कॉल आइकॉन
सहायता चाहिए? हमारे एक्सपर्ट से 022-62426242 पर बात करें
होम / होम इंश्योरेंस / ज्वेलरी के लिए इंश्योरेंस

ज्वेलरी इंश्योरेंस क्या है?

आपकी ज्वेलरी केवल एक्सेसरी नहीं है. यह भावनात्मक महत्व रखती है और आपके व्यक्तित्व को दर्शाती है. चाहे वह हीरों की चमक हो या सोने की रोशनी हो, आपका खज़ाना यादों, प्राप्तियों और आपके व्यक्तित्व का एक खूबसूरत प्रतीक है. आपके कीमती सामान की अपनी अहमियत होती है - जैसे परिवार की विरासती ज्वेलरी, बहुमूल्य सगाई की अंगूठी या कोई खास गहना जो आपकी अनोखी पसंद को दर्शाता है - इन कीमती वस्तुओं की सुरक्षा करना आवश्यक है. हमारा कॉम्प्रिहेंसिव ज्वेलरी इंश्योरेंस आपके नुकसान, चोरी और क्षति के लिए कवरेज के साथ आपको मन की शांति प्रदान करता है, ताकि आप अपनी कीमती ज्वेलरी को आत्मविश्वास के साथ पहनें, क्योंकि आपको पता है कि वे सुरक्षित हैं.

ज्वेलरी इंश्योरेंस के लाभ

घर पर गहने रखने में हमेशा जोखिम होता है. एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना की वजह से आपकी मूल्यवान चीज़ें चोरी हो सकती हैं, और इसीलिए, आपको होम इंश्योरेंस के तहत उन्हें कवर करके उनमें एक और सुरक्षा जोड़नी चाहिए. यह देखते हुए कि ज़रूरत के समय में गहने बेचे जा सकते हैं और परिवार को फाइनेंशियल समस्याओं से बचाया जा सकता है, इनके लिए इंश्योरेंस कवर लेना और भी ज़रूरी हो जाता है. और, बैंक लॉकर की तुलना में, इंश्योरेंस कवर ज़्यादा लाभ प्रदान करते हैं.

उदाहरण के लिए, आप कॉम्प्रिहेंसिव प्लान चुन सकते हैं जो लगभग सभी प्रकार के जोखिमों को संभालते हैं, लेकिन यह आपको बैंक लॉकर प्रदान नहीं करते हैं. हालांकि बैंक लॉकर में कम पेपरवर्क करना पड़ता है, लेकिन वह आम-तौर पर नुकसान के लिए कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेते हैं और इसलिए, उनमें जोखिम बहुत ज़्यादा होता है. उन लोगों के लिए गहनों के लिए कवर लेना बहुत ज़रूरी है जिनकी हाल ही में शादी हुई है और उनके घर पर बहुत सारे गहने रखे हैं या ऐसे लोग जो बहुत यात्रा करते हैं, जिससे उनके घरों में चोरी की संभावना अधिक होती है.

ज्वेलरी इंश्योरेंस खरीदने से आपको निम्नलिखित लाभ मिलते हैं.

लाभ विवरण
पर्याप्त कवरेजचोरी, सेंधमारी, नुकसान, क्षति या आग जैसी अप्रत्याशित परिस्थितियों से आपकी ज्वेलरी की सुरक्षा करने की क्षमता.
घर पर सुरक्षाअगर आप अपनी पसंदीदा ज्वेलरी को अपने घर पर रखना चाहते हैं, न कि किसी बैंक लॉकर में, तो यह इंश्योरेंस लेना ज़रूरी है.
सुविधाजनकआप अपनी ज़रूरतों के अनुसार सम इंश्योर्ड चुन सकते हैं.
प्राकृतिक आपदा अपनी ज्वेलरी को प्राकृतिक आपदाओं से सुरक्षित करें, जिनकी वजह से घर और उसमें मौजूद सामान को नुकसान होने की संभावना अधिक होती है.
पूर्ण कवरेजज्वेलरी का कवरेज केवल घरों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह दुकानों और प्रदर्शनियों के लिए भी लिया जा सकता है.

