जीवन में बदलाव लाने वाले संकल्प किसी भी उम्र में लिया जा सकता है. इस नववर्ष पर, एचडीएफसी एर्गो के सीनियर सिटीज़न हेल्थ इंश्योरेंस प्लान के साथ अपने सुनहरे वर्षों को सुरक्षित करने का प्रण लें. सीनियर सिटीज़न हेल्थ इंश्योरेंस प्लान में 60 या उससे अधिक आयु के व्यक्तियों के लिए कवरेज मिलती है, जो मेडिकल एमरजेंसी और प्लान किए गए हॉस्पिटलाइज़ेशन दोनों में काम आती है. आप जो प्लान चुनते हैं उसके आधार पर यह हॉस्पिटल के खर्च, डायग्नोस्टिक की लागत, डॉक्टर की फीस, ICU के शुल्क और पॉलिसी में लिखे अन्य ज़रूरी खर्चों को कवर करेगा. हेल्थकेयर की बढ़ती लागत के साथ, सीनियर सिटीजन के एमरजेंसी हॉस्पिटलाइज़ेशन या शिड्यूल किए गए प्रोसीज़र से उनकी बचत की गई पूंजी पर काफी असर पड़ सकता है. हालांकि, सीनियर सिटीजन के हेल्थ इंश्योरेंस प्लान के आश्वासन के साथ, वे बिना किसी चिंता के गुणवत्तापूर्ण मेडिकल केयर प्राप्त कर सकते हैं.
एचडीएफसी एर्गो सीनियर सिटीज़न के लिए डिज़ाइन की गई हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी प्रदान करता है, जो पहले से मौजूद मेडिकल स्थितियों, हॉस्पिटलाइज़ेशन की लागत, गंभीर बीमारियों, सेक्शन 80D के तहत टैक्स सेविंग और अन्य के लिए कवरेज प्रदान करती है. साथ ही, पूरे भारत में 16,000+ के व्यापक कैशलेस नेटवर्क के साथ, एचडीएफसी एर्गो का उद्देश्य है सीनियर सिटीज़न को मेडिकल एमरजेंसी के दौरान नेटवर्क हॉस्पिटल खोजने के लिए इधर-उधर दौड़ना ना पड़े.
ज़िन्दगी का कोई भरोसा नहीं होता. भले ही सालों से आप अपनी सेहत की अच्छी देखभाल करते आए हों, इसके बावजूद आपके अच्छे से अच्छे समय के दौरान भी मिनटों में लगी चोट या मौसमी खांसी और ठंड आपकी स्थिति को अचानक से खराब कर सकते हैं, जिसके लिए हॉस्पिटलाइज़ेशन की ज़रूरत पड़ सकती है या लंबे समय तक देखभाल की आवश्यकता हो सकती है. पलक झपकते ही आपकी सारी सेविंग्स समाप्त हो सकती हैं. सीनियर सिटीज़न के लिए हेल्थ इंश्योरेंस आपकी जीवन की जमापूंजी की सुरक्षा कर सकता है और बढ़ते मेडिकल खर्चों के बावजूद आपकी ज़रूरतों को पूरा कर सकती है.
सीनियर सिटीज़न के लिए सर्वश्रेष्ठ हेल्थ इंश्योरेंस हॉस्पिटलाइज़ेशन या बीमारी की स्थिति में मेडिकल खर्चों का तो ध्यान रखता ही है, साथ ही यह आपकी सेविंग की सुरक्षा भी सुनिश्चित करता है.
सीनियर सिटीज़न इंश्योरेंस के सहयोग से, आप बिलों के ढेर की परवाह किए बिना अच्छी क्वॉलिटी की मेडिकल सहायता प्राप्त कर सकते हैं और शांति से साथ ठीक हो सकते हैं.
सीनियर सिटीज़न इंश्योरेंस प्लान एक वर्ष पूरा होने के बाद प्रिवेंटिव हेल्थ चेक-अप के लिए रीइम्बर्समेंट भी प्रदान करते हैं. ये चेक-अप आपको अपने स्वास्थ्य की स्थिति को समझने में मदद करते हैं, इसके अलावा इनकी मदद से आप अपनी सेहत को बेहतर करने और निकट भविष्य में हॉस्पिटलाइज़ेशन से बचने के लिए आवश्यक कदम भी उठा सकते हैं.
सीनियर सिटीज़न हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80D के तहत लाभ के रूप में टैक्स छूट के लिए पात्र है. अपने द्वारा भुगतान किए गए हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम पर ₹ 50,000 तक के टैक्स लाभ बचाएं. हालांकि, इसमें लागू टैक्स लिमिट के अनुसार बदलाव हो सकते हैं.
एक अच्छा सीनियर सिटीज़न इंश्योरेंस प्लान बेहतर मेडिकल सहायता से समझौता किए बिना बढ़ते मेडिकल खर्चों के दौर में सुरक्षित रहने और कवर करने में मदद करता है.
जब आपको पता होता है कि आपके फाइनेंस सुरक्षित हैं और हॉस्पिटलाइज़ेशन या एमरजेंसी की स्थिति में आपको अपनी जेब से भुगतान नहीं करना पड़ेगा, तो आपको मानसिक शांति मिलती है और आप चिंतामुक्त होकर अपने दिन बिताते हैं.
