ट्रैक्टर और अन्य कमर्शियल मजबूत वाहन किसी भी परिवहन प्रणाली में अनिवार्य होते हैं.. सुनिश्चित करें कि ये मजबूत, भरोसेमंद वाहन हमेशा सड़कों पर चलने के लिए तैयार हैं.. एचडीएफसी एर्गो के साथ सबसे किफायती, समय पर और पेशेवर देखभाल सुनिश्चित करें.
आर्थिक प्रभाव को कम करने के लिए हम दुर्घटना से होने वाले नुकसान को कवर करते हैं.
कॉम्प्रिहेंसिव मोटर इंश्योरेंस प्लान आपके ट्रैक्टर की चोरी से होने वाले नुकसान या घाटे को कवर करेगा.
अगर आपके पास कॉम्प्रिहेंसिव कवरेज है, तो आपके वाहन को बाढ़, भूकंप और भू-स्खलन जैसी आपदाओं से होने वाले नुकसान के लिए कवर किया जाएगा. हम आपके वाहन को दंगों जैसे मानव निर्मित खतरों में भी सुरक्षा देते हैं.
यह ड्राइवर के उपचार की लागत को कवर करता है. उसमें सवार लोगों या यात्रियों को भी कवर किया जा सकता है, लेकिन कुछ अतिरिक्त प्रीमियम का भुगतान करके.
पॉलिसीधारक द्वारा थर्ड पार्टी व्यक्ति को होने वाली किसी एक्सीडेंटल मृत्यु या शारीरिक चोट.
पॉलिसी थर्ड पार्टी की संपत्ति या किसी भी प्रकार की संपत्ति को हुए सभी नुकसानों को भी कवर करती है.
हम समय के साथ ट्रैक्टर के मूल्य में हुए डेप्रिसिएशन को कवर नहीं करते हैं.
किसी भी इलेक्ट्रिकल या मैकेनिकल ब्रेकडाउन हमारी MIS D ट्रैक्टर ट्रैक्टर इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत कवर नहीं रहते हैं.
अगर आपके पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है, तो आपका Mis डी ट्रैक्टर इंश्योरेंस कार्रवाई से बाहर निकल जाता है. ड्रग्स/अल्कोहल के प्रभाव में वाहन चलाना अधिक पढ़ें...
@1.6+ करोड़ लोग हुए सुरक्षित!
आपके लिए 24x7 सहायता
कस्टमर की ज़रूरतों के साथी
पूरी तरह से पारदर्शी
awards
#1.6+ करोड़ लोग हुए सुरक्षित
आपके लिए 24x7 सहायता
कस्टमर की ज़रूरतों के साथी
पूरी तरह से पारदर्शी
awards
आसान शब्दों में, जब आप अपनी पॉलिसी को एक वर्ष बाद बिना कोई क्लेम लिए रिन्यू करते हैं तो ओन डैमेज के लिए देय प्रीमियम में यह डिस्काउंट मिलता है. यह सावधानीपूर्वक ड्राइविंग करने और दुर्घटनाओं से बचने के लिए दिया जाने वाला एक रिवॉर्ड है.
सभी प्रकार के वाहन | ओन डैमेज प्रीमियम पर % डिस्काउंट |
---|---|
इंश्योरेंस के पिछले पूरे वर्ष के दौरान कोई क्लेम नहीं किया गया और न ही कोई क्लेम लंबित है | 20% |
इंश्योरेंस के पिछले 2 वर्षों के दौरान कोई क्लेम नहीं किया गया है और न ही कोई क्लेम लंबित है | 25% |
इंश्योरेंस के पिछले 3 वर्षों के दौरान कोई क्लेम नहीं किया गया है और न ही कोई क्लेम लंबित है | 35% |
इंश्योरेंस के पिछले 4 वर्षों के दौरान कोई क्लेम नहीं किया गया है और न ही कोई क्लेम लंबित है | 45% |
इंश्योरेंस के पिछले 5 वर्षों के दौरान कोई क्लेम नहीं किया गया है और न ही कोई क्लेम लंबित है | 50% |
वाहन की इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू (IDV) को 'सम इंश्योर्ड' माना जाएगा और यह हर इंश्योर्ड वाहन के लिए प्रत्येक पॉलिसी अवधि की शुरुआत में निर्धारित किया जाएगा.
वाहन का IDV, निर्माता द्वारा लिस्टबद्ध ब्रांड के बिक्री मूल्य और इंश्योरेंस/रिन्यूअल के प्रारंभ में इंश्योरेंस के लिए प्रस्तावित वाहन के मॉडल के आधार पर तय किया जाना चाहिए और इसे (नीचे निर्दिष्ट लिस्ट के अनुसार) डेप्रिसिएशन के लिए समायोजित किया जाना चाहिए. साइड कार (कारों)
वाहन कितना पुराना है | IDV निर्धारित करने के लिए डेप्रिसिएशन का % |
---|---|
6 महीने से कम | 5% |
6 महीने से अधिक लेकिन 1 वर्ष से कम | 15% |
1 वर्ष से अधिक लेकिन 2 वर्ष से कम | 20% |
2 वर्ष से अधिक लेकिन 3 वर्ष से कम | 30% |
3 वर्ष से अधिक लेकिन 4 वर्ष से कम | 40% |
4 वर्ष से अधिक लेकिन 5 वर्ष से कम | 50% |