इंश्योरेंस प्रीमियम निर्धारित करने वाले कारक

यह राशि ऐसे कई कारकों पर निर्भर करती है, जो प्रीमियम की लागत के साथ-साथ कवरेज को भी प्रभावित करते हैं. उनकी जानकारी यहां दी गई है:

  • आइटम की संख्या: सबसे पहले, आपको ज़रूरी गहनों की संख्या की लिस्ट बनानी होगी

  • मूल्यांकन: जब आप लिस्ट बना लें, उसके बाद आपको चीज़ों की मार्केट वैल्यू देखनी चाहिए ताकि आपको पता चल सके कि कितनी राशि को इंश्योर्ड किया जा सकता है. गहनों के वैल्यूएशन सर्टिफिकेट किसी भी नामी ज्वेलर्स से प्राप्त किए जा सकते हैं. आपका प्रीमियम मुख्य रूप से सम अश्योर्ड पर निर्भर करता है.

  • रिसर्च और तुलना: अगले चरण में आपको स्टैंडअलोन ज्वेलरी इंश्योरेंस या होम इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ ज्वेलरी इंश्योरेंस का प्रावधान प्रदान करने वाली कंपनियों के बारे में कुछ रिसर्च करना चाहिए और विभिन्न इंश्योरर से कोटेशन प्राप्त करनी चाहिए. और फिर नियम और शर्तों को ध्यान से पढ़कर ऑफर को समझना चाहिए. आपको एक ऐसा विकल्प चुनना चाहिए जो कम प्रीमियम और कम एक्सक्लूज़न के साथ अधिक कवरेज प्रदान करे. रिसर्च करते समय हमेशा कंपनी के क्लेम सेटलमेंट रेशियो और उनके डिस्काउंट को ध्यान में रखें.

  • कवरेज की सीमा: आपको फिर से बता दें कि केवल 'ऑल-रिस्क कवर' ही अधिकांश संभावित खतरों के लिए कवरेज प्रदान कर सकता है. इनमें से कुछ इंश्योरेंस 100% कवरेज प्रदान करते हैं, जिसका मतलब है कि आप इंश्योर्ड किए गए गहनों की लागत का 100% तक प्राप्त कर सकते हैं. रेगुलर इंश्योरेंस केवल गहनों के मूल्य के एक हिस्से के लिए कवरेज देते हैं.


ज्वेलरी इंश्योरेंस के लिए एचडीएफसी एर्गो क्यों चुनें?

एचडीएफसी एर्गो इस देश की प्रमुख इंश्योरेंस कंपनियों में से एक है और इसके कुछ अच्छे कारण हैं. एचडीएफसी एर्गो को चुनने के मुख्य कारण यहां दिए गए हैं.

  • बिना किसी परेशानी के पारदर्शी क्लेम प्रोसेस का एक्सेस पाएं.
  • आपको 24/7 सपोर्ट का एक्सेस मिलता है.
  • विभिन्न आवश्यकताओं के लिए बने कई प्लान में से चुनने की सुविधा.
  • अवॉर्ड-विजेता कस्टमर सर्विस.
  • 1.6 करोड़ से ज़्यादा कस्टमर.

ज्वेलरी इंश्योरेंस क्या कवर करता है?

cov-acc

आग

हमारे प्रोडक्ट आग की वजह से होने वाले किसी भी नुकसान के लिए गहनों को कवरेज प्रदान करते हैं.

cov-acc

चोरी और सेंधमारी

आपके गहनों की चोरी होने के बारे में सोचना भी चिंता की बात होती है. चोरी/डकैती के खिलाफ होम इंश्योरेंस के साथ उन्हें इंश्योर करें और चिंता को दूर करें. थेफ्ट इंश्योरेंस के बारे में ज़्यादा जानें.

cov-acc

प्राकृतिक आपदा

क्या आप जानते हैं कि भारत की 68% भूमि सूखे से, 60% भूकंप से, 12% बाढ़ से और 8% चक्रवात से ग्रस्त है? आप अधिक पढ़ें...

cov-acc

घर पर रखी चीज़ें

चाहें चीज़ें घर पर, दुकानों, लॉकर या प्रदर्शनियों में रखी हों, आप उन्हें बेशक कवर कर सकते हैं.