सीनियर सिटीज़न मेडिकल इंश्योरेंस पॉलिसी होने से 60 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों को मेडिकल एमरजेंसी या हॉस्पिटलाइज़ेशन के मामले में अपने खर्चों को मैनेज करने में मदद मिलती है. आयु बढ़ने पर, किसी रोग या मेडिकल एमरजेंसी के होने की संभावना बढ़ जाती है. इसलिए, सीनियर सिटीज़न हेल्थ इंश्योरेंस प्लान का होना हमेशा मददगार साबित होता है. इसके कुछ लाभ यहां दिए गए हैं:
सीनियर सिटीज़न के लिए हेल्थ इंश्योरेंस मेडिकल एमरजेंसी और ट्रीटमेंट के लिए कैशलेस हॉस्पिटलाइज़ेशन और रीइम्बर्समेंट की सुविधाएं प्रदान करता है. एचडीएफसी एर्गो की सीनियर सिटीज़न मेडिक्लेम पॉलिसी के साथ, आप हमारे 1200+ नेटवर्क हॉस्पिटल्स में कैशलेस ट्रीटमेंट प्राप्त कर सकते हैं.
आप सीनियर सिटीज़न मेडिकल इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ सेक्शन 80D के तहत टैक्स लाभ भी प्राप्त कर सकते हैं.
सीनियर सिटीज़न पॉलिसी की एक खास विशेषता यह है कि यह सीनियर सिटीज़न के लिए प्रिवेंटिव हेल्थ चेक-अप प्रदान करती है, ताकि अगर किसी रोग या बीमारी के कुछ शुरुआती लक्षण दिखाई दें, तो समय पर इनका उपाय किए जा सके.
क्योंकि बीमारियां और मेडिकल स्थितियां आयु बढ़ने पर व्यक्ति के जीवन का हिस्सा बन जाती हैं, इसलिए सीनियर सिटीज़न मेडिकल इंश्योरेंस पॉलिसी में उन पर विचार किया जाता है और पहले से मौजूद बीमारियों के लिए भी कवरेज प्रदान किया जाता है.
अधिकांश सीनियर सिटीज़न मेडिकल इंश्योरेंस पॉलिसी गंभीर बीमारियों (पॉलिसी में दी गई लिस्ट के अनुसार) को कवर करती हैं, जो बुजुर्ग लोगों के लिए एक बड़ी राहत है.
वृद्धावस्था में, बहुत सी बीमारियों के लिए तुरंत इलाज या छोटे-मोटे प्रोसीज़र की आवश्यकता हो सकती है, जिसमें लंबे समय तक हॉस्पिटल में रहने की आवश्यकता नहीं होती है. सीनियर सिटीज़न मेडिकल इंश्योरेंस डे-केयर ट्रीटमेंट को कवर करता है, जो सुविधाजनक और आसानी से मेडिकल सहायता प्रदान करता है.
महंगाई के कारण ट्रीटमेंट, हॉस्पिटलाइज़ेशन और दवाओं की कीमतें बढ़ रही है और इनके कारण एमरजेंसी में आपकी सेविंग्स समाप्त हो सकती है. सीनियर सिटीज़न के लिए हेल्थ इंश्योरेंस यह सुनिश्चित कर सकता है कि हेल्थकेयर की बढ़ती लागतों के दौर में भी आपको एमरजेंसी के लिए कवर किया जाए.
अगर पिछले पॉलिसी वर्ष में कोई क्लेम नहीं किया गया है, तो अधिकांश सीनियर सिटीज़न हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी में उसी प्रीमियम पर सम इंश्योर्ड को बढ़ा दिया जाता है. कोई समस्या आ जाने पर यही सामूहिक राशि एमरजेंसी के समय लाभदायक साबित हो सकती है. एचडीएफसी एर्गो के सीनियर सिटीज़न हेल्थ इंश्योरेंस प्लान के साथ, अगर पॉलिसी के पहले वर्ष में कोई क्लेम नहीं किया जाता, तो आपकी कुल राशि 50% बढ़ा दी जाती है.
बढ़ती उम्र के साथ, लोग दवाओं पर निर्भर हो सकते हैं या उन्हें कुछ डायग्नोस्टिक टेस्ट करवाने पड़ सकते हैं, जो बहुत महंगा हो सकता है. आपके द्वारा चुने गए प्लान और भुगतान किए गए प्रीमियम के आधार पर, अधिकांश सीनियर सिटीज़न मेडिकल इंश्योरेंस पॉलिसी दवा और डायग्नोस्टिक्स के खर्चों को कवर करती हैं.
बेशक यह नई बीमारी है, लेकिन एचडीएफसी एर्गो की सीनियर सिटीज़न हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी में हम कोविड-19 हॉस्पिटलाइज़ेशन को भी कवर करते हैं, ताकि आपके लिए व्यापक सपोर्ट और देखभाल सुनिश्चित की जा सके.
पता
C-1/15A यमुना विहार, पिनकोड-110053
पता
C-1/15A यमुना विहार, पिनकोड-110053
पता
C-1/15A यमुना विहार, पिनकोड-110053
हॉस्पिटलाइज़ेशन के बढ़ते खर्चों की चिंता छोड़ें. हॉस्पिटलाइज़ेशन से संबंधित सभी खर्चों, जैसे ICU शुल्क, नर्सिंग शुल्क आदि के लिए बिना प्रतिबंध के कवरेज प्राप्त करें. कवरेज की चिंता किए बिना सर्वश्रेष्ट मेडिकल सुविधाओं का लाभ लें.
