आज, महिलाएं जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं. महिलाएं अनेक प्रकार की ज़िम्मेदारियां भी उठा रही हैं, और इसलिए अब समय गया है कि समान रूप से उनके स्वास्थ्य को सुरक्षित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं. एचडीएफसी एर्गो पेश है माय:हेल्थ विमेन हेल्थ सुरक्षा, यह एक ऐसा प्लान, जिसे खास तौर पर महिलाओं के लिए ही डिज़ाइन किया गया है, और जो मामूली बीमारियों, बड़ी बीमारियों, सर्जरी और गंभीर बीमारियों से सुरक्षा प्रदान करता है. अपने जीवन में किसी भी बीमारी को बाधा न बनने दें. इससे लड़ने के लिए तैयार रहें और अपने फाइनेंस को भी सुरक्षित रखें. आपका स्वास्थ्य आपके परिवार के किसी दूसरे सदस्य जितना ही महत्वपूर्ण है, इसीलिए इसे आज ही सुरक्षित करें और #1 करोड़+ कस्टमर जिस ब्रांड पर भरोसा करते हैं, उस एचडीएफसी एर्गो के साथ, एक सिंगल प्लान लेकर कई बीमारियों से सुरक्षित हो जाएं.
इस पॉलिसी के साथ सुरक्षित रहें और कैंसर को अपने जीवन के लक्ष्यों को प्राप्त करने में बाधा ना बनने दें. हम महिलाओं के ऐसे सभी कैंसर के लिए 100% सम इंश्योर्ड प्रदान करते हैं और जानें...
जब टिश्यू की असामान्य वृद्धि एक ही जगह पर होती है और शरीर के अन्य अंगों या टिश्यू में इसका कोई फैलाव नहीं होता है, तो उन्हें कार्सिनोमा इन-सिटू कहा जाता है. इस स्टेज से निपटने के लिए दवा और इलाज की मदद ली जा सकती है. हम आपको इस स्टेज पर भी कवर करते हैं. और जानें...
हम लुपस नेफ्राइटिस के साथ सिस्टमिक लुपस एरिथेमेटस और रुमेटॉइड आर्थराइटिस के इलाज के लिए 100% सम इंश्योर्ड प्रदान करते हैं. यह बीमारियां भयानक होती हैं, और इनमें लंबे समय तक इलाज की ज़रूरत होती है और इससे फाइनेंशियल जोखिम की समस्या हो सकती है. और जानें...
निस्संदेह, इलाज के दौरान सर्जिकल प्रोसीज़र की वजह से बहुत खर्च होता है. ऐसे में सर्जिकल प्रोसीज़र की वजह से पड़ने वाले फाइनेंशियल बोझ इससे कम होते हैं और जानें...
ह्रदय की बीमारियां इन दिनों आम हो गई हैं! WHO के अनुसार, कार्डियोवैस्कुलर रोग (CVD) वैश्विक स्तर पर और भारत में भी मृत्यु के मुख्य कारण बने हुए हैं. ओपन चेस्ट CABG, फर्स्ट हार्ट अटैक, एंजियोप्लास्टी, पेसमेकर इंसर्शन आदि के लिए कवरेज प्राप्त करें.
जानलेवा बीमारियां आपके बढ़ते करियर को पूरी तरह से ठप कर सकती हैं. इसके इलाज और अच्छी क्वालिटी की मेडिकल सर्विसेज़ सुनिश्चित करने के लिए, बेहतर फाइनेंशियल प्लानिंग सुनिश्चित करें. यह प्लान आपको 41 लिस्टेड क्रिटिकल इलनेस के लिए कवरेज प्रदान करता है.
एडवेंचर स्पोर्ट्स आपको भले ही उत्तेजित करते हैं और मनोरंजन प्रदान करते हैं, लेकिन ये खतरनाक होते हैं, और दुर्घटना का कारण भी बन सकते हैं. हमारी पॉलिसी एडवेंचर स्पोर्ट्स में भाग लेते समय हुई दुर्घटनाओं को कवर नहीं करती है.