इसमें क्या शामिल नहीं है?

cov-acc

टूट-फूट

सामान्य टूट-फूट, ड्राइविंग के समय लापरवाही या साफ़ करने, सर्विसिंग या मरम्मत के दौरान होने वाला नुकसान

cov-acc

जानबूझकर की गई लापरवाही

आइटम इंश्योर्ड है, यह सोचकर आपके द्वारा जानबूझकर की गई कोई लापरवाही.

cov-acc

बिक्री

अगर इंश्योर्ड आइटम को रिप्लेस कर दिया जाता है, जैसे, अगर आप अपनी पुरानी चीज़ों को बेचकर नई खरीदते हैं, तो इंश्योरेंस पॉलिसी ऑटोमैटिक रूप से नई चीज़ों के लिए ट्रांसफर नहीं होती है. इंश्योरेंस पॉलिसी केवल उन चीज़ों को सुरक्षित करती है जो इंश्योरेंस लेते समय लिस्ट में मौजूद थीं

cov-acc

नॉन-डिस्क्लोजर

पॉलिसी लेते समय, इंश्योर्ड व्यक्ति को प्रोडक्ट के बारे में पारदर्शिता के साथ सही जानकारी प्रदान करना आवश्यक है. अगर कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान नहीं की गई है या जानबूझकर छिपाई गई है, तो इसे वॉशिंग मशीन इंश्योरेंस द्वारा कवर नहीं किया जाएगा

cov-acc

रिप्लेसमेंट

अगर इंश्योर्ड आइटम को रिप्लेस कर दिया जाता है, जैसे, अगर आप अपनी पुरानी चीज़ों को बेचकर नई खरीदते हैं, तो इंश्योरेंस पॉलिसी ऑटोमैटिक रूप से नई चीज़ों के लिए ट्रांसफर नहीं होती है. इंश्योरेंस पॉलिसी केवल उन चीज़ों को सुरक्षित करती है जो इंश्योरेंस लेते समय लिस्ट में मौजूद थीं

cov-acc

जब्ती

अगर EMI में डिफॉल्ट होने के कारण आपके गहनों को जब्त कर लिया गया है, तो इंश्योरेंस कंपनी आपके नुकसान को नहीं संभालेगी

ज्वेलरी इंश्योरेंस के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

ज्वेलरी इंश्योरेंस का क्लेम प्रोसेस करने के लिए, आपको निम्नलिखित डॉक्यूमेंट देने होंगे.

  • विधिवत भरा हुआ क्लेम फॉर्म.
  • ज्वेलरी इंश्योरेंस पॉलिसी की कॉपी.
  • अगर क्लेम आग से संबंधित है, तो फायर डिपार्टमेंट से प्राप्त रिपोर्ट.
  • चोरी और सेंधमारी से संबंधित क्लेम के लिए, FIR.
  • नुकसान का फोटो या वीडियो साक्ष्य.
  • केवाईसी डॉक्यूमेंट.

ज्वेलरी इंश्योरेंस की क्लेम प्रोसेस

ज्वेलरी इंश्योरेंस की क्लेम प्रोसेस इस प्रकार है:

  • अपने इंश्योरर को ज्वेलरी के खोने, चोरी होने या सेंधमारी की घटना की सूचना दें.
  • अगर चोरी या सेंधमारी हुई है, तो अपने क्लेम के साथ FIR लगाएं.
  • आग के कारण ज्वेलरी क्षतिग्रस्त हुई है या खो गई है, तो फायर डिपार्टमेंट से मिली रिपोर्ट देनी होगी.
  • रिपोर्ट की जा रही ज्वेलरी का मूल्यांकन प्रदान करें.
  • अपने इंश्योरेंस प्रदाता द्वारा मांगे गए अन्य डॉक्यूमेंट सबमिट करें.
  • इंश्योरेंस प्रदाता उस परिसर में एक स्वतंत्र सर्वेयर को भेजेगा जो उस जगह का आकलन करेगा, अच्छे से जांच करेगा और एक रिपोर्ट बनाकर इंश्योरर को भेजेगा.
  • अप्रूव हो जाने पर, आपको पॉलिसी में दिए गए सम इंश्योर्ड के रूप में, ज्वेलरी के नुकसान या क्षति के लिए क्षतिपूर्ति मिलेगी.
awards
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

@​​1.6+ करोड़ लोग हुए सुरक्षित!

एचडीएफसी एर्गो भरोसे पर बने संबंधों की अलग पहचान बनाता है. हम इंश्योरेंस को और आसान, अधिक किफायती और अधिक भरोसेमंद बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. यहां वादों को निभाया जाता है, क्लेम पूरे किए जाते हैं और लोगों के भरोसे को पूरी ईमानदारी से मज़बूत किया जाता है.
awards
awards
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

आपके लिए 24x7 सहायता

हम समझते हैं कि परेशानी के समय तुरंत सहायता की आवश्यकता पड़ती है. हमारी इन-हाउस क्लेम टीम आसान क्लेम प्रोसेसिंग के लिए चौबीस घंटे सहायता प्रदान करती है. हम आपकी ज़रूरत के समय में आपको निरंतर सहायता प्रदान करना सुनिश्चित करते हैं.
awards
awards
awards
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