मानसिक तनाव और थकान के कई कारण हो सकते हैं. मानसिक स्वास्थ्य देखभाल के लिए एक जैसा खर्च नहीं होना चाहिए. हम मानसिक बीमारी के इलाज के लिए हॉस्पिटलाइज़ेशन का खर्च कवर करते हैं.
हॉस्पिटलाइज़ेशन से पहले और बाद में अनेक चेक-अप और कंसल्टेशन किए जाते हैं. एचडीएफसी एर्गो हेल्थ इंश्योरेंस हॉस्पिटलाइज़ेशन से 60 दिन पहले और डिस्चार्ज के बाद 180 दिनों के सभी खर्चों को कवर करता है.
मेडिकल टेक्नोलॉजी में होने वाली उन्नति का लाभ उठाएं और अगर उपयुक्त हो तो डे-केयर प्रोसीज़र का विकल्प चुनें.. यह पॉलिसी 24 घंटे से कम समय लगने वाले मेडिकल प्रोसीज़र को कवर करती है.
खर्चों की चिंता किए बिना डॉक्टर की सलाह पर अपने घर बैठे आराम से इलाज कराएं, क्योंकि हमारे सीनियर सिटीज़न हेल्थ इंश्योरेंस प्लान में इसकी सुविधा है.
अगर मौजूदा हेल्थ कवर समाप्त हो जाता है, तो पॉलिसी ऑटोमेटिक रूप से सम इंश्योर्ड को बेस कवर तक रिचार्ज कर देती है, ताकि आपको भविष्य में होने वाली बीमारियों के बारे में चिंता न करनी पड़े.
गंभीर बीमारियों के लिए ऑर्गन ट्रांसप्लांट की आवश्यकता हो सकती है.. उपयुक्त ऑर्गन डोनर मिलना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, लेकिन खर्चों के बारे में आपको चिंता नहीं करनी है. क्योंकि यह प्लान ऑर्गन डोनर के खर्चों को कवर करता है.
क्या आपके डॉक्टर ने 10 दिनों से अधिक समय तक हॉस्पिटलाइज़ेशन की सलाह दी है?? लंबे समय तक हॉस्पिटलाइज़ेशन (10 दिनों से अधिक) की स्थिति में, हम आपके घर के खर्चों को पूरा करने में आपकी मदद करने के लिए लंपसम राशि का भुगतान करते हैं.
हमारा मानना है कि जब आपके स्वास्थ्य की बात आती है, तो आपको कोई कसर नहीं छोड़नी चाहिए. एचडीएफसी एर्गो माय: हेल्थ सुरक्षा इंश्योरेंस - सिल्वर स्मार्ट प्लान आयुर्वेद, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी जैसे वैकल्पिक उपचारों के लिए कवरेज प्रदान करता है.
हमारे साथ अपने सीनियर सिटीज़न हेल्थ इंश्योरेंस प्लान को रिन्यू करने के 60 दिनों के भीतर मुफ्त हेल्थ चेक-अप प्राप्त करें.
इंश्योर्ड हो जाएं और भूल जाएं, क्योंकि पॉलिसी ब्रेक फ्री रिन्यूअल पर जीवन भर जारी रहती है.
अगर पहले वर्ष में कोई क्लेम नहीं होता है, तो अगले पॉलिसी वर्ष में, सम इंश्योर्ड 50% तक बढ़ जाएगा. इसका मतलब है, अब आपकी सम इंश्योर्ड राशि, ₹ 5 लाख के बजाय, दूसरे वर्ष के लिए ₹ 7.5 लाख होगी.
उपरोक्त कवरेज हमारे कुछ हेल्थ प्लान में उपलब्ध नहीं हो सकती है. हमारे हेल्थ इंश्योरेंस प्लान के बारे में अधिक जानकारी के लिए कृपया पॉलिसी वर्डिंग, ब्रोशर और प्रॉस्पेक्टस पढ़ें.
बंजी जंपिंग और पैराग्लाइडिंग जैसे एडवेंचर स्पोर्ट्स बेहद मनोरंजक हो सकते हैं, लेकिन वे आपको अनचाहे जोखिम भी दे सकते हैं. हम एडवेंचर स्पोर्ट्स के कारण लगी चोटों को कवर नहीं करते हैं.
लोग शराब या मादक पदार्थों के प्रभाव में खुद को नुकसान पहुंचा सकते हैं और हम खुद को पहुंचाई गई चोटों को कवर नहीं करते हैं.
युद्ध विनाशकारी और भयावह हो सकता है. पॉलिसी युद्धों के कारण होने वाले क्लेम को कवर नहीं करती है.
रक्षा अभियान में भाग लेने के दौरान लगने वाली चोट पॉलिसी द्वारा कवर नहीं की जाती है.
यौन रोग और यौन संचारित रोग मन और शरीर के लिए नुकसानदायक हो सकते हैं. हम यौन रोग और यौन संचारित रोगों को कवर नहीं करते हैं.
बहुत से लोग अपने रूप को सुधारने के लिए मोटापा घटाने वाला प्रोसीज़र और कॉस्मेटिक सर्जरी कराने का विकल्प चुनते हैं. पॉलिसी मोटापे का इलाज और कॉस्मेटिक सर्जरी को कवर नहीं करती है.
