आपके लिए जानकारी
13,000+

कैशलेस नेटवर्क

38 मिनट में कैशलेस

क्लेम अप्रूवल*~

₹17,750+ करोड़ के क्लेम

सेटल किए गए^*

50 लाख और 1 करोड़

सम इंश्योर्ड उपलब्ध

होम / हेल्थ इंश्योरेंस / कोटि सुरक्षा

माय:हेल्थ कोटी सुरक्षा- 1 करोड़ की हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी

हेल्थ इंश्योरेंस प्लान

मेडिकल क्षेत्र में लगातार बढ़ रही महंगाई को मात देने और क्वॉलिटी हेल्थकेयर प्राप्त करने के लिए, पेश है माय:हेल्थ कोटी सुरक्षा - एक हेल्थ इंश्योरेंस प्लान, जो ₹1 करोड़ तक का सम इंश्योर्ड प्रदान करता है. यह महत्वपूर्ण हेल्थ कवर आपको हॉस्पिटलाइज़ेशन के खर्च, गंभीर बीमारियों के इलाज, बड़ी सर्जरी के खर्च, डेकेयर प्रोसीज़र आदि जैसे विभिन्न मेडिकल खर्चों के लिए इंश्योरेंस देता है. माय:हेल्थ कोटी सुरक्षा पॉलिसी की सहायता के साथ निश्चिंत हो जाएं, आप अपने स्वास्थ्य की देखभाल करें, आपके हेल्थकेयर के खर्चों की देखभाल हम करेंगे. इस प्रकार, आप अपने जीवन भर की बचत को गंवाए बिना, मेडिकल इमरजेंसी से निपटने के लिए तैयार रहेंगे.

क्यों खरीदें एचडीएफसी एर्गो का 1 करोड़ का हेल्थ इंश्योरेंस?

एचडीएफसी एर्गो हेल्थ इंश्योरेंस क्यों चुनें

1 करोड़ के हेल्थ इंश्योरेंस को बढ़ती मेडिकल ज़रूरतों और महंगाई को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है.

प्री व पोस्ट हॉस्पिटलाइज़ेशन कवरेज में वृद्धि
प्री व पोस्ट हॉस्पिटलाइज़ेशन कवरेज में वृद्धि
अनलिमिटेड डे केयर प्रोसीज़र
अनलिमिटेड डे केयर प्रोसीज़र
रूम के किराए पर कोई लिमिट नहीं
रूम के किराए पर कोई लिमिट नहीं^*
कैशलेस क्लेम सर्विस
अब तक ₹17,750+ करोड़ के क्लेम सेटल हुए`
अस्पताल का नेटवर्क
13,000+ नेटवर्क हॉस्पिटल्स
एचडीएफसी एर्गो के 1.6 करोड़ से अधिक संतुष्ट ग्राहक
#1.6 करोड़+ संतुष्ट कस्टमर
इंश्योरेंस कराएं
एचडीएफसी एर्गो हेल्थ इंश्योरेंस प्लान प्राप्त करें
डर और चिंता की बजाय मन की शांति चुनें

हमारे 1 करोड़ के हेल्थ इंश्योरेंस द्वारा ऑफर किए जाने वाले कवरेज के बारे में जानें

एचडीएफसी एर्गो द्वारा कवर किए गए हॉस्पिटलाइज़ेशन के खर्च

हॉस्पिटलाइज़ेशन (कोविड-19 सहित)

अन्य सभी हेल्थ इंश्योरेंस प्लान की तरह, हम बीमारियों और चोटों के कारण होने वाले हॉस्पिटलाइज़ेशन के खर्चों को कवर करते हैं. माय:हेल्थ कोटी सुरक्षा कोविड-19 के इलाज को भी कवर करता है.

हॉस्पिटलाइज़ेशन के पहले और बाद के खर्चों को कवर किया जाता है

प्री और पोस्ट हॉस्पिटलाइज़ेशन

इसका मतलब है कि आपके हॉस्पिटल में भर्ती होने के 60 दिनों पहले तक के सभी खर्चे और डिस्चार्ज के बाद के 180 दिनों तक के खर्चे, जैसे डायग्नोस्टिक्स, फिजियोथेरेपी, कंसल्टेशन आदि को कवर किया जाता है.

