व्हीकल इंश्योरेंस खरीदें
प्रीमियम ₹2072 से शुरू ^

प्रीमियम शुरू होता है

₹2072 से*
6700+ कैशलेस नेटवर्क गैरेज ^

6700+ कैशलेस

गैरेज का नेटवर्क**
ओवरनाइट कार रिपेयर सर्विसेज़ ^

ओवरनाइट कार

रिपेयर सर्विसेज़
4.4 कस्टमर रेटिंग्स ^

4.4

कस्टमर रेटिंग्स
होम / मोटर इंश्योरेंस / व्हीकल इंश्योरेंस

सुरक्षित करें

 व्हीकल इंश्योरेंस के साथ अपने ऑटोमोटिव एसेट को
मोटर इंश्योरेंस
आपका वाहन आपका अनमोल एसेट है; यह बात हम समझते हैं. यह एक ऐसा इन्वेस्टमेंट है जिसे आपने अपनी मेहनत की कमाई के पैसों से पूरा किया है. आप इसे सड़क पर होने वाली घटनाओं से बचाने के लिए बहुत कुछ कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको कुछ ज़िम्मेदारियां पूरी करनी होंगी - आपकी पहली ज़िम्मेदारी होगी अपने वाहन को इंश्योर करना.
इसलिए, आपके पास चाहे कोई भी वाहन हो, एचडीएफसी एर्गो का व्हीकल इंश्योरेंस सब कुछ कवर कर लेगा. सड़क पर चलने वाली कार, बस, ट्रक, बाइक या कोई अन्य वाहन, इन सभी को दुर्घटनाओं, चोरी, प्राकृतिक आपदाओं के साथ-साथ थर्ड पार्टी व्यक्ति/प्रॉपर्टी को होने वाले नुकसान के लिए कवर किया जाता है.

इस प्रकार, अपनी अगली राइड के लिए तैयार होने से पहले, अपने वाहन को एचडीएफसी एर्गो की व्हीकल इंश्योरेंस पॉलिसी की मदद से सुरक्षित करें और अपने मन की शांति सुनिश्चित करें, और यह सब कुछ आपको मिलेगा बहुत ही किफायती कीमत पर!

6 कारण, एचडीएफसी एर्गो व्हीकल इंश्योरेंस आपकी पहली पसंद क्यों होनी चाहिए

प्रीमियम पर 70%^ तक की छूट
प्रीमियम पर 70% तक डिस्काउंट
अपनी सभी खरीदारी पर, यहां तक कि व्हीकल इंश्योरेंस पर भी डिस्काउंट का आनंद लें. हम वादा करते हैं कि यह ऐसी डील है जिसे आप छोड़ना नहीं चाहेंगे!
6700+ कैशलेस गैरेज का नेटवर्क:**
6700+ कैशलेस गैरेज का नेटवर्क**
6700+ कैशलेस गैरेज के विस्तृत नेटवर्क की मदद से, आप हमें हर जगह पाएंगे, फिर चाहें आप कोई भी राह चुनें!
तुरंत पॉलिसी और शून्य डॉक्यूमेंटेशन
आसान प्रोसेस और इंस्टेंट पॉलिसी ऑनलाइन
जब आप सीधे हमसे बात कर सकते हैं तो बीच के लोगों से बात क्यों करें! अब बिना किसी परेशानी के अपने वाहन के लिए इंश्योरेंस खरीदें!
ओवरनाइट रिपेयर सर्विस^
24*7 कस्टमर सपोर्ट
जब हम कहते हैं कि आप हमें कभी भी कॉल कर सकते हैं, तो हम पर भरोसा करें, क्योंकि. आप हमारी सर्विस का कभी भी और कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं!
किफायती कार इंश्योरेंस
अनलिमिटेड क्लेम
क्या आप चाहते हैं कि काश आप अपने प्यारे वाहन के लिए पूरे वर्ष क्लेम कर सकें? ख़ैर, अब आप एचडीएफसी एर्गो की मदद से ऐसा कर सकते हैं!
50% तक नो क्लेम बोनस
50% तक नो क्लेम बोनस
अब क्लेम ना करना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है. अपने प्रीमियम पर 50% तक नो क्लेम बोनस बेनिफिट प्राप्त करें.