सीनियर सिटीज़न हेल्थ इंश्योरेंस प्लान खरीदते समय लगने वाले डॉक्यूमेंट की लिस्ट:
क्योंकि अधिकांश इंश्योरेंस कंपनियां एक निर्धारित आयु तक ही इंश्योरेंस खरीदने की अनुमति देती हैं, इसलिए हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते समय यह एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट होता है. आप निम्नलिखित में से किसी भी डॉक्यूमेंट की कॉपी दे सकते हैं:
• पैन कार्ड
• मतदाता पहचान पत्र
• आधार कार्ड
• पासपोर्ट
• ड्राइविंग लाइसेंस
• बर्थ सर्टिफिकेट
किसी भी तरह की सूचना देने के लिए, हेल्थ इंश्योरेंस प्रदाता को पॉलिसीधारक का पोस्टल एड्रेस पता होना चाहिए. पॉलिसीधारक निम्नलिखित डॉक्यूमेंट सबमिट कर सकते हैं:
• ड्राइविंग लाइसेंस
• राशन कार्ड
• पैन कार्ड
• आधार कार्ड
• यूटिलिटी बिल जैसे टेलीफोन बिल, बिजली बिल आदि.
• अगर लागू हो, तो किराए का एग्रीमेंट
पहचान प्रमाण पॉलिसीधारक को प्रस्तावित इन्क्लूज़न के प्रकार को अलग बनाने में इंश्योरेंस कंपनी की मदद करते हैं. पॉलिसीधारक निम्नलिखित डॉक्यूमेंट सबमिट कर सकते हैं:
• पासपोर्ट
• मतदाता पहचान पत्र
• ड्राइविंग लाइसेंस
• आधार कार्ड
• मेडिकल रिपोर्ट (अगर इंश्योरेंस कंपनी द्वारा मांगी जाए)
• पासपोर्ट साइज का फोटो
• विधिवत भरा हुआ और हस्ताक्षरित प्रपोज़ल फॉर्म
हेल्थ इंश्योरेंस प्लान खरीदने का एकमात्र उद्देश्य मेडिकल एमरजेंसी के समय फाइनेंशियल सहायता प्राप्त करना है. इसलिए, यह जानने के लिए नीचे दिए गए चरणों को पढ़ना महत्वपूर्ण है कि कैशलेस क्लेम और रिम्बर्समेंट क्लेम अनुरोध के लिए, हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम प्रोसेस कैसे अलग-अलग तरीके से काम करता है.
कैशलेस अप्रूवल के लिए नेटवर्क हॉस्पिटल पर प्री-ऑथ फॉर्म भरें
हॉस्पिटल जैसे ही हमें सूचित करता है, हम आपको स्टेटस के बारे में अपडेट भेजते हैं
प्री-ऑथ अप्रूवल के आधार पर हॉस्पिटल में भर्ती हुआ जा सकता है
डिस्चार्ज के समय, हम सीधे हॉस्पिटल के साथ क्लेम सेटल करते हैं
आपको शुरुआत में बिल का भुगतान करना होगा और ओरिजिनल बिल सुरक्षित रखना होगा
हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद, हमें अपने सभी बिल और इलाज के डॉक्यूमेंट भेजें
हम आपके क्लेम से संबंधित बिल और इलाज के डॉक्यूमेंट वेरिफाई करते हैं
हम अप्रूव्ड क्लेम राशि सीधे आपके बैंक अकाउंट में भेजते हैं.
सीनियर सिटीज़न हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान:
उस सीनियर सिटीज़न हेल्थ इंश्योरेंस प्लान में इन्वेस्ट करें, जो सम इंश्योर्ड में अधिकतम कवरेज प्रदान करता है. रिटायरमेंट के वर्षों में अपने लिए आवश्यक लाभों के बारे में जानें, जैसे कि प्री और पोस्ट हॉस्पिटलाइज़ेशन, कैशलेस मेडिक्लेम, एम्बुलेंस सर्विसेज़, क्रिटिकल इलनेस कवरेज व और भी बहुत कुछ. यह सुनिश्चित करें कि सम इंश्योर्ड किसी भी इमरजेंसी में आपकी मेडिकल ज़रूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त है.
ऐसा प्लान लें, जो आपकी जेब पर भी भारी न पड़े और आपकी अन्य फाइनेंशियल प्रतिबद्धताओं में कोई रुकावट पहुंचाए बिना अधिकतम कवरेज प्रदान करता हो. सीनियर सिटीज़न के लिए अधिकांश हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी इस तरह से तैयार की जाती है कि सीनियर सिटीज़न बिना किसी फाइनेंशियल परेशानी के इनमें से चुन सकें. अगर आप राइडर या ऐड-ऑन चुन रहे हैं, तो प्रीमियम बढ़ सकता है. ऐसा प्रीमियम चुनें, जिसमें आपको आवश्यक लाभ मिलता हो.
सीनियर सिटीज़न मेडिकल इंश्योरेंस प्लान चुनते समय विशिष्ट खर्चों की सब-लिमिट पर ध्यान दें और चेक करें कि उपयुक्त प्रीमियम का भुगतान करके आप उन्हें अपने प्लान में शामिल कर सकते हैं या नहीं. अपने प्लान में को-पेमेंट क्लॉज़ को देखें, जिसके तहत आपको क्लेम के दौरान अपने खर्चों की एक निश्चित राशि का भुगतान करना होगा. चेक करें कि ये नियम और शर्तें आपकी फाइनेंशियल क्षमताओं के अनुसार हैं या नहीं.