आप अपने बहुमूल्य शरीर को चोट पहुंचाने के बारे में सोच सकते हैं, लेकिन हम ऐसा कभी नहीं चाहेंगे. हमारी पॉलिसी स्वयं द्वारा लगाई गई चोटों को कवर नहीं करती है.
युद्ध की स्थिति दुर्भाग्यपूर्ण और विनाशक हो सकती है. लेकिन, हमारी पॉलिसी युद्ध के कारण होने वाले किसी भी क्लेम को कवर नहीं करती.
हमारी पॉलिसी डिफेन्स (सेना/नेवी/एयर फोर्स) ऑपरेशन में भाग लेते समय हुई दुर्घटनाओं को कवर नहीं करती है.
हम आपकी बीमारी की गंभीरता को समझते हैं, लेकिन हमारी पॉलिसी यौन रोगों या यौन संबंधों से संचारित होने वाले रोगों को कवर नहीं करती.
मोटापे के उपचार या कॉस्मेटिक सर्जरी को आपकी इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत कवर नहीं किया जाता है.
इन्क्लूज़न और एक्सक्लूज़न की विस्तृत जानकारी के लिए कृपया सेल्स ब्रोशर/पॉलिसी शब्दावली देखें
जन्म देते समय महिलाओं को अक्सर परेशानियों का सामना करना पड़ता है; इसलिए हम डिसेमिनेटेड इंट्रावैस्कुलर कोएगुलेशन (DIC), एक्टोपिक प्रेग्नेंसी, मोलर प्रेग्नेंसी और एक्लेम्पसिया को कवर करते हैं. न केवल मां, बल्कि अक्सर बच्चे को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और कभी-कभी उन्हें भी हृदय रोग, स्पाइना बिफिडा आदि जैसी कई जन्मजात बीमारियों के लिए सर्जरी की ज़रूरत होती है. ऐसे में, हम आपको सम इंश्योर्ड का 25% या ₹5 लाख (जो भी कम हो) प्रदान करते हैं.
सबसे पहले तो, हम सेकंड मेडिकल ओपिनियन के लिए ₹ 10,000 तक ऑफर करते हैं, क्योंकि ऐसा मुमकिन है कि शायद आप अपने पहले डायग्नोसिस से संतुष्ट न हों और बेहतर जानकारी के लिए किसी दूसरे डॉक्टर से परामर्श करना चाहें. इसके अलावा, आपको मॉलिक्यूलर जीन एक्सप्रेशन प्रोफाइलिंग टेस्ट के लिए भी कवर किया जाता है, ताकि आप किसी भी बड़े कैंसर के डायग्नोसिस पर इलाज के लिए मार्गदर्शन प्राप्त कर सकें, और आखिरकार डायग्नोसिस के बाद सहायता प्रदान किया जाता है, ताकि जल्दी से जल्दी स्वस्थ होने के लिए अपने इलाज पर आपको काउंसलिंग प्राप्त हो सके, जिसका लगभग ₹ 3000 प्रति सेशन तक खर्च आता है और इसमें आप ऐसे 6 सेशन में भाग ले सकते हैं.
हो सकता है कि प्रमुख बीमारी के डायग्नोसिस की वजह से आपको अपनी नौकरी छोड़नी पड़े. ऐसी परिस्थितियों में, महिलाओं को फाइनेंशियल मुश्किलों का सामना करना पड़ता है और आपकी ओर से चीज़ें अच्छी तरह से चलती रहें और आप फाइनेंशियल रूप से स्थिर रह सकें, इसीलिए हम 6 महीनों की अवधि तक 50% मासिक सेलरी प्रदान करते हैं.
"प्रमुख" के रूप में दर्ज सभी बीमारियों/प्रोसीज़र पर 90 दिनों की प्रतीक्षा अवधि लागू होती है.
