Secure the glitter of your diamonds or the allure of your gold with HDFC ERGO’s jewellery insurance policy. Your valuables are irreplaceable in their way - a family heirloom, a treasured engagement ring, or a bespoke piece that reflects your unique taste - protecting these valuables is essential. So, ensure the security of your precious gems with our comprehensive jewellery insurance plans that offer coverage from loss, theft, and damage so you can wear your precious pieces with confidence, knowing they’re safeguarded.
घर पर गहने रखने में हमेशा जोखिम होता है. एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना की वजह से आपकी मूल्यवान चीज़ें चोरी हो सकती हैं, और इसीलिए, आपको होम इंश्योरेंस के तहत उन्हें कवर करके उनमें एक और सुरक्षा जोड़नी चाहिए. यह देखते हुए कि ज़रूरत के समय में गहने बेचे जा सकते हैं और परिवार को फाइनेंशियल समस्याओं से बचाया जा सकता है, इनके लिए इंश्योरेंस कवर लेना और भी ज़रूरी हो जाता है. और, बैंक लॉकर की तुलना में, इंश्योरेंस कवर ज़्यादा लाभ प्रदान करते हैं.
उदाहरण के लिए, आप कॉम्प्रिहेंसिव प्लान चुन सकते हैं जो लगभग सभी प्रकार के जोखिमों को संभालते हैं, लेकिन यह आपको बैंक लॉकर प्रदान नहीं करते हैं. हालांकि बैंक लॉकर में कम पेपरवर्क करना पड़ता है, लेकिन वह आम-तौर पर नुकसान के लिए कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेते हैं और इसलिए, उनमें जोखिम बहुत ज़्यादा होता है. उन लोगों के लिए गहनों के लिए कवर लेना बहुत ज़रूरी है जिनकी हाल ही में शादी हुई है और उनके घर पर बहुत सारे गहने रखे हैं या ऐसे लोग जो बहुत यात्रा करते हैं, जिससे उनके घरों में चोरी की संभावना अधिक होती है.
ज्वेलरी इंश्योरेंस खरीदने से आपको निम्नलिखित लाभ मिलते हैं.
लाभ | विवरण |
पर्याप्त कवरेज | चोरी, सेंधमारी, नुकसान, क्षति या आग जैसी अप्रत्याशित परिस्थितियों से आपकी ज्वेलरी की सुरक्षा करने की क्षमता. |
घर पर सुरक्षा | अगर आप अपनी पसंदीदा ज्वेलरी को अपने घर पर रखना चाहते हैं, न कि किसी बैंक लॉकर में, तो यह इंश्योरेंस लेना ज़रूरी है. |
सुविधाजनक | आप अपनी ज़रूरतों के अनुसार सम इंश्योर्ड चुन सकते हैं. |
प्राकृतिक आपदा | अपनी ज्वेलरी को प्राकृतिक आपदाओं से सुरक्षित करें, जिनकी वजह से घर और उसमें मौजूद सामान को नुकसान होने की संभावना अधिक होती है. |
पूर्ण कवरेज | ज्वेलरी का कवरेज केवल घरों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह दुकानों और प्रदर्शनियों के लिए भी लिया जा सकता है. |
यह राशि ऐसे कई कारकों पर निर्भर करती है, जो प्रीमियम की लागत के साथ-साथ कवरेज को भी प्रभावित करते हैं. उनकी जानकारी यहां दी गई है:
एचडीएफसी एर्गो इस देश की प्रमुख इंश्योरेंस कंपनियों में से एक है और इसके कुछ अच्छे कारण हैं. एचडीएफसी एर्गो को चुनने के मुख्य कारण यहां दिए गए हैं.
हमारे प्रोडक्ट आग की वजह से होने वाले किसी भी नुकसान के लिए गहनों को कवरेज प्रदान करते हैं.
आपके गहनों की चोरी होने के बारे में सोचना भी चिंता की बात होती है. चोरी/डकैती के खिलाफ होम इंश्योरेंस के साथ उन्हें इंश्योर करें और चिंता को दूर करें. थेफ्ट इंश्योरेंस के बारे में ज़्यादा जानें.
क्या आप जानते हैं कि भारत की 68% भूमि सूखे से, 60% भूकंप से, 12% बाढ़ से और 8% चक्रवात से ग्रस्त है? आप अधिक पढ़ें...