कस्टमर की ज़रूरतों के साथी

हम पिछले 20 वर्षों से, कस्टमर की ज़रूरतों को बिना किसी परेशानी के पूरा कर रहे हैं, इस​के लिए हम हर पोर्टफोलियो के लिए प्लान और ऐड-ऑन कवर की विस्तृत रेंज देते हैं.
awards
awards
awards
awards
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

पूरी तरह से पारदर्शी

एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस क्लेम को बेहद पारदर्शी और आसानी तरीके से सेटल करता है.
awards
awards
awards
awards
awards
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

awards

एचडीएफसी एर्गो ने फिक्की इंश्योरेंस इंडस्ट्री अवॉर्ड, 2021 में "क्लेम और कस्टमर सर्विस एक्सीलेंस" कैटेगरी में अवॉर्ड जीता है.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?
awards

​​#1.6+ करोड़ लोग हुए सुरक्षित

एचडीएफसी एर्गो भरोसे पर बने संबंधों की अलग पहचान बनाता है. हम इंश्योरेंस को और आसान, अधिक किफायती और अधिक भरोसेमंद बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. यहां वादों को निभाया जाता है, क्लेम पूरे किए जाते हैं और लोगों के भरोसे को पूरी ईमानदारी से मज़बूत किया जाता है.
awards

आपके लिए 24x7 सहायता

हम समझते हैं कि परेशानी के समय सहायता की ज़रूरत तुरंत होती है. हमारी इन-हाउस क्लेम टीम आसान क्लेम प्रोसेस के लिए चौबीसों घंटें सहायता प्रदान करती है. हम आपकी ज़रूरत के समय में आपको सहायता देने के लिए तत्पर रहते हैं.
awards

कस्टमर की ज़रूरतों के साथी

हम पिछले 20 वर्षों से, कस्टमर की ज़रूरतों को बिना किसी परेशानी के पूरा कर रहे हैं, इस​के लिए हम हर पोर्टफोलियों के लिए प्लान और ऐड-ऑन कवर की विस्तृत रेंज देते हैं.
awards

पूरी तरह से पारदर्शी

एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस क्लेम को बेहद पारदर्शी और आसानी तरीके से सेटल करता है.
awards

awards

एचडीएफसी एर्गो ने फिक्की इंश्योरेंस इंडस्ट्री अवॉर्ड, 2021 में "क्लेम और कस्टमर सर्विस एक्सीलेंस" कैटेगरी में अवॉर्ड जीता है.

हमारा नेटवर्क
ब्रांच

100+

आसान और सबसे तेज़ क्लेम सेटलमेंट


अपने क्लेम को रजिस्टर और ट्रैक करें

ब्रांच खोजें
आपके पास

अपडेट प्राप्त करें
अपने मोबाइल पर

अपना पसंदीदा
क्लेम का तरीका चुनें

ज्वेलरी इंश्योरेंस के लेटेस्ट ब्लॉग पढ़ें

 

अन्य संबंधित आर्टिकल

 