डे-केयर प्रोसीज़र के लिए कवरेज

अनलिमिटेड डे केयर ट्रीटमेंट

मेडिकल साइंस में उन्नति की वजह से ज़रूरी सर्जरी और उपचार आज 24 घंटे के अंदर ही हो जाते हैं, और पता है क्या? हम आपको उसके लिए भी कवर करते हैं.

फ्री रिन्यूअल हेल्थ चेक-अप

फ्री प्रिवेंटिव हेल्थ चेक-अप

रोकथाम निश्चित रूप से इलाज से बेहतर है और इसलिए हम आपकी माय:हेल्थ कोटी सुरक्षा पॉलिसी को रिन्यू करने के 60 दिनों के भीतर फ्री हेल्थ चेक-अप प्रदान करते हैं.

रोड एम्बुलेंस

रोड एम्बुलेंस

इमरजेंसी में समय पर हॉस्पिटल पहुंचना महत्वपूर्ण है. इसलिए, हम यहां आपकी मदद करते हैं. माय:हेल्थ कोटी सुरक्षा एंबुलेंस ट्रांसपोर्ट की लागत को कवर करता है (उसी शहर में).

एचडीएफसी एर्गो का कैशलेस होम हेल्थ केयर

होम हेल्थकेयर*^

अगर आपके डॉक्टर आपको घर पर खुद का उपचार कराने और कैशलेस मेडिकल सुविधाओं का लाभ लेने की सलाह देते हैं, तो हम होम हॉस्पिटलाइज़ेशन के खर्च भी कवर करते हैं.

ऑर्गन डोनर के खर्च

ऑर्गन डोनर के खर्च

अंग प्राप्त करना वास्तव में एक नया जीवन दे सकता है. हम डोनर के शरीर से प्रमुख अंग की हार्वेस्टिंग के लिए सर्जरी के खर्चों को कवर करते हैं, जहां इंश्योर्ड व्यक्ति प्राप्तकर्ता हो.

आयुष लाभ कवर किए जाते हैं

वैकल्पिक उपचार

आयुर्वेद, यूनानी, सिद्ध और होमियोपैथी जैसी वैकल्पिक चिकित्साओं पर अपना विश्वास बनाए रखें, क्योंकि हम आयुष उपचार के लिए हॉस्पिटलाइज़ेशन खर्च को भी कवर करते हैं.

लाइफटाइम रिन्यूअबिलिटी

लाइफटाइम रिन्यूअबिलिटी

एक बार जब आप हमारे हेल्थ इंश्योरेंस प्लान के साथ खुद को सुरक्षित कर लेते हैं तो पीछे मुड़कर देखने का सवाल ही नहीं है. ब्रेक फ्री रिन्यूअल होने पर हमारा हेल्थ प्लान आपके पूरे जीवनकाल के मेडिकल खर्चों से आपकी सुरक्षा करता है.

माय:हेल्थ कोटी सुरक्षा के बारे में अधिक जानने के लिए कृपया पॉलिसी शब्दावली, ब्रोशर और प्रॉस्पेक्टस पढ़ें.

एडवेंचर स्पोर्ट में लगने वाली चोटें

एडवेंचर स्पोर्ट में लगने वाली चोटें

एडवेंचर्स आपको भले ही उत्तेजित करते हैं और मनोरंजन प्रदान करते हैं, लेकिन अगर इन खेलों के दौरान कोई दुर्घटना हो जाए, तो वह काफी खतरनाक हो सकती है. हमारे हेल्थ इंश्योरेंस प्लान एडवेंचर स्पोर्ट्स में भाग लेते समय हुई दुर्घटनाओं को कवर नहीं करते हैं.

खुद के द्वारा लगाई गई चोटों को कवर नहीं किया जाता है

स्वयं द्वारा लगाई गई चोटें

अगर आप कभी भी स्वयं को चोट पहुंचाते हैं, तो दुर्भाग्यवश हमारा हेल्थ इंश्योरेंस प्लान स्वयं को पहुंचाई गई चोटों के लिए कवर नहीं करेगा.

युद्ध में चोट कवर नहीं होती हैं

युद्ध

युद्ध की स्थिति दुर्भाग्यपूर्ण और विनाशक हो सकती है. लेकिन, हमारे हेल्थ इंश्योरेंस प्लान युद्ध के कारण होने वाले किसी भी क्लेम को कवर नहीं करते.

