होम इंश्योरेंस प्लान की लोकप्रियता बढ़ रही है क्योंकि मालिक इस तरह के भारी इन्वेस्टमेंट के महत्व को समझ रहे हैं और अपने घरों को नुकसान और चोरी से बचाना चाहते हैं. अपने घर के लिए कॉम्प्रिहेंसिव फाइनेंशियल कवरेज न सिर्फ घर की इमारती संरचना की सुरक्षा के लिए, बल्कि वॉशिंग मशीन जैसे महंगे उपकरणों की सुरक्षा के लिए भी आवश्यक है, ताकि आप पूरी तरह से तनाव मुक्त हो सकें.
आजकल, प्रत्येक घर आधुनिक उपकरणों से लैस है जिनके कारण घर के काम आसान हो जाते हैं. और इस मामले में वॉशिंग मशीन का उल्लेख करना बहुत ही जरूरी है. टेक्नोलॉजी में तेजी से विकास के साथ, ये वॉशिंग मशीनें भी विकसित होकर स्मार्ट बन गई हैं, और फर्स्ट-क्लास सुविधाओं से लैस हैं. इस कारण से, उनकी कीमत अधिक होती है और इसलिए आग या अन्य जोखिमों, चोरी या किसी अन्य क्षति के कारण उत्पन्न होने वाले किसी भी फाइनेंशियल नुकसान से उन्हें सुरक्षित रखने की जरूरत है. इसलिए, होम इंश्योरेंस के तहत अपनी वॉशिंग मशीन के लिए कवरेज प्राप्त करें ताकि आप कई खतरों से अपनी मशीन को सुरक्षित कर सकें
एक कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस पॉलिसी जो वॉशिंग मशीन को भी कवर करती है, उसके निम्नलिखित लाभ हैं:
प्रीमियम कई कारकों पर निर्भर करता है जो प्रीमियम की लागत और इसके साथ आने वाले कवरेज को प्रभावित करते हैं. यहां इस पर एक नज़र डालें:
अनापेक्षित या अचानक आ जाने वाली स्थितियों जैसे आग, बिजली, पानी के टैंक के फटने या ओवरफ्लो होने, प्राकृतिक आपदाओं आदि के कारण होने वाले नुकसान.
चोरी, सेंधमारी, डकैती, घर में जबरन प्रवेश व दंगे और हड़ताल आदि जैसी गैर-सामाजिक गतिविधियों से होने वाले फाइनेंशियल नुकसान. .
किसी भी बाहरी दुर्घटना के कारण या वॉशिंग मशीन की ट्रांजिट के दौरान होने वाले नुकसान को वॉशिंग मशीन इंश्योरेंस द्वारा कवर किया जाता है.
सामान्य टूट-फूट, ड्राइविंग के समय लापरवाही या साफ़ करने, सर्विसिंग या मरम्मत के दौरान होने वाला नुकसान
आइटम इंश्योर्ड है, यह सोचकर आपके द्वारा जानबूझकर की गई कोई लापरवाही.
मालिकों द्वारा जानबूझकर किए गए नुकसान को इस पॉलिसी के तहत कवर नहीं किया जाता है. पार्ट्स को दुर्घटनावश तोड़ने या क्षतिग्रस्त करने, जैसे उन्हें फर्श पर गिरा देने की घटनाएं कवर नहीं की जाती हैं
पॉलिसी लेते समय, इंश्योर्ड व्यक्ति को प्रोडक्ट के बारे में पारदर्शिता से सही जानकारी देना आवश्यक है. अगर कोई महत्वपूर्ण जानकारी नहीं दी गई है या जान-बूझकर छिपाई गई है.
मैनुफैक्चरिंग डिफेक्ट या निर्माता की गलती के कारण आने वाली खराबी को कवर नहीं किया जाएगा. इस मामले में इंश्योर्ड को निर्माता के विरुद्ध क्लेम करना होगा
खरीद की तिथि से 365 दिनों से अधिक पुरानी वॉशिंग मशीनों के लिए, इंश्योरेंस मान्य नहीं है, क्योंकि पॉलिसी खरीद के पहले वर्ष के भीतर ली जानी चाहिए
@1.6+ करोड़ लोग हुए सुरक्षित!
आपके लिए 24x7 सहायता
कस्टमर की ज़रूरतों के साथी
पूरी तरह से पारदर्शी
awards
#1.6+ करोड़ लोग हुए सुरक्षित
आपके लिए 24x7 सहायता
कस्टमर की ज़रूरतों के साथी
पूरी तरह से पारदर्शी
awards
आसान और सबसे तेज़ क्लेम सेटलमेंट