ऐसी हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी चुनें, जिसके पास इमरजेंसी में कैशलेस हॉस्पिटलाइज़ेशन का लाभ उठाने के लिए हॉस्पिटल का व्यापक नेटवर्क हो. एचडीएफसी एर्गो में हमारे पास पूरे भारत में 12000+ नेटवर्क हॉस्पिटल्स का विशाल नेटवर्क है. अपनी इंश्योरेंस कंपनी से नेटवर्क हॉस्पिटल्स की लिस्ट मांगें और जानें कि इस लिस्ट में आपके आस-पास का कोई अच्छा हॉस्पिटल है या नहीं.
एक ऐसे सीनियर सिटीज़न हेल्थ इंश्योरेंस प्लान की तलाश करें, जो आपकी पहले से मौजूद बीमारियों को कवर करता हो या इसमें क्लेम करने के लिए प्रतीक्षा अवधि न्यूनतम हो. पहले से मौजूद बीमारियों का उपचार महंगा हो सकता है और इसके लिए लंबे समय तक देखभाल करने और ध्यान देने की आवश्यकता हो सकती है. सुनिश्चित करें कि आपका प्लान आपको उपचार, डायग्नोस्टिक लागत और अन्य अतिरिक्त खर्चों के लिए कवर करता हो.
अधिकांश हेल्थ इंश्योरेंस प्लान में आयु की सीमा होती है, लेकिन सीनियर सिटीज़न हेल्थ इंश्योरेंस प्लान 60 वर्ष की आयु से अधिक उम्र के लोगों को फाइनेंशियल सुरक्षा प्रदान करने के लिए तैयार किए गए हैं. इसलिए, चेक करें कि क्या आपका प्लान बिना आयु संबंधी प्रतिबंधों के रिन्यूअल सुनिश्चित करता है और लंबे समय तक मन की शांति प्रदान करता है. ऐसी पॉलिसी सीनियर सिटीज़न के लिए सही प्लान नहीं है, जिसे खास तौर पर 60 वर्ष की आयु के बाद रिन्यू नहीं किया जा सकता.
सीनियर सिटीज़न हेल्थ पॉलिसी खरीदते समय क्लेम सेटलमेंट रेशियो और इंश्योरेंस कंपनी द्वारा क्लेम सेटल करने में लिए जाने वाले समय पर भी विचार करना चाहिए. अगर किसी इंश्योरेंस कंपनी का क्लेम सेटलमेंट समय कम है और क्लेम सेटलमेंट रेशियो अधिक है, तो इसका मतलब है कि आपके क्लेम को जल्दी सेटल करने की संभावनाएं अधिक हैं.
आयु बढ़ने के साथ, आपकी हेल्थ केयर की आवश्यकताएं बदल सकती हैं और आपको कुछ ऐसे लाभों की तलाश हो सकती है, जो आपके प्लान में कवर न किए जाते हों. इसलिए सीनियर सिटीज़न मेडिकल इंश्योरेंस चुनते समय, सुनिश्चित करें कि आपका प्लान पोर्टेबिलिटी सुविधा देता हो, जिसके ज़रिए आप बिना लाभ खोए अपने इंश्योरर को बदल सकते हैं.
यह सुनिश्चित करने के लिए कि आपका सीनियर सिटीज़न हेल्थ इंश्योरेंस प्लान कॉम्प्रिहेंसिव कवरेज प्रदान करे, ऐसे राइडर और ऐड-ऑन के बारे में जानें, जिन्हें आप अपनी पॉलिसी में शामिल कर सकते हैं. इन ऐड-ऑन या राइडर में कुछ डायग्नोस्टिक सर्विसेज़, विशिष्ट क्रिटिकल इलनेस, एक्सीडेंटल कवर व और भी बहुत कुछ शामिल हो सकते हैं, जिन्हें प्लान में कवर नहीं किया जाता है. इनका चुनाव ध्यान से करें, क्योंकि इनका असर आपके प्रीमियम पर पड़ सकता है.
यह सुविधा अधिकांश हेल्थ इंश्योरेंस प्लान में होती है और अगर आप सीनियर सिटीज़न के लिए हेल्थ इंश्योरेंस में इन्वेस्ट कर रहे हैं, तो इसका ध्यान रखें. अगर आप किसी वर्ष में क्लेम नहीं करते हैं, तो उसी प्रीमियम पर आपके सम इंश्योर्ड को अगले वर्ष के लिए बढ़ाया जा सकता है. यह संचयी राशि बुजुर्गों के लिए बेहतरीन फाइनेंशियल बैकअप के रूप में कार्य करती है और देखभाल में कोई कमी किए बिना आसान इलाज सुनिश्चित करती है.
दुर्भाग्यपूर्ण मामलों में ऐसा हो सकता है कि बुजुर्ग व्यक्तियों को स्वास्थ्य की स्थिति के कारण उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती नहीं किया जा सके. ऐसे मामलों में, डोमिसिलियरी हॉस्पिटलाइज़ेशन कवर के साथ आने वाला सीनियर सिटीज़न हेल्थ इंश्योरेंस प्लान घर पर होने वाले इलाज के खर्चों को कवर करता है, बशर्ते इसकी सलाह एक योग्य डॉक्टर द्वारा दी गई हो.
सीनियर सिटीज़न के लिए सबसे उपयुक्त हेल्थ इंश्योरेंस प्लान वह है, जो पॉलिसीधारकों को वार्षिक आधार पर मुफ्त मेडिकल चेक-अप की सुविधा प्रदान करता हो. यह सुविधा आमतौर पर कुछ निश्चित पॉलिसी वर्ष पूरे होने या हर दो/तीन क्लेम-मुक्त वर्षों के बाद प्रदान की जाती है. यह सुनिश्चित करता है कि अगर व्यक्ति में बीमारी या कमी जल्दी डायग्नोस हो जाती है, तो उसे समय पर मेडिकल सहायता मिल सके.