ज्वेलरी इंश्योरेंस से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

ऐसा इसलिए है क्योंकि किसी भी दुर्घटना के मामले में बैंक आपकी चीज़ों की कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेते हैं. इस जोखिम को दूर करने के लिए, ज्वेलरी इंश्योरेंस लेने का सुझाव दिया जाता है
बेसिक होम इंश्योरेंस पॉलिसी इलेक्ट्रिकल गैजेट, गहने, वॉल हैंगिंग, फर्नीचर आदि जैसी चीज़ों को आमतौर पर इंश्योर नहीं करती है. यह केवल घर के बुनियादी स्ट्रक्चर को सुरक्षित करती है. होम इंश्योरेंस का सब-पार्ट कंटेंट इंश्योरेंस है, और अगर आपने इसे चुना है, तो भी इसका मतलब यह नहीं है कि सभी गहनों को इंश्योर्ड किया जाएगा. कंटेंट इंश्योरेंस पॉलिसी केवल पॉलिसी में लिस्टेड चीज़ों की सुरक्षा करती है. लेकिन, कुछ इंश्योरेंस कंपनियां कॉम्प्रिहेंसिव प्लान ऑफर करती हैं जिनमें आपको कंटेंट की लिस्टिंग करना ज़रूरी नहीं होता है
एक बार जब आप पॉलिसी के इन्क्लूज़न और एक्सक्लूज़न और अन्य नियम और शर्तों के बारे में अच्छी तरह से जानते हैं, तो आपको सबसे पहले कॉल, ईमेल या फैक्स के माध्यम से अपने इंश्योरेंस प्रोवाइडर से संपर्क करना चाहिए और चीज़ों को हुए नुकसान या क्षति के बारे में सूचित करना चाहिए. हालांकि ऐसा करना अनिवार्य नहीं है, लेकिन फिर भी आपको नुकसान के फोटो और वीडियो को साक्ष्य के रूप में रखना चाहिए. पॉलिसी पेपर, ID प्रूफ, फर्स्ट इन्फॉर्मेशन रिपोर्ट (FIR) की कॉपी, रेंट एग्रीमेंट, फायर ब्रिगेड रिपोर्ट, सभी चीज़ों के बिल आदि जैसे सभी सहायक डॉक्यूमेंट तैयार रखें. इंश्योरेंस कंपनी नुकसान का आकलन करने के लिए सर्वेक्षक नियुक्त करेगी. क्लेम सत्यापित होने के बाद, आपको उपयुक्त रीइम्बर्समेंट प्रदान किया जाएगा
हां, आप एचडीएफसी एर्गो द्वारा प्रदान की जाने वाली ज्वेलरी इंश्योरेंस पॉलिसी के अंतर्गत उपलब्ध कवरेज में वृद्धि करवा सकते हैं. इस कवर को होम शील्ड के अंतर्गत वर्ल्डवाइड कवरेज को शामिल करने के लिए बढ़ाया जा सकता है. लेकिन, ऐसी वृद्धि के लिए, आपको इंश्योर्ड की जा रही ज्वेलरी की दर पर 25% का अतिरिक्त प्रीमियम देना होगा.

भले ही ज्वेलरी इंश्योरेंस खरीदना अनिवार्य नहीं है, लेकिन आपको यह पॉलिसी लेने की सलाह दी जाती है. इसके कुछ कारण हैं –

● जब आप ज्वेलरी को लॉकर से बाहर निकालते हैं, तो आपको इसकी चोरी, क्षति या नुकसान का डर बना रहता है, भले ही ज्वेलरी कभी-कभी निकाली जाती हो. ऐसे मामलों में, ज्वेलरी इंश्योरेंस पॉलिसी आपकी मदद करेगी

● बैंक लॉकर आपकी ज्वेलरी की सुरक्षा या चोरी या नुकसान के मामले में फाइनेंशियल क्षतिपूर्ति की गारंटी नहीं देते हैं. ज्वेलरी इंश्योरेंस यह गारंटी देता है.

● ज्वेलरी आपके लॉकर से चोरी हो सकती है. साथ ही, लॉकर में रखने के बाद भी यह क्षतिग्रस्त हो सकती है. ऐसे मामलों में, ज्वेलरी इंश्योरेंस पॉलिसी आपको होने वाले फाइनेंशियल नुकसान से बचा सकती है

लॉकर में ज्वेलरी रखने से आप उसे सुरक्षित कर सकते हैं, लेकिन संभावित चोरी या क्षति के कारण आपको फाइनेंशियल नुकसान हो सकता है. इसलिए, ज्वेलरी इंश्योरेंस पॉलिसी उपयोगी साबित होती है.