रक्षा कार्यों में भागीदारी कवर नहीं की जाती है

रक्षा कार्यों में भागीदारी

हमारा हेल्थ इंश्योरेंस प्लान डिफेन्स (आर्मी/नेवी/एयर फोर्स) ऑपरेशन में हुई एक्सीडेंटल चोट को कवर नहीं करता है.

जन्मजात बाहरी बीमारियां, विकार या विसंगतियां,

जन्मजात बाहरी बीमारियां, विकार या विसंगतियां,

लेकिन हम जन्मजात बाहरी बीमारियों से संबंधित दोषों या समस्याओं के लिए किए गए मेडिकल खर्चों को कवर नहीं करते

मोटापे या कॉस्मेटिक सर्जरी का इलाज कवर नहीं किया जाता है

शराब और नशीली दवाओं के दुरुपयोग के लिए इलाज

शराब, नशीली दवाओं या मादक द्रव्यों के सेवन या किसी भी नशे की स्थिति और उसके परिणामस्वरूप किए गए इलाज को कवर नहीं किया जाता है.

सिर्फ एक हेल्थ कवर नहीं, बल्कि आपका वेलनेस पार्टनर भी

हेल्थ कोच

न्यूट्रिशन, फिटनेस और साइकोलॉजिकल काउंसलिंग जैसी हेल्थ कोचिंग सर्विसेज़ का आसान एक्सेस पाएं. आप चैट सर्विस या कॉल बैक सुविधा के माध्यम से हमारे मोबाइल ऐप के माध्यम से इन सभी सर्विसेज़ का लाभ उठा सकते हैं. आपको बस हमारी ऐप को गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड करना है और इनका लाभ लेना है. हमारे ऐप (केवल एंड्रॉयड डिवाइस) को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

वेलनेस सर्विसेज़

OPD कंसल्टेशन, फार्मेसी खरीद और डायग्नोस्टिक सेंटर पर डिस्काउंट का लाभ उठाएं. आप न्यूज़लेटर, डायट और हेल्थ टिप्स के लिए साइन-अप कर सकते हैं. हम स्ट्रेस मैनेजमेंट और प्रेग्नेंसी केयर के लिए विशेष प्रोग्राम भी प्रदान करते हैं. आप अनेक वेलनेस सर्विसेज़ की जानकारी पाने से बस एक क्लिक दूर हैं. ऐप (केवल एंड्रॉयड डिवाइस) को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

1 करोड़ के हेल्थ इंश्योरेंस प्लान पर कई डिस्काउंट विकल्प

लॉन्ग टर्म डिस्काउंट

लॉन्ग टर्म डिस्काउंट"

शॉर्ट टर्म कवरेज से समझौता करके अधिक भुगतान क्यों करें? माय:हेल्थ कोटी सुरक्षा के साथ लॉन्ग टर्म प्लान चुनें और 10% तक की बचत करें.

फैमिली डिस्काउंट

फैमिली डिस्काउंट

अगर 2 या उससे अधिक सदस्य माय:हेल्थ कोटी सुरक्षा को इंडिविजुअल सम इंश्योर्ड के आधार पर खरीदें तो 10% फैमिली डिस्काउंट का लाभ उठाएं.

फिटनेस डिस्काउंट

फिटनेस डिस्काउंट

हम फिट और स्वस्थ रहने के लिए आपके निरंतर प्रयासों के लिए आपको रिवॉर्ड देते हैं और रिन्यूअल के समय, 10% तक फिटनेस डिस्काउंट प्रदान करते हैं.

13,000+
अस्पताल का नेटवर्क
पूरे भारत में

अपने नज़दीकी कैशलेस हॉस्पिटल खोजें

सर्च-आइकन
या अपने नज़दीक हॉस्पिटल खोजें
एचडीएफसी एर्गो के 13,000+ नेटवर्क हॉस्पिटल
जसलोक मेडिकल सेंटर

पता

C-1/15A यमुना विहार, पिनकोड-110053

रूपाली मेडिकल
सेंटर प्राइवेट लिमिटेड

पता

C-1/15A यमुना विहार, पिनकोड-110053

जसलोक मेडिकल सेंटर

पता

C-1/15A यमुना विहार, पिनकोड-110053

आपको 1 करोड़ का हेल्थ इंश्योरेंस खरीदना चाहिए, अगर...

