षति को होम कंटेंट इंश्योरेंस के तहत कवर नहीं किया जा सकता है. यह ध्यानपूर्वक पढ़ लें कि पॉलिसी के तहत क्या कवर किया जाता है और क्या नहीं.
आर्टवर्क, विंटेज कॉइन, पुराने स्टाम्प आदि जैसे कीमती संग्रहणीय वस्तुओं की अपनी वैल्यू होती है. हालांकि, ऐसे सामान को होने वाले नुकसान को आमतौर पर इस पॉलिसी के तहत कवर नहीं किया जाता है.
अगर आप एचडीएफसी एर्गो से होम कंटेंट इंश्योरेंस खरीदना चाहते हैं, तो आप इन आसान चरणों का पालन करके ऑनलाइन खरीद सकते हैं ;
1. एचडीएफसी एर्गो के ऑफिशियल होम कंटेंट इंश्योरेंस पेज पर जाएं,
2. पेज में ऊपर "अभी खरीदें" पर क्लिक करें,
3. "होम कवर" सेक्शन में जाकर, "होम ओनर" और "टेनेंट" में से, जो भी लागू हो उसे चुनें,
4. "मुझे इन्हें कवर करना है" सेक्शन में जाकर "सामान" या "स्ट्रक्चर और सामान" में से कोई एक चुनें और फिर "जारी रखें" दबाएं,
5. अपने सामान की कीमत कितनी है, आप वेतनभोगी हैं या नहीं और आपके घर में सुरक्षा के क्या उपाय हैं आदि सहित, सभी ज़रूरी जानकारी दें और फिर "आगे बढ़ें" पर क्लिक करें,
6. अपना नाम, ईमेल एड्रेस और फोन नंबर सहित अपनी संपर्क जानकारी भरें और "आगे बढ़ें" विकल्प दबाएं,
7. अपने पसंदीदा होम प्लान का प्रकार चुनें, पॉलिसी की अवधि और वैकल्पिक कवर चुनें (अगर आवश्यक हो) और "आगे बढ़ें" पर क्लिक करें,
8. पैन कार्ड नंबर, अपना पूरा नाम, प्रॉपर्टी का एड्रेस आदि जैसी अतिरिक्त जानकारी दर्ज करें और "आगे बढ़ें" पर क्लिक करें
9. अंत में, होम कंटेंट इंश्योरेंस पॉलिसी को वेरिफाई करें और प्लान खरीदने के लिए प्रीमियम का ऑनलाइन भुगतान करें.
अगर आपके पास एचडीएफसी एर्गो का मौजूदा होम कंटेंट इंश्योरेंस प्लान है और इसे रिन्यू करना चाहते हैं, तो आपको इन चरणों का पालन करना होगा ;
1. एचडीएफसी एर्गो के ऑफिशियल होमपेज पर जाएं,
2. "रिन्यू" टैब पर जाएं और क्लिक करें,
3. मौजूदा होम कंटेंट इंश्योरेंस प्लान का पॉलिसी नंबर दर्ज करें,
4. आवश्यक जानकारी भरें,
5. प्लान की जानकारी को अच्छी तरह पढ़ लें और फिर वेरिफाई करें,
6. होम कंटेंट इंश्योरेंस रिन्यूअल को पूरा करने के लिए प्रीमियम का ऑनलाइन भुगतान करें.
एचडीएफसी एर्गो के साथ होम कंटेंट इंश्योरेंस क्लेम फाइल करने की प्रोसेस बहुत आसान है. इसे पूरा करने के लिए आपको इन चरणों का पालन करना होगा ;
1. ऑफिशियल हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से इंश्योरेंस प्रदाता से संपर्क करके होम कंटेंट इंश्योरेंस क्लेम शुरू करें/रजिस्टर करें. 022 6158 2020 या care@hdfcergo.com पर ईमेल करें,
2. एचडीएफसी एर्गो की हमारी टीम द्वारा दिए गए आगे के निर्देशों का पालन करें,
3. आपको क्लेम प्रोसेस के तौर पर कुछ डॉक्यूमेंट देने होंगे, जिसमें विधिवत भरा हुआ और हस्ताक्षर किया हुआ क्लेम फॉर्म, पॉलिसी बुकलेट, नुकसान दर्शाने वाले फोटो, मरम्मत के बिल, पहली रिपोर्ट की कॉपी (अगर लागू हो) आदि शामिल हो सकते हैं.,
4. अगर नुकसान/क्षति का सर्वे और मूल्यांकन करने के लिए इंश्योरेंस प्रदाता द्वारा सर्वेक्षक को नियुक्त किया जाता है, तो कृपया उन्हें सहयोग दें और उनके काम में मदद करें,
5. आगे के निर्देशों की प्रतीक्षा करें और सही तरीके से इनका पालन करें.
क्लेम के अप्रूवल के बाद, कंपनी आपको आपके नुकसान के लिए रीइंबर्समेंट देगी.
आप अपने लिए सबसे सही प्लान चुनने के लिए अलग-अलग होम कंटेंट इंश्योरेंस कंपनियों द्वारा ऑफर किए गए कोटेशन की तुलना कर सकते हैं. तुलना करते समय केवल प्रीमियम पर ही ध्यान ना दें, बल्कि आपको क्लेम के मामले में प्राप्त होने वाले कवर और वैल्यू के स्कोप पर भी ध्यान देना चाहिए.
अगर आपके घर में CCTV कैमरा, 24-x7-house गार्ड और इंटरकॉम कॉलिंग सुविधा आदि जैसे आधुनिक सुरक्षा सिस्टम मौजूद हैं, तो होम कंटेंट इंश्योरेंस के लिए आपका प्रीमियम थोड़ा कम हो जाएगा.
आपका व्यवसाय भी डिस्काउंट प्राप्त करने में आपकी मदद करता है. हम ऐसे सैलरीड व्यक्तियों को डिस्काउंट देते हैं जो हमसे होम कंटेंट इंश्योरेंस लेना चाहते हैं. इसका मतलब यह नहीं है कि अगर आप स्व-व्यवसायी व्यक्ति हैं या बिज़नेस चलाने वाले व्यक्ति हैं, तो आपको होम कंटेंट इंश्योरेंस नहीं लेना चाहिए.
गो डिजिटल. होम कंटेंट इंश्योरेंस ऑनलाइन खरीदें और पैसों की बचत करें. हम आपके होम कंटेंट इंश्योरेंस प्लान पर ऑनलाइन डिस्काउंट प्रदान करते हैं. है ना शानदार ?
अगर आपके पास महंगी ज्वेलरी या साइकल नहीं है, तो आप होम कंटेंट इंश्योरेंस में प्रीमियम थोड़ा कम करने के लिए वैकल्पिक कवर छोड़ सकते हैं.
हां. होम कंटेंट इंश्योरेंस के तहत आपके कपड़े और अन्य चीज़ों को भी कवर किया जाता है.
जी हां, बिल्कुल. होम कंटेंट इंश्योरेंस घर के मालिकों तक ही सीमित नहीं है, भले ही आप किराए के घर में रहते हों, तब भी आप होम कंटेंट इंश्योरेंस के तहत अपने होम एसेट को कवर कर सकते हैं.