व्हीकल इंश्योरेंस पॉलिसी में क्या शामिल है और क्या नहीं

कार इंश्योरेंस पॉलिसी में कवर किया जाता है - एक्सीडेंट

दुर्घटनाएं

जब तक आप खुद को संभालें और शांत हो जाएं तब तक हम यह सुनिश्चित करते हैं कि आपके वाहन को होने वाले किसी भी नुकसान या क्षति को कवर कर लिया जाए!

कार इंश्योरेंस पॉलिसी में कवर किया जाता है - आग से विस्फोट

आग व विस्फोट

भले ही आपका वाहन अप्रत्याशित आग या विस्फोट में खराब हो जाए, लेकिन हमारी पॉलिसी यह सुनिश्चित करेगी कि आपके फाइनेंस पर बिल्कुल इसका असर ना पड़े.

कार इंश्योरेंस पॉलिसी में कवर किया जाता है - चोरी

चोरी

आपको अच्छी नींद देने के लिए हम राउंड-द-क्लॉक काम करते हैं. आपके वाहन की चोरी से हुए नुकसान को हमारी पॉलिसी कवर करती है.

कार इंश्योरेंस पॉलिसी में कवर किया जाता है - आपदाएं

प्राकृतिक आपदा

हम अचानक आई प्राकृतिक आपदाओं की वजह से आपको चिंता नहीं होने देते हैं. हम ऐसी घटनाओं से होने वाले किसी भी नुकसान या हानि को कवर करते हैं.

कार इंश्योरेंस पॉलिसी में कवर किया जाता है - व्यक्तिगत दुर्घटना

पर्सनल एक्सीडेंट

आपकी सुरक्षा हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है! इसीलिए, हम दुर्घटना के मामले में आपके ट्रीटमेंट चार्जेस को कवर करने के लिए अनिवार्य पर्सनल एक्सीडेंट कवर प्रदान करते हैं.

कार इंश्योरेंस पॉलिसी में कवर किया जाता है - थर्ड पार्टी लायबिलिटी

थर्ड पार्टी लायबिलिटी

थर्ड पार्टी प्रॉपर्टी को होने वाले किसी भी नुकसान या चोट को हमारे थर्ड पार्टी इंश्योरेंस फीचर के माध्यम से कवर किया जाता है

व्हीकल इंश्योरेंस कोटेशन प्राप्त करने का तरीका अब स्मार्ट हो गया है

चरण 1 कार इंश्योरेंस प्रीमियम की गणना करें

चरण 1

अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें

चरण 2 - पॉलिसी कवर चुनें- कार इंश्योरेंस प्रीमियम की गणना करें

चरण 2

अपना पॉलिसी कवर चुनें*
(अगर हम आपके वाहन का विवरण ऑटोमैटिक रूप से प्राप्त नहीं कर पाते हैं
, तो हमें कार के कुछ विवरण की आवश्यकता होगी जैसे कि,
मॉडल, वेरिएंट, रजिस्ट्रेशन का वर्ष और शहर)

 

चरण 3- पिछली कार इंश्योरेंस पॉलिसी का विवरण

चरण 3

अपनी पिछली पॉलिसी
और नो क्लेम बोनस (NCB) का स्टेटस प्रदान करें

चरण 4- अपना कार इंश्योरेंस प्रीमियम प्राप्त करें

चरण 4

अपने वाहन इंश्योरेंस का कोटेशन तुरंत प्राप्त करें!

अब मध्यस्थों की वजह से आपको प्रतीक्षा या परेशानी नहीं झेलनी होगी, आप सिर्फ़ कुछ क्लिक की मदद से अपने फ्री व्हीकल इंश्योरेंस पॉलिसी कोटेशन को प्राप्त कर सकते हैं. और यही नहीं, आप अपनी ज़रूरतों के हिसाब से कोटेशन को पर्सनलाइज़ कर सकते हैं और आसानी से भुगतान कर सकते हैं! है न स्मार्ट तरीका?