अगर आप अपने परिवार में एक मात्र कमाने वाले हैं और सभी प्रमुख फाइनेंशियल निर्णय लेते हैं, तो अपने परिवार के भविष्य के मेडिकल खर्चों को पूरा करने के लिए एक करोड़ हेल्थ इंश्योरेंस प्लान खरीदना आवश्यक है. बढ़ते मौजूदा मेडिकल खर्चों को देखें, तो छोटी मेडिकल इमरजेंसी भी आपकी बचत को खत्म कर सकती है. जब आपके पास खर्चों को पूरा करने के लिए प्लान है, तो अपने फाइनेंस को क्यों जोखिम में डाल रहे हैं?

अगर आप पहले से ही अपने घर, कार, बच्चे की शिक्षा आदि के लिए EMI का भुगतान कर रहे हैं, तो हो सकता है कि इमरजेंसी के समय में, आपके बैंक में पैसे कम हों. एक बार का हॉस्पिटलाइज़ेशन, आपकी फाइनेंशियल देयताओं में बाधा डाल सकता है; इसलिए किसी भी मेडिकल इमरजेंसी को पूरा करने के लिए एक करोड़ के हेल्थ इंश्योरेंस प्लान का विकल्प चुनने के लिए ज़्यादा न सोचें. एक करोड़ का हेल्थ इंश्योरेंस प्लान आपके आत्मविश्वास को बढ़ाएगा और यह सुनिश्चित करेगा कि आप अपनी मौजूदा पूंजी को प्रभावित किए बिना क्वालिटी हेल्थकेयर का लाभ उठाएं.

अगर आपके परिवार में पहले किसी को कैंसर, हृदय रोग आदि जैसी गंभीर बीमारी हुई है, तो आपको इस एक करोड़ के हेल्थ इंश्योरेंस प्लान को अनदेखा नहीं करना चाहिए. इसलिए, समझदार बनें और अपनी आजीवन की गई बचत से हॉस्पिटल के बिलों का भुगतान करने से बचें.

डेडलाइन और टार्गेट पूरे करते-करते, हम अक्सर अपने स्वास्थ्य को अनदेखा कर देते हैं. सुस्त लाइफस्टाइल आपके स्वास्थ्य को खराब कर सकती है और आप स्वस्थ जीवन का पालन नहीं कर पाते हैं. अगर यह लंबी अवधि के लिए जारी रहता है, तो आपमें कम आयु में विभिन्न लाइफस्टाइल बीमारियों और गंभीर रोगों के होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं. ऐसे अप्रत्याशित मेडिकल खर्चों से निपटने के लिए, एक करोड़ का हेल्थ इंश्योरेंस प्लान खरीदना आवश्यक है, ताकि आपकी मेहनत की कमाई का इन्वेस्टमेंट, मेडिकल बिल का भुगतान करने के बजाय अपने जीवन के लक्ष्यों को पूरा करने में हो.

क्यों चुनें 1 करोड़ का हेल्थ इंश्योरेंस प्लान?

बढ़ती मेडिकल लागत

बढ़ते मेडिकल खर्चों को मात दे

भारत में हेल्थकेयर क्षेत्र में महंगाई लगातार और खतरनाक ढंग से बढ़ रही है. भारत की औसत हेल्थकेयर क्षेत्र की महंगाई 2018-19 में 7.14% थी, जो पिछले वित्तीय वर्ष से 4.39% ज़्यादा थी~. 1 करोड़ का हेल्थ इंश्योरेंस प्लान चुनकर बढ़ते मेडिकल खर्चों से निपटने के लिए तैयार होने का समय आ गया है.

कवर, आपके परिवार के लिए

आपके परिवार के लिए पर्याप्त कवरेज

अगर आपके पास 1 करोड़ का हेल्थ इंश्योरेंस प्लान है, तो आपको अपनी बचत को खाली नहीं करना पड़ेगा. यह आपको और आपके प्रियजनों को आसानी से कवर करेगा. अगर आपके पास माय:हेल्थ कोटी सुरक्षा जैसा हेल्थ इंश्योरेंस प्लान है, तो आपको हेल्थकेयर सुविधाओं की गुणवत्ता पर समझौता नहीं करना होगा.

किफायती प्रीमियम पर उच्च सम इंश्योर्ड

किफायती प्रीमियम पर उच्च सम इंश्योर्ड

माय: हेल्थ कोटी सुरक्षा के साथ उच्च सम इंश्योर्ड वाले हेल्थ इंश्योरेंस की आपकी तलाश यहां खत्म हो जाती है, क्योंकि हम कम कीमतों पर 1 करोड़ तक का हेल्थ कवर प्रदान करते हैं.