सीनियर सिटीज़न के लिए हेल्थ इंश्योरेंस को वरिष्ठ नागरिकों की विशिष्ट स्वास्थ्य समस्याओं को पूरा करने के लिए तैयार किया गया है. इसके बावजूद, अन्य पॉलिसी की तरह, इसमें भी कुछ एक्सक्लूज़न होते हैं. इसलिए, यह समझने के लिए पॉलिसी के एक्सक्लूज़न को ध्यान से पढ़ें कि क्या कवर नहीं किया गया है. सामान्य एक्सक्लूज़न में कॉस्मेटिक उपचार, खुद को पहुंचाई गई चोटें और मादक पदार्थ के सेवन से संबंधित उपचार शामिल हैं. अगर आपको एक्सक्लूज़न के बारे में पता है, तो क्लेम करते समय अचानक से इसके बारे में जानकर आप चौंकेंगे नहीं.
मेडिकल क्षेत्र में तकनीकी विकास के कारण, कई मेडिकल प्रोसीज़र और सर्जरी डे-केयर ट्रीटमेंट के माध्यम से की जा सकती हैं, जिनमें क्लेम करने के लिए निर्धारित 24-घंटों के हॉस्पिटलाइज़ेशन की आवश्यकता नहीं होती है. इसलिए, बेहतर यही है कि आप ऐसा सीनियर सिटीज़न मेडिकल इंश्योरेंस खरीदें, जो डायलिसिस, कीमोथेरेपी, रेडियोथेरेपी आदि जैसे कई प्रकार के डे-केयर प्रोसीज़र को कवर करता है.
भले ही सीनियर सिटीज़न जानकार और बुद्धिमान होते हैं, इसके बावजूद उन्हें अपनी पॉलिसी के संबंध में कुछ छोटी-मोटी चीज़ों में मदद की आवश्यकता पड़ सकती है. चाहे यह रिन्यूअल हो, क्लेम सेटल करना हो या अपनी पॉलिसी के संबंध में विशेषताओं की जांच करना, हमारा मज़बूत कस्टमर सपोर्ट उनके लिए एक वरदान है. एचडीएफसी एर्गो में हम स्नेह से परिपूर्ण और सहायक कस्टमर सपोर्ट प्रदान करते हैं, जहां सीनियर सिटीज़न द्वारा पूछे गए हर सवाल का जवाब जोश और उत्साह के साथ दिया जाता है.
सीनियर सिटीज़न हेल्थ इंश्योरेंस प्लान, मेडिकल खर्चों को कवर करने के साथ-साथ इनकम टैक्स एक्ट, 1961 के सेक्शन 80D के तहत आपको टैक्स छूट प्राप्त करने में भी मदद करता है. अगर आपके पास अपने बुजुर्ग माता-पिता के लिए सीनियर सिटीज़न मेडिकल इंश्योरेंस पॉलिसी है, तो आप ₹50,000 तक की इनकम टैक्स छूट पा सकते हैं.
साथ ही, प्रत्येक फाइनेंशियल वर्ष में प्रिवेंटिव हेल्थ चेक-अप के लिए किए गए भुगतान पर ₹ 5,000 की अतिरिक्त टैक्स छूट प्राप्त की जा सकती है. इसके अलावा, अगर सीनियर सिटीज़न गंभीर बीमारी का इलाज करवाते हैं, तो आप ₹1 लाख तक की छूट भी प्राप्त कर सकते हैं.
अगर आप एक ऐसे सीनियर सिटीज़न हैं, जो कमाते हैं और अपने बेटे या बेटी के हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम का भी भुगतान कर रहे हैं, तो आप ₹25,000 की अतिरिक्त इनकम टैक्स छूट का लाभ उठा सकते हैं. इसका अर्थ है कि आप सेक्शन 80D के तहत एक फाइनेंशियल वर्ष में ₹75,000 तक की टैक्स कटौती का लाभ उठा सकते हैं.
भारत में डिजिटल सुविधा का उपयोग बढ़ने के साथ, कई चीज़ों के लिए नए विकल्प उपलब्ध हो गए हैं, हेल्थ इंश्योरेंस खरीदना उनमें से एक है. सीनियर सिटीज़न के लिए ऑनलाइन हेल्थ इंश्योरेंस लेना अधिक सुविधाजनक हो गया है. आपको लंबे और भ्रमित करने वाले विवरण की आवश्यकता नहीं है, बस माउस का एक क्लिक और आपका काम हो गया.!
जब पूरी दुनिया कॉन्टेक्टलेस हो रही है, तो कैश या चेक से भुगतान करने पर भरोसा क्यों करें. नई तकनीकों की उन्नति के साथ, ऑनलाइन भुगतान ट्रांज़ैक्शन करने का सबसे सुरक्षित तरीका बन गया है. अत्यधिक सुरक्षा के साथ डेबिट/क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से भुगतान करें.
कवर बदलना या कोई सदस्य जोड़ना या हटाना चाहते हैं? किसी और व्यक्ति के द्वारा लंबे सुझाव की प्रतीक्षा करने के बजाय, ऑनलाइन माध्यम चुनें, जहां सब काम एक पल में हो सकता है.