"मामूली" के रूप में दर्ज सभी बीमारियों/प्रोसीज़र पर 180 दिनों की प्रतीक्षा अवधि लागू होती है
गर्भावस्था और नवजात बच्चे की बीमारियों से निपटने के कवर के तहत सभी क्लेम के लिए 1 वर्ष की प्रतीक्षा अवधि लागू होती है.
मैटरनिटी से जुड़ी परेशानियों सहित बीमारियों/प्रोसीज़र पर 7 दिनों की सर्वाइवल अवधि लागू होती है
नवजात शिशु की परेशानियों के लिए, डिलीवरी की तिथि से 30 दिन की सर्वाइवल अवधि लागू होती है, और बच्चे के जन्म से दो साल के भीतर परेशानियों का निदान किया जाना चाहिए
बीमारियों की गंभीरता और इसमें फाइनेंशियल सहायता की ज़रूरत को समझते हुए, हम आपको तुरंत और लंपसम भुगतान प्रदान करते हैं, इसका मतलब है कि आपके सम इंश्योर्ड का भुगतान एक ही ट्रांजैक्शन में कर दिया जाता है.
3 लाख से 1 करोड़ तक, अपनी हेल्थ हिस्ट्री और किफायती प्रीमियम के अनुसार सम इंश्योर्ड प्लान चुनें.
ऑनलाइन पॉलिसी पर 5% तक का डिस्काउंट पाएं. साथ ही, आपको 2 वर्ष की पॉलिसी पर 7.5% का डिस्काउंट और 3 वर्षों की पॉलिसी अवधि पर 12.5% का डिस्काउंट मिलता है.
यह फीचर एचडीएफसी एर्गो विमेन हेल्थ सुरक्षा को आपका हेल्थ केयर पार्टनर बनाता है और आप बिना किसी प्रतिबंध के कवरेज का लाभ उठा सकते हैं.
किसी बीमारी का जल्दी पता लगाने के लिए आपको हर रिन्यूअल पर मुफ्त प्रिवेंटिव हेल्थ चेक-अप प्रदान किया जाएगा.
इसमें सेक्शन 80 D के तहत टैक्स लाभ प्राप्त करें.
वेलनेस कोच की मदद से आप अपनी एक्सरसाइज़ और कैलोरी काउंट को आसानी से ट्रैक कर सकते हैं. इसकी मदद से आप एक फिट लाइफस्टाइल जी सकेंगे.
कोई बाध्यता नहीं हैं. अगर आपको यह पॉलिसी सही न लगे और डॉक्यूमेंट मिलने की तिथि से 15 दिनों के भीतर आप पॉलिसी कैंसल कर सकते हैं.
अब तक #1.6 करोड़+ चेहरों पर मुस्कान ला चुके हैं!
आपके लिए 24x7 सहायता
प्रत्येक चरण में पारदर्शिता!
वेलनेस ऐप.
पेपरलेस प्रोसेस!
1.6 करोड़ से अधिक संतुष्ट कस्टमर्स!
24 x 7 हर प्रकार की सहायता
प्रत्येक चरण में पारदर्शिता!
इंटीग्रेटेड वेलनेस ऐप.
पेपरलेस प्रोसेस!
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
पॉलिसी के जीवनकाल के दौरान, नीचे दिए गए प्रत्येक स्टेज के तहत, केवल एक ही क्लेम का भुगतान किया जाएगा.
माइनर स्टेज : पॉलिसी के अंतर्गत माइनर स्टेज की स्थिति में क्लेम स्वीकृत होने पर, अन्य सभी माइनर स्टेज की स्थितियों के लिए कवरेज समाप्त हो जाएगा. शेष सम इंश्योर्ड के साथ, पॉलिसी मेजर स्टेज की स्थिति को कवर करने के लिए जारी रहेगी.
मेजर स्टेज: मेजर स्टेज की स्थिति में क्लेम की स्वीकृति पर, इस पॉलिसी के तहत कवरेज समाप्त हो जाती है.