हेल्थ इंश्योरेंस प्लान खरीदें
1 करोड़ की हेल्थ इंश्योरेंस खरीदने के लिए तैयार हैं?

  अपने एचडीएफसी एर्गो हेल्थ इंश्योरेंस के लिए क्लेम कैसे करें  

हेल्थ इंश्योरेंस प्लान खरीदने का एकमात्र उद्देश्य मेडिकल एमरज़ेंसी के समय फाइनेंशियल सहायता प्राप्त करना है. इसलिए, यह जानने के लिए नीचे दिए गए चरणों को पढ़ना महत्वपूर्ण है कि कैशलेस क्लेम और रिम्बर्समेंट क्लेम अनुरोध के लिए, हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम प्रोसेस अलग-अलग तरीके से काम करता है.

हेल्थ इंश्योरेंस कैशलेस क्लेम 38*~ मिनट के भीतर अप्रूव हो जाते हैं

कैशलेस अप्रूवल के लिए प्री-ऑथ फॉर्म भरें
1

सूचना

कैशलेस अप्रूवल के लिए नेटवर्क हॉस्पिटल पर प्री-ऑथ फॉर्म भरें

हेल्थ क्लेम के लिए अप्रूवल स्टेटस
2

अप्रूवल/रिजेक्शन

हॉस्पिटल जैसे ही हमें सूचित करता है, हम आपको स्टेटस के बारे में अपडेट भेजते हैं

अप्रूवल के बाद हॉस्पिटलाइज़ेशन
3

हॉस्पिटलाइज़ेशन

प्री-ऑथ अप्रूवल के आधार पर हॉस्पिटल में भर्ती हुआ जा सकता है

हॉस्पिटल के साथ मेडिकल क्लेम सेटलमेंट
4

क्लेम सेटलमेंट

डिस्चार्ज के समय, हम सीधे हॉस्पिटल के साथ क्लेम सेटल करते हैं

हम 2.9 दिनों के भीतर~* रीइम्बर्समेंट के क्लेम सेटल करते हैं

हॉस्पिटलाइज़ेशन
1

नॉन-नेटवर्क हॉस्पिटल में हॉस्पिटलाइज़ेशन

आपको शुरुआत में बिल का भुगतान करना होगा और ओरिजिनल बिल सुरक्षित रखना होगा

क्लेम रजिस्ट्रेशन
2

क्लेम रजिस्टर करें

हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद, हमें अपने सभी बिल और इलाज के डॉक्यूमेंट भेजें

क्लेम वेरिफिकेशन
3

‌ वेरिफिकेशन ‌

हम आपके क्लेम से संबंधित बिल और इलाज के डॉक्यूमेंट वेरिफाई करते हैं

क्लेम अप्रूवल"
4

क्लेम सेटलमेंट

हम अप्रूव्ड क्लेम राशि सीधे आपके बैंक अकाउंट में भेजते हैं.

हमारे संतुष्ट ग्राहकों की राय जानें

4.4/5 स्टार
रेटिंग

हमारे कस्टमर्स ने हमें रेटिंग दी है

कोटेशन-आइकॉन
पुरुष-चेहरा
एम सुधाकर

माय हेल्थ कोटि सुरक्षा

31 जुलाई 2021

सुपर

कोटेशन-आइकॉन
पुरुष-चेहरा
नागराजू येरमशेट्टी

माय हेल्थ कोटि सुरक्षा

29 जुलाई 2021

सेवा अच्छी है

कोटेशन-आइकॉन
महिला-चेहरा
भवेश कुमार माधड

माय हेल्थ कोटि सुरक्षा

11 जुलाई 2021

पॉलिसी बहुत अच्छी है

कोटेशन-आइकॉन
पुरुष-चेहरा
देवेंद्र प्रताप सिंह

माय हेल्थ कोटि सुरक्षा

6 जुलाई 2021

बढ़िया है

कोटेशन-आइकॉन
पुरुष-चेहरा
प्रवीण कुमार

माय:हेल्थ सुरक्षा

28 अक्टूबर 2020

मैं अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को सलाह दूंगा, आपकी सर्विस अच्छी है और तुरंत काम पूरा हो जाता है, कस्टमर सपोर्ट बहुत अच्छा है.