हमने आपके लिए व्हीकल इंश्योरेंस क्लेम को आसान बना दिया है

हमारी व्हीकल इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने के बाद, इन चार तेज़, आसान चरणों की मदद से आप अपने क्लेम से संबंधित तनाव को हम पर छोड़ दें

  • चरण #1
    चरण #1
    पेपरवर्क के ढेर और लंबी कतारों से बचें, और क्लेम को रजिस्टर करने के लिए, अपने डॉक्यूमेंट, ऑनलाइन शेयर करें.
  • चरण #2
    चरण #2
    सर्वेयर या वर्कशॉप पार्टनर द्वारा अपने टू-व्हीलर का सेल्फ-इंस्पेक्शन या डिजिटल इंस्पेक्शन चुनें.
  • चरण #3
    चरण #3
    हमारे स्मार्ट AI-सक्षम क्लेम ट्रैकर के माध्यम से अपने क्लेम स्टेटस को ट्रैक करें
  • चरण #4
    चरण #4
    क्लेम अप्रूव होने और हमारे व्यापक नेटवर्क गैरेज के साथ सेटल होने तक, आराम करें!

अपने वाहन के लिए हमारे ऐड-ऑन कवर के साथ अतिरिक्त सुरक्षा पाएं

अपना कवरेज बढ़ाएं
ज़ीरो डेप्रिसिएशन कवर - वाहन के लिए इंश्योरेंस

जैसे समय के साथ कार में वियर और टियर की वजह से डेप्रिसिएशन हो जाता है, ठीक उसी तरह क्लेम पेआउट में भी होता है! लेकिन, हमारे ज़ीरो डेप्रिसिएशन कवर की मदद से, आपको अपने पैसे खोने की चिंता करने की कोई ज़रूरत नहीं है क्योंकि ऐसी स्थिति आने पर यह आपके फाइनेंस की सुरक्षा करता है.

NCB प्रोटेक्शन (कार के लिए) - कार इंश्योरेंस रिन्यूअल

बेहद ज़रूरी क्लेम फाइल करने की वजह से क्या आपको NCB लाभ खोने की चिंता हो रही है? इसी स्थिति के लिए हम नो क्लेम बोनस प्रोटेक्शन ऐड-ऑन लेकर आए हैं. यह कवर सुनिश्चित करेगा कि वर्षों के दौरान आपके जमा किए हुए NCB को कुछ ना हो और यह अगले स्लैब पर आ जाए.

इमरजेंसी असिस्टेंस कवर- कार इंश्योरेंस क्लेम

आपका 3-am दोस्त शायद आपके साथ ना हो, लेकिन हमारा एमरजेंसी असिस्टेंस ऐड-ऑन कवर ज़रूरत में हमेशा आपके साथ होगा. यह कवर रिफ्यूलिंग, टायर में बदलाव, टोइंग सहायता सहित विभिन्न सर्विसेज़ 24x7 प्रदान करता है

अपना कवरेज बढ़ाएं
रिटर्न टू इनवॉइस (कार के लिए) - कार इंश्योरेंस पॉलिसी

यह तो इतना अच्छा है कि झूठ लगता है, लेकिन हमारा रिटर्न टू इनवॉइस ऐड-ऑन कवर यह सुनिश्चित करता है कि अगर आपका वाहन चोरी हो जाता है या इतना क्षतिग्रस्त हो जाता है कि उसकी मरम्मत नहीं की जा सकती तो इसमें आपके फाइनेंशियल नुकसान को रिकवर किया जाएगा. यह ऐड-ऑन इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू (IDV) और वास्तविक इनवॉइस वैल्यू को कवर करता है, जिसमें रोड टैक्स और रजिस्ट्रेशन फीस भी शामिल है.

सर्वश्रेष्ठ कार इंश्योरेंस प्रदाता द्वारा इंजन और गियर बॉक्स प्रोटेक्टर

आपका वाहन शायद आपके दिल का टुकड़ा होगा, लेकिन आपको इसको सुरक्षित रखने के लिए और भी बहुत कुछ करना होगा! हमारे इंजन और गियरबॉक्स प्रोटेक्टर ऐड-ऑन कवर की मदद से आज ही अपनी कार के इंजन और गियरबॉक्स को सुरक्षित करें. यह कवर आपको इन ज़रूरी कार पार्ट्स को नुकसान पहुँचने पर होने वाले खर्चों से सुरक्षित रखता है.