ऑनलाइन ट्रांज़ैक्शन के साथ, आपको मेल पर पॉलिसी डॉक्यूमेंट प्राप्त करने के लिए प्रतीक्षा करने की आवश्यकता नहीं है. न ही आपको डॉक्यूमेंट को सुरक्षित रखने की चिंता करने की ज़रूरत है. पहला भुगतान करते ही आपकी पॉलिसी के डॉक्यूमेंट आपके मेल पर भेजे जाते हैं.
अपनी पॉलिसी से संबंधित हर जानकारी और अन्य विवरण एक ही स्थान पर प्राप्त करें. आपको पॉलिसी-संबंधी डॉक्यूमेंट विभिन्न फोल्डर और मेलबॉक्स में ढूंढ़ने की ज़रूरत न पड़ें, यह सुनिश्चित करने के लिए हम माय: हेल्थ सर्विस मोबाइल एप्लीकेशन में पॉलिसी-संबंधी सभी डॉक्यूमेंट प्रदान करते हैं.. आप ऐप के माध्यम से अपने कैलोरी सेवन और BMI पर भी नज़र रख सकते हैं.
एचडीएफसी एर्गो आपको सीनियर सिटीज़न के लिए हेल्थ इंश्योरेंस प्लान की एक बड़ी रेंज प्रदान करता है. आप ये प्लान ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीद सकते हैं. इन प्लान को ऑनलाइन खरीदने के लिए, आपको नीचे दिए गए आसान चरणों का पालन करना होगा:
1. hdfcergo.comपर जाएं और 'हेल्थ इंश्योरेंस' टैब पर क्लिक करें.
2. फॉर्म पर पूछी गई निजी जानकारी भरें.
3. फिर आपको विभिन्न प्लान पर ले जाया जाएगा, अपने अनुसार प्लान चुनें और निर्देशों का पालन करें.
सीनियर सिटीज़न हेल्थ इंश्योरेंस 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए एक प्रकार की हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी है जिसमें मेडिकल एमरजेंसी के दौरान होने वाले मेडिकल खर्चों और हॉस्पिटलाइज़ेशन की लागत को कवर किया जाता है. इसके तहत प्रिवेंटिव हेल्थ चेक-अप, कैशलेस हॉस्पिटलाइज़ेशन, पहले से मौजूद बीमारियों के लिए कवरेज, गंभीर बीमारियों के लिए कवरेज, हॉस्पिटलाइज़ेशन से पहले और बाद के खर्चों के लिए कवरेज और कोरोनावायरस ट्रीटमेंट के लिए कवरेज जैसे बहुत से लाभ प्रदान किए जाते हैं. हालांकि, सभी लाभों के बारे में जानने के लिए अपने पॉलिसी डॉक्यूमेंट को ध्यान से पढ़ें.
अधिकांश प्रकार के रोजगार में आमतौर पर अपर एज लिमिट होती है, जिसके बाद कर्मचारी को रिटायर होना होता है. साथ ही, जैसे-जैसे आपकी उम्र बढ़ती है, आपके शरीर को अधिक मेडिकल केयर की आवश्यकता पड़ने लगती है और इसके कारण आपको अधिक बार हॉस्पिटल जाना पड़ सकता है. हर गुजरते साल के साथ, मेडिकल इन्फ्लेशन में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है तथा मेडिकल केयर अधिक महंगी होती जा रही है. कम इनकम और अधिक मेडिकल खर्च का यह कॉम्बिनेशन सीनियर सिटीज़न के लिए हेल्थ इंश्योरेंस को एक आवश्यकता बना देता है.
आदर्श स्थिति में, सीनियर सिटीज़न हेल्थ इंश्योरेंस प्लान खरीदने से पहले आपको मेडिकल टेस्ट करवाने चाहिए. इससे आपके इंश्योरर को आपके स्वास्थ्य की स्थिति का आकलन करने और आपकी ज़रूरतों के अनुसार एक प्लान तैयार करने में मदद मिलेगी. इससे इंश्योरर को कवरेज और देय प्रीमियम के बारे में भी बेहतर जानकारी मिलेगी. शुरुआत में ही इन सभी कार्यों को करने से क्लेम के दौरान अस्वीकृति की संभावनाएं भी कम हो जाती हैं.
अगर आपकी आयु 60 वर्ष या उससे अधिक है, तो आपको सीनियर सिटीज़न (वरिष्ठ नागरिक) माना जाता है. बेशक, आप दिल से युवा हैं और हम चाहेंगे कि आप सदैव युवा बने रहें. हालांकि, अगर आप सीनियर सिटीज़न हेल्थ इंश्योरेंस प्लान खरीदने पर विचार कर रहे हैं, तो हमारा सुझाव है कि इसमें ज्यादा देरी न करें. आप उन्हें 60, 70 या 80 की आयु में भी खरीद सकते हैं. लेकिन याद रखें, जैसे-जैसे आयु बढ़ेगी, वैसे-वैसे प्रीमियम बढ़ता जाएगा और हो सकता है कि कुछेक लाभ प्रदान न किए जाएं. इसलिए, यह पॉलिसी जल्दी लेने में ही समझदारी है.