कोटी सुरक्षा प्लान के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

हालांकि अधिकांश बीमारियों को ठीक करने के लिए एडवांस्ड मेडिकल उपचार आज उपलब्ध हैं, लेकिन ऐसे उपचार सस्ते नहीं होते. इसलिए, रु. 1 करोड़ जैसे उच्च सम इंश्योर्ड वाले हेल्थ इंश्योरेंस प्लान में इन्वेस्ट करना समझदारी का काम होगा.

इसके अलावा, ₹1 करोड़ के सम इंश्योर्ड वाला हेल्थ इंश्योरेंस प्लान निम्नलिखित मामलों में और अधिक उपयुक्त हो जाता है –

● अगर आपका परिवार आप पर निर्भर है और आप अपने परिवार में एकमात्र कमाने वाले व्यक्ति हैं. ऐसे मामलों में, परिवार के सभी सदस्यों की मेडिकल आवश्यकताओं का भुगतान करने की ज़िम्मेदारी आपके ऊपर आ जाती है. अगर आपके ऊपर पहले से देयताएं हैं, तो आपको उच्च सम इंश्योर्ड की आवश्यकता होगी. इसका कारण यह है कि जब आपकी देयताएं अधिक होती हैं, तो आपको उनका भुगतान करने के लिए अधिक पैसों की आवश्यकता होती है.

● अगर आपका कवरेज कम है, तो अपने मेडिकल खर्चों का भुगतान करने के लिए आपको अपनी बचत खर्च करनी होगी, जिससे आपकी देयताएं एक बोझ बन जाएंगी. एक करोड़ का हेल्थ प्लान आपके मेडिकल खर्चों का भुगतान कर सकता है, जिससे आप अपनी बचत का उपयोग अपनी देयताओं के लिए कर सकते हैं

● अगर आप एक तनावपूर्ण जीवन जीते हैं, तो आपको लाइफस्टाइल से संबंधित बीमारियां हो सकती हैं. ऐसी बीमारियों की संभावित मेडिकल जटिलताओं के फाइनेंशियल प्रभावों को कवर करने के लिए एक उच्च सम इंश्योर्ड का होना आवश्यक है

इस प्रकार, हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी में एक करोड़ का सम इंश्योर्ड बेहद उपयोगी है क्योंकि यह उच्च कवरेज सुनिश्चित करता है.

1 करोड़ के हेल्थ इंश्योरेंस प्लान में एक आयु सीमा होती है, जो पॉलिसी खरीदने की न्यूनतम और अधिकतम आयु को निर्धारित करती है. आमतौर पर, फैमिली फ्लोटर पॉलिसी में शामिल होने की आयु 91 दिनों से शुरू होती है. इसका मतलब है कि फैमिली फ्लोटर प्लान में आप अपने 91-दिन के बच्चे को कवर कर सकते हैं. वयस्कों के लिए, कवर में शामिल होने की न्यूनतम आयु 18 वर्ष है. वयस्कों के लिए शामिल होने की अधिकतम आयु 65 वर्ष है और बच्चों को आश्रितों के रूप में 25 वर्ष की आयु तक कवर किया जा सकता है.

पॉलिसी के रिन्यूअल के समय 30 दिनों का ग्रेस पीरियड उपलब्ध है. लेकिन ग्रेस पीरियड के दौरान होने वाले, रोग, बीमारियां या स्वास्थ्य समस्याएं कवर नहीं किए जाएंगे.

हेल्थ कोच

यह प्लान आपको डिजीज मैनेजमेंट, न्यूट्रीशन, एक्टिविटी और फिटनेस, वेट मैनेजमेंट और साइकोलॉजिकल काउंसलिंग में सहायता करने के लिए हेल्थ कोचिंग की सुविधा प्रदान करता है. आप कंपनी के मोबाइल एप्लीकेशन पर चैट या कॉल-बैक के माध्यम से इस कोचिंग सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.

● वेलनेस सर्विसेज़

वेलनेस सेवाओं के एक हिस्से के रूप में, आपको OPD खर्चों, डायग्नोस्टिक्स, फार्मेसी आदि पर आकर्षक डिस्काउंट मिलता है. आपको हमारे कंज्यूमर एंगेजमेंट प्रोग्राम के एक हिस्से के रूप में मासिक न्यूज़लेटर, डाइट से संबंधित कंसल्टेशन और हेल्थ टिप्स भी मिलते हैं. साथ ही, आपको स्ट्रेस मैनेजमेंट, वर्क-लाइफ बैलेंस मैनेजमेंट और प्रेग्नेंसी में देखभाल के लिए विशेष रूप से डिज़ाइन किए गए प्रोग्राम भी मिलते हैं.