हां, एचडीएफसी एर्गो की होम शील्ड इंश्योरेंस पॉलिसी आपकी होम इंश्योरेंस पॉलिसी के ऐड-ऑन के रूप में ज्वेलरी और वैल्यूएबल्स (कीमती सामान) के लिए कवरेज प्रदान करती है. आप अतिरिक्त प्रीमियम का भुगतान करके इस कवरेज का विकल्प चुन सकते हैं. सम इंश्योर्ड, इंश्योर की गई ज्वेलरी की मार्केट वैल्यू पर निर्भर करेगा, जो घर के सामान के सम इंश्योर्ड के अधिकतम 20% के अधीन होगा.
यह एक तरह का इंश्योरेंस है, जो विभिन्न ज्वेलरी आइटम जैसे एंगेजमेंट रिंग, नेकलेस, ब्रेसलेट और आपकी अन्य मूल्यवान ज्वेलरी की सुरक्षा करता है.
ज्वेलरी इंश्योरेंस की लागत मुख्य रूप से इंश्योर्ड ज्वेलरी की लागत पर निर्भर करती है. पहले चरण में, आपको उस ज्वेलरी का मूल्य पता करना होगा जिसे आपको इंश्योर करना है. पॉलिसी का प्रीमियम इंश्योर्ड ज्वेलरी की कुल कीमत पर निर्भर करेगा.
शायद बहुत से घर के मालिकों को यह पता न हो कि उनकी होम इंश्योरेंस पॉलिसी में ज्वेलरी को भी कवर किया जाता है.
भारत में ज्वेलरी इंश्योरेंस की लागत पूरी तरह से आपके द्वारा इंश्योर करवाई जा रही ज्वेलरी की कुल कीमत पर निर्भर करती है. वैल्यूएशन सर्टिफिकेट के माध्यम से ज्वेलरी की कीमत निर्धारित करवाने के बाद, आप उन्हें इंश्योर करा सकते हैं.
हां. ज्वेलरी इंश्योरेंस प्लान आपको चोरी, सेंधमारी, आग के कारण होने वाले नुकसान आदि के मामले में पॉलिसी क्लेम करने की सुविधा देते हैं.
उच्च आंतरिक मूल्य की वजह से ज्वेलरी के चोरी होने की संभावना अधिक होती है, खासतौर पर अगर उसे घर में रखा जाए. अपनी ज्वेलरी का इंश्योरेंस लेना उसे सुरक्षित रखने और ज़रूरत पड़ने पर उसे इस्तेमाल करने का समझदारी भरा तरीका है.
हां, आप अपनी मौजूदा होम इंश्योरेंस पॉलिसी का उपयोग करके अपनी गोल्ड ज्वेलरी को भी इंश्योर कर सकते हैं. बस एक कस्टमाइज़्ड प्लान चुनकर, आप अपने सोने के आभूषणों को इंश्योर कर सकते हैं.
हां, ज्वेलरी इंश्योरेंस में ज्वेलरी की चोरी के लिए कवरेज मिलती है.
हां, आप किसी भी तरह की ज्वेलरी का इंश्योरेंस करवा सकते हैं. आपको पहले उस ज्वेलरी का वैल्यूएशन सर्टिफिकेट प्राप्त करना होगा जिसे आप इंश्योर करना चाहते हैं और फिर प्लान को कस्टमाइज़ कर सकते हैं.
हां, आप अपनी पसंदीदा गोल्ड ज्वेलरी का इंश्योरेंस कर सकते हैं. अगर आपके पास पहले से ही होम इंश्योरेंस है, तो आप उस ज्वेलरी को शामिल करने के लिए प्लान को कस्टमाइज़ कर सकते हैं जिसे आपको इंश्योर करना है.
पॉलिसी के इन्क्लूज़न, एक्सक्लूज़न और अन्य नियम और शर्तों के बारे में जानने के बाद, आपको सबसे पहले नुकसान या खोने की रिपोर्ट करने के लिए इंश्योरेंस प्रदाता को कॉल, ईमेल या फैक्स के माध्यम से संपर्क करना होगा. हालांकि यह अनिवार्य नहीं है, लेकिन नुकसान की फोटो और वीडियो लेना मूल्यवान प्रमाण के रूप में काम कर सकता है. सुनिश्चित करें कि आपके पास सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट तैयार हैं, जैसे कि आपके पॉलिसी पेपर, ID प्रूफ, FIR की कॉपी, रेंट एग्रीमेंट, फायर ब्रिगेड रिपोर्ट और स्वामित्व वाली चीज़ों के बिल. इसके बाद इंश्योरेंस कंपनी नुकसान का आकलन करने के लिए सर्वेक्षक नियुक्त करेगी.
हां, आप एचडीएफसी एर्गो द्वारा प्रदान की जाने वाली ज्वेलरी इंश्योरेंस पॉलिसी के अंतर्गत उपलब्ध कवरेज में वृद्धि करवा सकते हैं. इस कवर को होम शील्ड के अंतर्गत वर्ल्डवाइड कवरेज को शामिल करने के लिए बढ़ाया जा सकता है. लेकिन, ऐसी वृद्धि के लिए, आपको इंश्योर्ड की जा रही ज्वेलरी की दर पर 25% का अतिरिक्त प्रीमियम देना होगा.
HDFC ERGO’s Home Shield Insurance policy allows you to add coverage for jewellery and valuables to your home insurance by paying an extra premium. The insured amount is determined by the market value of your jewellery, with a maximum limit of 20% of the total sum insured for your home's contents.
अवॉर्ड और सम्मान
x