हां, ऐसा होता है. इसका कारण यह है कि जैसे-जैसे आपकी आयु बढ़ती है, वैसे-वैसे आपके द्वारा बीमारियों और रोगों की चपेट में आसानी से आने की संभावना भी बढ़ जाती है. इसके अलावा, इम्यूनिटी कम हो जाने के कारण, मेडिकल एमरजेंसी के कभी भी आने की संभावना बनी रहती है. ऐसे मुश्किल समय में, आपको पर्याप्त कवरेज प्रदान करने के लिए, आपका इंश्योरर अधिक आयु होने पर आपसे अधिक प्रीमियम ले सकता है.
अक्सर, जब कोई व्यक्ति एक इंश्योरेंस कंपनी से दूसरी इंश्योरेंस कंपनी में स्विच करता है, तो उसे निरंतरता के कई लाभ और ऐड-ऑन मिलते हैं. अधिकांश मामलों में, सीनियर सिटीज़न को भी ये सुविधाएं मिलती हैं. हालांकि, सीनियर सिटीज़न के मामले में पॉलिसी स्विच करना इतना आसान नहीं होता क्योंकि उनकी आयु बढ़ चुकी होती है और बीमार पड़ने की संभावना भी अधिक होती है. लेकिन, अगर आप अपने वर्तमान इंश्योरर की सेवाओं से नाखुश हैं, तो आप अन्य पॉलिसी में प्राप्त होने वाले लाभों के बारे में जानने के लिए अपने लिए रिसर्च कर सकते हैं या अपने रिलेशनशिप मैनेजर या कस्टमर केयर मैनेजर के साथ बातचीत करके अपनी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं.
हां, अधिकांश इंश्योरेंस कंपनियां सीनियर सिटीज़न हेल्थ पॉलिसी के तहत मुफ्त वार्षिक हेल्थ चेक-अप प्रदान करती हैं. आप एचडीएफसी एर्गो के सीनियर सिटीज़न हेल्थ इंश्योरेंस प्लान के साथ भी इस लाभ का आनंद ले सकते हैं.
हां, सीनियर सिटीज़न के हेल्थ प्लान के तहत गंभीर बीमारियों को कवर किया जाता है. हालांकि, अपने पॉलिसी डॉक्यूमेंट को ध्यान से पढ़ें क्योंकि उसमें लिखा होता है कि किन गंभीर बीमारियों को कवर किया जाएगा और किन बीमारियों के लिए आपको क्रिटिकल इलनेस कवर लेना होगा.
यूं तो आप फैमिली फ्लोटर प्लान का विकल्प चुन सकते हैं, जो परिवार के सदस्यों और 60 वर्ष से अधिक आयु के सीनियर सिटीज़न को कवर करता है, पर फिर भी सीनियर सिटीज़न के लिए एक इंडिविजुअल प्लान लेना बेहतर होगा क्योंकि इसमें मेडिकल एमरजेंसी के लिए एक बड़े सम इंश्योर्ड के साथ कॉम्प्रिहेंसिव कवरेज मिलता है.
हां, अगर पॉलिसी खरीदने के समय कोई आयु सीमा नहीं है, तो आप 65 वर्ष की आयु होने पर भी हेल्थ इंश्योरेंस खरीद सकते हैं. हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी में आजीवन रिन्यूअबिलिटी की सुविधा है. यह इंश्योरेंस पॉलिसी के नियम और शर्तों के अधीन है. आपकी फाइनेंशियल स्वतंत्रता के लिए और हेल्थ से जुड़े खर्चों से निपटने के लिए आपको कम उम्र में ही प्लान करने की सलाह दी जाती है.
पहले से मौजूद स्थितियां, जैसा कि नाम से स्पष्ट है, वे मेडिकल कंडीशन या स्वास्थ्य समस्याएं होती हैं जिनसे व्यक्ति हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने से पहले पीड़ित होता है. पहले से मौजूद स्थितियों के मामले में प्रतीक्षा अवधि होती है. इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने के बाद फुल कवरेज के लिए पात्र होने से पहले आपको जिस अवधि तक प्रतीक्षा करनी होती है उसे प्रतीक्षा अवधि के नाम से जाना जाता है. यह इंश्योरेंस पॉलिसी के नियम और शर्तों के अधीन है.
हां, आप मासिक, तिमाही, अर्धवार्षिक, या वार्षिक प्रीमियम किश्तों के विकल्पों में से चुन सकते हैं. लेकिन, यह चुनी गई पॉलिसी के उपलब्ध विकल्पों के अधीन है.
एचडीएफसी एर्गो सीनियर सिटीज़न हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए, माय:हेल्थ सुरक्षा इंश्योरेंस - सिल्वर स्मार्ट प्लान में कोई प्रवेश और निकास आयु प्रतिबंध नहीं है. यह इंश्योरेंस पॉलिसी के नियम और शर्तों के अधीन है.
आपके इंश्योरेंस के लिए मासिक/तिमाही/अर्धवार्षिक/वार्षिक रूप से भुगतान की गई राशि को प्रीमियम कहा जाता है. आप वेबसाइट पर उपलब्ध प्रीमियम कैलकुलेटर का उपयोग करके आसानी से प्रीमियम की गणना कर सकते हैं. बस नाम, ईमेल ID, जन्मतिथि आदि जैसे बुनियादी व्यक्तिगत विवरण भरें और प्रीमियम कैलकुलेट करें पर क्लिक करें. यह सब हो जाने के बाद, प्रीमियम कैलकुलेटर प्रीमियम राशि जनरेट करेगा.
एचडीएफसी एर्गो सीनियर सिटीज़न हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी का विकल्प क्यों चुनना चाहिए, इसके कुछ कारण नीचे दिए गए हैं.