ये सेवाएं आपको अपने हेल्थ इंश्योरेंस प्लान के साथ अतिरिक्त लाभ प्राप्त करने में मदद करती हैं.

हां, एचडीएफसी एर्गो के साथ आप 1 करोड़ की हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी ऑनलाइन खरीद सकते हैं. आप https://www.hdfcergo.com/OnlineProducts/KotiSurakshaOnline/HSP-CIP/HSPCalculatePremium.aspx पर जाकर पॉलिसी ऑनलाइन खरीदने के लिए अपना विवरण प्रदान कर सकते हैं. चरण इस प्रकार हैं –

● पॉलिसी का प्रकार चुनें - इंडिविजुअल या फैमिली फ्लोटर

● बताएं कि प्रपोज़र और इंश्योर्ड व्यक्ति एक ही व्यक्ति है या नहीं. अगर नहीं, तो प्रपोज़र के साथ-साथ इंश्योर्ड व्यक्ति की जानकारी भी दें

● इंश्योर होने वाले सभी सदस्यों की जन्मतिथि प्रदान करें

● अपना नाम, फोन नंबर, ईमेल आईडी, पिन कोड, राज्य और शहर प्रदान करें.

● डिक्लेरेशन बॉक्स पर क्लिक करें और 'प्रीमियम कैलकुलेट करें' पर क्लिक करें

● प्लान के विभिन्न प्रकारों के प्रीमियम चेक करें

● सबसे उपयुक्त प्लान चुनें

● उपलब्ध डिजिटल भुगतान माध्यमों से ऑनलाइन प्रीमियम का भुगतान करें

● आपके विवरणों को सत्यापित करने के बाद, एचडीएफसी एर्गो पॉलिसी को अंडरराइट करेगा व उसे जारी करेगा

डिस्क्लेमर: अधिक जानकारी के लिए कृपया पॉलिसी दस्तावेज़, ब्रोशर और प्रॉस्पेक्टस को ध्यान से पढ़ें

मेडिकल इंश्योरेंस प्लान खरीदना चाहते हैं?
सभी जानकारी देख ली? अब 1 करोड़ का हेल्थ प्लान खरीदने के लिए तैयार हैं?
इसे आज ही अपनाएं!

लेटेस्ट हेल्थ इंश्योरेंस ब्लॉग पढ़ें

फोटो

माय:हेल्थ कोटी सुरक्षा, यह फैमिली हेल्थ इंश्योरेंस आपके पास होना ही चाहिए

अधिक पढ़ें
फोटो

1 करोड़ सम इंश्योर्ड के लिए बेस्ट हेल्थ इंश्योरेंस

अधिक पढ़ें
फोटो

को-पे से संबंधित बुद्धिमानी भरा निर्णय आपके हेल्थ प्लान पर पैसे बचाएंगे

अधिक पढ़ें
फोटो

क्या हम दो कंपनियों से हेल्थ इंश्योरेंस का क्लेम कर सकते हैं?

अधिक पढ़ें
फोटो

आमतौर पर, हेल्थ इंश्योरेंस के अंदर मेडिकल कंडीशन कवर नहीं किए जाते हैं

अधिक पढ़ें
फोटो

सर्वश्रेष्ठ मैटरनिटी इंश्योरेंस प्लान कैसे खरीदें?

अधिक पढ़ें

हेल्थ इंश्योरेंस न्यूज़

फोटो

इनकम टैक्स रिटर्न: अगर आपके पास हेल्थ इंश्योरेंस नहीं है, तो भी 80D पेज को ज़रूर देखें

अगर किसी एसेसी (कर निर्धारिती) ने अपने माता-पिता के लिए डिडक्शन के रूप में 80D के तहत अनुमत खर्च किए हैं, तो वह अपने और परिवार के डिडक्शन के साथ इसके डिडक्शन के लिए भी क्लेम कर सकता है.