चाहें चीज़ें घर पर, दुकानों, लॉकर या प्रदर्शनियों में रखी हों, आप उन्हें बेशक कवर कर सकते हैं.
सामान्य टूट-फूट, ड्राइविंग के समय लापरवाही या साफ़ करने, सर्विसिंग या मरम्मत के दौरान होने वाला नुकसान
आइटम इंश्योर्ड है, यह सोचकर आपके द्वारा जानबूझकर की गई कोई लापरवाही.
अगर इंश्योर्ड आइटम को रिप्लेस कर दिया जाता है, जैसे, अगर आप अपनी पुरानी चीज़ों को बेचकर नई खरीदते हैं, तो इंश्योरेंस पॉलिसी ऑटोमैटिक रूप से नई चीज़ों के लिए ट्रांसफर नहीं होती है. इंश्योरेंस पॉलिसी केवल उन चीज़ों को सुरक्षित करती है जो इंश्योरेंस लेते समय लिस्ट में मौजूद थीं
पॉलिसी लेते समय, इंश्योर्ड व्यक्ति को प्रोडक्ट के बारे में पारदर्शिता के साथ सही जानकारी प्रदान करना आवश्यक है. अगर कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान नहीं की गई है या जानबूझकर छिपाई गई है, तो इसे वॉशिंग मशीन इंश्योरेंस द्वारा कवर नहीं किया जाएगा
अगर इंश्योर्ड आइटम को रिप्लेस कर दिया जाता है, जैसे, अगर आप अपनी पुरानी चीज़ों को बेचकर नई खरीदते हैं, तो इंश्योरेंस पॉलिसी ऑटोमैटिक रूप से नई चीज़ों के लिए ट्रांसफर नहीं होती है. इंश्योरेंस पॉलिसी केवल उन चीज़ों को सुरक्षित करती है जो इंश्योरेंस लेते समय लिस्ट में मौजूद थीं
अगर EMI में डिफॉल्ट होने के कारण आपके गहनों को जब्त कर लिया गया है, तो इंश्योरेंस कंपनी आपके नुकसान को नहीं संभालेगी
ज्वेलरी इंश्योरेंस का क्लेम प्रोसेस करने के लिए, आपको निम्नलिखित डॉक्यूमेंट देने होंगे.
ज्वेलरी इंश्योरेंस की क्लेम प्रोसेस इस प्रकार है:
@1.6+ करोड़ लोग हुए सुरक्षित!
आपके लिए 24x7 सहायता
कस्टमर की ज़रूरतों के साथी
पूरी तरह से पारदर्शी
awards
#1.6+ करोड़ लोग हुए सुरक्षित
आपके लिए 24x7 सहायता
कस्टमर की ज़रूरतों के साथी
पूरी तरह से पारदर्शी
awards
आसान और सबसे तेज़ क्लेम सेटलमेंट
भले ही ज्वेलरी इंश्योरेंस खरीदना अनिवार्य नहीं है, लेकिन आपको यह पॉलिसी लेने की सलाह दी जाती है. इसके कुछ कारण हैं –
● जब आप ज्वेलरी को लॉकर से बाहर निकालते हैं, तो आपको इसकी चोरी, क्षति या नुकसान का डर बना रहता है, भले ही ज्वेलरी कभी-कभी निकाली जाती हो. ऐसे मामलों में, ज्वेलरी इंश्योरेंस पॉलिसी आपकी मदद करेगी
● बैंक लॉकर आपकी ज्वेलरी की सुरक्षा या चोरी या नुकसान के मामले में फाइनेंशियल क्षतिपूर्ति की गारंटी नहीं देते हैं. ज्वेलरी इंश्योरेंस यह गारंटी देता है.
● ज्वेलरी आपके लॉकर से चोरी हो सकती है. साथ ही, लॉकर में रखने के बाद भी यह क्षतिग्रस्त हो सकती है. ऐसे मामलों में, ज्वेलरी इंश्योरेंस पॉलिसी आपको होने वाले फाइनेंशियल नुकसान से बचा सकती है
लॉकर में ज्वेलरी रखने से आप उसे सुरक्षित कर सकते हैं, लेकिन संभावित चोरी या क्षति के कारण आपको फाइनेंशियल नुकसान हो सकता है. इसलिए, ज्वेलरी इंश्योरेंस पॉलिसी उपयोगी साबित होती है.