डाउनटाइम प्रोटेक्शन - भारत में सर्वश्रेष्ठ कार इंश्योरेंस

जब तक गैरेज में आपके वाहन की मरम्मत हो रही है, क्या आपको तब तक होने वाले आपके आने-जाने के खर्चों के बारे में चिंता हो रही है? चिंता न करें! हमारा डाउनटाइम प्रोटेक्शन ऐड-ऑन कवर आपके परिवहन खर्चों को पूरा करने के लिए वैकल्पिक परिवहन या पूर्व-निर्धारित डेली फाइनेंशियल सहायता की सुविधा प्रदान करता है.

आपके व्हीकल इंश्योरेंस प्रीमियम को प्रभावित करने वाले कारक

आप जो प्रीमियम देते हैं उसमें आपकी पॉलिसी से ज़्यादा और भी बहुत कुछ होता है. आपके लिए व्हीकल इंश्योरेंस कोटेशन बनाने से पहले हम कई कारकों पर विचार करते हैं. आइए, आज हम आपके व्हीकल इंश्योरेंस प्रीमियम को प्रभावित करने वाले मुख्य कारकों के बारे में जानकारी देते हैं:

आपका वाहन कितना पुराना है? प्रीमियम

आपका वाहन कितना पुराना है?

क्या आपका वाहन मार्केट में लेटेस्ट है या यह कोई पुराना मॉडल है जिससे आप बिल्कुल भी अलग होना नहीं चाहते हैं? आप कितनी प्रीमियम राशि भरेंगे, इसको निर्धारित करने में वाहन की आयु महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. क्या आप इसकी वजह सोच रहे हैं? तो बस इतना समझ लीजिए कि आपका वाहन जितना पुराना होगा, आपको इंश्योरेंस प्रीमियम के मामले में उतना ही ज़्यादा खर्च करना होगा.

आप कौनसा वाहन चलाते हैं? - कार इंश्योरेंस

आप कौनसा वाहन चलाते हैं?

क्या आपको कोई शानदार लग्जरी वाहन पसंद है या आप मिड-रेंज सेगमेंट की राइड पसंद करते हैं? क्या आप अभी भी सोच रहे हैं कि आपकी अपनी पसंद आपके प्रीमियम को कैसे प्रभावित करती है? तो जान लीजिए कि वाहन के मेक और मॉडल के आधार पर प्रीमियम की लागत अलग-अलग होती है.

आपके वाहन की इंजन क्षमता और फ्यूल का प्रकार क्या है?

आपके वाहन की इंजन क्षमता और फ्यूल का प्रकार क्या है?

1500 cc या उससे कम इंजन क्षमता वाले वाहन को चुनना, या पेट्रोल या डीज़ल वेरिएंट देखना - ये विकल्प, जैसे इंजन क्षमता और फ्यूल का प्रकार, आपके व्हीकल इंश्योरेंस की प्रीमियम राशि को निर्धारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.

आप कहां रहते हैं?

आप कहां रहते हैं?

क्या आप एडवांस सुरक्षा वाली कम्युनिटी में रहते हैं या आपका घर अपराध के लिए कुख्यात किसी इलाके में है? इस सवाल का जवाब यह निर्धारित करेगा कि आप अपने व्हीकल इंश्योरेंस के लिए कितने प्रीमियम का भुगतान करेंगे.

क्लेम से संबंधित चिंताएं? अब नहीं!

एक वाहन का मालिक होना ज़िम्मेदारी और चिंता भरा काम है, अगर आपकी बाइक या कार क्षतिग्रस्त हो जाती है और आपको इसके लिए क्लेम करना पड़ता है तो आपको कुछ समस्याएं आ सकती हैं. लेकिन एचडीएफसी एर्गो के साथ आपको क्लेम के संबंध में कोई चिंता नहीं रहती, हम अपने मुंह मियां मिठ्ठू नहीं बन रहें है, खुद पढ़ें और निर्णय लें:

स्थिति 1
हमारे 80% कार क्लेम प्राप्त होने के एक दिन के भीतर ˇ सेटल कर दिए जाते हैं
कोई भी लंबे समय तक इंतजार करना पसंद नहीं करता, हम समझते हैं! और यही कारण है कि हम प्राप्त होने वाले 80% क्लेम को प्राप्ति के एक दिन के भीतर प्रोसेस कर देते हैं.
स्थिति 2
हम अनलिमिटेड क्लेम ऑफर करते हैं
बार-बार क्लेम करने पर क्लेम अस्वीकार किए जाने को लेकर चिंतित हैं? हम नहीं चाहते कि यह विचार आपको असहाय महसूस करवाए, यही कारण है कि आपकी कार और टू-व्हीलर के नुकसान के लिए हम अनलिमिटेड क्लेम ऑफर करते हैं.
स्थिति 3
iAAA रेटेड : उच्चतम क्लेम भुगतान क्षमता
ऐसा हम नहीं कहते, वे कहते हैं! आपने सही सुना! हमें ICRA द्वारा iAAA रेटिंग दी गई है, जिससे हमारी उच्चतम क्लेम भुगतान क्षमता का पता चलता है.
स्थिति 4
AI-इनेबल्ड टूल
दुनिया डिजिटल हो गई है और इसलिए हमारी क्लेम प्रोसेस भी डिजिटल हो गई. क्लेम फाइल करने के बाद, हमारे AI-आधारित टूल्स के साथ क्लेम ट्रैक करना बहुत आसान होता है. जटिल क्लेम प्रोसेस को अलविदा कहें!
स्थिति 5
पेपरलेस क्लेम
हम इंश्योरेंस को आसान बनाने में विश्वास रखते हैं, एक बार में एक चरण! हमने अपने क्लेम पेपरलेस और स्मार्ट फोन इनेबल्ड कर दिए हैं. अब वीडियो इंस्पेक्शन का उपयोग करके अपने नुकसान की जांच स्वयं करें और अपने मोबाइल के माध्यम से अपना क्लेम फाइल करने के लिए गाइडेड प्रोसेस का पालन करें. है ना बहुत आसान?
हमारे 80% कार क्लेम प्राप्त होने के एक दिन के भीतर ˇ सेटल कर दिए जाते हैं
कोई भी लंबे समय तक इंतजार करना पसंद नहीं करता, हम समझते हैं! और यही कारण है कि हम प्राप्त होने वाले 80% क्लेम को प्राप्ति के एक दिन के भीतर प्रोसेस कर देते हैं.
हम अनलिमिटेड क्लेम ऑफर करते हैं
बार-बार क्लेम करने पर क्लेम अस्वीकार किए जाने को लेकर चिंतित हैं? हम नहीं चाहते कि यह विचार आपको असहाय महसूस करवाए, यही कारण है कि आपकी कार और टू-व्हीलर के नुकसान के लिए हम अनलिमिटेड क्लेम ऑफर करते हैं.
iAAA रेटेड : उच्चतम क्लेम भुगतान क्षमता
ऐसा हम नहीं कहते, वे कहते हैं! आपने सही सुना! हमें ICRA द्वारा iAAA रेटिंग दी गई है, जिससे हमारी उच्चतम क्लेम भुगतान क्षमता का पता चलता है.
AI आधारित टूल
दुनिया डिजिटल हो गई है और इसलिए हमारी क्लेम प्रोसेस भी डिजिटल हो गई. क्लेम फाइल करने के बाद, हमारे AI-आधारित टूल्स के साथ क्लेम ट्रैक करना बहुत आसान होता है. जटिल क्लेम प्रोसेस को अलविदा कहें!
पेपरलेस क्लेम
हम इंश्योरेंस को आसान बनाने में विश्वास रखते हैं, एक बार में एक चरण! हमने अपने क्लेम पेपरलेस और स्मार्ट फोन इनेबल्ड कर दिए हैं. अब वीडियो इंस्पेक्शन का उपयोग करके अपने नुकसान की जांच स्वयं करें और अपने मोबाइल के माध्यम से अपना क्लेम फाइल करने के लिए गाइडेड प्रोसेस का पालन करें. है ना बहुत आसान?
कैशलेस गैरेज नेटवर्क
6700+** गैरेज का नेटवर्क
पूरे भारत में

अवॉर्ड और सम्मान

अंतिम अपडेट: 2023-02-20

सभी अवॉर्ड देखें