सोर्स: फाइनेंशियल एक्सप्रेस
09 जनवरी 2021 को प्रकाशित
फोटो

कर्नाटक सरकार ने किसानों, गरीबों को लाभ पहुंचाने के लिए यशस्विनी हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम को वापस लाने की योजना बनाई है

यशस्विनी हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम को फिर से शुरू करने की मांग के बीच, कर्नाटक सरकार स्वास्थ्य विभाग के तहत आरोग्य-कर्नाटक स्कीम से हेल्थ इंश्योरेंस को डीलिंक करने और को-ऑपरेशन विभाग के माध्यम से कार्यक्रम को चलाने की योजना बना रही है.

स्रोत: न्यू इंडियन एक्सप्रेस
09 जनवरी 2021 को प्रकाशित
फोटो

कोविड-19 महामारी के कारण टर्म, मेडिकल इंश्योरेंस की मांग बढ़ी

कोरोनावायरस महामारी के बीच, इंश्योरेंस इंडस्ट्री को अप्रैल 2020 से पॉलिसी बेचने के लिए डिजिटल माध्यम को अपनाना पड़ा, क्योंकि फील्ड एजेंट को अपने घर से ही काम करना पड़ा. इंश्योरर ने मई से पूरी तरह से ऑनलाइन पॉलिसी बेचना शुरू किया. बढ़ते मेडिकल खर्चों ने कस्टमर्स को मेडिकल इंश्योरेंस प्रोडक्ट खरीदने के लिए प्रेरित किया और इससे हेल्थ इंश्योरर को अधिक सफलता मिली.

सोर्स: Moneycontrol.com
29 दिसंबर 2020 को प्रकाशित
फोटो

जल्द ही, इंश्योरर को हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम के बारे में बताना होगा

अब इंश्योर को, पॉलिसीधारकों को व्यक्तिगत और फ्लोटर आधार पर जारी किए गए सभी हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए, लाभ/प्रीमियम का खुलासा करना होगा.

सोर्स: Livemint.com
29 दिसंबर 2020 को प्रकाशित
फोटो

हेल्थ इंश्योरेंस में प्रतीक्षा अवधि और सर्वाइवल अवधि को समझें

अगर किसी बीमारी के लिए प्रतीक्षा अवधि लागू होती है, तो पॉलिसी होल्डर्स उस निश्चित बीमारी के लिए क्लेम नहीं कर सकते हैं. हेल्थ इंश्योरेंस के दो मुख्य आधार हैं - प्रतीक्षा अवधि और सर्वाइवल अवधि.

सोर्स: आउटलुक इंडिया
28 दिसंबर 2020 को प्रकाशित
फोटो

वर्ष 2020 में इंश्योरेंस सेक्टर में स्टैंडर्डाइज़ेशन, डिजिटाइज़ेशन आया

इंश्योरेंस इंडस्ट्री के लिए वर्ष 2020 बहुत मुश्किल भरा रहा, लेकिन इससे इंश्योरेंस इंडस्ट्री को पहले की तुलना में अधिक मज़बूत से उभरने में मदद मिली. हेल्थ इंश्योरेंस में, शॉर्ट-टर्म पॉलिसी (आमतौर पर, ऐसे इंश्योरेंस पॉलिसी की अवधि एक वर्ष होती है) लॉन्च की गई, टेलीमेडिसिन (फोन पर रोगियों का इलाज) सर्विस उपलब्ध कराई गई और प्रीमियम भुगतान के लिए किश्त का विकल्प शुरू किया गया.

सोर्स: Livemint.com
28 दिसंबर 2020 को प्रकाशित
अवॉर्ड और सम्मान
फोटो

BFSI लीडरशिप अवॉर्ड्स 2022 - प्रोडक्ट इनोवेटर ऑफ द ईयर (ऑप्टिमा सिक्योर)

ETBFSI एक्सीलेंस अवॉर्ड्स 2021

FICCI इंश्योरेंस इंडस्ट्री
अवॉर्ड्स सितंबर 2021

ICAI अवार्ड 2015-16

SKOCH ऑर्डर-ऑफ-मेरिट

बेस्ट कस्टमर एक्सपीरियंस
अवॉर्ड ऑफ द इयर

ICAI अवार्ड 2014-15

फोटो

CMS उत्कृष्ट संबद्ध विश्व-क्लास सेवा अवॉर्ड 2015

फोटो

iAAA rating

फोटो

ISO Certification

फोटो

Best Insurance Company in Private Sector - General 2014

सभी अवॉर्ड देखें